Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 863

बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर की दीर्घायु की कामना

0

हरिद्वार 11 अगस्त (कुलभूषण)  भाई बहन के प्यार का पर्व रक्षा बन्धन तीर्थ नगरी हरिद्वार में धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर बहनों ने अपने भाईयो के हाथ पर राखी बांधकर उनकी दीर्घ आयु व आरोग्य जीवन कि कामना की वही भाईयो ने भी अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प ले उन्हे उपहार दिये इस मौके पर बाजारो में विषेश भीड देखने को मिली।
नगर के सभी क्षेत्रों में बहनों ने अपने अपने भाईयो को राखी बाधी तथा भाईयो ने भी बहनों को उपहार दिये नगर में लोगो ने जमकर खरीदारी विभिन्न ज्योतिशियो द्वारा रक्षाबंधन पर्व को लेकर अपने अपने पक्ष से अवगत कराने के चलते लोगो ने दिनभर इस पर्व को मनाया वही मन्दिरों में भी लोगो ने पूजन कर भगवान को भी राखी बाधी रक्षाबन्धन पर्व के चलते रेलवे स्टेषन व बस स्टेण्ड पर लोगो की विषेश भीड देखने को मिली।

वही तीर्थ पुरोहितो ने रक्षा बन्धन पर्व के चलते कुषावर्त घाट पर रक्षा बन्धन का पूजन कर  गंगा में स्नान कर जनेऊ धारण कर राश्ट्र कल्याण व लोगो के आरोग्य रहने केे संकल्प के साथ रक्षा पर्व मनाया।

आयकर विभाग की छापेमारी : बिस्तर में दबाये मिले करोड़ों रूपये, 12 मशीनों से 13 घंटे हुई काउंटिंग, 390 करोड़ की संपत्ति बरामद

0

मुम्बई, देश में करोड़ों रूपये छापों के दौरान मिल रहे हैं, इसी क्रम में महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी कार्रवाई की है, आईटी ने इस छापेमारी में 390 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है. रेड में 58 करोड़ रुपये की नकदी और 32 किलो सोना बरामद किया गया. 1 से 8 अगस्त के बीच यह कार्यवाही हुई है. आयकर विभाग के नासिक ब्रांच ने कार्यवाही को अंजाम दिया है. राज्य भर के 260 अधिकारी और कर्मचारी कार्यवाही में शामिल हुए थे |
छापेमारी में मिले कैश को गिनने के लिए विभाग को 13 घंटे का समय लगा है. कैश इतना ज्यादा था कि इसे जालना के स्तानिक स्टेट बैंक में ले जाकर गिना गया. सुबह 11 बजे कैश गिनने का काम शुरू हुआ जो रात 1 बजे तक चला |

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र का जालना स्टील के कारोबार के लिए जाना जाता है. सूत्रों के अनुसार जिन कंपनियों पर छापा पड़ा है, वे दोनों ही स्टील कंपनियां हैं. ये कंपनियां एसआरजे पीटी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड और कालिका स्टील एलॉयज प्राइवेट लिमिटेड हैं, जो एसआरजे धातुओं की ढलाई का काम करती है. विभिन्न सामानों के उत्पादन के लिए तैयार या अर्ध-तैयार स्टील इस कंपनी का प्रोडक्ट है | यह कंपनी साल 1985 में अस्तित्व में आई थी. वहीं कालिका स्टील की बात करें, तो यह टिकाऊ, काफी मजबूत और लीचीली स्टील का निर्माण करती है. यह महाराष्ट्र में काफी फेमस टीएमटी बार निर्माता कंपनी है, यह कंपनी साल 2003 में अस्तित्व में आई थी | इसके अलावा औरंगाबाद में भी एक नामी डेवलपर और व्यापारिक यहां भी रेड हुई है उसकी जानकारी अभी तक सामने नही आई है | इतनी बड़ी रेड करना आईटी की टीम के लिए आसान नहीं था, इसके लिए अधिकारियों ने एक जाल बिछाया और अधिकारियों ने अपनी गाड़ियों पर राहुल वेड्स अंजलि का स्टिकर लगाया, ताकि किसी को शक ना हों | सभी को यही लगे कि बारातियों की गाड़ी है. सूत्रों के मुताबिक 3 अगस्त की सुबह आयकर विभाग के 100 से अधिक वाहन नासिक और औरंगाबाद ज़िले से जालना में दाखिल हुए | गाड़ियों पर विवाह समारोह के स्टिकर लगे थे | इन गाड़ियों को देख लोगों को लगा कि बड़ी तादात में बाराती किसी शादी समारोह में आये हैं, लेकिन बाद में पता चला कि यह बराती नहीं, आयकर विभाग के अधिकारी हैं जो किसी शादी में नहीं बल्कि रेड में शरीक होने पहुँचे हैं | यह शक जताया जा रहा है कि काफी नगदी शिफ्ट की गई है जिसको लेकर जांच पड़ताल जारी है. वहीं आईटी की टीम को मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी जांच कर रही है इस जांच के लिए आयकर विभाग ईडी की मदद भी लेगा |

ब्लाक मुख्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम, जाखणीधार के 10 हजार से ज्यादा घरों में फहरेगा तिरंगा

0

टिहरी, देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर मनाया जा रहा अमृत महोत्सव को लेकर जाखणीधार ब्लॉक मुख्यालय में बुधवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया | इह अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों को तिरंगा वितरित किया गया, साथ ही तिरंगा यात्रा भी निकाली गई, उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय में तिरंगा भी फहराया |

बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित गोष्ठी का टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने शुभारंभ करते हुए देश की स्वतंत्रता और टिहरी रियासत से आजादी दिलाने के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों को याद किया और कहा कि अंग्रेजों से लोहा लेते हुए करीब 15 हजार लोगों ने अपना बलिदान दिया है, जिसके बाद देश आजाद हो पाया है |
कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों में देश भक्ति की भावना जगाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है. ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि विकासखंड में करीब 10 हजार तिरंगा फहराये जाएंगे |

उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं | इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जयपाल सिंह पयाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय रावत, ज्येष्ठ प्रमुख आशाराम थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, सीताराम भट्ट, रंजित भंडारी, गजेंद्र सेनवाल, नरेश कुमाईं, वीर सिंह पंवार, गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे |

 

तिरंगा फहरा कर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

देहरादून, त्योहारों का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है वो खास तब बन जाते हैं जब इन त्योहारों को देशभक्ति से जोड़ा जाता हैं। तीस सालों से पर्यावरण की अलख जगाये वृक्षमित्र के नाम से मशहूर डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने रक्षाबंधन का त्योहार कुछ इस कदर मनाया कि रक्षाबंधन नही बल्कि आजादी के जश्न मना रहे हो। सबसे पहले उन्होंने नवादा मोखमपुरा में अपनी बहिन कुंती देवी के यहां पहुचकर हर घर तिरंगा की रैली निकाली और रक्षाबंधन के बदले बहिन को दक्षिणा में पुलम, कागजी नीबू तथा तिरंगा झंडा उपहार में दिया जिसे घर के छत पर बादा गया।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा आज हम जो स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं वो आजादी के उन वीर योद्धाओं के वजन जिन्होंने देश आजादी के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया था हमें अपने बार त्योहारों पर उन्हें भी याद करना चाहिए। जिस प्रकार बहिने अपने भाई के कलाई में रक्षासूत्र बादकर दीर्घायु की कामना करतें हैं उसी प्रकार भाई भी हर पल दुःख सुख में अपनी बहिन के हिफाजत का संकल्प लेता हैं हमारा फर्ज हैं अपने आनेवाली पीढ़ी के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए एक एक पौधा जरूर लगाएं। कुंती देवी कहती हैं रक्षाबंधन भाई बहिन का वो अनमोल रिश्ता है जो त्याग समर्पण की शिक्षा देती हैं आज मेरे भाई डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने मुझे वो देश का स्वाभिमान तिरंगा झंडा रक्षाबंधन पर अनमोल उपहार दिया जिसे में जीवन भर भूल नही पाऊंगा। मैं एक फौजी की पत्नी हूं तिरंगा हमारे लिये क्या है इसे में भलीभांति जानती हूँ देश का स्वाभिमान ही हमारा स्वाभिमान हैं कार्यक्रम में किशन सिंह ठाकुर, तन्नू, दिनेश, पूरन आदि थे।

12-13 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर चमोली जाएंगे प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार

0

चमोली दौरे में प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार करेंगे स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण, आमजन से बातचीत कर लेंगे प्रतिक्रिया

देहरादून,  प्रभारी सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा सीमांत जनपद चमोली का दो दिवसीय दौरा 12-13 अगस्त को किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रभारी सचिव जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कार्ययोजनाओं तथा अन्य गतिविधियों की समीक्षा व निरीक्षण करेंगे।
दो दिवसीय दौरे में प्रभारी सचिव गांवों के प्रधान, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता व आमजन से स्वास्थ्य संबंधित बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया लेकर प्रदेश के चिकित्सा इकाइयों को अत्यधिक सुदृढ़ बनाने का कार्य विभाग द्वारा किया जाएगा।
प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य सीमांत जनपदों के प्रत्येक स्वास्थ्य इकाइयों को हर तरीके से मजबूत करना है, ताकि हमारे दूरस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को किसी भी स्वास्थ्य संबंधित समस्या के लिए अपने क्षेत्र से बाहर ना जाना पड़े।

शहादत दिवस पर याद किए गए खुदीराम बोस

0
रामनगर। सबसे कम उम्र में देश की आजादी के लिए फांसी का फंदा चूमने वाले क्रांतिकारी खुदीराम बोस की शहादत दिवस के मौके पर गुरुवार को याद करते हुए रचनात्मक शिक्षक मण्डल की पहल पर सैफी पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये गए। शुरुआत आजादी के दौर के गीत हम हैं इसके मालिक, सरफ़रोशी की तमन्ना, मैं उनके गीत गाता हूं से हुई। कक्षा तीन के विहान अग्रवाल ने पियानो पर सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, ए वतन प्यारे वतन, हम होंगे कामयाब गा कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षक मण्डल के संयोजक नवेन्दु मठपाल ने खुदीराम बोस के जीवन व क्रांतिकारी कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उनका जन्म 3 दिसंबर 1889 को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में त्रैलोक्यनाथ बोस के यहां हुआ था। अंग्रेजी दौर में खुदीराम बोस स्कूल के दिनों से ही अंग्रेजों के खिलाफ राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने लग गए थे।
देश को आजाद कराने के लिए उन्होंने 9वीं कक्षा के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी और 1905 में बंगाल का विभाजन होने के बाद देश को आजादी दिलाने के लिए स्वदेशी आंदोलन में कूद पड़े। सत्येन बोस के नेतृत्व में वह रिवॉल्यूशनरी पार्टी के सदस्य बने। 1905 में बंगाल विभाजन के विरोध में चलाए गए आंदोलन में उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खुदीराम बोस बंगाल के कई देशभक्तों को कड़ी सजा दिए जाने पर मुजफ्फरपुर के सेशन जज किंग्सफोर्ड से बेहद खफा थे। उन्होंने अपने साथी प्रफुल्लचंद चाकी के साथ मिलकर सेशन जज किंग्सफोर्ड से बदला लेने के लिए 6 दिसंबर 1907 को नारायगढ़ रेलवे स्टेशन पर बंगाल के गवर्नर की विशेष ट्रेन पर हमला किया, परंतु गवर्नर बच गया। सन् 1908 में उन्होंने दो अंग्रेज अधिकारियों पर और मुजफ्फरपुर में सेशन जज किंग्सफोर्ड की गाड़ी पर बम फेंक दिया, लेकिन उस समय गाड़ी में किंग्सफोर्ड मौजूद न होने से बच गया। अंग्रेज पुलिस उनके पीछे लगी तो वैनी रेलवे स्टेशन पर अपने को पुलिस से घिरा देख प्रफुल्लचंद चाकी खुद को गोली मारकर शहीद हुए जबकि बोस पकड़े गए। 11 अगस्त 1908 को उन्हें मुजफ्फरपुर जेल में जब फांसी दी गई तो उस समय उनकी उम्र मात्र 19 साल थी। उन्हें देश के लिए फांसी पर चढ़ने वाला सबसे कम उम्र का क्रांतिकारी देशभक्त मानते हैं। इस दौरान प्रतिभागी बच्चों द्वारा आजादी के संग्रामियों के चित्र भी बनाये।खुदीराम बोस के जीवन पर फ़िल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम स्थल को गीतों के पोस्टर व तिरंगे से आकर्षक तरीके से सजाया गया था। इस मौके पर सैफी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष मौ. शाहनवाज, मौ. सुल्तान, अंजलि रावत, सुमित कुमार, अमित अग्रवाल, सुल्तान आलम, रिफाकत हुसैन, शबनूर, गुँजन रजवार, रिदा परवीन, फैजुल हक, अमन पब्लिक स्कूल मौ. फुरकान आदि मौजूद रहे।

आजादी के अमृत महोत्सव पर गजा नगर पंचायत में निकाली गई विशाल रैली

0

 कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल रहे मुख्य अतिथि

डी पी उनियाल गजा।  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत गजा में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय से पूरे बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया, नगर पंचायत गजा के हर चौराहे से लेकर घर घर पर तिरंगा लगाया गया था। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के गजा पहुंचते ही ढोल नगाड़ों से साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा नगर पंचायत गजा के प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मां सरस्वती व मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती, प्रमुख फकोट राजेन्द्र सिंह भंडारी,भा ज पा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मंडी समिति नरेन्द्र नगर के अध्यक्ष बीर सिंह रावत , मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल ने किया , मुख्य अतिथि का स्वागत अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा व गजेन्द्र सिंह खाती, राजेन्द्र सिंह खाती, भगवान सिंह चौहान, राजेश रावत, रतन सिंह रावत सहित नगर पंचायत गजा के सभासद सुनील चौहान,गजा मंडल प्रभारी भगवती प्रसाद रतूड़ी ने किया । मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हम सभी भारतवासियों को गर्व के साथ घर घर तिरंगा फहराना है यह तिरंगा उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता है जिन्होंने हमें आजादी दिलाई है । विश्व को भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव का संदेश देना है उन्होंने कहा कि नगर पंचायत गजा के सभी व्यापारियों व जनता को धन्यवाद देते हैं कि तिरंगा रैली के अवसर पर हर घर तिरंगा लगाया गया है ।रैली नगर पंचायत कार्यालय से पैदल पूरे बाजार में निकाली गई। तिरंगा रैली का नेतृत्व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती, भाजपा अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, राजेंद्र सिंह भंडारी, बीर सिंह रावत , कर रहे थे। तिरंगा रैली में सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों, बच्चों ने प्रतिभाग किया ।

जियो लाई पूरा पैसा वसूल नया प्लान, रोजाना 2.5GB डेटा, एक साल की वैलिडिटी और शॉपिंग पर मिलेगी छूट

0

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है। इस प्लान का नाम स्वतंत्रता दिवस 2022 (Independence Day 2022) है।
नए प्लान के तहत जियो अपने ग्राहकों के लिए एक साल की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। ये प्लान 2,999 रुपये है। Jio Independence Day 2022 प्लान कंपनी ने Jio इंडिपेंडेंस डे ऑफर के तहत एक साल वैलिडिटी प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये है।

इस प्रीपेड प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसमें जियो ग्राहकों को प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ 2.5GB रोजाना का डेटा मिलेगा। एक बार रोजाना के डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64kbps पर आ जाएगी। ये मिलेंगे फायदे नए प्लान के साथ अपने प्रीपेड नंबर को रिचार्ज करने वाले Jio यूजर्स को 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा फायदा भी मिलेगा। ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud और अन्य ऐप्स का फायदा मिलेगा। ये हैं एक्स्ट्रा फायदे – 75GB का अतिरिक्त डेटा – Disney+ Hotstar मोबाइल सदस्यता एक साल के लिए – Ajio का 750 रुपये का कूपन – नेटमेड्स पर 750 रुपये की छूट – Ixigo पर 750 रुपये की छूट

 

राशन कार्ड धारकों के ल‍िए बड़ी खबर, 15 करोड़ लोगों के ल‍िए सरकार लागू करेगी यह न‍ियम

0

सरकार राशन कार्ड धारकों के फायदे के ल‍िए समय-समय पर कदम उठाती रहती है. अब यूपी सरकार की तरफ से सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली (Ration Distribution System) में बड़ा बदलाव क‍िया जा रहा है.

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार की तैयारी के तहत साल 2023 में शुरुआत से प्रदेश के सभी ज‍िलों में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत राशन की दुकानों (Ration Shop) से फोर्टिफाइड यानी पौष्टिक तत्वों से युक्त चावल (Fortified Rice) मिलना शुरू हो जाएगा.

15 करोड़ लोगों के फायदे की स्‍कीम
राशन की दुकानों पर म‍िलने वाला यह चावल काफी पौष्‍ट‍िक होगा. इसमें पोषण के लिए जरूरी आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी-12 होगा. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत यूपी में राशन की करीब 80 हजार दुकानें हैं. इन दुकानों के माध्‍यम से 3.59 करोड़ राशन कार्डधारकों (Ration Card Holder) के परि‍जनों तक फोर्टिफाइड चावल पहुंच सकेगा. इससे राशन कार्ड धारकों के करीब 15 करोड़ पर‍िजनों को कुपोषण (Malnutrition) से बचाने में मदद म‍िलेगी.

नए साल से हर दुकान पर म‍िलेगा यह चावल
आपको बता दें यूपी में सितंबर 2021 से मिड डे मील योजना और एकीकृत बाल विकास योजना (ICDS) के लिए फोर्टिफाइड चावल दिया जा रहा है. जून के महीने में ही सूबे के 31 जिलों में राशन की दुकानों से फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया गया. भारतीय खाद्य निगम की तरफ से राज्य को यह चावल मुहैया कराया जा रहा है. खाद्य एवं रसद विभाग की योजना है क‍ि आगामी धान खरीद सीजन से यूपी के सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल वितरण कराया जा सके.

राशन की दुकानों पर होगा व‍ितरण
अध‍िकार‍ियों के अनुसार अक्टूबर से राज्‍य में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू होगी. इस बार सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदा जाने वाला धान ऐसी राइस मिलों को दिया जाएगा जो फोर्टिफाइड चावल तैयार कर सकती हैं. धान के बदले राइस म‍िलों से दिसंबर के अंत तक फोर्टिफाइड चावल म‍िलने लगेगा. इस ह‍िसाब से अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी से सभी जिलों में राशन दुकानों के माध्यम से फोर्टिफाइड चावल का वितरण होने लगेगा.

सरकार के पास होगा 47 लाख टन चावल!
आपको बता दें राइस मिल एक कुंतल धान में से करीब 67 क‍िलो चावल लौटाती हैं. फोर्टिफाइड चावल तैयार करने के लिए एक कुंतल चावल में एक क‍िलो फोर्टिफाइड राइस कर्नेल मिलाया जाता है. इस आधार पर यदि पिछले वर्ष की तरह 65 लाख टन धान खरीद हुई तो करीब 47 लाख टन चावल सरकार के पास होगा.

फोर्टिफाइड चावल के फायदे
देश में करोड़ों मह‍िलाएं खून की कमी का शिकार हैं. इसके अलावा बच्‍चे की ग्रोथ भी पूरी तरह नहीं हो पा रही. न‍ियमानुसार एक किलो फोर्टीफाइड राइस में 28 से 42.5 मिलीग्राम आयरन, 75 से 125 माइक्रोग्राम फोलिक एसिड और 0.75 से 1.25 माइक्रोग्राम विटामिन बी-12 होता है. फोर्टिफाइड चावल महिलाओं में खून की कमी के साथ ही बच्चों का कुपोषण दूर करने में मददगार साब‍ित होगा.

स्वाधीनता दिवस पर वन विभाग के 27 अधिकारी व कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिये होंगे सम्मानित

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ सरकार वन विभाग के 27 कर्मचारी को स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी। यह वह अधिकारी और कर्मचारी हैं जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान वन्य जीव सुरक्षा एवं उत्कृष्ट साहसिक कार्य कर वन विभाग के लिए एक उपलब्धियो भरा काम किया है।

इन 27 कर्मचारियों को देहरादून में प्रमुख वन संरक्षक Hoff सम्मानित करेगे। जिसके आदेश जारी किए जा चुके है। इस तरह वन आरक्षी नवीन ध्यानी राजाजी टाइगर पार्क को वन्य जीव सुरक्षा एवं प्रबंधन, डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी पर्यावरणविद वृक्ष मित्र ग्राम पूर्णा पोस्ट देवाल थराली को वन एवं पर्यावरण संरक्षण, सुश्री रितु कांडपाल संख्याकी अधिकारी प्रमुख वन संरक्षक भूमि हस्तांतरण.ज्योति प्रकाश जोशी कनिष्ठ अनुसंधान सहायक वन वर्धनिक नैनीताल, कुमारी अंजू भंडारी कनिष्ठ अनुसंधान सहायक वन वर्धनी उत्तराखंड नैनीताल, कुमारी अक्सा रहमान कनिष्ठ अनुसंधान सहायक वन वर्धनिक साल क्षेत्र हल्द्वानी अनुसंधान कार्य पर डॉ उदय नंद गौड़ क्षेत्राधिकारी देहरादून वन प्रभाग, श्रीमती अमृता डोभाल वन आरक्षी देहरादून वन प्रभाग वन एवं वन्य जीव सुरक्षा के लिए तथा प्रताप सिंह पवार वन क्षेत्राधिकारी गंगोत्री, राष्ट्रीय पार्क उत्तरकाशी, पारिस्थितिकी पर्यटन विकास, सोहनलाल वन दरोगा गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क उत्तरकाशी, वन्य जीव सुरक्षा एवं संरक्षण के अलावा तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर से कुमाऊं क्षेत्र में एकमात्र वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम को वन्य जीव जंतु संरक्षण के लिए तथा कैलाश चंद तिवारी वन दरोगा तराई केंद्रीय प्रभाग रुद्रपुर को वन एवं वन्य जीव सुरक्षा, दीपक नेगी वन आरक्षी तराई केंद्रीय वन प्रभाग को वन्य जीव जंतु सुरक्षा, गणेश चंद्र जोशी सरपंच ,सेवानिवृत्त उप प्रभागीय वनधिकारी व सरपंच वन पंचायत मयोली सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा अग्नि सुरक्षा के तहत तथा सुरेंद्र सिंह छेत्री अर्दली प्रमुख वन उत्तराखंड, सौरभ रावत वरिष्ठ सहायक प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड, श्रीमती मुन्नी बिष्ट सरपंच क्वेदल प्रभागीय वन अधिकारी सामुदायिक वानिकी क्षेत्र में इसके अलावा प्रकाश चंद जोशी सरपंच जोशीखोली,हुकुम सिंह नेगी वन पंचायत सरपंच, पीके कौशिक सांख्यिकी अधिकारी प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत उत्तराखंड, श्रीमती ममता भंडारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती मोनिका लटवाल प्रधान सहायक मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक प्रबंधन उत्तराखंड के अलावा मोहन चंद्र लेखा परीक्षक श्रीमती प्रिया सिंह वन आरक्षी, सूचना प्रौद्योगिकी में श्रीमती तेजिंदर कौर जी आई एस एन एन लिस्ट मूल्यांकन अनुश्रवण आधुनिकरण उत्तराखंड में नवनीत उंडियाल कंप्यूटर ऑपरेटर अनुश्रवण मूल्यांकन उत्तराखंड तथा इनाम अली चालक प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय को उत्कृष्ट कार्य करने पर 15 अगस्त को प्रशस्ति पत्र वन मुख्यालय के प्रांगण में प्रमुख वन संरक्षक होप द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

उत्तराखंड पुलिस जवानों के 4600 ग्रेड पे को लेकर “सुराज सेवा दल” ने पुलिस महानिदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

0

देहरादून। बिपिन नौटियाल। उत्तराखंड पुलिस जवानों के 4600 ग्रेड पे को लेकर “सुराज सेवा दल” ने पुलिस महानिदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
उत्तराखंड मित्र पुलिस के जवानों का 4600 मानदेय लागू करवाने एवं अनावश्यक रूप से हुई कार्यवाही पर जवानों को तत्काल बहाल करने की मांग को लेकर बुधवार को सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने
पुलिस महानिदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता परेड ग्राउंड से पुलिस मुख्यालय तक रैली की शक्ल में पहुंचे। उन्होंने
कहा कि पुलिस विभाग में 20 साल की सेवा देना के बाद 46 सौ ग्रेड पे दिया जाता है, बीते लंबे समय से उत्तराखंड में 20 साल की नौकरी पूरी कर चुके सिपाहियों को अभी भी 2800 ग्रेड पे दिया जा रहा है। जबकि सिपाही से ऊपर की सभी पोस्टों में 46 सौ ग्रेड पे लागू हो चुका है। जिसमें उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
जोशी ने कहा कि लंबे समय से पुलिस के जवान आंदोलन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री समेत कई बार उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग भी कर चुके हैं जिसमें उनको केवल आश्वासन ही मिलता रहा।उन्होंने
उत्तराखंड मित्र पुलिस के जवानों का 4600 मानदेय लागू करवाने एवं अनावश्यक रूप से हुई कार्यवाही पर जवानों को तत्काल बहाल करने की मांग रखी।
बुधवार को सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने
पुलिस महानिदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परेड ग्राउंड से पुलिस मुख्यालय तक रैली की शक्ल में पहुंचे। जोशी ने बताया कि हमारा संगठन लगातार पुलिस जवानों का मानदेय 4600रु जल्द लागू करने की मांग उठा रहा है और पुलिस जवानों की यह मांग कोई गलत भी नहीं है
उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में चलती आ रही सरकारों के द्वारा बनाए गए कानूनों के हिसाब से ही उनकी मानदेय की हम भी मांग रहे हैं आपने चुनाव से पूर्व इस प्रदेश के क्रांतिवीर, क्रांतिकारी उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीदों की शपथ लेकर पूरी प्रदेश की मित्र पुलिस के जवानों को वादा किया था कि आप मुख्यमंत्री बने और इस प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी तो सर्वप्रथम पुलिस का मानदेय 4600 करेंगे। लेकिन सरकार के द्वारा किए गए वायदे को अभी तक पूरा नहीं किया गया है जो जवानों के साथ एक छलावा मात्र ही कहा जाएगा।
आखिर ऐसी क्या मजबूरी है? ग्रेट पे ना बढ़ाकर जवानों का मनोबल तोड़ने के लिए तुले हुए हैं और उसमें कुछ हमारे जवान के परिवारों ने अगर अपनी बात को रखना भी चाहा तो आपने उन जवानों को सस्पेंड करवा दिया। वही आला अधिकारियों का कहना है कि ऊपर से आदेश होने की वजह से हमें उनको मजबूरी बस सस्पेंड करना पड़ेगा। वहीं दल के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री समस्त सैनिक बल आपके अनुरूप चलते हैं और आपने ऐसा तानाशाही फरमान कैसे सुना दिया?
जबकि प्रदेश के हर तबके का व्यक्ति आपसे कई सारी उम्मीदें लेकर के आस लगाए हुए है।
मुख्यमंत्री पुलिस के जवानों की मांग को तत्काल प्रभाव से पूरी करें और जो पुलिस के जवानों को तानाशाही फरमान सुनाते हुए सस्पेंड किया था उनको भी तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाए अन्यथा सुराज सेवा दल पूरे प्रदेश के अंदर जाकर इस जीरो टॉलरेंस की सरकार एवं डबल इंजन की सरकार की पोल खोलेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में
रमेश जोशी, राजेंद्र पन्त, कावेरी जोशी, पूजा नेगी, सुंदर रावत, मोहिनी चौधरी, मोनिका शर्मा, रेनू ,संजय, उज्जवल नायक, शशी जैन,प्रीतम सिंह, सुचेत अग्रवाल, वीर सिंह ,मेहरबान अली, रेखा, पदमा, पूनम, नफीस, हरवीर चौधरी, राधेश्याम, नीतू, सुनीता, बिजेंद्र, सोनिया, सुरेंद्र, उमेश, सुदेश,शबाना,संदीप, कुर्बान अली, हंसराज,रणवीर, वंदना शर्मा, प्रकाश, नफीश, मनमोहन, आयुष राणा, जग मोहन, सोनी, मदन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे l