Saturday, April 27, 2024
HomeInternationalलेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला, पश्चिमी न्यूयॉर्क में लेक्चर देने के...

लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला, पश्चिमी न्यूयॉर्क में लेक्चर देने के दौरान हुई घटना

न्यूयॉर्क,प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका में जानलेवा हमला हुआ है। शुक्रवार को वह पश्चिमी न्यूयॉर्क में लेक्चर देने ही वाले थे ही उन पर किसी व्यक्ति ने पीछे से आकर हमला कर दिया। एक एसोसिएटेड प्रेस रिपोर्टर ने बताया कि चौटौक्वा संस्थान में जैसे ही सलमान रुश्दी लेक्चर देने के लिए मंच की ओर बढ़े वैसे ही एक व्यक्ति ने उन पर हमला बोल दिया।

हमलावर ने मुक्के मारने शुरू कर दिए और मुक्के मार-मारकर फर्श पर गिरा दिया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लेखक को किसी तरह बचाया और उन्हें चौथी मंजिल पर लेकर गए। बता दें कि उनके लेखन के लिए 1980 के दशक में उन्हें ईरान से जान से मारने की धमकी मिली थी।

रुश्दी की किताब “द सैटेनिक वर्सेज” को ईरान में 1988 से बैन कर दिया गया है। कई मुसलमान इसे ईशनिंदा मानते हैं। एक साल बाद, ईरान के दिवंगत नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी ने एक फतवा जारी किया था, जिसमें रुश्दी को जान से मारने को कहा गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments