Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 860

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक जवान जख्मी, सर्च ऑपरेशन जारी

0

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर आतंकियों (Terrorist) ने सुरक्षा बलों (Security Forces) पर हमला (Attack) बोला है.

जम्मू-कश्मीर के अली जान रोड (Ali Jan Road) पर सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड (Grenade) फेंक कर हमला कर दिया है. इस हमले में सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान मामूली रूप से घायल हुआ है. ईदगाह के पास आतंकियों ने जवानों पर ये हमला किया. इस हमले के बाद जवान अलर्ट हो गए और पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू कर दिया है. श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) ने इस हमले की जानकारी दी और बताया कि जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

ये कोई नया मामला नहीं है जम्मू-कश्मीर में पोस्ट सुरक्षा बलों के लिए आतंकी हमले आम बात हो चुकी है. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की ये नापाक हरकत लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसके पहले शुक्रवार (12 अगस्त) को अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों ने पुलिस/CRPF की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की थी. इस हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया था. हमले के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

बांदीपोरा में प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या
इससे पहले आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया था, ‘मध्यरात्रि के दौरान, आतंकवादियों ने बांदीपोरा के सोदनारा संबल में बिहार के मधेपुरा में बेसाढ़ के निवासी प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज, पुत्र मोहम्मद जलील पर गोली चलाई और उसे घायल कर दिया.’

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को प्रभावित करने की कोशिश
आपको बता दें कि दो दिनों के बाद ही देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है ऐसे में इन छिट-पुट आतंकी हमलों से देश के इस जश्न में खलल डालने की कोशिश की जा रही है. यह हमले ऐसे समय में हुए हैं जब सोमवार को देश स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. वहीं इसी सप्ताह गुरुवार (11 अगस्त) को राजौरी जिले में आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर एक आत्मघाती हमला किया, जिसमें चार जवान शहीद हो गए. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए.

हनी ट्रैपिंग मामले का खुलासा, तीन महिलाएं के साथ पांच गिरफ्तार, चार हुये फरार

0

(नारायण सिंह रावत)

नानकमत्ता, यूएस नगर की नानकमत्ता पुलिस ने हनी ट्रैपिंग मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 4 लोग फरार चल रहे हैं। गैंग लोगों को महिला सदस्यों से सम्पर्क कराकर मीठी-मीठी बातों में फंसाकर शिकार बनाता था।
पुलिस अधीक्षक सिटी मनोज कत्याल और सीओ बीएस भण्डारी ने पत्रकारों को बताया कि नौ लोगों के गैंग में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी जेल में है जबकि चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। एसपी सिटी ने बताया कि ये लोग गैंग बनाकर अपराधिक षडयंत्र रचकर, महिला सदस्यों से सम्पर्क करवाकर, आमजनों को मीठी- मीठी बातों फंसाकर अपना शिकार बनाते थे।

नानकमत्ता क्षेत्र में दो प्रकरणों में हनी ट्रेपिंग के मामले सामने आने पर एसएसपी ने टीम गठन के निर्देश दिये थे। पुलिस टीम ने पीड़ितों के बताये हुलिये के आधार पर जांच कर नौ लोगों की गैंग चिह्नित की। पुलिस ने गुरविंदर सिंह निवासी सिसईखेड़ा, गोगी मौसी उर्फ गुरमीत कौर उर्फ बलविंदर कौर निवासी हरैय्या, बलवंत कौर निवासी मझौला, मंजीत कौर उर्फ गीता निवासी टुकड़ी और सुखविंदर सिंह उर्फ कुलवंत सिंह निवासी कैथुलिया को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने गिरोह के बारे में पुलिस को जानकारियां दी है। बताया जा रहा है कि गिरोह के लोग अलग-अलग नामों से ठगी करते थे। गिरोह का एक सदस्य गुरनाम उर्फ गामा उर्फ गामू उर्फ गुरु निवासी हरैय्या पूर्व से जेल में है। जबकि बूटा सिंह निवासी बिचुआ भूड़, जैंटी उर्फ गुरजंट सिंह निवासी सिसईखेड़ा, गीता उर्फ सिमरन निवासी बनगावा, खटीमा, सन्नी निवासी हरैय्या फरार हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि गैंग का सरगना बूटा सिंह है। उस पर नानकमत्ता थाने में छह मुकदमे दर्ज हैं। टीम में एसओ देवेंद्र गौरव, एसआई जावेद मलिक, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, नवनीत कुमार, मोहन गिरी, बिक्रम सिंह रमेश भट्ट, विद्या रानी, बीना कोहली, नवीन जोशी विद्या देवी, मिल्खा, गुरमेज शामिल रहे। एसएसपी मंजूनाथ टीसी की ओर से पुलिस टीम को पांच हजार के ईनाम की घोषणा की है।
उन्होंने बताया पीलीभीत के अमरिया निवासी जयराम 25 मई को बरा से खटीमा जाते वक्त बिडौरा चौराहा पर दो महिला मिली। महिलाओं ने जयराम से लिफ्ट मांगी। एक महिला ने अपना मोबाइल नम्बर जयराम को दिया और जयराम का नंबर भी ले लिया। दोनों महिलाये नानकमत्ता गुरुद्वारा रोड पर उतर गई। दूसरे दिन महिला ने जयराम को बुलाया। जयराम अपने दोस्त यशपाल निवासी नदेली बहेडी को लेकर विडौरा मझौला गया। महिला अपनी मौसी का घर बताकर ले गयी। वहां वहां आठ लड़के तथा दो अन्य महिलाओं ने दरवाजा बंद कर गाली गलौच करते हुए पचास हजार रुपये की डिमांड की। किसी तरह चंगुल से निकलने के बाद जयराम ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
कपड़े के दुकानदार दिनेश अग्रवाल पुत्र भीमराज अग्रवाल निवासी पीलीभीत के अनुसार एक महिला निवासी बनगवा खटीमा कपड़े लेने आते रहती थी । और उधार कपड़े ले जाती थी। महिला ने दूसरी महिला को कपड़े खरीदने के लिए भेजा। उस महिला ने 1500 रुपये के उधार तीन सूट लिये। दूसरे दिन सिसईखेडा से पैसे ले जाने का अनुरोध करने लगी।

दिनेश के अनुसार 10 जून को वह अपने अपने नौकर संजय के साथ सिसईखेड़ा गया तो घर पर पैसे देने की बात कर घर के अंदर ले गयी। उसने पानी पिलाया। उसको चक्कर आने लगा और आंखों में अंधेरा छाने लगा। वह महिला एक अन्य महिला के साथ चारपाई पर बैठकर गलत हरकतें करने लगी। इस दौरान पांच-छह लड़के भी आ गये थे। और मारपीट कर दी थी। उसकी जेब में 10 हजार रुपये छीन लिये। दो लाख रुपये की डिमांड करने लगे। उसके पुत्र से दुकानदार बनकर पेटीएम से पैसे डालने को कहा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत में पूजा अर्चना कर, किया मुख्यमंत्री कार्यालय का उद्घाटन

0

चंपावत,   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को गौरल चौड़ मैदान मार्ग, चंपावत में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा की कैंप कार्यालय खुलने से चंपावत व आस पास के क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान जल्द होगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष वन विकास निगम कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, गीता धामी, जिलाध्यक्ष भाजपा दीप पाठक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

 

देशभक्ति गीतों की धुन पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शहीद स्मारक कचहरी से पुलिस लाइन तक निकाली तिरंगा जनजागरण पदयात्रा

देशभक्ति गीतों की धुन पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने निकाली शहीद स्मारक कचहरी से पुलिस लाइन तक तिरंगा जनजागरण पदयात्रा - News 24 India

देहरादून, आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने तिरंगा जनजागरण यात्रा के तहत पदयात्रा निकाली। मंत्री रेखा आर्या ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धा सुमन और उनकी मूर्तियों पर माल्यार्पण किया। तद्पश्चात सभी लोगो को आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान को बढ़चढ़कर मनाये जाने की सभी से अपील के साथ अपनी पदयात्रा को शुरू किया।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की तिरंगा जनजागरण पदयात्रा में राजपुर विधायक खजानदास सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं युवाओं ने हिस्सा लिया। लगभग 3 किलोमीटर की इस पदयात्रा में देशभक्ति के गीतों पर लोग जमकर झूमे जिससे सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था। देशभक्ति के गीतों से शुरू हुई यह पदयात्रा रेसकोर्स पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर सम्पन्न हुई। रैली का जगह-जगह पुष्प मालाओं के साथ आम जनों ने स्वागत किया।

 

मंत्री रेखा आर्या ने अपने उद्बोधन मे तिरंगा झंडे के तीनों रंगों की व्याख्या करते हुए बताया कि केसरिया रंग हमे बताता है कि हम साहसी हों ,सफेद रंग हमे यह बताता है कि देश मे सत्यता और शांति कायम है साथ ही हरा रंग हरियाली का ,सुख समृद्धि का देश की खुशहाली के प्रतीक के रूप में हमे भान कराता है।

 

साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव के रूप में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। आजादी के बाद इस स्वतन्त्रता दिवस पर हर जगह विशेष खुशियां मनाई जा रही है। प्रत्येक नागरिक देश की आजादी का जश्न मना रहा है। अमृत महोत्सव के रुप में आजादी के जश्न को मनाने के लिए तिरंगा यात्रा द्वारा जनजागरण अभियान पूरे देशभर में चलाया जा रहा है।

 

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस देश को महापुरुषों ने समय-समय पर अपने कार्यों एवं सोच से समाज को जागृत और देश को मजबूत करने का काम किया है। हमे अपने देश के क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महापुरुषों के बलिदान को बिल्कुल भी नही भूलना चाहिए जिनकी बदौलत हमे यह आजादी मिली है और जिनकी बदौलत हम आज़ादी की 75वी वर्षगांठ मना रहे हैं। साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने महात्मा गांधी के चरखे के समीप बैठकर सभी के साथ ‘रघुपति राघव राजा राम,पतित पावन सीता राम’भजन व वंदेमातरम गाकर देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान देने वाले शहीदों को याद किया। कार्यक्रम में आये सभी लोगों से हर घर तिरंगा मुहिम को पूर्ण करने पर जोर दिया, साथ ही सभी जनमानस को तिरंगे झंडे भी वितरित किये।

 

आईएचएम के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को प्रदर्शित किया : सतपाल महाराज

“75वें स्वतंत्रता दिवस पर आई० एच० एम० ने बनाये तीन रंगो से निर्मित 75 प्रकार के व्यंजन”आईएचएम के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को किया प्रदर्शित – महाराज – liveskgnews

देहरादून, प्रदेश के पर्यटन, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, लोक निर्माण, सिंचाई, जलागम धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आई० एच० एम० में शैफ कम्पीटीशन, मॉकटेल कम्पीटेशन तथा हाउस कीपिंग कम्पीटीशन के प्रतियोगियों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ राष्ट्र ध्वज के तीन रंगों की रंगोली तथा तीन रंगों से निर्मित 75 प्रकार के व्यंजनों का अवलोकन किया।

प्रदेश के पर्यटन, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, लोक निर्माण, सिंचाई, जलागम धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को पर्यटन विकास परिषद के गढ़ी कैंट स्थित आई० एच० एम० में वहाँ के छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्र ध्वज के तीन रंगों की रंगोली तथा तीन रंगो से निर्मित 75 प्रकार के व्यंजनों का अवलोकन करने के साथ-साथ शैफ कम्पीटीशन, मॉकटेल कम्पीटेशन तथा हाउस कीपिंग प्रतियोगिता के प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आई० एच० एम० के छात्र-छात्राओं संस्थान के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में अपने सांस्कृतिक और गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “हर घर तिरंगा अभियान” की 13 अगस्त से शुरूआत की है। इसी के तहत आई० एच० एम० संस्थान के द्वारा भी विशेष प्रदर्शन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
महाराज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आई० एच० एम० संस्थान 13 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। इसी के तहत कुछ प्रतियोगिताएं जैसे शैफ कम्पीटीशन, मॉकटेल कम्पीटेशन तथा हाउस कीपिंग कम्पीटीशन आयोजित करने के अलावा 14 एवं 15 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी।

उन्होने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव और 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आई० एच० एम० के मुख्य आकर्षण राष्ट्र ध्वज के तीन रंगों की रंगोली तथा तीन रंगो से निर्मित 75 प्रकार के व्यंजन रहे हैं। इन व्यंजनों में सैंडविच, समोसे, इडली, केक, बिस्कुट, पिजा, मॉकटेल, चाउमिन, रायता, वैजपुलाओ, मुजकेक, मोमो, घेवर, स्प्रिंग रोल, ढोकला, फिरनी, खीर, पोहा, पास्ता, फूट सलाद, हरा सलाद, बेकड वैजीटेबल, चॉकलेट, एकलेयरस, स्वीज रोल, नारियल लड्डू रसगुल्ला, गुलाब जामुन, बर्फी, खण्ड आदि का प्रदर्शन यहां अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं की मेहनत और राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव को प्रदर्शित करता है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इस अवसर पर आई० एच० एम० में आयोजित शेफ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सुशांक पुंडीर और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आशीष पंत, बेकरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दीपक बिनवाल व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सुशांत उनियाल, मॉकटेल प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले फैसल खान, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अक्षत मल्होत्रा, जबकि कक्ष डिवीजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली निधि और सेलेस्टिना के अलावा द्वितीय स्थान पर रहे तनिश पांडे, शिवालिक राणा, नवनीत राजेंद्रन और निहारिका अग्रवाल को सम्मानित करने के साथ-साथ पुरस्कृत भी किया।

कार्यक्रम में आई० एच० एम० संस्थान प्राचार्य डॉक्टर जगदीप खन्ना सहित अनेक छात्र-छात्राएं और संस्थान के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री बहुगुणा के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा

सितारगंज…कैबिनेट मंत्री बहुगुणा के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा -  Satymev Jayte
(नारायण सिंह रावत)
सितारगंज। आजादी का अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रतिदिन जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को भी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में स्कूली बच्चो के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं व महिलाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। मंडी से रैली को बहुगुणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नगर के सभी स्कूलों के बच्चों ने सुंदर झाकियां सजाईं।
यात्रा मंडी से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करती हुई निकली। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। हम सबका फर्ज है कि हम उनकी कुर्बानी को जाया न जाने दें। भाजपा कार्यकर्ती डॉ0 मीरा रावत ने व सुनीता राणा जोशी ने सभी से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की। कहा कि 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा लगाकर देश के लिए शहीद हुए लोगों को याद करें।
रैली में महिलाओं व युवतियों ने हाथ में तिरंगा लेकर भाग लिया। महिलाओं ने सभी से 13 से 15 अगस्त तक घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान भी किया। नगर व ग्रमीण क्षेत्र में भी अभियान को लेकर कार्यक्रम कराए जा रहे हैं।इस दौरान रैली नगर मण्डल अध्य्क्ष विजय सलूजा,पूर्व दर्जा मंत्री खतीब अहमद,कमल जिंदल,मंडी चेयरमैन अमरजीत कटवाल,बिसन दत्त जोशी,राकेश त्यागी,मुकेश सनवाल,सुखदेव सिंह, गुरजीत सिंह, दीपक गुप्ता,पंकज गहतोड़ी, ललित जोशी,मोहित बिष्ठ,अजय कठायत, गोविंद सामन्त,चन्दन श्रीवास्तव, रवि रस्तोगी,शिव पाल सिंह चौहान,दीपेंद्र सिंघल,बाल आयोग की सदस्य सुमन राय, जया जोशी,सैलजा रावत,परमजीत कौर,रीता सक्सेना, बीना साहू आदि शामिल थे!

ब्रेकिंग : फर्जी आई कार्ड के सहारे सचिवालय में प्रवेश करता धरा गया व्यक्ति, वाहन पर यूपी 16पी-0420 लिखा था

0

देहरादून, प्रदेश सचिवालय में फर्जी आईडी के सहारे एक व्यक्ति को घुसपैठ का प्रयास करते हुए दबोचा गया है। उसके पास सचिवालय कर्मी का फर्जी आईडी कार्ड तो मिला ही है, उसकी गाड़ी में भी उत्तराखंड शासन का बोर्ड लगा मिला है। इसके आवा गाड़ीके अंदर कुछ फाइलें व चेकबुक रखी मिली है। उसकी फेसबुक आईडी पर परिचय में भी सचिवालय कर्मी लिखा गया है। सचिवालय कर्मचारियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। आज पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी की पांच धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया, मिली जानकारी के अनुसार कल राज्य सचिवालय के गेट नंबर सात पर एक व्यक्ति प्रवेश के अंदर लिए पहुंचा। उसने अपना परिचय सचिवालय कर्मी के रूप में दिया।

उस समय गेट पर सचिवालय सुरक्षा दल के मुख्य रक्षक दीपक बिष्ट की उनकी टीम के साथ की ड्यूटी थी। प्रवेश का प्रयास कर रहे व्यक्ति से सुरक्षाकर्मियों ने आई कार्ड मांगा तो उसने मोबाइल पर आईकार्ड का स्क्रीन शाॅट दिखाया।

 

सुरक्षा कर्मचारियों को संदेह होने पर उन्होंने इसकी जानकारी मुख्य सुरक्षा अधिकारी को दी। उन्होंने अपने कार्यालय में बुलाकर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह रूड़की का रहने वाला राशिद अली है। उसने स्वीकार किया कि उसने सचिवालय में प्रवेश करने के लिए फर्जी परिचय पत्र बनाया था।

इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने राशिद की कार की जांच की तो कार पर उत्तराखंड शासन की प्लेट लगी पाई गई। वाहन का नंबर यूपी 16पी-0420 लिखा था। उसकी गाड़ी के अंदर कुछ फाइलें और चेक बरामद हुए। उसकी फेसबुक पर भी उत्तराखंड सचिवालय नाम से परिचय लिखा गया है।

सचिवालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने तुरंत धारा चौकी पुलिस को घटना से अवगत कराया और राशिद को पुलिस के हवाले कर दिया। आज देहरादून कोतवाली में घटनाक्रम की लिख्ति तहरीर सोंपी गई। पुलिस ने अब से कुछ देर पहले राशिद अली के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467,468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

 

बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज : पुलिस ने 14 अगस्त तक पेश होने का दिया नोटिस

देहरादून, दून कीएक सड़क पर बैठकर जाम छलकाने के आरोपी यूट्यूबर हरियाणा निवासी बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने उसे 14 अगस्त तक पेश होने का नोटिस दिया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पेश न होने पर पुलिस आरोपी के खिलाफ फिर वारंट जारी करेगी।

गौरतलब हो कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बॉबी कटारिया कैंट क्षेत्र में किमाड़ी रोड पर सड़क पर टेबल डालकर शराब पीता नजर आ रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया।
बाल ने कराई जेल: दुष्कर्म के दोषी को 32 दिन में 20 साल की जेल, पीड़िता के कपड़ों पर मिले इस सबूत ने खोला राज
गाजियाबाद में विशेष पॉक्सो अदालत ने दुष्कर्म के आरोपी को दोषी मानते हुए 20 साल कारावास की सजा सुनाई है।

पुलिस ने अब बॉबी को नोटिस जारी कर 14 अगस्त को पेश होने को कहा है। एसएसपी ने बताया कि 14 अगस्त को बॉबी का इंतजार किया जाएगा। पेश न होने पर इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए वारंट जारी किया जाएगा।

बताया कि उसके साथ कुछ और लोग भी मौजूद हैं। उनके खिलाफ भी जांच की जा रही है। जांच के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

हर घर तिरंगा अभियान- केदार पुरी भारत माता के जयकारे से हुई गुंजायमान

0

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद के सभी क्षेत्रों सहित केदारनाथ धाम भारत माता के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। जिलाधिकारी मयूर दीझित के कुशल नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्तर से आम जनमास को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए जागरुक किया जा रहा है।
इसी के तहत आज बाबा केदारनाथ धाम में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व मन्दिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित कर केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों एवं केदारनाथ धाम मे यात्रा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों तीर्थ पुरोहितों व्यापारियों द्बारा मानव श्रृंखला बनाकर कर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ केदारनाथ मंदिर परिसर से किया गया। तिरंगा रैली कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर घर तिरंगा फहराये जाने के लिए जनपद वासियों सहित प्रदेश वासियों को जागरूकता संदेश दिया गया जिससे सभी लोग इस राष्ट्रीय पर्व में शामिल होकर अपने घरों में तिरंगा अवश्य फहराये।
जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने नगर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों द्बारा अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने के साथ साथ लोगों को सभी घरों मे 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने के लिए जागरुक किया गया।

खास खबर : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से संतोष बडोनी को सचिव पद से हटाया, सुरेंद्र सिंह रावत को दी जिम्मेदारी

0

देहरादून, उत्तराखंड़ सरकार से बड़ी खबर आ रही है, सरकार ने उत्तराखण्ड़ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती पेपर लीक मामले में आज सचिव संतोष बडोनी पर भी गाज गिरी गयी। शासन ने उन्हें सचिव पद से हटा दिया है। इस संबंध में सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी किया है।

सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड शासन ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी को उनके पद से तत्काल हटाते हुए उनकी जगह सुरेंद्र सिंह रावत को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

 

बताते चलें कि बीते दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष ने भी खुद अपना इस्तीफा दिया था, उसके बाद सचिव संतोष बडोनी को लेकर भी तमाम सवाल खड़े हो रहे थे। उसके बाद संभावनाएं जताई जा रही थी कि संतोष बडोनी भी खुद ही सचिव पद से इस्तीफा दे देंगे। लेकिन संतोष बडोनी ने इस्तीफा नहीं दिया। फिर उत्तराखंड शासन ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव पद पर तैनात संतोष बडोनी को हटा दिया है।

जीएमवीएन ने निकाली तिरंगा साईकिल रैली, पर्यटन मंत्री ने किया शुभारंभ

0

देहरादून, स्वतंत्रता दिवस के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गढ़वाल मण्डल विकास निगम लि० के तत्वाधान में तिरंगा साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने एवं इस अभियान में जन-जन की सहभागिता के लिए यह तिरंगा साईकिल रैली होटल द्रोण से आराघर, रायपुर, सहस्त्रधारा, हैलीपैड, धोरण पुल, कैनाल रोड़ एवं निगम मुख्यालय होते हुए वापस होटल द्रोण में आकर सम्पन्न हुयी ।

एक और जहां समूचे देश के अन्दर देश प्रेम में अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वहीं शनिवार को गढ़वाल मण्डल विकास निगम लि० के द्वारा राष्ट्र भक्ति के इस महान यज्ञ में अपना छोटा सा योगदान देने का सद्प्रयास तिरंगा साईकिल रैली के रूप में किया गया। साईकिल रैली के इस 30 किलोमीटर की दूरी में अनेकों रिहाइसी क्षेत्र पड़े। इस रैली के द्वारा देश-प्रेम की भावना को प्रोत्साहित करने व आजादी के अमृत महोत्सव को धूम-धाम से मनाने के लिए यह तिरंगा साईकिल रैली आयोजित की गयी। इससे पहले रैली का शुभारम्भ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने तिरंगा साईकिल यात्रा को देश प्रेम की भावना के लिए जनजागरूकता फैलाने के लिए सार्थक प्रयास बताया। इस अवसर पर सहकारिता सचिव बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम, प्रबन्ध निदेशक वंशीधर तिवारी, महाप्रबन्धक पर्यटन अनिल गबरियाल, सहायक महा प्रबन्धक राकेश सकलानी, प्रबन्धक होटल द्रोण अनूप अन्थवाल, प्रदीप नेगी आदि उपस्थित थे।

 

सरकार छोटी मछलियों को पकड़ रही बड़ी पकड़ से हैं बाहर : प्रदीप टम्टा

अल्मोडा, कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कुछ लोग तिरंगा यात्रा के नाम पर देश मे उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं, देश की एकता को खंडित कर रहे हैं, यही नही देश के लोकतंत्र को खत्म करने का काम रहे हैं। ऐसी ताकतों के खिलाफ कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा काम कर रही है। भारत जोड़ो पदयात्रा के माध्यम से देश मे शांति और एकता को बनाये रखने के लिए लोगों को एकजुट किया जा रहा है।राज्यसभा के पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने बीजेपी की हर घर तिरंगा यात्रा पर निशाना साधा है। प्रदीप टम्टा का कहना है कि बीजेपी तिरंगा यात्रा के नाम पर लोगों से वसूली कर रही है, जबकि वह यह तिरंगा लोगों को मुफ्त में भी दे सकती थी। कहा कि कांग्रेस की इस पदयात्रा को लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है। वही उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार से आम जन , युवा परेशान हैं। देशभर में नौकरी के लिए 23 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था , लेकिन इस सरकार में मात्र 7 लाख लोगों को ही रोजगार मिल पाया है। जबकि देशभर में सरकारी विभागों में भारी संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं। वही ईडी को लेकर टम्टा ने कहा कि जो मामला 2015 में बंद हो चुका है, सरकार राजनैतिक षड्यंत्र रचकर उस मामले को फिर से तूल देकर डराने की कोशिश कर रही है। उत्तराखण्ड में यूकेएसएसएससी में हुए घपले को लेकर प्रदीप टम्टा ने कहा कि सरकार छोटी छोटी मछलियों को पकड़ रही है, जबकि बड़ी मछलियां पकड़ से बाहर हैं |

प्रदेश की जेलों में बंद 23 कैदी 15 अगस्त को रिहा होंगे, आदेश हुये जारी

0

देहरादून, राज्यपाल उत्तराखंड़ की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने प्रदेश में विभिन्न जेलों में बंद 23 कैदी को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। यह हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर जेल में बंद कैदियों के आचरण व्यवहार में सुधार को देखते हुए यह निर्णय लिया जाता है। जो एक प्रथा है जिसका इस वर्ष भी उत्तराखंड में पालन किया गया। राज्यपाल की मंजूरी के बाद अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने इन कैदियों की रिहाई का आदेश जारी कर दिया है।

देश इस समय आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश करने के साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। और जेल से रिहा होने वाले 23 कैदियों के लिए भी स्वाधीनता दिवस का दिन किसी बड़े दिन से कम नहीं है।

ब्रैकिंग : भर्ती घोटाले में एसटीएफ को एक और सफलता, शिक्षक तनुज शर्मा को किया गिरफ्तार

0

देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले में एसटीएफ के शिकंजे धीरे धीरे कई मछलियाँ पकड़ में आ रही है, जिसको लेकर एसटीएफ ने कार्रवाई और तेज कर दी है। इसी क्रम में आज एसटीएफ को एक और सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने अब तक की 17वीं गिरफ्तारी इस मामले में की है। उत्तराखंड में नकल माफियाओं के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।

एसटीएफ ने राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़, मोरी जनपद उत्तरकाशी में शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर को पकड़ा। जिसके बाद उसने पुलिस हिरासत में कई राज उगले हैं। वही इसके बाद एसटीएफ ने एक ही क्षेत्र के सैकड़ों नकलची अभ्यार्थियों को चिन्हित कर लिया है। आने वाले दिनों में एसटीएफ की ओर से और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। वही एसटीएफ की लगातार छापेमारी व गिरफ्तारियों से पेपर लीक मामले में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

उत्तराखंड़ के सुदूर सीमावर्ती गांवों में ‘घर घर तिरंगा’ लगाने हेतु ओएनजीसी ने आईटीबीपी को प्रदान किये 10 हजार राष्ट्रीय ध्वज

0

देहरादून, देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ ‘अमृत महोत्सव’ के रूप में मना रहा है। इस अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत ओएनजीसी द्वारा भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) को उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों में घर-घर तिरंगा पहुंचाने के उद्देश्य में 10,000 तिरंगे भेंट किए गए । ओएनजीसी मुख्यालय तेल भवन में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में सीएसआर के तहत ओएनजीसी की प्रधान निगमित प्रशासन श्रीमती आर एस नारायणी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आईटीबीपी के सहायक कमाण्डेंट मेजर राजेन्द्र को भेंट किए । इस अवसर पर सहायक कमाण्डेंट मेजर राजेन्द्र ने अपने उद्धबोधन में कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में ओएनजीसी उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में विभिन्न विकास के कार्यों में बड़-चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ओएनजीसी द्वारा प्रदान किये गये राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आइटीबीपी के जवानों के माध्यम से पर्वतीय भू-भाग के सीमावर्ती गांव में लगाए जाएंगे । इस अवसर पर ओएनजीसी महाप्रबंधक-इंचार्ज सीएसआर श्री राम राज द्विवेदी, हेड इन्फ्रास्ट्रक्चर एन के सिंधल, महाप्रबंधक टी बी हाशमी एवं सभी विभाग अध्यक्ष तथा आईटीबीपी के सहायक राजीव नेगी मौजूद रहे |