Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 861

नेपाल सीमा पर मंच गांव पहुंचकर सीएम ने ग्रामीणों का हौसला बढाया

0

चंपावत ,मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित ’हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत चंपावत जिले के दूरस्थ सीमांत क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज मंच पहुंचकर तिरंगा अभियान में शामिल हुए।

बाबा गोरखनाथ की पूज्य भूमि से हर घर तिरंगा का दिया गया संदेश

सर्व प्रथम मुख्यमंत्री ने बाबा गोरखनाथ को दोनों हाथ जोड़कर शीश झुकाकर प्रणाम किया और कहा यह क्षेत्र, तल्लादेश का क्षेत्र, बाबा गोरखनाथ की भूमि वास्तव में बहुत पूज्य भूमि है और बाबा गोरखनाथ की कृपा से आपने मुझे उत्तराखंड प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया है, जिसके लिये मैं सदैव यहां की जनता का दिल से आभारी रहुंगा। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा घोषणा की थी कि मंच में उप तहसील का संचालन करेंगे और आज बाबा गोरखनाथ की कृपा से उप तहसील का संचालन शुरू हो गया है और हम कोशिश करेंगे उप तहसील का संचालन और प्रभावी तरीके से हो।

सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिये सरकार दृढ़ संकल्पित

उन्होंने कहा कि यहां पर लोगों की सुविधाओं हेतु अस्पतालों में डाक्टरों की कोई कमी न हो जिसके लिए हमेशा प्रयास किया है और अभी अस्पतालों में डाक्टरों की तैनाती भी होने लगी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों की व्यवस्था, संपर्क मार्गों, बिजली, कनैक्टिविटी की यहां जो भी दिक्कत है उसे पूरा करने के लिये प्रस्ताव दिये है और उन पर कार्य हो रहा है। यह मेरा संकल्प है कि आने वाले समय में यहां के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो ईधर-उधर जाना न पड़े इसके लिए सरकार कार्य कर रही है, और आने वाले समय में यह सीमान्त क्षेत्र विकास की धाराओं में आयेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान बना जन आंदोलन

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आहवाहन पर आज पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है इसलिए इसे घरों में प्रदर्शित करें। क्यूंकि तिरंगा हमारा मान-सम्मान और स्वाभीमान है। इस तिरंगे के लिए, भारत की आजादी के लिए न जाने कितने लोगों ने अपना बलिदान दिया। यह अमृत महोत्सव उन सबको स्मरण करने का समय है। उन्हांने कहा कि आज से 25 साल बाद जब देश आजादी के 100 वर्ष मानायेगा तो इन 25 सालों के कालखण्ड को अमृतकाल नाम दिया जायेगा। उन्हांने कहा कि वर्ष 2014 से इन 08 सालों में जो भी सरकार द्वारा योजनाएं चलायी जा रही हैं वह गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए चलायी जा रही हैं। उन्होंने कहा देश के गृहमंत्री जी से इस सीमान्त क्षेत्र में विकास के लिए बजट की धनराशि बढ़ाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी के लिए भारत सरकार को 1200 टावरों मिलने का प्रस्ताव गया है जिसे भारत सरकार ने स्वीकृती दे दी है।

स्थानीय महिलाओं ने सीएम को राखी बांध दीर्घायु की कामना की

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन की सभी को बधाई दी ओर वहां उपस्थित महिलाओं ने मुख्यमंत्री को रक्षा धागा बांधा और उनके दीर्घायु की कामना की।

क्षेत्र के विकास के लिये मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं

मुख्यमंत्री ने तामली मुख्य मोटर मार्ग से राजकीय इण्टर कालेज मंच में स्थाई हैलीपेड का निर्माण एवं सड़क का निर्माण, राजकीय इण्टर कालेज मंच में फील्ड का विस्तारिकरण, राजकीय इण्टर कालेज मंच में विज्ञान वर्ग की स्वीकृति प्रदान की जायेगी, राजकीय इण्टर कालेज मंच और तामली में एनसीसी की स्वीकृति की जायेगी, गोरखनाथ मंदिर गेट से सौराई भनार मॉ रणकुंची मंदिर क्षेत्र के लिए सड़क प्रस्तावित की जायेगी, तल्लादेश में दूर संचार की व्यवस्था हेतु जो भी जरूरी कदम है उठाये जायेंगे की घोषणा की ।

इस अवसर पर वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, दलीप सिंह महर, दीपक महर, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमल रावत ने किया।

निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा.आर राजेश कुमार ने चमोली में अस्पतालों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0

देहरादून/चमोली, उत्तराखंड के स्वास्थ्य प्रभारी सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डा.आर राजेश कुमार ने जनपद चमोली में अस्पतालों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीमांत जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और मजबूत बनाने पर जोर दिया।

सीमांत जनपद चमोली के दो दिवसीय दौरे पर पहुॅचे प्रभारी सचिव ने पहले दिन शुक्रवार को पीएचसी गौचर, उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग, निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय सिमली का निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बेस अस्पताल सिमली में का भवन तत्काल विभाग को हस्तांतरित करते हुए आगामी 26 अगस्त से ओपीडी का संचालन शुरू करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में प्रसवा वार्ड, टीवी मरीजों के चिकित्सा व्यवस्था, ऑक्सीजन प्लांट, टीकाकरण केन्द्रों, एनएचएम के तहत अस्पतालों में लंबित निर्माण कार्यो, आयुष्मान कार्ड आदि चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मरीजों से उनका हाल पूछा। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव से वार्ता के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने उप जिला चिकित्सालय में फिजीशियन, रेडियोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने के समस्या रखी। सिमली में आशा कार्यकत्रियों ने प्रभारी सचिव से मानदेय समित अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग की। देवलीबगड गांव में भोटिया परिवारों से मुलाकात करते हुए प्रभारी सचिव ने आयुष्मान कार्ड सहित तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

प्रभारी सचिव ने देर सांय जिला मुख्यालय पहुॅचकर क्लेक्ट्रट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारा उदेश्य सीमांत एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना है ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आधारभूत संरचना विकास, आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध करें। इसके अतिरिक्त सीएमओं को सीमांत जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए पांच प्राथमिकताएं निर्धारित करते हुए उसका प्रस्ताव भी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि एनएचएम के तहत अस्पतालों में लंबित निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा किया जाए। इस दौरान उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में तत्परता के अपनी सेवाओं देने के लिए सभी चिकित्सकों का हौसला भी बढाया।

सीमांत जनपद भ्रमण के दूसरे दिन शनिवार को प्रभारी सचिव ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आईसीयू, एमरजेन्सी वार्ड, एक्स-रे सेंटर, प्रसूति कक्ष, ऑक्सीजन प्लांट, ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक के माध्यम से जिला अस्पताल में जल्द ही सिटी स्कैन मशीन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। अस्पताल में सर्जन के उपस्थित न रहने पर उन्होंने इस संबध में डीजी हेल्थ को पत्र लिखने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल सिमली में भी ब्लड बैंक स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में हेल्थ इन्फ्रास्टचर, मैन पावर एवं जरूरी उपकरणों होने आवश्यक है। हमारा मकसद इस दिशा में सामजस्य स्थापित करते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव शर्मा, एसीएमओ डा.उमा रावत, एसीएमओ डा. एमएस खाती सहित स्वास्थ्य विभाग के तमामा चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित थे।

उत्तराखंड: छाछ बनाते समय करंट लगने से मां और बच्ची की मौत

0

चमोली।  पोखरी विकास खंड के ग्राम पंचायत गोदी गिंवाला में छाछ बनाते समय करंट लगने से मां और एक साल की बच्ची की मृत्यु हो गई। ये घटना शुक्रवार सुबह है। इस हादसे के परिवारों कोहराम मचा हुआ है। सबका रो-रोकर बुरा हाल है.जानकारी के मुताबिक, गोदी गिवाला गांव निवासी विधा देवी (24 वर्ष) पत्नी प्रवीन सिंह रावत सुबह मशीन से छाछ बना रही थी। तभी अचानक मशीन में करंट आ गया और विधा देवी व उनका एक साल की बेटी अदिति बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में परिजन दोनों को लेकर हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। ग्राम प्रधान पूनम देवी ने बताया कि विधा देवी के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है। असमय इस तरह एक ही परिवार के दो लोगों का जाने से पूरे गांव में शोक की लहर है।

शहीद स्थल खटीमा पहुंचकर मुख्यमंत्री ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान में किया प्रतिभाग

0

खटीमा, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शहीद स्थल खटीमा पहुंचकर आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने देश की आजादी तथा देश व देश की सीमाओं की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों, स्वतंत्रा सेनानियों को नमन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आजादी के महोत्सव के तहत देशभर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर राष्ट्र भक्ति का भाव जागृत हुआ है, यह समय जहां हमारे लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का है, वहीं आने वाले 25 साल अमृतकाल होगा। उसके लिए भी हमें संकल्पबद्ध होना है। उन्होंने कहा कि हमारी नई पीढ़ी अमृतकाल में देश के नए सोपानों को तय करेगी। समृद्ध, समर्थ व शक्तिशाली भारत के रूप में जिसकी कल्पना कर रहे थे, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इसको आगे बढ़ाने का काम किया है। देश व राज्य के चहुंमुखी विकास हेतु हम सब संकल्प लें।

इस अवसर पर मंडी समिति अध्यक्ष श्री नन्दन सिंह खड़ायत, जिला महामंत्री श्री अमित पांडे, श्री रमेश जोशी, श्री दान सिंह, श्री गौरव सोनकर, श्री संतोष अग्रवाल, श्री दिनेश अग्रवाल, श्री हरीश जोशी, श्री भगत सिंह बोरा, जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पंत, एसएसपी श्री मंजूनाथ टीसी उपस्थित थे।

 

बगवाल शुभ मुहूर्त के अनुसार हुई शुरू, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिलMay be an image of 5 people, people sitting and people standing

चंपावत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को चंपावत दौरे पर पहुंचे। सबसे पहले वह खटीमा में हर घर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद मां वाराही के धाम देवीधुरा पहुंचे। मां वाराही के धाम देवीधुरा के खोलीखांड दुबाचौड़ में आज शुक्रवार को बगवाल मनाई जा रही है। बगवाल खोलीखांड दुबाचौड़ मैदान में फल और फूलों से खेली जाती है। चारखाम (चम्याल, गहड़वाल, लमगड़िया, वालिग) और सात थोक के योद्धा बगवाल में शिरकत की , बगवाल के लिए योद्धाओं के फर्रे तैयार हैं। बगवाल शुभ मुहूर्त के अनुसार दोपहर एक बजे बाज शुरू हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे। गहड़वाल खाम के योद्धा केसरिया, चम्याल खाम के योद्धा गुलाबी, वालिग खाम के सफेद और लमगड़िया खाम के योद्धा पीले रंग के साफे पहनकर बगवाल में शिरकत की।
चार प्रमुख खाम चम्याल, वालिग, गहड़वाल और लमगड़िया खाम के लोग पूर्णिमा के दिन पूजा अर्चना कर एक दूसरे को बगवाल का निमंत्रण देते हैं। पूर्व में यहां नरबलि दिए जाने का रिवाज था लेकिन जब चम्याल खाम की एक वृद्धा के इकलौते पौत्र की बलि की बारी आई तो वंशनाश के डर से उसने मां वाराही की तपस्या की। देवी मां के प्रसन्न होने पर वृद्धा की सलाह पर चारों खामों के मुखियाओं ने आपस में युद्ध कर एक मानव बलि के बराबर रक्त बहाकर कर पूजा करने की बात स्वीकार ली। तभी से बगवाल शुरू हुई है।

 

प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नगर निकाय के “हर घर तिरंगा” अभियानमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क देहरादून में हर घर तिरंगा  कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित रैली/प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया ...

चम्पावत,  अभियान के तहत प्रदेश के सभी तेरह जिलों से कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा देहरादून से वर्चुअली प्रतिभाग किया गया। जनपद चंपावत से कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर शुरू किया गया हर घर तिरंगा अभियान जन आंदोलन का रूप ले चुका है। बङी संख्या में लोग इसमें स्वतः स्फूर्त होकर प्रतिभाग कर रहे हैं। विशेष तौर पर युवाओं का जोश देखते ही बनता है। मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी नगर निकायों में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को चम्पावत से वर्चुअल सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में नगर निकायों में स्वच्छता अभियान भी संचालित किये जाएं। शहीद स्मारकों, सार्वजनिक कार्यक्रम स्थलों, शहीदों और महापुरुषों की मूर्तियों की विशेष रूप से साफ सफाई की जाए। जहां भी तिरंगा फहराया जाए, उन सार्वजनिक स्थलों की भी स्वच्छता सुनिश्चित किया जाए।
स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवार जनों, शहीद जवानों के परिवार जनों और शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिवार जनों, पूर्व सैनिकों, पद्म पुरस्कारों से सम्मानित राज्य के विशिष्ट जनों, राज्य व देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी कार्यक्रम से जोङा जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देशभर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह अमृत महोत्सव देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को समर्पित है। हमें उनके बलिदान गाथाओं को सदैव स्मरण में रखना है। आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में समृद्ध, समर्थ और शक्तिशाली भारत का पूरी दुनिया में मान सम्मान बढा है। हम अमृत काल में प्रवेश कर रहे हैं। आने वाले 25 वर्ष भारत की दशा और दिशा तय करेंगे। अमृत महोत्सव से पूरे देश में उत्साह का वातावरण है।
कार्यक्रम के दौरान माननीय नगर विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम आजादी की 75 वी वर्षगांठ मना रहे हैं। हम में से अधिकतम लोग आजादी के बाद पैदा हुए हैं। लगभग हम सभी के जीवन में यह पहला ऐसा अवसर है, हम इसे अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। इस अभियान को हम और अधिक हर्षोल्लास के साथ मनाएं। देश की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगे को हर घर से फहराने की अपील की।उन्होंने कहा कि हमारा देश नित नई ऊंचाइयां छू रहा है। हमारी शान तिरंगा हमें हर पल संदेश देता है। जिसमें केसरिया रंग त्याग का सफेद शांति का हरा रंग समृद्धि का संदेश देता है
इस अवसर पर चंपावत से कार्यक्रम में वर्चुअली माननीय मुख्यमंत्री जी के अतिरिक्त
सांसद अल्मोड़ा श्री अजय टम्टा वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री कैलाश गहतोङी, जिलाध्यक्ष भाजपा विनीत पाठक, नगरपालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, वहीं प्रदेश मुख्यालय से कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक श्री खजानदास, श्री उमेश शर्मा काउ, श्रीमती सविता कपूर, देहरादून नगर निगम के मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, सहित उच्चाधिकारी, जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

वीरभूमि फाउंडेशन ने निकाली तिरंगा यात्रा, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और मेयर सुनील ने दिखाई झंडी

0

देहरादून, वीरभूमि फाउंडेशन द्वारा पंडित दीनदयाल पार्क के सामने से चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा रैली को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मेयर सुनील उनियाल गामा ने झंडी दिखाकर शुरू किया। यात्रा बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, घंटाघर, राजपुर रोड, बहल चौक, यूकेलिप्टस चौक, दिलाराम चौक और हाथीबड़कला होते हुए चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पहुंची। जहां तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने शहीदों को नमन किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत, श्याम पंत , सचिन कुमार सौरव शर्मा, रंजीत भंडारी, गौरव सहगल, अनुज मिश्रा, आशीष गुसाई, अनिल नौटियाल, चंदन कनौजिया, तेजिंदर सिंह, अनिल डबराल, वरुण वालिया, पवन गौड, विजय रावत, विपिन सनवाल, राजेंद्र रावत, जय थपलियाल, वीरेंद्र रावत, पवन माटा, पवन त्रिपाठी, हैप्पी सिंह, प्रवीण कुमार, सारस्वत उनियाल, विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।

 

आयुर्वेद विश्व विद्यालय के कुलपति, शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्राMay be an image of 4 people and people standing

देहरादून। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को आयुर्वेद विवि की ओर से हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली विवि से हर्रावाला स्टेशन, मुख्य चौक, नकरौंदा मोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए मियांवाला चौक से मुड़कर विवि प्रांगण में खत्म हुई। रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों को अपने अपने घरों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। कुलपति प्रो. सुनील जोशी ने शिक्षकों, कर्मियों एवं छात्र छात्राओं को राष्ट्र के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान परिसर निदेशक डॉ डीपी पैन्यूली, कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार अदाना, उपकुलसचिव संजीव पाण्डेय, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. बालकृष्ण पंवार, नोडल अधिकारी डॉ. दीपक कुमार सेमवाल, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नवीन जोशी, डॉ. दीप चंद्र पाण्डेय, डॉ राजीव कुरेले, निजी सचिव चंद्रमोहन पैन्यूली, छात्र अखिलेश सिंह, शीतल, संस्कृति भाटिया, अक्षत कटियार, दीपक,मंथन, करन त्यागी, अमन, मीनाशी, अंकित, संगम आदि मौजूद रहे |

 

संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम ने चौथे दिन भी तिरंगे के साथ किया पौधारोपणMay be an image of 4 people and people standing

अल्मोड़ा, संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के आह्वान पर आज रक्षाबंधन के अवसर पर कार्यक्रम के चौथे दिन भी तिरंगे के साथ पौधारोपण किया गया ।
महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि निगम के कर्मचारियों ने कुमाऊं व गढ़वाल मंडल की सभी इकाइयों में तिरंगे के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर उनके द्वारा अपने 85 वर्षीय शिक्षाविद पूर्व प्रधानाचार्य पिताजी तारा दत्त गुरु रानी व माता लीलावती गुरु रानी के आशीर्वाद के साथ पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि निगम की सभी इकाइयों में कर्मचारी बड़े मनोयोग से तिरंगे के साथ पौधारोपण कर रहे हैं। और उत्तराखंड राज्य में एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं। कहा कि इसी क्रम में कल निगम कर्मी तिरंगा रैली भी निकालेंगे। साथ ही निगम के आवास गृहों में कर्मचारी पर्यटको को भी इस अभियान से जोड़ रहे हैं। आज के कार्यक्रम में हर्षित, निरंजना गुरुरानी नरेंद्र सिंह हर सिंह शेर सिंह जय श्री सहित कई लोग शामिल थे।

 

कैनाल रोड़ में बरसात के पानी से मकानों को हुई क्षति का मंत्री जोशी ने किया निरीक्षणMay be an image of 4 people, people standing, tree and outdoors

देहारदून, आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी से लौटते वक्त कैनाल रोड़ पहुंचकर बरसात के पानी से मकानों को हुई क्षति का स्थलीय निरीक्षण किया। और मंत्री गणेश जोशी ने भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र का पूरी तरह से निरीक्षण किया जाए और भविष्य के जोखिमों से बचने के लिए जरूरी कदम उठाया जाएं। साथ ही मंत्री जोशी ने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

 

बिलासपुर काण्डली में शहीद राजू गुरुंग द्वार का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया उद्घाटनMay be an image of 2 people

देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को देहरादून के मसूरी विधासभा क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर काण्डली गांव पहुंचे। कैबिनेट मंत्री गणेश ने शहीद राजू गुरुंग की 26वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद द्वार का विधिवत उद्घाटन किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीद लांस नायक राजू गुरुंग की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि दी और कहा कि उत्तराखण्ड राज्य वीरों की एवं देशभक्तों की भूमि है। प्रथम विश्वयुद्ध से लेकर आज तक राज्य के हजारों रणबांकुरे भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी हैं। मंत्री जोशी ने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरना से भव्य राष्ट्रीय स्मारक बनाया गया है। उसी तर्ज पर राज्य के पांचवे धाम के रूप में सैन्यधाम का निर्माण देहरादून में करवाया जा रहा है। राज्य सरकार शहीदों के सम्मान और उनके परिजनों के साथ हमेशा खड़ी है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में ग्राम प्रधान लव कुमार तमंग, वंदना बिष्ट, संदीप कुमार ,नेहा थापा ,उषा चौहान , सपना कुंवर , नैन सिंह पवार , गोविंद सिंह देउपा, कमला जोशी ,मोहन महर ,ममता जोशी ,सपना कुमार ,कमला देवी विकास थापा, प्रेमजीत , सिप्पी देवी अनीता छेत्री , अंजली जेम्स, मंजू देउपा सहित शहीद के परिजन सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभMay be an image of 9 people, people sitting and people standing

देहरादून, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का शुभारम्भ सीमैट सभागार में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आर. के. कुंवर, निदेशक, एस.सी.ई.आर.टी. सीमा जौनसारी, निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, बन्दना गर्व्याल, अपर निदेशक एस.सी.ई.आर. टी. आर.डी. शर्मा, अपर निदेशक, सीमैट डी.सी. गौड, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, डॉ० मुकुल कुमार सती एवं निर्णायक मण्डल में चेतन प्रसाद नौटियाल, उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा, हेमलत्ता भट्ट, उपनिदेशक, आकाश सारस्वत, उप राज्य परियोजना निदेशक एवं बी.पी. मैन्दोली, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्टॉफ आफिसर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा एवं जनपद से आये प्रतिभागियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम के शुभ अवसर पर महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा ने प्रधानमंत्री जी के द्वारा आजादी के 75वें साल पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताते हुए आजादी के इतिहास के गौरव के सम्बन्ध में विचार प्रस्तुत किये। तत्पश्चात उन्होंने नयी पीढ़ी के युवाओं को देश प्रेम की भावना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना ही सच्चा देशप्रेम है।

प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर पांच जनपदों नैनीताल से आयुषी पाण्डेय, ऊधमसिंह नगर से सब्बा अंजुम, टिहरी से साक्षी धमान्दा रूद्रप्रयाग से कु. सृष्टि एवं देहरादून से प्रीति रावत ने अपने विचार रखे। तत्पश्चात् निर्णायक मण्डल द्वारा प्रदत्त अंकों के आधार पर आयुषी पाण्डेय जनपद नैनीताल ने प्रथम स्थान, प्रीति रावत जनपद देहरादून ने द्वितीय स्थान एवं कु० सृष्टि जनपद रूद्रप्रयाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागियों कु० सब्बा अंजुम, जनपद ऊधमसिंह नगर, कु० साक्षी धमान्दा, जनपद टिहरी को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। सभी प्रतिभागियों को महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा विजेता
ट्राफी प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट पैकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समन्वयक संदीप उनियाल, अनूप सिंह नेगी, प्रवक्ता एस.सी. ई.आर.टी. डॉ० ऊषा कटियार समन्वयक मुकेश कुमेडी योगेन्द्र नेगी ज्योति नेगी, नेहा रावत आदि उपस्थित रहे।

लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला, पश्चिमी न्यूयॉर्क में लेक्चर देने के दौरान हुई घटना

0

न्यूयॉर्क,प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका में जानलेवा हमला हुआ है। शुक्रवार को वह पश्चिमी न्यूयॉर्क में लेक्चर देने ही वाले थे ही उन पर किसी व्यक्ति ने पीछे से आकर हमला कर दिया। एक एसोसिएटेड प्रेस रिपोर्टर ने बताया कि चौटौक्वा संस्थान में जैसे ही सलमान रुश्दी लेक्चर देने के लिए मंच की ओर बढ़े वैसे ही एक व्यक्ति ने उन पर हमला बोल दिया।

हमलावर ने मुक्के मारने शुरू कर दिए और मुक्के मार-मारकर फर्श पर गिरा दिया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लेखक को किसी तरह बचाया और उन्हें चौथी मंजिल पर लेकर गए। बता दें कि उनके लेखन के लिए 1980 के दशक में उन्हें ईरान से जान से मारने की धमकी मिली थी।

रुश्दी की किताब “द सैटेनिक वर्सेज” को ईरान में 1988 से बैन कर दिया गया है। कई मुसलमान इसे ईशनिंदा मानते हैं। एक साल बाद, ईरान के दिवंगत नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी ने एक फतवा जारी किया था, जिसमें रुश्दी को जान से मारने को कहा गया था।

पेंशनरों को सीजीएचएस में शामिल होने के लिए विकल्प

0

देहरादून, आयुष्मान योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही गोल्डन कार्ड की सुविधाओं में आ रही कुछ समास्याओं को शीघ्र दूर कर लिया जायेगा। जिसके लिये एक उच्च स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय समिति गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को लेकर अन्य राज्यों का अध्ययन कर एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने आयुष्मान योजना की समीक्षा कर गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को लेकर विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा के बाद आवश्यक निर्देश दिये। डॉ0 रावत ने बताया कि गोल्डन कार्डधारकों को उपचार के दौरान आ रही व्यवहारिक दिक्कतों के समाधान एवं योजना के अंतर्गत और अधिक सुविधाएं देने के लिये एक उच्च स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय समिति में विभाग की ओर तीन तथा राज्य कर्मचारी संगठनों की ओर से दो सदस्यों को शामिल किया जायेगा। समिति गोल्डन कार्ड की विसंगतियों एवं अन्य राज्यों में एसजीएचएस के अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं का अध्ययन कर एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। डॉ0 रावत ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर राजकीय पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड योजना में शामिल होने या न होने के लिये दोनों विकल्प उपलब्ध करा दिये गये हैं, अब उनकी इच्छा पर निर्भर है कि वह गोल्डन कार्ड योजना में शामिल होना चाहते हैं या फिर नहीं।

समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के सीईओ एवं अपर सचिव स्वास्थ्य अरूणेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि गोल्डन कार्ड योजना के अंतर्गत अभी तक तीस हजार से अधिक कार्मिकों एवं पेंशनर्स का उपचार किया जा चुका है। जिस पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण विभिन्न अस्पतालों को लगभग 78 करोड़ का भुगतान कर चुका है। जिसमें सर्वाधिक 16282 लाभार्थियों ने जनरल मेडिसिन, 3653 ने नेत्र चिकित्सा, 2484 जनरल सर्जरी, 2078 ऑन्कलॉजी, 1055 कार्डियोलॉजी, 885 ने यूरोलॉजी, 866 ने ऑर्थोपेडिक तथा 819 महिला कार्मिकों ने स्त्री एवं प्रसूति रोगों का उपचार लिया। इसके अलावा गोल्डन कार्ड योजना के अंतर्गत कुल 16844 लाभार्थियों के ओपीडी बिलों का 24 करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। इसी प्रकार 26508 लाभार्थियों के आईपीडी बिलों का 60 करोड़ से अधिक का भुगतान हो चुका है।

बैठक में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चेयरमैन डी.के. कोटिया, सचिव स्वास्थ्य राधिका झा, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा आशीष श्रीवास्तव, महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ0 शैलजा भट्ट, अपर सचिव स्वास्थ्य एवं सीईओ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण अरूणेन्द्र सिंह चौहान, अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 मीतू शाह, संयुक्त निदेशक डॉ0 आर0पी0 खंडूडी, वित्त नियंत्रक खजान चन्द्र पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आयुर्वेद और जड़ी बूटियाँ हमें जड़ों , सभ्यता, संस्कृति और इतिहास से जोड़ती हैं : राज्यपाल उत्तराखण्ड़

0

हरिद्वार 12 अगस्त (कुलभूषण)  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को हरिद्वार निर्मल छावनी  में  आदर्श आयुर्वेदिक फ़ार्मेसी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।  इस अवसर पर राज्यपाल ने आयुर्वेद योग गौ गंगा संरक्षण के लिए विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन के दौरान राज्यपाल ने आदर्श आयुर्वेदिक फ़ार्मेसी परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह संयोग है कि एक ओर हम आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं वहीं दूसरी ओर आदर्श आयुर्वेदिक फ़ार्मेसी भी 75 वर्ष का सफ़र पूरा कर चुकी है।  उन्होंने कहा कि कोविड काल में एक ओर देश दुनिया की स्वास्थ्य व्यवस्था इस महामारी से जूझ रही थीए वहीं दूसरी ओर योग और आयुर्वेद ने इस बीमारी से डटकर मुक़ाबला करते हुए लोगों के आत्मविश्वास को जगाया। राज्यपाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में संत सैनिक सेवक सिक्ख और समाज एक साथ नज़र आ रहे हैं।

राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आयुर्वेद और जड़ी बूटियाँ हमें हमारी जड़ों सभ्यता संस्कृति और इतिहास से जोड़ती हैं। उन्होंने कहा कि हम सब की ज़िम्मेदारी है कि आयुर्वेद को पूरी मानवता से साझा कर भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में काम करें। राज्यपाल ने कहा कि जो जड़ी बूटियाँ शिव के चरणों सेए हिमालय से निकलती हैं वो एक आशीर्वाद ले कर आती हैं।
उन्होंने कहा कि निःसंदेह आयुर्वेद हमारी भारतीय परम्परा की पौराणिक धरोहर हैए तो योग हमारी सनातन संस्कृति का एक अभिन्न अंग है। हमारे पूर्वज आयुर्वेद योग और प्राकृतिक संसाधनों से उपचार की पद्धतियों को ही अपनाते थे और  वे लोग दीर्घायु होते थे। आयुर्वेद तो यूं भी वनस्पति से ही पोषित होता है पेड़.पौधों की जड़ तना पत्ती छाल फल फूल कली बीज सभी कुछ तो आयुर्वेद में प्रयोग होते हैं ।
आयुर्वेद और जड़ी बूटियाँ हमें जड़ों , सभ्यता, संस्कृति और इतिहास से जोड़ती हैं- राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि हरिद्वार में योग आयुर्वेद मर्म चिकित्सा और संस्कृत  विद्या  के प्रसार में अनेक महत्वपूर्ण संस्थान अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही भारतीय बौद्विक  सम्पदा को संजोए रखने और इसे आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इसी दिशा में यह आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी भी पिछले 75 वर्षों से आयुर्वेद के प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रही हैं।आयुर्वेद और जड़ी बूटियाँ हमें जड़ों , सभ्यता, संस्कृति और इतिहास से जोड़ती हैं- राज्यपाल
उन्होंने कहा कि हरिद्वार तो योग आयुर्वेद और संस्कृत विद्या  का त्रिवेणी संगम है लेकिन मैं अनुभव कर रहा हूँ कि ये तीनों धाराएं अलग अलग दिशाओं में बह रही हैं। जब कि सच यह है कि ये तीनों विद्याएं एक दूसरे के बिना अधूरी और अपूर्ण हैं। संस्कृत के बिना आप योग और आयुर्वेद की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इस लिए योगए आयुर्वेद और संस्कृत को एक साथ जोड़कर आगे बढ़ाना होगा।

भारत की सभ्यता और ज्ञान का प्रतीक है संस्कृत
राज्यपाल ने कहा कि आयुर्वेद और संस्कृत का आपस में अनोखा मेल है। संस्कृत भाषा भारत की सभ्यताए संस्कृति और ज्ञान की प्रतीक है। राज्यपाल ने कहा कि संस्कृत भाषा हमें अपनी जड़ों से जोड़ती है और इसमें ज्ञान का बड़ा भंडार है। राज्यपाल ने कहा कि गुरुग्रंथ साहिब में भी पहला शब्द श्एकमश् है जिसका अर्थ है पूरा ब्रह्मांड एक है और एक से एक मिलकर पूरे संसार को बनाते हैं।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि भारत की पहचान अपनी सभ्यता संस्कृति और आयुर्वेद के कारण है। आयुर्वेद योग और सभी आयुर्वेद पद्धतियां राज्य को स्वस्थ बनाने के साथ आर्थिक व सामाजिक सशक्तीकरण का माध्यम भी हैं। विश्व में कई चिकित्सा पद्धतियां हैंए लेकिन आयुर्वेद अलग है। कोविड के बाद लोगों में आयुर्वेद के प्रति रुझान बढ़ा है। अब आयुर्वेद के ज्ञान को वैज्ञानिक कसौटी पर खरा उतारने का समय है।
मंच का संचालन डॉ0 नरेश मोहन ने किया।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद नरेश बंसल विधायक हरिद्वार मदन कौशिक विधायक रानीपुर आदेश चौहान विधायक भगवानपुर ममता राकेश जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय अपर जिलाधिकारी पी एल शाह सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह एस डीएम पूरन सिंह राणा आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी एवं चिकित्सालय के चेयरमैन डॉ0 दीपक कुमार वैद्य  मे ज टी पी एस  रावतए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त रवीन्द्र पुरी महाराज आखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष महन्त दामोदर दास महाराज सूरज गिरी बंगले के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानन्द महाराज ममहामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश स्वामी शरद पुरी शिक्षाविद् पदम प्रसाद मीनू सिंह सहित अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दून के 13 इंस्पेक्टर व 16 दरोगा का किया तबादला

0

देहरादून, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बड़े स्तर पर दरोगा ओर इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। तबादला लिस्ट में 13 इंस्पेक्टर व 16 दरोगा शामिल हैं,
पटेलनगर, कैंट,नेहरु कॉलोनी, मसूरी, विकासनगर, डोईवाला सहित सात थानों के इंचार्ज बदले गए हैं। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी कोतवाली पटेलनगर के प्रभारी बनाए गए हैं। इसके अलावा पांच चौकी इंचार्ज बदले गए हैं।

खास खबर : एसटीएफ ने पेपर लीक प्रकरण में सचिवालय न्याय विभाग में तैनात अपर निजी सचिव को किया गिरफ्तार

0

देहरादून, उत्तराखंड़ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ की कार्रवाई जारी है। एसटीएफ ने इस मामले में सचिवालय न्याय विभाग में तैनात अपर निजी सचिव को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ की लगातार गिरफ्तारियों से पेपर लीक मामले में शामिल लोगों में हड़कंप मचा है। एक के बाद एक अब तक 16 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें कोई पूर्व कर्मचारी है, कोई सरकार और कोई निजी कंपनी का कर्मचारी है।
एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में सचिवालय में नियुक्त सूर्य प्रताप निवासी ग्राम निवाड़ मंडी जसपुर जनपद उधम सिंह नगर जो वर्तमान में न्याय विभाग में अपर निजी सचिव के पद पर तैनात था को गिरफ्तार किया है।