Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 917

खास खबर : बीकेटीसी सदस्य की ओर से लगाए गए आरोपों को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोदियाल ने बताया निराधार, मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र, सरकार कराये एसआईटी जांच

0

सीएम धामी से सहकारिता, उच्च शिक्षा और चिकित्सा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत पर लगे आरोपों की जांच की भी कर डाली मांग ।

देहरादून, कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अब आक्रमक मूड में आ गये और भाजपा सरकार पर पलटवार करते हुये उन्होंने बीकेटीसी के सदस्य की ओर से उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच एसआईटी या उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश की देखरेख में गठित कमेटी से कराए जाने की मांग की है। श्री गोदियाल यहां भी नहीं रूके और साथ उन्होंने सहकारिता, उच्च शिक्षा और चिकित्सा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत पर लगे आरोपों की जांच की मांग भी कर डाली।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने रविवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा। उन्होंने बीकेटीसी सदस्य की ओर से लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने एसआईटी या हाईकोर्ट के रिटायर जज से जांच कराने की मांग की।
इससे पूर्व शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में गोदियाल ने कहा कि मंदिर समिति के एक वर्तमान सदस्य की ओर से वर्ष 2012 से वर्ष 2017 के मध्य उनकी अध्यक्षता वाली मंदिर समिति पर विभिन्न अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों की शिकायत विभागीय मंत्री से नहीं कर कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से कर जांच की मांग की गई है। मंत्री की ओर से जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, जिसका वह स्वागत करते हैं।

कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने अपने कार्यकाल में मंदिर समिति के माध्यम से कराए गए विभिन्न कार्यों का भी क्रमवार उल्लेख किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि वह जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। वह खुद राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान वह समिति में अकेले विपक्षी पार्टी से थे, जबकि बाकि सारे सदस्य भाजपा के थे।

जागृति फाऊंडेशन एवं यूथ रेडक्रास कमेटी के रक्तदान शिविर में 87 युवाओं ने किया रक्तदान

0

‘अनिल वर्मा को “जीवन रक्षक अवार्ड” एवं सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन ” से नवाजा गया।’

देहरादून, द जागृति फाऊंडेशन ट्रस्ट एवं यूथ रेडक्रास कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में तथा श्री महन्त इंद्रेश हाॅस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बिष्ट गाॅंव , मसूरी रोड पर ” रक्तदान शिविर , विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह ” का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 87 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
सम्मान समारोह के तहत अब तक रिकाॅर्ड 140 बार रक्तदान कर चुके यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा को जागृति फाऊंडेशन के निदेशक प्रीत मोहन सिंह कोहली , प्रभारी अधिकारी सरदार भूपेन्दर सिंह तथा महंत इंद्रेश हाॅस्पिटल ब्लड बैंक अधिकारी डॉ० प्रीति मिश्रा ने “जागृति फाऊंडेशन जीवन रक्षक अवार्ड” एवं “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन ” प्रदान करके सम्मानित किया।
यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा ने जागृति फाऊंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन प्रीत कोहली , प्रभारी अधिकारी भुपेन्दर सिंह ,ब्लड बैंक अधिकारी डॉ० प्रीति मिश्रा, कोआर्डिनेटर अमित चंद्रा तथा सहायक मोहित चावला को सम्मानित किया।साथ ही प्रत्येक रक्तदाता को प्रशंसा प्रमाणपत्र ,रिफ्रेशमेंट पैकेट एवं उपहार प्रदान करके सम्मानित किया गया।
विचार गोष्ठी में रक्तदाता प्रेरक अनिल वर्मा ने ग्रामीण युवाओं को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि ग्रामीण युवा शहरी युवाओं के मुकाबले ज्यादा तंदरुस्त होते हैं। इसका कारण उनका स्वास्थ्यवर्धक खानपान, शारीरिक श्रम करना तथा शुद्ध प्राकृतिक वातावरण में रहना है। शहर से काफी दूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवा चाहते हुए भी रक्तदान – जीवनदान में अपना सहयोग करने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने रक्तदान की आवश्यकता व महत्व बताते हुए ब्लड बैंकों में रक्त की अत्यधिक कमी पर गंभीर चिंता व्यक्त की । उन्होंने युवाओं से प्रति तीन माह बाद स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की तथा रक्तदान से संबंधित शंकाओं व अंधविश्वासों को दूर करते हुए रक्तदान करने से रक्तदाता को होने वाले अनेक फायदे गिनाए।
श्री वर्मा ने उत्तराखंड को “थैलीसीमिया मुक्त राज्य ” बनाने के लिए विवाह से पूर्व लड़के व लड़की के रक्त की थैलीसीमिया जांच अवश्य ही करवाने का परामर्श दिया , ताकि कोई भी नवजात शिशु थैलीसीमिया रक्त रोग का अभिशाप लेकर पैदा न हो।
महंत इंद्रेश ब्लड बैंक की चिकित्साधिकारी डॉ० प्रीति मिश्रा ने रक्तदान कौन कर सकता है तथा कौन नहीं कर सकता इस पर प्रकाश डाला साथ ही रक्तदान से पूर्व व पश्चात रक्तदाता ‌के खून की जांच में शामिल ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन का स्तर , ब्लड प्रेशर, शरीर का वजन , मलेरिया, सिफलिस , हैपेटाइटिस बी व सी, मलेरिया ,एड्स आदि की विस्तृत जानकारी दी।
जागृति फाऊंडेशन ट्रस्ट के निदेशक प्रीत कोहली ने कहा कि हमारा उद्देश्य रक्तदान अभियान में सुदूर ग्रामीण युवाओं को सम्मिलित करना है। उन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए अनिल वर्मा की सराहना करते हुए ट्रस्ट द्वारा यूथ रेडक्रास कमेटी को हर अपेक्षित सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।
*धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट के प्रभारी अधिकारी सरदार भुपेन्दर सिंह ने किया।
रक्तदान शिविर में यूथ रेडक्रास वालंटियर मेजर प्रेमलता वर्मा,महंत इंद्रेश ब्लड बैंक के कोआर्डिनेटर अमित चंद्रा, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर मोहित चावला , टेक्नीशियन मीनाक्षी तथा ट्रस्ट के मानस , राजीव बंसल, गौतम आदि का विशेष सहयोग रहा।

सैल्फी लेते हुये दुर्घटना, तोता घाटी में खाई में गिरा युवक, हुई मौत

0

(राजेन्द्र चौहान)

टिहरी, जनपद टिहरी से बड़ी खबर सामने आ रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास एक युवक सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया, हादसे में युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है।
वहीं सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

विधायक किशोर उपाध्याय सहित कई लोग सुरकंडा रोपवे ट्रॉली मे फंसे

टिहरी के सुरकंडा मंदिर से बड़ी खबर सामने आ रही है, सुरंकण्डा मन्दिर में जाते हुये विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय के साथ लगभग 60 से 70 लोग ट्राली में फंस गये है, कारणों का पता नही चाल पाया।

सचिवालय में दायित्वों के लिए जल्द फैसला कर सकते हैं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

0

(राजेन्द्र चौहान)

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगले कुछ दिनों में अपने सचिवालय कुछ नई तैनाती कर सकते हैं। दायित्वों को लेकर पार्टी के नेता बेताब हैं और उनकी सीएम धामी पर नजर लगी है। सरकार में दायित्व दिए जाने की सिफारिश के साथ प्रदेश भाजपा संगठन ने मुख्यमंत्री को 100 से अधिक नामों की सूची सौंपी है। लेकिन राजनीतिक दायित्वों को लेकर अभी और माथापच्ची होने की संभावना है। ऐसे संकेत हैं कि दायित्वों को लेकर पार्टी के शीर्ष केंद्रीय व प्रांतीय नेताओं के साथ एक-एक दौर की बैठक होने के बाद निर्णय लिए जाएंगे।

अनुभव, सक्रियता और सेवा को मिलेगा महत्व :
दायित्वों के लिए पार्टी ने जिन नेताओं के नामों की सिफारिश की है, उनका अनुभव, विधानसभा चुनाव में उनकी सक्रियता व योगदान, सांगठनिक व सेवा से जुड़े कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी को महत्व दिया गया है।

जिन्हें दायित्व नहीं, उन्हें संगठन में जिम्मेदारी:
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश सरकार में दायित्वों के लिए उन नेताओं के नाम भी दिए गए हैं, जो संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। जिन वरिष्ठ नेताओं के पास संगठन में पद नहीं हैं और यदि उन्हें दायित्व नहीं मिले तो पार्टी उनकी उपयोगिता के हिसाब संगठन में जिम्मेदारी देगी।

सीएम नहीं खोल रहे हैं पत्ते, बैठकें होंगी :
दायित्वों को लेकर मुख्यमंत्री पत्ते नहीं खोल रहे हैं। कई मौकों पर उनसे इस बारे में पूछा गया, लेकिन उन्होंने खुलकर कुछ बयान नहीं किया। लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दायित्वों को लेकर मुख्यमंत्री और प्रदेश
संगठन ने 100 से अधिक नामों की सूची मुख्यमंत्री को सौंपी है |

विधायक व पूर्व विधायक भी कतार में :
प्रदेश सरकार में दायित्वों पर कुछ विधायकों व पूर्व विधायकों की नजर है। हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि सीएम को सौंपी गई नामों की सूची में किसी मौजूदा विधायक का नाम नहीं है। लेकिन कुछेक पूर्व जनप्रतिनिधियों की सीएम कार्यालय से हो सकती है शुरूआत, दायित्व बांटने की शुरुआत मुख्यमंत्री कार्यालय में सलाहकार व विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) बनाए जाने से हो सकती है। सचिवालय में हो रही चर्चाओं के बीच अगले दो दिन में सीएम कार्यालय व शासन में कुछ तैनाती होने की संभावना जताई जा रही है।
अध्यक्ष की एक दौर की बैठक हो चुकी है। दूसरे दौर की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन के साथ जल्द होनी है। केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक के बाद सूची फाइनल होने की संभावना है।

देश में ईद उल अजहा की धूम, मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

0

नई दिल्ली, देश भर में आज ईद उल अजहा यानी कि बकरीद की धूम है। इसको लेकर मुसलमानों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही त्यौहार को लेकर लोग मस्जिदों में नमाज अदा कर रहे हैं और एक दूसरे को ईद मुबारक कह रहे हैं। देशभर के अलग-अलग मस्जिदों में भी बकरीद को लेकर रौनक देखने को मिली। लगभग 2 वर्ष के बाद बकरीद को लेकर इतनी रौनक दिखाई दे रही है। 2 वर्षों तक कोरोना महामारी की वजह से इस पर असर पड़ा था। दिल्ली के जामा मस्जिद पर भी भारी संख्या में मुस्लिम समाज ने नमाज अदा की और अमन चैन की दुआ मांगी। बकरीद के दिन मुस्लिम समाज में कुर्बानी देने की परंपरा है। भारत के साथ-साथ विश्व के कई देशों में भी बकरीद का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।

ईद-उल-अजहा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। राष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में लिखा कि ईद-उज़-ज़ुहा के अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद। ईद-उज़-ज़ुहा का त्‍योहार बलिदान और मानव सेवा का प्रतीक है। आइए, इस अवसर पर मानव जाति की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने और देश की खुशहाली तथा समग्र विकास के लिए काम करने का संकल्‍प लें। उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने लोगों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा एक-दूसरे से चीजें साझा करने और जरूरतमंदो एवं गरीबों के प्रति करुणा दिखाने का त्योहार है। उप राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि ईद-उल-अजहा का पर्व कुर्बानी की भावना का प्रतीक है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह एक-दूसरे के साथ साझा करने और उनकी फिक्र करने का पर्व है। साथ ही जरूरतमंदो एवं गरीबों के प्रति करुणा दिखाने की शिक्षा देता है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह त्योहार लोगों को एक-दूसरे के करीब लाकर समाज में एकता और भाइचारे की भावना को मजबूत करेगा।’’ उप राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई की इस त्योहार से जुड़े विचार लोगों के जीवन को शांति और सौहार्द से भर देंगे तथा देश में समृद्धि लाएंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को ईद-उल-अजहा (बकरीद)की बधाई दी और उम्मीद जताई की यह पर्व सभी की भलाई की भावना को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा दे और समृद्धि लाए। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ईद मुबारक, ईद-उल-अजहा की बधाई। यह त्योहार हमें सभी की भलाई की भावना को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा दे और समृद्धि लाए।

Jio का डेली 1GB डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान, अनलिमिटेड कॉल और SMS, साथ में फ्री मिलेगा Jio TV

0

टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो के प्लान्स का बोलबाला है. कंपनी के पोर्टफोलियो में सस्ते महंगे कई तरह के प्लान्स शामिल हैं. अगर आप एक अफोर्डेबल ऑप्शन की तलाश में हैं, तो जियो प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में आपको कई प्लान्स मिल जाएंगे.

कंपनी 1GB डेली डेटा वाले कई प्लान्स ऑफर करती है, जो कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स के साथ आते हैं.

अगर आपकी जरूरत डेली 1GB डेटा है, तो कंपनी एक बेहद सस्ता प्लान ऑफर करती है. इस प्लान में ना सिर्फ डेली डेटा, बल्कि कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स के साथ कई दूसरी सर्विसेस भी मिलती हैं. आइए जानते हैं डेली 1GB डेटा वाले जियो के सबसे सस्ते प्लान में क्या क्या मिलता है.

Jio का सबसे सस्ता 1GB डेली डेटा प्लान
इस प्लान की कीमत 149 रुपये है. इस कीमत पर डेली 1GB डेटा वाले कम ही प्लान इंडस्ट्री में मौजूद है. ना सिर्फ इसमें डेटा बल्कि यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इसमें आपको 20 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

यानी पूरे प्लान में कुल
20GB डेटा
मिलेगा. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. डेली डेटा के अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

यूजर्स बिना किसी चिंता के किसी भी नेटवर्क पर 20 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकते हैं. साथ ही कंज्यूमर्स को डेली 100 SMS भी मिलेंगे. पूरे प्लान में कुल 2000 SMS मिलेंगे. जियो अपने दूसरे प्लान्स की तरह इसमें भी कॉम्प्लिमेंट्री ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दे रहा है.

मिलेगा कई ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन
यूजर्स को Jio TV, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यानी इस प्लान में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और SMS के साथ एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स भी मिलेंगे. इन्हीं ऑफर्स के साथ 24 दिनों की वैलिडिटी वाला जियो प्लान 179 रुपये में आता है. इस प्लान में आपको ऊपर वाले सभी बेनिफिट्स मिलेंगे.

बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत, 24 घंटों के लिए इन 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपडेट

0

भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे आसान नहीं होंगे। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि अधिकतर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

राजधानी भोपाल में सुबह से ही गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। कुछ हिस्सों में मध्यम से हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है। साथ ही कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका भी है। पूरे प्रदेश में दो दिन में अब तक 16 लोगों की बिजली गिरने से मौत हो चुकी है। समूचे प्रदेश में झमाझम बारिश होने से तापमान में कमी देखने को मिल रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

अगले 24 घंटों के लिए मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट और अपडेट

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
धार, इंदौर, अनूपपुर, शहडोल, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, और सिवनी.

यहां होगी हल्की बारिश
अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर।

इन जिलों में बिजली गिरने की आशंका
इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल, सतना।

शुक्रवार को इन इलाकों में हुई बारिश
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कम इलाकों में बारिश हुई। उमरिया, छिंदवाड़ा, बालाघाट, नर्मदापुरम, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, मण्डला, भोपाल, सतना, सीधी और बैतूल में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बौछारें पड़ीं। इसके अलावा अन्य इलाकों में गर्मी ने लोगों को परेशान किया।

दो वेदर सिस्टम एक्टिव हैं
मौसम विभाग की मानें तो इस वक्त मध्य प्रदेश में दो वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, जिससे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही हैय़ एक सिस्टम बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है तो दूसरा गुजरात के मध्य क्षेत्र में सक्रिय है, जिससे प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। आज भी कई जगहों पर जोरदार बारिश होने की संभावना है, ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

 

राज्य की परिस्थिति के अनुकूल लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार की जाय : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कहा कि राज्य की परिस्थिति के अनुकूल लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। इसके लिए उन्होंने राज्य स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को सीएम आवास स्थित कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री से हरियाणा गवर्नेंस रिफॉर्म अथॉरिटी के चेयरमैन डॉ.प्रमोद कुमार ने भेंट की।

उन्होंने मुख्यमंत्री को हरियाणा सरकार की ओर से राज्य में जन सुविधाओं के विकास, सेवाओं को तत्काल आम लोगों तक पहुंचाने, जन शिकायतों का निपटारा करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक परिस्थिति के अनुकूल आम लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के साथ योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सरकार प्रयासरत है।

सीएम ने हरियाणा गवर्नेंस रिफार्म अथॉरिटी के चेयरमैन से राज्य की परिस्थिति के अनुकूल जनता को कैसे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती है, इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में राज्य स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य सचिव डा.एसएस संधु, सचिव शैलेश बगौली भी उपस्थित थे।

टिहरी डीएम बने सौरभ गहरवार, IAS ईवा आशीष श्रीवास्तव को मिली ये जिम्मेदारी…

0

(राजेन्द्र चौहान)

टिहरी, उत्तराखंड में शासन ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। टिहरी में डीएम को भी बदल दिया गया है। ईवा आशीष श्रीवास्तव से जिलाधिकारी टिहरी की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। अब IAS डॉ सौरभ गहरवार को टिहरी डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो वहीं IAS मनीष कुमार को सीडीओ टिहरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रिपोर्टस के अनुसार आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव से जिलााधिकारी से अपर सचिव पेयजल मिशन निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। बताया जा रहा है कि IAS मनीष कुमार सीडीओ टिहरी बनाए गए है। वह पहले देहरादून में डिप्टी कलेक्टर थे। वहीं IAS डॉ सौरभ गहरवार से मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें टिहरी डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डॉ सौरभ गहरवार 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।अक्तूबर 2018 में गंगोलीहाट तहसील में बतौर संयुक्त मजिस्ट्रेट उनकी तैनाती हुई थी। पूर्व में रेडियोलॉजिस्ट रह चुके डा. गहरवार ने प्रशासनिक कार्यों के साथ ही गंगोलीहाट क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अपने कामों के चलते वह जनता के दिलों में राज करते है।

 

टिहरी: ‘बीज बम अभियान’ : बीज बम योजना नेचुरल फार्मिंग की एक अच्छी योजना : विजय जड़धारीटिहरी : बीज बम अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रभावित हो रही जैव विविधता को संरक्षित करना | liveskgnews

(राजेन्द्र चौहान)

टिहरी, पर्यावरण संरक्षण एवं वन्यजीवों की खाद्य श्रृखला को पुर्नजीवित कर वन्यजीव-मानव संघर्ष में कमी लाने के लिए उदेश्य से 9 से 15 जुलाई एक सप्ताह तक ‘‘बीज बम अभियान’’ चलाया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून में अभियान का शुभांरभ किया।
उन्होंने वन विभाग को बीज बम अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्लान बनाकर कार्य करने को कहा। साथ ही जन आंदोलन के रूप में स्वयं सहायता समूह, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, वन पंचायत प्रतिनिधि पंचायत आदि की भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा।
बीज बचाओ आंदोलन के कर्मवीर, इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार विजेता एवं समाजसेवी जड़धार गांव निवासी विजय जड़धारी ने कहा कि बीज बम योजना नेचुरल फार्मिंग की एक अच्छी योजना है। उन्होंने अपने स्लोगन ‘क्या है जंगल के उपकार मिट्टी’ पानी और बयार, जिंदा रहने के आधार’ से शुरू करते हुए कहा कि पौधे और बच्चे एक समान होते हैं, पौधरोपण के बाद उनका संरक्षण बहुत जरूरी है। सभी लोग पौधरोपण जरूर करें, हमारे शास्त्रों में भी एक पेड़ को दस पुत्रों के समान माना गया है। उन्होंने हैंवालघाटी में हुए चिपको आंदोलन से भी बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उनकी पुस्तक ‘उत्तराखंड की प्राकृतिक खाद्य प्रजातियां’ में 130 प्रजातियां ऐसी हैं जो नेचुरल फार्मिंग की हैं। कहा कि बारह अनाज की फसल से उत्पन होने वाले अन्न को खाने से इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है।
इस मौके पर वन क्षेत्र अधिकारी शशिभूषण उनियाल, ग्राम प्रधान सौड़ पुष्पा उनियाल, प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी बी.डी. उनियाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं विभिन्न स्कूलों के स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

श्रीलंका में संकट प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा पुलिस बेरिकेड, राष्ट्रपति भवन में हुए दाखिलSri Lanka Crisis Live Updates: Protesters Break Police Barricades, Enter Presidents Residence – श्रीलंका में संकट Live Updates : प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा पुलिस बेरिकेड, राष्ट्रपति भवन में ...

(राजेन्द्र चौहान)

श्रीलंका में हालात बिल्कुल भी काबू में नहीं है, शनिवार को राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राष्ट्रपति भवन के आगे लगे पुलिस बैरिकेड को तोड़ दिया और अंदर घुस गए. प्रदर्शनकारियों ने आवास में जमकर बवाल काटा. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 30 लोग घायल हो गए. हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को अवरुद्ध करने वाले पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया, जहां मार्च के अंत से राजपक्षे को रखा गया है, जब द्वीप-व्यापी विरोध प्रदर्शनों ने उनके इस्तीफे की मांग की थी. इन सब के बीच सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार “राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.” अभी उन्हें कहां रखा गया है इसकी कोई जानकारी नहीं है. श्रीलंका की सेना प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी है…

राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शनकारियों में शामिल हुए कई श्रीलंकाई सैन्यकर्मी

 

पहली बार, कई श्रीलंकाई सैन्यकर्मी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ प्रदर्शनकारियों में शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए और श्रीलंकाई राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में घुस गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारी गोटबाया राजपक्षे के आवास पर किचन में खाना बना रहे थे. इससे पहले के दृश्य सामने आए जहां प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति के आवास में पूल में तैरते देखा गया |

देश में चल रहे प्रदर्शन के बीच कॉलंबो पोर्ट से निकले दो जहाज
हार्बर मास्टर के अनुसार देश में चल रहे प्रदर्शन के बीच एसएलएनएस सिंदुराला और एसएलएनएस गजाबाहु नाम के दो जहाज कॉलंबो पोर्ट से निकले हैं |

 

यूपी से 13 किलो गांजा बेचने आई दो सगी बहनों के साथ तीन लोग गिरफ्तारउत्तराखंड : कांवड़ यात्रा में गांजा बेचने की चल रही थी तैयारी, तीन तस्कर गिरफ्तार | Uttarakhand: Preparations were on to sell ganja during Kanwar Yatra, three smugglers arrested

 

हरिद्वार, तीर्थ नगरी में कांवड़ मेले के लिए गांजा लेकर आई यूपी की दो सगी बहनों सहित तीन लोगों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि तीनों आरोपी यूपी के मैनपुरी जनपद के रहने वाले हैं और कुछ दिन पहले ही रुडकी आए थे, जहां से उन्होंने कांवड़ में गांजा सप्लाई की योजना बनाई थी। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इनको धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से 13 किलो गांजा बरामद किया है, वहीं तीनों ने कई अहम जानकारी पुलिस को दी है। हरकी पैडी चौकी प्रभारी मुकेश थलेडी ने बताया कि कांवड के मद्दनेजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में कांगडा घाट पर तीन लोगों की संदिग्ध गतिविधियां रिकार्ड की गई जिसके बाद तीनों की पुलिस ने तलाशी ली।
इस दौरान उनके पास से गांजा बरामद हुआ। हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में महिलाओं ने अपनी शिनाख्त उर्मिला और सुनीता के तौर पर बताई है। युवक की शिनाख्त धर्मवीर निवासी मैनपुरी के तौर पर हुई है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह को मिली एम्स की जिम्मेदारी

0

(राजेन्द्र चौहान)

ॠषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को संस्थान की नवनियुक्त निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान संस्थान के फैकल्टी सदस्यों व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बृहस्पतिवार को एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने संस्थान में विधिवत ज्वाइनिंग ले ली।

वहीं इस अवसर पर संस्थान के डीन प्रोफेसर मनोज गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. संजीव मित्तल समेत फैकल्टी सदस्यों, चिकित्सकों व अधिकारियों ने निदेशक का जोरदार स्वागत किया। गौरतलब है कि प्रोफेसर मीनू सिंह इससे पूर्व पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में पीडियाट्रिक पल्मोनोलॉजी विभागाध्यक्ष व टेलीमेडिसिन की हेड रही हैं। इस दौरान प्रो. मीनू सिंह ने डब्ल्यूएचओ के साथ भी कार्य किया है। इसके अलावा उनका बच्चों में अस्थमा, तपेदिक व सिस्टिक फाइब्रोसिस आदि विषयों में महत्वपूर्ण शोध व योगदान रहा है।

 

न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया का 19वां इंस्ट्रक्शनल एंड फाउंडेशन कोर्स शुरू : एम्स में दो दिवसीय कार्यशाला में देशभर के मेडिकल संस्थानों के विद्यार्थी कर रहे शिरकत

ॠषिकेश, एम्स ऋषिकेश में न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (एनएसआई) का 19वां इंस्ट्रक्शनल एंड फाउंडेशन कोर्स विधिवत शुरू हो गया। जिसमें देशभर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों के लगभग 80 न्यूरो सर्जरी के छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला के पहले दिन विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यानमाला प्रस्तुत की। एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के तत्वावधान में शनिवार से एनएसआई का दो दिवसीय इंस्ट्रक्शनल एंड फाउंडेशन कोर्स (कार्यशाला) शुरू हो गया। एनएसआई के अध्यक्ष प्रोफेसर डा. वीपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रोफेसर( डॉ) मीनू सिंह ने न्यूरो सर्जरी की नेशनल वर्कशॉप के सुचारू आयोजन के लिए एनएसआई कार्यकर्ताओं व आयोजन समिति को बधाई दी व न्यूरो सर्जरी विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान निदेशक एम्स डा. मीनू सिंह ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के आयोजन का महत्व समझाया।

कार्यशाला में संस्थान के डीन एकेडेमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन विद्यार्थियों के सुचारू पठन- पाठन व ज्ञानवर्धन के लिए नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं में विशेषज्ञों के अनुभवों से अनेक तरह का ज्ञान और कौशल विकास होता है।
इस अवसर पर न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश के. अरोड़ा ने अतिथियों व विषय विशेषज्ञों का स्वागत किया और प्रतिभागियों से उनका परिचय कराया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को कोर्स के विषय में विस्तृत जानकारियां भी दी।
न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रोफेसर डा. वीपी सिंह ने बताया कि एनएसआई की स्थापना 1951 में न्यूरो सर्जरी एवं न्यूरोलॉजी की शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी। वर्तमान में इस सोसाइटी के 3 हजार से अधिक न्यूरो सर्जन एवं न्यूरोलॉजिस्ट सदस्य हैं।
इसके लिए सोसाइटी समय समय पर न्यूरो सर्जरी से जुड़े अलग-अलग कोर्सेज, सीएमई, वेबिनार्स, स्टडी प्रोग्राम्स एवं एजुकेशनल प्रोग्राम्स आयोजित करती है। सोसाइटी के बोर्ड ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष डॉक्टर परितोष पांडे ने बताया कि संस्‍था वर्ष में दो से तीन बार इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करती है, जिसमें विद्यार्थियों को इंस्ट्रक्शनल कोर्स और फाउंडेशन कोर्स के माध्यम से चिकित्सा संबंधी विभिन्न तरह की जानकारियां दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि इंस्ट्रक्शनल कोर्स में अंतिम वर्ष के छात्रों को जटिल केसों की पहचान एवं निदान के बाबत विस्तृत जानकारी दी जाती है, जबकि फाउंडेशन कोर्स में प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को विषय से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताया जाता है।
कार्यशाला में मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रोफेसर डॉ. एके सिंह ने न्यूरो सर्जरी के भूत, वर्तमान एवं भविष्य के बारे में विस्तृत चर्चा की। साथ ही एनएसआई के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डा. सुरेश नायर ने प्रतिभागियों को ब्रेन ट्यूमर और इससे जुड़े लक्षणों के बारे में बताया, साथ ही इन बीमारियों की पहचान व उपचार विधि पर विस्तृत चर्चा की।