Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 874

लोक गायक स्व. नवीन सेमवाल के नाम समर्पित रहा उत्तराखंड युवा मंच चण्डीगढ़ का 30वां स्थापना दिवस

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड युवा मंच चंडीगढ़ ने अपने 30वें स्थापना दिवस पर रूद्रप्रयाग के विभिन्न क्षेत्रों में बृहद बृक्षारोपण किया। यह बृक्षारोपण कार्यक्रम उन्होंने लोक भाषा , लोक संस्कृति से जुड़े रूद्रप्रयाग निवासी लोक गायक स्व. नवीन सेमवाल को समर्पित किया।
युवा मंच चंडीगढ़ के 32 सदस्यीय दल ने अपने 30वें स्थापना दिवस पर जनपद रुद्रप्रयाग में जखोली विकास खण्ड के दूरस्थ गॉव गवाणा व जिला मुख्यालय के वेलणी मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। यह कार्यक्रम उन्होंने लोक भाषा, लोक संस्कृति के प्रहरी लोक गायक स्व. नवीन सेमवाल को समर्पित किया। युला मंच की टीम ने स्व. नवीन सेमवाल के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की व उन्हें सम्मानित किया साथ ही मंच की ओर से उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही।
वेलणी स्थित उनके आवास के पास हुये बृक्षारोपण के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल सुंदरियाल की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में लोक भाषा व लोक संस्कृति के लिये स्व. नवीन सेमवाल के योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम लाल सुंदरियाल ने कहा कि कम उम्र में स्व. सेमवाल ने लोक भाषा, लोक गायकी के क्षेत्र में बड़ी पहचान बनाई । इस अवसर पर प्राकृतिक संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में कार्य कर रहे शिक्षक सत्येन्द्र भंडारी को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्व. सेमवाल के पुत्र मोहित सेमवाल द्वारा उनके गीतों को गाकर उपस्थित जनसमुदाय को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव संजय जखमोला, संयोजक रतन सिंह असवाल, पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल रावत. बासुदेव शर्मा, सन्तोष रौतेला, अमित ध्यानी, अरविन्द रावत आदि उपस्थित थे।

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में प्रेमचन्द जयंती समारोह संपन्न

0

देहरादून 1 अगस्त, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में प्रेमचन्द जयंती साहित्यिक हर्षोल्लास के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई गई ! कार्यक्रम के दौरान प्रेमचन्द द्वारा उनकी साहित्यिक उपलब्धियों पर चर्चा- परिचर्चा की गई ,
तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थी ईशान थापा ने प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी नमक का दारोगा प्रस्तुत कर यह बताया की आज के समय में भी यह कहानी लोगों को ईमानदार बनने की प्रेरणा देती है और ईमानदारी का जीवन जीना सीखाती है , सातवीं के छात्र माधव ने अत्यंत सुंदर ढंग से ईदगाह कहानी प्रस्तुत की , जिसे सुनकर सभी बच्चे बहुत ज्यादा भावुक हो उठे, प्रियांशी की कहानी बूढ़ी काकी ने सबको झकझोर कर रख दिया और हमारे समाज में बुजुर्गों के प्रति व्यवहार को लेकरआज की युवा पीढ़ी के सामने एक प्रश्न चिन्ह लगाया , महविश कक्षा दसवीं ने प्रेमचंद पर लिखी अपनी एक कविता प्रस्तुत की !
शिक्षक वक्ता में वी. के. सिंह ने प्रेमचंद की कहानियों को आज के समय में की प्रासंगिकता बताया, शिक्षक जितेन्द्र डिमरी ने प्रेमचंद का हिंदी साहित्य मे योगदान पर अपने विचार प्रकट किए , पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला बंबरू ने पुस्तकालय में प्रेमचन्द के साहित्य की उपलब्धता पर प्रकाश डाला |
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती उमा चंद्रा ने सभी बच्चों को संदेश दिया कि वे साहित्य से जुड़ें और प्रेमचंद के साहित्य को जीवन में उतारें !
कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिंदी की वरिष्ठ शिक्षिका सीमा श्रीवास्तव ने कहा प्रेमचंद ने सामान्य जीवन जीते हुए सामाजिक बुराइयों पर गहरा प्रहार किया और संघर्षों में जीवन जीने की कला सिखाई , जयंती कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के बच्चों सहित डी. एम लखेड़ा, विदुषी नैथानी , एस डी मीणा,अश्विनी कुमार , गौरव कांत तथा अन्य शिक्षक उपस्थित थे !

दर्दनाक हादसा : निर्माण सामग्री लेकर जा रहा टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, भाजपा नेता की मौत

0

चंपावत, पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी, वहीं सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा, जिले चंपावत-टनकपुर नेशनल हाई वे पर से सोमवार की दर्दनाक हादसा हो गया। यहां निर्माण सामग्री लेकर जा रहा भाजपा नेता का टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इससे भाजपा नेता की मौत हो गई जबकि एक अन्य ग्रामीण घायल हो गया।
मिल रही जानकारी के अनुसार हादसा स्वाला के पास उस समय हुआ, जब भाजपा के धूरा अमोड़ी मंडल के बेलखेत बूथ अध्यक्ष 46 वर्षीय जगदीश सिंह सोमवार की सुबह अपने टिप्पर यूके सीए 03/2244 से कुछ निर्माण सामग्री छोड़ने खेतीखान जा रहे थे।
सुबह करीब साढ़े पांच बजे स्वाला के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में जगदीश सिंह व वाहन सवार बेलखेत निवासी 45 वर्षीय नरेश सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया। जहां जगदीश सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि नरेशसिंह का उपचार किया जा हरा है।

 

जिप सदस्य मर्तोलिया की चौकलेट बैठक : बच्चों की प्रतिभा निखारने की सार्थक पहलMay be an image of 3 people, child, people sitting, people standing and indoor

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी),
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा आयोजित चौकलेट बैठक दिन प्रतिदिन क्षेत्र में चर्चित होती जा रही है। बैठक में बच्चों की प्रतिभा निखारी जा रही है तो अभिभावकों के पैंच भी कसे जा रहे हैं। इन बैठकों में बच्चों ने अपने भीतर छुपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुछ बच्चों ने कविता सुनाई तो कुछ ने गीत। बच्चों ने नृत्य कर धमाल ही मचा दिया। अनुशासित तथा संस्कारवान समाज के लिए बच्चों को इन बैठकों में तैयार किया जा रहा है।
जिला पंचायत सदस्य वार्ड सरमोली के 25 ग्राम पंचायतों के सरकारी स्कूलों में इन बैठकों को आयोजित किया जा रहा है।May be an image of 13 people, people sitting, people standing and indoor
दूसरे चरण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बूंगा, मल्ला घोरपट्टा, दरकोट, दरांती, हरकोट, जैंती सहित कन्या जूनियर हाईस्कूल जैंती,दरकोट में चौकलेट बैठक हुई।
बैठक में बच्चों ने हाव भाव के साथ कविता मंचन कर अपने भीतर छुपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित किया। लोक नृत्य, गीत गायन के साथ बच्चों से उनके नित्य कर्म के बारे में बातचीत की जाती है।
बैठक का नाम चौकलेट है, लेकिन बच्चों को खाने के लिए फल दिया जाता है। बच्चों से जीवन का लक्ष्य तथा तैयारी के बारे में बात की जाती है।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने बच्चों से नियमित एवं अनुशासित जीवन को अपनाने के लिए खुलकर बहस की। स्वास्थ्य तथा नशे से दूर रहने की आवश्यकता पर कहानियां सुनाकर बातचीत को रोचक बनाया। मर्तोलिया ने कहा कि बच्चों को अनुशासित तथा संस्कार वान बनाना चुनौती पूर्ण जरुर है, लेकिन इसके अलावा कोई आसान रास्ता भी नहीं है।
शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किया। चौकलेट बैठक के दूसरे चरण में अभिभावकों के साथ होती है। अभिभावकों से बच्चों के प्रति जागरूक रहने तथा अपने कर्तव्य को कैसे निभाएं इस पर बातचीत की गई।
अभिभावकों की भी बैठक में जिम्मेदारी तय की गई है। कहा गया है कि अगर उनके पक्ष से लापरवाही होगी,तो फिर उनको भी ज़बाब देना पड़ेगा।
बैठक में राप्रावि के प्रधानाध्यापक हेमा पांगती, कुंवर सिंह भण्डारी, मनोज कुमार, पुष्कर राम,रोशनी बरफाल, कन्या जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका बिमला दिवेद्धी, बिमला रावत आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

 

धार्मिक परिसर स्थित फर्नीचर की दुकान में संदिग्ध हालत में मिलीं युवतियां, पुलिस ने पूछताछ के बाद युवतियों को छोड़ाMay be an image of 8 people and people sitting

रानीखेत (अल्मोड़ा), सदर बाजार के धार्मिक परिसर स्थित फर्नीचर की दुकान में दो युवतियों के संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने का मामला तूल पकड़ गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवतियों को छोड़ दिया। घटना से आक्रोशित व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।

शनिवार देर शाम पुलिस को इमामबाड़ा परिसर स्थित फर्नीचर की एक दुकान में दो युवतियों के संदिग्ध रूप से मौजूद होने की सूचना मिली। शनिवार रात पुलिस ने दुकान में छापा मारा। पुलिस को मौके पर दुकानदार युवक और दो युवतियां मिलीं। इस पर पुलिस युवक और दोनों युवतियों को कोतवाली ले गई।

कोतवाल नासिर हुसैन ने कहा कि पूछताछ में काशीपुर निवासी एक महिला ने बताया कि फर्नीचर व्यापारी की दुकान में काम करने के नाम पर उन्हें रानीखेत लाया गया था। इस संबंध में महिलाओं के परिजनों से बात की गई।
उन्होंने युवतियों के रानीखेत घूमने आने की बात कही जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। कोतवाल ने कहा कि फर्नीचर दुकानदार का धारा 81 में चालान किया है। इधर व्यापारियों ने कहा कि इस तरह के मामलों से क्षेत्र का माहौल बिगड़ने के साथ छवि खराब होती है। कोतवाल ने व्यापारी नेताओं को मामले की जांच करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, नगर महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, उपसचिव विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, पत्रकार नंद किशोर गर्ग, गिरीश पांडे आदि थे।

ब्रैकिंग : उत्तराखंड शासन ने नया ट्रांसफर एक्ट, आदेश हुये जारी

0

देहरादून, ट्रांसफर एक्ट को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। ट्रांसफर एक्ट संक्रमण काल की 2 वर्ष की अवधि के अनुरूप 2 साल के लिये विस्तार कर दिया है।

उत्तराखण्ड़ शासन ने आज शासनादेश जारी करते हुए इसे प्रभावी रूप से लागू करने के भी निर्देश जारी किया है। अपर सचिव ललित मोहन रयाल द्वारा जारी आदेश के तहत उत्तराखंड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण नियम 2017 की धारा 27 में अधिनियम के क्रियान्वयन में कठिनाई का निवारण के संबंध में प्रावधान किए गए हैं।

शासन ने ट्रांसफर एक्ट क़ो 2024 तक के लिए लागू किया। 30 जून 2024 तक के लिए एक्ट क़ो विस्तारित करने का आदेश जारी हुआ। और इस एक्ट के हिसाब से ही प्रदेश के सभी विभागों में ट्रांसफर होंगे।May be an image of text

उत्तराखण्ड में आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ, प्रदेश में 20 लाख घरों में फहराया जाएगा तिरंगा

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के संबंध में विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट को तिरंगा सौंपा। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने की अपील की है। प्रदेश में 20 लाख घरों में तिरंगा फहराया जाएगा। इस अभियान में प्रदेश के गैर सरकारी संगठनों व संस्थाओं को भी साथ लिया जा रहा है। उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीर भूमि भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की आजादी के लिए जिन वीर सेनानियों ने अपना सर्वस्व अर्पित किया, उनका सदैव स्मरण रहे। हमारी नई पीढ़ी को ऐसे बलिदानियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हो। आजादी के अमृत महोत्सव में देश के इन वीर बलिदानियों का देश स्मरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति आई है। राज्य में 1250 अमृत सरोवर बनाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से आह्वाहन किया कि 02 अगस्त से सोशल मीडिया एकाउण्ट्स पर तिरंगा की डीपी एवं 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी अपने घरों में तिरंगा लगायें। 09 अगस्त को देहरादून में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जो हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया जा रहा है। यह देशभक्ति की भावना का कार्यक्रम है। इसमें 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया गया है। यह केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है। यह एक जन आंदोलन है जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश की आजादी के लिए शहीद हुए क्रान्तिकारियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा। अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ें इसके लिये व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। प्रधानमंत्री जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सोशल मीडिया अकाउंट में डीपी और प्रोफाइल पिक लगाने की अपील की है। सभी संगठनों को साथ लिया जाए। स्कूली बच्चों और युवाओं को देश की आजादी से जुड़ी गौरवगाथाएं बताई जाएं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट, संगठन महामंत्री श्री अजेय कुमार, भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार, विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

चोपडा-गढ़ीधार मोटर मार्ग पॉच दिनो से बंद, दशज्यूला क्षेत्र का जिला मुख्यालय से संम्पर्क कटा

0

“रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-गढ़ीधार मोटर मार्ग विगत पॉच दिनो से यातायात हेतु अवरुद्ध है वाहन चालकों सहित क्षेत्रीय जनता को कठनाई का सामना करना पड़ रहा है”

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- जनपद मे भारी वारिस का शिलसिला लगातार जारी है भारी वारिस के कारण रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-गढ़ीधार मोटर मार्ग विगत पॉच दिनो से सड़क टूट जाने व मलबा आने से बाधित चल रहा है , विभाग की ओर से जेसीबी द्वारा मार्ग को खोलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि लगातार हो रही भारी वारिस के कारण चोपड़ा-गढ़ीधार मोटर मार्ग पर कुरझण के पास भारी मलबा आ गया था जिसके कारण सड़क छतिग्रस्त हो गई थी विभाग की ओर से जेसीबी मशीन द्वारा सड़क खोलने का कार्य किया गया कल सड़क को यातायात हेतु खोलने मे सबलता मिली लेकिन कल रात बौसेड़ी गदेरे के पास चट्टान टूटने से मार्ग फिर अवरुद्ध हो गया जिससे दशज्यूला क्षेत्र की जनता को चोपड़ा सहित जिला मुख्यालय आने में परेशानियां उठानी पड़ रही है। वहीं पॉच दिनो से वाहन चालकों के सामने भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि देवेन्द्र जग्गी, सुदर्शन नेगी वाहन स्वामी सते सिंह जग्गी, सुनील विष्ट आदि का कहना है कि पूरा दशज्यूला क्षेत्र का पॉच दिनों से जिला मुख्यालय से सम्पर्क कटा हुआ है उन्होंने मार्ग को शीघ्र खोले जाने की मॉग जिला प्रशासन व सम्बंधित विभाग से की है।

कोरियोग्राफर प्रेमिका ने लगाई फांसी, मृतका के भाई ने प्रेमी -मां पर उकसाने का केस कराया दर्ज

0

हल्द्वानी, शहर में एक कोरियोग्राफर की आत्महत्या से हड़कंप मच गया, मिली जानकारी के मुताबिक कोरियोग्राफर प्रेमी के विवाह से मुकरने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गई। अब मृतका के भाई ने प्रेमी और उसकी मां पर उसे प्रताड़ित करने और विवाह के वायदे से मुकरने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मां- बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी केे अनुसार हल्द्वानी बाजार के एक मोहल्ले की रहने वाली कोरियोग्राफर युवती हल्द्वानी में ही अपना काम करती थी। उसके 19 वर्षीय भाई का कहना है कि उसकी बहन पिछले तीन साल से मुखानी निवासी एक युवक के साथ रिलेशन में थी।

उसका कहना है कि युवक ने उसकी 24 वर्षीय बहन से विवाह का वायदा किया था। लेकिन पिछले कुछ समय से युवक और उसकी मां उसकी बहन को ताने मारने लगे थे और विवाह की बात पर टाल मटोल करने लगे थे। युवती ने यह सारी बातें अपनी नोट बुक मे भी दर्ज की थी। जिसे उसने पुलिस को सौंप दिया है,
शिकायतकर्ता भाई का कहना है कि कल उसकी बहन कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गई। यह बात जब परिजनों को पता चली तो वे आनन-फानन में उसे चिकित्सालय ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, युवक ने अपनी बहन को धोखा देने वाले मुखानी निवासी युवक और उसकी मां के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने कल देर रात केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री धामी ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी की पूछी कुशलक्षेम

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी जी की कुशलक्षेम पूछने उनके आवास डोभालवाला गए। मैक्स हस्पताल में भर्ती के दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश से बाहर थे तो उन्होंने फोन से ही उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना।

राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष एवं महासचिव जगमोहन सिंह नेगी व रामलाल खंडूड़ी के साथ सुमन भंडारी भी बलूनी जी का स्वास्थ्य जानने उनके आवास पर पहुंचे।
आपको याद दिलाते चले कि पिछले हफ्ते बलूनी जी के हार्ट से क्लॉट सरक कर नीचे पैरो में आ गया था जिसके चलते हृदय रोग के डॉक्टर योगेन्द्र द्वारा ऑपरेशन कर उनके पैर में स्टंट (बेलून) डाल दिया था।
पुष्कर धामी ने बलूनी जी के परिजनों से भी बात करते हुए कहा कि सरकार हर तरह से आपके साथ है। आप चिंतित न हो। उनके परिजनों में पुत्री शशी बहुगुणा , छोटे पुत्र विजय बलूनी , बड़े पुत्र संजय बलूनी , और उनके नाती पोते मौजूद रहे।

भार क्षमता टेस्टिंग तक केदारनाथ को जोड़ने वाला पुल भारी वाहनों के आवागमन हेतु रहेगा बंद, पुलिस ने किया नया ट्रैफिक प्लान जारी

0
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- 60 के दसक में निर्मित वेलणी तिराहे पर केदारनाथ मार्ग को जोड़ने वाला पुल जर्जर स्थिति में है। पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुये प्रशासन व एनएच ने फिलहाल पुल की भार क्षमता टेस्टिंग होने तक पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। ऐसे में बाजार की ट्रैफिक ब्यवस्था सुचारू रहे पुलिस प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है। साथ ही स्थानीय लोगों व ब्यापारियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक सुचारू रखने में सहयोग करने की अपील की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रबोध कुमार घिल्डियाल की अध्यक्षता में स्थानीय ब्यापारियों व जनता की बैठक मे बेलनी पुल की जर्जर हालात पर चर्चा की गई पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से इस पुल की भार क्षमता की टेस्टिंग किये जाने तक इस पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही को प्रतिबन्धित किया गया है। अब फिलहाल इस पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबन्धित रहेगी ऐसे में कस्बा रुद्रप्रयाग के अन्दर यातायात व्यवस्था में भारी परिवर्तन होना स्वाभाविक है और कस्बा रुद्रप्रयाग के अन्दर से होकर गुजरने वाले मार्ग की स्थिति ऐसी भी नहीं कि, इस मार्ग से दो तरफा एक साथ भारी वाहनों का आवागमन हो सके। 
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज  कोतवाली रुद्रप्रयाग पर स्थानीय व्यापार मण्डल एवं मोटर मालिकों व स्थानीय जन सामान्य के साथ निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
1 रुद्रप्रयाग कस्बे में सब्जी से सम्बधित मालवाहक वाहनों से सब्जियों की लोडिंग/अनलोडिंग का कार्य प्रातःकाल 07ः00 बजे से पहले किया जायेगा तथा फिर सांयकाल 07ः00 बजे के बाद किया जा सकता है।
2 इसी प्रकार से रसद सामग्री एवं सैनेट्री व हार्डवेयर से सम्बन्धित सामग्री की लोडिंग/अनलोडिंग का कार्य प्रातःकाल 07ः00 बजे से पहले किया जायेगा तथा फिर सांयकाल 07ः00 बजे के बाद किया जा सकता है।
3 ट्रकों का आवागमन सुबह 09ः00 बजे से पहले तथा अपरान्ह 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक किया जा सकेगा।
4 निर्माण सामग्री (रेत, बजरी, पत्थर) से सम्बन्धित ट्रकों का संचालन रात्रि 08ः00 बजे से प्रातःकाल 07ः00 बजे तक चल सकेंगे।
5 खाली ट्रकों का आवागमन अपरान्ह 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक हो सकेगा।
6 लम्बे ट्रॉले इत्यादि दिन के समय पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे, इनका संचालन रात्रि 09ः00 बजे से सुबह 05ः00 बजे तक किया जायेगा।
7 सभी प्रकार के वाहनों का मुख्य बाजार में संचालन होने के दृष्टिगत स्थानीय लोगों, व्यापारियों के निजी वाहनों (दुपहिया/चौपहिया) को सड़क किनारे पार्क किये जाने की अनुमति नहीं होगी, अन्यथा की दशा में यातायात संचालन में दिक्कतें आयेंगी। इस हेतु अपेक्षा की जाती है कि अपने वाहनों को गुलाबराय मैदान में पार्क करायें।
8 मुख्य बाजार में सवारियों को भरने हेतु एक समय में एक बस तथा अधिकतम 02 हल्के वाहन (मैक्स/सूमो) की अनुमति रहेगी।
यातायात को सुचारु रूप से संचालन किये जाने हेतु पुलिस के स्तर से आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जायेगा।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की संभ्रात जनता से अपील है कि  रुद्रप्रयाग बाजार की यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु जनपद पुलिस को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें, ताकि किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

1 अगस्त से होंगे 5 बड़े बदलाव, आम लोगों पर होगा सीधा असर, देखें डिटेल्स

0

नई दिल्ली. हर महीने की शुरुआत में कुछ ऐसे बदलाव होते हैं जिसका असर आम आदमी के जीवन पर किसी न किसी तरह से पड़ता है. जुलाई का महीना लगभग खत्म हो गया है और अगस्त में भी ऐसे ही कुछ बदलाव होने वाले हैं जो आपको प्रभावित कर सकते हैं. कल जुलाई का आखिरी का दिन है और लोगों को बदलावों के लिए तैयार रहना चाहिए.

अगले महीने वाले होने बदलावों में एलपीजी गैस की कीमतें, बैंकिंग सिस्टम, आयकर रिटर्न व पीएम किसान आदि शामिल हैं. हम इनके बारें में आपको विस्तार से बताएंगे. आपका इन बदलावों के बारे में जानना इसलिए आवश्यक है ताकि आप उनके अनुसार अपनी योजना में बदलाव कर सकें. पीएम किसान की केवाईसी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी के लिए भी आपको 31 जुलाई का वक्त दिया गया है. यानी अगले महीने की पहली तारीख से किसान केवाईसी नहीं कर सकेंगे. किसान अभी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं​​​​. इसके अलावा ई-केवाईसी घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट से भी हो सकती है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी की आखिरी तारीख को 31 जुलाई तक आगे बढ़ाया था. इससे पहले ई-केवाईसी की लास्ट डेट 31 मई थी.

एलपीजी की कीमतों में बदलाव
गैस कंपनियां हर महीने नए रेट लिस्ट जारी करती हैं. ऐसे में 1 अगस्त से गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव होने का अनुमान है. कंपनियां इस बार घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के गैस सिलेंडर की कीमतें बदल सकती हैं. पिछली बार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था जबकि घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. बैंक ऑफ बड़ौदा ने बदला चेक से पेमेंट का नियम
बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारकों के लिए यह जरूरी बदलाव होगा. बैंक 1 अगस्त से चेक द्वारा भुगतान करने के नियम बदल रहा है. ऐसा आरबीआई के दिशा-निर्देशों के तहत किया जा रहा है. गाइडलाइन के अनुसार 5 लाख रुपये या इससे अधिक के अमाउंट वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया गया है. इसके तहत बैंक को चेक से जुड़ी जानकारी एसएमएस, नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से देनी होती है.

आईटीआर पर फाइन
आईटीआर भरने के लिए लोगों के पास अब केवल 2 दिन (आज और कल) का समय है. इसके बाद 1 तारीख से आईटीआर भरने पर लेट फीस लग सकती है. अगर आयकरदाता की कर योग्‍य आय 5 लाख रुपए या इससे कम है तो उसे 1 हजार रुपए लेट फीस के तौर पर चुकाने होंगे. अगर करदाता की कर योग्य आय 5 लाख रुपए से ज्‍यादा है तो उसे 5 हजार रुपए लेट फीस देनी होगी. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का फायदा लेने के लिए आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसकी रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. उसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और आप इस योजना से वंचित रह सकते हैं. बता दें कि यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है.(साभार – News18)