Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 657

गंगा में डूबा आईआईटी रूड़की का छात्र, मृतक प्रोजेक्ट के सिलसिले में प्रोफेसर तथा अन्य 4 छात्रों के साथ आया था हरिद्वार

0

हरिद्वार, जनपद में सुभह नीलधारा में राजस्थान के रहने वाले आईआईटी रूड़की के छात्र की डूबने से मौत हो गई। हादसे के समय मृतक छात्र के दोस्त वीडियो बनाते रहे। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद गंगा से छात्र के शव को निकाल लिया गया। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को राजस्थान के नागौर से आईआईटी रूड़की के 5 छात्र अपने प्रोफेसर राम मनोहर के साथ एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में हरिद्वार आए थे।

सभी चण्डी घाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में ठहरे थे। रविवार की सुबह छात्र नीलधारा स्थित घाट पर गंगा स्नान करने के लिए चले गए। दो छात्र गंगा में स्नान के लिए उतरे, जबकि तीन छात्र नहाते हुए छात्रों का वीडियो बना रहे थे।

दो छात्रों में से एक को तैरना नहीं आता था। इसी दौरान नहाते हुए छात्र सिद्धार्थ उम्र 21 वर्ष गंगा की लहरों के बीच चला गया। साथी को गंगा में डूबता देख अन्य छात्रों में हडकंप मच गया। तत्काल घटना की सूचना श्यामपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने गोताखारों को बुलाया। कई घंटे की मशक्कत के बाद छात्र के शव को गंगा से निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस ने कार में अश्लील हरकतें करते दो महिलाओं समेत पांच को किया गिरफ्तार

0

हरिद्वार, जनपद हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर चौक के पास एक कार में अश्लील हरकतें करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक रानीपुर क्षेत्र के सलमेपुर चौक पर एक कार यूके 17 ए 1542 में सवार दो महिलाएं व तीन पुरुष अश्लील हरकतें कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया।

थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम मुस्तफा उम्र 28 वर्ष पुत्र मुसर्रत निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, जब्बार अली उम्र 20 वर्ष पुत्र अब्दुल कलीम कस्बा व थाना तुबनगंज जिला कुच्छ बंगाल हाल पता सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, असगर अली उम्र 23 वर्ष पुत्र मुजम्मिल शैख निवासी ग्राम दिवोपार थाना तुबनगंज बंगाल हाल पता सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, एक महिला उम्र 30वर्ष मोहल्ला अहबाबनगर थाना ज्वालापुर व उम्र 22 वर्ष की एक अन्य महिला ग्राम जाटीयान थाना कोतवाली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता झंडा चौक थाना कनखल जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने कार को सीज कर सभी का चालान कर दिया है।

 

 

वेबसाइट पर म्युचुअल फंड में धनराशि लगाकर लाभ कमाने का दिया लालच, हड़पे एक करोड़

Dehradun Crime: म्युचुअल फंड में निवेश करने का झांसा देकर हड़पे थे एक करोड़,  बेंगलुरु से गिरफ्तार हुआ ठग - Dehradun Crime One crore looted on investing mutual  funds thug arrested
देहरादून, फर्जी फोन और वेबसाइट के द्वारा लगातार धनराशि हड़पने के केस बढ़ते जा रहे हैं, इसी तरह का एक किस्सा दून से भी सामने आया जिसमें वेबसाइट के जरिये निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर देहरादून के व्यक्ति से एक करोड़ रुपये हड़पने वाले साइबर ठग को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि कैंट निवासी आशुतोष भारद्वाज को छह मई 2022 को वाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज किसी लीसा नामक व्यक्ति ने मलेशिया से भेजा था। आरोपित ने एक वेबसाइट पर म्युचुअल फंड में धनराशि लगाकर लाभ कमाने का लालच दिया।
आशुतोष भारद्वाज ने 10 हजार रुपये से निवेश की शुरुआत की और 31 अक्टूबर तक उन्होंने एक करोड़ रुपये निवेश कर दिए।
आरोपितों की ओर से उन्हें झांसा दिया गया कि उन्हें एक करोड़ निवेश के बदले एक करोड़ 79 लाख रुपये मिलेगा, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद भी आरोपित और धनराशि लगाने की बात कह रहे थे। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने इसकी सूचना साइबर थाने में दी।
एसटीएफ ने घटना में इस्तेमाल मोबाइल नंबर व खातों की जानकारी जुटाई। इनमें एक खाता आरोपित महमीद सरीफ निवासी मार्केट रोड, बड़ा उडिपि, कर्नाटका का पाया गया। पुलिस टीम ने आरोपित के बारे में जानकारी जुटाते हुए उसे शुक्रवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से एक लैपटाप, तीन मोबाइल फोन, 11 डेबिट कार्ड, तीन क्रेडिट कार्ड कई बैंकों की पासबुक व आधार कार्ड, पेन ड्राइव व ट्रेवल कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपित के खिलाफ थाना क्वेमपुनगर, बेंगलुरू और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नार्थ डिवीजन बेंगलुरु में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।

वरिष्ठ मनोचिकित्सक से साइबर ठग ने ठगे तीन लाख रुपये :
राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई के वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ से साइबर ठग ने बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए। चिकित्सक ने देहरादून जिले के सहसपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस साइबर ठगों का सुराग लगा रही है।

वरिष्ठ मनोचिकित्सक डा रवींद्र नवानी ने तहरीर में बताया कि उन्हें फोन पर मैसेज आया कि दो माह से उनका बिजली का बिल सिस्टम में अपडेट नहीं हो रहा है। जिस कारण उनका बिजली का कनेक्शन कट सकता है। मैसेज के बाद डा. नवानी को साइबर ठग का फोन आया। साइबर ठग ने खुद को यूपीसीएल कर्मी बताया। उसने कहा कि पुराना बिजली का बिल अपडेट नहीं होने से वह अगला बिल नहीं जनरेट कर पा रहे हैं।

 

जब डा. नवानी ने कहा कि वह बिल जमा करा चुके हैं, तब ठग ने रसीद का स्क्रीनशाट मांगा। इसके बाद साइबर ठग ने कहा कि इसके लिए एक एप डाउनलोड करना होगा, उसमें एक रुपये कटेगा और आपका बिजली का बिल अपडेट हो जाएगा।

चिकित्सक ने जैसे ही एप डाउनलोड किया, उनके खाते से पहले दो लाख रुपये और फिर एक लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। इस पर डाक्टर ने साइबर पुलिस देहरादून से संपर्क किया। जिसके बाद सहसपुर थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

नेगी दा की नाइट में हर कोई दिखा क्रेजी, ‘फ्योली बोलूं कि बुरांस बोलूं’ गीत पर देर रात तक झूमते रहे लोग

0

देहरादून, उत्तराखंड के लोकजगत में जब भी लोकगायकी या लोकसंस्कृति का विवरण होगा तो उसमें गढऱत्न लोकगायक सुप्रसिद्ध नरेंद्र सिंह नेगी का जिक्र जरूर होगा। उन्होंने उत्तराखंड की संगीत विरासत को आज जिस मुकाम तक पहुंचाया है वह किसी से छुपा नहीं है। रेस कार्स स्थित गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज ग्राउंड दा मलंग मेले में शामिल होने के लिए नेगी मंच पर पहुंचे। जहां उन्होंने ‘ठंडो रे ठंडो ‘ डांडू क्या फुल, जय बद्री केदार समेत कई गाने गाए। उन्होंने अपने इन गानों की शुरूवात की तो लोग देखते ही रह गए। उन्होंने ऐसा तडक़ा लगाया कि श्रोता देर तक झूमते नजर आए। उत्तराखंड संगीत के श्रोताओं को अपनी जादुई आवाज से कायल कर देने वाले लोक गायक नेगी ने रविवार रात को यादगार बना दिया। दा मलंगिया आर्ट्स के द्वारा आयोजित 11 दिवसीय प्रदर्शनी में गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के प्रोग्राम को लेकर रविवार की रात मेले में खासी भीड़ उमड़ पड़ी। त्रिजुगी नारैं, स्याली राम देई जैसे गाने गाकर नेगी दा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्याली राम देई, जैसे गीतों ने कार्यक्रम में रंग जमा दिया। दर्शक मंच के पास आकर थिरकने लगे। उन्होंने गीतों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया। मेले के बारहवें दिन शहरवासियों ने आयोजनों का जमकर लुफ्त उठाया। इस दौरान मैदान में लगे विभिन्न स्टॉल्स पर दिनभर शहर वासियों ने खरीदारी करने के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। आयोजक ऋषि कुमार झा ने बताया कि मेला आगामी 14 फरवरी तक रहेगा।  इस दौरान सुबह दस से रात्रि दस बजे तक अलग अलग कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ही यहां शिल्प कलाओं की खरीददारी भी की जा सकेगी। इस मौके पर लोकल कॉर्डिनेशन करने वाले सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

इंदौर का भुट्टा किस बना खास :
यहां फूड स्टॉल पर खाने वालों की अच्छी भीड़ देखी जा सकती है। एक ओर जहां लखनऊ की चाय की चुस्कियां यहां लोग खूब ले रहे हैं वहीं इंदौर की भुट्टा किस का भी क्रेज बना हुआ है। स्टॉल विक्रेता ने बताया की भुट्टे को पूरी तरह से कद्दू कस करके बेहद ही मेहनत के साथ इस डिश को तैयार किया जाता है।

May be an image of 3 people, people standing and crowd

खास खबर : कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच उत्तराखंड के 498 केंद्रों में आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा, 54480 ने नहीं दी परीक्षा

0

देहरादून, कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच आज उत्तराखंड में पटवारी भर्ती परीक्षा हुई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात थी। शनिवार तक प्रदेशभर में छात्रों के साथ ही विपक्ष का भी आंदोलन जारी रहा। ऐसे में आज परीक्षा को लेकर शासन-प्रशासन पुलिस तरह सतर्क है। परीक्षा में किसी भी तरह का व्यवधान न हो इसलिए अधिक चौकसी रखी जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों को पटवारी-लेखपाल भर्ती की परीक्षा की अनुमति देने के निर्देश दिए। उन्होंने ये निर्देश बेरोजगार संघ और पीसीएस मुख्य परीक्षा अभ्यर्थी संघ के प्रतिनिधियों के अनुरोध पर दिए।
पेपर लीक के बाद आज 12 फरवरी को फिर से हुई पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा में 35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। 1582210 अभ्यर्थियों में से 54480 ने परीक्षा नहीं दी। 103730 अभ्यर्थियों ने पटवारी भर्ती परीक्षा में बैठे।

लोक सेवा आयोग ने 13 जिलों में बनाये गए 498 परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों की मौजूदगी का आंकड़ा जारी किया। परीक्षा के बाद जारी किए परीक्षा न देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के आंकड़े भी चौंकाने वाले है।
दूसरी ओर आंदोलन की वजह से देहरादून में मौजूद रहे कई अभ्यर्थी दूर दराज के परीक्षा केंद्रों में नहीं पहुंच पाए। हालांकि, उनके लिए बसों के इंतजाम का दावा भी किया गया था।
रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम 2107 अभ्यर्थी व देहरादून जिले में सबसे अधिक 28584 ने एग्जाम देना था। । देहरादून जिले में सबसे अधिक 72परीक्षा केंद्र बनाए गए जबकि सबसे कम बागेश्वर में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, वहीं बेरोजगार संघ के आन्दोलन में गिरफ्तार हुए 6 युवाओं ने जमानत होने के बाद भी पटवारी भर्ती परीक्षा नहीं दी। उन्होंने शनिवार को बेल बांड भरने से मना कर दिया था।

मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारम्भ: समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक मिले सरकारी योजनाओं का लाभ : महाराज

0

हरिद्वार, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का कहना था कि जब तक समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचता तब तक विकास अधूरा है।
उक्त बात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को लक्सर रोड स्थित देशराज फार्म हाउस में मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ करते हुए कही।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि देश की हर जन कल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए। सरकार की योजनायें समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए बननी चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से उनके अंत्योदय के इसी सिद्धांत को परिलक्षित करते हुए, मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत राज्य में अंत्योदय कार्ड धारकों के 1.84 लाख परिवारों को सालाना 3 निशुल्क गैस रिफिल का लाभ मिलेगा।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में प्रचलित अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को वित्तीय वर्ष-2022-23 “मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना” की घोषणा की गयी थी जिसमें जनपद में प्रचलित अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3 गैस रिफिल निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात जनपद में प्रचलित अन्त्योदय राशन कार्डधारकों के डाटा को गैस एजेन्सियों के माध्यम से एलपीजी आईडी से मैपिंग की गयी एवं राशनकार्ड धारकों का जारी एलपीजी कनेक्शन एवं कनेक्शनधारियों के खातों में सब्सिडी का अन्तरण करना।

शासनादेशानुसार जिसके प्रथम चरण में अप्रैल से जुलाई, 2022 तक एक निःशुल्क गैस रिफिल की सब्सिडी को खाते में अंतरित किया जाना, एवं दूसरे चरण में अगस्त से नवंबर 2022 के मध्य द्वितीय निःशुल्क गैस रिफिल की सब्सिडी को खाते में में अंतरण करना एवं योजना के तृतीय चरण में दिसंबर से मार्च 2023 के मध्य तृतीय निःशुल्क गैस रिफिल की सब्सिडी को अन्तयोदय कार्डधारक के खाते में हस्तांतरित किया जायेगा।

श्री महाराज ने कहा कि जनपद हरिद्वार में प्रचलित अन्त्योदय राशन कार्डधारकों के सापेक्ष अद्यतन स्थिति तक गैस एजेन्सियों द्वारा गैस एजेन्सी यथा भारत पेट्रोलियम गैस एजेन्सी के द्वारा अप्रैल-जुलाई, 2022 में 2200 गैस रिफिल अगस्त-नवंबर में 5650 दिसम्बर- मार्च में 4309, गैस रिफिल की सब्सिडी को अन्त्योदय कार्डधारकों के खाते में अंतरित की गयी। इसी प्रकार हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपी गैस) के द्वारा अप्रैल-जुलाई 2022 में 893, अगस्त- नवंबर में 3727 दिसम्बर-मार्च में 2433 एवं इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) के द्वारा अप्रैल-जुलाई 2022 में 2453, अगस्त-नवंबर में 7382 दिसंबर-फरवरी में 4082 गैस रिफिल का कार्डधारकों में अन्तरण किया गया। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 33,129 निःशुल्क गैस रिफिल की सब्सिडी अन्त्योदय कार्डधारकों के खाते में अन्तरित की गयी है। जिसका कार्य अभी भी जारी है, इसी क्रम में उत्तराखण्ड राज्य के जनपद हरिद्वार में मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारम्भ किया गया है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, भाजपा जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी एवं जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल सहित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

मुख्यमंत्री अंत्योदय गैस रिफिल योजना का शुभारंभ : अंत्योदय कार्ड धारकों को वर्ष भर में तीन गैस सिलेंडर दिये जायेंगे मुफ्त

May be an image of 5 people and people standing
अल्मोड़ा, मुख्यमंत्री अंत्योदय गैस रिफिल योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज पौड़ी के कंडोलिया मैदान से किया गया।
इस क्रम में जनपद अल्मोड़ा में भी शुभारंभ कार्यक्रम विकास भवन सभागार में विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को वर्ष भर में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे, जिससे लोगों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही है और यह योजना इसी दिशा में लागू की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान तक 13330 अंत्योदय कार्ड बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 9434 लोगों को मुख्यमंत्री अंत्योदय गैस रिफिल योजना का लाभ दिया जा चुका है तथा बचे हुए कार्ड धारकों की मैपिंग जल्द ही कर ली जाएगी। उन्होंने सभी अंत्योदय कार्ड धारकों से अपील की है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं । उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों को कहा कि इस संबंध में किसी को कोई परेशानी आती है तो इसकी शिकायत गैस एजेंसी या पूर्ति विभाग में की जा सकती है।
आज आयोजित कार्यक्रम में 51 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया गया।
साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों को अन्य सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर आजीविका बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे समेत अन्य अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

 

जिन व्यक्तियों के किन्हीं कारणों से आधार लिंक नहीं हुए हैं वह खातों को आधार कार्ड से लिंक करते हुए उन्हें भी योजना का लाभ उपलब्ध हो जाएगा : विधायक भरत चौधरी

 

रुद्रप्रयाग, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जनपद पौड़ी में स्थित कंडोलिया मैदान से मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ किया गया तथा जनपद में योजना का शुभारंभ मा. पशुपालन, दुग्ध विकास एवं सेवायोजन मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा जिला कार्यालय के सूचना विज्ञान कार्यालय कांफ्रेंस हाॅल में किया गया।
इस अवसर पर मा. प्रभारी मंत्री ने उपस्थित अंत्योदय कार्डधारकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार द्वारा महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना शुरू की गई है जिसके माध्यम से अंत्योदय कार्ड धारकों को साल भर में निःशुल्क तीन गैस रिफिल सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा उनके द्वारा जमा की गई धनराशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुए अंतिम छोर पर निवासरत गरीब से गरीब व्यक्ति को योजना का लाभ उपलब्ध कराते हुए सरकार की सोच सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य करते हुए हर गरीब व्यक्ति का अधिकार एवं हक उसको मिले इस दिशा में धरातल पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जनधन योजना के तहत खोले गए खातों के माध्यम से आज हर गरीब व्यक्ति का पैसा सीधे उनके खाते में जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो भी वादे किए हैं उन वादों को निरंतर पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें सरकार द्वारा यूनिफाॅर्म कोड लागू किया गया है तथा मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना को धरातल पर उतारा गया है तथा पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री द्वारा महत्वकांक्षी योजना शुरू की गई है जिसके माध्यम से अंत्योदय परिवार वालों को साल में तीन निःशुल्क गैस रिफिल की धनराशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के किन्हीं कारणों से आधार लिंक नहीं हुए हैं वह खातों को आधार कार्ड से लिंक करते हुए उन्हें भी योजना का लाभ उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के जो भी पात्र व्यक्ति हैं उन सभी को योजना का लाभ उपलब्ध होगा।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवगत कराया है कि जिले में 3808 अंत्योदय कार्ड धारक हैं तथा अब तक 4080 कार्ड धारकों को निःशुल्क मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल दी जा चुकी है तथा डीबीटी के माध्यम से 40 लाख, 24 हजार, 2 सौ 95 रुपए की धनराशि लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित की जा चुकी है। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल द्वारा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के शुभारंभ अवसर पर जनपद के 26 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया गया है जिसमें भरत सिंह, सुनीता देवी, मुखारी देवी, सपरी लाल, पप्पू लाल, विजय लाल, दीपा देवी, विजेंद्र सिंह, सुरेशी देवी, नरेंद्र लाल, चंद्रा देवी आदि को योजना से लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, केदारनाथ विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश सेमवाल, भारत भूषण भट्ट, ओम प्रकाश बहुगुणा, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल सहित जन प्रतिनिधि एवं लाभार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया।

May be an image of 4 people, people sitting and text that says '(सम्बद्ध अखिल भारतीय किसान सभा शपदक किसान सघ 09 $09'

सरकार की विरोधी नीतियों के खिलाफ सेब उत्पादक 4 अप्रैल को पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर निकालेंगे रैली

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड सेब उत्पादक किसान संघ की गढ़वाल मंडल की आयोजित में किसानों को सेब की खेती के गुर बताए गए। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों को सेब उत्पादन के लिए अनुकूल बताया गया। इस मौके पर किसानों से एकजुट होकर अपने हितों के लिए आगे आने का आह्वान किया गया।
पोद्दार धर्मशाला में आयोजित अखिल भारतीय किसान सभा से संबद्ध सेब उत्पादक किसान संघ की बैठक में बतौर मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश के ठियोग विधानसभा के पूर्व विधायक एवं सेब उत्पादक संघ के राष्ट्रीय नेता राकेश सिंघा ने कहा कि उत्तराखंड का पहाड़ी इलाका सेब की खेती के लिए बहुत अनुकूल है। कहा कि सेब एक खास तापमान और खास आद्रता में तैयार किए जाते हैं। सरकार सेब की खेती से अपना हाथ पीछे खींच रही है। सरकार के कारपोरेट परस्त नीतियों के चलते सेब की खेती पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वर्तमान में सरकार सेब उत्पादक का ठेका भी अडानी कंपनी को दे रही है।

सिंघा ने कहा कि आधुनिक युग की तकनीकी का फायदा किसानों को नहीं मिल पा रहा है। सेब की खेती के लिए वैज्ञानिक तरीके अपनाने पड़ेंगे। कहा कि सेब की खेती से किसानों की आमदनी बेहतर हो सकती है। उन्होंने सरकार पर किसानों को अनुदान बंद करने का आरोप लगाया। कहा कि पूर्व में किसानों को जिस तरह की सरकार द्वारा सुविधाएं दी जाती थी वह आज के समय में पूरी तरह बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की सेब किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ सेब उत्पादक 4 अप्रैल को पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर रैली निकालकर सरकार को घेरेगी। कहा कि पूरे देश के सेब उत्पादक किसानों को संगठित किया जाएगा।

बैठक में पंचम सिंह रावत, किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल, सेब उत्पादक संघ के सह संयोजक भूपाल सिंह रावत, किसान सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद देवली, वीरेंद्र गोस्वमी, दौलत सिंह रावत, अषाढ़ सिंह, नरेंद्र रावत, भरत भंडारी, सतवीर रावत, अरविंद पंवार, पूरन ठाकुर, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे।

 

भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला : भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल और संजीव चतुर्वेदी के भांजे पर एसआईटी ने 25 हजार का इनाम किया घोषित

0

देहरादून, पेपर लीक मामले में सरकार कड़ा रूख अपना रही है, इसी को लेकर अब एई/जेई और पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल सहित पेपर लीक प्रकरण मामले के मुख्य आरोपी संजीव चतुर्वेदी के भांजे पर भी एसआईटी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है।
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गांव मोहम्मदपुर जट मंगलौर निवासी संजय धारीवाल पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। अगर वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया तो उसकी कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि पेपरलीक मामले में गिरफ्तार लोक सेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के भांजे अनुराग पांडे निवासी बलिया यूपी और बाकरपुर लक्सर निवासी डेविड पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि संजय धारीवाल पूर्व में भाजपा के मंगलौर ग्रामीण मंडल का अध्यक्ष रह चुका है। हालांकि उसने पेपरलीक कांड में नाम आने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

ओएनजीसी स्कॉलरशिप 2023 के लिये करें आवेदन : सालाना 48,000 रुपए मिलेंगे, आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च 2023 तक चलेगी

0

नई दिल्ली, भारत की नवरत्न तेल कंपनी ओएनजीसी ने पिछड़े वर्ग के लोगों को मेन स्ट्रीम में लाने के लिए तथा शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए ‘ओएनजीसी स्कॉलरशिप 2023’ की घोषणा की है। जिसके माध्यम से कमजोर वर्ग के छात्रों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, इसके माध्यम से आपको प्रतिवर्ष ₹48000 तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी |
इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए आपके लिए आवश्यक है कि आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन करें ताकि आप इस छात्रवृत्ति का भरपूर लाभ उठा सकें और अपनी शिक्षा को आगे जारी रख सकें।

ओएनजीसी स्कॉलरशिप सन 2023 का उद्देश्य :
अब हम यहां पर उसके उद्देश्यों की चर्चा करेंगे जैसा कि आप जानते हैं कि इस स्कॉलरशिप का प्रमुख उद्देश्य है कि जो छात्र कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं जिनके घर की पारिवारिक आय काफी कम है उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान कराई जाए जिससे कि वह अपनी पढ़ाई में बेहतर तरीके से स्वयं को प्रस्तुत कर सके। आज आपको हर जगह यह देखने को मिलेगा कि छात्र वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण पढ़ाई छोड़ रहे हैं परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ तले इतना दब चुके हैं कि वह शिक्षा से ना उम्मीद हो चुके हैं, विद्यार्थियों को दोबारा से उनकी दौड़ में वापस ले जाया जा सके इस प्रकार की इन स्कॉलरशिप को आयोजित किया जाता है। इसके माध्यम से विद्यार्थी अपने सपनों को साकार कर सकते है देश की अर्थव्यवस्था में भी अपना योगदान प्रदान कर सकते है।

ओएनजीसी स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची :
आधार कार्ड
पैन कार्ड
जातीय प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
बैंक संबंधी विवरण

ओएनजीसी स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया :
अब हम यहां पर इसके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से संबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डालने का प्रयत्न करेंगे,
छात्रवृत्ति का लाभ केवल रेगुलर कोर्स में प्रवेश करने वाले विद्यार्थी ही पा सकते हैं।
बीबीएस ग्रेजुएट इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए एलिजिबल है।
भूविज्ञान भू भौतिकी या एमबीए में मास्टर के फर्स्ट ईयर के छात्र भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार को 10वीं और 12वीं में 60 अंक प्रतिशत से पास किया हुआ होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार के पीजी पाठ्यक्रमों भू विज्ञान/भू भौतिकी एमबीए में 60% अंक होना अनिवार्य है।
ओएनजीसी छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए आवश्यक है कि आपकी पारिवारिक वार्षिक आय 200000 से कम हो।
30 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार इस छात्रवृत्ति के पात्र नहीं बन सकते है।
आवेदक का एसटी, एससी या ओबीसी वर्ग से संबंधित होना अनिवार्य है।
इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए आवेदन का किसी भी अन्य स्रोत से छात्रवृत्ति का लाभ उठाना मान्य नहीं है।
इसके लिए आवेदन वही छात्र कर सकते हैं जो भारत में पढ़ाई कर रहे हैं।

ओएनजीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया :

ओएनजीसी स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन के इच्छुक स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट, ongcscholar.org पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च 2023 तक चलेगी। ओएनजीसी फाउंडेशन ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वे ऑनलाइन आवेदन करते समय डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए फास्ट और स्टेबल वाई-फाई कनेक्शन का ही प्रयोग करें |

पूरी “रौ” में दिखे सीएम पुष्कर सिंह धामी, विरोधियों से पूछे 5 सवाल..

0

देहरादून। लोकतांत्रिक व्यवस्था में सवाल अक्सर सरकार से पूछे जाते हैं। मुख्यमंत्री से जवाब मांगा जाता है। इस परंपरा में सरकार कई बार बेबाक जवाब देती है, कई बार घिर जाती है तो कई बार असहज भी हो जाती है। लेकिन इस व्यवस्था से उलट कुछ ऐसे भी मौके देखने को मिलते हैं जब सरकार का मुखिया जनता से सवाल करते हुए पूछता है कि मेरी सरकार ने ये काम किया या नहीं किया। वो तब होता है जब मुखिया आत्मविश्वास से लबरेज हो। इस तरह का वाकया आज जौनसार बावर के प्रवेश द्वार कालसी में देखने को मिला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यमुना नदी के तट पर आयोजित “क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव” में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे।
इस वाकये को साझा करने से पहले यहां ये बताना जरूरी है कि बेरोजगारों पर हुए पुलिस लाठी चार्ज के बाद धामी सरकार की चौतरफा घेराबंदी की जा रही है। इत्तेफाक से बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ( जो आंदोलन में हुए उपद्रव के चलते फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं) जौनसार बावर से ताल्लुक रखते हैं और मुख्यमंत्री धामी रविवार को इस क्षेत्र के ऐतिहासिक नगर कालसी में जनता से सीधे मुखातिब हुए। चूंकि बॉबी पंवार जौनसार बावर के ही निवासी हैं तो पुलिस प्रशासन को आशंका थी कि मुख्यमंत्री को कालसी में स्थानीय युवाओं का विरोध न झेलना पड़े। इस वजह से पूरे सरकारी तंत्र ने बीती रात मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कैंसिल करवाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। मुख्यमंत्री से वहां न जाने की मिन्नतें की गईं, लेकिन उन्होंने ने कहा कि ऐसी बात है तो मैं कालसी जरूर जाऊंगा और विरोध कर रहे युवाओं से मिलकर कुछ सवाल जरूर पूछूंगा। हालांकि, पुलिस प्रशासन की यह आशंका निर्मूल साबित हुई। महोत्सव में भारी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुआ। विरोध हुआ पर नाममात्र का। युवाओं ने मुख्यमंत्री के संबोधन को इत्मीनान से सुना। विरोधियों का भी धन्यवाद करते हुए धामी ने विनम्रता के साथ जनता से ही सवाल पूछ डाले। सवाल ये थे –

1– उत्तराखण्ड में नकल माफिया को नासूर किनकी सरकार ने बनने दिया ?

2 – क्या किसी मुख्यमंत्री ने नकल माफिया गिरोह के सदस्यों और इसमें संलिप्त अधिकारियों, कर्मचारियों को जेल की सलाखों में डाला ?

3 – अब तक जेल जा चुके गिरोह के 60 से अधिक लोगों की संपत्ति जब्त और उन पर गैंगेस्टर जैसी सख्त धाराओं के तहत करवाई कौन कर रहा है ?

4 – गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर किसकी सरकार ने 4 परीक्षाएं निरस्त की और अब कौन उनको leak proof system के साथ फिर से आयोजित कर रहा है ?

5 – मुख्यमंत्री ने धामी से ये भी पूछा कि शिकायत मिलने के छह माह के भीतर किसकी सरकार ने प्रदेश में देश का सबसे कड़ा “नकल विरोधी कानून” लागू किया ?

अक्सर cool mind से अपनी बात रखने वाले धामी आज अपने भाषण के दौरान पूरी रौ में दिखे। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में फैल चुके नकल माफिया की जड़ें बहुत गहरी हैं। इस नासूर को मिटाने में वक्त जरूर लगेगा। इसके लिए इच्छाशक्ति और दृढ़निश्चय की जरूरत है। धामी ने ताल ठोक कर कहा कि “विरोधी भी ये जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के दिखाए मार्ग पर चलकर पुष्कर सिंह धामी ही इस नासूर का खात्मा कर सकता है, हालांकि इसके लिए मुझे अभी कई विरोध झेलने पड़ेंगे और साजिशों का सामना करना पड़ेगा”।

ब्रेकिंग : भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से दिया इस्तीफा

0

मुंबई/देहरादून, पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफ़ा मंज़ूर कर लिया है। अब उनकी जगह झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को वहां का राज्यपाल बनाया गया है। महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के नए राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं।

काफी समय से कोश्यारी इस पद पर असहज महसूस कर रहे थे और वे इस्तीफा देने का मन पहले ही बना चुके थे भाजपा आलाकमान को भी उन्होंने अपनी इच्छा से अवगत करा दिया था। कोश्यारी का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में चुनाव के कुछ ही समय बचे हुए है और उनके गृह राज्य उत्तराखण्ड में पेपर लीक मामले को लेकर धामी सरकार चौतरफा घिरी हुई है। ऐसे में उनकी भावी भूमिका को लेकर राजनैतिक गलियारों में सवाल तैरने लगे हैं, सवाल यह है कि वे क्या वास्तव में सक्रिय सियासत को अलविदा कहेंगे या फिर पहले की तरह ही सक्रिय रहकर पार्टी को दिशा देने का काम करेंगे ।

13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में भी बड़ा फेरबदल

इनके अलावा राष्ट्रपति ने 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बड़ा फेरबदल किया है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया है, इसके अलावा गुलाब चंद कटारिया को असम, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है।

राष्ट्रपति ने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्रा को लद्दाख का उपराज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके को मणिपुर, मणिपुर के राज्यपाल एल. गणेशन को नगालैंड, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया है.

राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए राज्यपाल और उपराज्यपालों की
सूची :
(i) लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक, राज्यपाल, अरुणाचल प्रदेश
(ii) लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, राज्यपाल, सिक्किम
(iii) सीपी राधाकृष्णनन, राज्यपाल, झारखंड
(iv) शिव प्रताप शुक्ला, राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश
(v) गुलाब चंद कटारिया, राज्यपाल, असम
(vi) रिटायर्ड जस्टिस एस. अब्दुल नजीर, राज्यपाल, आंध्र प्रदेश
(vii) बिस्वा भूषण हरिचंदन, राज्यपाल, छत्तीसगढ़
(viii) अनुसुईया उइके, राज्यपाल, मणिपुर
(ix) एल. गणेशन, राज्यपाल, नगालैंड
(x) फागू चौहान, राज्यपाल, मेघालय
(xi) राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार
(xii) रमेश बैस, राज्यपाल, महाराष्ट्र
(xiii) ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्रा, उपराज्यपाल

गुलाबराय मैदान में पार्किंग निर्माण हेतु राजस्व एवं लोनिवि ने किया संयुक्त निरीक्षण

0

रुद्रप्रयाग, जनपद में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए चिन्हित किए गए पार्किंग स्थलों पर निर्माण कार्य किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर पार्किंग स्थलों के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रथम चरण में तीन मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं जिनमें नगर पालिका रुद्रप्रयाग के समीप, बदरीनाथ मार्ग एनएच 58 पेट्रोल पंप के समीप पार्किंग निर्माण के लिए डीपीआर 5 करोड़ रुपए से अधिक होने के कारण टीएसी हेतु नियोजन विभाग को प्रेषित किया गया है तथा चोपता बाजार के समीप पार्किंग निर्माण के लिए डीपीआर और टीएसी के उपरांत शासन को प्रेषित किया गया है।

उन्होंने अवगत कराया कि गुप्तकाशी में पार्किंग निर्माण हेतु डीपीआर प्राप्त हो गई जिसमें भूमि लोनिवि के होने के कारण राजस्व एवं लोनिवि के अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर भूमि स्थानांतरण की कार्यवाही गतिमान है। ब्यूंगगाड़ एवं फाटा में पार्किंग निर्माण के लिए मुख्य वन संरक्षक आईटी सेल देहरादून को डिजिटल मैप उपलब्ध कराए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है तथा वन भूमि स्थानातंरण की कार्यवाही गतिमान है तथा गुलाबराय मैदान में पार्किंग निर्माण हेतु राजस्व एवं लोनिवि द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया है तथा वन भूमि स्थानांतरण की कार्यवाही गतिमान है।
जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थल के निर्माण हेतु वन भूमि स्थानांतरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ तत्परता से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शासन स्तर, नियोजन विभाग एवं मुख्य वन संरक्षक आईटी सेल देहरादून को प्रेषित किए गए प्रस्तावों पर समन्वय करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, सहायक अभियंता लोनिवि अजय थपलियाल आदि मौजूद रहे।

 

देहरादून में हुआ देश की पहली ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस का आयोजन, ग्रामीण विकास को इससे मिलेंगे नये आयाम : मुख्यमंत्री

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संपूर्ण विश्व विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अविष्कारों और अनुसंधानों के इस युग में वैज्ञानिक एवं तकनीकि विकास की चेतना ने सभी के जीवन को प्रभावित किया है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी ने जय जवान, जय किसान के नारे के साथ जय विज्ञान जोड़ा वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इसमें जय अनुसंधान को जोड़कर एक नया आयाम दिया।

यूकॉस्ट, परिसर, विज्ञान धाम, झाझरा में तीन दिवसीय 17वीं उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस -2023 के अन्तर्गत ‘प्रथम ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस’ का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस का यह देश का पहला आयोजन हो रहा है। एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को सार्थक करने और राज्य के समेकित विकास को गति प्रदान करने में यह आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर हाइड्रोपोनिक यूनिट, क्यू आर कोड आधारित जैव विविधता पार्क एवं प्राईड ऑफ उत्तराखण्ड एक्सपो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस, उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास यात्रा एवं विज्ञान पर चर्चा पुस्तकों का विमोचन भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वैज्ञानिकों को विज्ञान पुरोधा सम्मान एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण राज्य है। प्राकृतिक संसाधनों के उचित प्रयोग से राज्य में जैविक कृषि को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास से ही किसी राज्य और देश के विकास का प्रारूप तैयार होता है। इस विज्ञान कांग्रेस का लक्ष्य हमारे गांवो का समुचित विकास करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सभी के लिये गौरव का विषय है कि नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में यूकास्ट उत्तराखण्ड को बेस्ट पैवेलियन का अवार्ड मिला। उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह आयोजन इस संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस ग्राम्य विकास की दिशा में एक अनूठा प्रयोग है। इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण संस्कृति, कृषि, ग्रामीण पर्यटन और व्यंजन जैसे विभिन्न विषयों पर संवाद स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस 2025 तक सशक्त उत्तराखण्ड के निर्माण के लिए रौडमैप बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

ग्राम्य विकास एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार कृषि एवं अनुसंधान के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। पिछले दो सालों में राज्य में जैविक खेती के क्षेत्र में काफी कार्य हुए है। राज्य में 34 प्रतिशत जैविक उत्पादन हुआ है, जिसे 2025 तक 60 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। कृषि के साथ ही हॉर्टीकल्चर के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भी राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। एप्पल एवं कीवी मिशन को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए भी राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से मिलेट को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

 

पद्मभूषण, पर्यावरणविद् डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि प्रथम ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस में विज्ञान और कृषि से जुड़े लोग एक मंच पर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए जो यह विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है, इसके आने वाले समय में काफी सार्थक परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इकोनॉमी के साथ इकोलॉजी का समन्वय बहुत जरूरी है। हमें ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाना होगा। यह पलायन को रोकने में भी काफी कारगर होगा। लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना होगा।

इस अवसर पर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर, सचिव शैलेश बगोली, महानिदेशक यूकास्ट प्रो. दुर्गेश पंत, वैज्ञानिक डॉ. डी.के. असवाल, आयोजक सचिव डॉ. अपर्णा शर्मा, विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं विभिन्न राज्यों से आये वैज्ञानिक उपस्थित थे।

 

भाजपा की दो दिवसीय महानगर जिला कार्यसमिति की बैठक : पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक और मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ

देहरादून, शनिवार को दून के सहस्त्रधारा रोड़ स्थित एक निजी होटल में आयोजित दो दिवसीय भारतीय जनता पार्टी महानगर की जिला कार्यसमिति की बैठक का पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती प्रदर्शनी का शुभारंभ कर प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर मंत्री जोशी ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का आवाह्नन किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज अगर देश की नंबर एक पार्टी बनी है तो इन्हीं कार्यकर्ताओं के दम से है। मंत्री जोशी ने कहा यही वजह है कि आज भारतीय जनता पार्टी में 18 करोड़ से अधिक सदस्य है और दिन प्रतिदिन पार्टी की संख्या में इजाफा होते जा रहा है।
मंत्री जोशी ने कहा कि समिति की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ ही संगठन और सरकार के बीच सामंजस्य बिठाना और केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियां और जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है। मंत्री जोशी ने भरोसा जताते हुए कहा कि आगामी चुनावों चाहे निकाय चुनाव हो या लोकसभा चुनाव इन्ही कार्यकर्ताओं के दम पर विजयी होगी।
इस अवसर पर पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक उमेश शर्मा काऊ, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, वीजेंद्र थपलियाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।