Wednesday, May 8, 2024
HomeTrending Nowकॉल सेंटर भंडाफोड़ की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट पहुँचा आरोपी पक्ष, उठाये गिरफ्तारी...

कॉल सेंटर भंडाफोड़ की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट पहुँचा आरोपी पक्ष, उठाये गिरफ्तारी प्रक्रिया पर सवाल

देहरादून, प्रदेश की राजधानी दून में विदेशियों से ठगी में पकड़े कॉल सेंटर का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट में आरोपी पक्ष ने गिरफ्तारी प्रक्रिया सवाल उठा दिए हैं। इस पर कोर्ट ने भी एसटीएफ को नोटिस जारी कर दिया है। कोर्ट में गिरफ्तारी का मामला उठा तो अब फरार सरगनाओं की गिरफ्तारी से एसटीएफ ने हाथ पीछे खिंच लिए हैं।

पिछले माह की 21 जुलाई को एसटीएफ ने न्यू रोड स्थित अपार्टमेंट में छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा था। यहां से 14 आरोपी दबोचे गए। इनसे 1.26 करोड़ रुपये नगदी, 245 लैपटॉप, 61 कंप्यूटर बरामद हुए थे। गैंग से जुड़े तीन मुख्य आरोपी फरार हो गए थे। गिरफ्तार आरोपियों में कई की सीजेएम के बाद जिला न्यायालय से भी जमानत अर्जी खारिज हो गई है। यह मामला हाल में होईकोर्ट में पहुंचा। एसटीएफ के पुष्ट सूत्रों के मुताबिक फरार सरगानाओं ने गिरफ्तार हुए आरोपियों को लेकर कोर्ट में अपील की। अपने वकीलों के जरिए सवाल उठाये कि जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया उसमें गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है। इस पर कोर्ट ने एसटीएफ को नोटिस जारी किया गया है। उधर, अदालत ने स्थानीय अदालत में आरोपियों को पेश करते हुए उनसे बरामद सामग्री पर तर्क दिया। तब गैंग की बड़ी ठगी की कहानी बताई गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments