Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 865

धूमधाम से निकली श्री टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा, भोलेनाथ के जयकारे और भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

0

देहरादून, टपकेश्‍वर महादेव शोभायात्रा द्रोणनगरी में धूमधाम से निकली, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोभायात्रा को शिवाजी धर्मशाला से रवाना किया,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ टपकेश्वर महादेव मंदिर के 108 श्री महंत कृष्णा गिरी महाराज भी मौजूद रहे, यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के जयकारे लगाए और भजनों पर जमकर झूमे।
मंगलवार को टपकेश्वर महादेव मंदिर के 108 श्री महंत कृष्णा गिरी महाराज के सानिध्य में शिवाजी धर्मशाला से सुबह 11 बजे आतिशबाजी और पुष्पवर्षा के साथ शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, हनुमान मंदिर, राजा रोड, कोतवाली, होते हुए पलटन बाजार, जंगम शिवालय, घंटाघर, चकराता रोड, बिंदाल, दुर्गामल्ल पार्क, डाकरा बाजार, गढ़ी चौक होते हुए टपकेश्वर महादेव मंदिर में पहुंची। सेवादारों की टीम पुलिस का सहयोग करने में जुटी
यात्रा को भव्य बनाने के लिए हेलीकाप्टर से शिवाजी धर्मशाला, पलटन बाजार और घंटाघर पर फूलों से वर्षा की गयी ।May be an image of 6 people, people sitting and people standing

शोभायात्रा के दौरान आमजन को परेशानी न हो इसके लिए सेवादारों की टीम पुलिस का सहयोग करने में जुटी है। यात्रा के पीछे पीछे मार्ग पर सफाई की जा रही है। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों के अलावा व्यापारियों की ओर से यात्रा मार्ग पर स्टाल लगाकर पानी, जूस, खीर का प्रसाद, फल आदि वितरित किया गया।
भव्य शोभायात्रा में मंदिर के दिगंबर भरत गिरी, महापौर सुनील उनियाल गामा, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राजपुर रोड विधायक खजान दास, विशाल गुप्ता, सेवादल के अध्यक्ष गोपाल कुमार गुप्ता, महासचिव महेश खंडेलवाल आदि रहे।May be an image of 7 people, flower and outdoors

May be an image of 2 people

‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत गांधी पार्क में आयोजित हुई रैली, सीएम धामी, शिक्षा मंत्री धनसिंह और मेयर गामा ने किया प्रतिभाग

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क देहरादून में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित रैली/प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया। शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को आयोजित इस प्रभात फेरी में जन प्रतिनिधियों, शासन, प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले क्रान्तिकारियों का स्मरण पूरा देश कर रहा है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आहवाहन किया कि 13 से 15 अगस्त 2022 तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी अपने घरों में तिरंगा लगायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 25 साल देश का अमृत काल होगा। भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना अहम योगदान देने वाले हमारे क्रान्तिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाएं हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा देती रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे नौनिहाल देश का भविष्य हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती मनायेगा। तब तक उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में देश के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल हो इस दिशा में राज्य सरकार प्रयासरत है। सभी विभागों का प्रदेश के समग्र विकास के लिए 10 साल का रोडमैप बनाने एवं 03 साल में कौन से महत्वपूर्ण कार्य धरातल पर कर सकते हैं, लक्ष्य दिया गया है। विकल्प रहित संकल्प के साथ राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारा मान, सम्मान एवं स्वाभिमान है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को आज से 15 अगस्त तक व्यापक स्तर पर चलाया जाय, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आज ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत देहरादून की धरती पर हजारों लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया जा रहा है। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ लगे इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, डीजीपी अशोक कुमार, जिलाधिकारी देहरादून मती सोनिका, एस.एस.पी दलीप सिंह कुंवर, शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 

हर घर तिरंगा अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वितरित किये तिरंगे झंडे

May be an image of 7 people and people standing

देहरादून, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु आज न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा के भाजपा के विभिन्न मंडलों के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
इस बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने तिरंगे झंडे को फहराने के संबंध में विस्तार से सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। वहीं बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, वार्डो के सदस्यों और पार्षदों को तिरंगा झण्डे वितरण किए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पूरे प्रदेशभर में “हर घर तिरंगा अभियान” जगह -जगह चल रहा है। मंत्री गणेश जोशी ने कह कि जब आप तिरंगा लहराएंगे निश्चित ही आपके अंदर देश भक्ति की भावना जागेगी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी विधानसभा के अंतर्गत करीब 20 हजार तिरंगा ध्वज फहराएं जाएंगे। मंत्री गणेश जोशी जी ने सभी से हर घर तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हर घर में तिरंगा लहराने की अपील की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, नीरू देवी, संध्या थापा, सौरभ कपूर,ज्योति कोटिया,संजय थापा,सुंदर कोठाल ,राकेश जोशी, सतेंद्र ,प्रदीप रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

मतदेय स्थलों में परिवर्तन संशोधन एवं विलोपन करने संबंधित कार्य 31अगस्त 2022 तक पूर्ण किये जायें : उप जिलाधिकारी डुण्डा

0

उत्तरकाशी, सब डिवीजन डुण्डा में उपजिलाधिकारी डुण्डा मीनाक्षी पटवाल की अध्यक्षता में तहसील डुण्डा, चिन्यालीसौड़ एवं उप तहसील धौंतरी में कार्यरत सुपरवाईजरों की बैठक आयोजित की गई l बैठक में उप जिलाधिकारी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 में हुए संशोधन की अधिसूचना के क्रम में मतदाता सूची में पंजीकरण नियम 1960 की धारा 23 में किये गये संशोधन के उपरान्त निर्वाचन नामावली में निर्वाचकों से गरूडा ऐप से प्रारूप -6 बी में बीएलओ/ सुपरवाईजरों के द्वारा प्रत्येक मतदाताओं का आधार लिंक करने मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन करने ईपीआई RATIO , जेण्डर GAP का अन्तर कम करने मतदेय स्थलों में परिवर्तन संशोधन एवं विलोपन करने के संबंध में संबंधित बीएलओ व सुपरवाईजरों को अवश्य दिशा निर्देश दिये । उन्होंने उक्त कार्य को 31अगस्त 2022 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये ।

इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों द्वारा स्वंय वोटर हैल्प लाइन ऐप के माध्यम से अपना – अपना आधार नम्बर को लिंक करवाया गया साथ ही तहसील परिसर मे उपस्थित आम जनमानस को भी उक्त कार्यक्रम हेतु प्रोत्साहित किया गया है ।

बैठक में तहसीलदार डुण्डा प्रताप सिंह चौहान , नायब तहसीलदार चिन्यालीसौड़ रमेश चौहान, रजिस्ट्रार कानूनगों डुण्डा , रतन सिंह नाथ, रा०नि० रणवीर सिंह पंवार , उदय सिंह भण्डारी, रा०नि० दिनेश नौटियाल सहित सम्बन्धित तहसील क्षेत्रांन्तर्गत के राजस्व निरीक्षक, उप राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे ।

 

देवभूमि उत्तराखण्ड की यह जिम्मेदारी है कि संस्कृत भाषा को विश्व एवं राष्ट्र की भाषा बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें : राज्यपाल

May be an image of 6 people and people standing

देहरादून, प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन प्रेक्षागृह में आयोजित ‘संस्कृत सप्ताह महोत्सव’ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने कहा कि संस्कृत सप्ताह मनाये जाने का निर्णय संस्कृत भाषा के विकास एवं इसके प्रचार-प्रसार के लिए महत्वपूर्ण कदम है। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा भारत की सभ्यता, संस्कृति और ज्ञान की परिचायक है। राज्यपाल ने कहा कि संस्कृत भाषा हमें अपनी जड़ों से जोड़ती है और इसमें ज्ञान का बड़ा भण्डार है।

 

राज्यपाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की यह जिम्मेदारी है कि संस्कृत भाषा को विश्व एवं राष्ट्र की भाषा बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि संस्कृत दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में एक है। यह हमारे ज्ञान एवं विज्ञान की भाषा होने के साथ-साथ देश को एक सूत्र में बांधती है। संस्कृत के बिना अपनी संस्कृति और सभ्यता को समझना बेहद कठिन है। उन्होंने कहा कि संस्कृत को सोशल मीडिया, मॉस मीडिया से जोड़ा जाए और इसे और अधिक सुगम बनाये जाने के प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हमें दैनिक बोलचाल की भाषा में संस्कृत का प्रयोग करना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि संस्कृत भाषा को आगे बढ़ाने, इसके विकास और संरक्षण के लिए हमें अपने बच्चों को ज्ञान और विज्ञान के साथ संस्कृत को जोड़ते हुए उन्हें कौशल संपन्न बनाने के प्रयास करने चाहिए। संस्कृत भाषा वह सेतु है जो प्राचीन को नवीन से जोड़ती है।

कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंण्डूडी भूषण ने कहा कि संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार व इसको बढ़ावा देने पर कार्य किया जाना आवश्यक है। संस्कृत को आम बोलचाल की भाषा में प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्कृत को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने संस्कृत सप्ताह महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए इसके उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु 08 से 14 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में एक-एक संस्कृत गांव बनाये जायेंगे। इसके साथ ही 05 लाख छात्र-छात्राओं, जो संस्कृत सीखना व बोलना चाहते हैं उन्हें संस्कृत का व्यावहारिक ज्ञान दिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार व उन्नयन के लिए किये जा रहे अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी भी ली। अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कामत ने संस्कृत भाषा के संदर्भ में अपने विचार रखे।

संस्कृत सप्ताह के अवसर पर संस्कृत भाषा के उन्नयन व प्रचार के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खण्डूरी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल, विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, विधायक थराली भोपाल राम टम्टा, विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल को संस्कृत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक कैन्ट मती सविता कपूर, सचिव संस्कृत शिक्षा चन्द्रेश कुमार यादव, अपर सचिव राज्यपाल मती स्वाती एस.भदौरिया, महानिदेश विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, निदेशक, प्रोफेसर के अलावा माध्यमिक शिक्षा के आचार्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

स्वास्थ्य मंत्री की फटकार, हरकत में आया महकमा, कार्मिकों के वेतन भत्तों हेतु जारी हुए 90 करोड़

May be an image of 1 person and standing

देहरादून, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की फटकार के बाद हरकत में आये स्वास्थ्य महकमे ने केन्द्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न श्रेणी के कार्मिकों के वेतन भत्तों के लिये लगभग 90 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। अब एनएचएम एवं अन्य केन्द्र पोषित परियोजनाओं में कार्यरत कार्मिकों को महीनों तक वेतन भत्तों के लिये इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) एवं अन्य केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत सूबे में तैनात हजारों कार्मिकों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिल पाया था, जिसको लेकर कर्मचारी परेशान काफी परेशान थे। कार्मिकों को कई महीनों से वेतन न मिलने की जानकारी विभगीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को मिली। जिस पर उन्होंने गत सप्ताह विभागीय उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाकर फटकार लगाते हुये शीघ्र वेतन भुगतान के निर्देश दिये थे। इसी का नतीजा है कि शासन ने एक सप्ताह के अंदर केन्द्र पोषित योजना के अंतर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन भत्तों के लिये लगभग 90 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। इस धनराशि से विभिन्न केन्द्र पोषित योजनाओं में कार्यरत कार्मिकों को पिछले कई महीनों से रूका हुआ वेतन मिल पायेगा जो कि सभी कार्मिकों के लिये राहत की खबर है। वेतन भत्तों की धनराशि जारी होने पर केन्द्र पोषित योजनाओं में कार्यरत आशा, एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियान एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि संगठनों ने विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया।

टूटा गठबंधन : तेजस्वी भव: खत्म हुआ बीजेपी का साथ, नीतीश का इस्तीफा, होगी नई पारी शुरू

0

पटना, बिहार में राजनैतिक घटना क्रम बदलता नजर आ रहा है, बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन टूट गया और जेडीयू की पटना में हुई बैठक खत्म हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी सांसदों-विधायकों की तरफ से नीतीश द्वारा लिए गए हर फैसले पर अपनी रजामंदी की बात कही है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि अंदर ये ऐलान कर दिया गया कि भारतीय जनता पार्टी के साथ जेडीयू का गठबंधन अब नहीं रहेगा।
नीतीश कुमार ने शाम 4 बजे राज्यपाल से मिले और अपना इस्तीफा सौंप दिया । इसके साथ ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया। जेडीयू के बीजेपी से गंठबंधन तोड़ने की लगातार हो रही चर्चा में विराम लग गया, और गठबंधन के खत्म होने का औपचारिक ऐलान भी हो गया |
लालू की बेटी चंदा यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि तेजस्वी भव: बिहार। वहीं लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी।

 

बिहार में राजनैतिक घमासान : नीतीश की पलटी, 2024 की लोकसभा तैयारी, क्या देंगे मोदी को टक्कर

नई दिल्ली, बिहार की राजनैतिक गहमा गहमी के बीच नीतीश का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के साथ ही टूटा एनडीए गठबंधन, अब इस घटनाक्रम को लेकर राजनैतिक पंडितों का आंकलन कुछ ओर ही इशारा कर रहा है, माना जा रहा कि कई दिनों से नाराज चल रहे नीतीश आखिर क्यों एनडीए से अलग हुये इस पर भी अब बिहार की जनता सलाल दागने में पीछे नहीं रहेगी, लेकिन क्या नीतीश की तैयारी 2024 लोकसभा चुनाव की है, अगर ऐसा होता है तो विपक्ष के रूप पीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं विपक्ष के उम्मीदवार और मोदी के खिलाफ विपक्ष के उम्मीदवार बन सकते हैं |
बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच बिहार में भाजपा और जदयू का ब्रेकअप और राज्यपाल फागू चौहान से नीतीश कुमार का इस्तीफा इस खेल की पहली कड़ी होगी। अब महागठबंधन की नई सरकार का गठन होगा। नई सरकार में नीतीश कुमार को कांग्रेस और राजद का समर्थन हासिल होगा। खबर के मुताबिक तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बन सकते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के हिसाब से देखें तो यह भाजपा के लिए बड़ा झटका है। भाजपा के हाथों से एक बड़ा राज्य निकल गया, जहां लोकसभा की 40 सीटें हैं। बिहार में सत्ता परिवर्तन का असर लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है। खबर तो यह भी मिल रही है कि नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक जो डील हुई है उसमें यह कहा गया है कि 8 से 10 महीने तक नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे। इसके बाद वे 2024 की तैयारियों में जुट जाएंगे। विपक्ष की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए आगे किया जा सकता है। हाल में ही हमने सुना था कि कैसे नीतीश कुमार ने कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत की थी। सवाल यह भी है कि क्या विपक्ष के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार बन सकेंगे? नीतीश कुमार के नाम पर क्या ममता बनर्जी, शरद पवार और के चंद्रशेखर राव जैसे नेता तैयार होंगे? हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है। 2014 के चुनाव से पहले भी उनके नाम की खूब चर्चा थी। हालांकि यह दूसरा मौका है जब नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़ा है। इससे पहले जब भाजपा की ओर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के आगे किया गया था, उस समय पर नीतीश कुमार भगवा पार्टी से गठबंधन तोड़ लिया था।

उधर कांग्रेस सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। क्योंकि अभी लोकसभा चुनाव म काफी समय है और आगे बाद में देखा जाएगा ? सूत्रों ने बताया है कि सभी सांसदों-विधायकों की तरफ से नीतीश द्वारा लिए गए हर फैसले पर अपनी रजामंदी की बात कही है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि अंदर ये ऐलान कर दिया गया कि भारतीय जनता पार्टी के साथ जेडीयू का गठबंधन अब नहीं रहेगा। नीतीश कुमार ने शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। नीतीश शाम 4 बजे राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मुलाकात करने जा रहे हैं। इसके साथ ही वो इस्तीफा भी देंगे और नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। जेडीयू के बीजेपी से गंठबंधन तोड़ने की बात लगातार चर्चा में थी और इसके कयास लगाए जा रहे थे कि किसी भी वक्त गठबंधन के खत्म होने का औपचारिक ऐलान हो सकता है।

रास्तों पर चमचमाती टाइलों सहित प्रकाश व्यवस्था

0

 सफाई अभियान की ओर अग्रसर नगरपंचायत

नरेन्द्र नगर, (डी पी उनियाल) गजा नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत गजा में अब आंतरिक मार्गों व रास्तों पर चमचमाती टाइलों से सुसज्जित किया जा रहा है साथ ही पूरी नगर पंचायत क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं बाजार से आने जाने वाले रास्तों पर प्रकाश व्यवस्था की गई है । नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती व अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा ने बताया कि स्वच्छता अभियान के लिए बाजार में दिवाल पेंटिंग के साथ ही स्लोगन लिखे गए हैं साथ ही प्रत्येक दिन घरों से दो बार कूड़ा उठाने के अलावा पर्यावरण मित्रों से कूड़ा-करकट इकट्ठा करने के साथ ही सड़कों व रास्तों के आसपास की घास काटी जाती है । नालियों की सफाई , कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है ।नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती , अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा का कहना है कि रास्तों पर तथा घरों के पास स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं साथ ही सोलर लाइट भी लगाई गई हैं अन्य जगहों जहां पर आवश्यकता होगी वहां पर भी सर्वे किया जायेगा । उन्होंने बताया कि ” हर घर तिरंगा” अभियान के तहत कल से अभियान चलाकर नगर पंचायत गजा के हर घर पर तिरंगा लगाया जायेगा। आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित कर धूमधाम से मनाया जायेगा ।

संस्कृत गौरव सम्मान से नवाजे गये रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी

0

रुद्रप्रयाग-उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में राजभवन देहरादून में संस्कृत सप्ताह महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राज्यपाल गुरमीत सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर राज्य में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास किये जा रहे है, उसके अंतर्गत विधानसभा में लगातार दूसरी बार विधायक पद की शपथ संस्कृत भाषा में लेने वाले रुद्रप्रयाग विधानसभा से विधायक भरत सिंह चौधरी को संस्कृत गौरव सम्मान से राज्यपाल गुरमीत सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।

संस्कृत गौरव सम्मान से सम्मानित होने पर विधायक भरत चौधरी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है, उनको विधानसभा में महज एक संस्कृत भाषा में शपथ लेने पर राज्यपाल के हाथों यह सम्मान मिला है। उन्होंने कहा की यह सम्मान उनकी विधानसभा की जनता का सम्मान है, जिनकी वोट की वजह से वो दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए है। सम्मान देने के लिए उन्होंने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की उनका प्रयास संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के साथ संस्कृत भाषा का उन्नयन हो इस दिशा में रहेगा। इसके लिए सरकार के साथ-साथ आमजन की भागीदारी जरूरी है। जिससे की जो संस्कृत सभी भाषाओं की जननी रही है, उसका गौरव व सम्मान वापस मिल सके। वही उत्तराखंड विधानसभा की समितियों में भी विधायक भरत सिंह चौधरी को संस्कृत भाषा प्रोत्साहन समिति का सभापति विधानसभा अध्यक्ष की और से नियुक्त किया गया है।

आफत की बारिश- दश्ज्यूला क्षेत्र मे आकासीय बिजली गिरने से मवैशियों की मौत छिनका गॉव मे भारी नुकसान

0

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-कल रात दशज्यूला क्षेत्र में भारी वारिस आफत लेकर आई ग्राम महड में आकाशीय बिजली गिरने के कारण कालिका तोक में जगदीश लाल पुत्र कमली दास की भैस मृत्यु हो गई है तथा दो घोडो की आख फूट गई है शुरेशी देवी की दो बकरियों की मौत होने की सूचना है व उनका आवासीय मकान भी खतरे की चपेट में आ गया है
ईशाला व जग्गी कांडई के जंगलो में हुये भूस्खलन से सारी न्याय पंचायत के छिनका गॉव में मलबा आने से भारी नुकसान की खबर है। गांव की अनुसूचित जाति बस्ती व मेहड़खोला तोक में गौशाला व चरों में मलबा घुसने से काफी नुकसान हुआ है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि रात को करीब 1 बजे ग्राम पंचायत छिनका में भारी बारिश से अनुसूचित जाति बस्ती मेहड़खोला तोक में मलबा आने से भारी नुकसान हुआ है
उन्होंने बताया कि ग्रामीण विजय लाल के घर व गोशाला में मलबा घुस गया है। इसके अलावा राहुल लाल,विजय लाल, जीत पाल सिंह राणा,जगदीश सिंह नेगी,राजेन्द्र नेगी,नरेंद्र सिंह नेगी की गौशला में भी पूरा मलबा आने के कारण नुक्सान हुआ है। साथ ही शिव प्रसाद सती, विष्णु सती, रविन्द्र सती, प्रकाश सती के खेत व मलबा पानी के कारण कट चुके हैं। खतरे के भय को देखते हुए मौके पर जिला आपदा प्रबंधन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पहुंच चुकी है। वहीं दशज्यूला क्षेत्र में भी कुछ अन्य जगह भारी नुकसान की खबर है।

कांग्रेसी नेता मनोज नौटियाल की कुशलक्षेम पूछने गये हरीश रावत ने कहा- नौकरी के नाम पर युवाओं को मिले घोटाले

0

देहरादून (डोईवाला), उत्तराखंड़ के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को सरकार से सिर्फ घोटाले मिले हैं, लेकिन नौकरियां नहीं मिली। उन्होंने कहा कि हर भर्तियां होने से पूर्व ही उसका पेपर लीक हो रहा है जिससे प्रदेश का युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है, जौलीग्रांट में अस्वस्थ चल रहे कांग्रेसी नेता मनोज नौटियाल की कुशलक्षेम पूछने सोमवार को उनके आवास पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। आम आदमी का जीना दूभर होता जा रहा है। पूर्व में केवल ब्रांडेड सामान पर ही टैक्स लगा करता था। लेकिन सरकार अब दूध दही पर भी टैक्स लगाने पर उतारू हो गई है। महंगाई बढ़ने पर सरकार यूक्रेन में युद्ध होने का असर बता रही है। परंतु इससे पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान भी ऐसी हालात आए लेकिन सरकार ने महंगाई नहीं बढ़ाई। अगर कोई एक वस्तु महंगाई होती थी तो अन्य वस्तुओं के दाम नियंत्रण में रहते थे। मगर वर्तमान सरकार का महंगाई पर नियंत्रण नहीं है। जो सरकार की विफलता है। उन्होंने गन्ना क्रय केंद्र बंद करने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह सरकार लगातार किसानों का भी उत्पीड़न कर रही है। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, ईश्वर पाल, अनिल सैनी, इंद्रजीत सिंह, करतार सिंह नेगी, पूर्व प्रधान गोविंद सिंह, मोहित पाल आदि मौजूद रहे।

 

अतुल शर्मा बने एनयूजेआई के सितारगंज नगर अध्यक्ष, आशीष महामंत्री व नकुल कोषाध्यक्ष चुने गए

(नारायण सिंह रावत)

सितारगंज, नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) एनयूजेआई का सितारगंज इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अतुल शर्मा को नगर अध्यक्ष, आशीष पांडे महामंत्री एवं नकुल भट्ट को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। एनयूजेआई के जिलाध्यक्ष कमल श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित राठौर ने नव मनोनीत पदाधिकारियों का, माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए निष्ठा के साथ, पत्रकार हित में कार्य करते रहने का आह्वान किया।

एनयूजेआई के जिलाध्यक्ष कमल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में, सितारगंज मंडी सभागार में एनयूजेआई सितारगंज इकाई की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान सितारगंज इकाई का पुनर्गठन किया गया, जिसमें अतुल शर्मा को सितारगंज नगर अध्यक्ष, आशीष पांडे महामंत्री एवं नकुल भट्ट को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। एनयूजेआई के जिला अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित राठौर ने नव मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि संगठन हमेशा से पत्रकार हितों के लिए कार्य करती रही हैं, पत्रकार समाज का आईना है।

निष्पक्ष पत्रकारिता ही पत्रकार की पहचान है। उन्होंने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों एवं सदस्यों से निष्ठा के साथ, पत्रकार हित में कार्य करते रहने का आह्वान किया। नव मनोनीत सितारगंज नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा, महामंत्री आशीष पांडे एवं कोषाध्यक्ष नकुल भट्ट ने भी संगठन हित एवं पत्रकार हित में कार्य करते रहने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील श्रीवास्तव, नारायण सिंह रावत, रमेश यादव, मुजाहिद अली, अंगद सिंह, हरजिंदर खैरा, अमन, रामबाबू, संदीप बिष्ट, अंकित सिंह, मो. इमरान, लईक अंसारी, दीपक भारद्वाज व कानूनी सलाहकार अधिवक्ता अमित रस्तोगी उपस्थित रहे |

अतुल शर्मा दूसरी बार बने नगर अध्यक्ष
नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के लगातार दूसरी बार अतुल शर्मा नगर अध्यक्ष बने। विगत कार्यकाल भी अतुल शर्मा ने यूनियन के लिए अहम योगदान दिएए जिसके चलते संगठन संगठित होकर पत्रकार हितों में कार्य करती रही हैं। पुनः संगठन में अतुल शर्मा को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके चलते संगठन को और बल मिल सकेगा। नव मनोनीत महामंत्री आशीष पांडे एवं कोषाध्यक्ष नकुल भट्ट ने भी नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई |

 

देवीधुरा में बग्वाल मेले का कैबिनेट मंत्री कैलाश गहतोड़ी ने किया उद्धाटन

चंपावत: सुप्रसिद्ध देवीधुरा बग्वाल मेले का हुआ शुभारंभ - Uttarakhand  Morning Post
(हरीश चंद्र पांडेय)

चम्पावत, जिले के देवीधुरा में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले माँ वाराही धाम में ऐतिहासिक बग्वाल मेले का आज वैदिक मंत्रों के साथ शुभारंभ हो गया है। इस मेले का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री कैलाश गहतोड़ी द्वारा किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा झांकियां भी निकाली गई। उद्घाटन समारोह में स्थानी नृत्य “छलिया” व बाध्य यन्त्र “ढोल-नगाड़े” आकर्षण के मुख्य केंद्र रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप के पहुंचे श्री गहतोड़ी को स्थानीय समस्याओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क से रूबरू कराते हुए उन पर त्वरित कायर्वाही करने की अपील की।
गौरतलब है कि कोविड महामारी में इस मेले को सांकेटित रूप से आयोजित किया गया था। सदियों से इस मेले का आयोजन ज़िला पंचायत, चम्पावत द्वारा किया जाता रहा है, परंतु पहली बार राजकीय मेले के रूप में आयोजित होने जा रहे बग्वाल मेले के शुभारम्भ अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस दौरान माँ वाराही धाम को भव्य रूप से सजाया गया। मेले में सुरक्षा व्यस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मेले का मुख्य आकर्षण बग्वाल मेला चारों खानों के बीच 12 अगस्त खेला जाएगा।

भूस्खलन का खतरा अभी भी बरकरार : सात परिवारों ने छोड़े पुश्तैनी मकान, स्कूल और पंचायत घर में ली शरण

0

उत्तरकाशी, जनपद के सरनौल गांव के निकट भूस्खलन फिर सक्रिय हो गया है। इसके चलते शनिवार की रात्रि को ग्रामीण सो नहीं पाए। रविवार को गांव के सात परिवारों ने अपने पुश्तैनी मकान छोड़ दिए तथा स्कूल और गांव के पंचायत घर में शरण ली है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द विस्थापन की मांग की है, जिससे वह सुरक्षित स्थानों पर अपने मकान बना सकें। गौरतलब हो कि नौगांव ब्लाक के सरनौल गांव के निकट छंडारी तोक में भूस्खलन कई साल से सक्रिय है। 30 वर्ष पहले प्रशासन की ओर से विस्थापन की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी, जिसमें कुछ परिवार विस्थापित किए गए।
वर्तमान में गांव के सात परिवारों के लिए भूस्खलन सबसे अधिक खतरा बन गया है। कभी भी भूस्खलन से ग्रामीणों के पुश्तैनी मकान ध्वस्त हो सकते हैं। भूस्खलन सक्रिय होने की सूचना पर शनिवार को बड़कोट तहसील प्रशासन की टीम सरनौल गांव पहुंची थी, भूस्खलन का निरीक्षण करने के बाद प्रशासन की टीम ने खतरे की जद में आने वाले सात परिवारों को अपने मकान खाली करने की सलाह दी, जिसके बाद प्रभावित ग्रामीण प्रताप राणा के परिवार ने राजकीय इंटर कालेज सरनौल में शरण ली। गांव के प्रवीन राणा, तरवीन राणा और संजय राणा के परिवार ने गांव के पंचायत घर में शरण ली। उदय सिंह राणा, जबर सिंह राणा व चंदन सिंह राणा के परिवार ने प्राथमिक विद्यालय सरनौल में शरण ली। भूस्खलन से प्रभावित प्रवीन राणा ने बताया कि गांव में न तो भूस्खलन का निरीक्षण करने के लिए भूविज्ञानियों की टीम आई है और न ही प्रशासन की ओर से जरूरी सुविधाएं ही दी गई हैं। जिस पंचायत घर में उनके परिवार ने शरण ली है, उसकी हालत जर्जर है तथा पंचायत घर की छत टपक रही है।

ग्रामीणों ने कहा कि 1990 के करीब प्रशासन ने ग्रामीणों को गांव के निकट बुटाधार, पुरोला ब्लाक के धुनगिरी, व विकानगर के निकट बादशाही बाग में विस्थापित करने की कवायद की थी। ग्रामीणों ने अपनी आजीविका खेतीबाड़ी व पशुपालन के कारण गांव नहीं छोड़ पाए। कुछ ग्रामीण गांव के निकट विस्थापित हुए लेकिन फिर से लगातार हो रहे भूस्खलन से ग्रामीणों के लिये समस्या बनी हुई है।

 

ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में लगी आजादी से स्वर्णिम भारत की यात्रा प्रदर्शनी

ऋषिकेश, देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इस कड़ी में ऋषिकेश पब्लिक स्कूल ने अनूठी प्रदर्शनी लगाई है। वर्ष 1947 में मिली आजादी से लेकर आजादी के अमृत महोत्सव तक की महत्वपूर्ण 75 घटना, उपलब्धियों और भारत के स्वर्णिम सफर को इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। छात्रों के लिए जहां यह प्रदर्शनी प्रेरणा का काम कर रही है, वहीं सभी देखने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव पर लगाई गई 75 प्रमुख घटनाओं पर आधारित प्रदर्शनी के उद्घाटरन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस भंडारी ने कहा कि यह प्रदर्शनी भारत के विकस, एकता, दृढ़संकल्प की स्वर्णिम यात्रा के विकास की तस्वीर है। यह ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी आने वाले दिनों में अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी दिखाई जाएगी। प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सन् 1947 से 2022 तक देश में घटित शिक्षा, कला, खेल, विज्ञान, सुरक्षा, सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों की महत्वपूर्ण 75 उपलब्धियों को संपूर्ण जानकारी के साथ माडल व चार्ट के जरिये प्रदर्शित किया है। जिसमें आजादी की सुबह, कश्मीर का विलय, 1950 में पहला परमाणु परीक्षण, 1983 में क्रिकेट विश्वकप की एतिहासिक जीत, 1965 में पाकिस्तान पर भारत की जीत, 2009 को आधार कार्ड योजना का आरंभ, मंगलयान मिशन, सर्जिकल स्ट्राइक, धारा-370 से लेकर कोविड काल और 2022 में प्रथम आदिवासी महिला के राष्ट्रपति बनने और कामनवेल्थ खेलों में भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या गीता वेदी व शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों की ओर से तैयार की गई यह प्रदर्शनी सभी को भा रही है। यही नहीं छात्र अपने माडल और चार्ट के विषय में गहनता के साथ जानकारी भी दे रहे हैं।

 

श्यामपुर क्षेत्र में बेहतर बनाई जाए यातायात व्यवस्था : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

Better traffic system should be made in Shyampur area - Uttarakhand  Dehradun City General News - श्यामपुर क्षेत्र में बेहतर बनाई जाए यातायात  व्यवस्था

ऋषिकेश, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर पुलिस चौकी का बीती रविवार देर रात औचक निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि श्यामपुर फाटक पर सदैव जाम की स्थिति बनी रहती है, ट्रेन के संचालन न होने पर भी यहां अधिकांश जाम ही रहता है। उन्होंने चौकी इंचार्ज आदित्य सैनी को पुलिस के दो सिपाहियों को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए मौके पर तैनात रहने के निर्देश दिए। अग्रवाल ने क्षेत्र में रात्रि गश्त को लेकर जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि रात्रि में बेवजह घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए। जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों की तलाशी लेकर उनसे पूछताछ भी की जाए। उन्होंने कहा कि वाहन चोरी की शिकायतें ज्यादा आ रही है इसलिए क्षेत्र में कानून व्यवस्था दुरुस्त की जाए। कहा कि क्षेत्र में निवासरत प्रत्येक नागरिक का ब्यौरा रखा जाए साथ ही किरायेदारों का सत्यापन भी किया जाए। उन्होंने चौकी प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नशे की जद में आ रहे युवाओं की काउंसलिंग करवा कर उन्हें इसके दुष्परिणाम बताएं जाएं।

 

रामगढ़ पहुंच विधायक पुंडीर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षणMLA pundir listened to tha problems tha villages - Uttarakhand Dehradun  City General News - रामगढ़ पहुंच विधायक पुंडीर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

विकासनगर(देहरादून), सहसपुर ब्लाक के रामगढ़ में नालियों के चोक होने पर जंगल की ओर से आने वाले बरसाती नाले का पानी आबादी क्षेत्र में घुस रहा है। समस्या का संज्ञान लेने विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर विधायक ने अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश दिए। रामगढ़ गांव में जंगल से आ रहे बरसाती नाले का पानी सीधे आबादी क्षेत्र में घुस रहा है। गांव की नालियां चोक होने की वजह से पानी घरों में घुस रहा है। ग्रामीणों के घरों के पास जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। विगत कुछ दिनों में हुई बरसात से ग्रामवासियों को इस समस्या से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जब ग्रामीणों ने यह समस्या विधायक सहदेव सिंह पुंडीर को बताई तो उन्होंने लोनिवि अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक ने ग्रामवासियों की समस्या को सुनते ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तुरंत नालियों की सफाई कराने, क्षतिग्रस्त नालियों के निर्माण के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि अब बरसाती नाले का पानी पुनः आबादी क्षेत्र में नहीं घुसना चाहिए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शक्ति सिंह, मुकेश, संजय पयाल, संगीता चौहान, आशाराम पंत, हिमांशु जखमोला, बांकाराम ठाकुर आदि मौजूद रहे |

सोने की कीमतों में तेजी, चांदी भी हुई महंगी

0

97 रुपये की तेजी के साथ 52,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल और रुपये के मूल्य में गिरावट से सोना मजबूत हुआ है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,393 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी भी 527 रुपये की तेजी के साथ 58,465 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,938 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 22 पैसे घटकर 79.46 रुपये प्रति डॉलर रह गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,777 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. जबकि, चांदी 20.07 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी.

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉक स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 1,777 डॉलर प्रति औंस था, जिससे पीली धातु में मजबूती रही है.

फ्यूचर्स ट्रेड में कीमतें
फ्यूचर्स ट्रेड में सोने की कीमतें सोमवार को 120 रुपये बढ़कर 51,994 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अक्टूबर डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स 120 रुपये या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 51,994 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे. यह 15,629 लोट्स के बिजनेस टर्नओवर के लिए है.

दूसरी तरफ, फ्यूचर्स ट्रेड में चांदी की कीमतें सोमवार को 503 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 57,867 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, सितंबर डिलीवरी के लिए सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स 503 रुपये या 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 57,867 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. ये कीमतें 17,420 लोट्स के बिजनेस टर्नओवर में है.

मुंबई में सोने-चांदी के दाम
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई महानगर में सोने की कीमत 51,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही है. महाराष्ट्र की राजधानी में चांदी का दाम 58,106 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती और ज्यादा मुद्रास्फीति की वजह से सोने की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जानकारों के मुताबिक, सोने की कीमतें इस साल 55,000 रुपये के आंकड़े को छू सकती हैं. इसके साथ सोना अगले साल 62,000 रुपये पर पहुंच सकता है.