समर्थ नारी समर्थ भारत की महिलाओं ने रंगारंग गीतों के साथ मनाया तीज का त्यौहार
देहरादून, समर्थ नारी समर्थ भारत से जुड़ी महिलाओं ने तीज का त्यौहार रंगारंग भक्ति गीतों की प्रस्तुति के साथ मनाया। इस दौरान ग्राीन गेम्स, डांस, मेहंदी, चेयर गेम, प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। एकता विहार सहस्त्रधारोड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं ने हरियाली तीज पर्व भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित गीत भी गाये है। इस अवसर पर समर्थ नारी समर्थ भारत की संयोजिका सुनीता लखेड़ा ने कहा हरियाली तीज पर्व खुशी और उन्नति का त्यौहार है। सामाजिक दृष्टिकोण से तीज उत्सव का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वालंबन एवं सशक्तिकरण और जागरूकता के लिए समर्थ नारी समर्थ भारत लगातार कैम्पेन चला रहा है। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर योग शिविर भी आयोजित किए जाते हैं।
भाजपा के नये अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया कार्य भार ग्रहण, राष्ट्रीय नेतृत्व का जताया आभार
देहरादून, भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज एक सादे समारोह में कार्यभार ग्रहण किया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के जबरदस्त उत्साह के बीच महेंद्र भट्ट ने अपने मनोनयन के लिए केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए सबके सहयोग और वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन में कार्य करने की बात कही ।
इससे पूर्व भारी बरसात के बीच अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बलबीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय पहुँचने पर महेंद्र भट्ट का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया । निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक से कार्यभार ग्रहण करते हुए महेंद्र भट्ट ने अपने सम्बोधन में स्वयं पर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड़ड़ा समेत समस्त केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होने आने वाले पंचायत व लोकसभा चुनावों के लिय कमर कसकर जुटने का आहवाहन किया | स्वयं को सामान्य कार्यकर्ता बताते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि शुरुआत से ही पार्टी के सभी छोटे बड़े कार्यों को सम्पूर्ण मनोयोग से करने और अपने सहयोगियों व वरिष्ठों से कुछ नया व बेहतर सीखने का हमेशा प्रयास किया है । उन्होने उम्मीद जताते हुए कहा कि अपने अध्यक्ष के कार्यकाल में भी सभी साथी कार्यकर्ताओं से समर्थन-सहयोग व वरिष्ठों से मार्गदर्शन मिलता रहेगा । महेंद्र भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व की रणनीति व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनावों की रिकॉर्ड जीत को हम सबको मिलकर आगे भी सभी चुनावों में कायम रखना है ।
इससे पूर्व निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने महेंद्र भट्ट को शुभकामना देते उन्हे राजनैतिक निरंतरता व कुशल संगठन क्षमता वाला बताया । उन्होने उम्मीद जताई, कि नवनियुक्त अध्यक्ष के कार्यकाल में पार्टी संगठन अधिक मजबूत और पार्टी की लोकप्रियता नयी ऊंचाइयों को छूएगी । इस अवसर पर उन्होने अपने कार्यकाल के सभी पार्टी पदाधिकारियों व समस्त कार्यकर्ताओं को कर्मठता से कार्य करने व दोबारा सत्ता में वापिस न आने के मिथक तोड़ने के लिए धन्यवाद दिया । इस मौके पर पार्टी प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष श्री खजान दास ज्योति गैरोला, केदार जोशी प्रदेश प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानन्द जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान , पुनीत मित्तल , विनोद सुयाल , विनय गोयल , आदित्य चौहान समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे |
कार्यभार ग्रहण करने के बाद महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की । इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और दीन दयाल उपाध्याय पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने गए।
देहरादून स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में जाकर नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट ने स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय क़ी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की |
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में नव नियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री महेंद्र भट्ट के मार्गदर्शन में प्रदेश संगठन को एक नई मजबूती प्राप्त होगी।
प्रदेश में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी : पहाड़ों में कई जगह मलबा आने से कई मार्ग बंद, बदरीनाथ हाईवे 22 घंटे बाद खुला
देहरादून, उत्तराखण्ड़ में शुक्रवार की सायं से जारी बारिश ने पहाड़ों पर अपना कहर बरपा दिया, भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अतिसंवेदनशील के चलते पहाड़ों में सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील भी की है। प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते सभी व्यवस्थायें अस्त व्यस्त हो गईं हैं तो पहाड़ों के कई जिलों में बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह भूस्खलन व जलभराव की सूचना मिल रही है। पहाड़ों में कई जगह मलबा आने व सड़क कटाव से कई सड़क मार्ग बंद है।
इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में बड़े भूस्खलन, चट्टाने खिसकने का खतरा है। पर्वतीय मार्गों पर अनावश्यक आवागमन करने से बचे। नदी-नालों में अचानक उफान आने की आशंका है।प्रदेश में शुक्रवार देर रात से पहाड़ों से लेकर मैदान तक हो रही बारिश ने परेशानी खड़ी कर दी है।
वहीं मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इन सभी जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटे के भीतर मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश की संभावना है। ऐसे में आपदा प्रबंधन के लिहाज से सतर्क रहने की जरूरत है, वहीं भारी बारिश की वजह से मलबा आने के कारण बदरीनाथ हाईवे फरासू और लामबगढ़ में बंद है। तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, सिमली थराली मोटर मार्ग व कर्णप्रयाग गैरसैण मोटर मार्ग भी मलबा आने से बंद है। उधर, यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में रातभर से हो रही भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। यमुनोत्री हाईवे पर नासूर बने खनेडापुल स्लीपजोन के पास आधा दर्जन लोग रातभर जगे रहे। ऊपर से चट्टानें खिसकने व तलहटी से यमुना नदी के कटाव के भय में पूरी रात जागकर काटी।
यही हाल कुमाऊ मंडल का भी है। नैनीताल जनपद में पिछले 3 दिन से लगातार हो रही भारी बरसात की वजह से भवाली नैनीताल मार्ग पर पूरा पहाड़ टूट कर नीचे सड़क पर आ गिरा गनीमत यह रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। नहीं तो बड़ा जान माल का नुकसान हो सकता था। फिलहाल आने जाने वाले वाहन का रास्ता बंद हो गया है। सभी गाड़ियों को ज्योलीकोर्ट के रास्ते भेजा जा रहा है।
वहीं पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला में मलवा और बोल्डर गिरने से दो मकान जमीदोज हो गए। शुक्रवार शाम से हो रही भारी बरसात के बाद पहाड़ से मलबे के साथ साथ बोल्डर भी गिरने शुरू हो गए। वहीं कुदरत के इस कहर का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है। जहां एक बाइक सवार इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचा |
लगातार हो रही भारी बारिश के बीच लामबगड़ नाला उफान पर आने के कारण शुक्रवार से बंद बदरीनाथ हाईवे 22 घंटे बाद शनिवार को सुचारू हुआ। शुक्रवार को हाईवे का कुछ हिस्सा बह गया था। उस पर बड़े-बड़े पत्थर और बोल्डर अभी भी हैं। जिसके चलते हाईवे तो खुल गया लेकिन यात्री जोखिम उठाकर आवाजाही कर रहे हैं।
खचड़ा और लामबगड़ नाले में उफान आने से बंद हाईवे के दोनों ओर शाम तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। पुलिस ने करीब 650 तीर्थयात्रियों को जगह-जगह रोक लिया था। वहीं, आज दोपहर हाईवे खुलने के बाद पांडुकेश्वर से यात्रियों के करीब 100 वाहन बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किए गए।
जोशीमठ, मारवाड़ी और गोविंदघाट में अभी भी कई जगह यात्री रुके हुए हैं। बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि लामबगड़ नाला क्षेत्र में हाईवे खोल दिया गया है। वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। वाहनों को एहतियात के साथ चलने के लिए कहा गया है। भूस्खलन और बोल्डर आने से प्रदेश में 186 से ज्यादा सड़कें अभी भी बंद हैं।
वहीं, नौगांव में रात भर हुई तेज बारिश से देवलसारी गदेरा उफान पर है। जिससे यमुनोत्री हाइवे पर आवाजाही नही हो पा रही है। यहां 108 वाहन सहित कई प्राइवेट वाहन दोनों और फंसे हैं। ड्यूटी करने जा रहे कई अध्यापकों सहित नगर क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने जा रहे बच्चे भी फंसे हुए हैं, जो मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं, खेतों से काम कर लौट रहे स्थानीय लोग सड़क खोलने में लगी जेसीबी मशीन की बकेट में बैठकर सड़क पार कर रहे हैं। जेसीबी मशीन जैसे ही मलबा साफ कर रही है पानी के बहाव के साथ दोबारा मलबा आ रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने की शिष्टाचार भेंट
देहरादून, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शिष्टाचार भेंट की। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने उन्हें बरेली में होने जा रहे 108 शिवलिंगों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री को शुभकामनाएं और बधाई दी, साथ ही कहा कि यह कार्य कहीं न कहीं सनातन धर्म को बढ़ाने का कार्य है और उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वह इस कार्यक्रम में सम्मिलित हों।
कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत : मैक्स अस्पताल पटपड़गंज ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में शुरू की ऑन्कोलॉजी ओपीडी
+हल्द्वानी में बृजलाल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के साथ मिलकर शुरू की गई ओपीडी
+आसपास के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कैंसर मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
(चंदन सिंह बिष्ट हल्द्वानी)
हल्द्वानी, हेल्थकेयर सर्विस के क्षेत्र में अग्रणी दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल (पटपड़गंज) ने कैंसर मरीजों को राहत देने के मकसद से अपनी ऑन्कोलॉजी सेवा को विस्तार दिया है. अस्पताल ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में बृजलाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के साथ मिलकर ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवा की शुरुआत की है, हल्द्वानी में ये अपने तरह की पहली ओपीडी होगी, जिससे आसपास के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों के मरीजों को भी राहत मिलेगी |
हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित बृजलाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में इस ओपीडी में मरीज जा सकेंगे और डॉक्टर को दिखा सकेंगे. महीने के हर तीसरे शनिवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक यहां डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे. इससे न सिर्फ इलाके के लोगों को कहीं और जाकर इलाज कराने से मुक्ति मिलेगी, बल्कि उनका पैसा भी कम खर्च होगा.
इस ओपीडी सेवा की शुरुआत मैक्स अस्पताल पटपड़गंज में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी-हेड एंड नैक कैंसर के डायरेक्टर डॉक्टर सौरभ अरोड़ा की मौजूदगी में की गई. डॉक्टर अरोड़ा ने इस मौके पर बताया कि कैंसर का सही वक्त पर पता लगना और फिर उसका बेहतर इलाज कितना जरूरी है |
भारत में कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो प्री-मैच्योर मौत का सबसे बड़ा कारण है. पुरुष और महिलाएं दोनों को ही ये कैंसर लील रहा है. ग्लोबाकैन के 2020 के डाटा के मुताबिक, 13.24 लाख केस में से 11.42% मरीजों को ओरल कैंसर के कारण जान गंवानी पड़ी. जबकि सिर और गर्दन के कैंसर, खासकर पुरुषों के होंठ, मुंह और गले की नलिका के कैंसर से होने वाली मौतों का आंकड़ा दूसरे नंबर पर रहा. इस तरह के कैंसर केस के कारण करीब 25 फीसदी मौतें हो रही हैं. पिछले साल की बात की जाए तो भारत में नए कैंसर पेशंट्स की संख्या में 18 फीसदी का इजाफा हुआ है, मैक्स अस्पताल पटपड़गंज में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी-हेड एंड नैक कैंसर के डायरेक्टर डॉक्टर सौरभ अरोड़ा ने बताया, हेड और नैक कैंसर में- चीक, जीभ, गला, वॉइस बॉक्स, खाने की नलिका और थायराइड के कैंसर केस भारत में सबसे ज्यादा पाए जाते हैं. इस तरह के कैंसर का सबसे अहम कारण तंबाकू का सेवन होता है और इनका इलाज भी संभव है. अगर शुरुआती स्टेज में ही इन कैंसर का पता लगाया जा सके और वक्त रहते इलाज शुरू करा दिया जाए तो इनसे बचा जा सकता है. इस तरह का कैंसर होने पर मुंह में सफेद या लाल धब्बे हो जाते हैं या अल्सर हो जाता है, आवाज बदल जाती है, खाना चबाने में दिक्कत होने लगती है, गर्दन में मोटी गांठ हो जाती है जो सामान्य इलाज से 2-3 हफ्तों में भी ठीक नहीं होती है. ये कैंसर अगर एडवांस स्टेज में भी हो तो एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे प्लास्टिक सर्जरी, रोबोटिक सर्जरी और लेटेस्ट रेडियोथेरेपी मशीनों के जरिए सफलता से इनका इलाज किया जा सकता है. इसके साइड इफेक्ट भी नहीं होते और मरीज इलाज के बाद खुशहाल जिंदगी गुजार सकता है | कैंसर के मरीजों को ध्यान में रखते हुए हल्द्वानी में ओपीडी सेवा का आगाज किया गया और इस दौरान लोगों को अपनी रुटीन लाइफ सुधारने और रेगुलर हेल्थ चेकअप्स की सलाह दी गई. डॉक्टर्स ने बताया कि अगर किसी को मुंह में सफेद या लाल निशान हो जाते हैं या अल्सर हो जाता है और ये समस्या 3 हफ्तों से ज्यादा तक रहती है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं |
डॉक्टर सौरभ अरोड़ा ने कहा, आमतौर पर लोग बीमारी को समझ नहीं पाते और वो एडवांस स्टेज में कैंसर पहुंचने के बाद अस्पताल का रुख करते हैं. लिहाजा, कैंसर के इलाज और इसके बचाव को लेकर लोगों में अवेयरनेस लाने की जरूरत है. अगर किसी को ये घातक रोग हो भी जाता है तो आजकल एडवांस तकनीक मौजूद है जिससे सफल इलाज किया जा सकता है, इसलिए लोगों को ये भी समझने की जरूरत है कि कैंसर के लक्षणों को इग्नोर न करें. कुछ लक्षण बहुत आम हैं जिन्हें लोग यूं ही टाल देते हैं. अगर मुंह में छाले पड़ जाते हैं और ठीक नहीं हो पाते, चबाने में मुश्किल आए और दर्द हो, मुंह के अंदर सफेद या लाल पैच पड़ जाएं तो इस तरह के लक्षणों को बिल्कुल भी दरकिनार न करें. नहीं तो ये बड़ी गांठ का रूप ले सकते हैं और कैंसर हो सकता है | कैंसर एक ऐसा रोग जो शहरों से लेकर ग्रामीण आबादी तक फैला हुआ है, बड़े शहरों में इलाज पाना फिर भी आसान होता है लेकिन छोटे शहरों या सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में मरीज को कैंसर जैसे रोगों के लिए अच्छे डॉक्टर्स नहीं मिल पाते. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के पटपड़गंज मैक्स अस्पताल ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में बृजलाल हॉस्पिटल के साथ मिलकर ऑन्कोलॉजी ओपीडी शुरू की है, ताकि हल्द्वानी और आसपास के इलाकों के मरीजों के साथ ही कुमाऊं क्षेत्र के सुदूर क्षेत्रों के मरीज भी यहां आकर कैंसर के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को दिखा सकें और मैक्स अस्पताल के माध्यम से बेस्ट इलाज पा सकें |
नैनीताल हाईवे में नाले का पानी आना बंद नहीं हुआ तो वह जल समाधि लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे : बल्यूटिया
(अतुल अग्रवाल)
हल्द्वानी, शनिवार को हुई बारिश में एक बार फिर नैनीताल हाईवे जलमग्न रहा। पिछले 20 दिनों में बारिश के कारण तीसरी बार नैनीताल हाईवे नदी का रूप ले चुका है। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है। उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि यदि नैनीताल हाईवे में नाले का पानी आना बंद नहीं हुआ तो वह जल समाधि लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया का कहना है कि हल्द्वानी वालों के लिए जलभराव की समस्या दिन पर दिन नासूर बनती जा रही है। पिछले 20 दिनों में तीन बार नैनीताल हाईवे नाले का रूप ले चुका है। इससे पहले 9 जुलाई को टेढ़ी पुलिया के पास नाले का सारा पानी नैनीताल हाईवे में आने के कारण लोगों के दुपहिया वाहन बहने लगे थे। लोगों की कारों में पानी घुसने के कारण जाम हो गई थी। हाईवे में पैदल चलना खतरे से खाली नहीं था। मैंने इस समस्या को सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव अवगत कराया था। अधिकारियों ने मौका मुआयना भी किया था। शनिवार को एक बार फिर टेढ़ी पुलिया के पास से नाले का पानी नैनीताल हाईवे में फैल गया। दिन में लगभग 1:30 बजे अचानक नैनीताल हाईवे जलमग्न हो गया और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विशेषकर स्कूली बच्चे सड़क पार नहीं कर पाए। स्कूलों की छुट्टी होने का समय होने के कारण अभिभावक चिंता में पड़ गए। इस बीच भारी बारिश में ही अभिभावक आनन-फानन में अपने बच्चों को लेने के लिए दौड़ते दिखे। कई स्थानों में लोगों ने बच्चों और महिलाओं को टेंपो तथा कारों में बैठाकर रोड पार कराई। वही दुपहिया वाहन और रिक्शा आगे नहीं बढ़ पाए। जिस कारण नैनीताल हाईवे में जाम के हालात बने रहे। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बताया कि ये वही नाला है जो बेरीखत्ता से शुरू होकर एलआईसी लालगली, हाइडिल गेट होते हुए टेढ़ीपुलिया से आगे को गोला नदी में निकलता है। टेढ़ी पुलिया के पास नाले में ब्लॉक होने के कारण सारा पानी नैनीताल हाईवे में बहता है। इस समस्या की पूरी वजह प्रशासन की जानकारी में है। फिर भी अधिकारी इस पर क्यों कार्यवाही नहीं करना चाहते यह अपने आप में बड़ा सवाल है। भविष्य में यहां कोई बड़ा हादसा ना हो इसके लिए चुप नहीं बैठा जा सकता। इसलिए अब भी लगातार नैनीताल हाईवे में इसी तरह नाले का पानी आता रहा तो प्रदेश सरकार, शासन और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जरूरत पड़ने पर मैं जल समाधि लेने से भी पीछे नहीं हटूंगा।
उत्तराखंड सुरताल संग्राम (सीजन -6) : श्रीनगर की वसुधा प्रथम, द्वारीखाल पौड़ी के मनदीप सिंह द्वितीय रहे
नोएडा, इन्दिरा गांधी कला केन्द्र औडिटोरियम नोएडा में में उत्तराखंड सुरताल संग्राम सीजन 6 का ग्रैंड फिनाले सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। गायन में श्रीनगर गढ़वाल की वसुधा गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सुरताल संग्राम सीजन 6 की विजेता बनी। द्वितीय स्थान द्वारीखाल पौड़ी के मनदीप सिंह ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान द्वारहाट के अनित शर्मा ने प्राप्त किया। नृत्य में प्रथम स्थान पौड़ी की सृष्टि बडोला, द्वितीय स्थान रानीखेत के शुभम आर्य और नृत्य में तृतीय स्थान पौड़ी की निशा गोंड ने प्राप्त किया।
इस शुभ अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गबर सिंह भण्डारी सरणा ने श्रीनगर की बालिका वसुधा गौतम का सुरताल संग्राम सीजन-6,की विजेता बनने पर हर्ष व्यक्त किया साथ ही उन्होंने सुरताल संग्राम के संयोजक राजेन्द्र चौहान और श्रीमती कल्पना चौहान जी के कायों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजेंद्र चौहान प्रतिवर्ष इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराते हैं और दुरस्थ क्षेत्र को मंच प्रदान करते हैं और ग्रामीण पर्वतीय क्षेत्रों की प्रतिभाओं को अवसर मिलता है।
उत्तराखण्ड़ बनेगा हिमालयी राज्यों के लिए विकास का माॅडल : इकोलॉजी और इकोनाॅमी में संतुलन रखना जरूरी : सीएम
इंटिग्रेटेड एप्रोच अपनानी होगी, आपसी सहयोग से विकास की राह पर बढें
चम्पावत को आदर्श जिला बनाने के संबंध में संवाद कार्यक्रम आयोजित
देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विज्ञान और तकनीकी का उपयोग करते हुए इकोलॉजी और इकोनाॅमी में संतुलन रखना है। मुख्यमंत्री, सीएम कैम्प कार्यालय में चम्पावत जनपद को आदर्श जनपद के रूप में विकसित करने के लिए आयोजित बोधिसत्व संवाद कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए पूरे समर्पित भाव से काम करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड पूरे हिमालय क्षेत्र को विकास की राह दिखा सकता है। इकोनोमी और इकोलॉजी में संतुलन रखते हुए सतत विकास की रूपरेखा तैयार की जा रही है। चम्पावत जिले को माॅडल के रूप में लिया गया है। चम्पावत में सभी तरह की भौगोलिक परिस्थितियां मौजूद हैं। यह न केवल उत्तराखण्ड बल्कि सभी हिमालयी राज्यों के लिए माॅडल बनेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तमाम विभाग और संस्थाएं विभिन्न विकासात्मक गतिविधियां कर रही हैं। इनमें समन्वय की आवश्यकता है। इंटिग्रेटेड एप्रोच अपनानी होगी ताकि विभाग व संस्थाएं एक दूसरे के कामों से लाभान्वित हो जिसका फायदा राज्य को भी होगा। उपलब्ध संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चम्पावत जनपद को आदर्श जनपद बनाने के लिए यूकास्ट नोडल एजेंसी के रूप में काम करे। चम्पावत में कार्बेट ट्रेल व आयुष ग्राम पर तेजी से काम किया जाए। हैलीपेड बनाने की सम्भावना का अध्ययन किया जाए। सिडकुल द्वारा छोटे इंडस्ट्रीयल एरिया विकसित किये जा सकते हैं। आईटीआई में रोजगार परक व बाजार की मांग आधारित कोर्सेज संचालित हों। सङक व रेल कनेक्टीवीटी को विकसित करने के लिए राज्य सरकार केंद्रीय मंत्रालयों के सम्पर्क में है। इको टूरिज्म, मत्स्य पालन व औद्यानिकी में भी काफी सम्भावनायें है।
बैठक में हेस्को के संस्थापक पद्मभूषण डाॅ अनिल जोशी ने कहा कि हमें सभी की भागीदारी से आगे बढ़ना है। एक दूसरे के अनुभवों का लाभ उठाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की बोधिसत्व संवाद कार्यक्रम की पहल की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को प्रकृति प्रदत्त बौद्धिकता है। यहां ऋषि परम्परा रही है।चम्पावत को विभिन्न क्लस्टरों में विकसित किया जा सकता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से काम करना होगा।
भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान के अधिकारियों ने टोपोग्राफी, भू उपयोग, साईट सूटेबिलिटी एनालिसिस, साॅयल, सिंचाई, जैव विविधता, इन्फ्रास्ट्रक्चर, ड्रैनेज, भूजल, जियोलाजिकल स्ट्रक्चर, लैंडस्लाइड से संबंधित मैपिंग पर प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने कहा कि उनका संस्थान सैटेलाइट कम्यूनिकेशन, टेली एजुकेशन व टेली मेडिसन में सहयोग कर सकता है।
आईआईपी द्वारा बताया गया कि हाल ही में उनकी एक टीम चम्पावत गई थी। और विभिन्न सम्भावनाओं का अध्ययन किया है। आईआईपी ने चीङ की पत्तियों का आर्थिक उपयोग व बायोडीजल के क्षेत्र में काम कराने की बात कही।
मत्स्य संस्थान द्वारा बताया गया कि ट्राउट फिशिंग में काम की काफी सम्भावनायें हैं। वन विभाग की ओर से कहा गया कि इको टूरिज्म के साथ ही वन पंचायतों के माध्यम से हर्बल व ऐरोमैटिक के क्षेत्र में काम किया जा सकता है।
बैठक में यूकास्ट के निदेशक प्रो.दुर्गेश पंत, हाॅफ विनोद सिंघल, अपर सचिव श्री सी रविशंकर, श्रीमती रंजना, श्री बंशीधर तिवारी, डीएम चम्पावत नरेन्द्र सिंह भण्डारी सहित विभिन्न विभागों व नाबार्ड के अधिकारी उपस्थित थे।
स्मार्ट सिटी के कामों का शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार
देहरादून। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा आज देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट रोड परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक राजपुर खजान दास, जिलाधिकारी सोनिका, जल संस्थान, यूपीसीएल व पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजना सेे जुड़े समस्त अधिकारी, ठेकेदार, अधिकारी उपस्थित रहे।
स्मार्ट रोड के निरीक्षण के दौरान शिहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल नेे अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देशित किया कि नैनी बेकरी के निकट होने वाले स्मार्ट रोड के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए , कार्य शीघ्र न होने की स्थिति में ठेकेदार पर कारवाही करने हेतु देहरादून स्मार्ट सिटी की सीईओ को निर्देशित किया गया, शहरी विकास मंत्री ने निर्देशित किया कि स्मार्ट रोड के कार्य में जहॉ भी गड्डे, नालीयां आदि है उन्हें कवर कर दिया जाए जिससे उसमें बरसात सीजन में खुले में पानी जमा ना हो एवं निर्देश दिये कि समय-समय पर कार्य स्थल पर कीटनाशक का छिडकाव किया जाए।
मंत्री शहरी विकास द्वारा गांधी पार्क के से घंटाघर की तरफ होने वाले स्मार्ट रोड के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा स्मार्ट रोड के अंतर्गत फुटपाथ निर्माण के कार्य में देरी होने पर ठेकेदार एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से कारण स्पष्ट करने को कहा गया. देहरादून स्मार्ट सिटी की सीओ सोनिका को निर्देशित किया गया कि कार्य की समय सीमा को निर्धारित किया जाए तथा तय समय सीमा पर कार्य यदि संपन्न नहीं होता है तो तो ठेकेदार खिलाफ कार्यवाही की जाए। बता दें कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत मल्टी यूटिलिटी डक्ट, नाली निर्माण, वाटर डिस्टव्यूशन लाइन डालने, नई सीवर लाइन डालने, सीवर कनेक्शन करने, विद्युत कन्डयूट डालने, फुटपाथ, पेवर टाइल्स लगाने आदि का कार्य किया जा रहा है।
पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक : प्रदेश भर में विकसित की जाएगी 46 रोप-वे परियोजनायें : महाराज
देहरादून, प्रदेश में पर्वतमाला के तहत विभिन्न जनपदों में 46 रोप-वे परियोजनाओं को विकसित किया जायेगा। इसके साथ ही टिहरी विशेष पर्यटन क्षेत्र प्राधिकरण (टाडा) द्वारा फ़्लोटिंग हाउस निर्माण के लिए संस्था का चयन कर लिया गया है। संस्था की ओर से एक हाउस बोट का निर्माण किया जाएगा जिसकी उसे अनुमति दी गई है। यह जानकारी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर दी। साथी ही उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली।
शुक्रवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री ने 13 विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की विकास कार्यों में तेज़ी लाई जाए।
उत्तराखंड पहाड़ी राज्य होने के चलते रोपवे की महत्वता को समझता है। इसको ध्यान में रखते हुए मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां रोपवे निर्माण की सम्भावना नहीं है वहाँ फ़र्नाकूलर रेल की सम्भावना तलाशने पर काम किया जाए। वहीं इस मौक़े पर उन्होंने फ़्लोटिंग हाउस के निर्माण की दिशा में होमस्टे का प्रचार-प्रसार किए जाने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति भी जानी।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि विन्टर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए औली का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कुमाऊँ मण्डल विकास निर्माण द्वारा संचालित 43 पर्यटक आवास के शौचालयों में लाटा-लारी को संकेत के तौर पर स्थापित किया जाए।
त्रिजुगी नारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत तथा तीर्थ पुरोहित समाज के साथ बैठक की जाए।
योगनगरी ऋषिकेश को पर्यटन थीम पर विकसित किए जाने और 13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टिनेशन की तर्ज़ पर उत्तराखंड को पर्यटन नगरी बनाने के लिए किए जा रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली। वहीं बैठक में मंत्री महाराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पर्यटन विभाग की योजना होमस्टे में पंजीकृत के दौरान आने वाली समस्या को दूर करने के लिए नियम क़ायदों का सरलीकरण करने की दिशा में काम किया जाए।
भाजपा ने बदला उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को सौंपी कमान
देहरादून, भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी। आलाकमान ने महेंद्र भट्ट पर अपनी सहमति जताते हुए उनको उत्तराखंड भाजपा की कमान सौंपी है।
महेंद्र भट्ट बद्रीनाथ से पूर्व में विधायक भी रह चुके हैं और वह भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं। इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेज दिया था। महेंद्र भट्ट पूर्व में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट में भी रह चुके हैं। उनको प्रदेश में ऊर्जावान नेता के रूप में जाना जाता है |
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह के हस्ताक्षरों से युक्त पत्र में कहा गया है कि महेंद्र भट्ट को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया हैं भट्ट बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रहे हें। इसके अलावा वे कैबिनेट मिनिस्टर भी रह चुके हें। पत्र में कहा गया है कि नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
भारत पर फेड रिजर्व की मार, और बढ़ेगी ईएमआई!
नई दिल्ली , महंगाई को बड़ी चुनौती मानते हुए अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर से ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बीती रात फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अमेरिका में ब्याज दर बढऩे के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक पर भी कर्ज महंगा करने का दबाव बढ़ गया है। पॉलिसी दरों पर फैसला लेने के लिए अगले हफ्ते आबीआई की बैठक है और आशंका बढ़ गई है कि आरबीआई भी कर्ज महंगा करने के लिए पॉलिसी दरों में बदलाव कर सकता है।
अमेरिकी सेंट्रल बैंक की तर्ज पर अगर रिजर्व बैंक पॉलिसी दरों में बदलाव करके कर्ज और महंगा होने का रास्ता खोलता है, तो होम और कार लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। हालांकि ईएमआई में कितनी बढ़ोतरी होगी, यह रेपो रेट में होने वाली संभावित बढ़ोतरी पर निर्भर करेगा।
संसद में महंगाई पर सोमवार को होगी चर्चा, दो हफ्ते तक हंगामे के बाद जागी सरकार
नई दिल्ली । दो सप्ताह के भारी हंगामे के बाद केंद्र सरकार महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है। सोमवार को लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर बहस होगी। लोकसभा में नियम 193 के तहत मूल्य वृद्धि पर सोमवार, 1 अगस्त को चर्चा होगी और इसके लिए शिवसेना नेता विनायक राउत और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की ओर से एक नोटिस प्राप्त हुआ है। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विपक्ष के सवालों के जवाब देंगी।
गौरतलब है कि राज्यसभा की बैठक शुक्रवार को अलग-अलग मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है।
इस महीने की शुरुआत में जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून में भारत की वार्षिक खुदरा मुद्रास्फीति एक साल पहले के 6.26प्रतिशत से बढक़र जून में 7.01प्रतिशत हो गई। यह महंगाई दर केंद्रीय बैंक (आरबीआई) के 2 से 6 फीसदी के तय दायरे से भी ज्यादा है। इसके अलावा विपक्ष आवश्यक वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने को लेकर भी विरोध प्रदर्शन कर रहा है। कई ऐसी चीजों को त्रस्ञ्ज के तहत लाया गया है जो पहले इसके दायरे से बाहर थीं।
संसद में विपक्ष ने कहा कि इन मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए और बाकी सभी को अलग रखा जाना चाहिए। सरकार ने बार-बार दावा किया कि वह सभी मुद्दों पर बहस करने के लिए तैयार है, लेकिन सीतारमण की अनुपस्थिति का हवाला देते हुए कहा कि वह इसीलिए मूल्य-वृद्धि के मुद्दे पर चर्चा नहीं कर सकी।
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदर्भ में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर उठा विवाद थम नहीं रहा है और इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष एवं कांग्रेस सदस्यों के परस्पर आरोप-प्रत्यारोप एवं हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।
एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे बैठक शुरू हुई तो पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कराए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य ‘सोनिया गांधी माफी मांगो’ के नारे लगा रहे थे। भाजपा के सदस्य बृहस्पतिवार से ही चौधरी की ‘राष्ट्रपत्नी’ वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष से माफी की मांग कर रहे हैं।
सीएम धामी से मिले जी.ओ.सी उत्तराखंड सब एरिया मेजर जनरल
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को जी.ओ.सी उत्तराखंड सब एरिया मेजर जनरल संजीव खत्री ने भेंट की। उन्होंने जानकारी दी कि चंपावत में आर्मी कैंटीन का विस्तारीकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा चंपावत में आर्मी कैंटीन के विस्तारीकरण से चंपावत एवं उसके आसपास के क्षेत्रों के सेना से जुड़े लोगों और उनके परिवारजनों को काफी सुविधा मिलेगी। चंपावत क्षेत्र के पूर्व सैनिकों द्वारा चंपावत में कैंटीन की बेहतर सुविधा के लिए मुख्यमंत्री के चम्पावत भ्रमण के दौरान मांग की गई थी। चम्पावत में आर्मी कैंटीन के विस्तारीकरण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीओसी उत्तराखंड सब एरिया से चंपावत की इस समस्या के समाधान के लिए वार्ता की थी।
साल 2025 तक ड्रग्स फ्री होगा देवभूमि उत्तराखड, सीएम धामी ने तय किया लक्ष्य
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि के लिए मिशन मोड में काम किया जाए। इसके लिये सभी संबंधित विभाग मिलकर काम करें। मुख्यमंत्री सचिवालय में नार्को कॉर्डिनेशन (NCORD) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड को नशामुक्त करने के लिए सभी को जिम्मेदारी और समन्वय से कार्य करना है। वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि का लक्ष्य हासिल करना है। एक ओर जहां ड्रग्स सप्लायर्स पर कङा प्रहार करना है, वहीं दूसरी ओर बच्चों और युवाओं को ड्रग्स की चपेट में आने से बचाना है। ड्रग्स सप्लाई की चेन को तोडने के लिए पुलिस विभाग मुखबिर तंत्र को और मजबूत करे। ड्रग्स नेटवर्क को तोडने के लिए पुलिस, आबकारी व ड्रग्स कंट्रोलर मिलकर काम करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स लेने वाले बच्चों और युवाओं की सही तरीके से काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। काॅलेजो में एडमिशन के समय विशेष काउंसिल की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स लेते हुए पकङे जाने वाले बच्चों के साथ अपराधियों की तरह बर्ताव न करके उनके पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जाए। कालेजों में पेरेन्ट्स टीचर्स मीटिंग नियमित रूप से की जाएं। समाज कल्याण व अन्य विभाग युवाओं की जागरूकता पर फोकस करें। इसके लिये सोशल मीडिया व अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाए।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में दो सरकारी नशामुक्ति केंद्र बनाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जाए। सभी संबंधित विभागों को लेते हुए एंटी ड्रग्स टास्कफोर्स को एक्टिव किया जाए। निजी नशामुक्ति केंद्रों के लिए सख्त गाइडलाइन बनाकर उस पर फॉलोअप किया जाए।
मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूङी को ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये। जिला स्तर पर डीएम भी लगातार माॅनिटरिंग करे।
बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूङी, डीजीपी अशोक कुमार, प्रमुख सचिव एल फैनई, सचिव शैलेश बगोली, राधिका झा, डॉ० पंकज कुमार पाण्डे, दीपेंद्र चौधरी, डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने ली फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की पहली बैठक, सैंपलिंग और टेस्टिंग पर दिया जोर
देहरादून। मुख्य सचिव एसएस संधू की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनिय 2006 का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए सभी सम्बन्धित विभागों और हितधारकों को आपसी सहयोग के साथ कार्य करना होगा। मुख्य सचिव एसएस संधू ने सैंपलिंग और टेस्टिंग बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए जाएं। इसके लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन की संख्या बढ़ाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने सही, सुरक्षित और पोषक आहार हेतु अभियान में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने पर बल दिया।
उन्होंने राज्य के छोटे-बड़े होटल एवं रेस्टोरेंट के हाइजीन सर्टिफिकेशन पर जोर देते हुए इसे अभियान के रूप में चलाए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि होटल्स को भी हाइजीन रेटिंग प्राप्त करने एवं होटल के बाहर अथवा साइनबोर्ड में प्रदर्शित करने हेतु जागरूक किया जाए, साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जाए कि वे हाइजीन रेटिंग देखकर ही होटल रेस्टोरेंट में जाएं। इससे ‘क्लीन फूड सैफ फूड’ की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। मुख्य सचिव ने कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा संचालित ‘ईट राइट अभियान’ के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए लोगों को सही भोजन और बेहतर भोजन के विषय में अवगत कराए जाने हेतु प्रयास किए जाएं। विडियोज एवं जिंगल्स के माध्यम से आमजन के साथ ही होटल, रेस्तरां आदि से सम्बन्धित लोगों को भी मौसमी, जैविक तरीके से उगाई गई साग-सब्जियों, तेल, नमक एवं चीनी के कम उपयोग वाले उत्पादों की बिक्री के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कैपेसिटी बिल्डिंग पर फोकस करते हुए होटल रेस्टोरेंट से जुड़े लोगों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से लगातार प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि इस्तेमाल किए गए खाद्य तेल के डिस्पोजल और अन्यत्र प्रयोग पर विशेष ध्यान देते हुए इसका लगातार प्रचार प्रसार किया जाए। इसके लिए प्रत्येक होटल रेस्टोरेंट संचालक को खाद्य तेल को बार-बार प्रयोग करने से होने वाले खतरों से अवगत कराते हुए प्रयोग किए जा चुके खाद्य तेल के डिस्पोजल की उचित जानकारी उपलब्ध कराई जाए। बैठक के दौरान सचिव राधिका झा ने बताया गया कि प्रयुक्त खाना पकाने के तेल का पुन: उपयोग (RUCO) के तहत मार्च 2022 तक 13,777 लीटर यूज्ड कुकिंग ऑयल एकत्र किया गया, जिससे आईआईपी देहरादून ने 7000 लीटर बायोडीजल और 6000 लीटर बायोजेट फ्यूल तैयार किया गया। सचिव राधिका झा ने बताया कि पिछले 2-3 वर्षों में राज्य सरकार खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य कर रही है। खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से राज्य शीर्ष 10 राज्यों में शामिल है. वर्ष 2019-20 में राज्य की 17वीं रैंक थी, जो वर्ष 2020-21 में 14वीं हो गई. वर्ष 2021-22 में राज्य की रैंक 7वीं है। उन्होंने कहा कि कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए 28 ट्रेनिंग सेशन किए गए, जिसमें लगभग 2600 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही प्रवर्तन, निरीक्षण, नमूना अभियोजन और न्यायनिर्णयन की लगातार निगरानी की जा रही है।
भूकंप के झटकों से रघुनाथ सिटी मॉल की दूसरी मंजिल क्षतिग्रस्त, 10 से 15 लोगों के फंसे होने की संभावना
“जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य में तेजी से कार्य करने का दिया निर्देश”
(अशोक पांडेय)
अल्मोड़ा, जिला आपदा कंट्रोल रूम अल्मोड़ा को प्रातः 7ः30 बजे सूचना प्राप्त हुई (कॉलर किरन द्वारा) कि भूकंप के झटकों से रघुनाथ सिटी मॉल की दूसरी मंजिल क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसमे 10 से 15 लोगों के फंसे होने की संभावना जतायी गयी है। इस संबंध में सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी वंदना ने जिला आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आपदा हेतु गठित जनपद स्तरीय आई.आर.एस. एवं एन.डी.आर.एफ. एवं एस.डी.आर.एफ. की टीमों को राहत एवं बचाव के लिए घटना स्थल की ओर शीघ्र रवाना करने के निर्देश दियें। साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने स्वंय घटना स्थल पर पहुंचकर संबंधित टीमों को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिये
इसके बाद आपदा कंट्रोल रूम को कॉलर उमेश द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जनपद अल्मोड़ा में 29 जुलाई 2022 को अत्यधिक वर्षा होने से राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा स्टेजिंग एरिया को राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी गई। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए स्टेजिंग एरिया को सूचना भिजवाई कि जीआईसी अल्मोड़ा की सुरक्षा दीवार भारी वर्षा के कारण गिर गई, राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिलाधिकारी ने आईआरएस, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों को रवाना किया। स्टेजिंग एरिया पर पहुंचने पर टास्क टीम द्वारा बताया गया कि दीवार गिरने से कुछ मजदूरों के दबे होने एवम कुछ स्कूली बच्चों के फंसे होने की संभावना है। इसी प्रकार सिमकनी क्षेत्र से भी सूचना प्राप्त हुई की कुछ घरों के गिरने से कई लोग फंसे हुए हैं। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य में तेजी से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। राहत एवं बचाव कार्य में लगी टीमों द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत पुलिस लाइन में बने स्टैजिंग एरिया के अस्थाई अस्पताल में चिकित्सा हेतु भेजा। स्टेजिंग एरिया में बने कमांडिंग केंद्र से सूचना मिली कि तीनों घटनाओं में 08 व्यक्ति घायल एवं 01 व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना में पशु हानि में 01 बैल तथा 03 बकरियां हताहत हुई तथा 01 गाय, 01 बैल तथा 09 बकरियां घायल हुई। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा घायल पशुओं का उपचार किया गया। इस प्रकार आपदा से निपटने एवं त्वरित राहत एवं बचाव कार्य हेतु जिलाधिकारी वंदना के निर्देशन में आई.आर.एस. एवं एन.डी.आर.एफ तथा एस.डी.आर.एफ. की टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद आपदा की दृष्टि से एक संवेदनशील क्षेत्र है जिसमें कई तरह से आपदा घटित होती रहती है, जिसके लिए जनपद में गठित टीमों द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके, तथा किसी भी प्रकार की कमी को इस अभ्यास के माध्यम दूर किया जा सकता है, जिससे कि आपदा जैसी घटना घटित होने पर इसके लिए त्वरित राहत एवं बचाव कार्य त्वरित गति से किया जा सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभ्यास से हमारे पास उपलब्ध संसाधनों का भी ठीक ढंग से परीक्षण हो पाता हैं, तथा किसी उपकरण की कमी होने पर उस कमी को दूर करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने एन.डी.आर.एफ. एवं एस.डी.आर.एफ. एवं संबंधित आईआरएस टीम को बधाई दी कि सभी द्वारा कम समय में त्वरित गति से कार्य करते हुए राहत एवं बचाव कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई घटना घटित होने पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ एकजुटता एवं धैर्य के साथ राहत एवं बचाव कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देंगे, ताकि आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर मॉक ड्रिल में रह गयी कमियों को दूर करने के निर्देश दिये गयें। उन्होने निर्देश दियें कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर समय सर्तक रहते हुए आपदा जैसी घटना घटित होने पर सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, तथा जो जिम्मेदारी एवं दायित्व जिस अधिकारी को दिये गये है वे उसी के आधार पर अपने दायित्वों को निवर्हन करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की विलंब एवं शिथिलता नहीं होनी चाहिए और कहा कि हम जितने अलर्ट रहेंगे तभी हम त्वरित गति घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य करे पायेंगे तथा आपदा से होने वाले नुकसान को भी कम कर पायेंगे।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी सीएस मर्ताेलिया, उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, मेजर निर्णय नाथ, सीओ विमल प्रसाद सहित सभी अधिकारी, राहत एवं बचाव में लगे जवान, डॉक्टर्स, नर्स, आशा समेत अन्य मौजूद रहे।