Monday, May 13, 2024
HomeTrending Nowखास खबर : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से संतोष बडोनी को...

खास खबर : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से संतोष बडोनी को सचिव पद से हटाया, सुरेंद्र सिंह रावत को दी जिम्मेदारी

देहरादून, उत्तराखंड़ सरकार से बड़ी खबर आ रही है, सरकार ने उत्तराखण्ड़ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती पेपर लीक मामले में आज सचिव संतोष बडोनी पर भी गाज गिरी गयी। शासन ने उन्हें सचिव पद से हटा दिया है। इस संबंध में सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी किया है।

सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड शासन ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी को उनके पद से तत्काल हटाते हुए उनकी जगह सुरेंद्र सिंह रावत को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

 

बताते चलें कि बीते दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष ने भी खुद अपना इस्तीफा दिया था, उसके बाद सचिव संतोष बडोनी को लेकर भी तमाम सवाल खड़े हो रहे थे। उसके बाद संभावनाएं जताई जा रही थी कि संतोष बडोनी भी खुद ही सचिव पद से इस्तीफा दे देंगे। लेकिन संतोष बडोनी ने इस्तीफा नहीं दिया। फिर उत्तराखंड शासन ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव पद पर तैनात संतोष बडोनी को हटा दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments