Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 659

नकल माफियाओं पर सख्ती जारी : जेई/एई परीक्षा प्रकरण में एसआईटी हरिद्वार ने की चौथी गिरफ्तारी

0

‘एसआईटी हरिद्वार ने किया नकल माफिया और संदिग्ध कोचिंग सेंटर के गठजोड़ का भी खुलासा, प्रश्न लीक कराकर वसूलते थे मोटी रकम’

‘किसी कारणवश चयन न होने पर पूरी परीक्षा निरस्त कराने का खेल भी आया सामने, कोचिंग इंस्टीट्यूट मालिक के संपर्क में थे कुछ छात्र संगठनों के लोग’

‘यूपी बॉर्डर पर भी नकल सेंटर को खोज निकाला एसआईटी हरिद्वार ने’

‘इंस्टीट्यूट के संपर्क में आए छात्र संगठनों द्वारा परीक्षा लीक प्रकरण में पुनः परीक्षा के लिए गोपनीय सहयोग की बात भी आयी प्रकाश में’

‘परीक्षाएं निरस्त होने पर छात्र कथित कोचिंग सेंटरों में साल भर लेते रहते हैं कोचिंग के लिए एडमिशन’

हरिद्वार देहात क्षेत्र तथा देहरादून के कुछ संदिग्ध कोचिंग सेन्टर हैं एसआईटी के रडार पर, परीक्षा निरस्त कराने के लिए फंडिंग के लिए कुछ छात्रों के बयानों में भी SIT को मिली ऐसे गठजोड़ की जानकारी

पूर्व में तीन अभियुक्तों के कब्जे से कुल 07 लाख रुपए की अवैध अर्जित नगदी और विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चैक बरामद किए जा चुके है

प्रश्न लीक के साक्ष्य मिलने पर 3 फरवरी को मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आदेश पर थाना कनखल में दर्ज किया गया था मुकदमा

जेई/एई प्रश्न लीक प्रकरण में एसआईटी हर एंगल से कर रही है जांच, हर आरोपी का जेल जाना तय : एसएसपी अजय सिंह

देहरादून, एसआईटी टीम ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त परीक्षा प्रश्न लीक आउट करने में विवेचना के दौरान प्रकाश में आए मुख्य अभियुक्त कोचिंग सेंटर संचालक विवेक ऊर्फ विक्की को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है ।
प्रारंभिक पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह वर्तमान में रुड़की में जीनियस नाम से कोचिंग सेंटर संचालित करता है जिसमें जेई के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करता है । अधिक पैसे कमाने के लालच में इसके पेपर लीक करने वाले गिरोह में शामिल होकर कुछ अभ्यर्थी से पेपर देने के एवज में 19 लाख रुपए तय किए जिनसे एडवांस के तौर पर कुछ धनराशि एवम ब्लैंक चेक लिए गए । अवैध धनराशी में से कोचिंग सेन्टरों में LED
आदि जिनका मुल्य करीब 8.5 लाख है।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अगर मेरी कोचिंग सेंटर से ज्यादा लड़के सेलेक्ट होंगे तो मेरे कोचिंग का नाम होगा। तभी ज्यादा लड़के मेरे कोचिंग सेंटर पर आएंगे। अगर मेरे सेंटर से लड़के सेलेक्ट नहीं होते हैं तो हम परीक्षा रद्द कराने के लिए पैसा देकर धरना प्रदर्शन भी करा देते है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार हाल संचालक (जीनियस )zenious कोचिंग इंस्टीट्यूट

बरामदगी-
1. अभार्थियो से लिए दो लाख रुपए नकद।
2. चार ब्लैंक चेक (अभ्यर्थियों से लिए गए)
3. LED आदि

अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1- संजीव कुमार पुत्र वैध्यनाथ भगत निवासी मौहल्ला शिवपुरी थाना व जिला सहरसा बिहार हाल पता F 310 भागीरथ आवासीय कालोनी लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड कनखल हरिद्वार

2.नितिन चौहान पुत्र श्री ब्रह्मपाल निवासी अन्नेकी सिडकुल हरिद्वार

3. सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचन्द सैनी निवासी पुर्वावाला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

4.विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष। (आज गिरफ्तार )

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने की भेंट

0

देहरादून, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से सचिवालय में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने भेंट की। बेरोजगार संघ के सदस्यों ने अपर मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी को अपने मुद्दों से अवगत कराया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बेराजगार संघ द्वारा रखे गये मुद्दों से माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से रखें। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि बिल्कुल निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाए।

इसी उद्देश्य से उत्तराखण्ड में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाया गया है। गत दिवस उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश -2023 के प्रख्यापन हेतु मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। इतना सख्त कानून बनाने का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल रहे। युवाओं को अपनी मेरिट के आधार पर नौकरी मिलें। देश में इतना सख्त कानून किसी भी अन्य राज्य में नही है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि गत एक वर्ष से परीक्षाओं में धांधली से सम्बन्धित शिकायतों पर पूरी निष्पक्षता से जांच हुई है। जांच के परिणामस्वरूप कई दोषी जेल की सलाखों के पीछे हैं। सरकार ने अत्यन्त त्वरित कार्यवाही की है। बहुत सख्ती से जांच हुई है। भर्ती परीक्षाओं में अनुचित कार्य करने की मंशा रखने वाले लोगों के लिए एक कड़ा संदेश गया है।

सुशासन के साथ युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए कृतसंकल्पित धामी सरकार

0

अब तक 60 से ज़्यादा नक़ल माफिया सलाख़ों के पीछे

देहरादून, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नकल माफियाओं के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। JE/AE परीक्षा प्रकरण में एसआईटी हरिद्वार ने आज चौथी गिरफ्तारी कर दी है। एक ओर पिछले कुछ महीनों में नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में 60 से ज्यादा लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून के अध्यादेश को भी मुख्यमंत्री ने मंजूरी देकर सरकार की साफ़ नियत स्पष्ट हो चुकी है। प्रदेश में अब नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और भी सख़्त तरीक़े से की जा सकेगी।

धामी सरकार के मुक़ाबले कुछ पुरानी सरकारों के कार्यकाल पर नजर डाली जाए तो उनमें बस हिला- हवाली नजर आती थी, लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने अब तक की कारवाई में अपना मंतव्य स्पष्ट कर दिया है, मुख्यमंत्री इस बात को बार-बार मंचों से कह चुके हैं की “प्रदेश में नक़ल माफियाओं के दीमक का अंत तभी संभव है जब इसे जड़ से खत्म किया जाए” यही कारण है कि पिछले 6-7 महीनों में धामी सरकार के सामने परीक्षा में धांधली संबंधित जो भी प्रकरण सामने आए उनको ठोस कार्रवाई की गई।

कैबिनेट ने राज्य लोक सेवा आयोग को सौंपी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर UKSSSC द्वारा गतिमान 7000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को राज्य लोक सेवा आयोग (UKPSC) को हस्तान्तरित करने के सम्बंध में 9 सिंतबर को कैबिनेट से प्रस्ताव पारित कर दिया गया। था। इस मामले में लोक सेवा आयोग द्वारा 4 जनवरी को पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। मामले में गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही प्रदेश सरकार ने न सिर्फ़ आयोग के कार्मिक को गिरफ़्तार कर परीक्षा स्थगित कर दी। बल्कि उक्त परीक्षा की नई तिथि 12 जनवरी को घोषित कर परीक्षा देने वाले छात्रों को रोडवेज़ बसों में निशुल्क पेपर देने हेतु आवागमन की व्यवस्था भी की गई है।

 

नकल विरोधी कानून से आच्छादित होंगी आगामी सभी परीक्षाएं: मुख्यमंत्री

-कहा, हम किसी भी कीमत पर चाहते हैं छात्रों का हित
-कानून के तहत किए गए हैं जुर्माना और सजा का कठोर प्रावधान

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि हम किसी भी कीमत पर छात्रों का हित चाहते हैं। इसीलिए जिन भी परिक्षाओं में गड़बड़ियां पाई गई, राज्य सरकार ने उन्हें तत्काल रद्द करते हुए नई तिथि घोषित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभ्यर्थियों को असुविधा न हो, इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में परीक्षा के लिए आने पर निशुल्क व्यवस्था की गयी है और परीक्षा शुल्क को भी नहीं लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल अध्यादेश को लेकर हमने कहा था कि इसे हम जरूर लेकर आएंगे। लेकिन किन्हीं कारणों से कैबिनेट होने में देरी हो गयी। कैबिनेट न होने के बावजूद हमने नकल विरोधी अध्यादेश को विचलन से महामहिम राज्यपाल को अग्रसारित कर दिया है। यह भी तय कर दिया है कि अब जितनी भी परीक्षाएं होंगी वो सभी इस अध्यादेश से आच्छादित होंगी। सबसे सख्त कानून जो हो सकता है, वो हमने बनाने का काम किया है। इस कानून के तहत आजीवन कारावास तक की सजा के अलावा दस करोड़ रूपए तक के जुर्माने के सख्त प्रावधान किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने छात्रों, बेटों-बेटियों से कहना चाहते हैं कि सभी परीक्षा पारदर्शी होंगी,किसी भी अफवाहों पर न जाएं, परीक्षा की तैयारी पर ध्यान दें, सभी परीक्षाएं निष्पक्ष और शुचिता के साथ होंगी।

मानस स्टडीज ने पूरे किये 25 साल, कड़ी मेहनत, लगन और ईमानदारी से प्रतिभाओं को निखारने में लगी संस्था

0

देहरादून, मानस स्टडीज ने अपने संस्था के 25 साल पूरे होने पर आज रजत जयंती मनाई। यह समारोह मानस स्टडीज के मुख्य कार्यालय कौलागढ़ रोड देहरादून में मनाई गई। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक मनीष सहगल द्वारा संस्था के छात्र -छात्राओं के साथ-साथ कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों को संबोधित किया गया। मनीष सहगल ने अपने संबोधन में कहा ’यह मानस स्टडीज के लिए गौरव की बात है कि हमारी संस्था अपने 25 साल के सफर में देश को अनगिनत होनहार ऑफिसर एवं नागरिक दिए हैं। हमारे मानस स्टडीज में सिर्फ परीक्षा की तैयारी ही नहीं की जाती बल्कि हम अपने छात्र -छात्राओं को इस तरह से तैयार करते हैं जिससे वे अपने बहुआयामी प्रतिभा को निखार सके एवं अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ साबित हो सके। जेईई, एनईईटी, एनडीए, एएफसीएटी के साथ-साथ हमारे छात्र-छात्राएं अनेको परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं और हमारे देश को गौरवान्वित कर रहे हैं, वहीं पर कई छात्र हमारे संस्था से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर में नासा जैसे सर्वश्रेष्ठ संस्था में भी अपनी सेवा दे रहे हैं। मैं यह मानता हूं कि कोई भी छात्र कड़ी मेहनत, लगन ईमानदारी और अच्छा व्यवहार से प्रयास करें तो किसी भी तरह के परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ साबित हो सकता है।

मनीष सहगल ने बताया मैंने दून स्कूल, वेल्हम स्कूल, वेनबर्ग स्कूल, शेरवुड स्कूल, सरबा बिड़ला अकादमी, मेयो राजस्थान, आर.आई.एम.सी, जैसे भारत के प्रतिष्ठित संस्थान के छात्रों को कोचिंग दी है और अभी भी अनेकों माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर परिणाम एवं मेंटरशिप के लिए मुझसे संपर्क कर रहे हैं। इसलिए मैंने हर बच्चे की मदद के लिए पूरे देहरादून में मानस स्टडीज शुरू करने का फैसला लिया था। अब हमारे पास 5 मानस स्टडीज संस्थान चल रहे हैं और जेईई, एनईईटी, एनडीए, एएफसीएटी, और कई अन्य परीक्षा के तैयारी के लिए एक समानांतर स्कूल और एकीकृत कार्यक्रम के रूप में शिक्षाविदों के साथ एक विशेष कोचिंग प्रदान करते हैं और लगातार अच्छे परिणाम देते हैं। हमारी संस्था आर्थिक रूप से पिछडे छात्रों को हर शनिवार एवं रविवार को अपने यहां निशुल्क बोर्ड एग्जाम की तैयारी करवाते है।

मानस स्टडीज में विशेषज्ञों के टीम के द्वारा बच्चों के मार्गदर्शन किया जाता है जिसमें साइकोलॉजी के एक्सपर्ट, रिटायर्ड आर्मी, डॉक्टर एवं इंजीरियर की टीम शामिल है।

अब मानस स्टडीज का आने वाले वर्षों में जो विजन है उसमें अधिक से अधिक छात्रों को उनकी भविष्य की उपलब्धि के लिए बेहतर तरीके से मार्गदर्शन करने की है। मानस स्टडीज में छात्रों के लिए अकादमिक (6 से 12वीं), एनडीए, सीडीएस, जेईई, एनईईटी, एएफसीएटी आदि में बेहतर भविष्य प्राप्त करने के लिए एक परिष्कृत रोड मैप है।

मैं उन सभी माता-पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पिछले 25 वर्षों से मुझ पर भरोसा किया है और मेरे परिवार, दोस्तों और मेरे सभी छात्रों को मेरी यात्रा को सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

कार्यक्रम में मानस स्टडी की ओर से एसोसिएट डायरेक्टर, डॉ. अंशिका, श्रीमती मोनिका, श्री दीपक सहगल एवं अन्य सहयोगी मौजूद रहे।

बजट 2023 महिला सशक्तिकरण की ओर ठोस कदम: रूचि भट्ट

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) महाविद्यालय में आज आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा ‘बजट-2023 पर चर्चा’ पर एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि रूचि भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तरखण्ड भाजपा महिला मोर्चा, अनामिका शर्मा, जिलाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा तथा काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि रूचि भट्ट, ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत में बजट-2023 एवं अन्य मुख्य योजनाओं में महिलाओं का हित सर्वोपरि रखा है। महिला सम्मान में बचत पत्र में ब्याज दर 7.5 प्रतिशत रखी गयी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की आय का मुख्य स्त्रोत पर्यटन है, इसके लिए बजट में अनेक योजनाओं का प्रावधान किया गया है। श्रीमती रूचि भट्ट ने एस.एम.जे.एन. काॅलेज की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूक कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता तक बजट की मुख्य बातों को पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बजट 2023 महिला सशक्तिकरण की ओर ठोस कदम है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत व अभिवादन करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभी तक का सबसे बड़ा आबंटन किया गया है। केन्द्र सरकार ने परम्परा का पालन करते हुए बजट को बहीखाता के रूप में प्रस्तुत किया है। सरस्वती वन्दना मुस्कान, प्रिया प्रजापति एवं ममता मौर्या द्वारा प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी व कार्यक्रम संयोजक डाॅ. सुगन्धा वर्मा द्वारा किया गया। डाॅ. माहेश्वरी ने कहा कि घरेेलू कामकाज करने वाली महिलाओं को भी सम्मान निधि के रूप में कुछ राशि अवश्य ही मिलनी चाहिए।
राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष विनय थपलियाल ने अपने धन्यवाद अभिभाषण में सभी का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि राजनीति और अर्थशास्त्र में सन्तुलन ही बजट है। बजट किसी सरकार का नहीं अपितु सभी नागरिकों का होता है।
श्रीमती रूचिता सक्सेना, शिक्षिका अर्थशास्त्र विभाग ने कहा कि महिला सुरक्षा के क्षेत्र में बजट में बढ़ोत्तरी की गयी है जो सराहनीय है। बजट पर चर्चा कार्यक्रम में काॅलेज के अनेक छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की जिसमें अर्शिका वर्मा, अंकिता, रूपाली, साक्षी, तनुज, अमन सैनी, तनीषा, नीशी, दीपा, प्रीति, करिश्मा, खुशबू, निशिता, बबीता, अक्षत त्रिवेदी, आरती असवाल आदि ने बजट पर चर्चा में अपने विचार v, मृदुला शास्त्री, रंजना चतुर्वेदी, प्रीति गुप्ता, सोनिया अरोड़ा, गीता कुशवाहा, रीता शर्मा, अनु कक्कड़, रूबी बेगम, आशीष कुमार झा, संदीप रावत, काॅलेज के डाॅ. जे.सी. आर्य, डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. विनीता चौहान, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, श्रीमती रूचिता, अन्तिम त्यागी, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, डाॅ. सरोज शर्मा, दीपिका आनन्द, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, प्रिंस श्रोत्रिय, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, विनीत सक्सेना, डाॅ. पुनीता शर्मा, प्रियंका प्रजापति, नेहा गुप्ता, योगेश्वरी, कु. वन्दना, मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

बेरोजगार युवाओं पर बर्बरता पर लाठीचार्ज के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन

0

(हरिद्वार  कुलभूषण) यूके एसएससी समेत तमाम भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं पर राज्य सरकार की शह पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में आम आदमी पार्टी ने चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने और उन्हें रोजगार के नाम पर लाठी मारने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस अवसर पर पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि आज भाजपा राज्य में हर वर्ग अपने को उपेक्षित और शोषित महसूस कर रहा है।
देश का भविष्य युवा आज बेरोजगार है सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है यूके एसएससी पेपर लीक घोटाला हो या विधानसभा भर्ती घोटाला लेखपाल घोटाला हो ऐसी तमाम भर्तियां राज्य सरकार की लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवा देहरादून में भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच सहित तमाम मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे परंतु राज्य सरकार की शह पर पुलिस द्वारा उन पर बर्बरता लाठीचार्ज किया गया । जिसमें कई छात्र-छात्राएं को गंभीर चोटें आई हैं भाजपा की सरकार लोकतंत्र और संविधान का खुला उल्लंघन कर मनमानी पर उतर आई है ।
प्रदेश महिलाहेमा भंडारी कहा की आज युवा ,किसान व्यापारी उद्योगपति हर कोई त्रस्त है । पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है । अपराधियों के हौसले बुलंद हैं यहां रोजगार मांगने पर लाठी और भ्रष्टाचार करने पर पदोन्नति होती है । प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है आम आदमी पार्टी शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता देती है और युवाओं के साथ खड़ी है आम आदमी पार्टी बेरोजगार छात्र छात्राओं के साथ खड़ी है और उनकी हर मांगों का समर्थन करते हुए आज बेरोजगार युवाओं द्वारा बंद के आह्वान को अपना समर्थन देती है। सरकार से पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करते हुए युवाओं को हर संभव मदद का भरोसा दिलाने का वादा करती है।
विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार अनिल सती ने कहा कि आज प्रदेश का युवा अपना घर छोड़कर रोजगार की तलाश में शहर आता है और पेपर की तैयारी करता है। पेपर लिक हो जाता है दूसरे पेपर की तैयारी करता है वह भी लिक हो जाता है । सालों साल युवा मेहनत करता है परंतु बड़े-बड़े राजनेताओं और शिक्षा माफियाओं के चलते पेपर फूट जाता है युवाओं की उम्र निकल रही है । सरकार परीक्षा कराने में विफल साबित हो रही है सरकारी एजेंसियों में भी भ्रष्टाचार चरम पर है। जिसके चलते प्रदेश का लाखों बेरोजगार युवा आज सड़कों पर है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है। सरकार शिक्षा माफियाओं को चिन्हित कर उनकी संपत्ति कुर्क कर तमाम भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराएं और परीक्षाएं निष्पक्ष सुनिश्चित संपन्न कराने की जिम्मेदारी लेते हुए बेरोजगार युवाओं के साथ इंसाफ करें । प्रदर्शन करने वालों में अनिल सती, हेमा भंडारी, पवन धीमान, धीरज पीटर, संजू नारंग, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश लोहाट, जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट सचिन बेदी, राकेश यादव, गीता देवी, देवेंद्र सिंह ,मानिक गिरी, आशीष गॉड , शाहीन अशरफ, मयंक गुप्ता ,विशाल सैनी ,शुभम सैनी, यशपाल सिंह चौहान, पवन कुमार धीमान , अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

नकल विरोधी कानून से आच्छादित होंगी आगामी सभी परीक्षाएं: मुख्यमंत्री

0

-कहा, हम किसी भी कीमत पर चाहते हैं छात्रों का हित*

*-कानून के तहत किए गए हैं जुर्माना और सजा का कठोर प्रावधान*

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि हम किसी भी कीमत पर छात्रों का हित चाहते हैं। इसीलिए जिन भी परिक्षाओं में गड़बड़ियां पाई गई, राज्य सरकार ने उन्हें तत्काल रद्द करते हुए नई तिथि घोषित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभ्यर्थियों को असुविधा न हो, इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में परीक्षा के लिए आने पर निशुल्क व्यवस्था की गयी है और परीक्षा शुल्क को भी नहीं लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल अध्यादेश को लेकर हमने कहा था कि इसे हम जरूर लेकर आएंगे। लेकिन किन्हीं कारणों से कैबिनेट होने में देरी हो गयी। कैबिनेट न होने के बावजूद हमने नकल विरोधी अध्यादेश को विचलन से महामहिम राज्यपाल को अग्रसारित कर दिया है। यह भी तय कर दिया है कि अब जितनी भी परीक्षाएं होंगी वो सभी इस अध्यादेश से आच्छादित होंगी। सबसे सख्त कानून जो हो सकता है, वो हमने बनाने का काम किया है। इस कानून के तहत आजीवन कारावास तक की सजा के अलावा दस करोड़ रूपए तक के जुर्माने के सख्त प्रावधान किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने छात्रों, बेटों-बेटियों से कहना चाहते हैं कि सभी परीक्षा पारदर्शी होंगी,किसी भी अफवाहों पर न जाएं, परीक्षा की तैयारी पर ध्यान दें, सभी परीक्षाएं निष्पक्ष और शुचिता के साथ होंगी।

प्रदेश भर में बेरोजगार युवाओं पर हुये लाठीचार्ज के विरोध में आक्रोश, देहरादून में डीएम ऑफिस में घुसे बेरोजगार

0

देहरादून, जनपद में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेशभर से बेरोजगार युवाओं के आक्रोश की घटनायें सामने आ रही है। पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने, भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच एवं नकलचियों के नाम सार्वजनिक करने समेत कई मांगों को लेकर आंदोलित युवा कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंच गए हैं। यहां पर उन्हें आंदोलनकारियों एवं वकीलों का भी साथ मिला है। बड़ी संख्या में आंदोलनकारी एवं वकील साथ में है।

राजधानी देहरादून में युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में हल्ला बोला। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी वार्ता के लिए पहुंची। काफी देर तक युवाओं को समझाने की कोशिश करती रहीं डीएम सोनिका को सफलता नहीं मिल पायी इसके बाद बेरोजगार युवाओं ने यहीं कलक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं हल्द्वानी में सुबह युवाओं ने सबसे पहले गीता पाठ से आंदोलन की शुरुआत की तो उत्तरकाशी में प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद कराया। हंगामे के आसार को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड है। जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लगा दी है। यह आज शुक्रवार शाम तक जारी रहेगी। इस परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों के जमाव पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उत्तराखंड बंद का असर कुछ ही जगहों पर देखना को मिला है। देहरादून में डीएम ऑफिस में घुसे बेरोजगार और डीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने ऑफिस कंपाउंड को छावनी में तब्दील किया।

उत्तरकाशी में पुलिस ने कलक्ट्रेट का मुख्य गेट बंद किया। इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करवाये।

बेरोजगार युवाओं पर पर देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई यूकेडी कांग्रेस समेत कई संगठनों की ओर से कोटद्वार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तहसील से खदेड़ा। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री का पुतला लेकर फूंकने पहुंचे थे।

नई टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेपर घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की।

यमुनोत्री हाइवे पर प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला :

विकासनगर मंडी चौक पर छात्र नेताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। वहीं गुस्साए यमुनाघाटी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यमुनोत्री हाइवे पर प्रदर्शन कर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।

रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उत्तराखंड पुलिस व उत्तराखंड सरकार की संयुक्त शव यात्रा निकाली गई। बेरोजगार युवाओं के साथ हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने टनकपुर में प्रदर्शन किया। अल्मोड़ा में सड़क पर धरने पर बैठे कांग्रेसी व छात्र संघ संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
दून में आंदोलित युवा कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचे वहां पर कुछ युवकों को उठाने पर हंगामा भी हुआ। गांधी पार्क, घंटाघर समेत विभिन्न कॉलेजों में पुलिस फोर्स तैनात है।

लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन, सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी

Dehradun Lathicharge Protest:युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध धरने पर बैठे हरीश  रावत की तबीयत बिगड़ी - Dehradun Lathicharge Protest Harish Rawat Health  Deteriorated While Sitting On Dharna ...

देहरादून, दून में प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार युवाओं के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच घंटाघर के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे हैं। शुक्रवार सुबह से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। विपक्षी पार्टियां भी युवाओं के इस आंदोलन में कूद पड़ी हैं। कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी है |
देहरादून कांग्रेस भवन से कुछ दूरी पर पुलिस मुख्यालय की ओर कूच करते हुए जब कांग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान हरीश रावत जमीन पर लेट गए। तबीयत बिगड़ने पर काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस उन्हें एक एबुलेंस से ले गई।

बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड  की 300 मीटर की परिधि में लागू की धारा 144

 

बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में लागू की धारा

देहरादून, बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लगा दी है। यह शाम तक जारी रहेगी। इस परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों के जमाव पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर यह निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके अनुसार, बेरोजगार और उनके अभिभावकों के देहरादून में इकट्ठा होने की संभावना है। लिहाजा कानून व्यवस्था बनाए रखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में एहतियातन यह कदम उठाया गया है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति इस परिधि में लाठी, डंडे, बंदूक, हाॅकी स्टिक, तलवार आदि नहीं ला सकता है।

शस्त्र या लाठी लेकर चलने का प्रतिबंध ड्यूटी पर कार्यरत राजकीय सेवकों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों (जिनके लिए लाठी आवश्यक है) पर लागू नहीं होगा। किसी भी प्रकार की नारेबाजी, लाउडस्पीकर का प्रयोग, सरकारी इमारतों पर नारे लिखना, सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले उत्तेजक भाषण देना, किसी प्रकार के भ्रामक साहित्य के प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने गांधी पार्क में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों और छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश बंद का आह्वान किया है। संघ ने विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, पूर्व सैनिक, छात्र संगठन, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन व व्यापारिक संगठनों से समर्थन की अपील की है। संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेशभर के बेरोजगार और छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहे थे। लेकिन, पुलिस ने बुधवार की रात और फिर बृहस्पतिवार को युवाओं के साथ जो बर्बरता की है, उससे पूरे प्रदेश में आक्रोश है।

 

लाठीचार्ज प्रकरण : युवाओं को भ्रमित करने वालों के साथ ही पुलिस की भूमिका की भी होगी जांच : महेंद्र भट्ट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया नकल विरोधी कठोर कानून का स्वागत

देहरादून, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में भर्ती में अनुसूचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय अध्यादेश का स्वागत करते हुए कहा कि हम हमेशा सही के साथ खड़े हैं किसी भी योग्य प्रतियोगी को न्याय मिलना ही चाहिए।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। जहां नकल कराने का दोषी पाए जाने पर ₹10 करोड़ तक के जुर्माने एवं आजीवन कारावास का प्रावधान 2023 के अध्यादेश में किया गया है।

कल देहरादून में हुए लाठीचार्ज एवं पथराव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम योग्य प्रतियोगियों के साथ सदैव खड़े हैं और यदि कोई षड्यंत्र किया गया है अथवा पुलिस, प्रशासन की ओर से कोई मिस हैंडलिंग हुई है तो उसकी भी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेश के युवाओं से शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने तथा वार्ता करने का अनुरोध करते हुए कहा की यह युवा हमारे ही परिवारों के बच्चे हैं और हम इन्हें सड़कों की अपेक्षा परीक्षा हॉल तथा सेवाओं में देखना चाहते हैं। आखिरकार तो यही उत्तराखंड का भविष्य है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इन युवाओं की ऊर्जा का दुरुपयोग कर अपने स्वार्थों की सिद्धि करना चाहते हैं। जो हमें कतई मंजूर नहीं है, युवाओं को इनके भ्रम जाल में ना आकर अपने तथा उत्तराखंड के भविष्य को उज्जवल बनाने की ओर अग्रसर होना चाहिए।

 

प्रदेश भर में बेरोजगार युवाओं पर हुये लाठीचार्ज के विरोध में आक्रोश, देहरादून में डीएम ऑफिस में घुसे बेरोजगार

देहरादून, जनपद में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेशभर से बेरोजगार युवाओं के आक्रोश की घटनायें सामने आ रही है। पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने, भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच एवं नकलचियों के नाम सार्वजनिक करने समेत कई मांगों को लेकर आंदोलित युवा कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंच गए हैं। यहां पर उन्हें आंदोलनकारियों एवं वकीलों का भी साथ मिला है। बड़ी संख्या में आंदोलनकारी एवं वकील साथ में है।
राजधानी देहरादून में युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में हल्ला बोला। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी वार्ता के लिए पहुंची। काफी देर तक युवाओं को समझाने की कोशिश करती रहीं डीएम सोनिका को सफलता नहीं मिल पायी इसके बाद बेरोजगार युवाओं ने यहीं कलक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं हल्द्वानी में सुबह युवाओं ने सबसे पहले गीता पाठ से आंदोलन की शुरुआत की तो उत्तरकाशी में प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद कराया। हंगामे के आसार को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड है। जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लगा दी है। यह आज शुक्रवार शाम तक जारी रहेगी। इस परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों के जमाव पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उत्तराखंड बंद का असर कुछ ही जगहों पर देखना को मिला है। देहरादून में डीएम ऑफिस में घुसे बेरोजगार और डीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने ऑफिस कंपाउंड को छावनी में तब्दील किया।

उत्तरकाशी में पुलिस ने कलक्ट्रेट का मुख्य गेट बंद किया। इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करवाये।

बेरोजगार युवाओं पर पर देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई यूकेडी कांग्रेस समेत कई संगठनों की ओर से कोटद्वार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तहसील से खदेड़ा। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री का पुतला लेकर फूंकने पहुंचे थे।

नई टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेपर घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की।

यमुनोत्री हाइवे पर प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला :

विकासनगर मंडी चौक पर छात्र नेताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। वहीं गुस्साए यमुनाघाटी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यमुनोत्री हाइवे पर प्रदर्शन कर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।

रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उत्तराखंड पुलिस व उत्तराखंड सरकार की संयुक्त शव यात्रा निकाली गई। बेरोजगार युवाओं के साथ हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने टनकपुर में प्रदर्शन किया। अल्मोड़ा में सड़क पर धरने पर बैठे कांग्रेसी व छात्र संघ संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
दून में आंदोलित युवा कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचे वहां पर कुछ युवकों को उठाने पर हंगामा भी हुआ। गांधी पार्क, घंटाघर समेत विभिन्न कॉलेजों में पुलिस फोर्स तैनात है।

लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन, सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी

देहरादून, दून में प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार युवाओं के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच घंटाघर के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे हैं। शुक्रवार सुबह से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। विपक्षी पार्टियां भी युवाओं के इस आंदोलन में कूद पड़ी हैं। कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी है |
देहरादून कांग्रेस भवन से कुछ दूरी पर पुलिस मुख्यालय की ओर कूच करते हुए जब कांग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान हरीश रावत जमीन पर लेट गए। तबीयत बिगड़ने पर काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस उन्हें एक एबुलेंस से ले गई।

सत्रहवीं उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक

0

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकॉस्ट) द्वारा हिमालयन एनवायर्नमेंटल स्टडीज एंड कंज़र्वेशन (हेस्को) एवं उत्तराखंड जैवप्रौद्योगिकी परिषद् (यू0सी0बी0) के समन्वय में प्रथम ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस एवं सत्रहवीं राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस का आयोजन अपने विज्ञान धाम परिसर में दिनांक 10 से 12 फरवरी तक किया जा रहा है। उत्तराखंड प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में यूकॉस्ट महानिदेशक प्रो दुर्गेश पंत तथा हेस्को संस्थापक पढ़भूषण डॉ अनिल जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा उनकी प्रासंगिकता पटल पर रखी। कांग्रेस का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। प्रो पंत ने बताया कि देश में पहली बार अपनी तरह की ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस का आयोजन यूकॉस्ट कर रहा है, जिसमें ग्रामीण एवं पहाड़ी अंचल के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित विकास के मुद्दों पर गहन विमर्श होगा। प्राइड ऑफ़ उत्तराखंड एक्सपो में कास्तकारों, स्वयंसेवी संथाओं, तथा शोध एवं विकास संसथान अपनी स्टाल पर अपनी गतिविधियों एवं विकास के कार्यक्रम का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ पूर्व की भांति इस वर्ष राज्य की सत्रहवीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस भी आयोजित की जा रही है, जिसमें राज्य में संचालित शोध एवं विकास के विषयगत पेपर्स को देश और दुनिया के ख्यातिलब्ध विषय विशेषज्ञों के सम्मुख पढ़ा जायेगा जिनमें से आंकलन के बाद “युवा वैज्ञानिक पुरस्कार“ तथा “यंग इनोवेटर पुरस्कार“ प्रदान किये जायेंगे। साथ ही अन्य ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशंस के अलावा उन्नत कृषि के सौर ऊर्जा संचालित हाइड्रोपोनिक्स सेट-अप एवं इसके लिए मोबाइल ऐप तथा क्यू-आर आधारित बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर डॉ जोशी ने बताया कि ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस में ग्रामीण आजीविका; ग्रामीण सूचना विज्ञान एवं संचार; ग्रामीण नवाचार एवं प्रौद्योगिकी; ग्रामीण उद्यमी, स्टार्ट-अप्स एवं मार्किट लिंकेजेज ग्रामीण पारम्परिक ज्ञान प्रणाली; तथा ग्रामीण संस्कृति एवं पर्यटन आदि विषयों पर मंथन होगा। ग्रामीण विषयों पर आयोजित एक अन्य कार्यक्रम “संवाद“ में ग्राम चौपाल, मिलेट्स तथा सकल पर्यावरण उत्पाद (जी0ई0पी0) आदि पर होने वाला संवाद भी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ़ मिलेटस के रूप में मनाया जा रहा है। इसलिए इस वर्ष की विज्ञान कांग्रेस में यूकॉस्ट ने कोदा, झंगोरा, रामदाना तथा अन्यान्य पहाड़ी अनाजों एवं दालों को प्रोत्साहन देने के लिए मिलेट महोत्सव आयोजित करने का तय किया है।
प्रो पंत ने स्कूलों कॉलेजों तथा आमजन का आह्वान किया कि इस अवसर का आयोजित प्राइड ऑफ़ उत्तराखंड एक्सपो का भ्रमण कर राज्य में हो रहे विकास एवं विभिन्न परियोजनाओं से रूबरू हों। सांयकाल में विभिन्न लोक-नृत्य एवं संगीत के कार्यक्रम भी विज्ञान कांग्रेस के दौरान आयोजित किये जायेंगे।

चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं को परखेंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत

0

गढ़वाल मंडल में कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

गढ़वाल भ्रमण के दौरान गैरसैंण में नशा मुक्ति अभियान की करेंगे अगुवाई

देहरादून, कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत अपने पांच दिवसीय गढ़वाल भ्रमण के दौरान श्रीनगर, रूद्रप्रयाग व चमोली में चार धाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही नशा मुक्ति अभियान को लेकर गीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ नशा मुक्ति अभियान को लेकर आयोजित जन जागरूकता रैली में प्रतिभाग करेंगे। गढ़वाल भ्रमण के दौरान डॉ0 रावत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।

पांच दिवसीय गढ़वाल भ्रमण पर रवाना होने से पहले मीडिया को जारी एक बयान में सूबे के शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि आगामी चार धाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में चार धाम यात्रा के मुख्य पड़ावों श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, फाटा, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, चमोली, जोशीमठ, पाण्डुकेश्वर व बदरीनाथ में स्वास्थ्य सेवाओं से सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे ताकि इस वर्ष चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। डॉ0 रावत ने बताया कि अपने भ्रमण के दौरान वह विभिन्न स्थानों पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे तथा छात्र-छात्राओं को नशा के प्रति सजग करने के साथ ही नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिये आम जनमानस को जागरूक करने की अपील करेंगे। गढ़वाल भ्रमण के दौरान डॉ0 रावत हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय एवं एनआईटी श्रीनगर के अधिकारियों के साथ बैठक विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 रावत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में उप जिला चिकित्सालय का भूमि पूजन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिर्सू के ट्रांजिस्ट हॉस्टल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिरपालीसैंण के आवासीय भवनों सहित अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा डॉ0 रावत भारतीय जनता पार्टी चमोली, थलीसैंण मंडल पैठाणी मंडल, खिर्सू मंडल तथा पाबौं मंडल की बैठकों में भी प्रतिभाग करेंगे।