Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandरेलवे प्रशासन के खिलाफ सैकड़ों नगीना कॉलोनीवासियों ने जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन...

रेलवे प्रशासन के खिलाफ सैकड़ों नगीना कॉलोनीवासियों ने जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, बीते दिनों रेल प्रशासन द्वारा लालकुआँ की नगीना कॉलोनी में सैकड़ों घरों में नोटिस चस्पा होने से आक्रोशित नगीना कॉलोनीवासियो ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला जिसके बाद तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी और विधायक को ज्ञापन भेजा ।
बताते चले कि रेल प्रशासन ने बीते दिनों नगीना कॉलोनी में नोटिस चस्पा करते हुए 15 दिनो में घर खाली कर स्वयं निर्माण हटा लेने की चेतावनी दी है जिसके बाद से क्षेत्रवासियो में आक्रोश पनपता जा रहा है वही कॉलोनीवासियो ने बीते दिनों क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात कर उनके आशियाने बचाये जाने की गुहार लगाई थी ।
वही क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि सब नगीना कॉलोनीवासी गरीब मजदूर वर्ग के लोग हैं जो पिछले 30 वर्षों से नगीना कॉलोनी में निवास कर रहे हैं उनके पास बिजली, पानी, स्थाई प्रमाण पत्र सहित सभी कागजात भी मौजूद हैं ऐसे में हर साल रेलवे प्रशासन द्वारा उन्हें नोटिस देकर बेवजह परेशान किया जाता है ।
वही नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है जिस संदर्भ में रेलवे द्वारा नोटिस चस्पा किये गये है रेलवे द्वारा अतिक्रमण को खाली किये जाने के लिये सहयोग मांगा जाता है तो फोर्स उपलब्ध कराई जायेगी ।

 

बकरीद पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गयी आयोजित

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, आगामी ईद उल जुहा पर्व के मद्देनजर लालकुआँ कोतवाली परिसर में पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर द्वारा आगामी पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि ईद-उल-जुहा पर्व पर रोशन मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 7:30 पर प्रारंभ होगी वही जामा मस्जिद वार्ड नंबर 4 में ईद की नमाज प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होगी ईद के अवसर पर न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार लाउडस्पीकर का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा नमाज के पश्चात कुर्बानी स्थलों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा साथ ही त्योहार के अवसर पर विद्युत आपूर्ति और जल आपूर्ति सुचारु रुप से रहे इसके लिए बैठक में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।

 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आरपीएफ की जागरूकता रैली बरेली से लालकुआँ पहुँची

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रेलवे इज्जतनगर मण्डल के द्वारा आयोजित जन जागरूकता रैली बरेली से आज लालकुआँ रेलवे स्टेशन पहुँची जहाँ रेलवे स्टेशन अधीक्षक पुष्कर सिंह और आरपीएफ रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक तरूण वर्मा द्वारा जागरूकता रैली का स्वागत किया जिसके पश्चात रैली लालकुआँ से काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक जायेगी जिसके बाद रैली उत्तर प्रदेश के मथुरा और उसके बाद कानपुर तक रैली जायेगी जिसमे कई रेलवे स्टेशनो पर जाकर रेलवे की व्यवस्थाओ, यात्रियों की सुविधाओं और रेलवे सुरक्षा से सम्बंधित जानकारियाँ देते हुए जागरूक करेगी ।
लालकुआँ पहुँचे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने मुख्य मार्ग पर बाईको, कार, बसों और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रैली निकालते हुए देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments