Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandवैश्विक पटल पर भारत ने बनाई एक अलग पहचान-मदन कौशिक

वैश्विक पटल पर भारत ने बनाई एक अलग पहचान-मदन कौशिक

वैश्विक पटल पर भारत ने बनाई एक अलग पहचान-मदन कौसिक।
रुद्रप्रयाग-2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में हमारे देश ने विश्व पटल पर एक अलग पहचान बनाई है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये ऐतिहासिक कार्यों की बदौलत आज दुनिया के शक्तिशाली देश भारत का लोहा मान रहे है। यह बात आज रुद्रप्रयाग में सम्पन्न मारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कही।भारतीय जनता पार्टी के रुद्रप्रयाग गुलाब राय स्थित जिला कार्यालय में चल रहा तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भारत वैश्विक परिदृश्य विषय पर अपना सम्बोदन देते हुए कहा कि वर्ष 2014 के बाद भारत के प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गए ऐतिहासिक कार्यो की बदौलत आज दुनिया के पटल पर हमारा देश निरन्तर आगे बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि दुनिया के शक्तिशाली देश भी आज भारत का लोहा मान रहे है ।देश आर्थिक, सुरक्षा व टेक्नोलॉजी के छैत्र में लगातार तरक्की की राह पर अग्रसर है। आत्म निर्भर भारत का संदेश आज पूरी दुनिया मे है । उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा बाजार है इसलिए भारत ने बड़े बड़े देशों को अपनी शर्तों को मनवाने के लिये बड़ा काम किया है ।
इससे पूर्व के सत्रों में विधायक भरत चौधरी ने देश की सुरक्षा एवं सामर्थ्य विषय पर अपना सम्बोधन देते हुए देश की सुरक्षा के लिये सरकार के प्रभावी कदमो का जिक्र किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम कंडारी ने की। द्वितीय स्तर में मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने 2014 के बाद युगांत कारी परिवर्तन एन्ड पैराडाइज्म शिफ्ट विषय पर अपना उद्बोधन रखा तथा अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया ।
इससे पूर्व मुख्य वक्ता के आगमन पर जिले की टीम ने प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया ।
इस मौके पर विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान, बाचस्पति सेमवाल , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, विक्रम पटवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महाबीर पंवार, दिनेश बगवाड़ी, पूर्व जिला अध्यक्ष शकुंतला जगवाण, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल, युवा मोर्चा प्रभारी ओम प्रकाश बहुगुणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास डिमरी,अनु मोर्चा कुंवर सत्यार्थी, दरम्यान जख्वाल जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्त्वाल, बुद्धिबल्लभ थपलियाल, सहित सभी मण्डलों के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रभारी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments