Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandअल्मोड़ा की ज्वलंत समस्याओं का तत्काल हो निराकरण : बिट्टू कर्नाटक

अल्मोड़ा की ज्वलंत समस्याओं का तत्काल हो निराकरण : बिट्टू कर्नाटक

(अशोक पांडेय)

अल्मोड़ा, पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम. बिट्टू कर्नाटक ने जिलाधिकारी,अल्मोडा कोे अल्मोडा की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराने हेतु एक पत्र प्रेषित किया । पत्र के माध्यम से श्री कर्नाटक ने अवगत कराया कि लोअर माल रोड से कर्नाटक खोला-रैलापाली-सरकार की आली के निचले भाग को सम्पर्क मार्ग से जोडने हेतु 3.3 कि.मी.की सडक स्वीकृत है । लम्बे समय से इस सडक का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है । अतः तत्काल इस मार्ग पर निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया जाय । इसके साथ हीलोअर माल रोड व अपर माल रोड को जोडने वाला गैस गोदाम लिंक रोड की स्थिति अत्यन्त दयनीय बनी हुई है ,जिस कारण आये दिन दुर्घटनायें होती हैं । इस मार्ग की मरम्मत एवं सुधारीकरण कार्य तत्काल किये जाने के आदेश सम्बन्धित विभाग को निर्गत किये जाय, लोअर माल रोड कर्नाटक खोला से अपर माल रोड अल्मोडा को जोडने हेतु एक प्राचीन मार्ग (ब्रिटिश काल से )डाईड से होकर गुजरता था जिससे वरिष्ठजन एवं छोटे बच्चों को अपर मार्ग में जाने हेतु सुविधा होती थी । पूर्व में एक बार इस मार्ग को बन्द कर दिया गया । स्थानीय जनता के आक्रोश को देखते हुये पुनः इसे खोल दिया गया । अब पुनः डाइट प्रशासन द्वारा अपर माल रोड अल्मोडा पर डाईड के गेट से मार्ग को बन्द किये जाने का प्रयास किया जा रहा है । स्थानीय जनता के हित में डाईट प्रशासन को ऐसा कृत्य न किये जाने हेतु तत्काल आदेशित किया जाय ताकि मार्ग में आवागमन पूर्ववत् रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments