Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 916

भूस्खलन ने रोकी बदरीनाथ के यात्रियों की राह, कई जगह रोके गए एक हजार यात्री

0

(राजेन्द्र चौहान)

चमोली, बार-बार मलबा आने से बंद हो रहा बदरीनाथ हाईवे यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। यहां खचड़ा नाले के साथ ही कई अन्य जगहों पर शुक्रवार से बंद बदरीनाथ हाईवे रविवार शाम को खोल दिया गया था, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन देर शाम सात बजे हाईवे लामबगड़ में बंद हो गया। ऐसे में करीब 1000 यात्रियों को यात्रा पड़ाव पांडुकेश्वर, गोविंदघाट, जोशीमठ में ही रोक दिया गया। बीते शुक्रवार रात 11 बजे भारी बारिश के दौरान बदरीनाथ हाईवे रड़ांग बैंड, बैनाकुली और खचड़ा नाले में मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गया था। ऐसे में यहां सैकड़ों यात्री फंस गए थे, जबकि कुछ पैदल यात्रियों को सीढ़ी लगाकर वैकल्पिक रास्ते से दूसरी ओर भेजा गया। रविवार को शाम करीब चार बजे खचड़ा नाले में मलबा हटाने के बाद हाईवे को सुचारु किया गया, जिसके बाद जोशीमठ, पांडुकेश्वर और गोविंदघाट में रोके गए करीब 2500 तीर्थयात्रियों व स्थानीय श्रद्धालुओं को बदरीनाथ धाम भेजा गया। जबकि करीब 3000 तीर्थयात्री बदरीनाथ से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। वहीं देर शाम को सात बजे हाईवे लामबगड़ में मलबा आने से फिर बंद हो गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि रविवार दोपहर तक मौसम सामान्य होने के बाद खचड़ा नाले में मलबा गिरने का सिलसिला थमाए जिसके बाद यहां जेसीबी से मलबा हटाया गया। अब लामबगड़ में मलबा और पत्थर आने से हाईवे बंद हो गया है। हाईवे खोले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

खासपट्टी के छाम गांव में गुलदार की चहलकदमी, दो कुत्तों को बनाया निवाला

टिहरी, मणिकनाथ रेंज के अंतर्गत खास पट्टी के छाम गांव में फिर से गुलदार की दहशत और चहलकदमी शुरू हो गई है। गुलदार बीती देर शाम घर की आंगन में बैठे दो कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है। जिससे वह विभाग हरकत में आ गया है। विभाग की पेट्रोलिंग यूनिट क्षेत्र में पहुंचने की तैयारी में है।

आपको बता दें कि बीते वर्ष इसी दौरान एक गुलदार ने दुरोगी और छाम गांव में आतंक मचा कर गांव क्षेत्र में दो महिलाओं को मौत के मुंह मे पहुंचा दिया। जबकि एक महिला को गंभीर घायल कर दिया था। गुलदार की दहशत से पूरे क्षेत्र में लॉक डाउन जैसी स्थिति बन गई थी। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने रेंजर देवेंद्र पुंडीर की अगुवाई में गुलदार को शूट कर दिया,तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लेकिन फिर से इस बरसात के सीजन में गुलदार की चहलकदमी बढ़ गई है।

हालांकि अभी तक गुलदार ने सिर्फ मवेशियों पर ही हमला किया है। लेकिन बीते वर्ष की दास्तान को देखते हुए वन विभाग रेंजर देवेंद्र सिंह पुंडीर की टीम पूरी मुस्तैद हो गई है। रेंजर ने बताया कि गांव में पेट्रोलिंग की तैयारी की जा रही है

अल्मोड़ा की ज्वलंत समस्याओं का तत्काल हो निराकरण : बिट्टू कर्नाटक

0

(अशोक पांडेय)

अल्मोड़ा, पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम. बिट्टू कर्नाटक ने जिलाधिकारी,अल्मोडा कोे अल्मोडा की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराने हेतु एक पत्र प्रेषित किया । पत्र के माध्यम से श्री कर्नाटक ने अवगत कराया कि लोअर माल रोड से कर्नाटक खोला-रैलापाली-सरकार की आली के निचले भाग को सम्पर्क मार्ग से जोडने हेतु 3.3 कि.मी.की सडक स्वीकृत है । लम्बे समय से इस सडक का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है । अतः तत्काल इस मार्ग पर निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया जाय । इसके साथ हीलोअर माल रोड व अपर माल रोड को जोडने वाला गैस गोदाम लिंक रोड की स्थिति अत्यन्त दयनीय बनी हुई है ,जिस कारण आये दिन दुर्घटनायें होती हैं । इस मार्ग की मरम्मत एवं सुधारीकरण कार्य तत्काल किये जाने के आदेश सम्बन्धित विभाग को निर्गत किये जाय, लोअर माल रोड कर्नाटक खोला से अपर माल रोड अल्मोडा को जोडने हेतु एक प्राचीन मार्ग (ब्रिटिश काल से )डाईड से होकर गुजरता था जिससे वरिष्ठजन एवं छोटे बच्चों को अपर मार्ग में जाने हेतु सुविधा होती थी । पूर्व में एक बार इस मार्ग को बन्द कर दिया गया । स्थानीय जनता के आक्रोश को देखते हुये पुनः इसे खोल दिया गया । अब पुनः डाइट प्रशासन द्वारा अपर माल रोड अल्मोडा पर डाईड के गेट से मार्ग को बन्द किये जाने का प्रयास किया जा रहा है । स्थानीय जनता के हित में डाईट प्रशासन को ऐसा कृत्य न किये जाने हेतु तत्काल आदेशित किया जाय ताकि मार्ग में आवागमन पूर्ववत् रहे ।

अलकनंदा के तेज बहाव में बहा पुलिस का जवान, अभी तक नहीं मिल रहा कोई सुराग

0

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड से दुखःद खबर आ रही है। अलकनंदा के तेज बहाव में एक पुलिस कर्मी बह गया है। बताया जा रहा है कि जवान दोस्तों संग घूमने आया था। लेकिन पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा और तेज बहाव में बह गया । उसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया हैं वह नदी में बह गया। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है। एसडीआरएफ और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा कोटेश्वर में हुआ है। पुलिस संचार शाखा में कार्यरत पुलिसकर्मी अपने कुछ साथियों के साथ कोटेश्वर घूमने गया , जहां अचानक पुलिसकर्मी अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया। लापता जवान की पहचान पुलिस की संचार शाखा रुद्रप्रयाग तैनात जगत बंधु जोशी ( 28 ) निवासी यमकेश्वर ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। जवान को ढू़ढ़ने की कोशिश की जा रही है।

उत्तराखण्ड़ पहुँची राष्ट्रपति पद की उम्मीद्वार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, शहीद स्थल जाकर दी राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि

0

देहरादून, राष्ट्रपति पद की उम्मीद्वार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के उत्तराखंड आगमन पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके बाद देहरादून कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इसके उपरान्त श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में उत्तराखण्ड के सांसदगणों एवं विधायकगणों के साथ बैठक में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, सांसदगण एवं विधायकगण उपस्थित थे।

EPFO का यह सिस्टम तैयार, अब एक बार में एक साथ ट्रांसफर होगी पेंशन

0

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ अपनी 29 और 30 जुलाई को होने वाली बैठक में केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली की स्थापना के प्रस्ताव पर विचार के बाद इसे मंजूरी दे देगा।

खास बात है कि इस प्रणाली की स्थापना से देशभर में 73 लाख पेंशनभोगियों के खातों में पेंशन को एक बार में एक साथ ट्रांसफर किया जा सकेगा।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को एक सूत्र ने बताया कि ईपीएफओ के फैसला लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की 29 और 30 जुलाई को होने वाली बैठक में केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली के गठन का प्रस्ताव रखा जाएगा।

सूत्र के हवाले से आगे रिपोर्ट में कहा गया कि इस सिस्टम की स्थापना के बाद पेंशन का वितरण 138 क्षेत्रीय कार्यालय के डेटाबेस के आधार पर किया जाएगा, जिससे 73 लाख पेंशनभोगियों को एक साथ पेंशन दी जा सकेगी।

यह भी बताया गया कि सभी क्षेत्रीय कार्यालय अपने क्षेत्र के पेंशनभोगियों की जरूरतों को अलग-अलग देखते हैं। इससे पेंशनभोगियों को अलग-अलग दिन पेंशन का भुगतान हो पाता है।

सीबीटी की 20 नवंबर, 2021 को हुई 229वीं बैठक में न्यासियों ने सी-डीएसी की ओर से केंद्रीकृत आईटी आधारित प्रणाली के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। श्रम मंत्रालय ने बैठक के बाद बयान में कहा था कि इसके बाद क्षेत्रीय कार्यालयों के ब्योरे को चरणबद्ध तरीके से केंद्रीय डेटाबेस में शिफ्ट किया जाएगा। इससे सेवाओं का परिचालन और आपूर्ति सुगम हो सकेगी।

मौजूदा समय में ईपीएफओ के 138 क्षेत्रीय कार्यालय अपने क्षेत्र के लाभार्थियों के खातों में पेंशन डालते हैं। ऐसे में पेंशनभोगियों को पेंशन अलग-अलग दिन और समय पर मिलती है।

एटीएम कार्ड लिया और न इंटरनेट बैंकिंग, ठगों ने बैंक खाते से फिर भी उड़ाए रुपए

0

बैंक खातों में होने वाली साइबर ठगी से बचना आसान नहीं है। यह बात आपको पटना के इस उदाहरण से अच्‍छी तरह समझ में आ जाएगी। कई लोग मानते हैं कि एटीएम कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग इस्‍तेमाल करने पर ही उनका बैंक खाता ठगों की नजर में आता है।

लेकिन, पटना में एक ऐसा शख्‍स अपने बैंक खाते में ठगी का शिकार हो गया, जिसने आज तक कोई एटीएम कार्ड लिया ही नहीं। इस शख्‍स के खाते से एक बार नहीं, बल्‍क‍ि छह महीने तक लगातार रुपयों की अवैध निकासी होती रही।

बोरिंग रोड स्‍थ‍ित इलाहाबाद बैंक की शाखा में है खाता

एसकेपुरी थाना क्षेत्र निवासी अमरेंद्र दयाल सिंह के अकाउंट से शातिर ने 40 किश्तों में चार लाख रुपये की निकासी कर ली है। उनके खाते से एईपीएस (आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) के जरिए रुपये की निकासी की गई है। उन्हें इस बात की जानकारी तब हुई जब वह बोरिंग रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के शाखा में पासबुक अपडेट कराने गए। पता चला कि शातिर इनके खाते से 10-10 हजार रुपये पिछले छह से निकासी कर रहे थे। पीडि़त इस संबंध में एसकेपुरी थाने में लिखित शिकायत की है।

पासबुक अपडेट कराने गए बैंक, तो मिली ठगी की जानकारी

एसकेपुरी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। अमरेंद्र ने पुलिस को बताया कि 24 जुलाई को वह पासबुक अपडेट कराने बैंक गए हुए थे। तब पता चला कि खाते से चार लाख रुपये गायब हैं। बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि एईपीएस द्वारा उनके खाते से एक ही जगह से कई किश्तों में निकासी हुई है। यह निकासी जनवरी से 14 जून तक की गई। लिखित शिकायत में बताया कि उनके द्वारा उक्त खाता से कोई एटीएम कार्ड एवं किसी भी तरह का मोबाइल लिंक नहीं कराया गया है।(साभार –जागरण )

घनसाली में अतुल क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ, क्षेत्र से प्रतिभावान बच्चों को क्रिकेट के गुरु सिखाने की शुरूआत

0

‘विधायक शक्तिलाल शाह ने किया क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ’

(राजेन्द्र चौहान)

टिहरी (घनसाली), घनसाली के श्रीराम होटल के निकट अतुल क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक शक्तिलाल शाह ने किया, इस अवसर पर व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष डा. नरेंद्र डंगवाल भी मौजूद रहे |

इस पहल के लिए क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह (MLA Shaktilal Shah) और व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र डंगवाल ने क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए संचालक को अपनी शुभकामनाएं दी. क्रिकेट एकेडमी के संचालक अतुल ने बताया कि अभी घनसाली में यह छोटी सी शुरुआत क्षेत्र से प्रतिभावान बच्चों को क्रिकेट के गुरु सिखाने के लिए की गई है |

अतुल ने कहा कि यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन जरूरत उन्हें उनकी रुचि के अनुसार सही ट्रेनिंग और अवसर उपलब्ध कराने की है. इसलिए अतुल ने कहा कि मैंने देहरादून में खुद करीब 8 सालों तक अकादमिक क्रिकेट खेला है और मैं इस अनुभव को बांट कर मेरी तमन्ना है कि घनसाली के बच्चे भी क्रिकेट में जिला, राज्य और बड़े टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर क्षेत्र का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि यहां एकेडमी में नेट प्रैक्टिस, फिजिकल एक्टिविटी के साथ क्रिकेट से जुड़े हर पहलू की ट्रेनिंग दी जाएगी. एकेडमी में 12 साल से ऊपर के युवा ट्रेनिंग ले सकते हैं |

 

डा.सौरभ गहरवार बने टिहरी के डीएम, अक्तूबर 2018 में गंगोलीहाट तहसील में बतौर संयुक्त मजिस्ट्रेट कर चुके कार्य

(राजेन्द्र चौहान)

नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल के नवनियुक्त जिलाधिकारी डा.सौरभ गहरवार 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अक्तूबर 2018 में गंगोलीहाट तहसील में बतौर संयुक्त मजिस्ट्रेट उनकी तैनाती हुई थी। पूर्व में रेडियोलॉजिस्ट रह चुके डा.गहरवार ने प्रशासनिक कार्यों के साथ ही गंगोलीहाट क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दशक से बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन कर क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारों के अल्ट्रासाउंड किए। उनके इस प्रयास से यहां की महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए एक सौ किमी दूर जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ नहीं जाना पड़ा।

आपको बता दें कि पिछले साल जून माह में शासन ने उनका स्थानांतरण चमोली कर दिया था। इससे नाराज होकर क्षेत्र की जनता सड़क पर उतर आई थी। जनता के विरोध के बाद झुकी सरकार को आखिरकार उनका तबादला आदेश रद्द करना पड़ा था।

अब उत्तराखंड सरकार ने आईएएस डॉ सौरभ गहरवार को टिहरी गढ़वाल का जिलाधिकारी बनाकर भेजा है। उम्मीद है कि उनके कार्यकाल में टिहरी जिले का विकास होगा।

 

खास खबर : टिहरी जिले में तहसीलदारों की कमी से कामकाज हो रहा प्रभावित

(राजेन्द्र चौहान)

“जिले की 12 तहसील, दो उप तहसील में से केवल टिहरी, गजा और नैनबाग में हैं स्थायी तहसीलदार”

टिहरी, जिले की अधिकांश तहसीलों में लंबे समय से प्रशासनिक अधिकारियों का टोटा बना हुआ है। जिले में संचालित 12 तहसील और दो उप तहसीलों में केवल तीन में ही नियमित तहसीलदार हैं। बाकी तहसीलें प्रभारी तहसीलदारों के भरोसे चल रही है। नायब तहसीलदारों के भी 17 पद सृजित हैं, लेकिन आठ ही कार्यरत हैं। जबकि राज्य बनने के बाद सरकार ने तहसीलों की संख्या तो दोगुना कर दी लेकिन सात तहसीलों में एसडीएम के पदों का सृजन नहीं किया। अधिकारियों की कमी के चलते लोगों के प्रमाणपत्र से लेकर अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
सरकार की योजनाओं, समस्याओं के निराकरण, आय, जाति, मूल, स्थायी, राजस्व, भूमि संबंधी कार्य, विभिन्न जांचों से लेकर अन्य कार्यों के निपटारे के लिए तहसीलों में एसडीएम, तहसीलदार की मुख्य भूमिका होती है, लेकिन जिले की अधिकांश तहसीलों में दोनों महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों की कमी बनी हुई है। जिले की 12 तहसील, दो उप तहसील में से केवल टिहरी, गजा और नैनबाग में स्थायी तहसीलदार हैं।
नायब तहसीलदार के 17 पद सृजित हैं, लेकिन केवल नौ तहसीलों में ही नायब तहसीलदार हैं। अन्य तहसीलों में रजिस्ट्रार कानूनगो ही अपने कार्यों के साथ ही नायब और तहसीलदार की जिम्मेदारी देख रहे हैं। पूरे जिले में केवल छह एसडीएम ही 12 तहसील समेत विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी की जिम्मेदारी देख रहे हैं। लोगों को जरूरी प्रमाणपत्र, दाखिला खारिज, राजस्व वादों का निपटारा नहीं हो रहा है।
एसडीएम के पदों का नहीं हुआ सृजन
राज्य गठन के बाद जिले में तहसीलों की संख्या छह से बढ़कर 12 हुई, लेकिन इनमें उपजिलाधिकारियों के पदों का सृजन नहीं हुआ है। गजा, बालगंगा, कंडीसौड़, धनोल्टी, नैनबाग, जाखणीधार, देवप्रयाग तहसीलें तो सरकार ने बनाई, लेकिन इनमें उपजिलाधिकारियों के पद सृजित नहीं किए हैं। अभी तक केवल पांच एसडीएम और एक विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी का पद सृजित हैं।
तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीएम, स्टेनों के रिक्त पदों को भरने के लिए शासन से पत्राचार किया जा रहा है। जिले में विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी समेत छह पद एसडीएम के सृजित हैं। अन्य तहसीलों में पदों का सृजन नहीं हो पाया है।

गजब…! बस हो गया प्रेम : तीन बच्‍चे की मां और दो बच्‍चे के बाप में प्‍यार, हो गये घर से फरार

0
-सांकेतिक तस्वीर

रूपौली (पूर्णिया), कहते है प्यार न कोई उम्र देखता और न कोई जात पात, कई ऐसे प्रेमियों के किस्से समाचारों की सुर्खियों में बने रहे, ऐसी ही एक प्रेम कहानी फिर एक बार खबरों की सुर्खियां बनी हुई है, यह गजब की प्रेम कहानी बिहार के पूर्णिया से सामने आयी है। जहां तीन बच्‍चे की मां और दो बच्‍चे के बाप में प्‍यार हो गया।
दोनों को पहले से अपना-अपना जीवन साथी है। इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे से प्‍यार कर बैठे। एक दिन महिला घर छोड़कर जाने लगी। पति ने समझाया तो रूकी। लेकिन पति के बाहर जाते ही अपने तीनों बच्‍चे को छोड़कर वह जाने लगी। मां को जाते देख तीनों पुत्र रोने लगे। मां ने उसे काफी समझाया। बोली, बेटा मुझे माफ करो। तुम तीनों ठीक से रहना। अपने पापा का भी ध्‍यान रखना। पापा का कहना मानना। मुझे किसी और से प्‍यार हो गया है। मैं उसी के साथ जा रही हूंं। उसका प्रेमी भी दो बच्‍चे का बाप है।

जानकारी के अनुसार, पूर्णिया जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के अंझरी गांव से तीन बच्चों की मां, दो बच्चों के पिता प्रेमी के साथ फरार हो गई है, इसको लेकर पीडि़त पति ने ओपी में पत्नी की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है। इधर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है। इस संबंध में अंझरी गांव के पीडि़त पिता अशोक सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी किरण देवी बच्चों के कपड़े खरीदने के बहाने मोहनपुर आयी तथा वहीं से गांव के ही मो शहनवाज आलम के साथ फरार हो गयी है, जबकि शहनवाज आलम को भी दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी के भाग जाने से उनके तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके बच्चों की उम्र भी 15 वर्ष, 13 वर्ष एवं 10 वर्ष है। इसको लेकर उसके द्वारा गांव में पंचायत भी बुलायी गयी, परंतु कोई उनकी नहीं सुना। इसको लेकर उसने थाना में आवेदन दिया है तथा अपनी पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है। मोहनपुर ओपी के अध्‍यक्ष जीवेश ठाकुर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा महिला की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

युवाओं के लिये सुनहरा अवसर : दून में 12 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, 15 कंपनियां लेंगी भाग

0

देहरादून, नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिये अच्छी खबर है, प्रशासन 12 जुलाई को देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है।
मेले में करीब 15 कंपनियां हिस्सा लेंगी। इस दौरान करीब 350 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।

मेले में कैसे हिस्सा लिया जा सकता है, और अपने साथ कौन से डॉक्यूमेंट्स लाने है इसके लिये रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले सेवायोजन कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। कार्यालय में पंजीकरण की प्रक्रिया 11 जुलाई शाम चार बजे तक खुली रहेगी।

इसके अलावा स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए मेले में इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला और रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए अपने मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, कार्यालय में पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो और एक पहचान पत्र लेकर आएं।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि प्रदेश में समय-समय पर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है। 12 जुलाई को होने वाले रोजगार मेले में 15 निजी कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर देंगी। Dehradun Employment fair में करीब 350 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।

ऑरा ने अपने रिटेल फुटप्रिंट का विस्तार करते हुए, हल्द्वानी में अपना पहला स्टोर लॉन्च किया

0

‘भारत की लीडिंग डायमंड रिटेल चेन ने अपने नए स्टोर का शुभारंभ हल्द्वानी स्थित गुरु रामदास टॉवर में किया, यह ब्रांड का भारत में अपना 60वां ऐतिहासिक स्टोर है’

(चन्दन बिष्ट)

हल्द्वानी, भारत की लीडिंग एवं ट्रस्टेड डायमंड ज्वैलरी ब्रांड ऑरा ने आज भारत में अपना 60वां तथा हल्द्वानी में पहला स्टोर लॉन्च किया। उत्तराखंड राज्य में ऑरा का यह पहला स्टोर है, जो कि 2500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। स्टोर में एक्सक्लूसिव ब्राइडल ज़ोन के साथ-साथ लेटेस्ट डायमंड ज्वैलरी कलेक्शन भी मौजूद होगा। इसके साथ ही ऑरा का 73 मुखी पेटेंट क्राउन स्टार जो कि बाजार का सबसे चमकीला डायमंड है तथा एक्सक्लूसिव तौर पर केवल इसी नए रिटेल आउटलेट पर मौजूद होगा ।

स्टोर लॉन्च के इस अवसर पर, श्री दीपू मेहता, मैनेजिंग डायरेक्टर, ऑरा, ने कहा, “हम उत्तराखंड के हल्द्वानी, में ऑरा के अपने पहले डायमंड ब्रांड के प्रवेश को लेकर बेहद उत्साहित हैं। भारत में डायमंड एक फलता-फूलता कारोबार है और हम अपने ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता वाले डायमंड एवं ज्वैलरी प्रदान करना चाहते हैं, जिन्हें कि एक उत्कृष्ट डिजाइन संवेदनशीलता के साथ बनाया गया हो। इस वित्तीय वर्ष में, हम अपने गुणवत्तापूर्ण आभूषणों को नए बाजारों में विस्तार के साथ और भी अधिक शहरों में ले जाना चाहते हैं। डायमंड ब्राइडल ज्वैलरी की समग्र मांग और हमारे उपभोक्ताओं के बदलते पसंद एवं विकल्पों को ध्यान में रखते हुए स्टोर पर मौजूदा कलेक्शन को बड़ा सोच-समझकर तैयार किया गया है।“

मौजूदा नया शोरूम एक अत्याधिक कुशल टीम के साथ पूर्णतः समर्पित ब्राइडल ज़ोन भी है जो कि आपके ख़ास दिन के लिए अपने सबसे चमकीले डायमंड के आभूषणों के साथ आपकी सहायता करता है। ग्राहकों के शॉपिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए स्टोर को आरामदायक बैठने और कंटेम्पररी इंटीरियर के साथ क्रिएटिव तरीके से डिजाइन किया गया है। ऑरा लगातार अपने प्रोडक्ट में इनोवेशन कर ब्राइडल एवं कंटेम्पररी ज्वैलरी पीसेस की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश कर अपनी डायमंड लेगसी में श्रेष्ठता लेता है। टोक्यो, हांगकांग, एंटवर्प, मुंबई और न्यूयॉर्क में अपने 5 ग्लोबल डिजाइन सेंटर्स के साथ, ऑरा अपनी 700 साल पुरानी बेल्जियम शिल्प कौशल की एक अनोखी लेगसी है।

यह प्रसिद्ध ब्रांड अपने लॉयल कस्टमर बेस को 100% सर्टिफाइड ज्वैलरी प्रदान करता है, जो कि कॉम्प्लिमेंट्री बीमा तथा एक सुनिश्चित, मुफ्त आजीवन रखरखाव के साथ आता है। खरीदारी के इस अनुभव को और भी अधिक सुखद बनाने के लिए, ऑरा अपने समर्थकों को ब्रांड के कॉन्फ्लिक्ट-फ्री (विवाद-मुक्त) डायमंड पर सात दिन की रिटर्न पॉलिसी के अलावा लाइफस्टाइल एक्सचेंज तथा बायबैक भी प्रदान करता है।

• डायमंड ज्वैलरी पर 20% की छूट
• ईएमआई सुविधाओं पर 0% ब्याज
• शर्तें लागू

स्टोर का संचालन फ्रेंचाइजी हरेंद्र सिंह बोरा तथा विक्रम सिंह बोरा द्वारा प्लॉट नंबर 2, ग्राउंड फ्लोर, गुरु रामदास टॉवर, नैनीताल रोड, दुर्गा सिटी सेंटर, हल्द्वानी, उत्तराखंड के पास किया जाएगा।