Saturday, May 18, 2024
HomeTrending Nowस्वीट शॉप में काम करने वाले युवक ने पहले पिलाई दारू, फिर...

स्वीट शॉप में काम करने वाले युवक ने पहले पिलाई दारू, फिर नदी में फेंका, हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तरकाशी, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक हत्या का मामला सामने आया है। युवक टिहरी जनपद के प्रतापनगर का है, जो उत्तरकाशी के एक स्वीट शॉप में काम करता था। यहीं साथ काम करने वाले दूसरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार 31जुलाई को वादी श्री शिवराज गुसांई पुत्र मदन सिंह गुसाई नि0 लदाड़ी थाना कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर अपनी विश्वनाथ स्वीट शॉप पर काम करने वाले सोबन सिंह पंवार के लापता होने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर तत्काल उक्त व्यक्ति की गमुशुदगी दर्ज की गई।

मामला पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी व प्रभारी कोतवाली को गुमशुदा की तलाश हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में गुमशुदा की तलाश/छानबीन हेतु कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी उत्तरकाशी श्री मोहन कठैत के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा मामले में गहनता से जांच / सुरागरसी पतारसी करते हुये सन्देह के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये।

फुटेज का अवलोकन करने पर पाया गया कि गुमशुदा सोबन सिंह पंवार को उसके साथ ही होटल में हेल्पर का काम करने वाले महादेव नौटियाल द्वारा दिनांक 30-07-2022 की रात्रि में केदारघाट के पास भागीरथी नदी में फेंककर मार दिया गया है।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये करीब 06 घण्टे के अन्दर कल सायं को महादेव नौटियाल को हिरासत में ले लिया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया कि “दुकान में काम करने के दौरान उसका उस्ताद सोबन सिंह पंवार उसे काम करने के लिये डांटता रहता था, टार्चर करता था और उसके ऊपर अपना आर्डर चलाता था, जिस कारण से उसके मन में सोबन सिंह पंवार के प्रति बहुत गुस्सा था और उसने उस्ताद को जान से मारने की ठान ली थी।

दिनांक 30-07-2022 को प्लानिंग के अनुसार दुकान मालिक से 1500 रू0 लेकर उसने ठेके से शराब मंगा के मंगायी तथा अपने उस्ताद सोबन सिंह से बोला कि आज पार्टी करते हैं, फिर दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी। शराब पिलाकर वह उसे अपने साथ केदारघाट पर ले गया। जहाँ पर उसने उस्ताद सोबन सिंह पंवार को बातों में उलझाकर मौका पाकर उसके पांव पकड़कर भगीरथी नदी के किनारे पर लगी रेलिंग से नदी में गिरा कर जान से मार दिया। उसके बाद वह चुपचाप वहां से अपने घर चला गया था। दूसरे दिन स्वीट शॉप मालिक के साथ वह सोबन सिंह पंवार की गुमशुदगी दर्ज करवाने के लिये इसलिये थाने आया ताकि उस पर कोई शक न करे”।

मामले में प्राप्त साक्ष्यों व अभियुक्त के बयानों के आधार पर उक्त गुमशुदगी को धारा 302 भादवि के अभियोग में तरमीम किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त- महादेव नौटियाल पुत्र गोविन्द राम नौटियाल निवासी ज्ञानसू थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र-32 वर्ष, मूल निवासी-देवर तह. प्रतापनगर थाना लम्बगांव, टिहरी गढवाल।

नाम पता गुमशुदा/मृतक- सोबन सिंह पंवार पुत्र जब्बर सिंह पंवार निवासी खोलगढ प्रतापनगर थाना लम्बगांव टिहरी गढवाल उम्र-42 वर्ष।

मामले का खुलासा एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000रु0/ के पारितोषिक देने की घोषणा की गयी।

 

पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे मामला :
परिजनों के द्वारा पत्रकार वार्ता करने पर तीन सिपाहियों पर गाज गिर गयी, हुये निलंबितब्रेकिंग : ₹4600 ग्रेड पे मामला, इधर पुलिस परिजनों ने की पत्रकार वार्ता, उधर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड - हरि टीवी - सबसे आगे

देहरादून, पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे मामले में परिजनों के द्वारा पत्रकार वार्ता करने पर तीन सिपाहियों पर गाज गिर गयी, इन तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें एक सिपाही चमोली, दूसरा उत्तरकाशी और तीसरा देहरादून में तैनात है। कार्रवाई के विरोध में भी सोमवार को परिजन पुलिस मुख्यालय के बाहर आंदोलन करने के लिए पहुंचे, लेकिन बाद में डीजीपी अशोक कुमार के समझाने के बाद लौट गए। May be an image of 5 people

दरअसल, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी 2001 बैच के सिपाहियों को 4,600 ग्रेड पे नहीं मिला है। इसको लेकर कई चरणों में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने अफसरों और सरकार के नुमाइंदों से वार्ता की थी, लेकिन इन वार्ताओं का कोई हल नहीं निकला। इसके बाद रविवार को कुछ पुलिसकर्मियों के परिजन प्रेस क्लब के पास एक रेस्टोरेंट में इकट्ठा हुए और उन्होंने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का इल्जाम लगाया और आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। इस पर खुफिया तंत्र भी अलर्ट हो गया और उन सिपाहियों के बारे में पता किया गया। सोमवार को डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर चमोली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही दिनेश चंद, एससीआरबी देहरादून में तैनात सिपाही हरेंद्र सिंह और एसडीआरएफ उत्तरकाशी में तैनात कुलदीप भंडारी को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद सभी को चेतावनी भी जारी की गई है। इस साल कुछ इस्तीफे वायरल करने पर भी सिपाहियों पर कार्रवाइयां हुई थीं। सिपाहियों पर कार्रवाई से खफा महिलाएं पुलिस मुख्यालय के बाहर आंदोलन करने के इरादे से पहुंची थीं। कुछ देर तक बाहर खड़ी रहीं। उस वक्त डीजीपी बैठक में व्यस्त थे। इसके बाद उन्हें भीतर बुलाया गया। प्रतिनिधिमंडल के रूप में गई महिलाओं से डीजीपी से वार्ता की |

 

दु:खद : पत्रकार अभिषेक आनंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्युMay be an image of 1 person and eyeglasses

उधमसिंह नगर, यूएस नगर के किच्छा में रहने वाले एक पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्हें गंभीर अवस्था में किच्छा, बाद में जिला चिकित्सालय रूद्रपुर और उसके बाद एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार किच्छा निवासी पत्रकार अभिषेक आनंद आज सुबह अपने आवास पर गंभीर अवस्था में मिले थे। परिजन उन्हें तुरंत किच्छा के सरकारी चिकित्सालय ले गए, जहां से उन्हें जिला चिक्रित्सालय रूद्रपुर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन जब उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया तो हालत इतनी गंभीर हो चुकी थी कि चिकित्सकों ने उन्हें एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया।
एसटीएच पहुंचते पहुंचते उन्होंने दम तोड़ दिया।
इससे पहले आज सुबह वे बच्चें को स्कूल छोड़ कर आए थे। घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, अभिषेक आनंद यहां के तमाम छोटे बड़े समाचार पत्रों में काम कर चुके थे। उन्होंने अमर उजाला, मुरादाबाद, उत्तरांचल दीप हल्द्वनी, हिंदुस्तान हल्द्वानी जैसे अखबारों में काम किया। वर्तमान में वे अमृत विचार अखबार से जुड़े थे।
कुछ समय पहले उन्हें हल्द्वानी से रूद्रपुर स्थानांतरण करके भेजा गया था। वे अपने पीछे पिता, पत्नी व दो छोटे बेटे छोड़ गए हैं। उनका माता जी का कुछ समय पहले ही निधन हुआ था। वे परिवार के इकलौते बेटे थे। उनकी दो बहनें हैं।

 

जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरनाMay be an image of 15 people, people sitting, people standing and tree

(अशोक पांडेय)

अल्मोड़ा, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज गांधी पार्क चौहानपाटा अल्मोड़ा में धरना दिया तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस अवसर पर धरने को सम्बोधित करते हुए समिति के संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि बिना पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को समझे प्रदेश की भाजपा सरकार ने नवम्बर २०१७ को तुगलकी फरमान से समूचे पर्वतीय क्षेत्रों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था जिसका स्थानीय जनता एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति लगातार विरोध कर रही है।परन्तु प्रदेश सरकार ने कुछ माह पूर्व प्राधिकरण स्थगन की घोषणा मात्र कर इतिश्री कर ली।कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार को जनता की भावनाओं को समझना चाहिए एवं स्पष्ट आदेश के तहत जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धित समस्त अधिकार पूर्व की भांति नगरपालिकाओं को देने चाहिए।पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर है इसी कारण पिछले पांच वर्षों से जनता के आन्दोलन के बाबजूद भी प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्पष्ट रूप से यह जान ले कि जब तक सरकार इस जनविरोधी प्राधिकरण को स्पष्ट आदेश के तहत समाप्त नहीं कर देती तब तक समिति का आन्दोलन जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आन्दोलन को और उग्र किया जाएगा।उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की है कि जनहित में अविलम्ब जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति के समस्त अधिकार नगरपालिका को दिए जाएं।उन्होंने कहा कि सर्वदलीय संघर्ष समिति लगभग पांच सालों से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर लगातार धरने,प्रदर्शन,ज्ञापन आदि का कार्यक्रम कर रही है जिसे सरकार ने गंभीरता से लेना चाहिए और पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तुरन्त इस जनविरोधी जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करना चाहिए।धरने की अध्यक्षता समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी तथा संचालन हेम चन्द्र जोशी ने किया।धरने में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे,सभासद सचिन आर्या,सभाषद हेम चन्द्र तिवारी,पीताम्बर पाण्डेय,हेम चन्द्र जोशी,एन०डी०पाण्डेय,चन्द्र कान्त जोशी,प्रताप सिंह सत्याल,लक्ष्मण सिंह ऐठानी,महेश चन्द्र आर्या,चन्द्र मणि भट्ट,आनन्द सिंह बगडवाल,आनन्दी वर्मा,संजय दुर्गापाल,भारतरत्न पाण्डेय,शंकर दत्त भट्ट सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

 

प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ली जिला योजना की समीक्षा बैठकMay be an image of 10 people

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने जिले के विकास कार्यों को लेकर जिला नैनीताल के अधिकारियों और सभी विधानसभाओं के विधायकों के साथ जिला योजना की समीक्षा बैठक की जिसमें नैनीताल जिले में पुराने और नए कार्यों को लेकर 51 करोड़ 51 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है प्रभारी मंत्री रेखा आर्य का कहना है की जिले में काफी समय से लंबित पड़े पुराने कार्यों के लिए धनराशि अवमुक्त की गई है जिसमें अधिकारियों को पुराने कार्यों में यथाशीघ्र गति लाने के लिए निर्देशित कर दिया गया हैं उनका कहना है कि जिले के विकास कार्यों को लेकर राज्य सरकार प्रतिबंध है वहीं नए कार्यों को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से उसी को प्राथमिकता देने को कहा है जो जनमानस से सार्वजनिक तौर पर जुड़े हो।
जिला योजना बैठक को लेकर हल्द्वानी से कांग्रेसी विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि जिला योजना बैठक में विकास कार्यों को लेकर जिला प्रभारी मंत्री से समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है जिसमें जिले के विधानसभाओं में विकास कार्यों को लेकर सरकार के साथ समझ में बैठा ना उन्होंने प्राथमिक जिम्मेदारी बताई है जिसमें सहयोग ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त करना दी उन्होंने जनप्रतिनिधियों के अधिकार क्षेत्र में बताया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments