Saturday, April 27, 2024
HomeStatesUttarakhandकेंद्रीय विद्यालय सुब्रोतो कप राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब देहरादून और तीनसुखिया...

केंद्रीय विद्यालय सुब्रोतो कप राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब देहरादून और तीनसुखिया को

देहरादून। केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में देहरादून संभाग ने सुब्रोतो कप फुटबाल प्रतियोगिता बालिका 17 वर्षीय का खिताब जयपुर को 2-0 से हराकर अपने नाम किया , वहीं तीनशुखिया ने 14 वर्षीय बालिका में केंद्रीय विद्यालय आई एम ए को 1-0 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता !
अम्बेडकर स्टेडियम ओएनजीसी के मैदान में खेले गये 17 वर्षीय मुक़ाबले में केंद्रीय विद्यालय आई एम ए की प्रिया नेगी ने शानदार दो गोल मारकर जयपुर को खिताब से दूर करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया ,प्रिया नेगी ने टूर्नामेंट में कुल 13 गोल मारकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भी जीता देहरादून !May be an image of 1 person and standing
ओएनजीसी अम्बेडकर स्टेडियम में मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी मनीष मैंठानी ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों पुरस्कृत किया ! इस अवसर पर सहायक आयुक्त डॉ माला तिवारी , प्राचार्य ओएनजीसी डॉ अंशुम शर्मा कलसी , प्राचार्य आईटीबीपी संजय कुमार ,वाइस प्रिंसिपल अभिलेख पिलखवाल , खेल शिक्षक उदय चौधरी , मुख्यालय तकनीकी एक्सपर्ट बीनू अशोकन , रतीश राघवन, क्षेत्रीय खेलकूद समन्वय समिति सदस्य डी एम लखेड़ा, संजीव गुप्ता,पारितोष वैध,बलविंदर सिंह, मोनिका शर्मा, करन सिंह, के एस राणा, हरिनन्द , के के तिवारी विजय शर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थिति थे!
केंद्रीय विद्यालय आइएमए में 14 वर्षीय राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब तीनशुखिया ने जीता तीनशुखिया ने देहरादून को 1-0 से पराजित किया , विजेता टीमों को मुख्यअथिति देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने ट्रॉफी देकर संमानित किया , इस अवसर पर उपायुक्त मीनाक्षी जैन, सहायक आयुक्त सुकृती रेवांनी,प्राचार्य एवं आब्जर्वर मिकी खुल्बे, प्राचार्य आइएमए मामचंद , केंद्रीय तकनीकी सदस्य बीनू अशोकन , रतीश राघवन, खेल शिक्षक जय कुंवर, नबील अहमद, रश्मि बिष्ट, संदीप कुमार, मोनिका नेगी, संदीप गगनिया आदि उपस्थित थे !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments