Sunday, May 5, 2024
HomeTrending Nowकबाड़ी द्वारा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला, कबाड़ी को गिरफ्तार कर...

कबाड़ी द्वारा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला, कबाड़ी को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ

‘टिहरी व्यापार मण्डल ने दिया एसएसपी को ज्ञापन, शहर के अंदर बसे सारे कबाड़ियों को हटाने की रखी मांग’

नई टिहरी, जनपद सोमवार शाम को उस्मान उर्फ तोती नाम के कबाड़ी द्वारा लड़कियों के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आने के बाद नई टिहरी व्यापार मण्डल भड़क गया, पुलिस द्वारा रात में उक्त कबाड़ी को गिरफ्तार कर के पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि उस्मान काफी दिनों से इन लड़कियों का पीछा कर रहा था और कई बार इनको परेशान भी कर चुका था इस कारण लड़कियां भी डरी हुई थी |

इस सबंध में टिहरी व्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल के नेतृत्व मे व्यापारी एसएसपी से मिलें और उनको ज्ञापन दिया | पुलिस को दिये गए ज्ञापन में व्यापारियों का कहना था कि कबाड़ियों द्वारा आये दिन यहां पर कुछ ना कुछ वारदात को अंजाम दिया जाता है, ये लोग कबाड़ की आड़ में गलत कृत्य को अंजाम दें रहे हैं,
बढ़ता नशा, चोरी, ठगी जैसे कई मामलों में इन कबाड़ियों का अहम रोल देखने को मिलता है |
अध्यक्ष ने कहा उक्त कबाड़ी सहित शहर के अंदर बसे सारे कबाड़ियों को पुलिस यहां से हटाने /भगाने का कार्य करें अन्यथा ऐसा ना होने की दशा में व्यापार मण्डल स्वतः संज्ञान लेकर कबाड़ियों के खिलाफ मुहिम छेडेगा | ज्ञापन देने वालों में व्यापारियों के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, उपाध्यक्ष हीरा सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश डोभाल, जिला संगठन मंत्री मायाराम थपलियाल, हरपाल पुंडीर, खिलेस्वर बलूदी, स्वयंवर चौहान सहित व्यापारी उपस्थित रहे |

 

प्राइवेट स्‍कूल में पहुंचे सुनील शेट्टी, बच्‍चों से की मुलाकात, झलक पाने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़Uttarakhand : देहरादून शहर में दिखे अभिनेता सुनील शेट्टी, देखिए तस्वीरें -  Mirror Uttarakhand

देहरादून, फिल्म स्टार सुनील शेट्टी ‘अन्ना’ देहरादून धूमते नजर आये। वे यहां वह चार दिनों से निजी दौरे पर करीब उत्‍तराखंड में रहे। इस दौरान वह दून यूनिवर्सिटी क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट स्‍कूल में पहुंचे और बच्‍चों से मुलाकात की। उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं देहरादून से लौटते हुए उन्‍होंने वादा किया कि वह दोबारा जरूर आएंगे।
इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई और कहा कि उत्तराखंड की लोकेशन शूट के लिए बेहतर हैं। यहां मैंने कई जगहों का भ्रमण किया है। मैं कल हरिद्वार गया था वह काफी सुंदर लगा।
उन्होंने कहा कि वे पहले मसूरी में फिल्म की शूटिंग के लिए आ चुके हैं, लेकिन कभी दून शहर घूमने का मौका नहीं मिला। जिसका उन्हें अपने जीवन में मलाल न रहे। इसलिए वे शहर की कुछ प्रमुख जगहों पर घूमने भी गए। लोगों ने सुनील को देखा तो उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ लग गई।
सुनील शेट्टी ने इस दौरान देहरादून और मसूरी की वादियों का भी खूब आनंद लिया। जैसे ही लोगों को उनके आने की खबर लगी तो एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग गई थी। इस दौरान सुनील शेट्टी ने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी भी ली।
अभिनेता सुनील शेट्टी निजी दौरे के दौरान बीते पांच अगस्त को देहरादून पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने वह कई जगहों पर गए और विभिन्न व्यंजनों का जायका भी लिया। सोमवार को वह मुंबई रवाना हुए। इससे पहले वह दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित दून स्कालर्स स्कूल केदारपुर पहुंचे और यहां के बच्चों से मुलाकात और बातचीत की, उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक भी किया। अभिनेता सुनील शेट्टी ने बच्चों, शिक्षकों, कर्मचारियों और बच्‍चों के अभिभावकों के साथ फोटो खिंचवाई।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बाद अब संगठन में भी बदलाव की तैयारी, नये चेहरों को मिल सकती है जगह

राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा कर आए हैं नए कप्तान | The new captain has come  after discussing with the national presidentराष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा कर  आए हैं नए कप्तान

देहरादून, भाजपा ने उत्तराखंड़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बदलने के साथ ही कयास लगाये जा रहे हैं कि संगठन में भी अब बदलाव होगा और नई टीम में 50 फीसदी चेहरे नए हो सकते हैं। टीम के कुछ पुराने चेहरों को नई जिम्मेदारी या प्रदेश सरकार में दायित्व दिए जाने की संभावना भी प्रबल मानी जा रही है। उनके स्थान पर युवा, सक्रिय और अनुभवी नेताओं को संगठन में दायित्व सौंपा जाएगा। पार्टी के नए अध्यक्ष महेंद्र भट्ट इस प्रस्ताव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा कर लौट आए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट के बाद सरकार में दायित्व बांटे जाने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं।
भाजपा संगठन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, भट्ट अपनी टीम में जल्द बदलाव कर सकते हैं। यह बदलाव 15 अगस्त के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है। अभी तक माना जा रहा था कि भट्ट प्रदेश टीम में कुछ ही बदलाव करेंगे लेकिन दिल्ली से लौटने के बाद पार्टी के भीतर यह चर्चा गर्म है कि प्रदेश कार्यकारिणी में 50 फीसदी चेहरे बदले जा सकते हैं। दायित्व की दौड़ में शामिल पार्टी के जिन प्रमुख नेताओं को सरकार में अवसर नहीं मिलेगा, उन्हें संगठन में जगह मिल सकती है।

इस समय भाजपा की प्रदेश में 23 पदाधिकारियों की टीम है। इस टीम में प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री संगठन के अलावा तीन प्रदेश महामंत्री हैं और सात प्रदेश उपाध्यक्ष, आठ प्रदेश मंत्री भी हैं। इनमें से कुछ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है और नया दायित्व सौंपा जा सकता है। कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों को सरकार में दायित्व दिए जाने की भी चर्चा है।
भट्ट भी दे चुके हैं नई टीम के संकेत
दिल्ली से लौटे प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने भी नई टीम के गठन के संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष से नई टीम को लेकर चर्चा हुई। हालांकि भट्ट ने यह खुलासा नहीं किया कि टीम कब तक गठित हो जाएगी। उनके मुताबिक, नई टीम को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से एक बार दोबारा चर्चा करेंगे |

 

 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति एवं संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा आयोजित की तिरंगा यात्रा

देहरादून, नगर निगम प्रांगण से अगस्त क्रांति के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति एवं संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में वक्ताओं ने सांप्रदायिक सौहार्द देश प्रेम भाईचारे एकजुटता को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए देशभक्तों शहीदों को याद किया | हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई-भाई के नारे लगाते हुए नगर निगम से प्रारंभ यात्रा का समापन गांधी पार्क में गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ | इस दौरान फादर जेपी सिंह सरदार जीएस जस्सल आरिफ खान तथा संदीप शास्त्री को इनकी सामाजिक सेवाओं के लिए योगदान के लिए सम्मानित भी किया। यात्रा के समापन पर पूर्व मेयर एवं धर्मपुर क्षेत्र के विधायक विनोद चमोली ने अपने 15 अगस्त से पूर्व हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान भी किया।तिरंगा यात्रा में देवभूमि युवा संगठन, उत्तराखण्ड आंदोलनकारी मंच, रेडक्रास सोसायटी देहरादून , एनपीएसआर, जनक्रांति विकास मोर्चा , क्रिश्चियन लीडरशिप एसोसिएशन. पेंशनर संगठन, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स, करीर सोसायटी,समानता मंच, सांख्य योग, मॉडल टाउन रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, अपना परिवार आदि संस्थाओं के प्रतिनिधिगण ने भी, पूर्व आवासीय माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एसएस उनियाल के नेतृत्व में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के साथ हाथ में तिरंगा फहराते हुए देशभक्ति के नारे के साथ भाग लिया।
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए विशिष्ट लोगों में आचार्य विपिन जोशी, पुरषोत्तम भट्ट, कुसुम धस्माना, आशा थपलियाल, अमरजीत कौर, कविता खान, बीना शर्मा, अमित जैन, मनोज ध्यानी, सुशील त्यागी, गीता शर्मा, डॉक्टर मुकुल शर्मा, मुकेश नारायण शर्मा, चौधरी ओमवीर सिंह, उदित नारायण शर्मा, संदीप उनियाल, प्रदीप कुकरेती, पीटर हेमंत गुरंग, फादर जेo पीo सिंह, पीटर सुंदर सिंह चौहान,आशीष चौहान, सुरेश नेगी, दिनेश भंडारी, राजेंद्र बिष्ट, दुलाराम शर्मा,स्मिता रावत, आशा नौटियाल, बबीता अस्वाल, चंद्रभान मुल्तानी, सरदार हर किशन सिंह,लीला रानी शर्मा, निर्मला कोठियाल, श्री धस्माना, निपेंद्र उनियाल, संजय अमन, जनरैल सिंह, जेपी नंदा, प्रमोद कुमार, आशीष सक्सेना, दीपक चौहान, कलपना बहुगुणा,एस पी डिमरी आदि शामिल थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments