Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 875

चोपडा-गढ़ीधार मोटर मार्ग पॉच दिनो से बंद, दशज्यूला क्षेत्र का जिला मुख्यालय से संम्पर्क कटा

0

“रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-गढ़ीधार मोटर मार्ग विगत पॉच दिनो से यातायात हेतु अवरुद्ध है वाहन चालकों सहित क्षेत्रीय जनता को कठनाई का सामना करना पड़ रहा है”

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- जनपद मे भारी वारिस का शिलसिला लगातार जारी है भारी वारिस के कारण रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-गढ़ीधार मोटर मार्ग विगत पॉच दिनो से सड़क टूट जाने व मलबा आने से बाधित चल रहा है , विभाग की ओर से जेसीबी द्वारा मार्ग को खोलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि लगातार हो रही भारी वारिस के कारण चोपड़ा-गढ़ीधार मोटर मार्ग पर कुरझण के पास भारी मलबा आ गया था जिसके कारण सड़क छतिग्रस्त हो गई थी विभाग की ओर से जेसीबी मशीन द्वारा सड़क खोलने का कार्य किया गया कल सड़क को यातायात हेतु खोलने मे सबलता मिली लेकिन कल रात बौसेड़ी गदेरे के पास चट्टान टूटने से मार्ग फिर अवरुद्ध हो गया जिससे दशज्यूला क्षेत्र की जनता को चोपड़ा सहित जिला मुख्यालय आने में परेशानियां उठानी पड़ रही है। वहीं पॉच दिनो से वाहन चालकों के सामने भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि देवेन्द्र जग्गी, सुदर्शन नेगी वाहन स्वामी सते सिंह जग्गी, सुनील विष्ट आदि का कहना है कि पूरा दशज्यूला क्षेत्र का पॉच दिनों से जिला मुख्यालय से सम्पर्क कटा हुआ है उन्होंने मार्ग को शीघ्र खोले जाने की मॉग जिला प्रशासन व सम्बंधित विभाग से की है।

कोरियोग्राफर प्रेमिका ने लगाई फांसी, मृतका के भाई ने प्रेमी -मां पर उकसाने का केस कराया दर्ज

0

हल्द्वानी, शहर में एक कोरियोग्राफर की आत्महत्या से हड़कंप मच गया, मिली जानकारी के मुताबिक कोरियोग्राफर प्रेमी के विवाह से मुकरने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गई। अब मृतका के भाई ने प्रेमी और उसकी मां पर उसे प्रताड़ित करने और विवाह के वायदे से मुकरने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मां- बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी केे अनुसार हल्द्वानी बाजार के एक मोहल्ले की रहने वाली कोरियोग्राफर युवती हल्द्वानी में ही अपना काम करती थी। उसके 19 वर्षीय भाई का कहना है कि उसकी बहन पिछले तीन साल से मुखानी निवासी एक युवक के साथ रिलेशन में थी।

उसका कहना है कि युवक ने उसकी 24 वर्षीय बहन से विवाह का वायदा किया था। लेकिन पिछले कुछ समय से युवक और उसकी मां उसकी बहन को ताने मारने लगे थे और विवाह की बात पर टाल मटोल करने लगे थे। युवती ने यह सारी बातें अपनी नोट बुक मे भी दर्ज की थी। जिसे उसने पुलिस को सौंप दिया है,
शिकायतकर्ता भाई का कहना है कि कल उसकी बहन कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गई। यह बात जब परिजनों को पता चली तो वे आनन-फानन में उसे चिकित्सालय ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, युवक ने अपनी बहन को धोखा देने वाले मुखानी निवासी युवक और उसकी मां के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने कल देर रात केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री धामी ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी की पूछी कुशलक्षेम

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी जी की कुशलक्षेम पूछने उनके आवास डोभालवाला गए। मैक्स हस्पताल में भर्ती के दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश से बाहर थे तो उन्होंने फोन से ही उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना।

राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष एवं महासचिव जगमोहन सिंह नेगी व रामलाल खंडूड़ी के साथ सुमन भंडारी भी बलूनी जी का स्वास्थ्य जानने उनके आवास पर पहुंचे।
आपको याद दिलाते चले कि पिछले हफ्ते बलूनी जी के हार्ट से क्लॉट सरक कर नीचे पैरो में आ गया था जिसके चलते हृदय रोग के डॉक्टर योगेन्द्र द्वारा ऑपरेशन कर उनके पैर में स्टंट (बेलून) डाल दिया था।
पुष्कर धामी ने बलूनी जी के परिजनों से भी बात करते हुए कहा कि सरकार हर तरह से आपके साथ है। आप चिंतित न हो। उनके परिजनों में पुत्री शशी बहुगुणा , छोटे पुत्र विजय बलूनी , बड़े पुत्र संजय बलूनी , और उनके नाती पोते मौजूद रहे।

भार क्षमता टेस्टिंग तक केदारनाथ को जोड़ने वाला पुल भारी वाहनों के आवागमन हेतु रहेगा बंद, पुलिस ने किया नया ट्रैफिक प्लान जारी

0
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- 60 के दसक में निर्मित वेलणी तिराहे पर केदारनाथ मार्ग को जोड़ने वाला पुल जर्जर स्थिति में है। पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुये प्रशासन व एनएच ने फिलहाल पुल की भार क्षमता टेस्टिंग होने तक पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। ऐसे में बाजार की ट्रैफिक ब्यवस्था सुचारू रहे पुलिस प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है। साथ ही स्थानीय लोगों व ब्यापारियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक सुचारू रखने में सहयोग करने की अपील की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रबोध कुमार घिल्डियाल की अध्यक्षता में स्थानीय ब्यापारियों व जनता की बैठक मे बेलनी पुल की जर्जर हालात पर चर्चा की गई पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से इस पुल की भार क्षमता की टेस्टिंग किये जाने तक इस पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही को प्रतिबन्धित किया गया है। अब फिलहाल इस पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबन्धित रहेगी ऐसे में कस्बा रुद्रप्रयाग के अन्दर यातायात व्यवस्था में भारी परिवर्तन होना स्वाभाविक है और कस्बा रुद्रप्रयाग के अन्दर से होकर गुजरने वाले मार्ग की स्थिति ऐसी भी नहीं कि, इस मार्ग से दो तरफा एक साथ भारी वाहनों का आवागमन हो सके। 
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज  कोतवाली रुद्रप्रयाग पर स्थानीय व्यापार मण्डल एवं मोटर मालिकों व स्थानीय जन सामान्य के साथ निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
1 रुद्रप्रयाग कस्बे में सब्जी से सम्बधित मालवाहक वाहनों से सब्जियों की लोडिंग/अनलोडिंग का कार्य प्रातःकाल 07ः00 बजे से पहले किया जायेगा तथा फिर सांयकाल 07ः00 बजे के बाद किया जा सकता है।
2 इसी प्रकार से रसद सामग्री एवं सैनेट्री व हार्डवेयर से सम्बन्धित सामग्री की लोडिंग/अनलोडिंग का कार्य प्रातःकाल 07ः00 बजे से पहले किया जायेगा तथा फिर सांयकाल 07ः00 बजे के बाद किया जा सकता है।
3 ट्रकों का आवागमन सुबह 09ः00 बजे से पहले तथा अपरान्ह 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक किया जा सकेगा।
4 निर्माण सामग्री (रेत, बजरी, पत्थर) से सम्बन्धित ट्रकों का संचालन रात्रि 08ः00 बजे से प्रातःकाल 07ः00 बजे तक चल सकेंगे।
5 खाली ट्रकों का आवागमन अपरान्ह 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक हो सकेगा।
6 लम्बे ट्रॉले इत्यादि दिन के समय पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे, इनका संचालन रात्रि 09ः00 बजे से सुबह 05ः00 बजे तक किया जायेगा।
7 सभी प्रकार के वाहनों का मुख्य बाजार में संचालन होने के दृष्टिगत स्थानीय लोगों, व्यापारियों के निजी वाहनों (दुपहिया/चौपहिया) को सड़क किनारे पार्क किये जाने की अनुमति नहीं होगी, अन्यथा की दशा में यातायात संचालन में दिक्कतें आयेंगी। इस हेतु अपेक्षा की जाती है कि अपने वाहनों को गुलाबराय मैदान में पार्क करायें।
8 मुख्य बाजार में सवारियों को भरने हेतु एक समय में एक बस तथा अधिकतम 02 हल्के वाहन (मैक्स/सूमो) की अनुमति रहेगी।
यातायात को सुचारु रूप से संचालन किये जाने हेतु पुलिस के स्तर से आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जायेगा।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की संभ्रात जनता से अपील है कि  रुद्रप्रयाग बाजार की यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु जनपद पुलिस को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें, ताकि किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

1 अगस्त से होंगे 5 बड़े बदलाव, आम लोगों पर होगा सीधा असर, देखें डिटेल्स

0

नई दिल्ली. हर महीने की शुरुआत में कुछ ऐसे बदलाव होते हैं जिसका असर आम आदमी के जीवन पर किसी न किसी तरह से पड़ता है. जुलाई का महीना लगभग खत्म हो गया है और अगस्त में भी ऐसे ही कुछ बदलाव होने वाले हैं जो आपको प्रभावित कर सकते हैं. कल जुलाई का आखिरी का दिन है और लोगों को बदलावों के लिए तैयार रहना चाहिए.

अगले महीने वाले होने बदलावों में एलपीजी गैस की कीमतें, बैंकिंग सिस्टम, आयकर रिटर्न व पीएम किसान आदि शामिल हैं. हम इनके बारें में आपको विस्तार से बताएंगे. आपका इन बदलावों के बारे में जानना इसलिए आवश्यक है ताकि आप उनके अनुसार अपनी योजना में बदलाव कर सकें. पीएम किसान की केवाईसी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी के लिए भी आपको 31 जुलाई का वक्त दिया गया है. यानी अगले महीने की पहली तारीख से किसान केवाईसी नहीं कर सकेंगे. किसान अभी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं​​​​. इसके अलावा ई-केवाईसी घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट से भी हो सकती है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी की आखिरी तारीख को 31 जुलाई तक आगे बढ़ाया था. इससे पहले ई-केवाईसी की लास्ट डेट 31 मई थी.

एलपीजी की कीमतों में बदलाव
गैस कंपनियां हर महीने नए रेट लिस्ट जारी करती हैं. ऐसे में 1 अगस्त से गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव होने का अनुमान है. कंपनियां इस बार घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के गैस सिलेंडर की कीमतें बदल सकती हैं. पिछली बार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था जबकि घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. बैंक ऑफ बड़ौदा ने बदला चेक से पेमेंट का नियम
बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारकों के लिए यह जरूरी बदलाव होगा. बैंक 1 अगस्त से चेक द्वारा भुगतान करने के नियम बदल रहा है. ऐसा आरबीआई के दिशा-निर्देशों के तहत किया जा रहा है. गाइडलाइन के अनुसार 5 लाख रुपये या इससे अधिक के अमाउंट वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया गया है. इसके तहत बैंक को चेक से जुड़ी जानकारी एसएमएस, नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से देनी होती है.

आईटीआर पर फाइन
आईटीआर भरने के लिए लोगों के पास अब केवल 2 दिन (आज और कल) का समय है. इसके बाद 1 तारीख से आईटीआर भरने पर लेट फीस लग सकती है. अगर आयकरदाता की कर योग्‍य आय 5 लाख रुपए या इससे कम है तो उसे 1 हजार रुपए लेट फीस के तौर पर चुकाने होंगे. अगर करदाता की कर योग्य आय 5 लाख रुपए से ज्‍यादा है तो उसे 5 हजार रुपए लेट फीस देनी होगी. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का फायदा लेने के लिए आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसकी रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. उसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और आप इस योजना से वंचित रह सकते हैं. बता दें कि यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है.(साभार – News18)

अगस्त में त्योहारों की लंबी लिस्ट, फटाफट चेक करें कहां और कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

0

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त महीने के लिए बैंक हॉलीडे (Bank Holidays) की लिस्ट जारी कर दी है। अगले महीने (दूसरे/चौथे शनिवार और रविवार को छोड़कर) कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे।

अगस्त में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) , रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022), जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) समेत कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक संबंधित कोई काम है तो आप अपने राज्य की छुट्टी को चेक कर उस मुताबिक बैंक जाने का प्लान बनाएं।

सभी राज्यों के लिए नियम अलग-अलग
बता दें कि ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है।

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट – (Bank Holidays List in August 2022)

1 अगस्त: द्रुपका शे-जी त्योहार (सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।)
7 अगस्त: 2022-पहला रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
8 अगस्त: मुहर्रम (Muharram) ( केवल Jammu और Kashmir के बैंक रहेंगे)
9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे।)
11 अगस्त: रक्षाबंधन (पूरे देश में छुट्टी)
12 अगस्त: रक्षाबंधान (कानपुर और लखनऊ)
13 अगस्त:-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी)
14 अगस्त:-रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी)
18 अगस्त: जन्माष्टमी (पूरे देश में छुट्टी)
19 अगस्त: जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलाॅन्ग और शिमला)
20 अगस्त: श्री कृष्णा अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
29 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (गुवाहटी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)

डिजिलॉकर: सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स होंगे अब आपके फोन में, सरकार खुद करती है इस एप का संचालन

0

डिजिलॉकर App: लोगो के साथ कई बार ऐसा होता है कि किसी जगह पर कोई उनकी id मांगता है और उनके पास उस समय अपनी आईडी नहीं होती. ऐसे में उन्हें कहना पड़ता है कि वे id बाद में दे देंगे, लेकिन इस कारण से कई लोगो का काम अटक जाता है. इसके अलावा अक्सर लोग अपनी ID साथ ले जाना भूल भी जाते हैं. ऐसा भी होता है कि ऐड्रेस प्रूफ और फोटो आईडी के उलझन में कोई एक ले जाते हैं और एक घर पर ही छूट जाती हैं, लेकिन अब इस समस्या का समाधान आ चुका है. समाधान का नाम है DigiLocker. अगर आप इस एप बारे में जानते हैं तो अच्छा है, लेकिन अगर आप इससे बेखबर हैं तो आज हम आपको इसी एप के बारे में बताने जा रहे हैं.

DigiLocker क्या है?

DigiLocker भारत सरकार की डिजिटल ऑनलाइन सर्विस (Digital Online Service) है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2015 में की थी. यह एक ऐसी सर्विस है, जिसमें आप अपने सभी ID और जरूरी डॉक्युमेंट्स को सॉफ्ट कॉपी के रूप में रख सकते हैं. DigiLocker की ऐप मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आपको हार्ड कॉपी को भी साथ में रखने की जरूरत नहीं है. बता दें, भारतीय सरकार खुद इस ऐप का संचालन करती है इसलिए यह अत्यंत सुरक्षित भी है.

DigiLocker का कैसे करें इस्तेमाल

इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से DigiLocker पर अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको 1 GB तक की स्टोरेज फ्री दी जाती है. अपलोड करने के बाद आपको जिस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़े आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

DigiLocker में कौन से Documents Upload कर सकते हैं ?

आधार कार्ड (Adhar Card)
ड्राइविंग लाईसेंस (Driving Licence)
पैन कार्ड (Pan Card)
वोटर कार्ड (Voter Card)
Covid 19 Vaccine Certificate
इसके साथ अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स भी स्टोर करें जा सकते हैं.
DigiLocker में Documents कैसे अपलोड करें?

यह कार्य आप वेबसाइट और ऐप दोनों से कर सकते हैं.

Website से

DigiLocker की वेबसाइट पर जाएं.
अगर आपने डिजीलॉकर पर अकाउंट नहीं बनाया है तो आप को Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करना है.
अब आपको अपनी जन्म तिथि, नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर डालना है और फिर सबमिट बटन पर टैप करना है.
इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा, इसे दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
फिर यूजर नेम क्रिएट करें और आपका अकाउंट बन जाएगा.
अब यहां राइट साइड में ऊपर आ रहे Sign In बटन पर क्लिक करें और अपना अकाउंट खोलें.
अकाउंट खोलने के बाद लेफ्ट साइड में आ रहे Drive के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद फोल्डर को ओपन करें और उसमें Upload File के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर लें.
App से

अपने स्मार्टफोन में डिजीलॉकर ऐप को डाउनलोड कर साइन इन करें.
अब ऐप में राइट साइड पर दिख रहे Menu पर टैप करें.
फिर DigiLocker Drive पर टैप करें.
आखिर में Upload File पर टैप करके स्मार्टफोन से फाइल अपलोड कर दें.
Tech Words Full Form: यहां जानें Mobile, Computer, Google जैसे शब्दो की फुल फॉर्म

मुख्यमंत्री ने किया 108 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (एम पेक्स) के कम्प्यूटीकरण का लोकार्पण

0

मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के अन्तर्गत टोटल मिक्स राशन (टीएमआर) यूनिट का भी मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास।

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में 108 एम०पैक्स के कम्प्यूटरीकरण का शुभारम्भ करने के साथ ही मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के अन्तर्गत साइलेज उत्पादन एवं विपणन सहकारी संघ लि० के संयुक्त उद्यम टोटल मिक्स राशन (ज्डत्) की छरबा इकाई का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहाकारिता की मूल अवधारणा है कि उसमें सबका सहयोग हो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश भी डिजिटल ट्रांजेक्शन की ओर बढ़ रहा है। इसका ही प्रतिफल है कि इसके माध्यम से लाभार्थी को पूरी की पूरी धनराशि डीबीटी के माध्यम से उसके खाते में जमा हो रही है इससे चोर बाजारी के रास्ते भी बन्द हुए है, जबकि इस सम्बन्ध में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने कहा था कि यदि किसी लाभार्थी को दिल्ली से 100 रूपये स्वीकृत होते हैं तो लाभार्थी तक 15 रूपये ही पहुंच पाते हैं। डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से इस व्यवस्था में बदलाव आया है। अब लाभार्थी को शत प्रतिशत धनराशि प्राप्त हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना के बाद उत्तराखण्ड दूसरा राज्य है जहां 670 पेक्स के कम्प्यूटीकरण की प्रक्रिया गतिमान है जिनमें से 108 एम पेक्स का कम्प्यूटरीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, इसके तहत राज्य सरकार द्वारा सहकारी बैंक एवं नाबार्ड के सहयोग से 37.52 करोड़ की लागत से इन प्राथमिक सहकारी संस्थाओं को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के प्रयास किये गये हैं। यह डिजिटल इंडिया के क्रियान्वयन में भागीदारी सुनिश्चित करने का भी सार्थक प्रयास है। एम पैक्स कम्प्यूटरीकरण से खातो को आनलाइन किये जाने तथा समिति के सदस्यों के लगभग 10 लाख से अधिक खातों को डिजिटल प्लेटफार्म पर आने से राज्य के 30 लाख से अधिक ग्रामीण जन लाभात्वित होंगे। हमारी इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा भी गया है। सहकारिता के क्षेत्र में उठाये गये सुधारात्मक कदम बेस्ट प्रेक्टिस के रूप में पहचान बनाये इसके प्रयास हो।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना पिछले वर्ष केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के कर कमलों द्वारा शुरू की गई थी। हमारी माताओं बहनों जिनकों अपने पशुओं के घास के लिये दूर-दूर जाना पड़ता है तथा आपदा का सामना करना पड़ता है, उन सबको इससे निजात कैसे मिल सकती है इन सभी का समाधान है मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि राज्य के पशुपालकों को पोषण प्रणाली में हो रहे प्रौद्योगिक विकास से जोड़ते हुये मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के दूरस्थ ग्रामीण पर्वतीय क्षेत्रों के पशुपालकों को पैक्ड सायलेज उनके घर पर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जा रही है साथ ही सायलेज उत्पादक एवं विपणन सहकारी संघ लि0 के द्वारा टी०एम०आर० यूनिट के शिलान्यास से पशुपालकों को फायदा होगा।
इस योजना का उद्देश्य एक लाख से अधिक महिलाओं लाभार्थियों को रियायती दरों पर सायलेज फीड ब्लॉक उपलब्ध कराकर चारे के बोझ से मुक्त किया जा रहा है जिससे पशुओं के स्वास्थ्य और दूध की पैदावार में वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा स्व निधि योजना, मुद्रा योजना के साथ ही सामाजिक पैंशन, कृषि, बागवानी, औद्यानिकी आदि की योजनाओं का लाभ तत्परता से सभी सम्बन्धित को प्राप्त हो इसके लिये हम प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य समस्याओं को अटकाने में नही बल्कि समाधान का है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाये उत्तराखण्ड के नव निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगी। इस सम्बन्ध में सभी विभागों द्वारा 2025 तक का रोड मेप तैयार किया जा रहा है। समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाकर ही प्रदेश आगे बढ़ सकता है। हर जरूरत मंद को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो इसके लिये सरलीकरण समाधान एवं निस्तारण के मंत्र के साथ कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिये जरूरी है कि हमें जो भी दायित्व सौंपा गया है उसका बेहतर ढ़ंग से निर्वहन किया जाय, जब हम अपने दायित्वों को पूरे मनोयोग एवं इमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे तो इससे समाज में बदलाव आने के साथ स्वंय में आत्मिक संतुष्टि का भाव भी उत्पन्न होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रदेश के 20 लाख घरों में 13 से 15 अगस्त तक हर घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने तथा 02 अगस्त से सभी लोगों से अपनी सोशल साइट प्रोफाइल पर तिरंगा लगाये जाने के अभियान का हिस्सा बनने की भी मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों को ऋण भी वितरित किये गये जिनमें शंभु महिला समूह, राधेस्याम महिला समूह, मां पार्वती महिला समूह व हेमा महिला समूह को पाचं-पांच लाख रूपये के ऋण प्रदान किये गये।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में 33 लाख लोग सहकारिता से जुड़े है, सहकारिता के ऑनलाईन होने से लोगों को अपने खाते की पूरी जानकारी प्राप्त हो रही है। देश के कई राज्यों में प्रदेश की सहाकारिता कम्प्यूटरीकरण कार्य प्रणाली अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 6.41 लाख लोगों को बिना ब्याज के 37 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गया है तथा 3837 महिला समूहों को पांच-पांच लाख के ऋण उपलब्ध कराये जा चुके है। उन्होंने कहा कि महिला समूहों के साथ ही पुरूष समूहों को भी ऋण उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर पर विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, सचिव मा0 मुख्यमंत्री श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव सहकारिता डॉ. बी.आर.सी. पुरूषोतम सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 

 

सीएम खेल छात्रवृत्ति योजना : उदीयमान खिलाड़ियों का चार अगस्त से चयन प्रक्रिया होगी प्रारंभ

देहरादून, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभार्थी खिलाड़ियों के चयन के लिए जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी ने न्याय, नगर पंचायत, नगर निगम व नगर पालिका, विकासखंड व जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरुंग ने बताया कि 4 अगस्त से विभिन्न स्तरों पर चयन प्रक्रिया प्रांरभ कर दी जाएगी। सरकारी, गैर सरकारी, निजी, पब्लिक स्कूलों के 8 से 14 साल की आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं। चयन के लिए पी-सैट परीक्षण, 30 मीटर फ्लाइंग रन, शटल रन, 600 मीटर दौड़, स्टैंडिंग ब्राड जम्प, मेडिसन बाल पुट 1 किलोग्राम, फॉरवर्ड बैंड रीच मानक प्रक्रिया अपनाई जाएगी। छात्रवृत्ति चयन के लिए उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना जरुरी है। प्राथमिक स्तर(विद्यालयों)के लिए जिले में केवल दो परीक्षण, एक स्टेंडिंग ब्राड जम्प व दो शटल रन परीक्षण होंगे। अंतिम चयनित आठ से 14 आयु वर्ग में दून जिले से कुल 150 बालक, 150 बालिकाओं को 1500 रुपए छात्रवृत्ति प्रतिमाह दी जाएगी। उन्होंने समस्त स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षकों व अभिभावकों से अपने बच्चों को छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में शामिल कराने की अपील की है

डोईवाला में संस्कार केंद्र की चार दिवारी का होगा निर्माण, क्रीड़ा मैदान बनाने की भी सीएम ने की घोषणा

0

मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को किया सम्मानित

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आशीर्वाद वाटिका, डोईवाला देहरादून में स्व० हरज्ञान चंद अग्रवाल सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के पिता एवं विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय मांगे राम अग्रवाल जी की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय मांगे राम अग्रवाल जी की प्रतिमा का अनावरण किया एवं विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला विधानसभा के केशवपुरी में संस्कार केंद्र की चार दिवारी का निर्माण कार्य किए जाने एवं क्रीडा क्षेत्र में क्रीड़ा मैदान बनाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वर्गीय मांगे राम अग्रवाल जी ने संपूर्ण जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया। उन्होंने इस क्षेत्र के अंतिम छोर पर खड़े लोगों को हमेशा आगे लाने का कार्य किया। स्वर्गीय मांगेराम अग्रवाल जी के पुत्र श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के अंदर भी वही ललक दिखाई पड़ती है। उन्होंने कहा स्वर्गीय मांगे राम अग्रवाल जी के सपनों के अनुरूप सरकार लगातार जन सेवा का कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हंस फाउंडेशन ने हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जन सेवा का कार्य किया है। कोरोना काल में हंस फाउंडेशन द्वारा गरीबों की मदद की गई एवं मरीजों तक ऑक्सीजन सिलिंडर, दवाइयॉ पहुचाई गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना पर पूरी तरीके से नियंत्रण किया। भारत ने 02 स्वदेशी कोविड वैक्सीन तैयार की। भारत में कोविड की 200 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बूस्टर डोज का अभियान भी तेजी से चल रहा है। गरीब कल्याण अन्न योजना से करोड़ों लोगों को मुफ्त में राशन पहुंचाया गया। उन्होंने कहा प्रत्येक ग्राम सभा आदर्श ग्राम सभा बने इसके लिए सरकार ने कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड पूरे हिमालय क्षेत्र को विकास की राह दिखा सकता है। इकोनोमी और इकोलॉजी में संतुलन रखते हुए सतत विकास की रूपरेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए पूरे समर्पित भाव से काम करना है।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय मांगे राम अग्रवाल जी ने हमेशा गरीबों के हितों एवं समाज के उत्थान हेतु कार्य किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में शिशु / विद्या मंदिर खोलने का बेड़ा उठाया। संघ के कार्योंं में उनका अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा स्वर्गीय मांगे राम अग्रवाल जी की पुण्यतिथि पर सालों से लगातार वृक्षारोपण के कार्य किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में संस्थापक हंस फाउंडेशन मंगला माता जी, श्री भोले जी महाराज, प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री युद्धवीर जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, विधायक श्री बृजभूषण गैरोला एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

 

आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलाने का मामला : डेढ़ करोड़ की ठगी फरार 15 हजार की इनामी महिला महाराष्ट्र से गिरफ्तार

देहरादून, प्रदेश की आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से 1.42 करोड़ रुपये की ठगी में वर्ष 2019 से फरार चल रही महिला को एसओजी और नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दस हजार रुपये और इनाम के रूप में दिए जाने की घोषणा की।

एसएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कप्तान कुंवर ने बताया कि वर्ष 2019 में आजाद डिमरी ने नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया। आरोप है कि ओजस्वी एसोसिएट नाम से फर्म संचालित करने वाले मृणाल धूलिया और उसकी पत्नी योगिता धूलिया ने उत्तरांखड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में फार्मासिस्ट के पदों पर नौकरी लगवाने और सरकार से 90 पदों का सृजन कराने की एवज में कई बेरोजगारों से 1.42 करोड़ वसूल लिए। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। मृणाल को पुलिस ने सात जुलाई 2020 को गिरफ्तार कर लिया था। योगिता का अब तक पता नहीं लगा। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ। पुलिस टीम को भनक लगी कि योगिता रायगढ़, महाराष्ट्र में रह रही है। वहां टीम पहुंची तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहां वह अपनी पहचान छिपाकर एप्टेक कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर शिक्षक के तौर पर नौकरी कर रही थी। आरोपी योगिता धूलिया (38) पत्नी मृणाल धूलिया निवासी धूलकोट, राजवाट कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी फ्लैट दव 401 बिल्डिंग नम्बर-12 ए-विंग गार्डिनिया तलोजा रायगढ़ नवी मुम्बई को वहां कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर दून लाया गया। यहां रविवार को कोर्ट में पेश किया गया।

 

एलआईसी कर्मचारी संगठनों की मांग: निजी क्षेत्रों में महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार दिये जाएं

देहरादून, एलआईसी कर्मचारी संगठन ने निजी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि निजी क्षेत्रों में महिलाओं को वो अधिकार नहीं मिलते हैं, जो सार्वजनिक क्षेत्र में दिए जाते हैं।

संगठनों का पांच दिवसीय अधिवेशन रविवार को एलआईसी के मंडल कार्यालय में संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य वक्ता नॉर्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एंपलाइज फेडरेशन की क्षेत्रीय संयोजिका गीता शांत ने संगठित और असंगठित क्षेत्र में महिला कामगारों के मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर में महिलाओं को पुरुषों के समान सभी अधिकार प्राप्त हैं, लेकिन निजी क्षेत्र में महिला कामगारों की स्थिति दोयम दर्जे की है। निजी क्षेत्र का एकमात्र मकसद मुनाफा कमाना है। संगठन के वरिष्ठ नेता सीपी नैथानी ने कोरोना काल को देखते हुए भविष्य की चुनौतियों के प्रति आगाह किया। देहरादून डिवीजन इंश्योरेंस एंप्लाइज यूनियन के महासचिव नंदलाल शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान बेहतर काम कर रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। मौके पर गीता जोशी, मंजूषा मतिमान, बीना पांथरी, शशि, तुलसी, नीता बिष्ट, सुमन डंडरियाल, कृष्णा टिक्क, जमुना पयाल, मीनाक्षी गोयल, नीरजा वालिया, निर्मल कैंतुरा, मदन सिंह पंवार, आशीष राठौर, गिरिवर सिंह, किशन सिंह, अरुण कैंथोला, तन्मय ममगाईं, मनोहर सिंह, भारती सूद आदि मौजूद थे।

गोविन्दगढ एवं बिन्दाल नाले किनारे हुए भू-कटाव आदि स्थलों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

0

“खतरे की जद में पहुंचे भवन में निवास कर रहे भवन स्वामी के मनीराम पुत्र गंभीरदत्त को उनके भाई के मकान में तथा दीपक शर्मा पुत्र मनीराम को पंचायतघर में किया गया शिफ्ट”

देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज जनपद की तहसील सदर अन्तर्गत बिष्ट गांव में भारी वर्षा के कारण एक भवन के आगंन क्षतिग्रस्त होने से खतरे की जद में आये परिवार को पंचायत घर एवं रिश्तेदार के यहां शिफ्ट किया। जबकि जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवार को टैन्ट,तिरपाल एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को नियमानुसार भवन का आंगणन करते हुए मुआवजा बनाने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त उन्होंने गोविन्दगढ एवं बिन्दाल नाले किनारे हुए भू-कटाव आदि स्थलों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। गोविन्द गढ में निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक श्रीमती सविता कपूर भी मौजूद रही।
जिलाधिकारी ने बिष्ट गावं में निरीक्षण के दौरान खतरे की जद में पहुंचे भवन में निवास कर रहे भवन स्वामी के मनीराम पुत्र गंभीरदत्त को उनके भाई के मकान में तथा दीपक शर्मा पुत्र मनीराम को पंचायतघर में शिफ्ट किया गया। इससे पूर्व जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को टैन्ट, तिरपाल, तथा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त हुए भवन का आगणन करवाते हुए मानक के अनुरूप मुआवजा बनाने क निर्देश दिए।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने गोविन्दगढ में छोटे नाले के समीप हुए भू-कटाव से खतरे से एक मकान खतरे की जद में आने की संभावना के दृष्टिगत उक्त भू-कटाव वाले स्थल पर अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग को सुरक्षा दीवार के लिए आंगणन तैयार करते हुए तत्काल सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्रीमती सविता कपूर भी मौजूद रही। वहीं जिलाधिकारी ने बिन्दाल कावंली से सत्तोवाली घाटी गांधीग्राम तक स्थलीय निरीक्षण करते हुए भू-कटाव से बस्ती एवं रास्ते की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने के चलते अधिकारियों को आंगणन कर सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बरसात के चलते समस्त उप जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे स्थानों जहां भू-कटाव एवं नदी नाले किनारे रह रहे लोगों की सुरक्षा को खतरा हो के लिए नजदीक सुरक्षित स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि भारी वर्षा के दौरान इन लोगों को चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर स्थानान्तरित किया जा सके। उन्होंने तहसील स्तर पर बनाये गए कन्ट्रोलरूम एवं बाढ चैकियों को 24×7 सक्रिय रहने के निर्देश दिए तथा सम्बन्धित अधिकारियों को इसकी माॅनिटरिंग करनेे के निर्देश। साथ ही आईआरएस सिस्टम से जुडे़ विभागों के अधिकारियों को 24×7 मोबाईल फाॅन खुला रखते हुए प्राप्त हुई सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए रिस्पांस करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बिष्ट गांव उप जिलाधिकारी सदर/मसूरी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, कानूनगो तथा राजस्व विभाग के कार्मिकों के साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। गोविन्दगढ एवं सत्तोवाली घाटी में निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग, राजस्व, नगर निगम एवं लोनिवि के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सार्थक पहल : सम्मानित किये पुलिस परिवार के मेघावी छात्र,
बच्चों के भविष्य के लिए होगी एक नई शुरुआतMay be an image of 6 people and people standing

हल्द्वानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट की पहल का यह पहला मौका होगा था जब पुलिस परिवार के बच्चों को अपनत्व का एहसास मिला, मौका था एसएसपी अंकल ने अपने साथ बैठा कर पुलिस परिवार के होनहार बच्चों को सम्मानित किया वह पल सभी बच्चों के लिए एक गौरवान्वित महसूस कर रहा होगा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट की यह बड़ी पहल आने वाले समय में बच्चों को कंपटीशन के लिए और अधिक प्रेरित करेगी श्री भट्ट ने आज बच्चों के बेहतर भविष्य पर चर्चा कर उन्हें जहां टिप्स दिए वही भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उन बच्चों को एक मार्गदर्शन करने का बड़ा प्रयास किया आज इन होनहार बच्चों के चेहरे की रोनक बता रही थी कि वह इस समय के लिए काफी रोमांचित थे ।

श्री भट्ट ने CBSE और बोर्ड परीक्षा में जनपद का नाम रोशन करने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए Career Counselling Session भी शुरू किए जाने का लिया निर्णय।श्री भट्ट ने बच्चों के माता-पिता को अपना अमूल्य योगदान के लिए बधाई दी साथ ही सभी बच्चों द्वारा बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक अर्जित करने वालो की सराहना करते हुए लगातार इसी प्रकार अच्छी शिक्षा प्राप्त करने तथा शीर्ष स्थानों पर जाकर नैनीताल पुलिस परिवार का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं भी दी श्री भट्ट ने मेधावी बच्चों के लिए Career Counselling Session भी आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया, Career Counselling में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए Career Counseller/expert तथा नैनीताल पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा भी मार्गदर्शन किया जाएगा। जिससे बच्चे अपनी प्रतिभा के आधार पर लक्ष्य चिन्हित कर सफलता पा सकें। इस दौरान इन प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित भी किया गया ।।

1- कु0 भूमिका पुत्री निरीक्षक कैलाश भैसोडा, डी0आई0जी0 कैम्प हल्द्वानी- हाईस्कूल 95%
2- देवराज वर्मा , पुत्र कानि0 नारायण वर्मा थाना बनभूलपुरा- इण्टर 91.8%
3- गौरव जोशी पुत्र कानि0 आनन्द जोशी, डी0आई0जी0 कैम्प हल्द्वानी इण्टर 91%
4- कु0 अनुष्का आर्या पुत्र उ0नि0 अनिल कुमार, कोतवाली हल्द्वानी हाईस्कूल 92%
5- कु0 प्रशस्ति चन्द्रा पुत्री कानि0 परवीन कुमार, थाना मुखानी हाईस्कूल 90.2%
6- अंशुल कुमार पुत्र श्री राजेंद्र कुमार,, उ0नि0 दूरसंचार, नैनीताल हाईस्कूल 89.4%
7- कु0 अंतरा कुमारी श्री राजेंद्र कुमार,, उ0नि0 दूरसंचार, नैनीताल, हाईस्कूल 89.2%
8- कु0 दीवांजलि पुत्री हे0 का0 प्रो0 खुशाल सिंह नगरकोटी, कोतवाली हल्द्वानी इण्टर 88%
9- कु0दमनजीत बल पुत्री कानि0 मनजीत सिंह, थाना चोरगलिया हाईस्कूल 88%
10- कु0 तनु पुंडीर पुत्री कानि0 राजेन्द्र पुंडीर, कोतवाली रामनगर हाईस्कूल 87.5%
11- कु0 आंकाक्षा बिष्ट पुत्री मंजू सिंह बिष्ट, डे0 हवालात हाईस्कूल 87.2%
12- कु0 स्नेहा जोशी पुत्री उ0नि0 रेडियो नैनीताल एम0एम0 जोशी, इण्टर 87%
13- कु0 मानसी मेहर, पुत्री कानि0 अर्जुन सिंह मेहर थाना बनभूलपुरा, इण्टर 87%
14- निखिल सिंह पुत्र कानि0 महेन्द्र सिंह थाना भीमताल हाईस्कूल 86.6%
15- कु0 सोनी मेहर पुत्री कानि0 बसंन्त मेहर हमराह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल इण्टर 86%
16- कु0 प्रज्ञा सिंह पुत्री महिला कानि0 शकुंतला थाना तल्लीताल हाईस्कूल 85%
17- कु0 आयुषी गोस्वामी पूत्री कानि0 ललित गिरी डे0 हवालात हल्द्वानी, हाईस्कूल 85%
18- निखिल वर्मा पुत्र कानि0 नारायण वर्मा थाना बनभूलपुरा, हाईस्कूल 82%
19- कु0 प्रियांशी रानी पुत्री म0कानि0 संतोष रानी थाना बनभूलपुरा हाईस्कूल 81.2%
20- आयुष कोहली पुत्र उ0नि0 नारायण कोहली हाईस्कूल 80.4%
21- हिमाशुं कम्बोज पुत्र कानि0 लेखराज कम्बोज चौकी बैलपडाव थाना कालाढुंगी हाईस्कूल 80%
22- प्रियांशु सिंह पुत्र कानि0 महेंन्द्र पाल कोतवाली रामनगर हाईस्कूल 80
23- कु0 खुशी आर्या पुत्री कानि0 दीप चन्द्र हाईस्कूल 79.8%
कार्यक्रम में जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात नैनीताल, श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री नितिन लोहली क्षेत्राधिकारी एप्स, श्रीमती विभा दिक्षित क्षेत्राधिकारी यातायात नैनीताल सभी मौजूद थे ।

 

 

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड़ की चंपावत कार्यकारणी का हुआ गठन, दीपक धामी जिलाध्यक्ष तो बाबूलाल यादव बने महामंत्रीMay be an image of 7 people and people standing

बनबसा(उत्तराखंड)- जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड की चम्पावत जिला कार्यकारणी की बैठक में रविवार को जिले की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष दीपक फुलेरा की अध्यक्षता व संरक्षक धर्मेंद्र चन्द के संचालन में आयोजित की गयी बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारणी का गठन यूनियन के प्रदेश मंत्री नारायण भट्ट की देखरेख में किया गया।

कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष दीपक फुलेरा ने सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष हेतु दीपक धामी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका धर्मेंद्र चंद ने समर्थन और व अनुमोदन किया। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ जिलाध्यक्ष पद पर वरिष्ट पत्रकार दीपक धामी का समर्थन किया।जिसके उपरांत उन्हें चंपावत शाखा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड की चंपावत जिला कार्यकारणी की बैठक
बैठक मे वरिष्ट पत्रकार धर्मेन्द्र चन्द ने जिला महामंत्री पद के लिए बाबूलाल यादव के नाम का प्रस्ताव किया, जिसे दीपक फुलेरा ने समर्थन और नारायण भट्ट ने अनुमोदन किया, सभी मौजूद पदाधिकारियो ने इसका भी समर्थन कर बाबूलाल को चम्पावत जनपद शाखा का नया जिला महामंत्री नियुक्त किया गया।

इसके साथ ही बैठक में उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से सुरेश उप्रेती तो कोषाध्यक्ष पद पर नवी अंसारी के नाम पर सभी ने सहमति व्यक्त करते हुए उन्हें उक्त पदों पदों की सर्वसम्मति से जिम्मेदारी सौंपी गई।चम्पावत शाखा के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का सभी यूनियन के सदस्यों ने माल्यार्पण कर उन्हे शुभकामनाएं दी।
जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड के चम्पावत शाखा की बैठक में नई कार्यकारणी के गठन के साथ टनकपुर बनबसा में प्रेस क्लब का गठन व प्रेस क्लब भवन हेतु यूनियन के माध्यम से प्रयास करने का प्रस्ताव रखा गया।इसके साथ ही जिला कार्यकारणी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाने,मासिक बैठक की समय सारणी तय करने,संगठन की मजबूरी सहित पत्रकार हित को लेकर चर्चा हुई। इस अवसर पर यूनियन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दीपक धामी व महामंत्री बाबूलाल यादव ने पत्रकारों हितों को लेकर संघर्ष करने व यूनियन को मजबूती प्रदान करने की लेकर यूनियन के सदस्यों को आश्वस्त किया।साथ ही जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड के प्रदेश मंत्री नारायण भट्ट ने चम्पावत शाखा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए जिला कार्यकारणी गठन की सूचना से प्रदेश पदाधिकारियों को अवगत कराया।

जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक में
दीपक धामी,धर्मेंद्र चंद, नारायण भट्ट,दीपक फुलेरा,बाबू लाल यादव,नवी अँसारी,सुरेश उप्रेती आदि सदस्य मौजूद रहे।