Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 894

नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की सेटरिगं ढहने से दो मजदूरों की मौत

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- नरकोटा-खांकरा के बीच नरकोटा के पास ऋृषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे बाईपास पुल के एक हिस्से की सेटरिगं पलटने से दो मजदूरों की दुःखद मौत हो गई व आठ मजदूर घायल हो गये। सूचना मिलने पर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित पुलिस व सेना के जवानों ने मौके पर राहत एंव बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं घटना स्थल पर मौजूद रहे।
प्रातः 9 बजे नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल घटना स्थल पर पहुंचे जिनकी रेखदेख में राहत एवं बचाव कार्य किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन पुल की क्षतिग्रस्त होने की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी तथा इसमें कार्यदायी संस्था एवं कार्य करा रही एजेंसी के अधिकारियों एवं कार्मिकों की लापरवाही के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
घटना स्थल पर राहत एवं बचाव टीम द्वारा खोजबीन कर सेटरिंग में दबे 8 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया जिसमें 02 गंभीर घायलों को श्रीनगर रैफर किया गया तथा बाकी घायलों को रुद्रप्रयाग चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जिसमें 02 मजदूरों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हुई है। घायल व्यक्तियों में किशन प्रजापति हजारीबाग झारखंड, गंगू माला हजारीबाग झारखंड, रामू शाहजहांपुर, नजीम दोहानू, अनुपम शाहजांहपुर, रघुवीर शाहजहांपुर, शकलदेव सिन्हा हजारीबाग, संतोष कृष्णा शाहजहांपुर शामिल हैं।
राहत एवं बचाव कार्य में एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, सेना के जवान, पुलिस के जवानों के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

नरकोटा के पास निर्माण धीन पुल की सेटरिगं ढही मजदूरों के दबने की खबर, राहत एंव बचाव टीम मौके पर पहुंची

0

(देवेंद्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- नरकोटा-खांकरा के बीच ऋृषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे बाईपास पर निर्माण धीन पुल के एक हिस्से की सेटरिगं पलटने से कुछ मजदूरों के दबने की खबर है। फिलहाल 6 मजदूरों को निकालकर जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है जबकि कुछ अन्य मजदूरों के दबे होने की संभावना है।
घटना सुबह 9 बजे की है जब नरकोटा व खांकरा के बीच बन रहे बाईपास के निर्माण धीन पुल के एक हिस्से की मसैटरिंग अचानक पलट गई पुल पर काम करने वाले कुछ मजदूर उसकी चपेट में आ गये। घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये है। बताया जा रहा है 6 लोगों को जिला अस्पताल पहॅूचाया गया है जबकि अभी भी 3 से 4 मजदूरों की सैटरिंग के नीचे दबे होने की सभ्भावना है। पुलिस प्रशासन और रेसक्यू टीम मौके पर पहॅूचकर मलबे में दबे हुए लेागों को निकालने की लगातार कोशिश कर रही हैैं।

पर्यावरण मित्र ने सीएमएस की कर दी पिटाई, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने तीन दिन में कार्रवाई करने का दिया अल्टीमेटम

0

चंपावत, लोहाघाट उप जिला अस्पताल में तैनात पर्यावरण मित्र ने सीएमएस डॉ. जुनैद कमर के साथ हाथापाई कर दी। आरोप है कि उसने डा. कमर को जान से मारने की धमकी भी दी। आज इस घटनाक्रम को लेकर सीएमएस ने थानाध्यक्ष लोहाघाट व सीएमओ चंपावत से भी भेंट की। उनके अलावा प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के पदाधिकारियों ने सीएमओ को ज्ञापन देकर आरोपी पर्यावरण मित्र के खिलाफ तीन दिन में कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद कार्यबहिष्कार किया जाएगा।

सीएमएस ड. जुनैद ने आरोप लगाया कि चिकित्सालय में तैनात पर्यावरण मित्र सोमपाल मंगलवार को अस्पताल आया। उससे अस्पताल में तैनात परमार्शदात्री सरोजनी विष्ट ने उससे कमरे की चाबी मांगी तो वह भड़क गया |

आरोप है कि सोमपाल शराब के नशे में था। वह वहां से सीधे सीएमएस डा. कमर के पास पहुंचा और उनसे गाली गुब्तार करने लगा। आरोप है सोमवाल ने डा. कमर के साथ मारपीट भी की। अस्प्ताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने डा. कमर को सोमवाल के हाथों से छुड़ाया। बाद में वह जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।
डा. कमर का कहना है कि इससे पहले भी सोमपाल इस तरह के आपत्तिजनक कार्य करता रहा है। जिलससे अस्प्ताल की व्यवस्था बनाना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने सीएमओ से सोमपाल को अन्यत्र स्थानान्तरण करने के साथ अनुशानात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत संगठन ने भी प्रभारी सीएमओ डॉ. इंद्रजीत पाण्डेय को ज्ञापन देकर तीन दिन में कार्रवाई करने की मांग की,
ऐसा न होने पर उन्होंने कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में संगठन प्रदेश महिला उपाध्यक्ष डा. श्वेता खर्कवाल, जिलाध्यक्ष डा. एलएम रखोलिया, प्रांतीय संपादक डा. कुलदीप सिंह यादव, डा. सुमित जोशी, डा. जुनैद कमर, डा. अभिशा, डा. लवप्रीत व डा. रविद्र बोहरा आदि मौजूद थे।

चावल, आटा और दाल समेत इन 14 चीजों पर नहीं लगेगा GST, पर एक शर्त

0

18 जुलाई से देश में खाने- पीने की कई चीजों पर माल एवं सेवा कर (GST) लागू हो गया है। ऐसे में आपको खाने-पीने के ब्रांडेड और पैक वाले सामानों जैसे दाल, आटा, चावल, दही और लस्सी जैसे जरूरी सामानों के दामों पर जीएसटी लगेगा।

इस बीच मंगलवार को अहम जानकारी साझा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 14 आइट्म पर टैक्स नहीं लगेगा, सिर्फ अगर आप इन्हें खुले में खरीदें।

मंगलवार को एक ट्वीट में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने इन 14 सामानों की सूची संलग्न करते हुए स्पष्ट किया कि अगर इस सूची में शामिल सामानों को खुले, बिना पैकिंग या बिना लेबल के खरीदा जाता है तो इन सामानों पर जीएसटी से छूट दी जाएगी।

इन सामानों में दाल, गेहूं, राई, ओट्स, मक्का, चावल, आटा, सूजी, बेसन, दही और लस्सी शामिल है।

बता दें कि इससे पहले 18 जुलाई को ही वित्त मंत्रालय ने कहा था कि अगर इन चीजों की पैकिंग 25 किलोग्राम या 25 लीटर से ज्यादा की बोरी या पैक में होती है, तो इन पर जीएसटी नहीं लगाया जाएगा। पांच फीसदी जीएसटी पहले से पैक हुई सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट्स पर लगेगा जिनका वजन 25 किलोग्राम तक है। अगर रिटेलर व्यापार विनिर्माता या वितरक से 25 किलोग्राम पैक में सामान लाकर उसे खुले में बेचता है, तो इस पर जीएसटी नहीं लगेगा।

 

कर्मचारियों को एक साल की नौकरी पर मिलेगी ग्रेच्युटी, जानिए नए नियम

0

पटनाः केंद्रीय श्रम मंत्री राज्य रामेश्वर तेली ने लोकसभा में लिखित में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही देश में श्रम सुधार के लिए 4 नए श्रम कानू लागू कर सकती है.

जानकारी के लिए बता दें कि नए श्रम कानून के लागू होने के बाद कर्मचारियों के वेतन, अवकाश, भविष्य निधि और ग्रेच्युटी में बदलाव हो जाएगा. इन कानूनों के लागू हो जाने के बाद ग्रेच्युटी के लिए किसी भी संस्थान में लगातार 5 साल नौकरी करने की बाध्यता खत्म हो जाएगी. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

कर्मचारियों को मिलेगी एक साल की ग्रेच्युटी
जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई कर्मचारी एक साल तक किसी जगह काम करता है तो वह ग्रेच्युटी का हकदार होगा. सरकार ने यह व्यवस्था फिक्स्ड टर्म कर्मचारियों यानी अनुबंध पर काम करने वालों के लिए की है. यदि कोई व्यक्ति किसी कंपनी के साथ एक वर्ष की निश्चित अवधि के लिए अनुबंध पर काम करता है, तो भी उसे ग्रेच्युटी मिलेगी. संविदा कर्मी को अब नियमित कर्मचारी की तरह सामाजिक सुरक्षा का अधिकार दिया जा रहा है. इसका लाभ संविदा कर्मचारियों के अलावा मौसमी प्रतिष्ठानों में काम करने वालों को भी मिलेगा. सरकार की यह योजना जल्द लागू हो सकती है.

कर्मचारियों को कितनी मिलती है ग्रेच्युटी
जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारियों को किसी संस्था में 5 साल पूरे होने पर ग्रेच्युटी मिलती है. ग्रेच्युटी की गणना उस महीने के आपकी बैसिक सैलरी के आधार पर की जाती है, जिस दिन आप 5 साल पूरे होने पर कंपनी छोड़ते हैं. लेकिन अब कर्मचारियों को एक साल की ग्रेच्युटी मिलेगी.

क्या है ग्रेच्युटी
सामाजिक सुरक्षा विधेयक के अनुसार 2020 के अध्याय 5 में ग्रेच्युटी के नियम दिए गए हैं. वेतन, पेंशन और भविष्य निधि के अलावा एक ही कंपनी में लंबे समय से काम करने वाले कर्मचारियों को भी ग्रेच्युटी दी जाती है. ग्रेच्युटी कंपनी के कर्मचारी को दिया जाने वाला इनाम है. यदि कर्मचारी नौकरी की कुछ शर्तों को पूरा करता है, तो उसे निर्धारित फार्मूले के अनुसार गारंटी से ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाता है. ग्रेच्युटी का एक छोटा हिस्सा कर्मचारी के वेतन से काट लिया जाता है, लेकिन कंपनी एक बड़े हिस्से का भुगतान करती है.

कोरोना : देहरादून में लगातार बढ़ रहा, कोरोना आज मिले 109, प्रदेश में 148 नए केस, नैनीताल में मिले 11 संक्रमित

0

देहरादून, राज्य में कोरोना की चौथी लहर लगातार अपना दायरा बढ़ाती जा रही है। आज प्रदेश में कोरोना के 148 नए मामले सामने आए हैं जबकि 152 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। राहत वाली बात यह है कि आज किसी भी कोरोना संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा।

यह अलग बात है कि प्रदेश की राजधानी देहरादून में कोरोना की चौथी लहर में नए केसों का नया रिकार्ड बना है। इसके अलावा बागेश्वर व रूद्रप्रयाग में भी कोरोना के नए मरीजों का खाता खुल गया है।

देहरादून में आज 109 नए केस मिले हैं। दून में चौथी लहर के दौरान नए केसों का यह नया रिकार्ड है। इसके अलावा नैनीताल में 11, कांवड़ नगरी हरिद्वार में 10, उधमसिंह नगर व पौड़ी में 4—4, उत्तरकाशी में 3 और अल्मोड़ा,बागेश्वर व टिहरी में दो—दो तथा रूद्रप्रयाग में एक नया मरीज मिला है, चमोली, चंपावत, व पिथौरागढ़ में आज कोई कोराना संक्रमित नहीं मिला। अब चंपावत मात्र एक ऐसा जिला बचा है जो कोरोना रहित है। बाकी सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं।

 

खास खबर : मौसम विभाग की चेतावनी : 20 जुलाई को देहरादून सहित चार जिलों में स्कूलों की होगी छुट्टी

देहरादून, प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड व आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तराखंड में बारिश का कहर पहाड़ों पर खूब बरस रहा है। जिसे देख मौसम विभाग ने पहाड़ों में अति संवेदनशील के चलते पहाड़ों में सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील भी की है।

मौसम विभाग की चेतावनी के चलते राजधानी देहरादून सहित जनपद नैनीताल, टिहरी, चंपावत, अल्मोड़ा में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालय व आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है।

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के अनुसार 18 जुलाई को सायं 5:00 बजे जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार 20 जुलाई को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है। जिसके दृष्टिगत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 20 जुलाई 2022 बुधवार को को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12) तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये हैं।

कार का हुआ एक्सिडेंट, देखभाल के बहाने पर्स ले भागा आरोपी

0

देहरादून। आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास मेजर की डाक्टर पत्नी की कार का एक्सिडेंट हो गया। इस दौरान आसपास भीड़ जमा हो गई। वहां खड़ा एक आरोपी कार में बैठा और देखभाल के बहाने उनका पर्स चुराकर भाग निकला। महिला ने क्लेमनटाउन थाने में केस दर्ज कराया तो पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष कुलवंत जलाल ने बताया कि डाक्टर इफसा सिंह पत्नी मेजर अभिषेक कुमार निवासी बलवीर रोड ने तहरीर दी। कहा कि शनिवार को वह गाजियाबाद से दून आ रही थी। कार में उनके साथ उनके पिता सवार थे। आशारोड़ी चौकी के पास उनकी कार ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर इस दौरान भीड़ जुटी। एक अन्य कार का चालक वहां पहुंचा। वह देखने के बहाने कार में बैठा। इसके बाद अंदर से महिला पर्स चोरी कर लिया। उसमें आठ हजार रुपये नगदी, कैंटीन कार्ड और अन्य सामान था। आरोपी कार में आग लगने की बात कहते हुए मौके से भागा। लोगों ने पीछा करने की कोशिश की तो वह कुछ दूरी पर खड़ी अपनी कार में बैठकर सवार हो गया। पुलिस को सूचना मिली तो मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान सोहन सिंह (33) निवासी टांडा, नगीना, जिला बिजनौर के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवरी का काम करता है।

जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्तावों को जिला योजना में शामिल नहीं किया तो होगा धरना प्रदर्शन

0

पिथौरागढ़, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्तावों को जिला योजना में शामिल नहीं किया गया तो वे प्रभारी मंत्री के जिला मुख्यालय दौरे पर उनके बैठक स्थल के आगे सभी सदस्यों को साथ में लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
जिपंस मर्तोलिया ने आज इस आशय का पत्र जिला अधिकारी पिथौरागढ़ तथा प्रभारी मंत्री को ईमेल से भेजा।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की बैठक में भी वे इस मामले को पुरजोर ढंग से उठा चुके है।
मर्तोलिया ने कहा कि उनके कार्यकाल का यह तीसरा वित्तीय वर्ष है, जब एक भी सदस्य को जिला योजना के लिए लिखित रूप से सूचना नहीं दी गई कि वे अपना प्रस्ताव दे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों की भूमिका को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। यह त्रिस्तरीय पंचायती के सबसे उच्च सदन की अवलेहना है।
उन्होंने कहा कि इस बार उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों के साथ सभी सदस्यों के प्रस्तावों को प्राथमिकता से स्वीकृत नहीं किया गया तो वे सभी सदस्यों को साथ में लेकर प्रभारी मंत्री के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के पिथौरागढ़ के सदस्य अपने को ठगा महसूस कर रहे है।
अब सदस्यों के हितों के लिए आर -पार का संघर्ष किया जाएगा।

पत्रकार कल्याण कोष में दो करोड़ रूपये की वृद्धि की जायेगी : मुख्यमंत्री धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में पत्रकार कल्याण कोष की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) में 02 करोड़ रूपये की वृद्धि की जायेगी। पत्रकार को दी जाने वाली पेंशन का नाम मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना करने के साथ ही इसकी नियमावली में भी सरलीकरण किया जाए। पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को कारपस फण्ड के मूलधन से अर्जित ब्याज की धनराशि से आर्थिक सहायता दी जाती है एवं वयोवृद्ध पत्रकारों को प्रतिमाह पेंशन की धनराशि दी जाती है। बैठक में 18 प्रकरणों पर चर्चा की गई जिसमें से 16 प्रकरण आर्थिक सहायता से संबंधित एवं 02 प्रकरण पेंशन से संबंधित थे। आज बैठक में पत्रकार कल्याण कोष से पत्रकार आश्रितों एवं गंभीर बीमार पत्रकारों के लिए 36 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन प्रकरणों में अभी आवेदन पत्र पूर्ण नहीं हैं, उन्हें आवेदन पत्र पूर्ण करने का एक बार मौका और दिया जाए।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। वे पत्रकारों की समस्याओं से अवगत हैं, उनका प्रयास है कि इन समस्याओं का तेजी से निराकरण किया जाए। उन्होंने सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि पत्रकारों के कल्याण की ठोस योजना बनाई जाए। पत्रकारों के दुर्घटना बीमा के लिए भी उचित समाधान निकाला जायेगा। वयोवृद्ध पत्रकारों को को दी जाने वाली मासिक धनराशि को 05 हजार रूपये से बढ़ाकर 08 हजार रूपये किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के इस तरह की बैठकें आगे भी आयोजित की जायेंगी।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती मनायेगा। 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में लाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। सभी विभागों को 2025 तक का रोडमैप बनाने एवं कार्यों को धरातल पर लाने को कहा गया है। सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। आम जन तक सरकार की सभी उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने की सूचना विभाग की बड़ी जिम्मेदारी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि मीडिया से बेहतर समन्वय के साथ सरकार की सभी उपलब्धियां विभिन्न माध्यमों से आम जन तक पहुंचे।

समिति के गैर सरकारी सदस्यों श्री रमेश पहाड़ी, श्री त्रिलोक चन्द्र भट्ट एवं श्री योगेश भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पत्रकारों के कल्याण के सार्थक कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य के पत्रकारों के हितों के लिए और भी महत्वपूर्ण कदम उठाये जायेंगे। पत्रकार कल्याण कोष से पत्रकारों को मुख्यमंत्री द्वारा अभी तक 01 करोड़ 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव सूचना श्री अभिनव कुमार, सूचना महानिदेशक श्री रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक श्री के.एस. चौहान उपस्थित थे।

ब्रैकिंग : 20 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला, जनपद के सभी विद्यालय रहेंगे बंद

0

टिहरी, जिला टिहरी प्रशासन ने भारी बारिश के चलते बड़ा फैसला लिया है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत 20 जुलाई को जनपद में हो सकती है अत्यधिक बारिश, जिसके चलते 20 जुलाई बुधवार को जिला प्रशासन ने जनपद के सभी 1 से 12 तक विद्यालय बंद रखने का आदेश जारी किया है, जनपद में सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद
अपर जिलाधिकारी रामजी शरण ने आदेश जारी किये हैं, इसके साथ ही जनपद के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे |
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आज दिनांक 19 जुलाई 2022 की अपराहन 01:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 20 जुलाई, 2022 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों सहित जनपद टिहरी गढ़वाल के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मध्यनजर अपर जिला मजिस्ट्रेट/मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2022 (बुद्धवार) को जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कक्षा 01 से 12 तक के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को बन्द रखने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक माध्यमिक, उच्च प्राथमिक, प्राथमिक, मिनिस्ट्रीयल, अनुसेवक/संविदा कर्मचारियों को समयानुसार अपने-अपने विद्यालय, कार्यालय में यथावत् बने रहने के आदेश जारी किए गए हैं।

मौसम विभाग के भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए देहरादून पिथौरागढ़ में सभी शैक्षिक संस्थान 1 दिन की छुट्टी कर दी गई है। इसको लेकर पिथौरागढ़ और देहरादून के डीएम के आदेश भी जारी हो गए हैं।