Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 658

तुर्की व सीरिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 23,800 के पार, 80 हजार से अधिक लोग घायल

0

अंकारा/दमिश्क, बीते 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद लगातार छठे दिन शनिवार को भी बचाव कार्य जारी है। भूकंप में मरने वालों की संख्या अब तक 23,831 तक पहुंच गई है। अनादोलू समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने अपने ताजा अपडेट में कहा कि देश में मरने वालों की संख्या 20,318 है। वहीं 80,052 लोग घायल हुए हैं।

कहारनमारस प्रांत में केंद्रित 7.7 और 7.6 तीव्रता के भूकंपों ने अदाना, अदियामन, दियारबाकिर, गाजियांटेप, हटे, किलिस, मालट्या, उस्मानिया और सनलिउर्फा प्रांतों में 13 मिलियन से अधिक लोगों को प्रभावित किया।सीएनएन ने बताया कि सीरिया में मारे गए लोगों की संख्या 3,513 है। स्वयंसेवी संगठन सीरिया सिविल डिफेंस के अनुसार, जिसे व्हाइट हेल्मेट्स के रूप में भी जाना जाता है, देश के उत्तर-पश्चिम में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में 2,166 मौतें दर्ज की गईं।

इस बीच, सीरियाई राज्य मीडिया ने कहा है कि युद्धग्रस्त राष्ट्र के सरकार-नियंत्रित हिस्सों में 1,347 लोगों के मारे जाने की सूचना है।उत्तरी और उत्तर पश्चिमी सीरिया में भूकंप प्रभावित विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में तत्काल आपूर्ति की डिलीवरी विपक्षी समूहों और सीरियाई सरकार के बीच लंबे समय से चल रहे गृहयुद्ध से जटिल हो गई है।समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने भूकंप प्रभावित आदियामन प्रांत में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, दुर्भाग्य से बहुत सारी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। हम जितनी जल्दी चाहते थे, उतनी तेजी से कार्रवाई नहीं कर पाए।

उन्होंने कहा कि आपातकालीन कार्य बहुत कठिन था, क्योंकि भूकंप का विनाशकारी प्रभाव 500 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ था। उन्होंने कहा कि कार्यो में ठंड एक और बाधा बन रही है।एर्दोगन ने पहले स्वीकार किया था कि पहले दिन आपदा के बाद कार्रवाई करने में सरकार की कमियां थीं, लेकिन फिर स्थिति को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया गया। लेकिन अब देश विदेशी आपातकालीन टीमों सहित 141,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी खोज और बचाव टीमों को इकट्ठा कर चुका है। वे लोग जो टेंट में नहीं रहना चाहते, उनके लिए राष्ट्रपति ने एक साल के भीतर भूकंप प्रभावित क्षेत्र का पुनर्निर्माण करने और भूकंप के पीड़ितों के लिए एक वर्ष की किराये की सहायता प्रदान करने का फैसला लिया है।

एर्दोगन की सरकार को भूकंप पीड़ितों की आलोचना का सामना करना पड़ा है कि आपातकालीन मदद देर से शुरु की गई थी और 10 प्रांतों के भूकंप क्षेत्र में मानवीय सहायता पर्याप्त नहीं थी, जो लगभग 13.5 मिलियन लोगों का घर है।एएफएडी के अनुसार, भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से 81,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है।भूकंप के 108 घंटे बाद प्रांत के अंताक्य जिले में एक इमारत के खंडहर से एक आठ साल के बच्चे को बचाने के बाद रिश्तेदारों और स्थानीय नागरिकों के आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे। इस्केंडरन कस्बे में छह लोगों के एक परिवार को 102 घंटे के बाद मलबे से निकाला गया। परिवार के दो पड़ोसियों रजि़ये और हसी मूरत किलिंक को 107 घंटों के बाद बचा लिया गया था।
कई देशों और वैश्विक सहायता एजेंसियों ने दोनों देशों के लिए समर्थन व्यक्त किया है, और उनमें से कुछ ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दल और राहत सामग्री भेजी है।

बीते 6 फरवरी को सुबह 4.17 बजे तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहारनमारस में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया, जिसके कुछ मिनट बाद गजियांटेप प्रांत में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया।
7.8 तीव्रता के भूकंप का केंद्र गजियांटेप में नूरदागी से 23 किमी पूर्व में 24.1 किमी की गहराई में था। दोपहर करीब 1.30 बजे, 7.5 तीव्रता का तीसरा भूकंप कहारनमारास में आया।

 

शर्मसार हुई रिश्तों की गरिमा : नाती ने गला दबाकर कर डाली नानी की हत्या… आत्महत्या दिखाने के लिए फांसी पर लटकाया

बहराइच, यूपी के बहराइज से ऐसी खबर आ रही है जिसे सुन आप शर्मशार हो जायेंगे, यह बात सच है कि प्यार से दादी-नानी अपने नाती पोतों को पैसे और दुलार देती रहती है। मगर एक नानी ने जब अपने नाती को पैसे नहीं दिए तो उसने ऐसा कदम उठा लिया की उसकी नानी की जीवनलीला ही समाप्त हो गई। रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना से हर कोई हैरान है।

घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच की है जहां नशे के लिए पैसे न मिलने पर नाती ने रिश्तों को तार तार करते हुए अपनी ही नानी की हत्या कर दी। घटना बहराइच जिले के थाना खैरीघाट क्षेत्र अंतर्गत बरदहा बाजार की है। यहां 28 वर्षीय पूनम अपनी 75 वर्षीय मां के साथ रहीत थी। पूनम प्राइवेट स्कूल में टीचर है।

महिला के भाई बहन भी पास के जिलों में रहते है। आठ फरवरी को दोपहर में पूनम स्कूल से घर लौटी तो मां के शव को फांसी के फंदे से लटकता पाया। मां का शव देखकर पूनम ने खैरीघाट थाना को घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस को पता चला कि घर से जेवर भी गायब है।

जांच में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पता चला कि पूनम के घर से तीन लोग निकले है, जिनमें से एक की पहचान मृतका के नाती के रूप में हुई। पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने नानी से नशे के लिए पैसे मांगे थे मगर नानी ने मना कर दिया। उसने दो दोस्त मुकुल मिश्रा और रामानुज शुक्ला के साथ मिलकर नानी की गला दबाकर हत्या कर दी।

तीनों ने मिलकर शव को फंदे से लटका कर उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की। वहीं आरोपी ने बताया कि उन्होंने नानी के घर से जेवर चुराए थे, जिन्हें बेचकर 88 हजार 100 रुपए मिले थे। पुलिस ने इस राशि और घटना में उपयोग हुई मोटर साइकिल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है।

बेरोजगार युवाओं का आक्रोश न थमा नहीं, शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे, साथियों की जमानत की मांग

0

देहरादून, लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार युवाओं के साथ ही कांग्रेस का भी प्रदर्शन आज भी से जारी है। अपने नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर 30 से 35 युवा शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हैं। हालांकि बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं के प्रतिनिधिमंड़ल की राज्य के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात हुई, यह मुलाकात सकारात्मक रही | लेकिन धरने पर बैठे युवाओं के हंगामे को देखते हुए शहीद स्मारक के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं शहीद स्मारक पर युवाओं के आंदोलन को समर्थन देने जा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत को पुलिस ने रोक दिया। इससे कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा कई कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस मुख्यालय कूच करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस द्वारा ग्लोब चौक में रोका गया। काफी घंटे तक ग्लोब चौक में रोकने के बाद कार्यकर्ता प्रदर्शन समाप्त कर कांग्रेस भवन जाते वक्त पुलिस को चकमा देकर एश्ले हॉल चौक से परेड ग्राउंड की ओर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने परेड ग्राउंड के समीप कार्यकर्ताओं को रोका।
राज्य आंदोलनकारियो ने शहीद स्थल पहुंचकर युवाओं से कहा कि आंदोलकारी उनके साथ हैं लेकिन शहीद स्थल का परिसर खाली करें। आंदोलनकारी युवाओं को समझाते रहे, लेकिन सफल नहीं हुए। शहीद स्थल से मिलने जा रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत को पुलिस द्वारा कांग्रेस भवन के बाहर चौक पर रोका गया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि या तो उन्हें शहीद स्थल बेरोजगारों से मिलने दिया जाए, वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले छह युवाओं की जमानत मंजूर कर दी गई है। जबकि बॉबी पंवार समेत सात की जमानत पर अब सोमवार को होगी सुनवाई।
बार एसोसिएशन के सचिव अनिल शर्मा ने पुलिस और प्रशासन से सोमवार तक कोर्ट कैंपस खाली करवाएं जाने की अपील की।
पथराव और उपद्रव के आरोपियों की ओर से जमानत की अर्जी लगाई गई है। सीजेएम कोर्ट में इस लेकर बहस हुई। बचाव पक्ष ने दलील दी कि ये केवल एक आंदोलन था। पकड़े गए कई युवा पत्थरबाजी में शामिल नहीं थे,
इसके अलावा छह लोगों का पटवारी परीक्षा में भाग लेना भी आवश्यक हैं लिहाजा इन सभी को सशर्त जमानत दे दी जाए।पुलिस ने बचाव का विरोध किया। सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट ने जमानत पर निर्णय को सुरक्षित रख लिया।

मुस्लिम फंड संचालक रिमांड पर : बैंक के लॉकर से 65 तोले के करीब सोना बरामद

0

(शहजाद अली)

हरिद्वार, जनपद के ज्वालापुर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित मुस्लिम फंड घोटाले में हरिद्वार पुलिस द्वारा आरोपी संचालक अब्दुल रज्जाक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था पुलिस द्वारा अब्दुल रज्जाक को रिमांड पर लिया गया जिसकी निशानदेही पर मुस्लिम फंड में 65 खाताधारकों के बडी मात्रा में सोने के आभूषण जिसे जिला राज्य सहकारी बैंक के लॉकर में रखे गए थे उसे बरामद किया जो लगभग 65 तोले के है पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में कुछ और लोगों के पास रखे गए सोने की जानकारी प्राप्त हुई है जिन्हें जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा

एसपी क्राइम रेखा यादव का कहना है कि ज्वालापुर कोतवाली में मुस्लिम फंड में धोखाधडी को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था इसमें मुख्य आरोपी मुस्लिम फंड संचालक अब्दुल रज्जाक को रिमांड पर लिया गया है जिसकी निशानदेही पर 65 तोला सोना बरामद किया गया है आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया है उसने कुछ और लोगों को भी सोने के आभूषण दिए हुए हैं उनको पुलिस द्वारा नोटिस देकर बरामद करेंगे बाकी जितने लोगों से मुस्लिम फंड के द्वारा धोखाधड़ी की गई है कागजातों के आधार पर न्यायालय जो आदेश देगा उसका पालन किया जाएगा इस मामले में पुलिस द्वारा तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है दो आरोपियों का नाम और सामने आया है जो अभी फरार है पुलिस जल्द उन्हें गिरफ्तार करेगी

मोहित खन्ना  ने गुलाबी आंखे, हम्मा हम्मा गाकर बांधा समां, देर रात तक झूमते नजर आए श्रोता

0

‘बॉलीवुड सिंगर रेखा राज की सुरीली आवाज पर भी खूब झूमे लोग’

देहरादून, दा मलंगिया आर्ट्स के मंच पर शनिवार की शाम सजी गीत संगीत की शानदर महफिल में बॉलीबुड सिंगर मोहित खन्ना और रेखा राज ने अपनी प्रस्तुति दी। मोहित खन्ना ने मिक्स गानों से इस सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत कर सबको झुमाया उन्होंने पसुरी, गुलाबी आंखे, हम्मा हम्मा, खाई के पान बनारस वाला गाकर सबको नचा दिया। दा मलंगिया आर्ट्स के मेले में बॉलीवुड गायक मोहित की सुरीली आवाज पर संगीत प्रेमी जमकर झूमे। दोनों बॉलीवुड के सिंगर ने अपने गाए कई गीतों को सुनाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने एक के बाद एक कई गीतों को गाया, जिस पर तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा मेला परिसर गूंज उठा।मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भले ही ठंड में शुरू हुआ,पर बॉलीवुड सितारों के धमाल ने माहौल को गर्म कर दिया। इसके साथ ही रेखा राज ने सानू इक पल चैन न आए, नित खेर मंगा सोनिए मैं तेरी सूफी गानों से शुरुआत की और तेरा इश्क, दर्दे डिस्को जैसे गानों पर सबको नचा दिया। उन्होंने गाने गाकर जो माहौल बनाया उसका जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोला और लोग झूमने को मजबूर हो गए। बॉलीवुड क्लासिकल गानों के साथ अलग अंदाज में भी गायकी का जलवा गाकर उन्होंने समां बांध दिया। दा मलंग आर्ट  प्रांगण के खचाखच भरे पंडाल में दोनों गायकों ने चार चांद लगा दिए। उनके गाने सुनने व देखने-सुनने का क्रेज इतना था कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पंडाल ‘हाउसफुल’ हो गया था।  अपनी प्रस्तुति के दौरान दर्शक झूम उठे। देर शाम तक मैदान में बड़ी संख्या में श्रोता  पांडाल में डटे रहे।  दा मलंग आर्ट शिल्प,व्यंजन और म्यूजिक प्रदर्शनी का श्री गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज ग्राउंड रेस कोर्स में आयोजन किया जा रहा है।

खूब खरीद रहे पहाड़ी ज्वैलरी :

मेले में पहाड़ी स्टॉल पर पहाड़ी ज्वैलरी को खूब पसंद किया जा रहा है। यहां आर्टिफिशियल गुलोबंद, नथ सहित पहाड़ी उत्पादों की भी अच्छी बिक्री हो रही है। विक्रेता पूजा तोमर ने बताया कि लोग पहाड़ी उत्पादों की ओर खूब आकर्षित हो रहे हैं।

 

तीन दिवसीय गेवाड़ कृषि महोत्सव शुरू, निकाली गई झांकियाें में लोक कला के हुये दर्शन

अल्मोड़ा (चौखुटिया), तीन दिवसीय गेवाड़ कृषि एवं सांस्कृतिक मेला शुक्रवार को विधिवत् शुभारंभ हो गया। मेले का शुभारंभ सेना बैंड की धुन के बीच क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट और डीएम वंदना ने संयुक्त रूप से किया। अगनेरी में आयोजित इस महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं महिला समूहों और विभागों की तीन दर्जन झांकियां निकाली गईं। झांकियों के माध्यम से राज्य की लोकसंस्कृति की झलक दिखाई गई।
चौखुटिया में पहली बार हो रहे गेवाड़, कृषि व सांस्कृतिक महोत्सव में पहले दिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सांस्कृतिक मंच पर शुरू हुए रंगारंग कार्यक्त्रस्मों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। मेले में निकली झांकियां खिरचौरा मंदिर परिसर से करीब तीन किमी पैदल चलने के बाद आयोजन स्थल अगनेरी पहुंची। एनसीसी, एनएसएस और स्काउट के छात्र व पूर्व सैनिक भी झांकियों में शामिल हुए।

मुख्य अतिथि विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति व परंपरा के वाहक हैं। विशिष्ट अतिथि डीएम वंदना ने मेले के आयोजन के लिए क्षेत्र वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोग मेले में स्टालों के माध्यम से दी जा रही सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाएं। सांस्कृतिक मंच पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के अलावा गायिका दीपा नगरकोटी, बिशन सिंह हरियाला, किसन महिपाल व रमेश गोस्वामी आदि कलाकारों ने प्रस्तुति दी। मंच पर पांडव नृत्य, छोलिया नृत्य, कुमाऊंनी झोड़ा, गढ़वाली गीत सहित अन्य कार्यक्त्रस्म हुए। कार्यक्त्रस्म की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख किरन बिष्ट तथा संचालन भारतेंदु जोशी, योगेश पांडे, मोनिका टम्टा, मुकेश पांडे व हीरा सिंह बिष्ट ने किया।

परीक्षा में नकल माफिया द्वारा सामूहिक नकल कराना उत्तराखण्ड की नियति बन गयी है : नेता प्रतिपक्ष

0

सरकार विरोध करने वालों को लाठी-गोली के बल पर कुचलना चाहती है : यशपाल आर्य

देहरादून, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर शांति पूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों पर बर्बर लाठीचार्ज कर सरकार ने सिद्ध कर दिया है कि वह देवभूमि उत्तराखंड में सरकार उसकी संस्थायें और पुलिस गलत कार्यों का विरोध करने वालों को लाठी-गोली के बल पर कुचलना चाहती है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हर परीक्षा में नकल माफिया द्वारा सामूहिक नकल कराना उत्तराखण्ड की नियति बन गयी है। जो नकल के मामले खुले भी हैं वे सारे मामले राज्य की पुलिस या उसकी किसी जांच संस्था ने नहीं खोले हैं, बल्कि बेरोजगारों के लंबे संघर्ष के बाद हुई जांचों के बाद खुले हैं।

यशपाल आर्य ने कहा कि अभी तक हुई हर परीक्षा में अनिश्चितता और शंसय के माहौल के कारण यदि प्रदेश के युवा सभी भर्तियों की जांच सीबीआई से करवाने व जांच तक परीक्षाओँ को निरस्त रखने और नकल विरोधी कानून पास करने तक परीक्षाओँ को स्थगित रखने की मांग कर रहे हैं तो ये कंही गलत नही है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बेरोजगार युवा लोक सेवा आयोग से लेकर मुख्यमंत्री तक को सभी सबूत दे चुके हैं लेकिन सरकार अभी तक बेरोजगारों को संतुष्ट करने वाले निर्णय नहीं ले सके है न ही नकल विरोधी कानून को ले पायी है।

अब सरकार अपनी और अपनी संस्थाओं की असफलता का दंड बेरोजगारों पर लाठी-चार्ज कर और उनका दमन करके देना चाहती है। जिसे उत्तराखण्ड की जनता सहन नहीं करेगी। नेता प्रतिपक्ष ने बेरोजगारों को आश्वासन दिया कि उनकी हर न्यायोचित लड़ाई में कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक उनका साथ देगी।

पटवारी/लेखपाल, एई/जेई परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी

0

हरिद्वार, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर है उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी व लेखपाल और संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक कर दी गई है। इस संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रशांत ने आदेश जारी किया है। पटवारी/लेखपाल परीक्षा में नकल करने वाले 44 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है। वही एई/जेई परीक्षा में नकल करने वाले 12 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है। आयोग द्वारा पोर्टल पर भी सूची अपलोड कर दी गई है

 

राज्यपाल ने दी मंजूरी के बाद नकलरोधी कानून लागू , जज की निगरानी में होगी पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच

देहरादून, राज्य सरकार ने फैसला किया है कि पटवारी भर्ती पेपर लीक की एसआईटी जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराई जाएगी। वहीं राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) ने नकलरोधी कानून के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ यह कानून पूरे प्रदेश में लागू हो गया। 12 फरवरी को होने जा रही पटवारी-लेखपाल परीक्षा व अन्य सभी भर्ती परीक्षाएं नए कानून के तहत ही आयोजित होंगी। देर शाम सरकार ने जारी बयान में कहा कि बेरोजगार संघ की मांगों पर सहमति बन गई है। सरकार ने कहा सीबीआई जांच की मांग को उत्तराखंड हाईकोर्ट अस्वीकार कर चुका है।

राज्य हाईकोर्ट कह चुका है कि जांच सही दिशा में चल रही है, इसलिए इस प्रकरण की सीबीआई जांच नहीं कराई जा सकती। कहा गया कि आंदोलनकारी युवाओं की मांग थी कि पटवारी भर्ती का प्रश्नपत्र बदला जाए। आयोग पहले ही पुराने प्रश्नपत्र रद्द कर नए प्रश्नपत्र तैयार कर चुका है। नकलरोधी कानून भी लागू हो गया है और परीक्षा नियंत्रक को भी हटाया जा चुका है। इसलिए अब आंदोलन का कोई औचित्य नहीं।

Twitter पर शनिवार दोपहर बाद से लगातार ट्रेनिंग में रहा,YouthWithDhami

0

देहरादून , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून को लेकर युवाओं का समर्थन मिल रहा है। ट्विटर पर #YouthWithDhami शनिवार दोपहर बाद से ही ट्रेनिंग पर चल रहा है। सोशल मीडिया पर जहां एक ओर मुख्यमंत्री धामी सरकार द्वारा सख्त नकल विरोधी अध्यादेश तत्काल लागू के जाने की तारीफ हो रही है वहीं दूसरी ओर भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किए जाने को लेकर भी युवा मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं। इधर मुख्यमंत्री धामी अपना मंतव्य पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश में नक़ल माफ़ीयाओं की जगह सिर्फ़ जेल है।

*क्या है नक़ल विरोधी क़ानून*

उत्तराखंड सरकार के इस नकल विरोधी कानून में बहुत ही सख्त प्रावधान किए गए हैं। इस कानून के तहत पकड़े जाने वाले नकल माफिया को उम्रकैद या 10 साल की जेल की सजा के साथ ही 10 करोड़ का जुर्माना लगाए जाने का भी प्रावधान है। इतना ही नहीं इस कानून में नकल माफिया की संपत्ति कुर्क करने का भी प्रावधान किया गया है।

भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने के लिए राज्य में नकल विरोधी अध्यादेश लागू किया जा चुका है। भर्ती परीक्षाओं में तेजी लाई जा रहा है। राज्य के युवाओं को लगातार रोजगार के अवसर मिले, इसके लिए रिक्त पदों पर जल्द और विज्ञप्तियां निकाली जा रही हैं। आगामी परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया जा चुका है।

ब्रैकिंग : बेकाबू कार ने बरातियों को रौंदा, एक की मौत, कई घायल

0

हरिद्वार, जनपद में एक सड़क हादसे से हड़कंप मच गया, मिली जानकारी के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र में सड़क पर बेकाबू कार ने बरातियों को रौंद डाला। घटना में एक बैंड वाले की मौके पर ही मौत हो गई और 31 लोग घायल बताए जा लहे हैं। गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो चालक की पकड़कर जमकर धुनाई कर दी, हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर ज्वालापुर सीओ निहारिका सेमवाल और बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया जबकि यातायात को सामान्य कराया गया। मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। कार चालक और 10 बराती अस्पताल में भर्ती हैं जबकि कुल 31 घायल हुए हैं। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

कियारा-सिद्धार्थ को शादी के बाद मुकेश अंबानी से मिला इतना बड़ा तोहफा, आखिर क्या है ये खास गिफ्ट

0

मुंबई। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बीते मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए। कपल ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से शादी की। इस शादी में मुकेश अंबानी की बेटी और कियारा की बचपन की दोस्त ईशा अंबानी ने भी शिरकत की।

हालांकि, शादी में मुकेश अंबानी तो नहीं पहुंच पाए लेकिन उन्होंने कियारा-सिद्धार्थ को शादी के बाद एक बड़ा तोहफा दिया है।

कियारा-सिद्धार्थ को बनाया रिलायंस ट्रेंड्स का ब्रांड एम्बेसडर

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने कियारा-सिद्धार्थ को शादी का गिफ्ट देते हुए उन्हें अपनी कंपनी Reliance Trends फुटवियर का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। रिलायंस रिटेल के वेंचर ट्रेंड्स फुटवियर ने गुरुवार को न्यूली वेड्स कपल को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने का ऐलान किया।

भारत के युवाओं के साथ मजबूत संबंध स्थापित करेंगे :

रिलायंस रिटेल लिमिटेड के फैशन एंड लाइफस्टाइल के प्रेसिडेंट और सीईओ अखिलेश प्रसाद के मुताबिक, भारत में सबसे तेजी से बढ़ते रिटेल फुटवियर ब्रांडों में से एक होने के नाते हमारा प्रमुख उद्देश्य देश भर के युवाओं के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​बॉलीवुड के दो सबसे पॉपुलर और टैलेंटेड युवा आइकन हैं, जिनकी लोगों के बीच अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।

भारतीय ग्राहकों ध्यान में रखकर बनाने हैं प्रोडक्ट :

वहीं, रिलायंस रिटेल लिमिटेड के ट्रेंड्स फुटवियर के सीईओ नीतेश कुमार ने कहा- हमारे विशेष रूप से डिजाइन किए गए इन-हाउस ब्रांड मशहूर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों का एक गुलदस्ता पेश करेंगे। हम जो कुछ भी करते हैं, उसके मूल में भारतीय ग्राहकों को रखा जाता है।

ब्रांड एम्बेसडर बनने पर क्या बोले कियारा-सिद्धार्थ :

वहीं, रिलायंस ट्रेंड्स के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने कहा- मैं पूरे देश में ब्रांड के चेहरे के रूप में भारत के पसंदीदा फुटवियर डेस्टिनेशन के साथ जुड़कर काफी एक्साइटेड और खुश हूं। मैंने जो फुटवियर पहने थे, वे मुझे बहुत पसंद आए। वहीं कियारा आडवाणी ने कहा- ट्रेंड्स फुटवियर एक ब्रांड हैं, जिसे पूरे देश के कस्टमर्स का प्यार मिला है। यहां सभी प्रकार के फुटवियर मौजूद हैं, जिन्हें मैं हरदम पहनना पसंद करूंगी।

कब सस्ता होगा गैस सिलेंडर? पेट्रोलियम मंत्री ने संसद में दिया ये जबाव

0

नई दिल्ली. बढ़ती गैस सिलेंडर (LPG gas Cylinder Price) की कीमत कई बार लोगों के बजट को भी बिगाड़ देती है. लोग काफी वक्त से गैस सिलेंडर के दाम सस्ते करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अगर सिलेंडर के दाम कम होते हैं तो ये लोगों के लिए काफी राहत भरी खबर हो सकती है. इसी बीच रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि अगर इंटरनेशनल मार्केट में ईंधन की कीमत कम होती है तो एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो सकते हैं.

उन्होनें बताया कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर “और भी किफायती दरों” पर बेचे जा सकते हैं, अगर ईंधन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 750 डॉलर प्रति मीट्रिक टन की मौजूदा कीमत से नीचे आती है. लोकसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों के साथ ही कई मसले उठे. उन्होंने गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमत “विभिन्न कारकों” द्वारा निर्धारित की जाती है.
दिल्ली में 1053 रुपये गैस के दाम
लोकसभा में घरेलू एलपीजी की कीमत पर डीएमके सांसद कलानिधि वीरास्वामी के सवाल का जवाब देते हुए, पुरी ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है, विशेष रूप से सबसे कमजोर वर्ग के लोगों के लिए. पुरी ने कहा कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का खुदरा बिक्री मूल्य (आरएसपी) दिल्ली में 1053 रुपये है.

सरकार ने नहीं बढ़ाए दाम
सऊदी अरब में गैस के दामों में 330 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है, लेकिन सरकार ने उसकी तुलना में रसोई गैस के दामों में बहुत कम बढ़ोतरी की है. ऐसे में अगर सऊदी अरब में गैस की कीमतों में कमी दर्ज की जाती है तो इसका असर देश में मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर पर भी दिखेगा.

इन लोगों को मिल सकती है सब्सिडी
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि पहले के समय में हर व्यक्ति को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन अब गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पूरी तरह से बंद कर दी गई है. अगर गैस सिलेंडर पर सब्सिडी शुरू हो जाए तो किसे मिलेगी? आपको बता दें कि अगर ऐसा होता है तो सरकार सबसे पहले गरीब लोगों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देना शुरू करेगी.