Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 876

पुलिसकर्मियों के स्वजनों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, 4600 ग्रेड पे को लेकर फिर से उतर सकते हैं सड़कों पर

0

देहरादून, पुलिसकर्मियों स्वजन फिर एक बार 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं। सरकार को स्वजनों ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। अगर शनिवार तक सरकार ने इस तरफ कोई निर्णय लिया तो स्वजन रविवार सात अगस्त से सड़कों पर उतर सकते हैं।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शकुंतला रावत, आशी भंडारी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि 20 साल की सर्विस पूरी करने वाले 2001 व 2002 बैच के पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे दिया जाना था, लेकिन सरकार आश्वासन पर आश्वनासन दे रही है। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भरे मंच से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्रेड पे देने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक इस कोई निर्णय नहीं लिया गया। पुलिसकर्मियों का मुंह चुप करवाने के लिए उन्हें दो लाख रुपये देने की बात कही गई, जिसे लेने से पुलिसकर्मियों ने साफ तौर पर इनकार कर दिया।

उन्होंने बताया कि अब वह आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। उन्होंने सरकार को अगले शनिवार यानि छह अगस्त तक ग्रेड पर निर्णय लेने का समय दिया है। यदि तब कोई निर्णय लिया गया तो पूरे प्रदेश से पुलिसकर्मियों के स्वजनों को ग्रेड पे की मांग को लेकर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में जिन पुलिसकर्मियों के स्वजनों ने आंदोलन किया था, उन पुलिसकर्मियों का दूर-दराज क्षेत्रों में तबादला किया गया है। स्वैच्छिक सेवानिृवत्ति लेने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया, लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं हैं।

जिलाधिकारी की सख्ती : सरकारी दफ्तरों में कल से प्लास्टिक के गिलास, बोतल और प्लेट के प्रयोग पर रोक

0

हरिद्वार, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि एक अगस्त से सभी कार्यालयों में प्लास्टिक के गिलास, बोतल, प्लेट और दोने का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा। उन्होंने कहा कि जिस कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग होते पकड़ा जाएगा उसके कार्यालयाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे और कार्रवाई की जाएगी।

कलक्ट्रेट सभागार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती से रोक लगाए जाने को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने अधिकारियों से कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध को लेकर कार्ययोजना बनाई जाए। एक अगस्त से 10 अगस्त तक सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी सिंगल यूज प्लास्टिक में आने वाली वस्तुओं को चिह्नित करें। उनका विकल्प क्या हो सकता है सरल भाषा में दो दिन के भीतर चार्ट बनाकर प्रस्तुत करें। प्रत्येक कार्यालय में पॉलिथीन प्रतिबंधित करने से संबंधी सूचना एवं स्लोगन लिखवाए जाएं। मंदिरों और घाटों पर पॉलिथीन का प्रयोग बोर्ड लगाए जाएं। नगर निगम, नगर निकाय, व्यापारी, मंदिर समितियों, आश्रम एवं अखाड़ों के पदाधिकारियों के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के संबंध में बैठक की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनजागरूकता अभियान में स्कूलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। शहर की सड़कों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बिखरी प्लास्टिक की सफाई के लिए योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार अभियान के बाद टीमें गठित कर छापे मारें। प्रतिबंधित प्लास्टिक पकड़े जाने पर चालान की कार्रवाई की जाए। बैठक में एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, सीडीओ प्रतीक जैन, एडीएम पीएल शाह, एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, डीएफओ मयंक शेखर झा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, पीडब्लूडी एई सुरेश तोमर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सुभाष कुमार, महाप्रबंधक उद्योग पल्लवी गुप्ता और मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

शासकीय कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की करें शुरुआत : अपर जिलाधिकारी

देहरादून, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कृष्ण कुमार मिश्रा ने सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण, खरीद-फरोख्त, उत्पादन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। शनिवार को उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, आईटीडीए, जीएसटी, परिवहन, शिक्षा विभाग आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की, अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले इसकी शुरुआत अपने कार्यालय से होनी चाहिए। सभी शासकीय कार्यालयों में प्लास्टिक, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित का पोस्टर लगा होना चाहिए। उन्होंने जीएम सिडकुल को प्लास्टिक उत्पादन करने वाली औद्योगिक इकाइयों की जांच करने के आदेश दिए। इसके लिए क्विक रिस्पांस टीम बनाने को भी कहा।
यह दिये निर्देश :
– शासकीय कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की शुरुआत करें।
– प्रत्येक शासकीय कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है का पोस्टर/बैनर चस्पा करें।
– प्लास्टिक उत्पादन करने वाली औद्योगिक इकाइयों को बंद कराया जाए।
– जागरूकता के साथ-साथ नियम का उल्लंघन करने कार्रवाई भी की जाए।
– क्षेत्रवार क्विक रिस्पांस टीम का गठन करें और निर्धारित समय पर उनका कार्यस्थल बदलें।
– शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए।
– नगर निगम के कूड़ा उठान वाहनों के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित करें।

77 वी लाला नेमीदास मेमोरियल ऐतिहासिक जिला फुटबाल लीग का भव्य शुभारम्भ

0

देहरादून, । डिस्ट्रिक्ट सॉकर एसोसिएशन देहरादून की ओर से आयोजित 77वीं लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में देहरा इलेवन ने दून ईगल्स को 6-0 से हराकर जीत से आगाज किया।
पवेलियन मैदान में रविवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में देहरा इलेवन व दून ईगल्स के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। बारिश बीच खेले गए मैच में देहरा इलेवन के खिलाड़ियों ने शुरू से विपक्षी टीम पर दबाव बना लिया। 31वें मिनट में देहरा इलेवन के फारवर्ड ऐश्वर्य ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 40वें मिनट में सौरभ रावत ने गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया। 46वें व 48वें मिनट में ऐश्वर्य ने गोल दाग हैट्रिक पूरी करते हुए देहरा इलेवन को 4-0 की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 53वें मिनट में यश प्रताप और 74वें मिनट में अमन बिष्ट ने गोल दागकर देहरा इलेवन को 6-0 से जीत दिला दी। प्रमोद नेगी ने रेफरी, अनुराग थापा, अजीत नेगी, गोपाल जोशी ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई।
इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक सर्वे ऑफ इंडिया श्री राम प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस दौरान विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजेश ममगाईं, श्रीमति शबाली गुरूगं (ज़िला खेल अधिकारी), सतीश कुमार सार्की (संयुक्त निदेशक-खेल), एसोसिएशन के सचिव उस्मान खान, कन्वीनर कुमार थापा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर, आयोजन सचिव संजय चन्दोला, गुरचरण सिंह, पी. सी. वर्मा, मोहसिन खान, देवेंद्र सिंह गुसाईं, बिन्दर सिंह पोटला, कैलाश जोशी, डीएम लखेड़ा, ब्रिजेन्द्र सिह राना, अजय सूद, विरेन्द्र पोखरियाल, विजय प्रताप मल्ला, भूपेन्द्र कठैत, नीनू सहगल, निर्मल कुमार, उमेश असवाल ,धर्मेन्द्र खरोला, इसरार अहमद, गोपाल भारद्वाज, राकेश बलूनी, नवनीत सेठी, विरेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, वकार अन्जुम आदि मौजूद थे।

राज्य के विकास में वरिष्ठ नागरिकों के सुझावों एवं अनुभवों पर दिया जायेगा ध्यान : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने की भेंट। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में वरिष्ठ नागरिकों के सुझावों एवं अनुभवों पर ध्यान दिया जायेगा। राज्य सरकार की जनहितकारी नीतियों को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने की वरिष्ठ नागरिकों से मुख्यमंत्री ने अपेक्षा की, मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को समाज सेवा के दायित्वों के निर्वहन हेतु देहरादून में कार्यालय भवन हेतु स्थान उपलब्ध कराने के प्रयास किये जायेंगे, इस सम्बंध में कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी देहरादून को मुख्यमंत्री ने निर्देश भी दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ नागरिक हमारे सम्मानित व्यक्ति हैं। बुजुर्गों के सम्मान एवं सुविधाओं का राज्य सरकार पूरा ध्यान रख रही है। इस सम्बन्ध में उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अनेक निर्णय लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सोसाइटी के सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों एवं समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित निर्णय लिया जायेगा। उनके अनुभवों का लाभ समाज को मिले इस दिशा में भी कदम उठाये जायेंगे।

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से सामाजिक गतिविधियों के संचालन हेतु कार्यालय हेतु देहरादून में उचित स्थान पर स्थान उपलब्ध कराने, राज्य में माता पिता भरण पोषण योजना लागू किये जाने, तहसील स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु व्यवस्था बनाये जाने, विधानसभा व सचिवालय में प्रवेश हेतु पास आदि की व्यवस्था हेतु अनुरोध किया। उन्होंने पूर्व में वरिष्ठ नागरिकों के हित में राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के लिये मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

इस अवसर पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अतुल जोशी, प्रदेश महासचिव के.के. ओबेराय, डॉ. एस.एस. नेगी, आई आर कोठियाल, डॉ. पी.डी जुयाल, केवल ओबेरॉय, एस गौतम, वी.पी. शर्मा, एस.पी. गुप्ता आदि उपस्थित थे।

 

आल इंडिया सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसाइटी के प्रान्तीय अध्यक्ष (उत्तराखण्ड़) मनोनीत हुये जगदीश बाबलाMay be an image of 1 person and sitting

देहरादून, आल इंडिया सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल द्वारा पर्यावरणविद जगदीश बाबला को उत्तराखण्ड़ पश्चिम प्रांत का प्रान्तीय अध्यक्ष मनोनीत किया, श्री बाबला के मनोनीत होने पर विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों एवं बुध्दिजीवियों ने हर्ष वयक्त किया, जिनमें संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी, कर्नल बी एम थापा, विनोद नौटियाल, शांति प्रसाद नौटियाल एसएनएसडीई , चोधरी ओमवीर सिंह पेनसन संगठन, दिनेश भंडारी रेसिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन, आचार्य मनोज ध्यानी डेमोक्रेटिक रिफॉर्म , जगमोहन सिंह नेगी आन्दोलनकारियों मंच, प्रदीप कुकरेती, आशा टमटा सोशल जस्टिस, सुशील त्यागी संयुक्त नागरिक संगठन, डाक्टर शर्मा, जगमोहन मेहंदीरता, आशीष नौटियाल यूथ आर्गेनाइजेशन, एडवोकेट ओ. पी. सकलानी, संगीतज्ञ उत्पल सामन्त, वरिष्ठा कवि आई. बी. कोचगवे, भाविप से रोहित कोचगवे, निशा अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, कमल के लाल, राजीव सक्सेना, पत्रकार राजेश ध्यानी, निरूपमा सूद, संगीतज्ञ इंगित पुजारी, साहित्यकार सिद्धिलाल, अंजू पाण्डे एवं स्वास्तिक सेवा समिति की सचिव सुनीता पाण्डे कलाकार ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ. डी. एन. भटकोटी, प्रो. रेडर लक्ष्मी कांत त्रिपाठी “विमल”, कवि नरेन्द्र चंचल,भाविप के संजय गर्ग प्रधानाचार्य प्रेरणा, एडवोकेट वर्तिका त्रिपाठी, प्रो. ए. पी. सक्सेना, कवि महेन्द्र प्रकाशी भारत, डा. मनोज अग्रवाल, मनोज मलिक, संगीतज्ञ निशां मार्कंडेय, राहुल मार्कण्डेय, स्वामी अतुलानंद, शम्भु प्रसाद गांगुली आदि जगदीश बाबला देहरादून ने सभी आदरणीय बन्धुवों का अपनी-अपनी शुभकामनाओं एवं दुवाओं के लिये आभार वयक्त करते हुए कहा कि अच्छे लोगों के दिल में स्थान पाना ही उनकी विशेष उपलब्धि है।

 

अधिकारी दफ्तरों से बाहर निकलेंगे  तो दिखेंगी समस्याएं : बल्यूटिया

 

“मंत्रियों और विधायकों को खुश करने में जुटे रहते हैं सरकारी मुलाजिम”

(अतुल अग्रवाल)

हलद्वानी, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जनता के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सरकार की उदासीनता के कारण प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी अपंग होते जा रही है। अफसर दफ्तरों में बैठकर जनता दरबार लगाने में मशगूल हैं। यह अधिकारी जब अपने दफ्तरों से फील्ड में निकलेंगे तभी उन्हें समस्याएं भी दिखेंगी।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कुमाऊ का प्रवेश द्वार हल्द्वानी हो या जिला नैनीताल, या फिर पूरे प्रदेश के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह जन समस्याएं जस की तस पड़ी हुई हैं। प्रदेश में धामी-2 भाजपा सरकार को 4 महीने हो गए हैं। अभी तक कहीं भी किसी मंत्री का खुला जनता दरबार देखने को नहीं मिला। जबकि अधिकारी अपने दफ्तरों में जनता दरबार लगाने में मशगूल हैं। जनता कभी तहसील दिवस तो कभी डीएम जनता दरबार और कमिश्नर जनता दरबार मैं चक्कर काटती रहती है। जिस कारण जनता की समस्याएं कागजों में ही लिपट कर रह जा रहीं हैं। यदि यही अफसर टीम के साथ क्षेत्र में निकले तो उन्हें समस्याओं का अंबार ही अंबार नजर आएगा।हल्द्वानी जैसे मुख्य शहर जहां सभी अफसर निवास करते हैं वहां एक नाला नासूर बना हुआ है।
बल्यूटिया ने कहा कि सीमांत क्षेत्र के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का दावा सरकार करती है। परंतु यहां सरकार सिर्फ अपनों को खुश करने में मस्त है। सरकार को चाहिए कि वह दफ्तरों में बैठे अफसरों को फील्ड में उतारे और जनसमस्याओं को मौके पर ही निस्तारित करे। अफसर अपने दफ्तरों में कागजी घोड़े दौड़ाने के बजाय अपने मातहतों से काम करवाएं। अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में परिवर्तन लाना चाहिए। अधिकारी जन समस्याएं सुनने के लिए जनता के पास जाएं, ना कि जनता को अपने पास बुलाए। यहां अफसरशाही सिर्फ मंत्रियों और विधायकों को खुश करने में जुटी हुई है। जबकि जनता की समस्याएं जस की तस पड़ी हुई हैं |May be an image of 1 person and sitting

 

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 7वां जिला सम्मेलन हुआ संपन्न

अल्मोड़ा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, अल्मोड़ा का सातवां जिला सम्मेलन प्रेणना सदन तल्ला खोलटा में संपन्न हुआ। सम्मेलन का आरंभ झंडा रोहण के साथ जनता के सवालों पर संघर्ष कर रहे साथियों को श्रद्धांजलि के साथ किया गया।
सत्र का खुला सत्र की शुरुआत इस दौरान दिवंगत साथियों, शहीद जवानों, कोरोना के दौरान बिछड़ गए साथियों को श्रद्धांजलि से उनकी याद में दो मिनट का मोन रखकर की गई।
सत्र को उत्तराखंड किसान सभा के दिनेश पांडे, सीटू के आर. पी. जोशी जनवादी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष यूसुफ तिवारी ने अपने संगठन की सुभकामनाओं के वक्तव्य से की। खुले सत्र की अध्यक्षता मुन्नी प्रसाद तथा रजनी पंत ने की।
खुले सत्र के बाद संगठनिक सत्र को राज्य अध्यक्ष व केंद्रीय कमेटी सदस्य सुनीता पाण्डे के उदघाटन भाषण से हुई। जिसके पश्चात
जिला सचिव द्वारा वर्ष 2019 से अब तक संगठन द्वारा किए गए कार्यों पर राजनीतिक व सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस पर संगठन के सभी साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए साथियों ने बताया कि आज देश बड़ी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है। जहां एक ओर बेरोजगारी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है और रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं। शिक्षा स्वास्थ आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है मोदी सरकार चंद बड़े कॉरपोरेट घरानों को भारी छूट देकर जनता के पैसे को मनमाने तरीके से खर्च कर रही है। ऐसे में यह नीतियां अमानवीय तथा जनता के साथ धोखा है।
सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक सोच को बढ़ावा देकर समाज में फूट डालने का कृत्य बड़ी बेशर्मी के साथ कर रही है। समय समय पर सरकार का दलित, मजदूर,किसान, व महिलाओं के खिलाफ चेहरा उजागर होता रहा है।

मन की बात का 91वां एपिसोड : प्रधानमंत्री मोदी बोले, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा बनें देशवासी

0

पीएम ने कहा, मुझे देखकर खुशी होती है कि “आज़ादी का अमृत महोत्सव’ जन आंदोलन का रूप ले रहा है।सभी और अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं”।

नई दिल्ली, रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रसारण, मन की बात के 91 वें एपिसोड के माध्यम से पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई तरह के मुद्दों पर चर्चा की। अपनी मन की बात पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए अपील की कि 31 अगस्त तक पूरे देशभर के लोग हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनें। पीएम ने कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस अभियान बहुत खास है। पीएम ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि साथियों आज़ादी के अमृत महोत्सव में हो रहे इन सारे आयोजनों का सबसे बड़ा सन्देश यही है कि हम सभी देशवासी अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से पालन करें। तभी हम उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा कर पायेंगे और उनके सपनों का भारत बना पाएंगे।

आज़ादी के 75 वर्ष
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। हम सब लोग अद्‌भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम सारे देशवासी 31 जुलाई यानी आज के दिन सरदार उधम सिंह की शहादत को नमन करते हैं। मुझे देखकर खुशी होती है कि ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ जन आंदोलन का रूप ले रहा है।सभी और अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं”।

पीएम मोदी ने कहा कि इस जुलाई में एक रोचक प्रयास हुआ है जिसका नाम ‘आज़ादी की रेलगाड़ी और रेलवे स्टेशन’ है। इस प्रयास का लक्ष्य है कि लोग आज़ादी की लड़ाई में भारतिय रेलवे की भूमिका को जानें। देश में अनेक रेलवे स्टेशन हैं जो स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास से जुड़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड के गोमो स्टेशन को अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन, गोमो के नाम से जाना जाता है क्योंकि उन्होंने इसी स्टेशन से सवार होकर ब्रिटिश अफसर को चकमा दिया था। आपने काकोरी स्टेशन का नाम भी सुना होगा इस स्टेशन से राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्लाह खान का नाम जुड़ा है।
कोरोना पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कोरोना पर कहा कि कोरोना के खिलाफ आयुष ने वैश्विक स्तर पर अहम भूमिका निभाई है। दुनिया में आयुर्वेद और भारतीय औषधियों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। हाल ही में, एक वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन हुआ था। इसमें करीब 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

 

भारतीय संस्कृति, योग व आयुष के महत्व को दुनिया मान रही है : मुख्यमंत्री धामी

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात 91वें एपिसोड को सुना। ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है कि हम देश को आजादी दिलाने वाले सभी ज्ञात अज्ञात महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान गाथाओं को सदैव याद रखे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर इस स्वतंत्रता दिवस पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वासियों से इस महान अभियान में प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पूरे विश्व में हमारी एकता का संदेश जाएगा। आज पूरा विश्व भारत की ओर देखता है। भारतीय संस्कृति, योग व आयुष के महत्व को दुनिया मान रही है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट एवं अन्य गणमान्य लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

अणू गांव के पास सेब से लदी पिकअप खाई में पलटी, वाहन सवार दो युवकों की मौत

0

देहरादून, सीमांत तहसील त्यूणी से जुड़े अणू गांव के पास सेब से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में वाहन सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से संयुक्त रेस्क्यू किया। खाई से शवों को बाहर निकाला। जिन्हें राजकीय अस्पताल त्यूणी की मोर्चरी में रखवाया है। मृतकों की पहचान किशोर सिंह चौहान निवासी दुचाणु तहसील मोरी और पंकज कुमार निवासी कालसी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है सीमावर्ती बंगाण क्षेत्र के टिकोची से पिकअप सेब लेकर देहरादून मंडी जाते वक्त जेपीआरआर हाईवे पर अणू गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई।

मीराबाई के स्वर्ण के बाद बिंदियारानी ने ‘चांदी’ जीतकर किया कमाल, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला चौथा मेडल

0

कॉमनवेल्थ गेम्स का दूसरा दिन भारत के लिए बहुत ही सफल रहा. कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टर्स बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बिंदियारानी (Bindyarani devi) ने देश को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में चौथा मेडल दिलाया. उन्होंने 55 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. खास बात ये है कि भारत के द्वारा जीते गए अब चारों मेडल वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं.

बिंदियारानी ने जीता सिल्वर मेडल

भारतीय वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी (Bindyarani devi) ने देश के लिए चौथा पदक जीता. उन्होंने 55 किलोग्राम भारवर्ग में स्नैच में 86 किलो का वजन और क्लीन एंड जर्क राउंड में 116 किलो का वजन उठाया. उन्होंने कुल 202 किलो का वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. नाइजिरिया की अदिजत ओलारिनोय ने गोल्ड मेडल जीता. ओलारिनोय ने कुल 203 किलो का वजन उठाकर गेम्स का रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. इंग्लैंड को ब्रॉन्ज मेडल मिला. 1 किलो के अंतर से चूक गईं गोल्ड

बिंदियारानी ने कमाल का खेल दिखाया. स्नैच में जब उन्होंने 86 किलो का वजन उठाया तब वह तीसरे नंबर पर थीं, लेकिन क्लीन एंड जर्क में उन्होंने अपने खेल को सुधारा और सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. अगर वह एक किलो वजन और उठा लेती, तो बिदिंयारानी गोल्ड अपने नाम कर लेती. बिंदियारानी ने पिछले साल हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में तूफानी प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता था.

 

भारत ने जीते चार मेडल

भारत ने अभी तक कॉमनवेल्थ गेम्स में चार गोल्ड मेडल जीते हैं. इनमें मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल, गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल, संकेत महादेव ने सिल्वर मेडल और बिंदियारानी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. वेटलिफ्टिंग में भारत ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड

टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी देश को निराश नहीं किया. उन्होंने 49 किलो भारवर्ग में गोल्ड अपने नाम किया. मीराबाई चानू ने बिल्कुल एकतरफा अंदाज में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. मीराबाई ने स्नैच में 88 किलो वजन उठाया. वहीं उन्होंने क्लीन एंड जर्क में कुल 113 किलोग्राम वजन उठाया. इस तरह से उनका कुल स्कोर 201 रहा. इतना ही नहीं मीराबाई ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ ये गोल्ड मेडल जीता है.

 

Bindyarani Devi: वेटलिफ्टिंग में ही भारत को जीता चौथा मेडल, बिंदियारानी  देवी के हाथ लगी चांदी - News Paper

शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान : अनियमितता मिलने पर लगाया 1.60 लाख का जुर्माना

0

देहरादून, जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा शराब की ओवर रेटिंग के विरूद्ध अभियान चलाते हुए राजधानी देहरादून में विभिन्न शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग एवं अनियमितता पर 1.60 लाख का जुर्माना लगाया गया।
आज आबकारी विभाग द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान चकराता रोड-1 निकट किशननगर चौक पर बीयर एवं शराब बिक्री पर निर्धारित मूल्य से दस रुपए से अधिक लेना पाया गया, इसी प्रकार देशी मदिरा की दुकान प्रेमनगर में ओवर रेटिंग पाये जाने पर दोनो दुकानों का 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया।

इसी प्रकार प्रेमनगर विदेशी मदिरा की दुकान पर बिलिंग मशीन खराब पाये जाने व दुकान के बाहर टोलफ्री नंबर चस्पा न किये जाने, ओवर रेटिंग नहीं होने सम्बन्धी फ्लैक्स चस्पा न पाये जाने पर 35 हजार का जुर्माना किया गया।

लखौण्ड में भी पंजिका रजिस्टर अद्यतन न होने, बिलिंग मशीन उपलब्ध न होने, दुकान के बाहर टोलफ्री नंबर चस्पा न होने व मांगे जाने पर आंवटन पत्र प्रस्तुत न किये जाने तथा दुकान अनुमोदित विक्रेता न पाये जाने पर 25 हजार जुर्माने की कार्यवाही की गयी।

डीएम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग, अनियमिता को गम्भीरता से लेते हुए नियिमित निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। डीएम ने कहा कि शराब की ओवर रेटिंग एंव दुकानों पर दुर्रव्यवहार की शिकायतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने जिला आबाकारी अधिकारी को जनपद में अवस्थित शराब की दुकानों पर नियमित छापेमारी अभियान चलाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

 

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने तीज पर किया महिला मिलन कार्यक्रम का आयोजनMay be an image of ‎5 people, people standing and ‎text that says '‎।हिला मिलन कार्यक्रम क- 30 जुलाई, 2022, शनिवार समय 03:00 वजे दोपहर स्थान भरत मन्दिर हॉल. झण्डा चौक, ऋपिकेश अש रभी का हार्दि गत है‎'‎‎

देहरादून, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग द्वारा तीज के उपलक्ष में भारत मंदिर हॉल झंडा चौक ऋषिकेश में महिला मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ. रश्मि त्यागी रावत जी, विशिष्ट अतिथि, श्रीमती शशि प्रभा अग्रवाल जी (पत्नी श्री प्रेमचंद जी, काबीना मंत्री), विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन उनियाल जी (पत्नी श्री सुबोध उनियाल जी, काबीना मंत्री) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कण्डवाल ने की ।
कार्यक्रम का संचालन कर रही अनुराधा वालिया ने स्वगत कराते हुए। कार्यक्रम की शुरुआत करायी। महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया । कार्यक्रम में आयोग द्वारा तीन प्रतियोगिताएं भी रखी गई जिसमें सबसे बड़ी बिंदी सबसे बड़ी अंगूठी वह सबसे बड़ी माला जिस महिला ने पहनी उन्हें सम्मानित का पुरस्कार भी दिया गया कार्यक्रम में सोलह श्रृंगार सहित तैयार होकर आई महिला को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रश्मि त्यागी जी रावत जी ने कार्यक्रम में पहुंचे अनेकों महिलाओं को संबोधित करते हुए हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी और महिला आयोग की अध्यक्ष को सुंदर आयोजन की बधाई देते हुए तीज के इस महत्व के विषय में बताया उन्होंने अपनी पुरानी यादों को भी साझा किया और महिलाओं से आज के समय में किस प्रकार के सशक्त हो किस प्रकार वह आगे बढ़े, जागरूक किया। आयोग की सदस्य सचिव ने आयी हुई सभी महिलाओं को आयोग के कार्यों से रूबरू कराया।
आयोजित प्रतियोगिताओं में बड़ी बिंदी में इंद्रा कुकरेती, बड़ी माला में दर्शना, बड़ी अंगूठी में निर्मला उनियाल, और सभी महिलाओं में तीज क्वीन माधवी गुप्ता रही। कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य सचिव सहित सभी अतिथियों ने जमकर नृत्य किया।
कार्यक्रम में रोटरी ऋषिकेश रॉयल क्लब के सभी सम्मानित सदस्य पहुंचे और उन्होंने भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल जी के हाथों से वृक्षारोपण भी कराया।
कार्यक्रम में पार्षद सुंदरी कंडवाल , माधुरी गुप्ता, दीपिका कंडवाल, मोनिका गर्ग, विधि, कविता शाह, अनिता तिवाड़ी, निर्मला उनियाल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहे।

 

यूकेएसएसएससी के पेपर लीक मामला : एसटीएफ को एक और सफलता, दो कर्मचारी नेताओं को किया गिरफ्तारMay be an image of 5 people and people standing

देहरादून, यूकेएसएसएससी के पेपर लीक मामले में एसटीएफ को एक और सफलता हाथ लगी । इस बार 36 लाख रुपये में पेपर खरीदकर हल करने वाले एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने कुछ अभ्यर्थियों को देहरादून बुलाकर उन्हें प्रश्नों के उत्तर मुहैया कराए थे। इनमें से एक खुद भी परीक्षा में शामिल हुआ और 573वीं रैंक हासिल की थी। इस मामले में एसटीएफ अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ और विवेचना में कई नए लोगों के नाम सामने आए थे। इनमें से सेलाकुई स्थित एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के कनिष्ठ क्लर्क दीपक चौहान निवासी भन्सवाड़ी, टिहरी गढ़वाल (हाल निवासी बालावाला) और भावेश जगूड़ी निवासी जोगत पट्टी, दिचली उत्तरकाशी (हाल निवासी विद्या विहार, कारगी चौक) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी वहां उपनल के माध्यम से भर्ती किए गए हैं।पूछताछ में दीपक चौहान ने बताया कि वह आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन कंपनी के कर्मचारी जयजीत को जानता था। जयजीत दास यूनिवर्सिटी में आता-जाता रहता था। दीपक ने जयजीत से 36 लाख रुपये में पेपर खरीदा था। इसकी जानकारी उसने अपने साथी भावेश जगूड़ी को भी दी थी। इसके बाद भावेश कुछ अभ्यर्थियों के संपर्क में आया और उन्हें देहरादून बुला लिया। यहां अभ्यर्थियों से पेपर हल करने के बदले लाखों रुपये लिए गए। भावेश खुद भी इस परीक्षा में शामिल हुआ और 573वीं रैंक हासिल की।
उत्तराखण्ड़ अधीनस्थ सेवा छयन आयोग केपेपर लीक मामले में जब एसटीएफ ने दोनों आरोपियों के मोबाइल नंबरों की भी जांच की। इसके बाद इनकी इंटरनेट सर्च हिस्ट्री चेक की गई। पता चला कि दोनों ने परीक्षा से एक दिन पहले सभी प्रश्नों के उत्तर गूगल पर सर्च किए थे। इसकी तस्दीक होने से आरोपियों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य भी मिल गए। आरोपियों को अभ्यर्थियों से कितने रुपये मिले थे, इसकी जांच की जा रही है। पकड़े गए आरोपी भावेश जगूड़ी और दीपक चौहान उपनल कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। इनमें से भावेश वर्ष 2014 से 2017 और दीपक वर्ष 2017 से 2020 के बीच संगठन के अध्यक्ष पद पर रहे हैं। वर्तमान में वे उपनल के माध्यम से एचएनबी यूनिवर्सिटी के वित्त एवं सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत हैं।

 

विश्व बाघ दिवस : फियरलेस बाघ फोटो प्रदर्शनी शुरू, आगामी 16 अगस्त तक चलेगी प्रदर्शनीMay be an image of 9 people, people standing and indoor

देहरादून, विश्व बाघ दिवस पर दून के एक होटल में बाघ जागरूकता को लेकर एक फोटो प्रदशर्नी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन दून आर्ट काउंसिल और वाइल्ड लाइफ इंस्ट्टीयूट ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। प्रदर्शनी का शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम और रंजन कुमार मिश्रा अपर प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव प्रशासन, उत्तराखंड ने किया। उत्तराखंड में बाघ संरक्षण के लिए फियरलेस बाघ नाम से शुरू हुई यह फोटो प्रदर्शनी आगामी 16 अगस्त तक जारी रहेगी। इस मौके पर ब्रिगेडियर अरीबन दत्ता, मेजर जनरल खत्री, जीओसी कमांड, सब एरिया देहरादून, मिस मोइना कुमारी सिंह, प्रिंसेस ऑफ रीवा के साथ ही बड़ी संख्या में वन्य एंव पर्यायवरण व बाघ प्रेमी, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्रों ने शिरकत की। इस मौके पर आये सभी लोगों ने फोटो प्रदर्शनी की तारीफ की।

इस मौके पर सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि यह सराहनीय प्रयास है। इससे आम जनमासन के साथ ही भावी पीड़ी में बाघ संरक्षण को लेकर जागरूकता आयेगी। उन्होंने कहा पिछले कुछ सालों में बाघ संरक्षण की दिशा में उत्तराखंड ने काफी अच्छा काम किया है। हमारे जिम कार्बेट में टाइगर की संख्या बढ़ी है। बाघ संरक्षण का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।

वहीं रंजन कुमार मिश्रा, अपर प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव प्रशासन, उत्तराखंड ने प्रदर्शनी को लेकर आयोजकों की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड में बाघों की संख्या निरंतर बढ रही है। 12 साल से हम यह दिन मना रहे हैं। हम बाघ संरक्षण में कामयाब रहे हैं। आज के बच्चे कल इसे धरोहर के रूप में लेगें। प्रदर्शनी अच्छा संदेश देने में कामयाब रहेगी। उन्होंने कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष के प्रति जागरूकता के लिए वन विभाग निरंतर राजाजी और कार्बेट पार्कों से सटे गांवों में लागातार जागरूकता अभियान चला रहे है। हमने इन क्षेत्रों में कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाये हैं ताकि बाघों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से बाघ संरक्षण की दिशा में बेहत्तर काम हो सकेगा। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि वानाग्नि से खाघ श्रंखला प्रभावित हो रही है। इस कारण भी वन्यजीव मानव संघर्ष लगातार बढ़ा है। उन्होंने बताया कि राजाजी में अभी दो बाघ हैं और हम जल्द दो और बाघों को लाने जा रहे हैं।

आयोजन संस्था ने बताया कि फियरलेस बाघ नाम से शुरू हुई यह फोटो प्रदर्शनी आगामी 16 अगस्त तक जारी रहेगी। इसके साथ ही हम 16 अगस्त के बाद राज्य के विभिन्न स्कूलों में भी यह फोटो प्रदर्शनी लगायेंगे ताकि बाघ संरक्षण को लेकर आम जनमानस में जागरूकता बढे।

 

ब्रेकिंग: कल शाम से लापता युवक का शव हाथी डंगर की बड़ी नहर से बरामद,

हल्द्वानी, खत्याड़ी के ऊंट पड़ाव गांव से कल शाम से लापता 22 वर्षीय युवक का शव हाथी डंगर की बड़ी नहर से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। उसके पिता ने उसकी शिनाख्त की।

आज सुबह ही स्थानीय लोगों नेे हाथी डंगर के पास बड़ी नहर में एक युवक का शव देख पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। बाद में कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने का फैसला लिया। पुलिस ने विभिन्न संखर माध्यमों पर मृतक के हुलिए को जारी किया, जिसे देखकर खत्याड़ी के ऊंट पड़ाव गांव के रहने वाले भगवान दास ने पुलिस से संपर्क करके शव को देखने की इच्छा जताई। पुलिस ने शव दिखाया तो उन्होंने उसे पहचान लिया। भगवान दास ने शव की शिनाख्त अपने 22 वर्षीय बेटे अंकित चंद्रा के रुप में की। उन्होंने बताया कि अंकित कल शाम से घर से लापता था।

 

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते आठ वर्षों में देश का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा : मुख्यमंत्री

देहरादून, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ’उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर @ 2047’ के समापन समारोह कार्यक्रम में पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया। एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण एवं नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल को भी प्रधानमंत्री द्वारा लांच किया गया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में इस कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी जुड़े थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते आठ वर्षों में देश का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश में विभिन्न क्षेत्रों में अनेक नए कार्यों की शुरुआत हुई है। एक नई कार्य संस्कृति देश में आई है। कोरोना काल में पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई थी, ऐसे समय में भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना पर पूरी तरीके से नियंत्रण किया। भारत ने 02 स्वदेशी कोविड वैक्सीन तैयार की। अन्य देशों को भी भारत ने 20 करोड़ से अधिक वैक्सीन दी। भारत में कोविड की 200 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बूस्टर डोज का अभियान भी तेजी से चल रहा है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्रालय द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उत्तराखंड में भी कई परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। राज्य गठन के समय ऊर्जा और पर्यटन राज्य निर्माण की मूल अवधारणा में शामिल था। जिसको लेकर राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा 2025 तक प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। हाल ही राज्य में बिजली का संकट था, सरकार ने महंगी बिजली खरीद कर लोगों की बिजली आपूर्ति पूरी की गई।

इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्रीमती सविता कपूर, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, एमडी यूपीसीएल श्री अनिल कुमार उपस्थित थे।May be an image of one or more people, people standing and indoor

 

महिलाओं में उत्साह का संचार करती है तीज : लक्ष्मी अग्रवाल

May be an image of 5 people, people sitting and people standing

देहरादून, उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आज क्लब के डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल सभागार में ‘तीज महोत्सव’ का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब की महिला पत्रकारों और क्लब सदस्यों के परिवारों की महिलाओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में भारी बारिश के बावजूद महिलाओं ने उल्लास के साथ भागीदारी की।

इस मौके पर आयोजित वंदना अग्रवाल तीज क्वीन चुनी गईं, जबकि द्वितीय स्थान प्रीति घिल्डियाल और तृतीय स्थान लक्ष्मी बिष्ट ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता एवं समाजसेवी लक्ष्मी अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस कार्य में उनका साथ कार्यक्रम के निर्णायक मंडल की सदस्य फियोथेरिपिस्ट डॉ. जसलीन कालरा शर्मा, वेदांता आईएएस एकेडमी की संचालक अर्चना यादव कपूर और न्यूमेरोलॉजिस्ट निबेदिता गांगुली ने दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि तीज महिलाओं में उत्साह का संचार करती है। जिस तरह माता पार्वती ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से भगवान शिव को पा लिया था, उसी तरह आज के दौर में महिलाएं अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से लक्ष्य की प्राप्त कर रही हैं।
तीज महोत्सव के दौरान भारती आनंद, अद्म्या गोसाईं, रुद्राक्ष अग्रवाल, नूतन वरूण, प्रीति घिल्डियाल, रचना रावत, वंदना अग्रवाल, माधुरी आदि ने नृत्य-गीत आदि की प्रस्तुति दी। लोक कलाकार रीता जोरावर ने भी प्रस्तुति दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल, महामंत्री ओपी बेंजवाल, संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती और कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने मुख्य अतिथि लक्ष्मी अग्रवाल को स्मृति चिह्न प्रदान किए। कार्यक्रम संयोजक व क्लब की उपाध्यक्ष गीता मिश्रा और सह संयोजक व संयुक्त मंत्री नलिनी गोसाईं ने निर्णायक मंडल की सदस्यों को स्मृति चिह्न प्रदान किए। अद्म्या गोसाईं और रचना रावत को भी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। क्लब सदस्य रश्मि खत्री व लक्ष्मी बिष्ट ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रिया गुलाटी ने किया।

एक घंटे की तेज बरसात ने नगर की सड़कों को किया तालाब में तब्दील

0

हरिद्वार 30 जुलाई (कुलभूषण) नगर में विगत दिवस देर रात हुयी एक घंटे की तेज बारिश ने नगर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर प्रशासन की व्यवस्थाओ को एक बार फिर नकारा साबित कर दिया। देर सात शुरू हुयी तेज बारिश के चलते नगर के प्राय: सभी सडके तालाब में परिवर्तित हो गयी जिसके चलते नगर की सडको से गुजरने वाले दुपहिया वाहनो सहित गाडियो तथा पैदल चलने वाले लोगो को भारी दिक्कत व परेशानी का सामना करना पडा।
नगर में चन्द्राचार्य चौक भगत सिंह चौक सेन्टमेरी स्कूल वाली रोड ज्वालापुर में पंजाबी धर्मशाला के पास सेक्टर टू भेल चौक से हरिद्वार हरिद्वार जाने वाली सडक सहित नगर के विभिन्न मार्गो में बडी संख्या में सडको में पानी भर जाने के चलते लोगो को परेशानी का सामना करना पडा तथा लोगो घण्टो पानी उतरने का इंतजार करते तेज बारिश में भीगने को मजबूर रहे ।
नगर में हो रहे अतिक्रमण के चलते पानी की निकासी के व्यापक प्रबन्ध नही होने के कारण हल्की से बरसात होने के चलते नगर में जल भराव की समस्या होना आम बात हो गयी है। जनप्रतिनिधियो से लेकर सरकारी अधिकारी तक सभी मानसून शुरू होने से पूर्व बडे बडे दावे करा नालो की सफाई के नाम पर विभागीय बजट को ठिकाने लगाने का काम कर अपने दायित्वो की इतिश्री कर लेते है। हर साल भारी भरकम बजट नालो की सफाई के नाम पर खर्च होने के बाद भी जल निकासी की समस्या का स्थायी हल नही होना अधिकारियो व जनप्रतिनिधियो की कार्यप्रणाली को स्पष्ट करता है।
नगर में प्रदेश सरकार में कैबनेट मंत्री के जनपद प्रभारी होने तथा स्थानीय विद्यायक के लगातार पाच बार निर्वािर्चत होने तथा प्रदेश की भाजपा सरकार में भारी भरकम विभाग के ंमंत्री रहने तथा प्रदेश भाजपा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष होने के बाद भी नगर जल निकायी की समस्या के दंश को पिछले लगभग ढाई दशको से इस दंश को झेल रहा है।
जिला प्रशासन व स्थानीय प्रतिनिधि एक दूसरे पर दोषारोपण कर अपना अपना पल्ला छाड जनता को परेशानी में छोड अपने में मस्त है। आम जनता पर जिम्मेदारी तय करने वाले प्रशासन के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि आज तक जल निकासी व्यवस्था पर किये गये भारी भरकम बजट के खर्च होने के बाद भी स्थायी हल नही निकलने के चलते व्यय हुए सरकारी धन के लिए किसी की जिम्मेदारी अभी तक तय नही कर पाये है। ना ही इस तरफ सत्ता पक्ष या विपक्ष का कोई जनप्रतिनिधि आवाज उठाने का काम कर रहा है।
वही नगर के सुनियोजित विकास के लिए योजना बनाने वाला नगर निगम व विकास प्राधिकरण इस समस्या के हल हेतू कोई डीपीआर तैयार कर उसे धरातल पर लागू करने की दिशा में अग्रसर होते दिख रहे है।
नगर में बडे बडे विकास के प्रोजेक्टो पर बैठके आयोजित करने वाले जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के अधिकारी स्थानीय जनता को कम बरसातो के दिनो में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलायेगें ।

 

उत्तराखंड स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

हरिद्वार 30 जुलाई (कुलभूषण) 36वें नेशनल गेम्स.2022 का आयोजन गुजरात मे 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक किया जा रहा है। उत्तराखंड स्क्वैश टीम के चयन एवं प्रशिक्षण को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर कार्य योजना के संबंध मे उत्तराखंड स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा ने राज्य की स्क्वैश टीम के अभी तक के प्रदर्शन मे इंटर स्कूलए जूनियर नेशनल तथा वैटर्न चैंपियनशिप मे खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कार्यकारिणी के प्रयासों की सराहना की। एसोसिएशन के संरक्षक प्रो0 आर0के0एस0 डागर ने नेशनल गेम्स के लिए टीम के चयन की प्रक्रिया को नये सिरे से आरम्भ करने तथा खिलाडियों को बेहतर प्रशिक्षण मुहैया कराने की जरूरत बताई।

उत्तराखंड स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की नेशनल गेम्स.2022 की तैयारियों को लेकर कार्यसमिति की बैठक नवोदय नगरए रोशनाबाद स्थित कैंप कार्यालय मे हुईए जिसमें महासचिव डॉ0 संचित ने स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इण्डिया से मिले पत्र के संबंध मे जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड स्क्वैश टीम के चयन की प्रक्रिया पूर्ण करके अगस्त माह मे एसआर0एफ0आई0 को भेजा जाना है। कार्यकारिणी सदस्यों ने उत्तराखंड स्क्वैश टीम का चयन 07 अगस्त को करने की सहमति दी । जिसके लिए डॉ0 अजय मलिक को कोऑर्डिनेटर तथा डॉ0 संचित को सभी स्कूल कॉलेजों को पत्र भेजने की जिम्मेदारी दी गयी।

इस अवसर पर उत्तराखंड स्क्वैश एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा महासचिव डॉ0 संचित कोषाध्यक्ष डॉ0 शिवकुमार चौहान डॉ0 अजय मलिक सुनील कुमार डॉ0 आलोक कुमार पाण्डेय हरिओम त्रिपाठी अंश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

सोनिया गांधी के अमर्यादित भाषा कर स्मृति ईरानी ने दिया मानसिक संर्कीणता कर परिचय – आर्य

हरिद्वार 30 जुलाई (कुलभूषण) हरिद्वार पहुचे प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस जनो को सम्बोधित करते हुए कहा की केन्द्रीय मत्री स्मृति ईरानी ने संसद में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाधी के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है जांे कांग्रेसजन सहन नही करेगें। वह पंजाबी धर्मशाला में आयोजित बैठक में कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा की संसद में जिस प्रकार से कल संसद में जिस तरह से संसद की मर्यादा को दरकिनारे करते हुए भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ने पांच बार की सांसद तथा 75 वर्षीय बुजुर्ग कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा तथा सांसद सोनिया गांधी के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया सारा देश भाजपा की इस सस्ती और गंदी मानसिकता को लेकर अचंभित है। उन्होने कहा भाजपा का भ्रष्टाचार चरस सीमा पर है युवाओं का भविष्य 15.15 लाख रुपये में बेचा जा रहा है।मुख्यमंत्री जगह जगह जाकर जुमले सुनाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं।May be an image of 6 people, people standing and outdoors
बैठक के बाद कंाग्रेसजनो ने पूतला फूक कर विरोध जताया ।
पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि जिस प्रकार आज भाजपा को प्रदेश के अध्यक्ष बार.बार बदलने पड़ रहे हैं मुख्यमंत्री बार.बार बदलने पड़ रहे हैं इससे साफ जाहिर है कि वर्तमान में भाजपा बौखला गई है।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि यशपाल आर्य लगभग 3 दिन से हरिद्वार जिले की सभी संगठनों के साथ बैठक कर रहे हैं तथा आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जनपद में निकलने वाली तिरंगा यात्रा के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं इससे जाहिर है कि इस बार आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक होगी।
बैठक को जिला महिला अध्यक्ष बिमला पांडेएपूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशीएमेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा व सचिव बी एस तेजियान ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विकास चौधरी फुरकान अली हाजी रफी खान हाजी इरफान अंसारी शुभम अग्रवाल यशवंत सैनी नितिन तेशवर पार्षद गण उदयवीर चौहान जफर अब्बासी तासीन अंसारीएसुहेल कुरेशी अंजु द्विवेद्वी बृजमोहन बर्थवाल जतिन हांडा रकित वालिया दीपक जखमौला सहित विभिन्न कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

जमालपुर रोड पर प्राधिकरण कर्मचारियों ने किया अवैध कॉलोनी को सील

हरिद्वार 30 जुलाई (कुलभूषण) हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे अवैध कालोनियो के निर्माण के विरूद्व अपने अभियान के दौरान शानिवार को डिवाईन लाईट स्कुल के सामने जमालपुर रोड ए जगजीतपुर हरिद्वार में विकसित की गयी अवैध कालोनी को सहायक अभियंता पंकज पाठक अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार व् स्टाफ द्वारा सील करने की कार्यवाही की गयी। विभाग के अधिकारियो ने कहा की अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण कार्यो पर रोक लगाने के उददेशय से विभाग द्वारा चलाया गया अभियान निरन्तर जारी रहेगा। तथा ऐसा कार्य करने वालो के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।May be an image of 5 people, people standing, tree and outdoors

 

बरसात के चलते होने वाले डेंगू पर नियंत्रण हेतु अधिकारियों से ली जानकारी

0

चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने की अधिकारीयो के साथ समीक्षा बैठक

हरिद्वार 30 जुलाई (कुलभूषण)  प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा उच्च शिक्षा विद्यालयी शिक्षा  व सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत ने शानिवार को रोशनाबाद स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में बरसात के मौसम में होने वाले डेगू की रोकथाम किये जाने वाले उपायो की समीक्षा बैठक अधिकारियो के साथ की ।
बैठक में    विभाग के अधिकारियो द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डेंगू रोधी कार्य योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा डेंगू की रोकथाम के लिये आगामी महीनों के लियेए विभागीय स्तर पर जो तैयारी की जा रही हैए के सम्बन्ध में विस्तार से बताया ।
कैबिनेट मंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से वर्ष 2010 से लेकर अब तक जनपद में किस वर्ष डेगू के कितने मामले सामने आये कौन से ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर हर वर्ष अन्य क्षेत्रों के मुकाबले ज्यादा मामले सामने आते हैंए के   सम्बन्ध  में जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि जहां पर डेंगू का प्रकोप ज्यादा होता हैए ऐसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में कहां.कहां डेंगू के जांच केन्द्र हैंए डेंगू रोगियों के उपचार व रेफरल की क्या व्यवस्था हैए ब्लड बैंकों की व्यवस्थायें आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये अधिकारियों को दिशा.निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से दवाए बजट आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी लीए जिस पर अधिकारियों ने बताया कि कहीं पर भी किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
डॉ0 धन सिंह रावत ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि डेंगू के रोकथाम के लिये शहरी विकासए ग्रामीण विकासए बाल विकास विभागए शिक्षा विभागए नगर निगमए नगर निकायए स्थानीय निकायए रेलवे विभागए स्वयं सेवी संस्थाओं आदि सभी से तालमेल स्थापित करते हुये सहयोग लेना सुनिश्चित करें तथा डेंगू के प्रति सभी माध्यमों.प्रिण्टए इलेक्ट्रोनिकए सोशल मीडियाए पम्फलेट आदि का इस्तेमाल करते हुये व्यापक जन.जागरूकता अभियान चलाया जाये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र चिकित्साधीक्षक डॉ0 राजेश गुप्ता चिकित्साधीक्षक रूड़की डॉ0 संजय कंसल डॉ0 चन्दन मिश्रा डॉ0 सुबोध जोशी डॉ0 विक्रान्त सिरोही डॉ0 गंभीर तालियान डॉ0 आर0के0 सिंह डॉ0 दिल्लीरमन डॉ0 अचिन्तन गर्ग डॉ0 अनिल वर्मा डॉ0 मनीष कुमार ऊषा बिष्ट सहित सम्बन्धित अधिकारीकारीगण उपस्थित थे।

 

संस्कृति शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर शीघ्र होगी नियुक्ति

May be an image of 3 people and people sitting

देहरादून, संस्कृत शिक्षा के संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार को लेकर प्रदेशभर में संस्कृत सप्ताह मनाया जायेगा। जिसका शुभारम्भ आगामी 8 अगस्त को राजभवन देहरादून से किया जाएगा। संस्कृत सप्ताह का संचालन राज्यभर में 14 अगस्त तक किया जायेगा। संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक जनपद में एक-एक संस्कृत ग्राम घोषित किये जायेंगे, जिनके चयन के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। विभाग में लंबे समय से रिक्त चल रहे विभिन्न पदों को प्रतिनियुक्ति एवं आउटसोर्स के माध्यम से शीघ्र भरने के निर्देश निदेशक संस्कृत शिक्षा को दे दिये गये हैं।

सूबे के संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज हरिद्वार स्थित संस्कृत अकादमी में संस्कृत शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डॉ0 रावत ने देववाणी संस्कृत के व्यापक प्रसार एवं संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। विभागीय मंत्री ने बताया कि आगामी 8 अगस्त से प्रदेशभर में संस्कृत सप्ताह मनाया जायेगा। जिसका शुभारम्भ राजभवन देहरादून से किया जायेगा। इस दौरान लोगों को संस्कृत भाषा के प्रति जागरूक किया जायेगा साथ ही वेद, पुराण एवं उपनिषदों सहित संस्कृत ग्रंथों की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। डॉ0 रावत ने कहा कि संस्कृत के गौरव को पुनः प्राप्त करने के लिये इसका प्रचार-प्रसार किया जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि संस्कृत राज्य की द्वितीय राजकीय भाषा है, इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये प्रत्येक जनपद में एक-एक संस्कृत ग्राम घोषित किये जायेंगे, जिस हेतु विभागीय अधिकारियों को चयन प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है। संस्कृत शिक्षा मंत्री ने बताया कि चयनित संस्कृत ग्रामों में संस्कृत भाषा का संवर्धन किया जायेगा साथ ही संस्कृत भाषा के महापुरूषों एवं विद्वानों के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर संस्कृत महोत्सव आयोजित किये जायेंगे। डॉ0 रावत ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर शीघ्र भरा जायेगा। इसके लिये संस्कृत शिक्षा निदेशक को निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के अंतर्गत सचिव संस्कृत शिक्षा परिषद, संयुक्त निदेशक एवं उप निदेशक के रिक्त एक-एक पद तथा सहायक निदेशक के रिक्त छह पदों को प्रतिनियुक्ति से भरा जायेगा जबकि चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को आउट सोर्स के माध्यम से भरा जायेगा। समीक्षा बैठक के उपरांत विभागीय मंत्री डॉ0 रावत ने संस्कृत विश्वविद्यालय, संस्कृत अकादमी एवं संस्कृत निदेशालय का निरीक्षण किया।

बैठक में निदेशक संस्कृत शिक्षा डॉ0 एस0पी0 खाली, कुलसचिव संस्कृत विश्वविद्यालय डॉ0 गिरीश अवस्थी, सहायक निदेशक डॉ0 चण्डी प्रसाद घिल्डियाल, संजू ध्यानी, पद्मनाभम मिश्रा, शोध अधिकारी हरीश चन्द्र गुरूरानी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।