Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 915

प्रदेश कांग्रेस को लगा झटका, उपाध्यक्ष कमलेश रमन के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी ने भी कांग्रेस को कहा अलविदा

0

देहरादून, उत्तराखंड में कांग्रेस आज सोमवार सुबह दो बड़े झटके तब लगे जब दो चर्चित चेहरों, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन के साथ ही पार्टी के प्रवक्ता और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया, भाजपा जहां संगठन को जोड़ने में जुटी हुई है वही कांग्रेस के धीरे धीरे वरिष्ठ नेता पार्टी से किनारा करते जा रहे हैं जो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए खतरे की घंटी है।

डॉ. आरपी रतूड़ी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की। कहा जा रहा है कि दोनों आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।
डॉ. रतूड़ी ने लिखा, ‘ आज मन अत्यंत आहत है। मैंने अपने जीवन के 45 साल कांग्रेस पार्टी को दिए और अब कांग्रेस के जो हालात हैं वह भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। कांग्रेस पार्टी का उत्तराखंड का नेतृत्व नहीं चाहता कि 2027 में पार्टी चुनाव जीते। चंपावत चुनाव में पार्टी की जो दुर्गति हुई उसके बाद भी बड़े नेता लगातार सोशल मीडिया पर रोज झगड़ते दिख रहे हैं। उससे कार्यकर्ता अत्यंत हतोत्साहित हैं। इसलिए मैं आज आहत होकर कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से अपने को मुक्त करते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं।’
वहीं, कमलेश रमन ने प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस की लिखे एक पत्र में कहा कि वह विगत तीन दशक से कांग्रेस से जुड़ी रही और समर्पित भाव से अपना जितना भी सहयोग हो सकता था कांग्रेस पार्टी को दिया। लेकिन विगत कुछ समय से अपने को उपेक्षित एवं ठगा सा महसूस कर रही हूं। जो भी हो इस तरह से कांग्रेस से मुंह मोड़ने से संगठन कमजोर होता हुआ दिख रहा है लेकिन इससे कोई सबक लेने को तैयार नहीं है।

बिजली का खंभा खेत में गाड़ने को लेकर हुआ विवाद, युवक पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती

0

(नारायण सिंह रावत)

सितारगंज, बिजली का खम्भा खेत में गाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने युवक पर हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ग्राम पंडरी में बिजली विभाग की खंभे गाड़े जा रहे थे। इस दौरान खम्भा गाड़ने को लेकर लखविंदर सिंह और करनैल सिंह पक्ष में विवाद हो गया। इसी बात से नाराज लखविंदर सिंह, जसपाल सिंह, कुलदीप कौर और सुनील यादव ने मिलकर करनैल के भतीजे पर हमला कर दिया।
पिटाई से युवक गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। आननफानन उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। चाचा करनैल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश भर में 11 जुलाई से चलेगा परिवार नियोजन पखवाड़ा, बढ़ती आबादी पर लगेगी रोग

0

देहरादून, विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा देहरादून स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय सभागार में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत डॉ. अमित शुक्ला कार्यक्रम अधिकारी परिवार नियोजन ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रुप से बताया।
कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. अमित शुक्ला द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे परिवार नियोजन पर प्रस्तुतिकरण दी गई। जिसमें उन्होंने बताया की प्रदेश में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक आमजन को जागरुक करने के लिए जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा चलाया जाएगा, जिससे लोगों को परिवार नियोजन कार्यक्रम के लाभ के बारे में अवगत कराएंगे। इस वर्ष की थीम ‘परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय’ है।
डॉ. शुक्ला ने बताया इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य़ विभाग के साथ साथ गैर सरकारी सस्थाओं, आशाएं आंगनवाड़ी व आम जनमानस का सक्रिय सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिना आम जनमानस का शामिल होना इस कार्यक्रम की सफलता का आधार रहेगा।
डॉ. शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के सभी चिकित्सा इकाईयों में परिवार नियोजन सेवाएं स्वास्थ्य शिक्षा एवं चिकित्सा परामर्श की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. उमाशंकर कंडवाल, डॉ. अमलेश कुमार, श्री राकेश कुमार बहुगुणा, डॉ. गौरव गैरोला सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

 

रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, मृतक आश्रितों की भर्ती शुरू करने की मांग

 

हल्द्वानी, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की मासिक बैठक काठगोदाम डिपो में हुई। सोमवार को आयोजित इस बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। निगम में पांच साल से बंद मृतक आश्रितों की भर्ती का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।
कर्मचारियों ने मृतक आश्रितों की भर्ती शुरू करने की मांग की। साथ ही संविदा व विशेष श्रेणी कर्मचारियों को नियमित करने मांग पर भी जोर दिया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि प्रबंधन को मांगों से बार-बार अवगत कराते हैं, इसके बाद भी सुनवाई नहीं की जा रही। मृतक आश्रित नियुक्ति न होने से परेशान हैं। ऐसे लोगों को आर्थिक समस्याएं भी झेलनी पड़ रही हैं।
वेतन भुगतान की व्यवस्था अभी तक सुधर नहीं पाई है। वेतन हर माह के पहले हफ्ते में जारी किया जाए। ई-टिकट मशीन कक्ष में सबुह की पारी में दो लिपिकों की ड्यूटी लगाई जाए। देहरादून मार्ग में एसी जनरथ के लिए कोई अनुबंधित ढाबा नहीं है। ऐसे में वाहनों को जबरन अनुबंधित ढाबे में रुकवाया जा रहा है। इस व्यवस्था को सुधारने की मांग भी रखी गई है, इसके साथ ही अन्य मांगों पर भी मंथन किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मांगों से प्रबंधन को दोबारा अवगत कराया जाएगा। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष एलडी पालीवाल, शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार, मनोज भट्ट, हरीश जोशी, आनंद बिष्ट, कैलाश कांडपाल, शशिकांत गौतम, ज्ञान प्रकाश, अजमेर सिंह, कुलवीर सिंह, भरत मंडल, गुलाम, संदीप गौतम, विमल शर्मा, संदीप बिष्ट मौजूद रहे।

कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र की संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री धामी से मिली विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी

0

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विशेष तौर पर अग्निपथ योजना के अंतर्गत 19 अगस्त से उत्तराखंड में होने वाली अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का शुभारंभ कोटद्वार से किए जाने की बात कही|
मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को वृहद रूप दिया जाना चाहिए जिससे अधिक से अधिक संख्या में प्रदेश के युवा अपने सपनों को साकार करते हुए अग्निपथ योजना से जुड़ सकें| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता की जिसमें कोटद्वार क्षेत्र में पुरानी पेयजल लाइनों को बदले जाने, कृषि भूमि व आवासीय भवनों के ऊपर से 11व 32 केवी हाईटेंशन लाइनों को शिफ्ट किए जाने, सिंचाई गूलों की मरम्मत एवं नई गूलों के निर्माण, मुख्य सड़क मार्गों का निर्माण, कलालघाटी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का नाम शहीद लांस नायक धनवीर सिंह राणा किए जाने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के बारे में बातचीत की| इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विषयों पर उचित कार्यवाही को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया|

भूस्खलन ने रोकी बदरीनाथ के यात्रियों की राह, कई जगह रोके गए एक हजार यात्री

0

(राजेन्द्र चौहान)

चमोली, बार-बार मलबा आने से बंद हो रहा बदरीनाथ हाईवे यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। यहां खचड़ा नाले के साथ ही कई अन्य जगहों पर शुक्रवार से बंद बदरीनाथ हाईवे रविवार शाम को खोल दिया गया था, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन देर शाम सात बजे हाईवे लामबगड़ में बंद हो गया। ऐसे में करीब 1000 यात्रियों को यात्रा पड़ाव पांडुकेश्वर, गोविंदघाट, जोशीमठ में ही रोक दिया गया। बीते शुक्रवार रात 11 बजे भारी बारिश के दौरान बदरीनाथ हाईवे रड़ांग बैंड, बैनाकुली और खचड़ा नाले में मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गया था। ऐसे में यहां सैकड़ों यात्री फंस गए थे, जबकि कुछ पैदल यात्रियों को सीढ़ी लगाकर वैकल्पिक रास्ते से दूसरी ओर भेजा गया। रविवार को शाम करीब चार बजे खचड़ा नाले में मलबा हटाने के बाद हाईवे को सुचारु किया गया, जिसके बाद जोशीमठ, पांडुकेश्वर और गोविंदघाट में रोके गए करीब 2500 तीर्थयात्रियों व स्थानीय श्रद्धालुओं को बदरीनाथ धाम भेजा गया। जबकि करीब 3000 तीर्थयात्री बदरीनाथ से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। वहीं देर शाम को सात बजे हाईवे लामबगड़ में मलबा आने से फिर बंद हो गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि रविवार दोपहर तक मौसम सामान्य होने के बाद खचड़ा नाले में मलबा गिरने का सिलसिला थमाए जिसके बाद यहां जेसीबी से मलबा हटाया गया। अब लामबगड़ में मलबा और पत्थर आने से हाईवे बंद हो गया है। हाईवे खोले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

खासपट्टी के छाम गांव में गुलदार की चहलकदमी, दो कुत्तों को बनाया निवाला

टिहरी, मणिकनाथ रेंज के अंतर्गत खास पट्टी के छाम गांव में फिर से गुलदार की दहशत और चहलकदमी शुरू हो गई है। गुलदार बीती देर शाम घर की आंगन में बैठे दो कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है। जिससे वह विभाग हरकत में आ गया है। विभाग की पेट्रोलिंग यूनिट क्षेत्र में पहुंचने की तैयारी में है।

आपको बता दें कि बीते वर्ष इसी दौरान एक गुलदार ने दुरोगी और छाम गांव में आतंक मचा कर गांव क्षेत्र में दो महिलाओं को मौत के मुंह मे पहुंचा दिया। जबकि एक महिला को गंभीर घायल कर दिया था। गुलदार की दहशत से पूरे क्षेत्र में लॉक डाउन जैसी स्थिति बन गई थी। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने रेंजर देवेंद्र पुंडीर की अगुवाई में गुलदार को शूट कर दिया,तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लेकिन फिर से इस बरसात के सीजन में गुलदार की चहलकदमी बढ़ गई है।

हालांकि अभी तक गुलदार ने सिर्फ मवेशियों पर ही हमला किया है। लेकिन बीते वर्ष की दास्तान को देखते हुए वन विभाग रेंजर देवेंद्र सिंह पुंडीर की टीम पूरी मुस्तैद हो गई है। रेंजर ने बताया कि गांव में पेट्रोलिंग की तैयारी की जा रही है

अल्मोड़ा की ज्वलंत समस्याओं का तत्काल हो निराकरण : बिट्टू कर्नाटक

0

(अशोक पांडेय)

अल्मोड़ा, पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम. बिट्टू कर्नाटक ने जिलाधिकारी,अल्मोडा कोे अल्मोडा की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराने हेतु एक पत्र प्रेषित किया । पत्र के माध्यम से श्री कर्नाटक ने अवगत कराया कि लोअर माल रोड से कर्नाटक खोला-रैलापाली-सरकार की आली के निचले भाग को सम्पर्क मार्ग से जोडने हेतु 3.3 कि.मी.की सडक स्वीकृत है । लम्बे समय से इस सडक का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है । अतः तत्काल इस मार्ग पर निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया जाय । इसके साथ हीलोअर माल रोड व अपर माल रोड को जोडने वाला गैस गोदाम लिंक रोड की स्थिति अत्यन्त दयनीय बनी हुई है ,जिस कारण आये दिन दुर्घटनायें होती हैं । इस मार्ग की मरम्मत एवं सुधारीकरण कार्य तत्काल किये जाने के आदेश सम्बन्धित विभाग को निर्गत किये जाय, लोअर माल रोड कर्नाटक खोला से अपर माल रोड अल्मोडा को जोडने हेतु एक प्राचीन मार्ग (ब्रिटिश काल से )डाईड से होकर गुजरता था जिससे वरिष्ठजन एवं छोटे बच्चों को अपर मार्ग में जाने हेतु सुविधा होती थी । पूर्व में एक बार इस मार्ग को बन्द कर दिया गया । स्थानीय जनता के आक्रोश को देखते हुये पुनः इसे खोल दिया गया । अब पुनः डाइट प्रशासन द्वारा अपर माल रोड अल्मोडा पर डाईड के गेट से मार्ग को बन्द किये जाने का प्रयास किया जा रहा है । स्थानीय जनता के हित में डाईट प्रशासन को ऐसा कृत्य न किये जाने हेतु तत्काल आदेशित किया जाय ताकि मार्ग में आवागमन पूर्ववत् रहे ।

अलकनंदा के तेज बहाव में बहा पुलिस का जवान, अभी तक नहीं मिल रहा कोई सुराग

0

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड से दुखःद खबर आ रही है। अलकनंदा के तेज बहाव में एक पुलिस कर्मी बह गया है। बताया जा रहा है कि जवान दोस्तों संग घूमने आया था। लेकिन पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा और तेज बहाव में बह गया । उसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया हैं वह नदी में बह गया। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है। एसडीआरएफ और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा कोटेश्वर में हुआ है। पुलिस संचार शाखा में कार्यरत पुलिसकर्मी अपने कुछ साथियों के साथ कोटेश्वर घूमने गया , जहां अचानक पुलिसकर्मी अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया। लापता जवान की पहचान पुलिस की संचार शाखा रुद्रप्रयाग तैनात जगत बंधु जोशी ( 28 ) निवासी यमकेश्वर ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। जवान को ढू़ढ़ने की कोशिश की जा रही है।

उत्तराखण्ड़ पहुँची राष्ट्रपति पद की उम्मीद्वार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, शहीद स्थल जाकर दी राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि

0

देहरादून, राष्ट्रपति पद की उम्मीद्वार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के उत्तराखंड आगमन पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके बाद देहरादून कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इसके उपरान्त श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में उत्तराखण्ड के सांसदगणों एवं विधायकगणों के साथ बैठक में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, सांसदगण एवं विधायकगण उपस्थित थे।

EPFO का यह सिस्टम तैयार, अब एक बार में एक साथ ट्रांसफर होगी पेंशन

0

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ अपनी 29 और 30 जुलाई को होने वाली बैठक में केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली की स्थापना के प्रस्ताव पर विचार के बाद इसे मंजूरी दे देगा।

खास बात है कि इस प्रणाली की स्थापना से देशभर में 73 लाख पेंशनभोगियों के खातों में पेंशन को एक बार में एक साथ ट्रांसफर किया जा सकेगा।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को एक सूत्र ने बताया कि ईपीएफओ के फैसला लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की 29 और 30 जुलाई को होने वाली बैठक में केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली के गठन का प्रस्ताव रखा जाएगा।

सूत्र के हवाले से आगे रिपोर्ट में कहा गया कि इस सिस्टम की स्थापना के बाद पेंशन का वितरण 138 क्षेत्रीय कार्यालय के डेटाबेस के आधार पर किया जाएगा, जिससे 73 लाख पेंशनभोगियों को एक साथ पेंशन दी जा सकेगी।

यह भी बताया गया कि सभी क्षेत्रीय कार्यालय अपने क्षेत्र के पेंशनभोगियों की जरूरतों को अलग-अलग देखते हैं। इससे पेंशनभोगियों को अलग-अलग दिन पेंशन का भुगतान हो पाता है।

सीबीटी की 20 नवंबर, 2021 को हुई 229वीं बैठक में न्यासियों ने सी-डीएसी की ओर से केंद्रीकृत आईटी आधारित प्रणाली के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। श्रम मंत्रालय ने बैठक के बाद बयान में कहा था कि इसके बाद क्षेत्रीय कार्यालयों के ब्योरे को चरणबद्ध तरीके से केंद्रीय डेटाबेस में शिफ्ट किया जाएगा। इससे सेवाओं का परिचालन और आपूर्ति सुगम हो सकेगी।

मौजूदा समय में ईपीएफओ के 138 क्षेत्रीय कार्यालय अपने क्षेत्र के लाभार्थियों के खातों में पेंशन डालते हैं। ऐसे में पेंशनभोगियों को पेंशन अलग-अलग दिन और समय पर मिलती है।

एटीएम कार्ड लिया और न इंटरनेट बैंकिंग, ठगों ने बैंक खाते से फिर भी उड़ाए रुपए

0

बैंक खातों में होने वाली साइबर ठगी से बचना आसान नहीं है। यह बात आपको पटना के इस उदाहरण से अच्‍छी तरह समझ में आ जाएगी। कई लोग मानते हैं कि एटीएम कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग इस्‍तेमाल करने पर ही उनका बैंक खाता ठगों की नजर में आता है।

लेकिन, पटना में एक ऐसा शख्‍स अपने बैंक खाते में ठगी का शिकार हो गया, जिसने आज तक कोई एटीएम कार्ड लिया ही नहीं। इस शख्‍स के खाते से एक बार नहीं, बल्‍क‍ि छह महीने तक लगातार रुपयों की अवैध निकासी होती रही।

बोरिंग रोड स्‍थ‍ित इलाहाबाद बैंक की शाखा में है खाता

एसकेपुरी थाना क्षेत्र निवासी अमरेंद्र दयाल सिंह के अकाउंट से शातिर ने 40 किश्तों में चार लाख रुपये की निकासी कर ली है। उनके खाते से एईपीएस (आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) के जरिए रुपये की निकासी की गई है। उन्हें इस बात की जानकारी तब हुई जब वह बोरिंग रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के शाखा में पासबुक अपडेट कराने गए। पता चला कि शातिर इनके खाते से 10-10 हजार रुपये पिछले छह से निकासी कर रहे थे। पीडि़त इस संबंध में एसकेपुरी थाने में लिखित शिकायत की है।

पासबुक अपडेट कराने गए बैंक, तो मिली ठगी की जानकारी

एसकेपुरी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। अमरेंद्र ने पुलिस को बताया कि 24 जुलाई को वह पासबुक अपडेट कराने बैंक गए हुए थे। तब पता चला कि खाते से चार लाख रुपये गायब हैं। बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि एईपीएस द्वारा उनके खाते से एक ही जगह से कई किश्तों में निकासी हुई है। यह निकासी जनवरी से 14 जून तक की गई। लिखित शिकायत में बताया कि उनके द्वारा उक्त खाता से कोई एटीएम कार्ड एवं किसी भी तरह का मोबाइल लिंक नहीं कराया गया है।(साभार –जागरण )