Sunday, May 19, 2024
HomeStatesUttarakhandदर्दनाक हादसा : निर्माण सामग्री लेकर जा रहा टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई...

दर्दनाक हादसा : निर्माण सामग्री लेकर जा रहा टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, भाजपा नेता की मौत

चंपावत, पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी, वहीं सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा, जिले चंपावत-टनकपुर नेशनल हाई वे पर से सोमवार की दर्दनाक हादसा हो गया। यहां निर्माण सामग्री लेकर जा रहा भाजपा नेता का टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इससे भाजपा नेता की मौत हो गई जबकि एक अन्य ग्रामीण घायल हो गया।
मिल रही जानकारी के अनुसार हादसा स्वाला के पास उस समय हुआ, जब भाजपा के धूरा अमोड़ी मंडल के बेलखेत बूथ अध्यक्ष 46 वर्षीय जगदीश सिंह सोमवार की सुबह अपने टिप्पर यूके सीए 03/2244 से कुछ निर्माण सामग्री छोड़ने खेतीखान जा रहे थे।
सुबह करीब साढ़े पांच बजे स्वाला के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में जगदीश सिंह व वाहन सवार बेलखेत निवासी 45 वर्षीय नरेश सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया। जहां जगदीश सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि नरेशसिंह का उपचार किया जा हरा है।

 

जिप सदस्य मर्तोलिया की चौकलेट बैठक : बच्चों की प्रतिभा निखारने की सार्थक पहलMay be an image of 3 people, child, people sitting, people standing and indoor

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी),
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा आयोजित चौकलेट बैठक दिन प्रतिदिन क्षेत्र में चर्चित होती जा रही है। बैठक में बच्चों की प्रतिभा निखारी जा रही है तो अभिभावकों के पैंच भी कसे जा रहे हैं। इन बैठकों में बच्चों ने अपने भीतर छुपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुछ बच्चों ने कविता सुनाई तो कुछ ने गीत। बच्चों ने नृत्य कर धमाल ही मचा दिया। अनुशासित तथा संस्कारवान समाज के लिए बच्चों को इन बैठकों में तैयार किया जा रहा है।
जिला पंचायत सदस्य वार्ड सरमोली के 25 ग्राम पंचायतों के सरकारी स्कूलों में इन बैठकों को आयोजित किया जा रहा है।May be an image of 13 people, people sitting, people standing and indoor
दूसरे चरण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बूंगा, मल्ला घोरपट्टा, दरकोट, दरांती, हरकोट, जैंती सहित कन्या जूनियर हाईस्कूल जैंती,दरकोट में चौकलेट बैठक हुई।
बैठक में बच्चों ने हाव भाव के साथ कविता मंचन कर अपने भीतर छुपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित किया। लोक नृत्य, गीत गायन के साथ बच्चों से उनके नित्य कर्म के बारे में बातचीत की जाती है।
बैठक का नाम चौकलेट है, लेकिन बच्चों को खाने के लिए फल दिया जाता है। बच्चों से जीवन का लक्ष्य तथा तैयारी के बारे में बात की जाती है।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने बच्चों से नियमित एवं अनुशासित जीवन को अपनाने के लिए खुलकर बहस की। स्वास्थ्य तथा नशे से दूर रहने की आवश्यकता पर कहानियां सुनाकर बातचीत को रोचक बनाया। मर्तोलिया ने कहा कि बच्चों को अनुशासित तथा संस्कार वान बनाना चुनौती पूर्ण जरुर है, लेकिन इसके अलावा कोई आसान रास्ता भी नहीं है।
शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किया। चौकलेट बैठक के दूसरे चरण में अभिभावकों के साथ होती है। अभिभावकों से बच्चों के प्रति जागरूक रहने तथा अपने कर्तव्य को कैसे निभाएं इस पर बातचीत की गई।
अभिभावकों की भी बैठक में जिम्मेदारी तय की गई है। कहा गया है कि अगर उनके पक्ष से लापरवाही होगी,तो फिर उनको भी ज़बाब देना पड़ेगा।
बैठक में राप्रावि के प्रधानाध्यापक हेमा पांगती, कुंवर सिंह भण्डारी, मनोज कुमार, पुष्कर राम,रोशनी बरफाल, कन्या जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका बिमला दिवेद्धी, बिमला रावत आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

 

धार्मिक परिसर स्थित फर्नीचर की दुकान में संदिग्ध हालत में मिलीं युवतियां, पुलिस ने पूछताछ के बाद युवतियों को छोड़ाMay be an image of 8 people and people sitting

रानीखेत (अल्मोड़ा), सदर बाजार के धार्मिक परिसर स्थित फर्नीचर की दुकान में दो युवतियों के संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने का मामला तूल पकड़ गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवतियों को छोड़ दिया। घटना से आक्रोशित व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।

शनिवार देर शाम पुलिस को इमामबाड़ा परिसर स्थित फर्नीचर की एक दुकान में दो युवतियों के संदिग्ध रूप से मौजूद होने की सूचना मिली। शनिवार रात पुलिस ने दुकान में छापा मारा। पुलिस को मौके पर दुकानदार युवक और दो युवतियां मिलीं। इस पर पुलिस युवक और दोनों युवतियों को कोतवाली ले गई।

कोतवाल नासिर हुसैन ने कहा कि पूछताछ में काशीपुर निवासी एक महिला ने बताया कि फर्नीचर व्यापारी की दुकान में काम करने के नाम पर उन्हें रानीखेत लाया गया था। इस संबंध में महिलाओं के परिजनों से बात की गई।
उन्होंने युवतियों के रानीखेत घूमने आने की बात कही जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। कोतवाल ने कहा कि फर्नीचर दुकानदार का धारा 81 में चालान किया है। इधर व्यापारियों ने कहा कि इस तरह के मामलों से क्षेत्र का माहौल बिगड़ने के साथ छवि खराब होती है। कोतवाल ने व्यापारी नेताओं को मामले की जांच करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, नगर महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, उपसचिव विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, पत्रकार नंद किशोर गर्ग, गिरीश पांडे आदि थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments