Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 878

ब्रैकिंग : भवाली नैनीताल मार्ग पर पूरा पहाड़ टूट कर सड़क पर गिरा, मार्ग हुआ अवरूद्ध

0

हल्द्वानी, नैनीताल जनपद में पिछले 2 दिन से लगातार हो रही भारी बरसात की वजह से भवाली नैनीताल मार्ग पर पूरा पहाड़ टूट कर नीचे सड़क पर आ गिरा जिससे आने जाने वाले वाहन का रास्ता बंद हो गया है। फिलहाल सभी गाड़ियों को ज्योलीकोर्ट के रास्ते भेजा जा रहा है। मौके पर पहुंचे डीएम का कहना है कि सरकारी मशीनरी को एक्टिव कर दिया गया है। प्रशासन के मुताबिक लगभग 1 सप्ताह का समय मार्ग खुलने में लगेगा, क्योंकि बहुत बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है इंजीनियरों व एक्सपर्ट टीम को भूस्खलन के कारण पता लगाने के लिए भी कहा गया है साथ ही लोक निर्माण विभाग को रास्ते खोलने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिन की बरसात के बाद आज सुबह भवाली नैनीताल मार्ग के बीच पाइंस से पास कैंटर व्यू पॉइंट के पास यह भूस्खलन हुआ है। गनीमत यह रही कि भूस्खलन के दौरान कोई यात्री वाहन मार्ग में नहीं था।
जिस समय पहाड़ टूट कर गिरा उस समय कोई वहां से वाहन नहीं गुजर रहा था जिसके चलते कोई बड़ा हादसा होने से टल गया वहीं डीएम ने मार्ग को खोलने के लिए निर्देश जारी किए हैं। डीएम का कहना है कि मार्ग खोलने में करीब 1 सप्ताह से अधिक समय लग सकता है। क्योंकि पूरा पहाड़ टूट कर नीचे सड़क पर आ गिरा है जिससे सड़क को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

यूकेएसएससी पेपर लीक में मेडिकल यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी गिरफ्तार

0

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा (बीपीडीओ) के पेपर लीक में एसटीएफ ने गढ़वाल मेडिकल यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी गिरफ्तार किए है। दोनों आउटसोर्स से यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक कार्यालय में तैनात हैं। आरोपियों में उपनल कर्मचारी महासंघ का पूर्व अध्यक्ष शामिल है। आयोग ने बीते वर्ष दिसंबर में स्नातक स्तरीय परीक्षा कराई। इसमें गड़बड़ियां मिलने पर आयोग ने रायपुर थाने में केस दर्ज कराया। केस दर्ज होते ही जांच एसटीएफ को दे दी गई। एसटीएफ जांच में आयोग से जुड़ी एजेंसी के कर्मचारी के जरिए पर्चा लीक होने की बात सामने आई। इसके बाद सात आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें कंपनी कर्मचारी जयजीत और उसके यहयोगी मनोज जोशी को एसटीएफ रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता लगा कि जयजीत ने आयोग से पेपर निकालकर एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक कार्यालय में उपनल से तैनात कर्मचारी दीपक चौहान निवासी भंसवाड़ी, टिहरी, हाल निवासी बालावाला देहरादून को 36 लाख रुपये में बेचा। दीपक ने यूनिवर्सिटी में साथी कर्मचारी भावेश जगुड़ी निवासी जोगत पट्टी, उत्तरकाशी हाल निवासी विद्या विहार कारगी के साथ मिलकर पेपर को लीक किया। दोनों ने परीक्षा से पहले कई लोगों से पेपर देने की डील की। उन्होंने परीक्षा से पहले एक जगह इकट्ठा होकर पेपर में आउट किए गए प्रश्न बताए।

निवेश का झांसा देकर लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

0

देहरादून। स्टार्टअप में निवेश कराने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगी के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर‌ लिया। जालसाज पिछले से साल जनवरी से फरार था। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पत्रकार वार्ता कर आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहुल सेतिया निवासी राजपुर रोड ने 21 जनवरी 2021 को केस दर्ज कराया। कहा कि राहुल अग्रवाल निवासी डालनवाला और विकास सिंह निवासी मुजफ्फरनगर ने एक नया स्टार्टअप शुरू करने की बात कही थी। इस स्टार्टअप का नाम बेसिक फर्स्ट था। उन्होंने कहा था कि इसका मुख्यालय देहरादून में होगा। इसके माध्यम से स्कूलों में टैबलेट सप्लाई किया जाएगा। इसमें निवेश करने पर पांच प्रतिशत लाभ उन्हें दिया जाएगा। इस आधार पर एक अनुबंध बनाया गया और ‌सेतिया ने उन्हें 5.92 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद भी कंपनी शुरू नहीं की गई। इस कंपनी का मालिक रणधीर कुमार प्रियदर्शी था। इससे बार-बार अपने पैसों की मांग की गई लेकिन उसरने मना कर दिया। इसके बाद एक दिन वह देहरादून से भाग गया। जानकारी की गई तो पता चला कि उसने विभिन्न राज्यों में 70 डिस्ट्रीब्यूटर बनाए हुए हैं। इस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। उसे पिछले साल फरार घोषित किया गया और उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। जांच में पता चला कि रणधीर कुमार प्रियदर्शी रांची में रह रहा है। एक टीम को वहां भेजा गया। जिसने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

उद्यमिता, रोजगार पर कौशल प्रशिक्षण : “जूली के तेल” का प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग ब्रांडिंग के साथ महिलायें करेंगी मार्केटिंग

0

“एनटीपीसी जोशीमठ एवं मल्टीपल एक्शन ग्रुप फॉर इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट के सहयोग से बन महिलायें आत्मनिर्भर”

चमोली, तपोवन जल प्रलय से प्रभावित परिवार एवं डैम परियोजना से लगे ग्रामीण महिलाओं को एनटीपीसी जोशीमठ एवं मल्टीपल एक्शन ग्रुप फॉर इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट के सहयोग से क्षेत्र की महिलाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार कौशल प्रशिक्षण देकर बनाएं आत्मनिर्भर बनाने की ओर सकारात्मक पहल की गयी, जिसके अन्तर्गत एनआरएलएम से गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उद्यमिता और रोजगार पर कौशल प्रशिक्षण देकर “जूली के तेल” का प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग ब्रांडिंग कर महिलाओं से मार्केटिंग कर तैयार की जाएगी | इसके माध्यम से महिलायें स्वालम्बी और आत्मनिर्भरता की और आगे बढ़ेगी | ग्राम पंचायत भंग्यूल लाता, तपोवन बड़ागांव चोरनी रविग्राम, सेलम पेनिढाक चम तोली की 9 ग्राम पंचायत में लगभग 200 महिलाओं को ग्रेडिंग लोकल सभी उत्पाद जैसे दालें, मंडवा, चौलाई, हर्बल टी, माल्टा जूस, गुलाब नर्सरी ,गुलाब जल पैकिंग, जूली का तेल, इको फ्रेंडली बैग ,जूट बैग, धूपबत्ती, अगरबत्ती, गुलकंद आदि की ग्रेडिंग पैकेजिंग ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग का पूर्ण प्रशिक्षण देकर पारंगत निपुण कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा |May be an image of 8 people, people sitting, people standing and outdoors
तहसील प्रशासन जोशीमठ एवं एनटीपीसी जोशीमठ के साथ मल्टीपल एक्शन ग्रुप देहरादून ने परियोजना की एक रूपरेखा तैयार की गई है जिसमें उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी एवं संस्था के सचिव कविता, शिवांगी डोभाल संस्था सलाहकार श्री पी डी बहुखंडी मार्केटिंग निदेशक संयम बहुगुणा द्वारा परियोजना की समीक्षा बैठक कर लोकल उत्पाद की मांग एवं बिक्री हेतु स्थानीय एक मॉडल सेंटर विकसित किया जाएगा | संस्था के मार्केटिंग निदेशक संयम बहुगुणा ने बताया कि संस्था के सहयोग से लोकल उत्पाद को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी श्री बद्रीनाथ धाम, श्री हेमकुंड साहिब, औली, टाइमर टिंबर सैड, छोटा कैलाश पर आने वाले सभी पर्यटकों को उत्तराखंड व पहाड़ी जैविक उत्पाद आसानी व सुगमता मिल पाएगा, जिससे आने वाले समय में महिलाओं व किसानों को अच्छा मुनाफा होगा और आत्मनिर्भर स्वरोजगार भी मिलेगा |

केंद्रीय विद्यालय सुब्रोतो कप राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब देहरादून और तीनसुखिया को

0

देहरादून। केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में देहरादून संभाग ने सुब्रोतो कप फुटबाल प्रतियोगिता बालिका 17 वर्षीय का खिताब जयपुर को 2-0 से हराकर अपने नाम किया , वहीं तीनशुखिया ने 14 वर्षीय बालिका में केंद्रीय विद्यालय आई एम ए को 1-0 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता !
अम्बेडकर स्टेडियम ओएनजीसी के मैदान में खेले गये 17 वर्षीय मुक़ाबले में केंद्रीय विद्यालय आई एम ए की प्रिया नेगी ने शानदार दो गोल मारकर जयपुर को खिताब से दूर करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया ,प्रिया नेगी ने टूर्नामेंट में कुल 13 गोल मारकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भी जीता देहरादून !May be an image of 1 person and standing
ओएनजीसी अम्बेडकर स्टेडियम में मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी मनीष मैंठानी ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों पुरस्कृत किया ! इस अवसर पर सहायक आयुक्त डॉ माला तिवारी , प्राचार्य ओएनजीसी डॉ अंशुम शर्मा कलसी , प्राचार्य आईटीबीपी संजय कुमार ,वाइस प्रिंसिपल अभिलेख पिलखवाल , खेल शिक्षक उदय चौधरी , मुख्यालय तकनीकी एक्सपर्ट बीनू अशोकन , रतीश राघवन, क्षेत्रीय खेलकूद समन्वय समिति सदस्य डी एम लखेड़ा, संजीव गुप्ता,पारितोष वैध,बलविंदर सिंह, मोनिका शर्मा, करन सिंह, के एस राणा, हरिनन्द , के के तिवारी विजय शर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थिति थे!
केंद्रीय विद्यालय आइएमए में 14 वर्षीय राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब तीनशुखिया ने जीता तीनशुखिया ने देहरादून को 1-0 से पराजित किया , विजेता टीमों को मुख्यअथिति देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने ट्रॉफी देकर संमानित किया , इस अवसर पर उपायुक्त मीनाक्षी जैन, सहायक आयुक्त सुकृती रेवांनी,प्राचार्य एवं आब्जर्वर मिकी खुल्बे, प्राचार्य आइएमए मामचंद , केंद्रीय तकनीकी सदस्य बीनू अशोकन , रतीश राघवन, खेल शिक्षक जय कुंवर, नबील अहमद, रश्मि बिष्ट, संदीप कुमार, मोनिका नेगी, संदीप गगनिया आदि उपस्थित थे !

एम.काॅम. की लघु शोध प्रबंध परीक्षा सम्पन्न विभिन्न क्षेत्रों में सेवाओं हेतु 16 छात्रों का एम काम करते हुआ चयन

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि आज एम.काॅम. चतुर्थ सेमेस्टर की लघु शोध प्रबंध परीक्षा सम्पन्न हुई। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय में एम.काॅम. चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययरत 72 छात्र-छात्राओं में 16 छात्र-छात्राओं का विभिन्न क्षेत्रों में सेवाओं हेतु चयन एम काम फाइनल से पूर्व होने से महाविद्यालय गौरवान्वित हुआ है।
काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपने बधाई संदेश में कहा कि समस्त छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता व महाविद्यालय नाम रोशन किया है। श्रीमहन्त ने कहा कि कोई भी परीक्षा अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प दिखाने के लिए सही अवसर है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि प्रतिभावान छात्रों को अपने पक्ष में होने के लिए कभी भाग्य का सहारा लेने की आवश्कता नहीं होती, वे अपने भाग्य के स्वयं निर्माता होते हैं।
विनय थपलियाल, प्रभारी, कैरियर काउसिंलिंग सैल ने समस्त छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि जब हमारे काॅलेज परिवार का कोई भी छात्र-छात्रा किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करता है तो काॅलेज परिवार के लिए बड़े गर्व एवं हर्ष की अनुभूति भी होती है।
चयनित 16 छात्र-छात्रों सौरभ, शुभम लोधी, प्रियंका, मेघा धीमान, प्रीति देवी, त्रिवेणी, नेहा, प्रिया पाण्डेय, माधुरी सुखीजा, अनुज कुमार, चिराग, निधि, प्रियंका, रीतिका वर्मा, दिव्या भटनागकर और सोनम को डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, मोहन चन्द्र पाण्डेय, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, आस्था आनन्द, कविता छाबड़ा, अंकित अग्रवाल आदि शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपनी शुभकामना प्रेषित की।

सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक मूल्यों को प्रदर्शित करता है तीज पर्व-नरेश रानी गर्ग

0

वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार महिला प्रकोष्ठ ने किया तीज महोत्सव का आयोजन

हरिद्वार (कुलभूषण )। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किए गए तीज महोत्सव में महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान ग्राीन गेम्स, डांस, मेहंदी, चेयर गेम, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। आर्यनगर चैक स्थित होटल में निधि बंसल, प्रीति अग्रवाल व रूचि ड्रोलिया के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुई। महिलाओं को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए सरंक्षक नरेश रानी गर्ग ने कहा कि हरियाली तीज पर्व भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। हरियाली तीज पर्व खुशी और उन्नति का त्यौहार है। सामाजिक दृष्टिकोण से तीज उत्सव का बड़ा महत्व है। तीज का त्योहार हमारे सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक मूल्यों को प्रदर्शित और परिभाषित करता है। इस त्योहार के माध्यम से भारत की गौरवशाली परंपरा के दर्शन भी होते हैं।

अध्यक्ष इंदु गुप्ता, अरूणा बंसल व डा.अंजलि गोयल ने कहा कि वैश्य बंधु समाज महिला प्रकोष्ठ महिलाओं के स्वालंबन एवं सशक्तिकरण और जागरूकता के लिए लगातार कैम्पेन चला रहा है। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर योग शिविर भी आयोजित किए जाते हैं। महिला प्रकोष्ठ द्वारा भारतीय संस्क्रति से जुड़े उत्सवों को भी सामूहिक रूप से उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि तीज महोत्सव जैसे आयोजन भारतीय सांस्कृति विरासत को प्रस्तुत करने के साथ महिलाओं को उनकी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर भी प्रदान करते हैं। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि तीज पर्व भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाला पर्व है। महिलाएं बढ़चढ़ कर तीज पर्व को अपनी संस्कृति के अनुरूप मनाती चली आ रही है। वैश्य बंधु समाज महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी महिला उत्थान व सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मिलजुल कर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर वंदना गुप्ता, रेखा अग्रवाल, गौरी गर्ग, विनीषा गर्ग, वर्षा गुप्ता, रूचि गुप्ता, अलका अग्रवाल, शालू गर्ग, शैली गर्ग, संध्या अग्रवाल, नेहा, मुक्ता, बबीता, सरोज गोयल, ममता गुप्ता आदि शामिल रही।

स्पा में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का छापा, दो युवक, दो युवतियां और दो कर्मचारी हिरासत में

0

(नारायण सिंह रावत)
सितारगंज। किच्छा रोड स्थित एक स्पा में देह व्यापार की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल से छापा मारा। इस दौरान टीम ने दो युवकों, दो युवतियों और दो स्पा कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि मौके से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है। टीम पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
किच्छा रोड स्थित दी रॉयल स्पा में देह व्यापार की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने छापा मारा। मौके से दो युवतियां, दो युवक और दो स्पा कर्मचारी हिरासत में लिए गए हैं। स्पा सेंटर में हालांकि कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है। सेल प्रभारी बसंती आर्या ने बताया कि स्पा में देह व्यापार की सूचना मिली थी। इस सूचना पर कार्रवाई की गई है। कुछ लोग पकड़े गए हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों का कहना है कि वह स्पा सेंटर में ग्राहकों का खाता खोलने आये थे। बसंती आर्या ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इस मौके पर सितारगंज कोतवाली एस एस आई विनोद फर्त्याल, कांस्टेबल राकेश मेलकानी,भूपेंद्र यादव,प्रियंका आर्य,रेखा आदि शामिल रहे!
इनसेट।
जिस बिल्डिंग में चलता है वहां कोने में पड़े थे प्रयोग किये हुए कंडोम
किच्छा रोड स्थित जिस बिल्डिंग में स्पा चलता है वहां पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। स्पा सेंटर में कुछ नहीं मिला, लेकिन उससे थोड़ी दूर कोने में कुछ प्रयोग किये हुए कंडोम पड़े थे। ऐसे माना जा रहा था कि यहां आसपास कुछ संदिग्ध कारोबार चल रहा था।

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने किया प्रदर्शन, बोले- दो साल से नहीं बढ़ी सेलरी

0

देहरादून। पटेलनगर स्‍थि‍त श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने आज शुक्रवार सुबह कार्य बहिष्कार कर दिया। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक कक्ष के बाहर नारेबाजी की। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि वह अल्प वेतन पर भी पूरी तत्परता से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।
उनका कहना है कि कोरोनाकाल में ड्यूटी के दौरान कई लोग संक्रमित भी हुए, पर अपनी सुध भुलाकर उन्होंने मरीजों की सेवा की। दो साल से उनकी कोई वेतन वृद्धि नहीं हुई है। उनसे कहा गया कि पहले मार्च और फिर जुलाई में वेतन बढ़कर आएगा, पर कोई इंक्रीमेंट नहीं लगा। वहीं दूसरी ओर, अस्‍पताल प्रशासन का कहना है कि एक से दो दिन में खातों में एरियर के साथ बढ़ा हुआ वेतन आ जाएगा।
नर्सिंग स्टाफ की अधिकारियों से हुई वार्ता
अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि अस्पताल एनएबीएच प्रमाणित है, पर वेतन उस हिसाब से नहीं मिल रहा। नर्सिंग स्टाफ की अधिकारियों से वार्ता हुई। जिन्होंने अगले 15 दिन में उनकी इस मांग पर कार्रवाई का भरोसा दिया। पर प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि अस्पताल प्रशासन तत्काल इस संबंध में कोई निर्णय ले या फिर उन्हें लिखकर दे।
एरियर समेत खातों में आएगा बढ़ा हुआ वेतन
वहीं, इस संबंध में अस्‍पताल के वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ इंक्रीमेंट की प्रक्रिया गतिमान है। एक से दो दिन में एरियर समेत इंक्रीमेंट उनके खातों में आ जाएंगे। इस संबंध नर्सिंग स्टाफ को लिखित में आश्‍वासन भी दिया गया है।

EPFO: क्या आपके बैंक खाते में 20 दिन बाद भी नहीं आया PF क्लेम का पैसा? यहां करनी होगी शिकायत

0

EPFO: क्या आपने भी Provident Fund (PF) के क्लेम के लिए अप्लाई किया है। अप्लाई किये हुए 20 दिन से ज्यादा बीत गए हैं लेकिन आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं हुए है।
आपको अपने क्लेम के लिए रिजनल पीएफ कमिश्नर को अप्रोच करना होगा। कर्मचारी EPFO को भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आइए जानते हैं 20 दिन में क्लेम ने मिले तो कर्मचारियों को क्या करना चाहिए। यहां कर सकते हैं शिकायत इम्पलॉयी प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EFPO) की वेबसाइट पर ‘For Employees’ पर EPFiGMS पर क्लिक करना होगा।

आपको ग्रेविएंस पेज https://epfigms.gov.in/ पर जाकर शिकायत करनी होगी। या आपको अपने नजदीकी ईपीएफओ कमिश्नर को जाकर शिकायत करनी होगी। कर्माचारी उमंग ऐप पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं। इतने दिनों में मिलता है पीएफ क्लेम अगर कर्मचारी ने अपनी कंपनी से इस्तीफा दे दिया है और पीएफ क्लेम के लिए भी साथ के साथ आवदेन कर दिया है, तो उसे कम से कम 2 महीने का इंतजार करना होगा।

ऐसे मामलों में पीएफ का पैसा आने में करीब 2 महीने का समय लग जाता है। हालांकि, क्लेम के मामलों में 3 से 5 वर्किंग दिनों में पैसा बैंक अकाउंट में आ जाता है। अगर कंपनी का अपना प्राइवेट पीएफ ट्रस्ट है तो समय लग सकता है। ईपीएफओ के पास करीब 24.77 करोड़ से अधिक अकाउंट हैं। ये पीएफ संभालने वाली बड़ी संस्थाओं में से एक है।

ऐसे निकाल सकते हैं पीएफ से एडवांस पैसा – www.epfindia.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर दाहिनी तरफ के कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करें। – https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface – ऑनलाइन सेवाओं पर जाएं >> क्लेम (फॉर्म -31,19,10 सी एवं 10 डी) – अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक दर्ज करें और सत्यापित करें – Proceed for Online Claim पर क्लिक करें – ड्रॉप डाउन से PF Advance को चुनें (Form 31) – अपने कारण का चुनाव करें। अपेक्षित राशि दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें और अपना पता दर्ज करें – Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP लिखें – आपका क्लेम फाइल हो गया। मेडिकल इमरजेंसी के केस में एक घंटे में पीएफ क्लेम का पैसा आ जाएगा। वरना क्लेम 3 से 5 दिन में बैंक खाते में आ जाएगा।