Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 893

77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग 2022 का 31 जुलाई से होगा आयोजन

0

देहरादून, जिला फुटबॉल संघ, देहरादून 77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग 2022 का आयोजन 31 जुलाई, से करा रहा है। गत दिवस ज़िला फुटबॉल संघ, देहरादून की कार्यकारिणी की एक बैठक बलूनी क्रिकेट एकेडमी देहरादून में अध्यक्ष श्री विपिन बलूनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की ज़िला फुटबॉल लीग का आयोजन आगामी 31 जूलाई, 2022 से पवेलियन मैदान पर किया जाएगा, जिसमें ज़िले की सभी फुटबॉल टीमों को आमंत्रित किया गया है, लीग में भाग लेने वाले क्लब,संस्थान, यूनिवर्सिटी टीम ज़िला फुटबॉल लीग में खेलने खेलने के लिये 23 जूलाई 2022 तक अपनी प्रविष्टि जिला लीग के आयोजनकर्ताओं के पास जमा करा सकते है।

बैठक में ही यह भी निर्णय लिया गया कि 14 जूलाई 2022 से एक स्कूल लीग (अन्डर 18 ब्वॉयज) का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें ज़िले की स्कूल, और एकेडेमी की टीमें प्रतिभाग कर सकेंगी।
बैठक में अध्यक्ष विपीन बलूनी ने लीग को सफल बनाने के लिये सभी टीमों को एक मंच में आने का निमंत्रण दिया ताकि उत्तराखंड की टीम को और ख्याति प्रदान की जाय ! बैठक में उस्मान ख़ान, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, डी एम लखेड़ा, संजय चन्दोला, राकेश बलूनी, धर्मेन्द्र खरोला, बी. एस. रावत, मोहसिन ख़ान, आर एस रौतेला, कैलाश जोशी आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत तीन दिवसीय केरल दौरे पर, केरल में शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थानों का भ्रमण कर ली जानकारी

0

‘कहा, केरल की बेहत्तर व्यवथाओं को उत्तराखंड में भी करेंगे लागू’

देहरादून, कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत इन दिनों केरल के तीन दिवसीय भ्रमण पर हैं। इस दौरान उन्होंने केरल के स्कूलों, कॉलेजों एवं अस्पतालों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं एवं कार्यपद्धति को जाना। इसके साथ ही डॉ0 रावत ने वहां के इंजीनियरिंग कॉलेज, आयुर्वेदिक अस्पतालों एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कामकाज की भी जानकारी ली। डॉ0 रावत ने कोल्लम स्थित माता अमृतानंद मठ एवं तिरूवनंतपुरम में श्रीपद्मनाभ मंदिर के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिये पूजा-अर्चना की।

सूबे के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि वह इन दिनों केरल राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने बताया कि केरल राज्य की शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं एवं कार्यपद्धति को समझने के लिये यहां के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं अस्पतालों का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों, चिकित्सकों व अधिकारियों से विभिन्न पहलुओं पर वार्ता कर जानकारी हासिल की। इसके अलावा इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं आयुर्वेदिक कॉलेजों की कार्यप्रणाली को भी जाना। डॉ0 रावत ने बताया कि केरल शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है। उन्होंने बताया कि यहां केरल के शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये अभिनव प्रयोगों को उत्तराखंड में भी लागू किया जायेगा, विशेषकर टेली मेडिसिन सेवाओं में केरल के अनुभवों का लाभ राज्य को पहुंचाया जायेगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अपने केरल प्रवास के दौरान उन्होंने वहां के आपदा प्रबंधन विभाग की कार्यशैली को भी बारीकी से जानने का प्रयास किया। इस दौरान डॉ0 रावत ने राज्य के शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में किये गये अभिनव प्रयोगों एवं अनुभवों को भी साझा किया। इससे पूर्व डॉ0 रावत ने कोल्लम स्थित माता अमृतानंद मठ के दर्शन कर माता श्री अमृतानंदामयी से आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही तिरूवनंतपुरम में श्रीपद्मनाभ मंदिर के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिये पूजा-अर्चना की।

 

कॉकटेल एवं मॉकटेल प्रतियोगिता में देवभूमि विवि के छात्र प्रथम स्थान पर।

देहरादून। आज दिनांक 20 जुलाई को देव भूमि इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एनसीएचएमसीटी अप्रूव्ड कॉलेज के बच्चों ने आईएचएम देहरादून में कॉकटेल तथा मॉकटेल कंपटीशन में भाग लिया जिसमें देवभूमि कॉलेज के बच्चों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।
कॉलेज के चांसलर श्री संजय बंसल जी ने बच्चों को इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में ऐसे कंपटीशन में भाग लेकर अपने डिपार्टमेंट का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।May be an image of 7 people, people standing and indoor

उत्तराखण्ड आये शिव भक्तों के चरण धोकर एवं गंगाजली देकर मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वागत

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरिद्वार में डामकोठी के निकट गंगा घाट पर शिव भक्तों का स्वागत किया। उन्होंने कांवड़ यात्रा में देवभूमि उत्तराखण्ड आये शिव भक्तों के चरण धोकर एवं गंगाजली देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा सभी पर बनी रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डामकोठी में वृक्षारोपण भी किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड आये शिव भक्तों में भगवान शिव का अंश दिखता है। उन्होंने कहा कि कांवड़ की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले, इसके लिए सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए पहली बार अलग से बजट की व्यवस्था की गई। सभी कांवड़ श्रद्धालु गंगा जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। श्रद्धालुओं को राज्य में कोई भी परेशानी न हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये गये हैं। कांवड़ मेले के सुचारू प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री ने सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, शासन एवं जिला प्रशासन के कार्यों की भी सराहना की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में इस वर्ष चारधाम एवं कांवड़ में रिकॉर्ड श्रद्धालु आ रहे हैं। अभी तक 27 लाख से अधिक रजिस्टर्ड श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए आ चुके हैं। आज 28 लाख से अधिक कांवड़ यात्री देवभूमि उत्तराखण्ड में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न करने पड़े, इसके लिए उच्च स्तर पर एक वाट्सप ग्रुप भी बनाया गया है, इस ग्रुप के माध्यम से सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है, मुख्यमंत्री स्वयं इस ग्रुप से जुड़े हैं।

इस अवसर पर विधायक श्री आदेश चौहान, श्री प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता, गढ़वाल कमिश्नर श्री सुशील कुमार, डीआईजी गढ़वाल श्री के. एस. नगन्याल, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय, एस.एस.पी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन एवं शिवभक्त मौजूद थे।

 

भाजपा महिला नेत्री ने पहले ही दर्ज करा रखी है बेस कर्मी के खिलाफ एफआईआर, अब आरोपी के आत्महत्या के प्रयास से मामला और उलझा

हल्द्वानी, तथाकथित भाजपा नेत्री की ब्लैक मेलिंग से तंग स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा विषपान करने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल महिला ने इसी वर्ष 11 जुलाई को काठगोदाम थाने में उक्त व्यक्ति के खिलाफ रेप, नशीला पदार्थ पिलाने व धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया था। काठगोदाम पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। इस बीच दो दिन पहले आरोपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने विषपान कर आत्महत्याका प्रयास किया तो उसके बेटे ने हल्द्वानी कोतवाली में महिला नेत्री के खिलाफ ब्लैक मेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया। दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज होने के बाद अब मामला और पेचीदा हो गया है।

काठगोदाम थाने में दर्ज एफआईआर में महिला ने कहा है कि बेस चिकित्सालय के चतुर्थश्रेणी कर्मी राम सिंह बाल्मीकि उसके साथ छल करते हुए मंदिर में जाकर कसम खा कर अपनी पत्नी स्वीकार किया था। इससे पहले राम सिंह उसे इसी वर्ष 9 फरबरी को उत्तर प्रदेश के सम्बल यह कह कर ले गया कि वहां उसे वह हकीम से दवा दिलाएगा।

 

कक्षा नौ की छात्रा लापता, सुबह गई थी स्कूल- वापस नहीं लौटी, पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी

हल्द्वानी, नैनीताल जनपद की जीजीआईसी हल्द्वानी की कक्षा नौ की एक छात्रा कल स्कूल तो गई लेकिन लौटकर घर नहीं पहुंची। देर रात उसके पिता ने मुखानी पुलिस थाने में अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पश्चिमी चंपारन निवासी एक परिवार कुसुमखेड़ा में रहता है। छात्रा के पिता के अनुसार कक्षा नौ में पढ़ने वाली उनकी बेटी जीजीआईसी हल्द्वानी अध्ययन करती है।कल सुबह सात बजे वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची।

परिजनों ने उसकी सभी संभावित स्थानों पर तलाश की और रात को मुखानी पुलिस थाने में अपनी बेभ् की गुमशुदगीकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, अब मुकरा, केस हुआ दर्ज

बहादराबाद, शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सिडकुल पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

युवती मूल रूप से यूपी के बिजनौर जनपद के नजीबाबाद की रहने वाली है और सिडकुल के एक गांव में किराए पर रह कर कंपनी में काम करती है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा है।

 

“मिस ग्लोबल ऑफ उत्तराखंड” के बाद गीतिका आर्य का अगला लक्ष्य “मिस इंडिया”सितारगंज…फैशन वर्ल्ड : "मिस ग्लोबल ऑफ उत्तराखंड" के बाद गीतिका आर्य का अगला  लक्ष्य "मिस इंडिया" - satymevjayte.com

(नारायण सिंह रावत)

यूएस नगर (सितारगंज), कड़ी मेहनत का जज्बा और एवं मन में लगन हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। जिसे सच कर दिखाया है अल्मोड़ा के छोटे से गांव, जालना निवासी गीतिका आर्य।”मिस ग्लोबल ऑफ उत्तराखंड” गीतिका आर्य, एल्बम, फिल्म एवं फैशन शो के बाद अब “मिस इंडिया” बनने की तैयारी में जुटी है। उन्होंने कहा कि उनकी तमन्ना है कि वह “मिस इंडिया” बनने के साथ-साथ अच्छी फिल्मों में कार्य कर अपनी प्रतिभा को सबके सामने ला सके। गीतिका आर्य का कहना है कि उत्तराखंड के युवाओं में, प्रतिभा का अपार भंडार है, जरूरत है सिर्फ उसे निखारने की।

“मिस ग्लोबल आफ उत्तराखंड” गीतिका आर्य का प्रथम बार क्षेत्र आगमन पर, क्षेत्र के युवा कलाकारों ने उनका जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात गीतिका आर्य प्रेस से मुखातिब हुई। कड़ी मेहनत एवं लगन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है यह कर दिखाया है, अल्मोड़ा जिले के ब्लॉक लंमगड़ा के छोटे से गांव जालना निवासी, पिता हरीश आर्य एवं माता लीला आर्य की पुत्री गीतिका आर्य ने।

बॉलीवुड एल्बम सॉन्ग शूटिंग से पूर्व मुहूर्त शॉट में गीतिका व अन्य
गीतिका प्रथम बार 2001 में, हल्द्वानी के एक फैशन शो में प्रतिभाग किया परंतु उसमें वे विजयी नहीं हो पाई। परंतु वह हार न मानी एवं 5 जून 2022 को रुद्रपुर में, स्पीड इंडिया प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में, गीतिका ने “मिस ग्लोबल ऑफ उत्तराखंड” का खिताब अपने नाम किया।

उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को एक बॉलीवुड एल्बम सॉन्ग की शूटिंग उन्होंने पूरी की। इसी पखवाड़े में एक फेस्टिवल फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। “मिस इंडिया” बनना एवं फिल्मों में अच्छी भूमिका निभाना उनकी तमन्ना है। जिसके लिए वह कड़ी मेहनत में जुटी हुई है।
स्पीड इंडिया एंटरटेनमेंट के प्रड्यूसर व डायरेक्टर सोनू पाल ने कहा कि वर्ष 2011 से वह कड़ी मेहनत कर आज एक अच्छा मुकाम हासिल की। उत्तराखंड में अभी तक उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस तले, कई एल्बम, सोंग्स की शूटिंग पूर्ण की है। इसी पखवाड़े में एक फेस्टिवल मूवी की भी शूटिंग आरंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा कलाकार भी, माया नगरी में आगे बढ़े। इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने मुंबई के साथ-साथ, रुद्रपुर में भी स्पीड इंडिया प्रोडक्शन हाउस शुभारंभ किया।

 

जिला अस्पताल बौराड़ी में करोड़ों की लागत से बन रही पार्किंग पर विधायक ने उठाए सवालजनता के पैसे का  दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं करेंगे-किशोर उपाध्याय

नई टिहरी,भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने जिला अस्पताल बौराड़ी की निर्माणाधीन पार्किंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं और कह कि लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पार्किंग में अगर 40-45 ही गाड़ियां खड़ी होनी हैं तो यह कोई समझदारी नहीं है।ओर सिर्फ 40 से 45 गाडियों के पार्किंग के लिए चार करोड़ खर्च करने वाली बात हजम नही हो रही है, साथ ही कहा कि सांई चौक के समीप भी ऐसी ही एक पार्किंग साढ़े चार करोड़ की लागत से बनी है वहां भी यही हाल है। जहां आज एक गाड़ी भी खड़ी नही होती है और बौराड़ी स्टेडियम का सुधारीकरण पर सात करोड़ खर्च कर दिए उसके भी बुरे हाल हैं। यह चिंता का विषय यह है कि इतना पैसा किस पर लगाया गया है।

किशोर ने कहा कि पैसा सरकार का नहीं बल्कि जनता का होता है और जनता के पैसे को इस तरह बर्बाद करना करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। किशोर उपाध्यय जब जिला अस्पताल की निर्माणाधीन पार्किंग का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पर 2-4 मजदूर थे वह भी आराम फरमा रहे थे। जब ठेकेदार के बारे में पता किया तो वह भी साइट पर नहीं मिला। इस पर विधायक ने जल निगम चम्बा के अधिशासी अभियंता समेत मुख्य अभियंता तक को फ़ोन पर तलब किया। विधायक ने नाराजगी जताते हुए कल 11 बजे सुबह सम्बंधित अभियंता व अन्य को पार्किंग स्थल पर बुलाया है। उनसे यह जानना चाहते हैं कि जनता के पैसे का दुरुपयोग क्यों कर रहे हैं, विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां मेडिकल कॉलेज और अच्छा अस्पताल खुले, शिक्षण संस्थान खुलें। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री धामी जी हम सब चाहते हैं कि योजना धरातल पर बने केवल पैसे की बर्बादी न हो।

भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए लगातार अलर्ट रहने की जरूरत : मुख्यमंत्री धामी

0

“आपदा को लेकर की गयी तैयारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जाए। कोई भी कमी पाए जाने पर तुरंत सुधार किया जाए। किसी भी अधिकारी का मोबाईल स्विच ऑफ न हो।”

देहरादून, राज्य में भारी बरसात के अलर्ट के बीच मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम जाकर राज्य की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए लगातार अलर्ट रहने की जरूरत है। आपदा को लेकर की गयी तैयारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जाए। कोई भी कमी पाए जाने पर तुरंत सुधार किया जाए। किसी भी अधिकारी का मोबाईल स्विच ऑफ न हो। इसमे कोई बहाना नहीं चलेगा। अपनी ड्यूटी में लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी अपने जिलों की स्थिति के अनुसार स्कूलों में छुट्टी के संबंध में निर्णय लें। किसी तरह की असावधानी न बरती जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि खाद्यान्न, दवाइयां, ईंधन आदि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को एक बार फिर से चेक कर लिया जाए। संचार नेटवर्क में कोई समस्या न आए इसके लिये मोबाईल आपरेटर कम्पनियों से लगातार समन्वय रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने ऐसा सिस्टम बनाने को कहा कि राज्य मुख्यालय से प्रसारित सूचना गांव गांव तक अविलंब पहुंच जाए। सभी विभागीय सचिव और विभागाध्यक्ष आपदा की दृष्टि से अपने-अपने विभागों की नियमित रूप से माॅनिटरिंग करे। आपदा की स्थिति में प्रभावितो के रहने के लिये चिन्हित भवनों और स्थानों का फिर से सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षण किया जाए। नये व युवा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए।
बताया गया कि पर्याप्त संख्या में एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। रियल टाईम मानिटरिंग की जा रही हैं। भूस्खलन से रास्ते बंद होने पर तुरंत खोलने के लिए विभिन्न स्थानों पर जेसीबी आदि लगाई गयी हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों की दीर्घकालिक अवकाश पर रोक है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधु, सचिव डाॅ रंजीत सिन्हा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

उत्तरांचल समाज चारकोप गोराई के सहयोग से मुंबई में हर्षोल्लास से मनाया गया उत्तराखंड़ का लोकपर्व हरेलाMay be an image of 5 people and people standing

मुंबई, गढ़वाल भ्रातृ मंडल, मुंबई द्वारा उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला मुंबई में भी हर्षोल्लास से मनाया गया. इसका आयोजन स्थानीय संस्था उत्तरांचल समाज चारकोप गोराई के सहयोग से चारकोप सेक्टर – 8 के श्री दत्त गुरु ( संघर्ष ) उद्यान में पारंपरिक ढंग से वृक्षारोपरण कर मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती पुष्पा बहुगुणा के नेतृत्व में उत्तरांचल समाज चारकोप गोराई की भजन मंडली द्वारा देवी देवताओं को कीर्तन के माध्यम से आव्हान करके किया गया, समारोह में श्री विनोद गुप्त भोजपुरी और उत्तराखंड फिल्म अवार्ड के अध्यक्ष, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. राजेश्वर उनियाल, समाज सेवक श्री धर्मानंद रतूड़ी ‘जी महाराज’, श्री शरद साटम, श्री महेश राउत व श्री सुमेश आमरे अतिथि के रूप में उपस्थित थे. पूर्व मिसेज उत्तराखंड श्रीमती प्रवृत्ति चंद, श्री सुरेंद्र भट्ट, श्री चंद्रकांत कंडवाल, सुश्री देविका नेगी व कुमारी मानसी द्विवेदी के इस अवसर पर रंगारंग प्रस्तुति दी. मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रमेश बलोदी, वर्तमान उपाध्यक्ष श्री गणेश नौटियाल, श्री मोर सिंह नेगी, सह सचिव एडवोकेट आशुतोष रतूड़ी, कोषाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम नेगी, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती एडवोकेट सरोज ममगाई थपलियाल, क्रीड़ा सचिव श्री दीपक जोशी, कार्यकारणी सदस्य श्री राम सिंह घटाल आदि ने पुष्प गुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया |May be an image of 5 people, people sitting, people standing, tree and outdoors

हरेला पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तरांचल मित्र मंडल के महासचिव श्री सुरेंद्र भट्ट, समन्वय संकल्प साहित्यिक संस्था के प्रमुख श्री अनिरुद्ध पांडे, स्व. श्रीमती सुशीला पंत एवम स्व. पुरुषोत्तम स्मृति न्यास की प्रमुख श्रीमती मंजुला कुकरेती, श्री धर्मेंद्र बड़ोला, श्री सुदेश कुकरेती, श्री देवेंद्र काला, श्री रंजन चमोली, श्री जय दत्त पांडे, श्री दिलीप नेगी, श्री सुनील नौडियाल, श्री अनिल भट्ट, श्री ललित बलोदी, श्रीमती यशोदा रावत व श्रीमती भंडारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे |

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जमन सिंह बिष्ट, श्री दीपक जोशी, श्री सुमेश आमरे, श्री पुरुषोत्तम नेगी, श्री जय कृत नेगी आदि का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम का सफल संचालन श्री जमन सिंह बिष्ट ने किया. मंडल के अध्यक्ष श्री रमण मोहन कुकरेती ने सभी का स्वागत किया. महासचिव श्री मनोज द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया |

 

टेक फीमेल लीडर्स प्रोग्राम : डॉ. दिव्या नेगी घई ने उत्तराखंड का नेतृत्व कियाMay be an image of 5 people and people standing

देहरादून, एनईपी 2020 और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के मुद्दों पर दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मे पावर टू स्किल सीरीज 2.0 सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एफ टेक स्किल डेवलपमेंट के अध्यक्ष प्रवीण आर्य के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए प्रशिक्षित तकनीकी पेशेवरों ने प्रतिभाग किया एवं विचार मंथन कर भारत में प्रशिक्षित तकनीकी पेशेवरों की लगातार बढ़ती हुई मांग पर चर्चा की।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र टेक फीमेल लीडर्स प्रोग्राम की लॉन्चिंग रही जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतों से आए हुए 75 महिलाओं को तकनीकी ज्ञान में सर्वश्रेष्ठ बनाना एवं उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया कराना साथ ही साथ उन्हें रोजगार दिलाने का कार्य संस्था के द्वारा किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में उत्तराखंड का नेतृत्व डॉ. दिव्या नेगी घई द्वारा किया गया जो वर्तमान में उत्तराखंड के एक निजी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं एवं यूथ रॉक फाउंडेशन के संचालिका भी हैं। डॉ दिव्या नेगी घई ने उत्तराखंड का पक्ष रखते हुए कहा अगर उत्तराखंड के महिलाओं को योग्य रोजगार चाहिए तो उन्हें नवीनतम तकनीकों में प्रशिक्षण लेना बहुत जरूरी है। इस नवीनतम तकनीक के प्रशिक्षण के माध्यम से उत्तराखंड के महिलाओं को भारत के कॉरपोरेट जगत के साथ-साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकार में भी योग्य पद पर नियुक्ति मिल सकती है।

आज के इस आधुनिक युग में पारंपरिक ज्ञान एवं प्रशिक्षण से रोजगार मिलने की संभावना एक निश्चित सीमा तक ही है परंतु अगर महिलाएं तकनीकी रूप से प्रशिक्षित हो जाए तो उनके लिए भारत में बहुत सारे ऐसे रोजगार उपलब्ध हो जाएंगे जिसे करके वे अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकती है।

नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की सेटरिगं ढहने से दो मजदूरों की मौत

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- नरकोटा-खांकरा के बीच नरकोटा के पास ऋृषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे बाईपास पुल के एक हिस्से की सेटरिगं पलटने से दो मजदूरों की दुःखद मौत हो गई व आठ मजदूर घायल हो गये। सूचना मिलने पर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित पुलिस व सेना के जवानों ने मौके पर राहत एंव बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं घटना स्थल पर मौजूद रहे।
प्रातः 9 बजे नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल घटना स्थल पर पहुंचे जिनकी रेखदेख में राहत एवं बचाव कार्य किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन पुल की क्षतिग्रस्त होने की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी तथा इसमें कार्यदायी संस्था एवं कार्य करा रही एजेंसी के अधिकारियों एवं कार्मिकों की लापरवाही के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
घटना स्थल पर राहत एवं बचाव टीम द्वारा खोजबीन कर सेटरिंग में दबे 8 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया जिसमें 02 गंभीर घायलों को श्रीनगर रैफर किया गया तथा बाकी घायलों को रुद्रप्रयाग चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जिसमें 02 मजदूरों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हुई है। घायल व्यक्तियों में किशन प्रजापति हजारीबाग झारखंड, गंगू माला हजारीबाग झारखंड, रामू शाहजहांपुर, नजीम दोहानू, अनुपम शाहजांहपुर, रघुवीर शाहजहांपुर, शकलदेव सिन्हा हजारीबाग, संतोष कृष्णा शाहजहांपुर शामिल हैं।
राहत एवं बचाव कार्य में एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, सेना के जवान, पुलिस के जवानों के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

नरकोटा के पास निर्माण धीन पुल की सेटरिगं ढही मजदूरों के दबने की खबर, राहत एंव बचाव टीम मौके पर पहुंची

0

(देवेंद्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- नरकोटा-खांकरा के बीच ऋृषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे बाईपास पर निर्माण धीन पुल के एक हिस्से की सेटरिगं पलटने से कुछ मजदूरों के दबने की खबर है। फिलहाल 6 मजदूरों को निकालकर जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है जबकि कुछ अन्य मजदूरों के दबे होने की संभावना है।
घटना सुबह 9 बजे की है जब नरकोटा व खांकरा के बीच बन रहे बाईपास के निर्माण धीन पुल के एक हिस्से की मसैटरिंग अचानक पलट गई पुल पर काम करने वाले कुछ मजदूर उसकी चपेट में आ गये। घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये है। बताया जा रहा है 6 लोगों को जिला अस्पताल पहॅूचाया गया है जबकि अभी भी 3 से 4 मजदूरों की सैटरिंग के नीचे दबे होने की सभ्भावना है। पुलिस प्रशासन और रेसक्यू टीम मौके पर पहॅूचकर मलबे में दबे हुए लेागों को निकालने की लगातार कोशिश कर रही हैैं।

पर्यावरण मित्र ने सीएमएस की कर दी पिटाई, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने तीन दिन में कार्रवाई करने का दिया अल्टीमेटम

0

चंपावत, लोहाघाट उप जिला अस्पताल में तैनात पर्यावरण मित्र ने सीएमएस डॉ. जुनैद कमर के साथ हाथापाई कर दी। आरोप है कि उसने डा. कमर को जान से मारने की धमकी भी दी। आज इस घटनाक्रम को लेकर सीएमएस ने थानाध्यक्ष लोहाघाट व सीएमओ चंपावत से भी भेंट की। उनके अलावा प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के पदाधिकारियों ने सीएमओ को ज्ञापन देकर आरोपी पर्यावरण मित्र के खिलाफ तीन दिन में कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद कार्यबहिष्कार किया जाएगा।

सीएमएस ड. जुनैद ने आरोप लगाया कि चिकित्सालय में तैनात पर्यावरण मित्र सोमपाल मंगलवार को अस्पताल आया। उससे अस्पताल में तैनात परमार्शदात्री सरोजनी विष्ट ने उससे कमरे की चाबी मांगी तो वह भड़क गया |

आरोप है कि सोमपाल शराब के नशे में था। वह वहां से सीधे सीएमएस डा. कमर के पास पहुंचा और उनसे गाली गुब्तार करने लगा। आरोप है सोमवाल ने डा. कमर के साथ मारपीट भी की। अस्प्ताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने डा. कमर को सोमवाल के हाथों से छुड़ाया। बाद में वह जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।
डा. कमर का कहना है कि इससे पहले भी सोमपाल इस तरह के आपत्तिजनक कार्य करता रहा है। जिलससे अस्प्ताल की व्यवस्था बनाना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने सीएमओ से सोमपाल को अन्यत्र स्थानान्तरण करने के साथ अनुशानात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत संगठन ने भी प्रभारी सीएमओ डॉ. इंद्रजीत पाण्डेय को ज्ञापन देकर तीन दिन में कार्रवाई करने की मांग की,
ऐसा न होने पर उन्होंने कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में संगठन प्रदेश महिला उपाध्यक्ष डा. श्वेता खर्कवाल, जिलाध्यक्ष डा. एलएम रखोलिया, प्रांतीय संपादक डा. कुलदीप सिंह यादव, डा. सुमित जोशी, डा. जुनैद कमर, डा. अभिशा, डा. लवप्रीत व डा. रविद्र बोहरा आदि मौजूद थे।

चावल, आटा और दाल समेत इन 14 चीजों पर नहीं लगेगा GST, पर एक शर्त

0

18 जुलाई से देश में खाने- पीने की कई चीजों पर माल एवं सेवा कर (GST) लागू हो गया है। ऐसे में आपको खाने-पीने के ब्रांडेड और पैक वाले सामानों जैसे दाल, आटा, चावल, दही और लस्सी जैसे जरूरी सामानों के दामों पर जीएसटी लगेगा।

इस बीच मंगलवार को अहम जानकारी साझा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 14 आइट्म पर टैक्स नहीं लगेगा, सिर्फ अगर आप इन्हें खुले में खरीदें।

मंगलवार को एक ट्वीट में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने इन 14 सामानों की सूची संलग्न करते हुए स्पष्ट किया कि अगर इस सूची में शामिल सामानों को खुले, बिना पैकिंग या बिना लेबल के खरीदा जाता है तो इन सामानों पर जीएसटी से छूट दी जाएगी।

इन सामानों में दाल, गेहूं, राई, ओट्स, मक्का, चावल, आटा, सूजी, बेसन, दही और लस्सी शामिल है।

बता दें कि इससे पहले 18 जुलाई को ही वित्त मंत्रालय ने कहा था कि अगर इन चीजों की पैकिंग 25 किलोग्राम या 25 लीटर से ज्यादा की बोरी या पैक में होती है, तो इन पर जीएसटी नहीं लगाया जाएगा। पांच फीसदी जीएसटी पहले से पैक हुई सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट्स पर लगेगा जिनका वजन 25 किलोग्राम तक है। अगर रिटेलर व्यापार विनिर्माता या वितरक से 25 किलोग्राम पैक में सामान लाकर उसे खुले में बेचता है, तो इस पर जीएसटी नहीं लगेगा।

 

कर्मचारियों को एक साल की नौकरी पर मिलेगी ग्रेच्युटी, जानिए नए नियम

0

पटनाः केंद्रीय श्रम मंत्री राज्य रामेश्वर तेली ने लोकसभा में लिखित में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही देश में श्रम सुधार के लिए 4 नए श्रम कानू लागू कर सकती है.

जानकारी के लिए बता दें कि नए श्रम कानून के लागू होने के बाद कर्मचारियों के वेतन, अवकाश, भविष्य निधि और ग्रेच्युटी में बदलाव हो जाएगा. इन कानूनों के लागू हो जाने के बाद ग्रेच्युटी के लिए किसी भी संस्थान में लगातार 5 साल नौकरी करने की बाध्यता खत्म हो जाएगी. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

कर्मचारियों को मिलेगी एक साल की ग्रेच्युटी
जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई कर्मचारी एक साल तक किसी जगह काम करता है तो वह ग्रेच्युटी का हकदार होगा. सरकार ने यह व्यवस्था फिक्स्ड टर्म कर्मचारियों यानी अनुबंध पर काम करने वालों के लिए की है. यदि कोई व्यक्ति किसी कंपनी के साथ एक वर्ष की निश्चित अवधि के लिए अनुबंध पर काम करता है, तो भी उसे ग्रेच्युटी मिलेगी. संविदा कर्मी को अब नियमित कर्मचारी की तरह सामाजिक सुरक्षा का अधिकार दिया जा रहा है. इसका लाभ संविदा कर्मचारियों के अलावा मौसमी प्रतिष्ठानों में काम करने वालों को भी मिलेगा. सरकार की यह योजना जल्द लागू हो सकती है.

कर्मचारियों को कितनी मिलती है ग्रेच्युटी
जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारियों को किसी संस्था में 5 साल पूरे होने पर ग्रेच्युटी मिलती है. ग्रेच्युटी की गणना उस महीने के आपकी बैसिक सैलरी के आधार पर की जाती है, जिस दिन आप 5 साल पूरे होने पर कंपनी छोड़ते हैं. लेकिन अब कर्मचारियों को एक साल की ग्रेच्युटी मिलेगी.

क्या है ग्रेच्युटी
सामाजिक सुरक्षा विधेयक के अनुसार 2020 के अध्याय 5 में ग्रेच्युटी के नियम दिए गए हैं. वेतन, पेंशन और भविष्य निधि के अलावा एक ही कंपनी में लंबे समय से काम करने वाले कर्मचारियों को भी ग्रेच्युटी दी जाती है. ग्रेच्युटी कंपनी के कर्मचारी को दिया जाने वाला इनाम है. यदि कर्मचारी नौकरी की कुछ शर्तों को पूरा करता है, तो उसे निर्धारित फार्मूले के अनुसार गारंटी से ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाता है. ग्रेच्युटी का एक छोटा हिस्सा कर्मचारी के वेतन से काट लिया जाता है, लेकिन कंपनी एक बड़े हिस्से का भुगतान करती है.

कोरोना : देहरादून में लगातार बढ़ रहा, कोरोना आज मिले 109, प्रदेश में 148 नए केस, नैनीताल में मिले 11 संक्रमित

0

देहरादून, राज्य में कोरोना की चौथी लहर लगातार अपना दायरा बढ़ाती जा रही है। आज प्रदेश में कोरोना के 148 नए मामले सामने आए हैं जबकि 152 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। राहत वाली बात यह है कि आज किसी भी कोरोना संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा।

यह अलग बात है कि प्रदेश की राजधानी देहरादून में कोरोना की चौथी लहर में नए केसों का नया रिकार्ड बना है। इसके अलावा बागेश्वर व रूद्रप्रयाग में भी कोरोना के नए मरीजों का खाता खुल गया है।

देहरादून में आज 109 नए केस मिले हैं। दून में चौथी लहर के दौरान नए केसों का यह नया रिकार्ड है। इसके अलावा नैनीताल में 11, कांवड़ नगरी हरिद्वार में 10, उधमसिंह नगर व पौड़ी में 4—4, उत्तरकाशी में 3 और अल्मोड़ा,बागेश्वर व टिहरी में दो—दो तथा रूद्रप्रयाग में एक नया मरीज मिला है, चमोली, चंपावत, व पिथौरागढ़ में आज कोई कोराना संक्रमित नहीं मिला। अब चंपावत मात्र एक ऐसा जिला बचा है जो कोरोना रहित है। बाकी सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं।

 

खास खबर : मौसम विभाग की चेतावनी : 20 जुलाई को देहरादून सहित चार जिलों में स्कूलों की होगी छुट्टी

देहरादून, प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड व आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तराखंड में बारिश का कहर पहाड़ों पर खूब बरस रहा है। जिसे देख मौसम विभाग ने पहाड़ों में अति संवेदनशील के चलते पहाड़ों में सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील भी की है।

मौसम विभाग की चेतावनी के चलते राजधानी देहरादून सहित जनपद नैनीताल, टिहरी, चंपावत, अल्मोड़ा में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालय व आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है।

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के अनुसार 18 जुलाई को सायं 5:00 बजे जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार 20 जुलाई को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है। जिसके दृष्टिगत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 20 जुलाई 2022 बुधवार को को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12) तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये हैं।