Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड आये शिव भक्तों के चरण धोकर एवं गंगाजली देकर मुख्यमंत्री धामी...

उत्तराखण्ड आये शिव भक्तों के चरण धोकर एवं गंगाजली देकर मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वागत

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरिद्वार में डामकोठी के निकट गंगा घाट पर शिव भक्तों का स्वागत किया। उन्होंने कांवड़ यात्रा में देवभूमि उत्तराखण्ड आये शिव भक्तों के चरण धोकर एवं गंगाजली देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा सभी पर बनी रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डामकोठी में वृक्षारोपण भी किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड आये शिव भक्तों में भगवान शिव का अंश दिखता है। उन्होंने कहा कि कांवड़ की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले, इसके लिए सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए पहली बार अलग से बजट की व्यवस्था की गई। सभी कांवड़ श्रद्धालु गंगा जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। श्रद्धालुओं को राज्य में कोई भी परेशानी न हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये गये हैं। कांवड़ मेले के सुचारू प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री ने सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, शासन एवं जिला प्रशासन के कार्यों की भी सराहना की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में इस वर्ष चारधाम एवं कांवड़ में रिकॉर्ड श्रद्धालु आ रहे हैं। अभी तक 27 लाख से अधिक रजिस्टर्ड श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए आ चुके हैं। आज 28 लाख से अधिक कांवड़ यात्री देवभूमि उत्तराखण्ड में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न करने पड़े, इसके लिए उच्च स्तर पर एक वाट्सप ग्रुप भी बनाया गया है, इस ग्रुप के माध्यम से सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है, मुख्यमंत्री स्वयं इस ग्रुप से जुड़े हैं।

इस अवसर पर विधायक श्री आदेश चौहान, श्री प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता, गढ़वाल कमिश्नर श्री सुशील कुमार, डीआईजी गढ़वाल श्री के. एस. नगन्याल, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय, एस.एस.पी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन एवं शिवभक्त मौजूद थे।

 

भाजपा महिला नेत्री ने पहले ही दर्ज करा रखी है बेस कर्मी के खिलाफ एफआईआर, अब आरोपी के आत्महत्या के प्रयास से मामला और उलझा

हल्द्वानी, तथाकथित भाजपा नेत्री की ब्लैक मेलिंग से तंग स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा विषपान करने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल महिला ने इसी वर्ष 11 जुलाई को काठगोदाम थाने में उक्त व्यक्ति के खिलाफ रेप, नशीला पदार्थ पिलाने व धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया था। काठगोदाम पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। इस बीच दो दिन पहले आरोपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने विषपान कर आत्महत्याका प्रयास किया तो उसके बेटे ने हल्द्वानी कोतवाली में महिला नेत्री के खिलाफ ब्लैक मेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया। दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज होने के बाद अब मामला और पेचीदा हो गया है।

काठगोदाम थाने में दर्ज एफआईआर में महिला ने कहा है कि बेस चिकित्सालय के चतुर्थश्रेणी कर्मी राम सिंह बाल्मीकि उसके साथ छल करते हुए मंदिर में जाकर कसम खा कर अपनी पत्नी स्वीकार किया था। इससे पहले राम सिंह उसे इसी वर्ष 9 फरबरी को उत्तर प्रदेश के सम्बल यह कह कर ले गया कि वहां उसे वह हकीम से दवा दिलाएगा।

 

कक्षा नौ की छात्रा लापता, सुबह गई थी स्कूल- वापस नहीं लौटी, पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी

हल्द्वानी, नैनीताल जनपद की जीजीआईसी हल्द्वानी की कक्षा नौ की एक छात्रा कल स्कूल तो गई लेकिन लौटकर घर नहीं पहुंची। देर रात उसके पिता ने मुखानी पुलिस थाने में अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पश्चिमी चंपारन निवासी एक परिवार कुसुमखेड़ा में रहता है। छात्रा के पिता के अनुसार कक्षा नौ में पढ़ने वाली उनकी बेटी जीजीआईसी हल्द्वानी अध्ययन करती है।कल सुबह सात बजे वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची।

परिजनों ने उसकी सभी संभावित स्थानों पर तलाश की और रात को मुखानी पुलिस थाने में अपनी बेभ् की गुमशुदगीकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, अब मुकरा, केस हुआ दर्ज

बहादराबाद, शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सिडकुल पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

युवती मूल रूप से यूपी के बिजनौर जनपद के नजीबाबाद की रहने वाली है और सिडकुल के एक गांव में किराए पर रह कर कंपनी में काम करती है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा है।

 

“मिस ग्लोबल ऑफ उत्तराखंड” के बाद गीतिका आर्य का अगला लक्ष्य “मिस इंडिया”सितारगंज…फैशन वर्ल्ड : "मिस ग्लोबल ऑफ उत्तराखंड" के बाद गीतिका आर्य का अगला  लक्ष्य "मिस इंडिया" - satymevjayte.com

(नारायण सिंह रावत)

यूएस नगर (सितारगंज), कड़ी मेहनत का जज्बा और एवं मन में लगन हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। जिसे सच कर दिखाया है अल्मोड़ा के छोटे से गांव, जालना निवासी गीतिका आर्य।”मिस ग्लोबल ऑफ उत्तराखंड” गीतिका आर्य, एल्बम, फिल्म एवं फैशन शो के बाद अब “मिस इंडिया” बनने की तैयारी में जुटी है। उन्होंने कहा कि उनकी तमन्ना है कि वह “मिस इंडिया” बनने के साथ-साथ अच्छी फिल्मों में कार्य कर अपनी प्रतिभा को सबके सामने ला सके। गीतिका आर्य का कहना है कि उत्तराखंड के युवाओं में, प्रतिभा का अपार भंडार है, जरूरत है सिर्फ उसे निखारने की।

“मिस ग्लोबल आफ उत्तराखंड” गीतिका आर्य का प्रथम बार क्षेत्र आगमन पर, क्षेत्र के युवा कलाकारों ने उनका जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात गीतिका आर्य प्रेस से मुखातिब हुई। कड़ी मेहनत एवं लगन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है यह कर दिखाया है, अल्मोड़ा जिले के ब्लॉक लंमगड़ा के छोटे से गांव जालना निवासी, पिता हरीश आर्य एवं माता लीला आर्य की पुत्री गीतिका आर्य ने।

बॉलीवुड एल्बम सॉन्ग शूटिंग से पूर्व मुहूर्त शॉट में गीतिका व अन्य
गीतिका प्रथम बार 2001 में, हल्द्वानी के एक फैशन शो में प्रतिभाग किया परंतु उसमें वे विजयी नहीं हो पाई। परंतु वह हार न मानी एवं 5 जून 2022 को रुद्रपुर में, स्पीड इंडिया प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में, गीतिका ने “मिस ग्लोबल ऑफ उत्तराखंड” का खिताब अपने नाम किया।

उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को एक बॉलीवुड एल्बम सॉन्ग की शूटिंग उन्होंने पूरी की। इसी पखवाड़े में एक फेस्टिवल फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। “मिस इंडिया” बनना एवं फिल्मों में अच्छी भूमिका निभाना उनकी तमन्ना है। जिसके लिए वह कड़ी मेहनत में जुटी हुई है।
स्पीड इंडिया एंटरटेनमेंट के प्रड्यूसर व डायरेक्टर सोनू पाल ने कहा कि वर्ष 2011 से वह कड़ी मेहनत कर आज एक अच्छा मुकाम हासिल की। उत्तराखंड में अभी तक उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस तले, कई एल्बम, सोंग्स की शूटिंग पूर्ण की है। इसी पखवाड़े में एक फेस्टिवल मूवी की भी शूटिंग आरंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा कलाकार भी, माया नगरी में आगे बढ़े। इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने मुंबई के साथ-साथ, रुद्रपुर में भी स्पीड इंडिया प्रोडक्शन हाउस शुभारंभ किया।

 

जिला अस्पताल बौराड़ी में करोड़ों की लागत से बन रही पार्किंग पर विधायक ने उठाए सवालजनता के पैसे का  दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं करेंगे-किशोर उपाध्याय

नई टिहरी,भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने जिला अस्पताल बौराड़ी की निर्माणाधीन पार्किंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं और कह कि लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पार्किंग में अगर 40-45 ही गाड़ियां खड़ी होनी हैं तो यह कोई समझदारी नहीं है।ओर सिर्फ 40 से 45 गाडियों के पार्किंग के लिए चार करोड़ खर्च करने वाली बात हजम नही हो रही है, साथ ही कहा कि सांई चौक के समीप भी ऐसी ही एक पार्किंग साढ़े चार करोड़ की लागत से बनी है वहां भी यही हाल है। जहां आज एक गाड़ी भी खड़ी नही होती है और बौराड़ी स्टेडियम का सुधारीकरण पर सात करोड़ खर्च कर दिए उसके भी बुरे हाल हैं। यह चिंता का विषय यह है कि इतना पैसा किस पर लगाया गया है।

किशोर ने कहा कि पैसा सरकार का नहीं बल्कि जनता का होता है और जनता के पैसे को इस तरह बर्बाद करना करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। किशोर उपाध्यय जब जिला अस्पताल की निर्माणाधीन पार्किंग का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पर 2-4 मजदूर थे वह भी आराम फरमा रहे थे। जब ठेकेदार के बारे में पता किया तो वह भी साइट पर नहीं मिला। इस पर विधायक ने जल निगम चम्बा के अधिशासी अभियंता समेत मुख्य अभियंता तक को फ़ोन पर तलब किया। विधायक ने नाराजगी जताते हुए कल 11 बजे सुबह सम्बंधित अभियंता व अन्य को पार्किंग स्थल पर बुलाया है। उनसे यह जानना चाहते हैं कि जनता के पैसे का दुरुपयोग क्यों कर रहे हैं, विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां मेडिकल कॉलेज और अच्छा अस्पताल खुले, शिक्षण संस्थान खुलें। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री धामी जी हम सब चाहते हैं कि योजना धरातल पर बने केवल पैसे की बर्बादी न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments