Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowब्रेकिंग : फर्जी आई कार्ड के सहारे सचिवालय में प्रवेश करता धरा...

ब्रेकिंग : फर्जी आई कार्ड के सहारे सचिवालय में प्रवेश करता धरा गया व्यक्ति, वाहन पर यूपी 16पी-0420 लिखा था

देहरादून, प्रदेश सचिवालय में फर्जी आईडी के सहारे एक व्यक्ति को घुसपैठ का प्रयास करते हुए दबोचा गया है। उसके पास सचिवालय कर्मी का फर्जी आईडी कार्ड तो मिला ही है, उसकी गाड़ी में भी उत्तराखंड शासन का बोर्ड लगा मिला है। इसके आवा गाड़ीके अंदर कुछ फाइलें व चेकबुक रखी मिली है। उसकी फेसबुक आईडी पर परिचय में भी सचिवालय कर्मी लिखा गया है। सचिवालय कर्मचारियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। आज पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी की पांच धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया, मिली जानकारी के अनुसार कल राज्य सचिवालय के गेट नंबर सात पर एक व्यक्ति प्रवेश के अंदर लिए पहुंचा। उसने अपना परिचय सचिवालय कर्मी के रूप में दिया।

उस समय गेट पर सचिवालय सुरक्षा दल के मुख्य रक्षक दीपक बिष्ट की उनकी टीम के साथ की ड्यूटी थी। प्रवेश का प्रयास कर रहे व्यक्ति से सुरक्षाकर्मियों ने आई कार्ड मांगा तो उसने मोबाइल पर आईकार्ड का स्क्रीन शाॅट दिखाया।

 

सुरक्षा कर्मचारियों को संदेह होने पर उन्होंने इसकी जानकारी मुख्य सुरक्षा अधिकारी को दी। उन्होंने अपने कार्यालय में बुलाकर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह रूड़की का रहने वाला राशिद अली है। उसने स्वीकार किया कि उसने सचिवालय में प्रवेश करने के लिए फर्जी परिचय पत्र बनाया था।

इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने राशिद की कार की जांच की तो कार पर उत्तराखंड शासन की प्लेट लगी पाई गई। वाहन का नंबर यूपी 16पी-0420 लिखा था। उसकी गाड़ी के अंदर कुछ फाइलें और चेक बरामद हुए। उसकी फेसबुक पर भी उत्तराखंड सचिवालय नाम से परिचय लिखा गया है।

सचिवालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने तुरंत धारा चौकी पुलिस को घटना से अवगत कराया और राशिद को पुलिस के हवाले कर दिया। आज देहरादून कोतवाली में घटनाक्रम की लिख्ति तहरीर सोंपी गई। पुलिस ने अब से कुछ देर पहले राशिद अली के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467,468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

 

बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज : पुलिस ने 14 अगस्त तक पेश होने का दिया नोटिस

देहरादून, दून कीएक सड़क पर बैठकर जाम छलकाने के आरोपी यूट्यूबर हरियाणा निवासी बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने उसे 14 अगस्त तक पेश होने का नोटिस दिया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पेश न होने पर पुलिस आरोपी के खिलाफ फिर वारंट जारी करेगी।

गौरतलब हो कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बॉबी कटारिया कैंट क्षेत्र में किमाड़ी रोड पर सड़क पर टेबल डालकर शराब पीता नजर आ रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया।
बाल ने कराई जेल: दुष्कर्म के दोषी को 32 दिन में 20 साल की जेल, पीड़िता के कपड़ों पर मिले इस सबूत ने खोला राज
गाजियाबाद में विशेष पॉक्सो अदालत ने दुष्कर्म के आरोपी को दोषी मानते हुए 20 साल कारावास की सजा सुनाई है।

पुलिस ने अब बॉबी को नोटिस जारी कर 14 अगस्त को पेश होने को कहा है। एसएसपी ने बताया कि 14 अगस्त को बॉबी का इंतजार किया जाएगा। पेश न होने पर इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए वारंट जारी किया जाएगा।

बताया कि उसके साथ कुछ और लोग भी मौजूद हैं। उनके खिलाफ भी जांच की जा रही है। जांच के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments