Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 873

स्वीट शॉप में काम करने वाले युवक ने पहले पिलाई दारू, फिर नदी में फेंका, हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार

0

उत्तरकाशी, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक हत्या का मामला सामने आया है। युवक टिहरी जनपद के प्रतापनगर का है, जो उत्तरकाशी के एक स्वीट शॉप में काम करता था। यहीं साथ काम करने वाले दूसरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार 31जुलाई को वादी श्री शिवराज गुसांई पुत्र मदन सिंह गुसाई नि0 लदाड़ी थाना कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर अपनी विश्वनाथ स्वीट शॉप पर काम करने वाले सोबन सिंह पंवार के लापता होने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर तत्काल उक्त व्यक्ति की गमुशुदगी दर्ज की गई।

मामला पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी व प्रभारी कोतवाली को गुमशुदा की तलाश हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में गुमशुदा की तलाश/छानबीन हेतु कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी उत्तरकाशी श्री मोहन कठैत के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा मामले में गहनता से जांच / सुरागरसी पतारसी करते हुये सन्देह के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये।

फुटेज का अवलोकन करने पर पाया गया कि गुमशुदा सोबन सिंह पंवार को उसके साथ ही होटल में हेल्पर का काम करने वाले महादेव नौटियाल द्वारा दिनांक 30-07-2022 की रात्रि में केदारघाट के पास भागीरथी नदी में फेंककर मार दिया गया है।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये करीब 06 घण्टे के अन्दर कल सायं को महादेव नौटियाल को हिरासत में ले लिया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया कि “दुकान में काम करने के दौरान उसका उस्ताद सोबन सिंह पंवार उसे काम करने के लिये डांटता रहता था, टार्चर करता था और उसके ऊपर अपना आर्डर चलाता था, जिस कारण से उसके मन में सोबन सिंह पंवार के प्रति बहुत गुस्सा था और उसने उस्ताद को जान से मारने की ठान ली थी।

दिनांक 30-07-2022 को प्लानिंग के अनुसार दुकान मालिक से 1500 रू0 लेकर उसने ठेके से शराब मंगा के मंगायी तथा अपने उस्ताद सोबन सिंह से बोला कि आज पार्टी करते हैं, फिर दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी। शराब पिलाकर वह उसे अपने साथ केदारघाट पर ले गया। जहाँ पर उसने उस्ताद सोबन सिंह पंवार को बातों में उलझाकर मौका पाकर उसके पांव पकड़कर भगीरथी नदी के किनारे पर लगी रेलिंग से नदी में गिरा कर जान से मार दिया। उसके बाद वह चुपचाप वहां से अपने घर चला गया था। दूसरे दिन स्वीट शॉप मालिक के साथ वह सोबन सिंह पंवार की गुमशुदगी दर्ज करवाने के लिये इसलिये थाने आया ताकि उस पर कोई शक न करे”।

मामले में प्राप्त साक्ष्यों व अभियुक्त के बयानों के आधार पर उक्त गुमशुदगी को धारा 302 भादवि के अभियोग में तरमीम किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त- महादेव नौटियाल पुत्र गोविन्द राम नौटियाल निवासी ज्ञानसू थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र-32 वर्ष, मूल निवासी-देवर तह. प्रतापनगर थाना लम्बगांव, टिहरी गढवाल।

नाम पता गुमशुदा/मृतक- सोबन सिंह पंवार पुत्र जब्बर सिंह पंवार निवासी खोलगढ प्रतापनगर थाना लम्बगांव टिहरी गढवाल उम्र-42 वर्ष।

मामले का खुलासा एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000रु0/ के पारितोषिक देने की घोषणा की गयी।

 

पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे मामला :
परिजनों के द्वारा पत्रकार वार्ता करने पर तीन सिपाहियों पर गाज गिर गयी, हुये निलंबितब्रेकिंग : ₹4600 ग्रेड पे मामला, इधर पुलिस परिजनों ने की पत्रकार वार्ता, उधर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड - हरि टीवी - सबसे आगे

देहरादून, पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे मामले में परिजनों के द्वारा पत्रकार वार्ता करने पर तीन सिपाहियों पर गाज गिर गयी, इन तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें एक सिपाही चमोली, दूसरा उत्तरकाशी और तीसरा देहरादून में तैनात है। कार्रवाई के विरोध में भी सोमवार को परिजन पुलिस मुख्यालय के बाहर आंदोलन करने के लिए पहुंचे, लेकिन बाद में डीजीपी अशोक कुमार के समझाने के बाद लौट गए। May be an image of 5 people

दरअसल, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी 2001 बैच के सिपाहियों को 4,600 ग्रेड पे नहीं मिला है। इसको लेकर कई चरणों में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने अफसरों और सरकार के नुमाइंदों से वार्ता की थी, लेकिन इन वार्ताओं का कोई हल नहीं निकला। इसके बाद रविवार को कुछ पुलिसकर्मियों के परिजन प्रेस क्लब के पास एक रेस्टोरेंट में इकट्ठा हुए और उन्होंने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का इल्जाम लगाया और आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। इस पर खुफिया तंत्र भी अलर्ट हो गया और उन सिपाहियों के बारे में पता किया गया। सोमवार को डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर चमोली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही दिनेश चंद, एससीआरबी देहरादून में तैनात सिपाही हरेंद्र सिंह और एसडीआरएफ उत्तरकाशी में तैनात कुलदीप भंडारी को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद सभी को चेतावनी भी जारी की गई है। इस साल कुछ इस्तीफे वायरल करने पर भी सिपाहियों पर कार्रवाइयां हुई थीं। सिपाहियों पर कार्रवाई से खफा महिलाएं पुलिस मुख्यालय के बाहर आंदोलन करने के इरादे से पहुंची थीं। कुछ देर तक बाहर खड़ी रहीं। उस वक्त डीजीपी बैठक में व्यस्त थे। इसके बाद उन्हें भीतर बुलाया गया। प्रतिनिधिमंडल के रूप में गई महिलाओं से डीजीपी से वार्ता की |

 

दु:खद : पत्रकार अभिषेक आनंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्युMay be an image of 1 person and eyeglasses

उधमसिंह नगर, यूएस नगर के किच्छा में रहने वाले एक पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्हें गंभीर अवस्था में किच्छा, बाद में जिला चिकित्सालय रूद्रपुर और उसके बाद एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार किच्छा निवासी पत्रकार अभिषेक आनंद आज सुबह अपने आवास पर गंभीर अवस्था में मिले थे। परिजन उन्हें तुरंत किच्छा के सरकारी चिकित्सालय ले गए, जहां से उन्हें जिला चिक्रित्सालय रूद्रपुर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन जब उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया तो हालत इतनी गंभीर हो चुकी थी कि चिकित्सकों ने उन्हें एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया।
एसटीएच पहुंचते पहुंचते उन्होंने दम तोड़ दिया।
इससे पहले आज सुबह वे बच्चें को स्कूल छोड़ कर आए थे। घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, अभिषेक आनंद यहां के तमाम छोटे बड़े समाचार पत्रों में काम कर चुके थे। उन्होंने अमर उजाला, मुरादाबाद, उत्तरांचल दीप हल्द्वनी, हिंदुस्तान हल्द्वानी जैसे अखबारों में काम किया। वर्तमान में वे अमृत विचार अखबार से जुड़े थे।
कुछ समय पहले उन्हें हल्द्वानी से रूद्रपुर स्थानांतरण करके भेजा गया था। वे अपने पीछे पिता, पत्नी व दो छोटे बेटे छोड़ गए हैं। उनका माता जी का कुछ समय पहले ही निधन हुआ था। वे परिवार के इकलौते बेटे थे। उनकी दो बहनें हैं।

 

जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरनाMay be an image of 15 people, people sitting, people standing and tree

(अशोक पांडेय)

अल्मोड़ा, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज गांधी पार्क चौहानपाटा अल्मोड़ा में धरना दिया तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस अवसर पर धरने को सम्बोधित करते हुए समिति के संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि बिना पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को समझे प्रदेश की भाजपा सरकार ने नवम्बर २०१७ को तुगलकी फरमान से समूचे पर्वतीय क्षेत्रों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था जिसका स्थानीय जनता एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति लगातार विरोध कर रही है।परन्तु प्रदेश सरकार ने कुछ माह पूर्व प्राधिकरण स्थगन की घोषणा मात्र कर इतिश्री कर ली।कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार को जनता की भावनाओं को समझना चाहिए एवं स्पष्ट आदेश के तहत जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धित समस्त अधिकार पूर्व की भांति नगरपालिकाओं को देने चाहिए।पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर है इसी कारण पिछले पांच वर्षों से जनता के आन्दोलन के बाबजूद भी प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्पष्ट रूप से यह जान ले कि जब तक सरकार इस जनविरोधी प्राधिकरण को स्पष्ट आदेश के तहत समाप्त नहीं कर देती तब तक समिति का आन्दोलन जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आन्दोलन को और उग्र किया जाएगा।उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की है कि जनहित में अविलम्ब जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति के समस्त अधिकार नगरपालिका को दिए जाएं।उन्होंने कहा कि सर्वदलीय संघर्ष समिति लगभग पांच सालों से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर लगातार धरने,प्रदर्शन,ज्ञापन आदि का कार्यक्रम कर रही है जिसे सरकार ने गंभीरता से लेना चाहिए और पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तुरन्त इस जनविरोधी जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करना चाहिए।धरने की अध्यक्षता समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी तथा संचालन हेम चन्द्र जोशी ने किया।धरने में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे,सभासद सचिन आर्या,सभाषद हेम चन्द्र तिवारी,पीताम्बर पाण्डेय,हेम चन्द्र जोशी,एन०डी०पाण्डेय,चन्द्र कान्त जोशी,प्रताप सिंह सत्याल,लक्ष्मण सिंह ऐठानी,महेश चन्द्र आर्या,चन्द्र मणि भट्ट,आनन्द सिंह बगडवाल,आनन्दी वर्मा,संजय दुर्गापाल,भारतरत्न पाण्डेय,शंकर दत्त भट्ट सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

 

प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ली जिला योजना की समीक्षा बैठकMay be an image of 10 people

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने जिले के विकास कार्यों को लेकर जिला नैनीताल के अधिकारियों और सभी विधानसभाओं के विधायकों के साथ जिला योजना की समीक्षा बैठक की जिसमें नैनीताल जिले में पुराने और नए कार्यों को लेकर 51 करोड़ 51 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है प्रभारी मंत्री रेखा आर्य का कहना है की जिले में काफी समय से लंबित पड़े पुराने कार्यों के लिए धनराशि अवमुक्त की गई है जिसमें अधिकारियों को पुराने कार्यों में यथाशीघ्र गति लाने के लिए निर्देशित कर दिया गया हैं उनका कहना है कि जिले के विकास कार्यों को लेकर राज्य सरकार प्रतिबंध है वहीं नए कार्यों को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से उसी को प्राथमिकता देने को कहा है जो जनमानस से सार्वजनिक तौर पर जुड़े हो।
जिला योजना बैठक को लेकर हल्द्वानी से कांग्रेसी विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि जिला योजना बैठक में विकास कार्यों को लेकर जिला प्रभारी मंत्री से समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है जिसमें जिले के विधानसभाओं में विकास कार्यों को लेकर सरकार के साथ समझ में बैठा ना उन्होंने प्राथमिक जिम्मेदारी बताई है जिसमें सहयोग ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त करना दी उन्होंने जनप्रतिनिधियों के अधिकार क्षेत्र में बताया है।

रेलवे लाईन निर्माण से प्रभावित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के सम्मुख रखी समस्यायें

0

रुद्रप्रयाग- ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन से प्रभावित ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के समक्ष रखी। ग्रामीण लंबे समय से रेलवे लाइन के निर्माण के दौरान चल रही ब्लास्टिंग के कारण उनके घरों में दरार आने, जल श्रोत सूखने, रास्ते टूटने एवं शोर के चलते जनमानस को हो रही परेशानी की शिकायत जिलाधिकारी से कर रहे थे। ग्रामीणों की विभिन्न शिकायतों के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने ग्रामीणों एवं रेल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने बिना देरी के रेल निगम के अधिकारियों को रेल लाइन निमार्ण के चलते क्षतिग्रस्त हो रहे रास्तों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। वहीं जल स्त्रोतों के संबंध में उप जिलाधिकारी को जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा, ताकि इस दिशा में उचित कार्रवाई सुनिश्चत करवाई जा सके।
मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में ग्रामणों की ओर से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि रेल लाइन के निर्माण कार्य से उनके घरों में दरारें आ गई हैं, जिससे उनके घरों एवं जान-माल को नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना था कि रेल निगम की ओर से कार्य शुरु होने से पहले इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, न ही घरों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई। अब काम शुरु होने के बाद फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की जा रही है, जिसका कोई लाभ नहीं। इसके अलावा कई गावों के रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे आवाजाही बाधित हो रही है। गांवों के जल श्रोत भी सूखना शुरु हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना था कि ब्लास्टिंग से पहले रेल निगम ग्रामीणों को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवा रहा वहीं रातभर चल रही ब्लास्टिंग से जनमानस को परेशानी का सामाना करना पड रहा है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीणों एवं प्रधानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने रेल निगम के अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापति कर कार्य करने को कहा। जिलाधिकारी ने रेल निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रेल लाइन निर्माण हेतु जो भी भू- वैज्ञानिक सर्वे एवं अन्य कार्रवाई की गई है, उसकी पूरी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को उपलब्ध करवाएं, ताकि समय आने पर या किसी भी ग्रामीण की ओर से मांग करने पर इसे उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि यदि रेल लाइन निर्माण के दौरान हो रही ब्लास्टिंग के चलते उन्हें घरों में दरारें आने की आशंका है, तो थर्ड पार्टी के माध्यम से भू- वैज्ञानिक सर्वे करवा कर इसकी पुष्टि कराई जा सकती है। कहा कि यदि रेलवे का कोई भी कर्मचारी गांव में सर्वे करवाने जाते हैं तो इसकी सूचना पहले ग्राम प्रधान को अनिवार्य रुप से दी जाए, ताकि सभी ग्रामीणों को समय पर इसकी जानकारी मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए गए रेल लाइन निर्माण के लिए रात को जो भी ब्लास्टिंग की जा रही है, उसकी जमीनी हकीकत देखने एवं महसूस करने के लिए संबंधित क्षे़त्र के रेलवे कर्मचारी गांव में रात बिताकर इसकी पुष्टि करें। जिलाधिकारी ने रात्रि में ब्लास्टिंग के समय बजाए जाने वाले सायरन की आवाज संबंधित क्षेत्र के सभी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए सायरन सिस्टम उचित स्थान पर लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने रेल निगम के कर्मचारियों एवं भू वैज्ञानिक अधिकारियों को रेलवे लाइन निर्माण क्षेत्रों में संचालित हो रहे स्टोन क्रैशरों का निरीक्षण कर मानकों के अनुरुप ही इनके संचालन की अनुमति देने को कहा, मानकों के विपरीत संचालन पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी, उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल, भू-वैज्ञानिक डा दीपक हटवाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि जेएस रावत, अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रताप सिंह बिष्ट, तहसीलदार मंजू राजपूत, अपर महाप्रबंधक रेल निगम विजय डंगवाल, एसके आर्या, प्रबंधक आरपी मालगुडी, विनोद बिष्ट, वीपी गैरोला, खांखरा, नरकोटा, सुमेरपुर, रतूड़ा, नगरासू, मरोड़ा गांवों के ग्रामीण एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Jio का 666 रुपये का प्रीपेड प्लान 200 रुपये हुआ सस्ता, ऐसे रिचार्ज करने पर मिलेगा फायदा

0

Reliance jio: टेलीकॉम सेक्टर में जब किफायती प्लान की बात आती है तो रिलायंस जियो के प्लान काफी पॉपुलर होते हैं। इस बीच जियो का 666 रुपये का प्रीपेड प्लान सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान में से एक है। इसकी वैलिडेटी 84 दिन की है। इसमें रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी है। अगर आप इस प्लान को रिचार्ज कराते हैं तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं।

जिसमें आपके कम से कम 200 रुपये बच जाएंगे। यानी यह प्लान आपको 200 रुपये सस्ता मिलेगा। कैसे उठाएं फायदा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Amazon Pay Jio रिचार्ज पर शानदार ऑफर मिल रहा है। कोई नया यूजर अगर इस रिचार्ज को Amazon Pay से करता है तो उसे 200 रुपये तक छूट मिल सकती है।

साथ ही अगर कोई नया यूजर Jio रिचार्ज करता है तो उसे 25 रुपए तक का कैशबैक भी मिल सकता है। लेकिन इसके लिए कंपनी की पॉलिसी लागू होती है। इसके तहत ही रिचार्ज करने पर इनाम के रूप में राशि दी जाएगी। इसलिए आपको रिचार्ज करने से पहले इस बारे में जानना बेहद जरूरी है।

बता दें कि कंपनी के 666 रुपये के प्रीपेड प्लान में डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाती है। इसके अलावा इस प्लान के साथ रोजाना 100 SMS भी फ्री मिलते हैं। ATF Price : विमानन कंपनियों को बड़ी राहत, जेट फ्यूल 12% तक हुआ सस्ता, जानिए मेट्रो शहरों में कीमतें जानिए प्लान की खासियत जियो का 666 रुपये का प्रीपेड प्लान (Jio Rs 666 prepaid plan) JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुहैया कराता है। JioTV पर कई तरह के टीवी प्रोग्राम देख सकते हैं।

प्लान आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी देता है। जिससे आप अपने मोबाइल पर मूवी का मजा भी ले सकते हैं। JioSecurity ऐप आपके पर्सनल डेटा की सुरक्षा करता है, जो कि आजकल डिजिटल फ्रॉड के चलते बहुत जरूरी हो गया है। इसके अलावा प्लान में आपको JioCloud सर्विस मिलती है जो कम इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में काफी काम आती है। यह प्लान जियो के बेस्ट रिचार्ज प्लान्स में शामिल है। यह उन यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो डेली डेटा बेनिफिट के साथ लम्बी वैलिडिटी का प्लान चाहते हैं। इस प्लान और अधिक जानकारी के लिए आप Jio की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

Video: खेत की जुताई रुकवाने के लिए महिला ने ट्रैक्टर की आगे फेंक दी दुधमुंही बच्ची

0

जमीन जायदाद के चक्कर में अक्सर खूनी संघर्ष की खबरें आती रहती हैं। जमीन को बचाने के चक्कर में इंसान जी-जान लगा देता है। इसमें पुरुष से लेकर महिलाएं भी आगे आकर जमीन को बचाने की कोशिश करती हैं।

कई बार इंसान जमीन के लिए खुद को भी दांव पर लगा देता है। इसी तरह का एक मामला यूपी के गोंडा से आया है। जहां जमीन के लिए एक महिला ने अपनी दुधमुंही बच्ची को दांव पर लगा दिया। दरअसल खेत की जुताई रुकवाने के लिए एक महिला ने अपनी दुधमुंही बच्ची को ट्रैक्टर के आगे फेंक दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। वहीं कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम मौके पर भेजी है।

घटना स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम लालेमऊ से जुड़ी है। यहां के निवासी दान बहादुर सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि वह चार भाई हैं, सभी को बराबर हिस्सा मिला हुआ है। सभी अपने-अपने हिस्से पर काबिज भी हैं। वह अपने खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर खेत में पहुंचा था, उसी बीच उसके भाई की पत्नी अपनी दुधमुंही बच्ची को लेकर पहुंची और ट्रैक्टर के आगे फेंककर खेत जुताई का विरोध करने लगी।

पीड़ित का आरोप है कि इसके पूर्व पंचायत में चारों भाई का हिस्सा अलग हुआ था। फिर भी उसका भाई उसके कार्य में अपनी पत्नी से अवरोध उतपन्न करा रहा है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है मौके पर पुलिस बल भेजा गया है। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर खूब गहमागहमी मची हुई है।

 

साभार-For Hindustan

 

तलाक शुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाया : फिर शारीरिक शोषण और शादी से मुकरने के बाद करन निकला आसिफ, मुकदमा हुआ दर्ज

0
-सांकेतिक तस्वीर

हल्द्वानी/देहरादून, पति से तलाक के बाद एक मुस्लिम लड़के के प्रेमजाल में फंस कर दुष्कर्म का मामला सामने आया, मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित एक महिला ने देहरादून के कोतवाली में अपने साथ यौन शोषण, अपहरण, मारपीट, धमकी जैसे कई आरोप लगाते हुए आरोपी युवक के पिता, चाचा समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता लालकुआं क्षेत्र के हल्दूचौड़ क्षेत्र की रहने वाली है जबकि सभी आरोपी देहरादून के रहने वाले हैं।
एसएसपी देहरादून के माध्यम से पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि चार वर्ष पूर्व उसका विवाह एक व्यक्ति से हुआ था लेकिन सात-आठ महीने बाद ही पति का व्यवहार अच्छा न होने के कारण उसका पति से तलाक हो गया। इसके बाद वह अपने मायके से हल्द्वानी रहने आ गई और यहां नौकरी करने लगी। हल्द्वानी में जहां उसका किराये का कमरा था उसके बगल में फर्नीचर की एक दुकार में करन नाम का एक युवक नौकरी करता था उससे पीड़िता का संपर्क हुआ और धीरे-धीरे मामला बातचीत से होता हुआ मोहब्बत तक जा पहुंचा।
करन ने उसे शादी का आश्वासन देते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। बात में पीड़िता को पता चला कि करन असल में करन नहीं है उसका नाम आसिफ अहमद है। जब उसने आसिफ से उसके साथ धोखा करने की बात कही तो उसने तर्क दिया तो तमाम सेलीब्रिटी धर्म व जाति के बंधन से निकलकर शादियां कर रहे हैं इसलिए उसे कोई परहेज नहीं करना चाहिए। पीड़िता उसकी बातों में आ गई, लेकिन छह-सात महीने बीतने के बाद भी उससे विवाह नहीं किया और उसे डराने धमकाने लगा। एक दिन आसिफ अपना कारोबार छोड़कर देहरादून भाग गया। जब पीड़िता को पता चला तो उसने हल्द्वानी कोतवाली में आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया। लेकिन जब आसिफ व उसके परिवार को यह बात पता चली तो आसिफ का पिता अनीस अहमद, भाई सोनू और चाचा जियाउद्दीन कुरैशी हल्द्वानी पहुंच गये और यहां उन्होंने पीड़िता से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि वे आसिफ से उसका विवाह अवश्य करायेंगे। पीड़िता ने उनके आश्वासन पर यकीन करके पुलिस को दी अपनी शिकायत वापस ले ली।

इसके बाद ये सभी लोगों ने पीड़िता को गाड़ी में बैठाया और गाड़ी के अंदर बोल दिया, ’ज्यादा होशियार मन बन तेरे घर में तेरा छोटा भाई है अगर तू उसकी सलामती चाहती है तो जैसा हम कहते हैं वैसा करती जा’। काफी कोशिश करने के बाद भी युवती को गाड़ी से नीचे उतरने नहीं दिया गया और गाड़ी देहरादून के लिए रवाना हो गई।
इसके बाद आसिफ उसे एक होटल में ले गया जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया। यह दिलाराम बाजार स्थित ब्रूम होटल था। इसके बाद उसे अलग-अलग होटलों में ले जाया गया। आसिफ का बड़ा भाई आशू खान होटल में आया और उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया। कुछ दिन बाद उसे यह कहते हुए आसिफ ने हल्द्वानी स्थित घर भेज दिया कि अब वह किराये का कमरा ढूंढ रहा है और तभी वह उसके साथ शादी करेगा। इसके बाद पीड़िता घर आ गई और अपने सामान की पैकिंग करने लगी।
एक दिन उसने आसिफ को फोन किया तो आसिफ ने उससे कहा कि हमारी शादी होनी ही कब थी। मुकदमा खारिज करने के लिए उन्होंने उसके साथ गेम खेला था। आसिफ से यह बात सुनकर पीड़िता तुरंत देहरादून पहुंची और पटेल नगर थाने में गई। पुलिस ने आसिफ के पिता को मौके पर बुलाया लेकिन आसिफ का पिता अनीस अहमद ने उसे उल्टी धमकियां देनी शुरू कर दी।

इसके बाद पीड़िता एसएसपी देहरादून कार्यालय गई और वहां लिखित में अपने साथ पूरी आप बीती एसएसपी को सौंपी। कल देर रात कोतवाली पुलिस ने आसिफ उर्फ करन, उसका पिता अनीस अहमद, चाचा जियाउद्दीन कुरैशी, बड़ा भाई आशू खान और सोनू के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 342, 506, 120बी के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

शिक्षा का हाल : एक विद्यालय में शिक्षक ना होने से छात्रों की घटी रही संख्या तो दूसरा विद्यालय बना शराबियों का अड्डा

0

टिहरी(घनसाली), प्रदेश शिक्षा विभाग जहां अपनी कार्यप्रणाली को लेकर खबरों की सुर्खियों में रहता है वहीं टिहरी जनपद के दो स्कूलों की हालात की भी अजीब है एक स्कूल में घट रही छात्रों की संख्या तो दूसरे स्कूल को आवारा पशुओं और शराबियों ने भी बना डाला अपना अड्डा, अब देखे बानगी जहां एक तरफ सरकारी विद्यालय छात्र संख्या के तरस रहे है वहीं दूसरी ओर एक विद्यालय में शिक्षक की कमी होने से छात्र शिक्षकों के लिए तरस रहे थे। मामला टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना स्थित गनगर गांव का है, यहां वर्षों से शिक्षक विहीन प्राथमिक विद्यालय बहेड़ी में लम्बे समय से शिक्षकों की जो कमी से जूझ रहा था, वो अब जाकर अस्थाई रूप से खत्म हुई है।

ग्राम प्रधान सुनील सेमवाल ने बताया कि गनगर गांव के प्राथमिक विद्यालय बहेड़ी में अभिभावक संघ की बैठक के दौरान प्राथमिक विद्यालय के कई सारे मुद्दों पर चर्चा की गई और प्रधानाचार्य श्री चौधरी और विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मंजू देवी ने ग्राम प्रधान सुनील सेमवाल को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया । वहीं प्रधान सुनील सेमवाल ने तत्काल गांव के शिक्षक विहीन विद्यालय की समस्या को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा कार्यालय भिलंगना को अवगत कराया और ग्राम वासियों को विश्वास दिलाते हुए तत्काल दो शिक्षकों को व्यवस्था पर बहेड़ी विद्यालय में तैनाती करवाई । जबकि प्रधान सुनील सेमवाल ने कहा कि गनगर गांव के बहेड़ी में पहले 72 छात्र छात्राएं अध्यनरत थे लेकिन विद्यालय में मात्र एक शिक्षक के रह जाने से विद्यालय में छात्र संख्या घटती गई और अब इस विद्यालय में 55 छात्र छात्राएं है।

वहीं प्रधान श्री सेमवाल ने कह कि अभी तो बीओ कार्यलय से 2 अध्यापिकाओं को व्यवस्था पर भेजा गया है लेकिन कुछ दिन बाद ये दोनों अध्यापिका अपनी मूल तैनाती पर चली जाएगी और विद्यालय के हालात जस के तस हो जाएंगे। प्रधान सुनील सेमवाल ने सरकार से गनगर बहेड़ी में स्थाई शिक्षकों की मांग की है।

 

विद्यालय बना शराबियों का अड्डा और आवारा पशुओं का चारागाह

टिहरी, शिक्षक ना होने से एक विद्यालय में छात्रों की संख्या घटी तो दूसरे विद्यालय में शराबियों का बना अड्डा। मामला सरस्वती के इस पावन मंदिर को शराबियों ने जहां शराब पीने का अड्डा बना दिया है वहीं आवारा पशुओं के लिए भी यह विद्यालय चारागाह बन गया है। गनगर के ही दूसरे प्राथमिक विद्यालय सारांश गांव का है ‌जहां के हालात देखकर आप शर्मिंदा हो जाएंगे। विद्यालय में चारदीवारी ना होने से यहां शराबियों से लेकर आवारा पशुओं और जंगली जानवरों का अड्डा बन चुका है।

मामला बढ़ता देख विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अल्का देवी ने प्रधान सुनील सेमवाल को अवगत कराया है। शिक्षिका अल्का ने बताया कि यहां अब पठन पाठन कराने में भी डर लगता है, कि कब कहां से आवारा पशु और शराबी आ जाए कुछ पता नहीं। वहीं प्रधान सुनील ने बताया कि ये विद्यालय भी विषम परिस्थितियों में चल रहा है यहां पर जैसे तैसे करके शिक्षिका बहन बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है ये काबिले तारीफ है। प्रधान ने कहा कि सरकार को अतिशीघ्र यहां पर चारदीवारी बनानी होगी अन्यथा यहां पर कोई बड़ी घटना कभी भी घट सकती है। वहीं विद्यालय में शराबियों के बनते अड्डे पर भी बहुत जल्द लगाम लगानी होगी और प्रशासन को यहां पर धर पकड़ अभियान चलाना होगा । प्रधान श्री सेमवाल ने कहा कि विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्याओं को बहुत जल्द समाधान किया जाएगा।

सरकार कलाकारों को हमेशा सम्मान देने के पक्ष में रही है : सतपाल महाराज

0

“एक सप्ताह से चल रही राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला का समापन”

सतपुली (पौड़ी), प्रदेश सरकार राज्य में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के अलावा हमेशा कलाकारों को सम्मान देने के पक्ष में रही हैं। हम प्रदेश में ललित कला, नाट्य कला और साहित्य कला को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

उक्त बात प्रदेश के संस्कृति, धर्मस्व, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को ललित कला अकादमी भारत सरकार एवं संस्कृति विभाग उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में 26 जुलाई (कारगिल दिवस) से चल रही राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला के समापन अवसर पर कही। उन्होने 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना का आह्वान करते हुए कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आजादी के अमृत महोत्सव का ही हिस्सा जिसे 75 साल पूरे होने के जश्न के रूप में मनाया जा रहा है।

श्री महाराज ने कहा कि कारगिल दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव पर यहां आयोजित इस राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला में देश के विभिन्न क्षेत्रों से अनेक कलाकारों ने भाग लिया। पिछले एक सप्ताह में सभी कलाकारों ने अपने हुनर का परिचय देकर ललित कला को बढ़ावा देने में अपना योगदान दिया है। कार्यशाला में भाग लेने वाले बच्चों ने सैनिकों की वीरता और अभिव्यक्ति को दर्शाते हुए अनेक चित्र बनाएं। इस आयोजन से बच्चों को बड़ा प्रोत्साहन मिला है।

उन्होने कहा गीत, संगीत, नृत्य, नाट्य तथा विभिन्न प्रकार की चित्रकला या ललित कला वह कला है, जो कलाकार एवं दर्शक के अंतर्मन को स्पर्श कर मन को मुग्ध करती है। प्रदेश सरकार राज्य में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के अलावा हमेशा कलाकारों को सम्मान देने के पक्ष में रही हैं।

श्री महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार में ललित कला, नाट्य कला और साहित्य कला को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश के कलाकारों को भी इस विषय में समय समय पर अपने सुझाव हमें देने चाहिएं।

संस्कृति मंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बरेछीना गांव में स्थित लखुडियार का जिक्र करते हुए कहा कि लखुडियार एक रॉक शेल्टर है। उनकी चट्टानों पर कई चित्र बनाए गए हैं। इतिहास के जानकारों के अनुसार यह सभी प्रागैतिहासिक काल बताए जाते हैं। इनका संरक्षण वर्तमान में पुरातत्व विभाग कर रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि उत्तराखंड की कला एवं संस्कृति हजारों वर्ष पुरानी है।

उन्होने देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव पर होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और ललित कला अकादमी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिएं।

इस अवसर पर सतपुली भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजमोहन, एकेश्वर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतराज वेद प्रकाश वर्मा, ललित कला अकादमी के प्रभारी हिमांशु डबराल, संस्कृति विभाग के नोडल अधिकारी अनिल बिष्ट, एसडीएम संदीप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड अधिकारी सहित अनेक स्कूलों की छात्र-छात्राएं मौजूद थी।

प्रेम नगर आश्रम में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन

0

हरिद्वार 1 अगस्त (कुलभूषण) प्रेमनगर आश्रम मे आयोजित कोविड .19 वैक्सीनेशन कैम्प में 212 पात्र लाभार्थियों को प्रीकोशन डोज बूस्टर डोज लगाई गयी।
प्रेम नगर आश्रम में वैक्सीनेशन कैम्प में 212 लाभार्थियों ने कोविड.19 वैक्सीन की प्रीकोशन ;बूस्टर डोजद्ध लगवाकर अपने आप को कोविड.19 महामारी से सुरक्षित किया। रेडक्रास के सचिव डा0 नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि ऋषिकुल जम्बो साइट वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने का अभियान लगातार जारी है इसके अतिरिक्त आश्रम धर्मशाला स्कूल.कालेज में ज्यादा अगर लाभार्थी हैं तो आवश्यकतानुसार वहीं पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर पंजीकरण उपरान्त कोविड.19 वैक्सीन की सभी पात्र डोज लगा दी जाती हैए कुछ लाभार्थी तो ऐसे भी मिलते हैं जो चलने फिरने में असमर्थ हैं तो उनको उनके निवास स्थान पर ही कोविड.19 वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी जाती है जिससे सभी लाभार्थियों में विशेष उत्सुक्ता और उत्साह हैए ऐसे लाभार्थी प्रेम नगर आश्रम की संत कुटिया में भी थे तो उन सभी को उनकी कुटिया में ही पात्र कोविड.19 वैक्सीन की डोज लगवा दी गयी जिससे उन सभी ने रेड क्रास टीम का विशेष दुआएं देते हुए आभार व्यक्त किया। डा0 नरेश चौधरी ने कहा कि जब से 18 से 60 आयु वर्ग के लाभार्थियों को भी वैक्सीन की प्रीकोशन डोज निःशुल्क की गयी है तब से वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या भी बढ़ी है तथा वैक्सीन लगवाने के उपरान्त सभी लाभार्थियों द्वारा इण्डियन रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी एवं उनकी सम्पूर्ण टीम द्वारा की गयी उत्कृष्ठ व्यवस्थाओं के लिये सराहना भी की जा रही है। वैक्सीनेशन कैम्प में विकास देशवालएडा0 चारूल सैनीए पूनमए विशाखा चौधरीए असमा परवीनए वसुन्धरा सिंहए वर्षाए मीनाक्षी नेगी ने सक्रिय सहभागिता की। प्रेम नगर आश्रम के व्यवस्थापक रमणीक पवन शंकरलाल शर्मा ने डा0 नरेश चौधरी एवं रेडक्रास की सम्पूर्ण टीम का विशेष आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

गुरूकुल आयुर्वेद कालेज में चरक जयंती पर किया जायेगा विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन

हरिद्वार 1 अगस्त (कुलभूषण) श्रावण पक्ष की शुक्ल पंचमी नाग पंचमी के दिन 2 अगस्त को उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल परिसर हरिद्वार में चरक जयंती कार्यक्रम मनाया जाएगा। महर्षि चरक द्वारा लिखित ग्रंथ चरक संहिता काय चिकित्सा का एक अग्रणी ग्रंथ है।आचार्य चरक द्वारा लिखित ग्रंथ रोगों की चिकित्सा के साथ ही संपूर्ण जीवन दर्शन पर आधारित है इसमें वर्णित सूत्र रोगी व्यक्ति के रोग को ठीक करने के साथ ही स्वस्थ व्यक्ति अपने जीवन को स्वस्थ कैसे कर सकता है इसका भी विस्तार से वर्णन मिलता है। आज की इस तनावपूर्ण जीवनशैली में हम किस प्रकार अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते है इसका उल्लेख है व्यक्ति न केवल शारीरिक अपितु मानसिकए सामाजिक एवं आध्यात्मिक रूप से कैसे स्वस्थ होना चाहिए इसका भी समावेश इनके लिखित सूत्रों में प्राप्त होता हैं। संस्था के मौलिक सिद्धांत विभाग के डॉ विपिन अरोड़ा असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया की इस उपलक्ष्य में चरक क्विज प्रतियोगिताए श्लोक अंतराक्षरी प्रतियोगिताए हृदय रोगों की चिकित्सा विषय पर अतिथि व्याख्यान आदि कार्यक्रम परिसर निदेशक डॉक्टर प्रोफेसर पंकज शर्मा की अध्यक्षता में किए जाएंगे।

नेत्र रोग शिविर का आयोजन कर 40 लोगो के प्रत्यारोपित किये लेंस

0

हरिद्वार 1 अगस्त (कुलभूषण) नगर के जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. ओ पी वर्मा ने कहा चिकित्सा संेवा का क्षेत्र है इसमें असहाय व गरीब लोगो की मदद के लिए समाज के सभी वर्गो के लोगो को आगे आना चाहिए उन्होने कहा कि वह अब तक सूदूर पर्वतीय क्षेत्रों में नेत्र रोग निदान हेतु विभिन्न शिविरो के माध्यम से गरीब लोगो की सेवा कर चुके है उनका यह अभियान अभी भी निरन्तर जारी है। विगत दिनों उन्होने उत्तरकाशी के गणेशपुर क्षेत्र में शिविर का आयोजन कर क्षेत्र में निवास करने वाले नेत्र रोगीयो की जांच कर उनका उपचार किया तथा इस मौके पर चालिस लोगो का ओपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किये।
उन्होने कहा कि कैंप आयोजन में शिवानंद आश्रम की ब्रांच के स्वामी प्रेमानंद जी महाराज के सानिध्य मे सूदूर क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगो की इस कैंप के माध्यम से उनकी नेत्र रोग सम्बन्धित समस्याओ का निराकरण किया गया। इस शिविर में तकनीकि स्टाफ एकता शर्मा प्रिति थापा डा सुरेश पाण्डा गौतम अनिता महिपाल ने विशेष रूप से सहयोग किया।
डा वर्मा ने कहा कि समय रहते जागरूकता के चलते नेत्र रोग सम्बन्धित विभिन्न समस्याओ से बचा जा सकता है। उन्होने कहा कि कई बार संकोच व उचित जानकारी नही होने के चलते सही समय पर चिकित्सक से परामर्श नही लेने के चलते लोगो को परेशानी का सामना करना पडता है। उन्होने कहा की अगर आपको किसी प्रकार की दिक्कत महसूस हो रही है तों निसंकोच चिकित्सक से सलाह लेकर तुरन्त उपचार करना चाहिए इससे होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है।
डा वर्मा ने कहा की चिकित्सा संेवा का क्षेत्र है इसमें असहाय व गरीब लोगो की मदद के लिए समाज के सभी वर्गो के लोगो को आगे आना चाहिए।

लोक गायक स्व. नवीन सेमवाल के नाम समर्पित रहा उत्तराखंड युवा मंच चण्डीगढ़ का 30वां स्थापना दिवस

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड युवा मंच चंडीगढ़ ने अपने 30वें स्थापना दिवस पर रूद्रप्रयाग के विभिन्न क्षेत्रों में बृहद बृक्षारोपण किया। यह बृक्षारोपण कार्यक्रम उन्होंने लोक भाषा , लोक संस्कृति से जुड़े रूद्रप्रयाग निवासी लोक गायक स्व. नवीन सेमवाल को समर्पित किया।
युवा मंच चंडीगढ़ के 32 सदस्यीय दल ने अपने 30वें स्थापना दिवस पर जनपद रुद्रप्रयाग में जखोली विकास खण्ड के दूरस्थ गॉव गवाणा व जिला मुख्यालय के वेलणी मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। यह कार्यक्रम उन्होंने लोक भाषा, लोक संस्कृति के प्रहरी लोक गायक स्व. नवीन सेमवाल को समर्पित किया। युला मंच की टीम ने स्व. नवीन सेमवाल के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की व उन्हें सम्मानित किया साथ ही मंच की ओर से उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही।
वेलणी स्थित उनके आवास के पास हुये बृक्षारोपण के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल सुंदरियाल की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में लोक भाषा व लोक संस्कृति के लिये स्व. नवीन सेमवाल के योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम लाल सुंदरियाल ने कहा कि कम उम्र में स्व. सेमवाल ने लोक भाषा, लोक गायकी के क्षेत्र में बड़ी पहचान बनाई । इस अवसर पर प्राकृतिक संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में कार्य कर रहे शिक्षक सत्येन्द्र भंडारी को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्व. सेमवाल के पुत्र मोहित सेमवाल द्वारा उनके गीतों को गाकर उपस्थित जनसमुदाय को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव संजय जखमोला, संयोजक रतन सिंह असवाल, पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल रावत. बासुदेव शर्मा, सन्तोष रौतेला, अमित ध्यानी, अरविन्द रावत आदि उपस्थित थे।