Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandनगर पालिका का बुलडोजर भी अतिक्रमण पर चला तीन अवैध अतिक्रमण ध्वस्त...

नगर पालिका का बुलडोजर भी अतिक्रमण पर चला तीन अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किए

मसूरी। नगर पालिका परिषद ने अतिक्रमण अभियान चलाकर तीन अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। जिसमें एक मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड, एक हुसैन गंज व एक सेल टैक्स कार्यालय के समीप था। वहीं हटाये गये सभी अतिक्रमण का एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया। वहीं किंक्रेग पर गत दिवस अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एक दुकान सील की थी जिसकी सील तोड़ दी गई उसे एसडीएम के निर्देश पर पुनः सील किया गया। नगर पालिका परिषद के कार्यालय अधीक्षक महावीर सिंह राणा के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने विभिन्न स्थानों पर तीन अतिक्रमण जेसीबी व पालिका कर्मियों के सहयोग से हटाये। इस संबंध में महावीर राणा ने बताया कि नगर पालिका की टीम पहले मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड गयी वहां पर एक अवैध अतिक्रमण को हटाया, उसके बाद हुसैनगंज गये जहां पर एक खोखा रात में डाल दिया गया था उसे जेसीबी से हटाया वहीं सैल टैक्स कार्यालय के समीप एक अवैध खोखा हटाया। हटाये गये अतिक्रमण का एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने निरीक्षण किया वहीं गत दिवस तोड़े गये अतिक्रमण स्थल पर जाकर भी निरीक्षण किया जिसमें देखा गया कि कहीं किसी ने दुबारा अतिक्रमण तो नहीं कर लिया। वहीं किंक्रेग पर एक दुकान सील की गई थी जिसकी सील तोड़ दी गई थी जिसे एसडीएम ने दुकान की सील दुबारा करवा दी। वहीं शहर में अन्य अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है तथा शीघ्र ही एक बार फिर बुलडोजर चलाया जायेगा। इस संबंध में नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पालिका की संपत्ति पर अतिक्रमण कतई बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में नगर पालिका की सड़कों पर अवैध खोखों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है जिसके तहत विभिन्न स्थानों से पालिका ने अतिक्रमण हटाया है। वहीं कहा कि प्रशासन के साथ बैठक की गई व नगर पालिका की संपत्तियों पर जहां भी अवैध कब्जे किए गये है उसकी सूची तैयार की जा रही है व आने वाले समय में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जायेगा। वहीं उन्होंने कहाकि जो लोग लंबे समय से सड़कों के किनारे अपने परिवार का पोषण कर रहे हैं ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है व उनके लिए जगह चयनित कर उन्हें एक छत के नीचे लाया जायेगा उसके लिए पालिका निविदा आमंत्रित कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments