Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 872

बड़ी खबर : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एसबीआई के बैंक मैनेजर का शव गंगा से हुआ बरामद, दो दिन से था लापता

0

ऋषिकेश, उत्तराखंड में पौड़ी तहसील स्थित एसबीआई शाखा के मैनेजर का शव ब्यासी के पास कार समेत गंगा में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भिजवा दिया है। बैंक मैनेजर रविवार को देहरादून स्थित घर से पौड़ी ड्यूटी के लिए निकले थे। उनकी अंतिम लोकेशन ब्यासी क्षेत्र में मिली थी।

मौके से पुलिस को अमित विजेत्रा का आईडी कार्ड मिला। वह शनिवार को देहरादून से पौड़ी तहसील के सैंणी गांव स्थित घर के लिए निकला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा।
मंगलवार की सुबह तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यासी के पास गंगा में एक कार गिरी हुई नजर आई। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ब्यासी की टीम ने कार को गंगा से निकालने के लिए अभियान शुरू किया। इस दौरान एसडीआरएफ को कार में एक युवक का शव भी फंसा हुआ नजर आया।
लेकिन गंगा का जलस्तर और बहाव अधिक होने के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद एसडीआरएफ ढालवाला की टीम को मौके पर भेजा गया। देर शाम काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने कार समेत शव को गंगा से बाहर निकाला। शव की पहचान देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोलागढ़, प्रेमपुर निवासी अमित विजेत्रा (36) पुत्र जबर सिंह के रूप में हुई।

मुनिकीरेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मृतक अमित विजेत्रा पौड़ी तहसील के सैंजी गांव स्थित एसबीआई के मैनेजर थे। वह रविवार को देहरादून से अपनी कार से ड्यूटी के लिए पौड़ी निकले थे। लेकिन सोमवार तक भी वह पौड़ी नहीं पहुंचे। इसके बाद अमित के परिजनों ने प्रेमनगर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई।

सार्विलांस टीम से मिली जानकारी के अनुसार उनकी अंतिम लोकेशन ब्यासी क्षेत्र में पाई गई थी। मंगलवार को कार समेत शव को ब्यासी से एक किलोमीटर पहले गंगा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि परिजनों से मृतक की पहचान कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।

राजस्थान के 11 जिलों में फैला लंपी वायरस, 4 हजार गायों की मौत, केंद्रीय टीम आज करेगी प्रभावित जिलों का दौरा

0

लंपी वायरस राजस्थान के 11 जिलों में फैल गया है। प्रदेश में भर में 4 हजार से अधिक गोवंश के मरने का अनुमान है। पश्चिमी राजस्थान के जिले ज्यादा प्रभावित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय टीम आज प्रभावित जिलों का दौरा करेगी।

जैसलमेर में एक हजार संक्रमित गायों की मौत हो चुकी है। जबकि श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, बाड़मेर और जोधपुर में 20 हजार गायों के संक्रमित होने का अनुमान है। श्रीगंगानगर जिले में लंपी वायरस से 500 गायों की मौत हो चुकी है। हालांकि, पशुपालन विभाग के पास मौतों का आधिकारिक आंकड़ा नहीं है, लेकिन अनुमान है कि राज्य भर में 50 हजार से ज्यादा गोवंश लंपी वायरस से संक्रमित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार के अधिकारी एक्टिव हो गए है। चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों की केंद्रीय टीम आज राजस्थान के दौरे पर आ रही है। केंद्रीय पशुपालन मंत्री संजीव बाल्यान के निर्देश टीम प्रभावित जिलों का दौरा कर स्थिति का आंकलन करेगी। 30 जुलाई को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री को ट्वीट कर राहत देने का अनुरोध किया था। सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री से पशुधन को बचाने का आग्रह किया था।

मंत्री कटारिया ने स्थिति की समीक्षा की

राजस्थान के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने लम्पी स्किन डिजीज की स्थिति की समीक्षा की है। कटारिया ने विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के पश्चिमी जिलों के मवेशियों में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज की स्थिति एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने प्रभावित जिलों के कलक्टरों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया और बीमारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। कटारिया ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर, सिरोही, जोधपुर, नागौर एवं बीकानेर जिलों में यह संक्रामक रोग गायों में फैल रहा है। उन्होंने डिजीज की रोकथाम एवं उपचार के लिए आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में औषधियां क्रय करने के लिए आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त बजट आवंटन करने के निर्देश भी दिये। शासन सचिव पीसी किशन ने बताया कि प्रभावित प्रत्येक जिले को आपातकालीन जरूरी दवाएं खरीदने के लिए पहले ही एक-एक लाख रुपए और पॉली क्लीनिक को 50-50 हजार रुपए जारी किए गए हैं। ज्यादा प्रभावित जिलों में स्टेट मेडिकल टीम और पड़ोसी जिलों से टीमें भेजी जाएगी। बीमारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर से नोडल अधिकारी भेजे जाएंगे।

भाजपा नेताओं ने साधी चुप्पी

प्रदेश में गोवंश संरक्षण के नाम पर प्रदेश सरकार स्टांप औऱ शराब दोनों पर सेस वसूल रही है। वसुंधरा सरकार के समय लगाए गए सेस से 2015 से अब तक 3 हजार करोड़ से ज्यादा का फंड जुटाया गया है। लेकिन इसमें से करीब 2 हजार 137 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए है। जबकि प्रदेश में संक्रामक बीमारी से गायों रोजाना दम तोड़ रही है। गोवंश के लिए सबसे ज्यादा मुखर रहने वाले भाजपा नेताओं ने भी चुप्पी साध रखी है। राजस्थान भाजप के बड़े नेता इस मुद्दे पर न तो कोई बयान दे रहे हैं और न ही सरकार से सवाल पुछ रहे हैं।

खास खबर : 15 अगस्त से पहले मिलेगी 449 प्रवक्ताओं को तैनाती : डॉ. धन सिंह रावत

0

+कहा, दुर्गम श्रेणी के स्कूलों में मिलेगी शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति

+बीमार शिक्षकों को अनुरोध के आधार पर इच्छित स्थान पर तैनाती के निर्देश

देहरादून, आगामी 15 अगस्त से पहले विभिन्न विषयों के 449 प्रवक्ताओं को तैनाती दी जायेगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से चयनित इन शिक्षकों को पर्वतीय एवं दुर्गम श्रेणी के स्कूलों में प्रथम तैनाती दी जायेगी। जिसके निर्देश विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दिए गये हैं। गंभीर बीमारियों से पीड़ित शिक्षकों को अनुरोध के आधार पर इच्छित स्थानों पर शीघ्र तैनाती के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये हैं।

शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज शिक्षा महानिदेशालय देहरादून में विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डॉ0 रावत ने राज्य लोक सेवा आयोग से विभिन्न विषयों में चयनित 449 प्रवक्ताओं को आगामी 15 अगस्त से पहले नियक्ति देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दीये। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों को सूबे के पर्वतीय एवं दुर्गम श्रेणी के स्कूलों में 5 साल के लिये तैनाती दी जायेगी। जिससे दुर्गम श्रेणी के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो जायेगी साथ ही पठन-पठान भी सुचारू हो जायेगा। डॉ0 रावत ने बताया कि सामान्य शाखा के अंतर्गत दुर्गम श्रेणी के स्कूलों में अंग्रेजी विषय के 64, हिन्दी के 81, संस्कृत के 18, भौतिक विज्ञान के 46, रसायन विज्ञान के 42, गणित के 6, जीव विज्ञान के 35, नागरिकशास्त्र के 38, अर्थशास्त्र के 74, इतिहास के 8, भूगोल के 17, समाजशास्त्र के 6, कला, मनोविज्ञान एवं कृषि के एक-एक शिक्षक की तैनाती की जायेगी। बालिका इंटर कॉलेजों में हिन्दी विषय की 2, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अर्थशास्त्र की 3-3 शिक्षिकाओं को नियुक्ति दी जायेगी। विभागीय मंत्री ने बताया कि ऐसे शिक्षक जो गंभीर रोग से ग्रसित हैं उन्हें अनुरोध के आधार पर इच्छित स्थानों पर तैनाती दी जायेगी , जिसके निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से रोगग्रस्त शिक्षक अपने उपचार के साथ-साथ शैक्षणिक कार्य का निर्वहन भी कर सकेंगे।

बैठक में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक आर0के0कुंवर, निदेशक सीमैट सीमा जौनसारी, निदेशक प्राथमिक शिक्षा वंदना गर्ब्याल, अपर निदेशक आर0के0 उनियाल, भूपेन्द्र नेगी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जनपद में लगेगें निशुल्क मोतियाबिंद शिविर, स्वास्थ्य विभाग ने जरूरतमंदों से के शिविरों का लाभ उठाने की अपील

0

रूद्रप्रयाग-स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में अगस्त माह में तीन निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बीके शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुबंधित संस्थान विवेकानंद नेत्रालय, रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा 03 अगस्त 2022 को रूद्रप्रयाग स्थित विवेकानंद विजन सेंटर भाणाधार, 08 अगस्त को श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम गुप्तकाशी व 17 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बीके शुक्ला ने बताया कि जनपद स्थित सामुदयिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से नेत्ररोग से संबंधित रेफर मामलों के निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग में प्रत्येक सप्ताह के बुधवार व शुक्रवार को किए जाते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में उक्त शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।

गंगा नदी से लापता बैंक मैनेजर की कार हुई बरामद, वाहन में क‍ितने लोग सवार थे खोज में जुटी पुल‍िस

0

ऋषिकेश, एसबीआई सैंजी पौड़ी गढ़वाल के प्रबंधक बीते रोज से लापता है। उनकी कार ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यासी के समीप एसडीआरएफ ने गंगा से बरामद की है। पहाड़ी की ढलान से उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक परिचय पत्र मिला है। प्रबंधक का अभी तक कोई पता नहीं है चला है। सोमवार को दिन में दो बजे देहरादून से रवाना हुए थे | पुलिस के अनुसार कार के भीतर एक व्यक्ति का शव देखा गया है। गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण कार को बाहर नहीं निकाला जा सका। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक सैंजी पाबौ ब्लाक पौड़ी गढ़वाल के ब्रांच मैनेजर अमित विव्रेजा बीते सोमवार को दिन में दो बजे देहरादून से रवाना हुए थे। लोकेशन के हिसाब से वह बीते रोज शाम सात बजे व्यासी में थे। उन्हें रात में ही सैंजी पौड़ी पहुंचना था, सूचना के आधार पर थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत व्यासी पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और एसडीआरएफ व्यासी की हेड कांस्टेबल सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने व्यासी क्षेत्र में सर्च किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि सर्चिंग के दौरान गंगा से एक कार बरामद हुई। कार को नदी से बाहर नहीं निकाला जा सका। जिस स्थान से यह कार गंगा में गिरी है वहां पहाड़ी से कुछ सामान मिला है। जिसमें शाखा प्रबंधक अमित विव्रेजा (36 वर्ष) पुत्र जबर सिंह निवासी कौलागढ़ थाना कैंट देहरादून का आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक परिचय पत्र मिला है।
कार को गंगा से बाहर निकाले जाने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। पुलिस के मुताबिक कार के भीतर एक व्यक्ति का शव देखा गया है।

मंगलवार की शाम गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण कार को बाहर नहीं निकाला जा सका है। इस कारण शव की पहचान नहीं हो पाई है। लापता शाखा प्रबंधक के स्वजन यहां पहुंच गए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट एसएस बिष्ट ने बताया कि बीते सोमवार को उनके भाई राजेश ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वह सैंजी पाबो ब्लाक पौड़ी गढ़वाल में तैनात थे।

पुलिसकर्मियों के स्वजन बच्चों के साथ गांधी पार्क पहुंचे : किया धरना प्रदर्शन

0

देहरादून: पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर कुछ पुलिस कर्मियों के स्वजन बच्चों के साथ गांधी पार्क के बाहर पहुंच गए हैं। पुलिस कर्मियों के स्वजनों की ओर से प्रदर्शन की चेतावनी को लेकर सुबह से ही गांधी पार्क के आसपास पुलिस व पुलिस स्पेशल ब्रांच की टीम पहुंच गई और आला अधिकारियों को पल-पल की अपडेट देती रही। करीब साढ़े तीन बजे आशी भंडारी व कुछ अन्य स्वजन अपने बच्चों के साथ गांधी पार्क के बाहर पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने आशी भंडारी व अन्य से मुलाकात की। वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उनसे बात की है।
बता दें कि पुलिसकर्मियों के स्वजनों की ओर से रविवार को प्रेस क्लब स्थित उज्जवल रेस्टोरेंट में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर अगले रविवार से आंदोलन की चेतावनी दी थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग की ओर से चार कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया।
यह वह पुलिस कांस्टेबल हैं जिनके स्वजनों की ओर से प्रेस कान्फ्रेंस की गई थी। वहीं लक्‍खी बाग पुलिस चौकी में तैनात मनोज बिष्ट को बहाल कर दिया गया है। एलआइयू की गलत रिपोर्ट के कारण उन्हें निलंबित किया गया था।

Big news – उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में मिले 346 नए केस,  3 मरीजों की मौत

0

देहरादून।  उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 346 नए मरीज मिले हैं, जबकि 85 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1925 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 11.91% है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 98,473 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 92,760 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.20% है। वहीं, इस साल अब तक 294 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून में 188 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 53, नैनीताल में 40 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, अल्मोड़ा में 8, बागेश्वर में 5, चमोली में 5, चंपावत में 2, पौड़ी में 7 केस मिले हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 1, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी में 7, उधम सिंह नगर में 6 और उत्तरकाशी में 21 मरीज मिले हैं।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 35,178 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,24,922 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,47,793 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,76,964 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के पौराणिक पैदल मार्ग पर आधारित डॉक्यमेंट्री फिल्म व पुस्तक ‘‘वॉकिंग टू द गॉड’’ का किया विमोचन

0

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में चारधाम यात्रा के पैदल मार्ग पर आधारित डॉक्यमेंट्री फिल्म व पुस्तक वॉकिंग टू द गॉड का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पर्यटन विकास परिषद् द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वालो को भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् (यूटीडीबी) ने ट्रैक द हिमालया के साथ मिलकर एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। इसके तहत विशेषज्ञों के 25 सदस्यीय दल ने चारधाम ट्रैक पर पुराने मार्गों को खोजने के लिए 1170 किलोमीटर का सफर तय किया। अभियान के तहत 25 सदस्यों की विशिष्ट टीम ने 51 दिनों तक पुराने चार धाम और शीतकालीन चार धाम मार्ग को खोजने का काम किया। इस पूरे अभियान पर बनी डॉक्यमेंट्री फिल्म के साथ यात्रा मार्ग पर आधारित पुस्तक वॉकिंग टू द गॉड का प्रकाशन संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस दल को 25 अक्टूबर, 2021 को उनके द्वारा रवाना किया गया था। दल का यह प्रयास निश्चित रूप से उत्तराखण्ड के पर्यटन के लिये सराहनीय पहल है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्राचीन चारधाम यात्रा पर बनी डाक्यूमेंट्री तथा पुस्तक हमारी सदियों पुरानी विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे हमारी चारधाम यात्रा को भी बढ़ावा मिलेगा और उत्तराखंड को एक नई पहचान मिलेगी। इस विशेष अभियान का उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता फैलाने, होमस्टे, ट्रैकिंग, स्थानीय संस्कृति, परंपराओं और मूल रोजगार को बढ़ावा देने के साथ मूल्यवान इतिहास, परंपराओं और समृद्ध संस्कृति को मजबूत करना था। इस अभियान के जरिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी संग्रहित हुआ है, जो भविष्य में प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने व पलायन रोकने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना की मूल अवधारणा में पर्यटन क्षेत्र को राज्य की आर्थिकी का मुख्य आधार माना गया था। इस सम्बन्ध में पूर्व आईएएस अधिकारी सुश्री आराधना जौहरी द्वारा लिखित पुस्तक वियोंड द मिस्टी वेल, टैम्पल टेल्स ऑफ उत्तराखण्ड का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पुस्तक भी देश विदेश में उत्तराखण्ड के पौराणिक दिव्य मंदिरो मनोरम दुर्लभ स्थलों का प्रमाणिक परिचय देने में मील का पत्थर साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम इस वर्ष हमारे लिये किसी चुनौती से कम नही थी, दो साल बाद शुरू हुई इस यात्रा में 30 लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा पर आये। कपाट खुलने के समय तो यह संख्या एक दिन में 20 से 25 हजार तक रही। यह हमारे पर्यटन के लिये शुभ संकेत है। चारधाम यात्रा मार्गों पर अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिये हमारे प्रयास निरन्तर जारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। 5 नवम्बर 2021 को केदारनाथ यात्रा के समय प्रधानमंत्री ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बताया था। केदारनाथ पुनर्निर्माण के साथ ही बद्रीनाथ धाम के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसके लिये 265 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये गये हैं। केदारनाथ हेतु केबल कार की योजना कार्य चल रहा है। भारत माला योजना की भांति पर्वतमाला योजना के अन्तर्गत सर्वाधिक लाभ राज्य को मिल रहा है। कुमायू क्षेत्र के प्राचीन मन्दिरों को भव्य बनाने के लिये मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन की शुरूआत की जायेगी, चार धाम सड़क परियोजना, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना, टनकपुर बागेश्वर रेल परियोजना, डोईवाला-यमुनोत्री रेल परियोजना के साथ दिल्ली देहरादून एलेवेटेड रोड राज्य के पर्यटन को नई दिशा देने का भी कार्य करेंगे, इसमें हवाई यात्रा से भी कम समय दिल्ली जाने में लगेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष कांवड यात्रा में भी लाखों श्रद्धालु आये। कांवड यात्रा की व्यवस्थाओं के हरिद्वार के साथ ही इससे जुड़े जनपदों के लिये बजट की व्यवस्था की गई है। इससे इस यात्रा को बेहतर ढ़ंग से संचालित किये जाने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य के ऊपर ईश्वर की बड़ी कृपा है। हमारे चार धाम पर्यटन स्थलों पर व्यवस्थायें सुविधाजनक होगी तो लोग यहां बार बार आने का मन बनायेंगे। इस दिशा में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगो को भी राज्य के पर्यटन की बेहतरी के लिये अपना योगदान देना होगा। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता पखवाडे में सराहनीय योगदान देने वालों के साथ ही पुस्तक की लेखक पलोमा दत्ता तथा ट्रेक द हिमालया के सदस्यों को भी शुभकामनाये दी। मुख्यमंत्री ने जिन्हें सम्मानित किया उनमें नगर पालिका परिषद् अगस्तयमुनि, रामनगर व शिवालिक नगर हरिद्वार, होटल रेस्टोरेंट ऐशोशियेशन, बेस्ट बेरियर सोसाइटी आदि के सदस्य शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने उन्हें हर घर झंडा योजना के तहत राष्ट्रीय ध्वज भी प्रदान किया।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महराज ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए हमें स्वच्छता को संस्कार बनाना होगा। इसे अपने मनोभाव से जोड़ना होगा। यह मनोभाव अपने घर के साथ ही वार्ड, शहर और प्रदेश तक की स्वच्छता के प्रति होना चाहिए। यदि हम स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे तो बीमारियां दूर रहेंगी और बीमारियों पर होने वाला खर्च भी बचेगा। जिस तरह कोरोना काल में पर्यावरण मित्रों ने बेहतर काम किया, उसी प्रकार स्थानीय व वार्ड स्तर पर स्वच्छता समितियां बनाकर हर नागरिक को स्वच्छता अभियान से जुड़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) ने ट्रैक द हिमालया के साथ मिलकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इसका उद्देश्य तीर्थयात्रियों को पुराने समय की यात्रा के रोमांच के साथ ठहराव स्थलों के इतिहास से रूबरू कराना है। पुराने समय के रूट पर चलने वाली पैदल चारधाम यात्रा से स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यात्रा मार्ग को पुनर्जीवित करने के बाद इनके आसपास पड़ने वाले गांवों में होमस्टे खोलने, पहाड़ी व्यंजनों के स्टॉल खोलने आदि कार्यों से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश के बारह ज्योर्तिलिंगों की यात्रा की सुगमता के सम्बन्ध में कार्य योजना तैयार की जारी है।

सचिव पर्यटन श्री सचिन कुर्वे ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा चारधाम के पौराणिक पैदल ट्रैक की खोज के लिए एक अभियान शुरू किया था। पूरे अभियान की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी से तैयार डॉक्यमेंट्री फिल्म व यात्रा मार्ग पर आधारित पुस्तक वॉकिंग टू द गॉड के विमोचन से पर्यटन क्षेत्रों को पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री जी के निर्देशानुसार हम उत्तराखण्ड पर्यटन को बढ़ावा देने व अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में पहचान दिलाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। यूटीडीबी की ओर से चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े का उद्देश्य देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड में स्वच्छ और सुंदर वातावरण उपलब्ध कराना था। विभाग की ओर से चलाए स्वच्छता पखवाड़े में स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट निपटान से संबंधित सर्वोत्तम तकनीकों के बारे में राज्य भर में होमस्टे मालिकों, होटल व्यवसायियों और स्थानी समुदायों को जागरूक किया गया। इसके अलावा प्रदेश के धार्मिक स्थलों को भी स्वच्छ बनाए रखने के लिए पर्यटन विभाग निरंतर प्रयासरत है।

इस अवसर पर अपर सचिव पर्यटन श्री सी रविशंकर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहसिक पर्यटन कर्नल अश्विनी पुंडीर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंफ्रास्ट्रक्चर पूजा गब्रयाल, निदेशक इंफ्रास्ट्रक्चर ले. कमांडर दीपक खंडूरी, निदेशक वित्त जगत सिंह चौहान, अपर निदेशक श्रीमती पूनम चंद, अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान, उप निदेशक योगेंद्र सिंह गंगवार, वरिष्ठ शोध अधिकारी एस एस सामंत सहित पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

धारावाहिक ‘क्राईम अर्लट उत्तराखंड’ का पर्यटन मंत्री महाराज ने लांच किया पोस्टर व ट्रेलर

0

देहरादून, प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ‘शिव शान्ति फिल्म कम्बाईन्स’ के बैनर तले बन रहे धारावाहिक ‘क्राईम अर्लट उत्तराखंड’ पोस्टर और ट्रेलर लांच किया।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सुभाष रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय पर ‘शिव शान्ति फिल्म कम्बाईन्स’ के बैनर तले उत्तराखंड में बनने वाले प्रथम धारावाहिक ‘क्राईम अर्लट उत्तराखंड’ के पोस्टर और ट्रेलर को लांच किया।
धारावाहिक ‘क्राईम अर्लट उत्तराखंड’ प्रदेश में हुए विभिन्न अपराधों पर आधारित काल्पनिक व नाट्य रूपांतरण धारावाहिक है। यह पहला ऐसा धारावाहिक है जिसका निर्माण उत्तराखंड में हो रहा है। इस धारावाहिक के दूसरे सीजन के पहले भाग जिसका शीर्षक हत्यारे है वह नशे पर आधारित है।
श्री महाराज ने बताया कि इस धारावाहिक का मुख्य उद्देश्य अपराधों के प्रति युवाओं, महिलाओं व जनता को जागरूक और सजग करना है। इसमें काम कर रहे सभी कलाकार स्थानीय है।
क्राईम अर्लट, उत्तराखंड के पोस्टर और ट्रेलर को लांच करने के मौके पर फिल्म निर्माता निर्देशक हेमंत कुमार, निर्देशक रजनीश थापा, कैमरामैन सिड सिलेरिया और अभिनेत्री सोनी अशनीस आदि उपस्थित थे।

 

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने की शिष्टाचार भेंटउत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट  की - loksanhita

नई दिल्ली, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज दिल्ली में राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी|
इस शिष्टाचार भेंट के दौरान राष्ट्रपति एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों को लेकर चर्चा वार्ता भी हुई| विधानसभा अध्यक्ष ने देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने पर द्रौपदी मुर्मू को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के सर्वोच्च एवं गरिमामयी पद पर रहते हुए द्रौपदी मुर्मू जी के संरक्षण में लोक कल्याण एवं विकास सहित महिला सशक्तिकरण की दिशा में गति मिलेगी और भारत विश्व पटल पर नई पहचान स्थापित करेगा।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने की सतपाल महाराज से भेंटभाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने की सतपाल महाराज से भेंट | Voice of  Uttarakhand

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से उनके आवास पर आकर शिष्टाचार भेंट की।

भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से उनके मुनिस्पिल रोड़ स्थित आवास पर आकर शिष्टाचार भेंट की।

श्री महाराज ने महेन्द्र भट्ट को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद नियुक्त किए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में केन्द्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने तथा संगठन की नींव को और अधिक मजबूती मिलेगी।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला : सीजेएम कोर्ट से कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार, 12 लोग हो चुके अबतक गिरफ्तार

0

देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में पुलिस ने काशीपुर से पकड़े गए नेटवर्क से जुड़े कनिष्ठ सहायक महेंद्र चौहान को सीजेएम कोर्ट नैनीताल से गिरफ्तार किया है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ एक सप्ताह के भीतर 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कड़ियों को जोड़ते हुए एसटीएफ और भी गिरफ्तारियां कर सकती है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों आरोपियों से पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर कुमाऊं क्षेत्र में जांच हो रही है। टीम ने वहां डेरा डाला हुआ है।
अब पास हुए अभ्यर्थियों की बारी
एसटीएफ के मुताबिक अभी इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। शनिवार को ऊधमसिंह नगर और आसपास के क्षेत्रों से करीब एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है। इनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही कई अभ्यर्थियों के बारे में भी जानकारी मिली है। अब उनकी भी बारी आ सकती है। हालांकि, कुछ को गवाह भी बनाया जाएगा, लेकिन जिन लोगों ने पेपर लेकर आगे बेचा है, वे इस मामले में आरोपी ही बनाए जाएंगे।

 

यूकेएसएसएससीआयोग के अधिकारियों की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठी

देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं को लेकर रोज होते नये खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारियों ने सभी को चौंका दिया है। इस मामले को लेकर राजनीतिक दल भी मुखर होकर बेरोजगारों के हक के लिए बोलने लगे हैं। उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ ने समूह ग की परीक्षा घपले में प्रभावी कार्रवाई की मांग की है तथा आयोग के सभी अधिकारियों की संपति की सीबीआई जांच की मांग की है |
उक्रांद के केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि एक परीक्षा को पास करने के लिए पहाड़ के युवा मैदानी इलाकों में आकर 2-3 वर्षों तक तैयारी करते हैं, लेकिन अंत में धांधली के कारण हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो जाता है। बैठक में रविंद्र ममगाई, बृज मोहन सजवाण, मीनाक्षी घिल्डियाल, लुसून टोडरिया, प्रवीन रमोला, योगेश शुक्ला, अशोक नेगी, अजय पैन्यूली, अंकेश भंडारी, समेत अन्य मौजूद रहे।कांग्रेस पार्टी ने भी मामले की विस्तृत जांच करवाने की मांग उठाई है। कांग्रेस विधायक दल के उपनेता भुवन कापड़ी ने कहा है कि जांच का दायरा बढ़ाया जाए और सभी कर्मचारियों के साथ अधिकारियों की भी जांच की जाए। सरकार यह सुनिश्चित करें कि उत्तराखंड के युवाओं के साथ अन्याय न हो, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने भी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से भर्ती परीक्षा मामले में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। बताते चलें कि पुलिस जांच में अभी तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जांच लगातार जारी है।