Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 862

श्रीनगर के चौरास गर्ल्स हॉस्टल में गुलदार की धमक से हड़कंप

0

श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास परिसर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार सुबह को गुलदार घुसने की सूचना पर हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं में हड़कंप मच गया। जिससे छात्राएं भय के कारण सहम गई। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन गुलदार कहीं नजर नहीं आया। टीम ने छात्राओं को हॉस्टल परिसर में अकेले न घूमने व सतर्क रहने को कहा। वन विभाग के डिप्टी रेंजर बीएल आर्य ने बताया कि हॉस्टल के पास निवास करने वाली रेखा उनियाल के माध्यम से हॉस्टल में गुलदार होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि गुलदार को हॉस्टल परिसर में घूमते हुए देखा गया। कहा सूचना मिलते ही वह टीम सहित हॉस्टल में पहुंचे। काफी देर तक सर्च अभियान चलाया गया लेकिन गुलदार कहीं नजर नहीं आया। उन्होंने कहा कि हो सकता है गुलदार मौका मिलते ही कहीं और भाग गया। हॉस्टल में सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा कर्मियों ने मुस्तैद होकर हॉस्टल के गेटों को खुला न रखने व छात्राओं को अकेले परिसर में आने-जाने पर रोक रखी। टीम में सुखदेव प्रसाद बडोनी, सुरेश पैन्यूली, अभिषेक व आरआरटी टीम के सदस्य मौजूद रहे।

तमंचे के साथ फेसबुक पर अपलोड की तस्वीर, खानी पड़ी जेल की हवा

0
(नारायण सिंह रावत)
सितारगंज। सोशल मीडिया में तमंचे के साथ फोटो अपलोड करना युवक को भारी पड गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 सोशल मीडिया सेल व इंटेलीजेन्स यूनिट का गठन किया गया है। जिनके द्वारा प्रतिदिन सोशल मीडिया में भ्रामक सूचना भेजने व प्रचार करने प्रतिबन्धित फोटो अपलोड करने वालो पर नजर रखी जाती है। इसी टीम को विभिन्न माध्यमो से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ समय पूर्व पिपलिया शक्तिफार्म निवासी परमजीत सिंह ने तमन्चे के साथ फोटो अपनी फेसबुक आईडी में अपलोड की थी। अपलोड करने के चन्द घंटो बाद हटा दी। जिसका फोटो कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अपने मोबाईल में सुरक्षित कर लिया था। टीम के सदस्यों को फोटो दिखाकर व नाम पता गोपनीय रखते हुए परमजीत सिंह पर कार्रवाई की गुहार लगाई। सूचना पर टीम ने बृहस्पतिवार को परमजीत सिंह निवासी पिपलिया शक्तिफार्म को उसी 12 बोर के अवैध तमन्चे व 02 जिन्दा कारतूस के साथ बसगर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। परमजीत के विरुद्ध 25 आयुध अधिनियम मुकदमा दर्ज कराया गया। अभियुक्त शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।

एक झटके में महिला ने बिछा दी 4 लाश, पुलिस को आंखे दिखाकर कहा- अभी 4 को और मार सकती हूं

0

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या के मामले ने सबको चौंका दिया है। राखी पूर्णिमा पूजा के बीच परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में आकर पल्लवी घोष नामक महिला नेअपनी सास मिनाती घोष (55), जेठ देवाशीष घोष (36),जेठानी रेखा घोष (30) और इस कपल की बेटी यानी अपनी भतीजी तियाशा घोष (13) की कटारी घोंप-घोंपकर जान ले ली। सिटी पुलिस ने गुरुवार सुबह आरोपी महिला पल्लवी घोष को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड को बुधवार देर रात अंजाम दिया गया था। उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस बर्बर हत्याकांड में पल्लवी घोष का पति देवराज भी शामिल था। प्रॉपर्टी को लेकर भाइयों में पटरी नहीं बैठती थी
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि देवराज और उसके बड़े भाई मृतक देवाशीष के बीच प्रॉपर्टी के लेकर विवाद चला आ रहा था। यह परिवार हावड़ा थाना क्षेत्र के एमसी घोष लेन में रहता है। पल्लवी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाई थी। इस हमले के दौरान पल्लवी भी घायल हुई। पुलिस के अनुसार उसके सिर से भी खून बह रहा था। पल्लवी ने पूछताछ में यह भी कहा कि जब उसे गुस्सा आता है, तो पुलिस भी उसके सामने होती, तब भी वो नहीं डरती। आरोपी महिला ने कहा कि अगर जरूरत पड़े, तो वो चार और लोगों को मार सकती है। पल्लवी का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान उसका जेठ उसे छेड़ता था।

कटार लेकर दनादन सबको मौत देती गई महिला
बुधवार शाम को परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। इसके बाद देवराज और पल्लवी घोष ने धारदार हथियार उठाकर इनके कमरे में प्रवेश किया। फिर चारों पर टूट पड़े। उस समय मां बाहर थी। चीख-पुकार सुनकर वो दौड़ती हुई आईं। पल्लवी ने उस पर भी हमला कर दिया। हालांकि पड़ोसियों ने पल्लवी को पकड़ लिया, लेकिन देवराज भाग निकला। सूचना मिलने पर हावड़ा सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया।(साभार -asianetnews)

अटल पेंशन योजना में बड़ा बदलाव, 1 अक्‍टूबर के बाद इनकम टैक्स भरने वाले व्‍यक्ति नहीं कर पाएंगे निवेश

0

नई दिल्‍ली. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को पेंशन की सुविधा के लिए शुरू की गई अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के नियमों में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है.

1 अक्‍टूबर, 2022 के बाद ऐसा कोई भी व्‍यक्ति इस योजना में निवेश नहीं कर सकेगा, जो इनकम टैक्‍स देता है. इस संबंध में 10 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

अटल पेंशन योजना (APY) वित्त वर्ष 2015-16 में शुरू की गई थी. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए शुरू की गई थी जो किसी अन्य सरकारी पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. केवल 6 वर्षों में ही इस योजना ने 4 करोड़ लोगों तक अपनी पहुंच बना ली. 99 लाख तो केवल बीते वित्त वर्ष में इस योजना से जुड़े. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 के अंत तक इस योजना में 4.01 करोड़ लोग निवेश कर रहे थे. अब हुआ नियमों में बदलाव

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्रालय के अंतगर्त आने वाले वित्तीय सेवा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जो लोग इनकम टैक्स भरते हैं, वे अटल पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे. वित्त मंत्रालय का नया नियम 1 अक्टूबर, 2022 लागू होगा. 1 अक्टूबर को या इसके बाद जो आयकरदाता इस योजना के लिए अप्लाई करेगा अकाउंट खुलवाएगा, उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा और खाते में जमा पेंशन का पैसा सब्‍सक्राइबर्स को लौटा दिया जाएगा. 1 हजार से 5 हजार तक मिलती है पेंशन

अटल पेंशन योजना (APY), भारत के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है, जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए चलाई जाती है. APY के तहत, न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी जाती है जो 1,000, रु. 2,000, रु. 3,000, रु. 4,000 या 5,000 रुपये तक दी जाती है. ग्राहक जिस हिसाब से इस खाते में पैसे जमा करते हैं, उस हिसाब से 60 वर्ष की आयु में पेंशन दी जाती है.

निवेश की रकम और आपकी उम्र निर्धारित करेगी कि आपको मैच्योरिटी के बाद कितनी पेंशन मिलनी है. इस योजना का संचालन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) करती है.

कोरोना को लेकर राजधानी में फिर लगी पाबंदियां, उल्लंघन करने पर इतने रुपए का जुर्माना

0

नईदिल्ली। Masks made mandatory again देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन अलग अलग हिस्सों से कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है।

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। वहीं इसका उलंघ्घन करने वालों पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। Masks made mandatory again दिल्ली सरकार के अधिसूचना के मुताबिक, इस प्रावधान के तहत निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लागू नहीं होगा। निजी वाहन चालकों को सख्ती से मुख्य रखा गया है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को आठ लोगों की मौत हुई, जबकि मंगलवार को भी सात लोगों की जान गई थी। विगत 10 दिनों में 40 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसे देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।

उत्तराखंड को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

देहरादून,  उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती को जान से मारने की धमकी देने और उत्तराखंड में बम धमाके की धमकी देकर दहशत फैलाने के आरोपित को नगर कोतवाली की पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी के अनुसार, स्वामी दर्शन भारती ने 16 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि एक जून को उन्हें फेसबुक के माध्मम से कई संदेश आए। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने हिंदू देवी-देवताओं और हिंदू धर्म के संबंध में आपत्तिजनक बातें कहीं और उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद छह जून को भी इसी व्यक्ति ने फोन पर करके देवी-देवताओं व हिंदू धर्म के प्रति अशोभनीय बातें कहीं।

आरोपित ने कहा कि वह अफगानिस्तान से तालिब बात कर रहा है। वह उत्तराखंड को बम से धमाकों से दहला देगा। इसके बाद आरोपित ने फोन करके किसी बड़े त्योहार पर बम धमाका करने की बात कही। इंस्पेक्टर नेगी ने बताया कि प्रकरण गंभीर होने के चलते अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
साथ ही आरोपित के मोबाइल नंबर की जांच शुरू की गई। जांच में आरोपित की लोकेशन गुजरात में मिली। धारा चौकी के इंचार्ज मिथुन कुमार को आरोपित की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया, जहां पुलिस टीम ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसे ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया।
आरोपित की पहचान आसिफ निवासी बुककर फलिया, जिला जूनागढ़, गुजरात के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि स्वामी दर्शन भारती ने किसी मस्जिद के बारे में फेसबुक पर पोस्ट की थी, जिससे वह गुस्से में आ गया और धमकी देनी शुरू कर दी।

 

पर्यावरण कार्यकर्ता अतुल सती के घर के आगे पुलिस और इंटेलिजेंस का पहरा, लोकतांत्रिक आवाजों को कुचलने का षड्यंत्र

देहरादून, मुख्यमंत्री के जोशीमठ दौरे के दौरान भाकपा (माले) की राज्य कमेटी के सदस्य एवं पर्यावरण कार्यकर्ता अतुल सती के घर के आगे पुलिस और इंटेलिजेंस का पहरा बैठाए जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने इसकी निंदा की है। इसे लोकतांत्रिक एवं तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही बताया है।

भाकपा (माले) के गढ़वाल सचिव इन्द्रेश मैखुरी बयान जारी कर कहा कि कॉमरेड अतुल सती जोशीमठ क्षेत्र में जन सरोकारों और समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हैं। लोकतांत्रिक तरीके से मुख्यमंत्री के सामने राजीव गांधी अभिनव विद्यालय के सुचारु संचालन की बात रखना चाहते थे। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल मिलने पर जिला प्रशासन ने शर्त रखी थी कि अतुल सती उसमें शामिल नहीं होंगे। अतुल सती ने हेलंग की महिलाओं की आवाज उठाई। आंदोलन में उनकी भूमिका अग्रणी भूमिका रही। चमोली जिला प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए कि किस कानून के तहत कॉमरेड अतुल सती के घर के बाहर पुलिस और इंटेलिजेंस का पहरा बैठाया गया। क्या यह विपक्ष की आवाज और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलना चाहते नहीं हैं। सीएम से मांग उठाई कि लोकतांत्रिक आवाजों को कुचलने का षड्यंत्र रचने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

 

कॉमनवेल्थ में स्नेह राणा ने सिल्वर मेडल जीता, दून पहुँचने पर हुआ स्वागत

देहरादून, कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीतने के बाद क्रिकेटर स्नेह राणा के दून पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। दोपहर करीब 12 बजे स्नेह राणा गांधीपार्क पहुंची। स्नेह के स्वागत में परिजन एवं उनके चाहने वाले स्वागत के इंतजार में पहले से तैयार थे। उन्होंने सभी का आभार जताया। स्नेह मूल रूप से मालसी स्थित सिनोला गांव की रहने वाली है। नेशनल स्तर पर उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद वह कॉमनवेल्थ में हिस्सा लेने का मौका मिला। उन्होंने देश को मेडल दिलाने के साथ ही अपने राज्य का नाम भी रोशन किया। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के अध्य्क्ष अंशुल चावला ने कोच नरेंद्र शाह व स्नेह राणा का सम्मान किया। इस दौरान पर शुभम जैन, संदीप बिजल्वाण, अक्षत जैन, साक्षी शंकर, किरण सिंह, ऋषभ पाल, सत्यम शर्मा, दीपक सोनकर, अनस, हर्ष गेहलोत, मनमोहन शर्मा, मोहन खत्री आदि मौजूद रहे।

 

साइबर फ्रॉड करने वाले नाइजीरियन गैंग का हुआ पर्दाफाश : एसटीएफ ने किया एक आरोपी को गिरफ्तारसाइबर फ्रॉड करने वाले नाइजीरियन गैंग का हुआ पर्दाफाश एसटीएफ ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार | India Samwad

देहरादून,  उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर थाना कुमाऊं को पिछले आठ महीनों से जिसकी तलाश थी वह आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।  विदेश से टूरिस्ट वीजा पर देश में आकर लोगो को साइबर फ्रॉड में करोड़ों का चूना लगाने वाले नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश हो गया है।

रानीखेत निवासी सुरेश आर्य से साठ लाख की साइबर धोखाधड़ी में नाइजीरियन ओलिव दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त से 8 मोबाइल फोन्स,2 लैपटॉप,7 सिम कार्ड्स,4 वाईफाई डोंगल,1 कार्ड रीडर,2 पासपोर्ट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए हैं। साथ ही नाइजीरियन गैंग के बाकी लोग जो देश छोड़कर फरार होने की कोशिश कर रहे हैं उनसे भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है |

 

अब महंगा होगा ऑटो-रिक्शा का सफर, संचालकों ने बढ़ाया किराया

2 किमी तक के 25 रुपये लेंगे ऑटो रिक्शे वाले - fare of three wheeler auto rickshaws to go up - Navbharat Times
देहरादून, जब हरचीज के दाम बढ़ रहे हैं तो फिर ऑटो-रिक्शा वाले पीछे क्यों रहे। अब दून के ऑटो-रिक्शा संचालकों ने किराया बढ़ा दिया है। पहले दो किलोमीटर का किराया 50 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया है। इसके बाद प्रति किमी किराया भी 15 रुपये से बढ़ाकर 18 रुपये कर दिया है। नये किराया की सूची सभी ऑटो-रिक्शा में चस्पा की जा रही है। शहर में 2394 ऑटो-रिक्शा चलते हैं। सभी शहर से 25 किमी की परिधि में चलते हैं। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने एक महीने पहले यात्री वाहनों के किराया में बढ़ोत्तरी की। लेकिन ऑटो-रिक्शा संचालकों ने अभी तक किराया नहीं बढ़ाया था। अब यूनियन ने सभी संचालकों को प्राधिकरण की ओर से तय किराया के अनुसार किराया बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। संचालकों ने किराया बढ़ा दिया है। किराया सूची ऑटो-रिक्शा पर चस्पा की जा रही है।
नये किराया के तहत घंटाघर से आईएसबीटी का किराया 150, सहस्रधारा का 276, प्रेमनगर का 186, डोईवाला का 384 रुपये हो गया है। यह किराया दून ऑटो-रिक्शा यूनियन ने एसटीए की ओर से तय किराया के अनुसार बनाया है। इसमें पहले दो किमी का 60 और इसके बाद प्रति किमी 18 रुपये है। रात दस से सुबह पांच बजे तक 50 फीसदी अतिरिक्त किराया लिया जाएगा।
ऑटो-रिक्शा संचालकों ने किराया तो बढ़ा दिया है। ऑटो-रिक्शा पर किराया सूची भी चस्पा कर रहे हैं, लेकिन हकीकत कुछ और है। अधिकांश ऑटो-रिक्शा वाले यात्रियों से किराया में मनमानी करते हैं। मनमानी को रोकने के लिए एक साल पहले किराया मीटर भी जरूरी किया गया, लेकिन यह व्यवस्था कुछ महीने ही चल पाई। अब किसी भी ऑटो-रिक्शा में किराया मीटर नहीं है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के आर्मी सीएसडी कैंटीन एवं छावनी परिषद देहरादून की महिला कार्मिक ने बांधे रक्षासूत्र

0

देहरादून, प्रदेश के कृषि व कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी वीरवार को भाई बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक ‘रक्षा बंधन’ के पावन पर्व पर देहरादून स्थित आर्मी सीएसडी कैंटीन एवं छावनी परिषद पहुंचे। जहां सीएसडी कैंटीन की महिला कार्मिकों से रांखी बंधवाई। काबिना मंत्री गणेश जोशी ने रक्षासूत्र बँधवाकर उनकी रक्षा का वचन दिया।छावनी परिषद में भी महिला मंत्री गणेश जोशी की कलाही पर बड़ी संख्या में महिला कर्मियों ने रक्षासूत्र बांधा और उनके लंबी उम्र की कामना की। रांखी बांधनें के बाद मंत्री गणेश जोशी ने सभी बहनों को उपहार भेंट किये एवं मिष्ठान वितरित किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर छावनी परिषद के सीईओ अभिनव सिंह, सब ऐरिया कैंटीन के प्रबंधक कर्नल विनय दत्ता, संजय उपाध्याय, विष्णु गुप्ता, मनोज क्षेत्री, प्रभा शाह, सारिका प्रधान, निर्मला भट्ट, अनुज रोहिला आदि उपस्थित रहे।

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से की मुलाकातMay be an image of 3 people, people standing and indoor

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवम सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से उनके देहरादून आवास पर जाकर उनसे भेंट की। मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को रक्षाबंधन की बधाई एवम् शुभकामनाएं दी साथ ही उन्हें तिरंगा भेंट किया। इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत भी उपस्थित रहे।

 

कैबिनेट मंत्री जोशी ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी का जाना हालMay be an image of 5 people, people standing and indoor

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका में रही राज्य आंदोलनकारी श्रीमती सुशीला बलूनी जी का मैक्स अस्पताल पहुँचकर उनका हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ संदीप तंवर भी साथ रहे।

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट से मिले गणेश जोशीMay be an image of 2 people, people standing and indoor

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवम सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट से उनके आवास में मुलाक़ात की और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमलता बिष्ट के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया।

सड़क पर कुर्सी बिछाकर जाम छलकाना बॉबी कटारिया को पड़ा महंगा, कैंट थाने में मुकदमा दर्ज, अब गिरफ्तारी की तैयारी

0

देहरादून, अपने अलग अंदाज से सुर्खियों में रहने वाले बाॕबी कटारिया अब जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आने वाले है, पुलिस के उनके वीडियो का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया, बता दें कि सुर्खियों में रहने के लिए बुधवार को यूट्यूबर बॉबी कटारिया बीच सड़क पर ही कुर्सी डालकर जाम छलकाने लगा। उसके कुछ साथी वाहनों को दोनों ओर रोककर वीडियो भी बनाने लगे। बैकग्राउंड में गाना भी दादागिरी वाला चल रहा है। यह वीडियो वायरल किया तो पुलिस मुखिया के ही हाथ पड़ गया। उन्होंने मामले में जांच कर यूट्यूबर पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। आज गुरुवार को यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है।

सोशल मीडिया पर दो दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स बीच सड़क पर कुर्सी डाले बैठा है। दोनों ओर वाहनों को रोका गया है। सामने मेज सजी है, जिस पर महंगी शराब की बोतल और खाने का सामान रखा है। जनाब मस्ती में सड़क और शहर को ही अपने पिता का बताने लगे। अपनी दादागिरी को दर्शाने के लिए बैकग्राउंड में गाना (है शहर अपुन का, सड़क अपने बाप की…) भी बज रहा है। यह वीडियो देहरादून के आसपास के इलाके का बताया गया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की। इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने जांच करने के आदेश दिए थे।

 

मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास में मातृशक्ति के योगदान को सराहा

0

खटीमा/देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार सांय को खटीमा में आयोजित रक्षाबन्धन मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आयी महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी तथा तथा उनके दीर्घ जीवन की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सभी को रक्षाबन्धन की बधाई देते हुए कहा कि रक्षाबन्धन का इस बार का यह पर्व हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं, और इन आजादी के 75 साल के कालखण्ड में देश ने जितनी तरक्की की है, हमने एक-एक करके उपलब्धियां हासिल की है, देश आगे बढ़ा है, ज्ञान-विज्ञान आगे बढ़ा है, उन सब को संजोए रखने का भी यह अवसर है।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, सम्पूर्ण देश में अमृत महोत्सव के हजारो कार्यक्रम सम्पन्न हो चुके हैं। उन्होंने कहा की यह समय देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले ज्ञात एवं अज्ञात सैनानियों के साहस एवं वीरता से परिचित होने एवं उनको स्मरण करने का भी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त के बाद हम आजादी के अमृत काल में प्रवेश करेंगे और यह अमृत काल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत को गढ़ने को नया रूप दिया जायेगा। आजादी के 100 वर्ष होने पर हमारे युवाओं के सबल कन्धों पर देश को दिशा देने का दायित्व होगा। प्रधानमंत्री के सफल नेतृत्व में पिछले आठ वर्षो से हमने भारत को एक नई पहचान दी है, आज हम कई क्षेत्रों में दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं, क्योकि आज भारत के पास ऐसा नेतृत्व है जिसने हमारे अन्दर एक विश्वास तथा आशा की नई किरण पैदा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जिस भारत की कल्पना करते थे हम उसी दिशा में जा रहे हैं, हम अपने पुराने वैभव की ओर लौट रहे हैं। इन आठ सालों में एक समृद्ध, शक्तिशाली तथा समरस भारत के साथ ही दुनिया का नेतृत्व करने वाला भारत बना है। जिस भारत को गढ़ने का कार्य प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है, अगले 25 सालों में हमारा देश दुनिया का सिरमौर बनेगा, आने वाले समय में हम दुनिया का नेतृत्व करेंगे। आज कोई ऐसा क्षेत्र नही है जिसमें हमारे देश ने तरक्की न की हो। हमारे इस विकास की नई गाथा में हमारी मातृशक्ति की बड़ी भूमिका है। आज देश के घर-घर में फहराता तिरंगा दुनिया को एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दे रहा है।

देश की युवा पीढ़ी को अपने देश के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानना चाहिए प्रो विद्यालंकार

0

हरिद्वार 11 अगस्त (कुलभूषण देश की युवा पीढी को अपने देश के गौरवशाली इतिहास को जानना व समझना चाहिए बिना अपने इतिहास को समझे कोई भी देश व उसकी युवा पीढी विकास के मार्ग पर आगे नहीं बढ सकती है। यह विचार गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविधालय के संग्रहालय मे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लगायी गयी विभाजन की विभीषिका स्मरण दिवस प्रर्दशनी का उद्घाटन करते हुए जानेमाने शिक्षाविद वैदिक विद्वान प्रोण् भारत भूषण विद्यालंकार स्वतंत्रता सेनानी ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा की देश की आजादी के लिये हमारे पूर्वजों ने बहुत लम्बा संघर्ष किया तथा अपना सब कुछ देश की आजादी के लिये लुटा दिया। आजादी से पूर्व भारत पाकिस्तान विभाजन के समय भारतीय लोगों ने जिस पीड़ा को सहा वह शब्दों मे बयां नहीं किया जा सकता हैं।उस दंश की पीड़ा आज भी लोगों के दिलो मे है। कैसे विभाजन के नाम पर भारतीय लोगों को हिंसा की भेंट चढा दिया गया। तथा उनके साथ लूटपाट व अमानवीय व्यवहार किया गया। यह प्रर्दशनी उस समय घटित क्रुरता को दर्शाती है।
इसका अवलोकन कर आज की हमारी युवा पीढी उस दर्द को महसूस कर सकती है। जो देश के बंटवारे के समय मे हमारे पूर्वजों ने सहन किया। यह प्रर्दशनी देश के उन असंख्य गुमनाम शहीदों को श्रद्धांजली है जिन्होंने देश की आजादी की लडाई के बाद बंटवारे के नाम पर हुयी हिंसा में अपना सब कुछ निछावर कर दिया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कहा की यह प्रर्दशनी देश के शहीदों को नमन कर उनके सपनों के भारत के निर्माण को पूरा करने का संकल्प ले उनको नमन करने का अवसर है सभी को इस प्रर्दशनी को देखना चाहिए ।इससे हमारी देशभक्ति की भावना ओर अधिक मजबूत होती है।

विश्वविधालय के कुलसचिव डाण्सुनील कुमार ने कहा की आज हम सभी जिस प्रकार स्वतंत्र देश मे रह रहे है इसके लिए हमारे पूर्वजों ने लम्बी लडाई लडी तथा संघर्ष किया जिसके बाद हमें यह आजादी मिली है देश की युवा पीढी को इस बारे मे विस्तार से जानकारी होनी चाहिए इसके लिये विश्वविधालय के अलावा नगर की आम जनता भी यहां आकर इसको देख सकती है ।

इस अवसर पर प्रो राकेश शर्मा प्रो देवेंद्र गुप्ता प्रो प्रभात सैंगर डा दीलिप कुशवाहा डा हिमांशु पण्डित डा अजय मलिक डा शिवकुमार चौहान कुलभूषण शर्मा हेमन्त सिंह नेगी मनोज कुमार दीपक घोष सहित विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे।

शहीदो को नमन कर राष्ट्र निर्माण में आगे आये युवा नागेेन्द्रMay be an image of 10 people and people standing

हरिद्वार 11 अगस्त (कुलभूषण ) आजादी का अमृत महोत्सव पर्व के चलते बहादराबाद भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष व नगर निगम पार्शद नागेन्द्र राणा के नेतृत्व में भातीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय से जनजागरण रैली का आयोजन किया गया जो बहादराबाद मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुन भाजपा कार्यालय पर पहुच कर सम्पन्न हुयी
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र राणा ने कहा कि देष के यषस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के 75 वर्श पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव पर्व देषभर में मनाया जा रहा है जिसमें सभी देषवासी प्रतिभाग कर आजादी के इस जष्न को मना रहे है।
हम सभी को आजादी के आन्दोलन में भाग ले षहीद होने वाले षहीदो को नमन कर राश्ट्रसेवा व राश्ट्र समर्पण के लिए आगे आकर कार्य करना चाहिए तथा हम सभी देषवासियो को इस महोत्सव में प्रतिभाग करना चाहिए
इस अवसर पर पार्षद विपिन शर्मा पार्षद मनोज परालिया पार्षद विकास जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा जिला महामंत्री संजय सिंह जिला उपाध्यक्ष कमल प्रधान मंडल उपाध्यक्ष अजय बबली सोशल मीडिया प्रभारी पंकज धीमान विवेक कश्यप प्रदीप कुमार कमल राजपूत सनी पारचे सुनील पाल जॉनी टाक आशीष चौधरी राकेश धीमान योगेंद्र तोमर महेश चौहान मनोज चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

रक्षाबंधन पर्व पर विशेष पूजन के साथ तीर्थ पुरोहित करते है गंगा स्नानMay be an image of 7 people, people sitting, people standing and indoor

हरिद्वार 11 अगस्त (कुलभूषण) रक्षा बन्धन पर्व पर हरकीपोड़ी पर तीर्थ पुरोहितों के द्वारा हेमाद्रि संकल्प से स्नान किया गया। तथा वर्ष भर उपयोग होने के लिए यज्ञोपवीत एवं रक्षा सूत्रों का संधान एवं अभिसिंचन् किया गया।यही यज्ञोपवीत एवं रक्षासूत्र वर्ष भर होने वाले धार्मिक कार्यों में पुरोहितों के द्वारा प्रयोग किये जाते हैं। देवासुर संग्राम के समय भी इंद्र की शक्ति बढ़ाने के लिए इंद्राणी ने देवगुरु बृहस्पति से रक्षासूत्र का अभिसिंचन् करवाया था। इंद्र की कलाई पर वह रक्षा बांधी गयी और तत्पश्चात देवो की विजय हुई। इस अवसर पर श्री गंगा सभा ;रजिण्द्ध हरिद्वार के अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी कोषाध्यक्ष यतीन्द्र सीखोलाप्रचार मंत्री गोपाल प्रधान सचिव वीरेंद्र कौशिक सचिव शैलेश मोहन मनोज चाकलान भुपेंद्र पटुवर राजीव शर्मा डॉ प्रशांत पालिवाल अतुल कीर्तिपाल सुरभित शर्मा सुशील दत्त चाकलान अमित झा अरुण शर्मा संजीव शास्त्री शिवांश उपाध्याय विभोर कौशिक आदि पुरोहित उपस्थित रहे।
श्रावणी उपाकर्म का कार्यक्रम विद्वत परिषद के सचिव आचार्य अमित शास्त्री ने सम्पन्न कराया।
फोटो न06