Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारम्भ: समाज के अंतिम पायदान...

मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारम्भ: समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक मिले सरकारी योजनाओं का लाभ : महाराज

हरिद्वार, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का कहना था कि जब तक समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचता तब तक विकास अधूरा है।
उक्त बात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को लक्सर रोड स्थित देशराज फार्म हाउस में मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ करते हुए कही।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि देश की हर जन कल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए। सरकार की योजनायें समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए बननी चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से उनके अंत्योदय के इसी सिद्धांत को परिलक्षित करते हुए, मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत राज्य में अंत्योदय कार्ड धारकों के 1.84 लाख परिवारों को सालाना 3 निशुल्क गैस रिफिल का लाभ मिलेगा।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में प्रचलित अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को वित्तीय वर्ष-2022-23 “मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना” की घोषणा की गयी थी जिसमें जनपद में प्रचलित अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3 गैस रिफिल निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात जनपद में प्रचलित अन्त्योदय राशन कार्डधारकों के डाटा को गैस एजेन्सियों के माध्यम से एलपीजी आईडी से मैपिंग की गयी एवं राशनकार्ड धारकों का जारी एलपीजी कनेक्शन एवं कनेक्शनधारियों के खातों में सब्सिडी का अन्तरण करना।

शासनादेशानुसार जिसके प्रथम चरण में अप्रैल से जुलाई, 2022 तक एक निःशुल्क गैस रिफिल की सब्सिडी को खाते में अंतरित किया जाना, एवं दूसरे चरण में अगस्त से नवंबर 2022 के मध्य द्वितीय निःशुल्क गैस रिफिल की सब्सिडी को खाते में में अंतरण करना एवं योजना के तृतीय चरण में दिसंबर से मार्च 2023 के मध्य तृतीय निःशुल्क गैस रिफिल की सब्सिडी को अन्तयोदय कार्डधारक के खाते में हस्तांतरित किया जायेगा।

श्री महाराज ने कहा कि जनपद हरिद्वार में प्रचलित अन्त्योदय राशन कार्डधारकों के सापेक्ष अद्यतन स्थिति तक गैस एजेन्सियों द्वारा गैस एजेन्सी यथा भारत पेट्रोलियम गैस एजेन्सी के द्वारा अप्रैल-जुलाई, 2022 में 2200 गैस रिफिल अगस्त-नवंबर में 5650 दिसम्बर- मार्च में 4309, गैस रिफिल की सब्सिडी को अन्त्योदय कार्डधारकों के खाते में अंतरित की गयी। इसी प्रकार हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपी गैस) के द्वारा अप्रैल-जुलाई 2022 में 893, अगस्त- नवंबर में 3727 दिसम्बर-मार्च में 2433 एवं इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) के द्वारा अप्रैल-जुलाई 2022 में 2453, अगस्त-नवंबर में 7382 दिसंबर-फरवरी में 4082 गैस रिफिल का कार्डधारकों में अन्तरण किया गया। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 33,129 निःशुल्क गैस रिफिल की सब्सिडी अन्त्योदय कार्डधारकों के खाते में अन्तरित की गयी है। जिसका कार्य अभी भी जारी है, इसी क्रम में उत्तराखण्ड राज्य के जनपद हरिद्वार में मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारम्भ किया गया है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, भाजपा जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी एवं जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल सहित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

मुख्यमंत्री अंत्योदय गैस रिफिल योजना का शुभारंभ : अंत्योदय कार्ड धारकों को वर्ष भर में तीन गैस सिलेंडर दिये जायेंगे मुफ्त

May be an image of 5 people and people standing
अल्मोड़ा, मुख्यमंत्री अंत्योदय गैस रिफिल योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज पौड़ी के कंडोलिया मैदान से किया गया।
इस क्रम में जनपद अल्मोड़ा में भी शुभारंभ कार्यक्रम विकास भवन सभागार में विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को वर्ष भर में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे, जिससे लोगों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही है और यह योजना इसी दिशा में लागू की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान तक 13330 अंत्योदय कार्ड बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 9434 लोगों को मुख्यमंत्री अंत्योदय गैस रिफिल योजना का लाभ दिया जा चुका है तथा बचे हुए कार्ड धारकों की मैपिंग जल्द ही कर ली जाएगी। उन्होंने सभी अंत्योदय कार्ड धारकों से अपील की है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं । उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों को कहा कि इस संबंध में किसी को कोई परेशानी आती है तो इसकी शिकायत गैस एजेंसी या पूर्ति विभाग में की जा सकती है।
आज आयोजित कार्यक्रम में 51 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया गया।
साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों को अन्य सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर आजीविका बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे समेत अन्य अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

 

जिन व्यक्तियों के किन्हीं कारणों से आधार लिंक नहीं हुए हैं वह खातों को आधार कार्ड से लिंक करते हुए उन्हें भी योजना का लाभ उपलब्ध हो जाएगा : विधायक भरत चौधरी

 

रुद्रप्रयाग, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जनपद पौड़ी में स्थित कंडोलिया मैदान से मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ किया गया तथा जनपद में योजना का शुभारंभ मा. पशुपालन, दुग्ध विकास एवं सेवायोजन मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा जिला कार्यालय के सूचना विज्ञान कार्यालय कांफ्रेंस हाॅल में किया गया।
इस अवसर पर मा. प्रभारी मंत्री ने उपस्थित अंत्योदय कार्डधारकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार द्वारा महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना शुरू की गई है जिसके माध्यम से अंत्योदय कार्ड धारकों को साल भर में निःशुल्क तीन गैस रिफिल सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा उनके द्वारा जमा की गई धनराशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुए अंतिम छोर पर निवासरत गरीब से गरीब व्यक्ति को योजना का लाभ उपलब्ध कराते हुए सरकार की सोच सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य करते हुए हर गरीब व्यक्ति का अधिकार एवं हक उसको मिले इस दिशा में धरातल पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जनधन योजना के तहत खोले गए खातों के माध्यम से आज हर गरीब व्यक्ति का पैसा सीधे उनके खाते में जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो भी वादे किए हैं उन वादों को निरंतर पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें सरकार द्वारा यूनिफाॅर्म कोड लागू किया गया है तथा मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना को धरातल पर उतारा गया है तथा पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री द्वारा महत्वकांक्षी योजना शुरू की गई है जिसके माध्यम से अंत्योदय परिवार वालों को साल में तीन निःशुल्क गैस रिफिल की धनराशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के किन्हीं कारणों से आधार लिंक नहीं हुए हैं वह खातों को आधार कार्ड से लिंक करते हुए उन्हें भी योजना का लाभ उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के जो भी पात्र व्यक्ति हैं उन सभी को योजना का लाभ उपलब्ध होगा।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवगत कराया है कि जिले में 3808 अंत्योदय कार्ड धारक हैं तथा अब तक 4080 कार्ड धारकों को निःशुल्क मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल दी जा चुकी है तथा डीबीटी के माध्यम से 40 लाख, 24 हजार, 2 सौ 95 रुपए की धनराशि लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित की जा चुकी है। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल द्वारा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के शुभारंभ अवसर पर जनपद के 26 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया गया है जिसमें भरत सिंह, सुनीता देवी, मुखारी देवी, सपरी लाल, पप्पू लाल, विजय लाल, दीपा देवी, विजेंद्र सिंह, सुरेशी देवी, नरेंद्र लाल, चंद्रा देवी आदि को योजना से लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, केदारनाथ विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश सेमवाल, भारत भूषण भट्ट, ओम प्रकाश बहुगुणा, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल सहित जन प्रतिनिधि एवं लाभार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया।

May be an image of 4 people, people sitting and text that says '(सम्बद्ध अखिल भारतीय किसान सभा शपदक किसान सघ 09 $09'

सरकार की विरोधी नीतियों के खिलाफ सेब उत्पादक 4 अप्रैल को पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर निकालेंगे रैली

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड सेब उत्पादक किसान संघ की गढ़वाल मंडल की आयोजित में किसानों को सेब की खेती के गुर बताए गए। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों को सेब उत्पादन के लिए अनुकूल बताया गया। इस मौके पर किसानों से एकजुट होकर अपने हितों के लिए आगे आने का आह्वान किया गया।
पोद्दार धर्मशाला में आयोजित अखिल भारतीय किसान सभा से संबद्ध सेब उत्पादक किसान संघ की बैठक में बतौर मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश के ठियोग विधानसभा के पूर्व विधायक एवं सेब उत्पादक संघ के राष्ट्रीय नेता राकेश सिंघा ने कहा कि उत्तराखंड का पहाड़ी इलाका सेब की खेती के लिए बहुत अनुकूल है। कहा कि सेब एक खास तापमान और खास आद्रता में तैयार किए जाते हैं। सरकार सेब की खेती से अपना हाथ पीछे खींच रही है। सरकार के कारपोरेट परस्त नीतियों के चलते सेब की खेती पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वर्तमान में सरकार सेब उत्पादक का ठेका भी अडानी कंपनी को दे रही है।

सिंघा ने कहा कि आधुनिक युग की तकनीकी का फायदा किसानों को नहीं मिल पा रहा है। सेब की खेती के लिए वैज्ञानिक तरीके अपनाने पड़ेंगे। कहा कि सेब की खेती से किसानों की आमदनी बेहतर हो सकती है। उन्होंने सरकार पर किसानों को अनुदान बंद करने का आरोप लगाया। कहा कि पूर्व में किसानों को जिस तरह की सरकार द्वारा सुविधाएं दी जाती थी वह आज के समय में पूरी तरह बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की सेब किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ सेब उत्पादक 4 अप्रैल को पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर रैली निकालकर सरकार को घेरेगी। कहा कि पूरे देश के सेब उत्पादक किसानों को संगठित किया जाएगा।

बैठक में पंचम सिंह रावत, किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल, सेब उत्पादक संघ के सह संयोजक भूपाल सिंह रावत, किसान सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद देवली, वीरेंद्र गोस्वमी, दौलत सिंह रावत, अषाढ़ सिंह, नरेंद्र रावत, भरत भंडारी, सतवीर रावत, अरविंद पंवार, पूरन ठाकुर, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments