हरिद्वार ✍🏻(कुलभूषण)✍🏻, CBSE द्वारा 12 वी की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया जिसके चलते विभिन्न स्कूलो में परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चो को स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
कनखल स्थित डी ए वी सेेटेनेरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के प्राचार्य मनोज कुमार कपिल ने बताया की परीक्षाओ में बच्चो ने कडी मेहनत कर परीक्षा दी तथा सफलता हासिल करते हुए परीक्षा उर्त्तीण की जिसके लिए सभी छात्र छात्राए बधाई के पात्र है। उन्होने बताया की परीक्षा में नब्बे प्रतिषत से अधिक अंक निम्न छात्र छात्राओ ने प्राप्त कर अपना व विद्यालय का नाम रोषन किया जिनमें साइंस ग्रुप में प्रियांशी सैनी 97ण्6चेष्टा उप्रेती 96ण्8 अक्षत सैनी 96ण्6 आरूषी चैधरी 96ण्4ऋषभ शुक्ला 96ण्4 कीर्ति अग्रवाल 95ण् 6अक्षिता बहुगुणा 95ण्2 आर्यन चुघ 95 अमन खट्टर 95 हार्दिक कंसल 94ण्4 मुग्धा शर्मा 94.4 आंचल मठपाल 92.8 उत्कर्ष तनेजा 92.6 आर्जव जैन 92 अनिकेत त्यागी 91ण्8 देवांश कुमार 91 आयुष धीमान 90.2 सुनीता सपड़ा 90 मानविकी ग्रुप में अभिनव पंवार 94 अंजलि बरमोला 94 मानवी रावल 92 वैष्णवी चौधरी 91.2कार्मस ग्रुप में साक्षी अग्रवाल 96ण्4 स्मृति मेवाड़ 96 कार्तिक अग्रवाल 93ण्2 अनिकेत चौहान 92ण्6 राघव अग्रवाल 92ण्4 धुव शर्मा 92ण्2 अंकित सपड़ा 90.6 ने अंक प्राप्त कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
इसके साथ ही षिवडेल स्कूल के छात्र छात्राओ में विज्ञान वर्ग में केशव बंसल ने 96ण्6: के साथ प्रथम स्थानए सक्षम गोयल ने 96ण्ः के साथ दूसरा स्थानए वंश पाराशर ने 95.8: के साथ तीसरा स्थान व धेर्य तनेजा ने 95ण्2ः के साथ चोथा स्थान प्राप्त कियाद्य वहीं वाणिज्य वर्ग में ख़ुशी वालिया ने 92ण्6:ए के साथ प्रथम स्थानए गर्वित सिंघल ने 92ण्2: के साथ दूसरा स्थानए यश चतुर्वेदी ने 91.6ः के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कियाद्य इसके साथ मयंक विश्वकर्मा 94ण्2:ए आदित्य पाण्डेय 94ःए शिखर सक्सेना 93.8ःए अमन कुमार ठाकुर 93ण्6ःए सुहानी अग्रवाल 93ण्2ःए राधे मिश्रा 93ः अभिलाषा सिंह 92ण्6ःए अभी श्रीवास्तव 91.4ः, रिषभ पूरी 91.4: अंक प्राप्त किये इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।
प्रियांशी सैनी ने 97.6 अंको के साथ पायी परीक्षा में सफलता
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर सीबीएसई कक्षा बारह में डीपीएस रानीपुर के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
हरिद्वार ✍🏻(कुलभूषण)✍🏻, शुक्रवार को घोषित कक्षा बारह के परिणामों दिल्ली पब्लिक स्कू रानीपुर का परिणाम शानदार रहा विद्यालय का रिजल्ट शत्प्रतिशत रहा। कार्मस वर्ग की निहारिका ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है ताषी बंसल एवं आयुश गैरोला ने हयूमेनिटिज में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा अनिष्का कौशिक ने साईस वर्ग में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय में विभिन्न विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए अकाउटेसी में निहारिका तलूजा एवं मान्या गर्ग ने मैथ्स में मान्या गर्ग ने, बिजनेस स्टडिज में निहारिका तलूजा, प्रीत सिरहा, अदम्य कुलश्रेष्ठा, ऋषिका राजवंसी, आर्यमान आरोडा, कैमेस्ट्री में अनिष्का कौशिक, अर्थशास्त्र में माही अग्रवाल, भूगोल में भाविता वशिष्ठ एवं ताषी बंसल हिन्दुस्तानी म्यूजिक में ताषी बंसल, श्रेया सिंह, भारगवी, इतिहास मे ंभाविता वशिष्ठ ताषी बंसल, अमुल्य सक्सेना भूमिका चौहान, इंफोरमेटिक्स प्रेक्टिस में निहारिका तलूजा, पेंटिग में भाविता वशिष्ठ एवं मनोविज्ञान में वृंदा बहल, उपांसु गोयल, भविता वाशिष्ठ, ताषी बंसल, नम्यता, कानि मेहता ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया ळें
प्रधानाचार्य डा0 अनुपम जग्गा ने रिजल्ट पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए बताया कि डीपीएस रानीपुर के तीन विद्यार्थियों निहारिका तलूजा, ताषी बंसल एवं आयुश गैरोला ने जिले में स्थान बना विद्यालय का नाम रौशन किया है। सीबीएसीई की बारहवी ंकी परीक्षा में डीपीएस रानीपुर के बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा है तथा 27 बच्चों ने सभी विषयों में ए1 ग्रेड प्राप्त किया है। उन्होने सभी बच्चो एवं उनके अभिभावकों को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की ।
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर बनाया उत्कृष्ट रिकॉर्ड
देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा बारहवीं के छात्रों के लगातार शानदार प्रदर्शन के साथ, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने स्वयं को देश के शीर्ष (सीबीएसई) स्कूलों में स्थापित किया है। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर AISSCE 2022 में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। नीलांजना गुप्ता चौधरी ने 99.25% के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा स्मक्ष महाजन, अयान अहमद खान, 98.75%,हर्ष अग्रवाल 98.5% और शुभांगी अग्रवाल ने 96.75% के साथ अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन किया है।
सेलाकुई इंटरनेशनल विद्यालय के परीक्षा परिणामों का मुख्य आकर्षण सदैव से कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणामों का उत्कृष्ट औसत रहा है। पूरे बैच का औसत प्रदर्शन वास्तव में एक पूरे स्कूल के उत्तम प्रदर्शन को दर्शाता है।
जबकि व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बहुत गर्व की बात है,जो प्रायःविद्यालयों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है| हालाँकि सेलाकुई इंटरनेशनल में हम दृढ़ता से मानते हैं कि किसी स्कूल के प्रदर्शन को केवल कुछ टॉपर्स के व्यक्तिगत प्रदर्शन को देखने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि पूरे बैच के रूप में देखा जाना चाहिए | कक्षा बारहवीं के बैच ने औसत 89.6% हासिल किया है |
2022 में सेलाकुई ने बारहवीं का अपना अठारहवाँ बैच प्रस्तुत किया और उन्होंने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। स्कूल ने लगातार सातवें वर्ष प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों के साथ 100% उत्तीर्ण परिणाम प्राप्त किया। उपस्थित होने वाले 30% छात्रों ने कुल मिलाकर 95% से अधिक अंक प्राप्त किए। 40% छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 100% छात्र जो डिस्टिंक्शन के साथ उत्तीर्ण हुए हैं(कुल मिलाकर 75% से अधिक)। पूरे बैच का औसत कुल प्रतिशत 89.6% है। प्रधानाध्यापक ने महामारी के समय में पूरे बैच को उनके प्रयास के लिए बधाई दी।
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने कक्षा 10 में नया कीर्तिमान बनाया
देहरादून। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने फिर से AISSE 2022 में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। लक्ष्य जिंदल ने 98.80 प्रतिशत के साथ स्कूल में टॉप किया है, जबकि अली यावर ने 96.40 प्रतिशत, रिद्धि शर्मा ने 94.8 प्रतिशत,, रियाज़ के0 महाजन ने 94.40 प्रतिशत और आरव शर्मा ने 94.20 प्रतिशत के साथ स्कूल में टॉप किया है।
2022 में सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने AISSE का अपना 18 वां बैच प्रस्तुत किया और उन्होंने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। स्कूल ने लगातार 6 वर्षों से प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों के साथ 100 प्रतिशत उत्तीर्ण परिणाम प्राप्त किया। उपस्थित होने वाले 25 प्रतिशत छात्रों में से कुल 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 45 प्रतिशत छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 95 प्रतिशत छात्रों ने डिस्टिंक्शन के साथ उत्तीर्ण किया है, जोकि पूरे बैच का औसत कुल प्रतिशत 85.6 प्रतिशत था। प्रधानाध्यापक ने पूरे बैच को महामारी के समय में उनके प्रयास के लिए बधाई दी।
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 08 से 14 वर्ष के उदीयमान खिलाड़ियों का होगा चयन।
रुद्रप्रयाग– जिलाधिकारी मयूर दीझित ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के सम्बंध में जिला कार्यालय में बैठक कर जानकारी ली।
बैडक में जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य ने अवगत कराया है कि मा. मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत जनपद में 08 से 14 आयु वर्ष तक के उदीयमान खिलाडि़यों का चयन किया जाना है जिसमें 150 बालक एवं 150 बालिकाएं हैं जिन्हें योजना के तहत छात्रवृत्ति के रूप में प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने अवगत कराया है कि जनपद में एवं विकास खंड एवं नगर पालिकाओं से प्रत्येक आयु वर्ग में चयनित बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे जिसमें प्रत्येक विकास खंड से 06 प्रति आयु वर्ग, प्रत्येक नगर पालिका से 03 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाना है उन्होंने कहा कि प्रति विकास खंड में प्रति आयु वर्ग में 10 बालिका एवं 10 बालिकाएं, प्रति नगर पालिकाओं से 5 बालक व 5 बालिकाएं चयनित किए जाएंगे। जिसमें खेल छात्रवृत्ति हेतु 8 से 9, 9 से 10, 10 से 11, 11 से 12, 12 से 13, 13 से 14 बालक-बालिकाओं का चयन किया जाना है जिनकी आयु की गणना संबंधित वर्ष के 01 जुलाई से की जाएगी तथा वह उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को योजना के संबंध में उनके स्तर से जो भी कार्यवाही की जानी है वह योजना के दिशा-निर्देशन एवं गाइडलाइन के अनुसार छात्र-छात्राओं के चयन प्रक्रिया में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि ब्लाॅक स्तर एवं न्याय पंचायत स्तर पर बच्चों के चयन प्रक्रिया में प्रतिभावान एवं उदीयमान खिलाडि़यों का चयन पारदर्शिता के साथ किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चैधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला पंचायत राज अधिकारी आर.एस. असवाल, प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी मनोज बजरियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गंगा प्रसाद संतोषी आदि मौजूद रहे।
“बेहतर स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं को धरातल पर पहुंचाना ही एनएचएम स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण लक्ष्य- प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार”
देहरादून, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के मिशन निदेशक डॉ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में एनएचएम सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रभारी सचिव द्वारा बताया गया कि एनएचएम का मुख्य उद्देश्य आम-जनमानस को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण लाभ देना है, इसी उद्देश्य से आगामी समय में रणनीति तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विभाग की यही प्राथमिकता है कि जो भी स्वास्थ्यक्रमी जिस भी क्षेत्र में तैनात है वह जनता के इलाज के लिए समय पर ततपरता से उपलब्ध रहे।
• मीडिया ने अनुरोध किया कि उनके दवारा अस्पतालों में औचक निरीक्षण किया जाए ताकि अल्ट्रासाउंड व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का पता चले। जिसके जवाब में प्रभारी सचिव ने कहा, अधिकारियों की एक क्विक रिस्पांस टीम (त्वरित प्रतिक्रिया टीम) बनाई जाएगी जो कि अस्पतालों का औचक निरीक्षण नियमित तौर पर करती रहेगी जिससे की अस्पतालों के अधिकारियों व कर्मचारियों की दैनिक उपस्थिति पर भी ध्यान दिया जाएगा। ताकि आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की सहूलियत मिल सकेगी और अस्पताल द्वारा मरीजों को गुणवत्ता पूर्वक उपचार मिल सकेगा।
• मीडिया द्वारा पूछा गया कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत चिकित्सकों द्वारा निजी प्रैक्टिस की जा रही है, जिस पर लगाम लगाने की अवश्यकता है। जिस पर प्रभारी सचिव द्वारा आश्वासन दिया गया कि उन चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
• प्रभारी सचिव ने बताया की डेंगू हर तीन वर्ष में ज्यादा सक्रिय होता है इसलिए इस वर्ष डेंगू को लेकर ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। डेंगू नियंत्रण व रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशाएं कार्यरत हैं जो कि घर-घर जाकर लोगों की डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जानकारी मुहैया करा रही है। डेंगू हॉट-स्पॉट की पहचान कर लोगों को डेंगू के दुष्प्रभाग व डेंगू के लार्वा के रोकथाम हेतु लोगों को बताया जा रहा है।
• प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा बताया कि एनएचएम स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेलीमेडिसिन को बढ़ावा दिया जाएगा और हर-घर में मरीजों को घर पर ही दवाइयां मुहैया कराने की रणनीति तैयार की जा सकेगी जिससे आम-जनमानस तक बेसिक दवाइयां जिनका इलाज लम्बे समय तक चलता है वह पहुंचाई जा सके
• कोविड के बढ़ते मामलों पर प्रभारी सचिव द्वारा बताया गया कि कोविड के नए वैरिएंट आ रहे है जो कि घातक है। हम जल्द ही शासन की कोविड के संबंध में एसओपी पुन: विभाग से जारी करेंगे किंतु प्रभारी सचिव द्वारा बल दिया गया कि वर्तमान स्थिति के मद्देनजर मॉस्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग करना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अति अवश्यक है। सैंपलिंग के साथ-साथ कोविड पॉजिटिव मरीजों की निगरानी को सक्षम बनाने पर कार्य किया जाएगा ताकि कोविड के मामलों में कमी लायी जा सके।
• मौजूदा मौनसून सीजन के चलते प्रदेश में आपदा का खतरा बना रहता है जिसको लेकर प्रभारी सचिव ने बताया राज्य एवं जिला स्तर के कंट्रोल रुम में डॉक्टर की तैनाती की जाती है किंतु स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन हेतु स्वास्थ्य विभाग से भी डॉक्टर की तैनाती हर स्तर पर की जाएगी।
• प्रभारी सचिव ने कहा “उत्तराखंड जैसे राज्य के लिए आवश्यक सेवाओं की डिलीवरी एक बड़ी चुनौती है, जिसको लेकर एनएचएम की कोशिश रहेगी की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम-जन को समय पर मिल सके, जिसके लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है।“ साथ ही विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं हेतु आवंटित बजट को सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु उपयोग में लाया जाएगा जिससे आम-जनमानस को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
• मीडिया द्वारा बताया गया कि आपातकालीन स्थिति में रोगियों की जरुरत के अनुसार एम्बुलेंस की आवश्यकता रहती है लेकिन ये एम्बुलेंस माफिया सक्रिया है अत: इसे खत्म करने की आवश्यकता है। इस पर प्रभारी सचिव ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
• मीडिया द्वारा सुझाव दिया गया कि चिकित्सा इकाइयों में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए लोगों या संस्थाओं द्वारा अस्पतालों में हेल्थ एंड हाइजीन संबंधित सामाग्रियों के स्वैच्छिक डोनेशन देने को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
• आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु लोगों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरु किया जाए सुझाव पर प्रभारी सचिव ने कहा, कि वह इस विषय से संबंधित आंकलन करेंगे।
प्रभारी सचिव ने सभी मीडिया वालों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वासन दिया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चलने वाली अलग-अलग कार्यक्रमों को निरंतर अंतराल पर मीडिया के साथ साझा किया जाएगा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर मीडिया से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।
सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, ऋषिकेश के अभिनव ने हासिल किये 99.6 प्रतिशत अंक
देहरादून, आखिरकार लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परिणाम जारी कर दिया। देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं। सीबीएसई की ओर से जानकारी दी गई है कि दोपहर दो बजे दसवीं का रिजल्ट भी आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया जाएगा।
ऋषिकेश के अभिनव उनियाल ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। उन्होंने 500 में 498 अंक प्राप्त किए हैं।
12वीं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए हैं। वहीं ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून 15 स्थान पर रहा। देहरादून का परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा।
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पूरी, 25 जुलाई को फिर से बुलाया; प्रियंका गांधी संग निकलीं बाहर
सोनिया गांधी से 21 जुलाई को दो घंटे से कम की पूछताछ के बाद इंटेरोगेशन का पहला दिन पूरा हो गया है। स्वास्थ्य कारणों के चलते उनसे आज दोबारा पूछताछ नहीं की जाएगी। बताया जा रहा है कि 25 जुलाई को उनसे दोबारा पूछताछ हो सकती है।
फिलहाल ईडी ने कोई नया समन जारी नहीं किया है। उधर, पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उग्र प्रदर्शन किया। मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर सहित कांग्रेस के 75 सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए सुबह के वक्त ईडी के दफ्तर पहुंची थी। उनके साथ उनकी बेटी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी पहुंची थी। सोनिया गांधी अपने साथ दवाएं लेकर गई थीं। पूछताछ के दौरान प्रियंका और सोनिया गांधी एक ही कमरे में मौजूद थीं।
मोनिका शर्मा के पास पूछताछ की कमान
सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी से पूछताछ की कमान महिला अफसर मोनिका शर्मा को सौंपी गई है। वह ईडी में अडिशनल डायरेक्टर के पद पर हैं। 75 वर्षीय सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए दफ्तर में एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी। सोनिया गांधी के स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रियंका गांधी को भी दफ्तर में रहने की इजाजत दी गई थी।
यह भी कार फूंकी, ट्रेनें रोकी; ईडी के समक्ष सोनिया की पेशी के खिलाफ विरोध
सोनिया गांधी की रिक्वेस्ट पर मानी ईडी
ईडी सूत्रों का कहना है कि करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने सोनिया गांधी से कहा कि क्या वे थोड़ा ब्रेक लेना चाहती हैं। जवाब में सोनिया गांधी ने कहा कि हां वो लंच करना चाहती हैं। फिर सोनिया गांधी की तरफ से कहा गया कि क्या आज की पूछताछ जल्दी पूरी की जा सकती है। इस पर ईडी के अधिकारी मान गए। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने सोनिया गांधी से कहा कि उन्हें 25 जुलाई को फिर से बुलाया जा सकता है। इसके बाद सोनिया गांधी प्रियंका के साथ ईडी दफ्तर से अपने घर के लिए रवाना हो गई।
ट्रेनें रोकी, सड़क पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उग्र प्रदर्शन किया। मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर सहित कांग्रेस के 75 सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया। कांग्रेस के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि दिल्ली में कार्यकर्ताओं ने शिवाजी ब्रिज में तीन ट्रेनें रोकी।
एक ही परिवार को निशाना बनाना गलत
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक ही परिवार के दो सदस्यों को बार-बार तलब करना गलत है, वह भी एक ही मामले में। जहां तक लोगों की गिरफ्तारी का सवाल है, ऐसा नहीं है कि उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति को बाधित किया है। इसके अलावा, हमें आंदोलन करने का अधिकार है।
गांधी परिवार बेदाग तो चिंता क्योंः भाजपा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी जांच पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ”अगर गांधी परिवार बेदाग है, तो चिंतित क्यों है? अगर उन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो यह हंगामा क्यों। भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की जांच करना जांच एजेंसियों का कर्तव्य है।”
चार्ज करने के बाद जेब में रखा मोबाइल, कुछ देर बाद अचानक फटा और…
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मोबाइल को चार्ज करने के बाद एक युवक ने फोन को जेब में रख लिया। कुछ समय बाद ही फोन जेब में फट गया। इससे उसका पैर जल गया। परिजनों ने युवक को उपचार के लिए बल्लभगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
कृष्ण कॉलोनी निवासी आकाश ने बताया कि उसके बाद मोबाइल था। वह काफी समय से उस फोन का इस्तेमाल कर रहा था। बुधवार को फोन की बैटरी खत्म होने के कारण उसने मोबाइल को चार्जिंग पर लगा दिया। चार्ज होने के बाद वह उसका घर पर ही इस्तेमाल करने लगा।
इस्तेमाल करने के बाद उसने फोन पैंट की जेब में रख लिया। कुछ समय बाद फोन फट गया और उसका पैर जल गया। जिसके बाद परिवार वाले उसको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने उपचार के बाद उसको छुट्टी दे दी।
आपदा के वक्त उच्च तकनीकी का होगा उपयोग, जी.आई.एस. और जी.पी.एस. की ली जायेगी मदद
(प्रेम पंचोली)
.देहरादून, उत्तराखण्ड में आपदा का आना आम बात हो गई है। इसके बचाव के और मजबूत प्रबन्धन हो इस हेतु सचिवालय परिसर में तकनीकी से जुड़ी संस्थानों के महत्वपूर्ण अधिकारियों ने बैठक की है। इसलिए कि आपदा प्रबन्धन में जी.आई.एस. और जी.पी.एस. काफी मददगार हो सकती है। ताकि आपदा स्थल पर बहुत कम समय में अधिक मदद पहुंचायी जा सके।
बता दें कि आपदा क्षमता विकास के अंतर्गत प्रबंधन तंत्र को अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास हो रहे है। इसके लिए साफ्वेयर पर आधारित उच्च तकनीकी का प्रयोग किया जाएगा। आई.आर.एस., इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम को अधिक मजबूत बनाया जाएगा। इस हेतु सचिवालय स्थित डी.एम.एम.सी सभागार में विभिन्न् स्टेक होल्डर से सुझाव लिए गये है और उच्च तकनीक पर आधारित मॉडल का प्रस्तुतिकरण भी हुआ है।
बताया गया कि आपदा के समय प्रभावितों को मदद देर से मिल पाती है। उच्च तकनीक के मदद से रिस्पांस समय को बहुत कम किया जा सकता है। इसमें जी.आई.एस. और जी.पी.एस. के मदद से आपदा स्थल पर बहुत कम समय में अधिक मदद पहुंचायी जा सकती है। यदि किसी स्थान पर भूस्खलन, बाढ़ की स्थिति आती है ऐसे वक्त जल्द से जल्द इसकी जानकारी हाईटेक सिस्टम पर दिखाई देने लगेगी। इसके लिए मोबाइल एप का भी सहारा लिया जाएगा।
बैठक में वाडिया इंस्टीट्यूट, दूरसंचार विभाग, एन.आई.सी ने अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं। जबकि सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा, अपर सचिव डॉ आनन्द श्रीवास्तव, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र सोनकर, आपदा प्रबन्धन के अधिशासी निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला उपस्थित रहे।
बुलेट चुराने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मसूरी। पुलिस ने भटटा गांव से चोरी हुई बुलेट मोटर साइकिल चोरने वाले को पकड़ लिया। बताया गया कि विपुल नेगी पुत्र बलवील सिंह नेगी निवासी निकट जेपी होटल मसूरी द्वारा थाना कोतवाली मसूरी में लिखित तहरीर देकर बुलेट मोटर साईकिल जो कि भट्टा गांव के पास खड़ी थी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई। सूचना के आधार पर थाना कोतवाली मसूरी ने विवेचना प्रारम्भ की और चोरी की मोटरसाईकिल बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी। मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र सरजीत सिंह निवासी बांगड़की पंचगांव थाना मानेश्वर जिला गुंड़गांव हरियाणा व चौतन्य पुत्र जितेन्द्र निवासी आरजेड 130 एस ब्लाक ओल्ड रोशनपुरा नजफगढ़ दिल्ली को सुभाषनगर क्लेमनटाउन देहरादून से चोरी की बुलेट मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है। घटना की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया और कई सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियुक्तों तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली जिन्हें क्लिमेंट टाउन देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया उन्होंने बताया कि अभियुक्त अपने खर्चे के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्त एक निजी संस्थान के छात्र हैं।