Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 864

ग्राम पंचायत बड़ागांव में सीता-माता (सितूण) अखण्ड महायज्ञ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रतिभाग

0

जोशीमठ (चमोली), मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जोशीमठ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बड़ागांव में सीता-माता (सितूण) अखण्ड महायज्ञ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बडागांव में 42 साल बाद सीता माता का महायज्ञ हो रहा है, हम सौभाग्यशाली हैं कि इसके साक्षी बन रह हैं। उन्होंने कहा कि सब पर भगवान श्री राम एवं माता सीता का आशीर्वाद एवं कृपा बनी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बडागांव में माता सीता मंदिर के निर्माण के लिए धनराशि दी जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति आई है। कोविड पर भारत ने प्रभावी नियंत्रण किया। दो स्वदेशी वैक्सीन बनाई और 20 करोड़ से अधिक कोविड डोज अन्य देशों को भी भारत ने दी। जल जीवन मिशन के तहत राज्य में 07 लाख से अधिक परिवारों को पेयजल के कनेक्शन दिये जा चुके हैं। राज्य में गरीबों को साल में 03 सिलेण्डर मुफ्त देने का जो संकल्प लिया गया। इसके लिए इस बार के बजट में व्यवस्था की गई है और इसका शासनादेश भी हो चुका है। बुजुर्गों एवं विधवाओं को दी जाने वाली पेंशन में भी वृद्धि की गई है। किसी परिवार में पति-पत्नी दोनों बुजुर्ग हैं, तो दोनों को पेंशन देने की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री बद्रीनाथ के मास्टर प्लान के लिए 280 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की गई है। चारधाम सर्किट में अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र में पार्किंग सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। देवभूमि उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए 1064 एप लांच किया गया है। अधिकारियों को प्रत्येक कार्यदिवस में 10 बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में 207 प्रकार की जांचे निःशुल्क की जा रही हैं।

इस अवसर पर विधायक श्री अनिल नौटियाल, श्री भोपाल राम टम्टा, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी चमोली श्री हिमांशु खुराना, एसपी श्रीमती स्वेता चौबे, मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. मोहन सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी रावत, ग्राम प्रधान श्रीमती विमला भंडारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

कॉल सेंटर भंडाफोड़ की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट पहुँचा आरोपी पक्ष, उठाये गिरफ्तारी प्रक्रिया पर सवाल

0

देहरादून, प्रदेश की राजधानी दून में विदेशियों से ठगी में पकड़े कॉल सेंटर का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट में आरोपी पक्ष ने गिरफ्तारी प्रक्रिया सवाल उठा दिए हैं। इस पर कोर्ट ने भी एसटीएफ को नोटिस जारी कर दिया है। कोर्ट में गिरफ्तारी का मामला उठा तो अब फरार सरगनाओं की गिरफ्तारी से एसटीएफ ने हाथ पीछे खिंच लिए हैं।

पिछले माह की 21 जुलाई को एसटीएफ ने न्यू रोड स्थित अपार्टमेंट में छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा था। यहां से 14 आरोपी दबोचे गए। इनसे 1.26 करोड़ रुपये नगदी, 245 लैपटॉप, 61 कंप्यूटर बरामद हुए थे। गैंग से जुड़े तीन मुख्य आरोपी फरार हो गए थे। गिरफ्तार आरोपियों में कई की सीजेएम के बाद जिला न्यायालय से भी जमानत अर्जी खारिज हो गई है। यह मामला हाल में होईकोर्ट में पहुंचा। एसटीएफ के पुष्ट सूत्रों के मुताबिक फरार सरगानाओं ने गिरफ्तार हुए आरोपियों को लेकर कोर्ट में अपील की। अपने वकीलों के जरिए सवाल उठाये कि जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया उसमें गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है। इस पर कोर्ट ने एसटीएफ को नोटिस जारी किया गया है। उधर, अदालत ने स्थानीय अदालत में आरोपियों को पेश करते हुए उनसे बरामद सामग्री पर तर्क दिया। तब गैंग की बड़ी ठगी की कहानी बताई गई।

ब्रैकिंग : दिल्ली से देहरादून आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग हुये चोटिल, बस में 15 लोग थे सवार

0

देहरादून, जनपद के देहरादून हरिद्वार हाईवे पर डोईवाला के निकट से एक सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां आज सुबह दिल्ली से देहरादून आ रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चार लोग को चोटें आई हैं। जिन्हें 108 आपातकालीन सेवा की मदद से ऋषिकेश एम्स पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मामला बुधवार सुबह पांच बजे का बताया जा रहा है। डोईवाला कोतवाली अंतर्गत लालतप्पड़ क्षेत्र में फनवैली के पास दिल्ली से देहरादून आ रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पलटी बस में ऊपर चढ़कर बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और उन्‍हें अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि बस में 15 यात्री सवार थे और हादसे में चार यात्रियों को चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुं जिनमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि बस पलटने के बाद घायल सारिका नेगी 21 वर्ष टिहरी गढ़वाल, मनीषा रावत 23 वर्ष मोहिनी रोड देहरादून, अभिजीत 31 वर्ष भीलवाड़ा राजस्थान, शिखा थापा 23 वर्ष राजपुर रोड देहरादून, दिनेश 37 वर्ष राजस्थान को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। दुर्घटना प्रथम दृष्टया ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हुई है। जिस कारण मोड़ पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई। ड्राइवर विकास कुमार निवासी राजस्थान व कंडक्टर राजेश कुमार निवासी हरियाणा सुरक्षित है।

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर आयोजित, अधिक लोगों की भागीदारी के लिए जन जागरूकता

0

(डीपी उनियाल) नरेंद्र  नगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 13 अगस्त 2022 को नई टिहरी जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है।लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों की जन सुनवाई सम्भव हो इसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़ी स्वयं सेवी कुमारी रमा ने आजकल गजा ,चाका, पोखरी ,लसेर, खरसाडा में जन जागरूकता अभियान चलाया है लोगों को पम्पलेट वितरित करते हुए कु. रमा निवासी किराडा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के वादों का निस्तारण किया जायेगा जो भी व्यक्ति अपने मामले को लोक अदालत में निस्तारण कराना चाहते हैं वह 13 अगस्त को स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर लाभ उठा सकते हैं

कार-बाइक-ऑटो वालों के ल‍िए न‍ित‍िन गडकरी का बड़ा ऐलान, सुनकर हैरान रह गए लोग

0

अपने काम के ल‍िए देशवास‍ियों में खासे लोकप्र‍िय रहने वाले केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी का नया ऐलान सुनकर आपका स‍िर चकरा जाएगा. जी हां, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अपने नए ऐलान को लेकर काफी चर्चा में हैं.

उनकी तरफ से एक कार्यक्रम में की गई घोषणा को सुनकर कार, बाइक और अन्‍य व्‍हीकल ड्राइव करने वाले दंग रह गए हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि यदि कोई सड़क पर गलत तरीके से पार्क क‍िए गए व्‍हीकल की तस्वीर भेजता है तो उसे 500 रुपये का इनाम द‍िया जाएगा. सरकार इस कानून को जल्‍द से जल्‍द लाने पर व‍िचार कर रही है.

कार पार्क करने वाले पर 1000 का जुर्माना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कही तो व्‍हीकल ड्राइव करने वाले इस न‍ियम पर आश्‍चर्य जता रहे हैं. कुछ लोग इसे सरकार की कमाई का जर‍िया बता रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया क‍ि जो शख्‍स गलत तरीके से अपने वाहन को पार्क करेगा उसे इसके ल‍िए 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. केंद्र की तरफ से इस तरह के कानून को लाए जाने के बाद सड़क पर लगने वाले जाम और हादसों में कमी आने की संभावना है.

सरकार को होगा 500 रुपये का फायदा
नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए ऐसा कानून लाने पर विचार क‍िया जा रहा है. गडकरी ने कहा, ‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये दिए जाएंगे.’

वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई?
केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर नाराजगी जताई क‍ि लोग घर बना लेते हैं लेक‍िन पार्किंग नहीं बनाते. इसके बजाय लोग अपना वाहन सड़क पर ही पार्क करते हैं. गडकरी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘नागपुर में मेरे रसोइये के पास दो सेकंड हैंड वाहन हैं. आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं. ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं. हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है.’

धुमाने के बहाने ले गये लड़की को, फिर बेच डाला दो लाख में, बंधक बनाकर होता रहा दुष्कर्म, डीआईजी के निर्देश पर मुकदमा हुआ दर्ज

0
-सांकेतिक तस्वीर

हरिद्वार, जनपद में एक फैक्टरी में काम करने वाली लड़की को धुमाने के बहाने ले जाने बाद उसे बेचने और फिर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया, मिली जानकारी के मुताबिक बिहार की एक लड़की को सहारनपुर ले जाकर 2 लाख रुपये में बेचने और फिर वहीं 2 महीने तक लड़की को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया और पीटा गया। किसी तरह चंगुल से छूट कर आने के बाद पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नग्नयाल के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से बिहार के रोहतास जिला निवासी एक युवती सिडकुल क्षेत्र की एक फैक्टरी में काम करती थी। उसने क्षेत्र में ही किराए पर मकान लिया हुआ था। पड़ोस में रहने वाले अधेड़ उम्र के राजकुमार से जान पहचान होने के कारण वह उसे अंकल कहकर बुलाती थी। आरोप है कि मार्च के महीने में राजकुमार ने उसे घुमाने का बहाना बनाया और अपने एक साथी पिंकेश को गाड़ी लेकर बुलाया।
आरोप है कि सहारनपुर ले जाकर खरीदारी करने का झांसा देते हुए उसे सहारनपुर के एक गांव में बेच डाला। इसके बाद युवती को किसी अनजान जगह पर ले जाकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई गई। शादी से मना करने पर आरोपियों का कहना था कि उसे दो लाख रुपये में खरीदा गया है। आरोप है कि बंधक बनाकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया गया। युवती कुछ महीने पहले वह किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भाग आई। पुलिस में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने डीआईजी गढ़वाल को पूरे मामले की जानकारी दी। तब डीआईजी के निर्देश पर सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

खास खबर : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग के करीब 4200 पदों पर होने वाली आठ भर्ती परीक्षाओं पर लगाई रोक

0

देहरादून, प्रदेश में पेपर लीक प्रकरण के कारण जहां सरकार की छीचालेदर हो रही वहीं रोजगार की राह देख रहे बेरोजगार भी पेशोपेश में हैं | ऐसे में अब पेपर लीक विवादों से घिरे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग के करीब 4200 पदों पर होने वाली आठ भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है।
आयोग में आठ महीने से परीक्षा नियंत्रक की कुर्सी खाली है। इस्तीफा देने से पहले नाराज अध्यक्ष एस राजू ने आगामी भर्तियों की आठ परीक्षाओं पर रोक का पत्र शासन को भेजा है। तीन लाख से ज्यादा बेरोजगार इन भर्तियों के इंतजार में हैं।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार ने 20 हजार पदों पर भर्तियों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य के सापेक्ष समूह-ग के करीब 4200 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्तियां निकाली थीं। सभी की आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग, ऊर्जा निगमों सहित विभिन्न विभागों की इन भर्तियों की जिम्मेदारी निभाने के लिए आयोग के पास परीक्षा नियंत्रक नहीं है।
दिसंबर में परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। आयोग के अध्यक्ष रहे एस राजू का कहना है कि दिसंबर से पहले से वह सरकार से परीक्षा नियंत्रक की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक नहीं दिया गया। कामचलाऊ व्यवस्था के तहत फिलहाल सचिव के पास ही परीक्षा नियंत्रक की भी जिम्मेदारी है, पटवारी-लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार रि-एग्जाम जैसी परीक्षाएं ऐसी हैं, जिनके लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किए हैं। अगले छह महीने में इन भर्तियों की परीक्षा होने की उम्मीद थी। बताया जा रहा है कि इन आठ भर्ती परीक्षाओं का तीन लाख से ज्यादा युवाओं को इंतजार है।

कबाड़ी द्वारा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला, कबाड़ी को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ

0

‘टिहरी व्यापार मण्डल ने दिया एसएसपी को ज्ञापन, शहर के अंदर बसे सारे कबाड़ियों को हटाने की रखी मांग’

नई टिहरी, जनपद सोमवार शाम को उस्मान उर्फ तोती नाम के कबाड़ी द्वारा लड़कियों के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आने के बाद नई टिहरी व्यापार मण्डल भड़क गया, पुलिस द्वारा रात में उक्त कबाड़ी को गिरफ्तार कर के पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि उस्मान काफी दिनों से इन लड़कियों का पीछा कर रहा था और कई बार इनको परेशान भी कर चुका था इस कारण लड़कियां भी डरी हुई थी |

इस सबंध में टिहरी व्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल के नेतृत्व मे व्यापारी एसएसपी से मिलें और उनको ज्ञापन दिया | पुलिस को दिये गए ज्ञापन में व्यापारियों का कहना था कि कबाड़ियों द्वारा आये दिन यहां पर कुछ ना कुछ वारदात को अंजाम दिया जाता है, ये लोग कबाड़ की आड़ में गलत कृत्य को अंजाम दें रहे हैं,
बढ़ता नशा, चोरी, ठगी जैसे कई मामलों में इन कबाड़ियों का अहम रोल देखने को मिलता है |
अध्यक्ष ने कहा उक्त कबाड़ी सहित शहर के अंदर बसे सारे कबाड़ियों को पुलिस यहां से हटाने /भगाने का कार्य करें अन्यथा ऐसा ना होने की दशा में व्यापार मण्डल स्वतः संज्ञान लेकर कबाड़ियों के खिलाफ मुहिम छेडेगा | ज्ञापन देने वालों में व्यापारियों के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, उपाध्यक्ष हीरा सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश डोभाल, जिला संगठन मंत्री मायाराम थपलियाल, हरपाल पुंडीर, खिलेस्वर बलूदी, स्वयंवर चौहान सहित व्यापारी उपस्थित रहे |

 

प्राइवेट स्‍कूल में पहुंचे सुनील शेट्टी, बच्‍चों से की मुलाकात, झलक पाने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़Uttarakhand : देहरादून शहर में दिखे अभिनेता सुनील शेट्टी, देखिए तस्वीरें -  Mirror Uttarakhand

देहरादून, फिल्म स्टार सुनील शेट्टी ‘अन्ना’ देहरादून धूमते नजर आये। वे यहां वह चार दिनों से निजी दौरे पर करीब उत्‍तराखंड में रहे। इस दौरान वह दून यूनिवर्सिटी क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट स्‍कूल में पहुंचे और बच्‍चों से मुलाकात की। उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं देहरादून से लौटते हुए उन्‍होंने वादा किया कि वह दोबारा जरूर आएंगे।
इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई और कहा कि उत्तराखंड की लोकेशन शूट के लिए बेहतर हैं। यहां मैंने कई जगहों का भ्रमण किया है। मैं कल हरिद्वार गया था वह काफी सुंदर लगा।
उन्होंने कहा कि वे पहले मसूरी में फिल्म की शूटिंग के लिए आ चुके हैं, लेकिन कभी दून शहर घूमने का मौका नहीं मिला। जिसका उन्हें अपने जीवन में मलाल न रहे। इसलिए वे शहर की कुछ प्रमुख जगहों पर घूमने भी गए। लोगों ने सुनील को देखा तो उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ लग गई।
सुनील शेट्टी ने इस दौरान देहरादून और मसूरी की वादियों का भी खूब आनंद लिया। जैसे ही लोगों को उनके आने की खबर लगी तो एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग गई थी। इस दौरान सुनील शेट्टी ने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी भी ली।
अभिनेता सुनील शेट्टी निजी दौरे के दौरान बीते पांच अगस्त को देहरादून पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने वह कई जगहों पर गए और विभिन्न व्यंजनों का जायका भी लिया। सोमवार को वह मुंबई रवाना हुए। इससे पहले वह दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित दून स्कालर्स स्कूल केदारपुर पहुंचे और यहां के बच्चों से मुलाकात और बातचीत की, उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक भी किया। अभिनेता सुनील शेट्टी ने बच्चों, शिक्षकों, कर्मचारियों और बच्‍चों के अभिभावकों के साथ फोटो खिंचवाई।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बाद अब संगठन में भी बदलाव की तैयारी, नये चेहरों को मिल सकती है जगह

राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा कर आए हैं नए कप्तान | The new captain has come  after discussing with the national presidentराष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा कर  आए हैं नए कप्तान

देहरादून, भाजपा ने उत्तराखंड़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बदलने के साथ ही कयास लगाये जा रहे हैं कि संगठन में भी अब बदलाव होगा और नई टीम में 50 फीसदी चेहरे नए हो सकते हैं। टीम के कुछ पुराने चेहरों को नई जिम्मेदारी या प्रदेश सरकार में दायित्व दिए जाने की संभावना भी प्रबल मानी जा रही है। उनके स्थान पर युवा, सक्रिय और अनुभवी नेताओं को संगठन में दायित्व सौंपा जाएगा। पार्टी के नए अध्यक्ष महेंद्र भट्ट इस प्रस्ताव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा कर लौट आए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट के बाद सरकार में दायित्व बांटे जाने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं।
भाजपा संगठन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, भट्ट अपनी टीम में जल्द बदलाव कर सकते हैं। यह बदलाव 15 अगस्त के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है। अभी तक माना जा रहा था कि भट्ट प्रदेश टीम में कुछ ही बदलाव करेंगे लेकिन दिल्ली से लौटने के बाद पार्टी के भीतर यह चर्चा गर्म है कि प्रदेश कार्यकारिणी में 50 फीसदी चेहरे बदले जा सकते हैं। दायित्व की दौड़ में शामिल पार्टी के जिन प्रमुख नेताओं को सरकार में अवसर नहीं मिलेगा, उन्हें संगठन में जगह मिल सकती है।

इस समय भाजपा की प्रदेश में 23 पदाधिकारियों की टीम है। इस टीम में प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री संगठन के अलावा तीन प्रदेश महामंत्री हैं और सात प्रदेश उपाध्यक्ष, आठ प्रदेश मंत्री भी हैं। इनमें से कुछ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है और नया दायित्व सौंपा जा सकता है। कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों को सरकार में दायित्व दिए जाने की भी चर्चा है।
भट्ट भी दे चुके हैं नई टीम के संकेत
दिल्ली से लौटे प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने भी नई टीम के गठन के संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष से नई टीम को लेकर चर्चा हुई। हालांकि भट्ट ने यह खुलासा नहीं किया कि टीम कब तक गठित हो जाएगी। उनके मुताबिक, नई टीम को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से एक बार दोबारा चर्चा करेंगे |

 

 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति एवं संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा आयोजित की तिरंगा यात्रा

देहरादून, नगर निगम प्रांगण से अगस्त क्रांति के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति एवं संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में वक्ताओं ने सांप्रदायिक सौहार्द देश प्रेम भाईचारे एकजुटता को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए देशभक्तों शहीदों को याद किया | हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई-भाई के नारे लगाते हुए नगर निगम से प्रारंभ यात्रा का समापन गांधी पार्क में गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ | इस दौरान फादर जेपी सिंह सरदार जीएस जस्सल आरिफ खान तथा संदीप शास्त्री को इनकी सामाजिक सेवाओं के लिए योगदान के लिए सम्मानित भी किया। यात्रा के समापन पर पूर्व मेयर एवं धर्मपुर क्षेत्र के विधायक विनोद चमोली ने अपने 15 अगस्त से पूर्व हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान भी किया।तिरंगा यात्रा में देवभूमि युवा संगठन, उत्तराखण्ड आंदोलनकारी मंच, रेडक्रास सोसायटी देहरादून , एनपीएसआर, जनक्रांति विकास मोर्चा , क्रिश्चियन लीडरशिप एसोसिएशन. पेंशनर संगठन, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स, करीर सोसायटी,समानता मंच, सांख्य योग, मॉडल टाउन रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, अपना परिवार आदि संस्थाओं के प्रतिनिधिगण ने भी, पूर्व आवासीय माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एसएस उनियाल के नेतृत्व में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के साथ हाथ में तिरंगा फहराते हुए देशभक्ति के नारे के साथ भाग लिया।
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए विशिष्ट लोगों में आचार्य विपिन जोशी, पुरषोत्तम भट्ट, कुसुम धस्माना, आशा थपलियाल, अमरजीत कौर, कविता खान, बीना शर्मा, अमित जैन, मनोज ध्यानी, सुशील त्यागी, गीता शर्मा, डॉक्टर मुकुल शर्मा, मुकेश नारायण शर्मा, चौधरी ओमवीर सिंह, उदित नारायण शर्मा, संदीप उनियाल, प्रदीप कुकरेती, पीटर हेमंत गुरंग, फादर जेo पीo सिंह, पीटर सुंदर सिंह चौहान,आशीष चौहान, सुरेश नेगी, दिनेश भंडारी, राजेंद्र बिष्ट, दुलाराम शर्मा,स्मिता रावत, आशा नौटियाल, बबीता अस्वाल, चंद्रभान मुल्तानी, सरदार हर किशन सिंह,लीला रानी शर्मा, निर्मला कोठियाल, श्री धस्माना, निपेंद्र उनियाल, संजय अमन, जनरैल सिंह, जेपी नंदा, प्रमोद कुमार, आशीष सक्सेना, दीपक चौहान, कलपना बहुगुणा,एस पी डिमरी आदि शामिल थे |

गुजरात व गोवा के बाद उत्तराखंड में स्थापित होगा वीएसके

0

देहरादून,सूबे में अगले छह महीनों के भीतर विद्या समीक्षा केन्द्र स्थापित किया जायेगा। इसके लिये शिक्षा विभाग ने प्रारम्भिक तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके तहत विभाग ने आईटी क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी से अनुबंध कर लिया है, जो एक माह के भीतर शिक्षा महानिदेशालय में समीक्षा केन्द्र की स्थापना का कार्य प्रारम्भ कर देगी। जल्द ही गुजरात एवं गोवा के बाद उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य बन जायेगा जहां पर आधुनिक तकनीकी से लैस विद्या समीक्षा केन्द्र स्थापित होगा।

शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को प्रखर व प्रभावी बनाने के लिये राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक विश्वसनीय एवं रोजगारोन्मुख बनाने के उद्देश्य से सूबे में विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना की जा रही है जो कि अगले छह माह के भीतर बनकर तैयार हो जायेगा। इसके लिये शिक्षा विभाग ने देश की एक ख्याति प्राप्त आईटी कंपनी कॉन्वेजीनियस के साथ अनुबंध कर लिया है। यह कंपनी इससे पूर्व गुजरात एवं गोवा राज्यों में विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना करने में अहम भूमिका निभा चुकी है। हाल ही में गुजरात में आयोजित देशभर के शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ गुजरात के विद्या समीक्षा केन्द्र का भ्रमण करने का मौका मिला। इस दौरान विद्या समीक्षा केन्द्र की कार्यप्रणाली को समझने का प्रयास किया गया। इसी केन्द्र की प्रेरणा से उत्तराखंड में भी विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया। केन्द्र सरकार ने प्रस्ताव को स्वीकृत कर रूपये 5 करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी है। इसके लिये डॉ0 रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का आभार जताया।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को छह माह के भीतर विद्या समीक्षा केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दे दिये गये है। समीक्षा केन्द्र की स्थापना के बाद विभाग का सम्पूर्ण डाटा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। जिसके तहत विद्यालयों का विवरण, शिक्षकों का विषयवार डाटा, छात्र-छात्राओं का विवरण के साथ ही प्रदेश के विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों डाटा मौजूद रहेगा। इसके अलावा शासन एवं महानिदेशालय स्तर के अधिकारी विद्या समीक्षा केन्द्र के माध्यम से किसी भी विद्यालय का ऑनलाइन निरीक्षण के साथ ही वहां की सम्पूर्ण गतिविधियों पर भी नजर रख सकेंगे। केन्द्र की स्थापना के उपरांत निश्चित रूप से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में शैक्षणिक, प्रशासनिक सुधार तो आयेगा ही साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में आमूलचूल परिवर्तन लाया जा सकेगा।

चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने पदोन्नति और प्रोहत्साहन भत्ता, एक अक्टूबर 2005 से पहले की विज्ञप्ति की नौकरी में पेंसन को लेकर प्रदेश के कर्मियों में आक्रोश।

0

हरिद्वार (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं ने आक्रोश व्यक्त कर कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण के लिए महानिदेशक स्वास्थ्य को पत्र देकर अवगत कराया कि कितने पत्रों के बाद भी आज तक पदोन्नति और प्रोहत्साहन भत्ता, एवं जिन कर्मचारियों की नियुक्ति की विज्ञप्ति 01 अक्टूबर2005 से पहले निकली है उनकी पेंशन को लेकर शासन द्वारा मांगी गई सूचना को न दिए जाने से कर्मचारी आक्रोशित है जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा महामन्त्री सुनील अधिकारी, उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा, गुरु प्रसाद गोदियालसंगठन सचिव दिनेश गुसाईं जिला सचिव त्रिभुवन पाल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी और शासन के आदेशों के बावजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को पदोन्नति न दिया जाना, कोविड महामारी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों, ठेका के सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कार्य किया किन्तु प्रोहत्साहन भत्ता दिया गया चिकित्सा अधिकारियों को जो कि महानिदेशालय द्वारा अन्यायपूर्ण रवैया दर्शाता है जिले के अधिकारियों द्वारा भी अपनो अपनो को बांटने की नीति से कर्मचारी दुखी है जिन कर्मचारियों ने वार्ड के अंदर जाकर कोविड रोगियों की सेवा की उनको प्रोहत्साहन भत्ता न मिलना सोचनीय प्रश्न है माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर इन बिंदुओं पर वार्ता की जाएगी संघ द्वारा पत्र देकर समय दिए जाने की मांग की है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह संगठन सचिव विपिन नेगी छत्रपाल सिंह जिला सचिव राकेश भँवर ने कहा कि पुरानी पेंसन से आच्छादित 01 अक्टूबर 2005 से पूर्व निकाली गई विज्ञप्ति वालों कर्मचारियों की सूची शासन द्वारा माह जून2022 में तीन दिन के भीतर मांगी थी किन्तु आज तक उनकी सूचना नही भेजे जाने के कारण जिन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की आस बंधी थी उसमें भी बाधा आ रही है इसलिये शासन को कर्मचारियों की सूची तत्काल भेजी जाए अगर जल्द ही मांगो का निस्तारण न होने की दशा में आंदोलन किया गया तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व महानिदेशालय का होगा।