Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 656

आठ लाख रुपये आंनलाइन रमी में हारा शख्स, रकम चुकाने के लिए खेला खौफनाक खूनी खेल, और फिर…

0

मंदसौर, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ऑनलाइन रमी गेम में 8 लाख रुपये हार गया। इस रकम को चुकाने के लिए उसने चचेरे भाई के साथ मिलकर 15 साल के लडक़े का अपहरण कर लिया और उसके पिता से फिरौती मांगी। फिरौती न मिलने पर उन्होंने नाबालिग की हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी की सिम का इस्तेमाल किया। पुलिस ने आरोपयों को पकडक़र कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया। इस हत्या के बाद जिला प्रशासन ने आरोपियों के घर बुलडोजर चला दिया।

जानकारी के मुताबिक, मंदसौर जिले के गुराडिया प्रताप गांव का रहने वाला 15 साल का नाबालिग विजेश प्रजापत 8 फरवरी को सुवासरा स्थित स्कूल जाने के लिए घर से निकला। लेकिन, वह स्कूल नहीं पहुंचा। रास्ते में ईंट-भट्टे के मालिक मालिक शुभम प्रजापत और उसके चचेरे भाई अजय प्रजापत ने उसका अपहरण किया। उन्होंने भट्टे पर ही काम करने वाले विजेश के पिता बद्रीलाल को बेटे के अपहरण की सूचना दी और उससे 5 लाख रुपये फिरौती मांगी। यह सुनकर बद्रीलाल के होश उड़ गए। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बद्रीलाल ने पुलिस को बताया कि उसके ईंट-भट्टे के मालिक शुभम प्रजापत के फोन पर उसके बेटे के अपहरण की सूचना मिली है। अपहरणकर्ता कह रहे हैं कि 5 लाख रुपये नहीं दिए तो उसकी हत्या कर देंगे। पुलिस ने पहले इस बात पर गौर नहीं किया, लेकिन जब विजेश शाम तक घर नहीं लौटा तो पुलिस हरकत में आई। लेकिन, इस बीच विजेश की हत्या हो गई थी। आरोपियों ने उसकी हत्या कर शव बोरे में भर लिया। उसके बाद उसे जंगल में फेंक दिया।

पुलिस ने जांच शुरू की और बद्रीलाल से उस नंबर के बारे में पूछा जिससे शुभम को फोन आया था। जांच के दौरान पुलिस को आशंका हुई कि कहीं न कहीं शुभम प्रजापत का इस मामले में हाथ हो सकता है। पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल निकाली और उस नंबर और सिम का पता लगा लिया जिससे फोन आया था। यह सिम ईंट-भट्टे पर काम करने वाले बापूसिंह की थी। उसका मोबाइल गुम हो गया था। पुलिस ने जब शुभम और अजय से कड़ी पूछताछ की तो वे टूट गए।

उन्होंने बता दिया कि बापूसिंह की सिम से ही विजेश के पिता बद्रीलाल को फोन किया था। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानीया ने बताया कि आरोपी शुभम ऑनलाइन रमी गेम खेलता था। वह इस गेम में 8 लाख रुपये हार गया था। यही रकम चुकाने के लिए उसने विजेश का अपरहण किया और 5 लाख रुपये फिरौती मांगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की विवेचना जारी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। इधर, प्रशासन ने उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विरोधी दल को लिया आड़े हाथ बोले, हजारों षडयंत्र से सच्चाई को नहीं पहुंच सकता नुकसान

0

नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से लेकर बीबीसी की डॉक्युमेंट्री के मुद्दे पर खुलकर जवाब दिया। ANI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने विरोधी दलों को आड़े हाथ भी लिया। इसके अलावा शाह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और बीबीसी डॉक्युमेंट्री को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शाह ने कहा, “हजारों षडयंत्र से सच्चाई को नुकसान नहीं पहुंच सकता है। सच्चाई सूरज की तरह चमकती है। ये लोग पीएम मोदी के पीछे 2002 से पड़े हैं। हर बार वह मजबूत, सच्चाई से और लोगों के बीच अधिक लोकप्रियता हासिल करके उभरे हैं।

पीएम मोदी ने हाल ही में संसद सत्र के दौरान कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला था। मोदी ने कहा था कि यूपीए सरकार ने 2004 से 2014 के बीच अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में हर अवसर को संकट में बदल दिया। पीएम मोदी ने कहा कि 2004 और 2014 के बीच यूपीए का कार्यकाल घोटालों से भरा था। वहीं, शाह ने भी कहा कि यूपीए के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए थे।

गृह मंत्री ने इस इंटरव्यू में अदाणी मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी है। विपक्ष के आरोपों के बीच शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है। एक मंत्री के रूप में मेरे लिए इस पर बोलना सही नहीं है, लेकिन इसमें भाजपा के लिए छिपाने या इससे डरने के लिए कुछ भी नहीं है।

पीएम मोदी 16 फरवरी को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में करेंगे राष्ट्रीय आदि महोत्सव का उद्घाटन

0

दिल्ली (एनसीआर), पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 16 फरवरी को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय आदि महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। सरकार जनजातीय मास्टर शिल्प और महिलाओं को सीधे बाजार तक पहुंच उपलब्ध करवाने के मकसद से इस महोत्सव का आयोजन कर रही है। दर्शकों को 16 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में आदिवासी शिल्प, संस्कृति, व्यंजन और व्यापार से सीधे रूबरू होने का मौका मिलेगा।

खास बात यह है है कि 11 दिवसीय मेले में 28 राज्यों के लगभग 500 आदिवासी कारीगर और कलाकार शामिल होंगे। जबकि 13 राज्यों के आदिवासी रसोइए मिलेट्स में जायके का तड़का लगाएंगे, जिसमें रागी हलवा, कोदो की खीर, मांडिया सूप, रागी बड़ा, बाजरा की रोटी, बाजरा का चुरमा, मडुआ की रोटी,भेल, कश्मीरी रायता, कबाब रोगन जोश आदि का जायका खास तौर पर मिलेगा।

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट सर्कल पर आयोजित होने वाले ””आदि महोत्सव का आगाज करेंगे। आदिवासी व्यंजनों, जनजातीय समुदायों के कारीगरों और शिल्पकारों के प्रोडेक्ट को दर्शाती प्रदर्शनी भी देखेंगे। आत्मनिर्भर भारत मुहित के तहत जनजातीय समुदायों की पूर्ण भागीदारी और भागीदारी सुनिश्चित करने के मकसद से इसका आयोजन किया जा रहा है। जैविक उत्पादन को बढ़ावा देना मुख्य मकसद है। दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों में भी इस प्रकार के महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं।

आदिवासी कारीगरों के डिजाइन कपड़े भी दिखेंगे

आदिवासी कारिगरों द्वारा तैयार कपड़ों में शीर्ष डिजाइनरों के डिजाइन दिखेंगे। देश समेत विदेशी मार्केट को देखते हुए केंद्र सरकार के संगठन ट्राइफेड जनजातीय उत्पादों में गुणवत्ता और समकालीन डिजाइन सुनिश्चित करने के लिए शीर्ष डिजाइनरों के साथ काम कर रहा है। महोत्सव में आदिवासी हस्तशिल्प, हथकरघा, पेंटिंग, आभूषण, बेंत और बांस, मिट्टी के बर्तन, भोजन और प्राकृतिक उत्पाद, उपहार और वर्गीकरण, जनजातीय व्यंजन और 200 स्टालों के माध्यम से इसे प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी-सह-बिक्री की सुविधा होगी।

बाजरा पर मुख्य फोकस

महोत्सव में 13 राज्यों के आदिवासी रसोइय शामिल हो रहे हैं। बाजरा आदिवासी समुदायों का मुख्य आहार है और संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित किया है। इसी के तहत यहां पर जनजातीय बाजरा के उत्पादन और खपत को बढ़ाने के लिए जनजातीय कारीगरों को बाजरा (श्री अन्ना) उत्पादों और व्यंजनों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इसके अलावा बाजरा से बने व्यंजन भी खास तौर पर मिलेंगेे। यहां पर तमिलनाडूृ, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर आदि के आदिवासी जायका का लुत्फ भी मिलेगा।

किमसार कौड़िया मार्ग पर मैक्स वाहन पर हाथी ने किया हमला, सभी सवारी सुरक्षित

0

यमकेश्वर, ऋषिकेश से किमसार जा रहे वाहन संख्या uk07. TC 2265 को कौड़िया ( गंगा भोगपुर ) पर हाथी ने हमला कर दिया और वाहन नीचे सड़क में खायी की तरफ झुक गया, बताया जा रहा हैं की वाहन में बैठे सभी सवारी सुरक्षित हैं। राजेंद्र सिंह रावत निवासी धारकोट जो स्वयं गाड़ी के चालक हैं गाड़ी चला रहे थे। बताया जा रहा की जंगल से हाथी आया और गाड़ी पर हमलावार हो गया, गाड़ी में चीख पुकार मच गई, काफी हल्ले के बाद हाथी वहां से हटा।

किमसार से देहरादून आ रहे वाहन संख्या uk 12 tv 0605 के वाहन मालिक और चालक हिम्मी नेगी ने बताया की हाथी उन्हें भी दिखाई दिया, लेकिन उन्होंने गाड़ी पीछे लगाकर रोक दी, उससे पहले राजेंद्र रावत अपने वाहन संख्या uk07. TC 2265 लेकर किमसार की ओर आ रहा था की अचानक हाथी सामने आ गया और वह गाड़ी के पीछे भागने लगा, गाड़ी को बैक में ही काफी दूर तक लेकर आया और फिर नीचे गंगा भोगपुर के पास आकर रुक गया। वहीं हाथी भी झाडी में छुप गया। कुछ देर बाद हिम्मी नेगी अपने वाहन लेकर आया और उसे देखकर राजेंद्र रावत ने भी अपनी गाड़ी लेकर आगे बढ़ने लगा, वहीं हाथी झाड़ी से निकला और पुनः हमलावार हो गया, गाड़ी नीचे झुक गई हैं, गाड़ी को काफी नुकसान होना बताया जा रहा हैं।

पौड़ी के सर्वागीण विकास के लिए विशेष कार्य योजना बनाये जाने के दिए निर्देश

0

गढ़वाल के मंडलस्तरीय कार्यालयों के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश

देहरादून, मुख्यमन्त्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिनांक 12 एवं 13 फरवरी 2023 को गढ़वाल मण्डल में मुख्यालय पौड़ी का सघन दौरा किया गया। इस दौरान जहाँ एक और मुख्यमन्त्री द्वारा अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का पूरे प्रदेश में एक साथ शुभारम्भ करने हेतु पौड़ी को चुना गया, वहीं दूसरी और करोड़ों की लागत के विभिन्न विभागीय योजनाओं का शुभारम्भ एवं लोकार्पण भी किया गया। मुख्यमन्त्री द्वारा पौड़ी क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणा भी की गयी। साथ ही पौड़ी की निरन्तर हुई उपेक्षा के दर्द को गहराई से महसूस किया गया।

दिनांक 14 फरवरी को पौड़ी दौरे के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए मुख्यमन्त्री द्वारा पौड़ी के ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व के साथ-साथ प्राकृतिक सुन्दरता की और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया और पौड़ी के सर्वागीण विकास के लिए विशेष कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही पौड़ी के गढ़वाल मण्डल मुख्यालय होने के बावजूद मण्डलीय स्तरीय कार्यालयों का मण्डल मुख्यालय से संचालित न होने का संज्ञान लेते हुए सचिव, मा० मुख्यमन्त्री/ जनपद के प्रभारी सचिव को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह में अध्ययन करके यह रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि कौन-कौन से ऐसे मण्डल स्तरीय कार्यालय है, जिनका कार्यालय भवन पौड़ी में स्थापित है या स्थापित होना चाहिए और उनका संचालन मण्डल कार्यालय से न होकर राजधानी देहरादून या अन्यत्र से हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक दृष्टि से प्रशासनिक रूप से पौड़ी का विशेष महत्व रहा है और इसी ऐतिहासिकता की दृष्टि से पौड़ी को गढ़वाल मण्डल का मण्डल मुख्यालय बनाया गया। समय के साथ पौड़ी से धीरे-धीरे मण्डल स्तरीय कार्यालयों का देहरादून या अन्यन्त्र स्थानों से संचालित होने की परम्परा शुरू हुई, जिससे पौड़ी मण्डल मुख्यालय का महत्व कम होने लगा।

मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पौड़ी की इस पीड़ा को महसूस किया है और पौड़ी का भ्रमण खत्म होने के तत्काल बाद ही राजधानी देहरादून में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पौड़ी के विकास की कार्य-योजना के साथ-साथ पौड़ी की ऐतिहासिकता और गौरव को पुनः स्थापित किये जाने की आवश्यकता पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमन्त्री के इस प्रयास से उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले वर्षों में पौड़ी अपने गौरव को पुनः प्राप्त कर सकेगा।

विधायक भरत सिंह चौधरी ने जिला चिकित्सालय में नई सीबीसी (कम्पलीट ब्लड काउंट) मशीन का किया शुभारंभ

0

रुद्रप्रयाग। जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में अब मरीजों को खून की जांच के लिए और भी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए पैथोलॉजी में नई सीबीसी मशीन लगा दी गई है। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने नई सीबीसी (कम्पलीट ब्लड काउंट) मशीन का शुभारंभ किया। इस अत्याधुनिक मशीन से स्वास्थ्य कर्मियों को एक बार में करीब 80 सैम्पलों की जांच करने में मदद मिलेगी।

बता दें कि जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में चमोली जिले से भी मरीज आते हैं। इसके अलावा चारधाम यात्रा के समय भी भारी संख्या में यहां तीर्थयात्री पहुंचते हैं। ऐसे में जिला चिकित्सालय को सुविधाओं से लैस किया जाना आवश्यक है। विधायक चौधरी जिला अस्पताल को सुविधाओं से लैस करने के लिए लगातार सरकार और शासन पर दबाव बना रहे हैं, जिस कारण चिकित्सालय में सुविधाएं मुहैया हो पा रही है। अब विधायक चौधरी के प्रयासों से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में मरीजों को खून की जांच के लिए और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए पैथोलॉजी विभाग में नई सीबीसी मशीन लगा दी गई है।May be an image of 9 people, people standing and indoor

सोमवार को जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव पॉल, वरिष्ठ फीजिशियन डॉ राजीव गैरोला, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट मीनष कुमार, डॉ बीएस बिष्ट की मौजूदगी में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने पैथोलॉजी में सीबीसी का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि इससे एक ओर जहां जिला अस्पताल में मरीजों की खून की जांच करने में मदद मिलेगी, वहीं नगर के साथ ही दूर दराज के लोगों को आसानी से खून की जांच कराने में बाहरी क्षेत्रों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही उनके धन और समय की भी बचत होगी।

विधायक ने कहा कि अस्पताल को निरंतर सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। आने वाले समय में और भी अत्याधुनिक उपकरण, संसाधन एवं मैन पॉवर बढ़ाई जाएगी, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके। इस मौके पर सीएमएस डॉ राजीव पॉल ने विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लैब टैक्नीशियन बलवीर जगवाण, अरुण चमोला सहित कई स्वास्थ्य कर्मी एवं जनता मौजूद थी।

परिजनों की डांट पर फंदे से झूल गया दसवीं का छात्र

0

रामनगर। रामनगर के ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार की देर शाम परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर कक्षा 10 में पढ़ने वाले एक छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम मडय्या चिल्किया 15 वर्षीय छात्र यश रावत जो कि रामनगर के एक कॉलेज के कक्षा 10 में पढ़ता था। बताया जाता है कि बीते दिवस उसका प्रेक्टिकल था और वह प्रेक्टिकल देकर घर पहुँचा। परिजनों द्वारा किसी बात को लेकर ही छात्र को डांटा गया था। जिसके बाद इस छात्र ने क्षुब्ध होकर घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।कोतवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जानकारी में जुट गयीं हैं। मृतक दो भाई-बहन थे। पिता गाजियाबाद में नौकरी करते हैं।

सरकारी नौकरी में दिव्यांग जनों को 4% आरक्षण की व्यवस्था दी जाएगी: चन्दन राम दास

0

देहरादून। समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास ने विधान सभा स्थित कार्यालय में सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्ध और वृद्धाओं को पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि 80 हजार नए आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनकी पहली किश्त विभाग द्वारा जल्द ही जारी की जायेगी।
मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंगों हेतु दी जाने वाली सहायता राशि को 3500 से बढाकर 7000 कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दक्ष दिव्यांगजनों को दी जाने वाली पुरूस्कार राशि को भी 5000 बढाकर 8000 किए जाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि 128947 दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया है जिनको यूडीआईडी कार्ड जारी किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 13 जनपदों में वृद्धावस्था, दिव्यांगजन, छात्रवृत्ति के रजिस्ट्रेशन तथा वित्त निगम से ऋण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग तथा दृश्य-श्रृव्य यंत्र भी बांटे जा रहे हैं। वहीं सरकारी नौकरी में दिव्यांग जनों को 4% आरक्षण की व्यवस्था दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 272 गांवों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना लागू कर दी गई है। मंत्री ने वित्त निगम में वन टाईम सैटलमेन्ट के तहत लगभग 22 करोड़ की धनराशि के सापेक्ष वसूली करने हेतु अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। वहीं अल्पसंख्यक विभाग के अंर्तगत प्रदेश में संचालित मदरसों की जांच हेतु 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है जो कि एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों को हाईटेक बनाया जायेगा। इस अवसर पर बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन एल फनई तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

कुमाऊंनी भाषा व संस्कृति के संवर्धन के परिपेक्ष में गोष्ठी का आयोजन, कई बिन्दुओं पर हुआ विचार-विमर्श

देहरादून, कुमाऊंनी भाषा व संस्कृति के संवर्धन के परिपेक्ष में कुर्मांचल भवन जीएमएस रोड़ में केंद्रीय कुर्मांचल परिषद अध्यक्ष श्री कमल सिंह रजवार के तत्वावधान में डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, सचिव माजरा शाखा द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यअतिथि साप्ताहिक कुर्मांचल अखबार नवल प्रिंटर्स नन्दादेवी बाजार अल्मोड़ा के प्रकाशक एवं मुद्रक डॉ. चन्द्र प्रकाश फुलोरिया एवं साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोग व माजरा शाखा व केन्द्रीय कुर्मांचल परिषद के पदाधिकारियों द्वारा ‌प्रतिभाग किया गया। वक्ताओं द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा उत्तराखंड की भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने हेतु समाज के विभिन्न स्तरों से सुझावों तथा कुमाऊंनी भाषा संस्कृति के संरक्षण के लिए विचार-विमर्श करते हुए निम्न बिंदुओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया।

+भाषाओं में एकरूपता के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए।
+प्राईमरी प्राथमिक विद्यालयों में क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार प्रसार के लिए भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप पर्वतीय क्षेत्रों में भी क्षेत्रीय भाषाओं को यथाशीघ्र क्रियान्वित किया जाय।
+कुमाऊनी भाषा क्लब का गठन किया जाए।
+नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में क्षेत्रीय भाषाओं में बाल नाटिकाओं का समावेश किया जाय, जिससे क्षेत्रीय संस्कृति संस्कार भी संवृद्ध होंगे।
+उत्तराखण्ड शासन द्वारा गठित उत्तराखंड भाषा संस्थान की कार्यप्रणाली को क्षेत्रीय भाषाओं के अनुरूप सशक्त किया जाए।
+कूर्मांचल की सांस्कृतिक विभूतियों का संरक्षण किया जाए।
गोष्ठी के उपरान्त डॉ. चन्द्र प्रकाश फुलोरिया जी द्वारा श्री सुबोध उनियाल,भाषा मंत्री जी से उनके आवास पर भेंट कर यथास्थिति अवगत कराया गया।

गोष्ठी में केंद्रीय अध्यक्ष श्री कमल सिंह रजवार, कार्यकारी अध्यक्ष श्री डीके पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री योगेश पांडे, श्री संतोष जोशी, श्री धर्मा नन्द जोशी , श्रीमती हेमा परिहार, डॉक्टर सुधीर सिंह बिष्ट, डॉक्टर एच वी पंत, श्री पी के भट्ट, श्री सुरेंद्र सिंह बसेरा, श्रीमती जया बसेरा एवं उनके पूज्य माता, पिता आदि ने भाग लिया। गोष्ठी का संचालन माजरा शाखा सचिव डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने किया।

 

 

कलयुगी पिता ने किया नाबालिक पुत्री से दुष्कर्म

रामनगर। पुलिस ने अपनी नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में चौधरी ढाबे के पीछे गेट नंबर 64 के पास रहने वाले आरोपी की पत्नी ने पुलिस को शिकायत देते हुए अपने पति के खिलाफ अपनी नाबालिग 11 वर्षीय पुत्री के साथ मारपीट कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376(3), 323 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है

 

सैनिक कल्याण मंत्री ने 127 तथा 130 ईको टाक्स फोर्स की राज्य वित्त पोषित कम्पनियों के कार्यकाल का विस्तारीकरण का राज्यपाल से किया अनुरोध

देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने उत्तराखण्ड में प्रादेशिक सेना (टीए) की 127 एवं 130 पर्यावरण बल के भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु उत्तराखण्ड सरकार पर 135 करोड़ की धनराशि का बकाया ऋण को सहायता या अनुदान राशि के तौर पर समायोजित किये जाने के संबंध में वार्ता की। उन्होंने कहा यह प्रकरण रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन विचाराधीन है।
मंत्री जोशी ने कहा उत्तराखण्ड सरकार पर रक्षा मंत्रालय का लगभग 135 करोड़ रूपये की धनराशि बकाया है। जोकि रक्षा मंत्रालय द्वारा भूतपूर्व सैनिक कर्मचारियों को भुगतान किया गया है और मंत्रालय द्वारा राज्य की दोनों ईको टास्क फोर्स को डिस्बैण्ड करने की कार्यवाही की जा सकती है। यदि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वित्त पोषित 127 एवं 130 पर्यावरण सेना बल की कम्पनियों को डिस्बैण्ड कर देगी तो लगभग 400 भूतपूर्व सैनिक बेरोजगार हो जायेंगे एवं इस कदम से उनके परिवारों पर भी गहरा आघात होगा तथा पर्यावरण संरक्षण योजना के माध्यम से रूके पलायन पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा प्रादेशिक सेना (टीए) की 127 एवं 130 पर्यावरण बल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मसूरी, चमोली, पिथौरागढ़ सहित अनेक जनपदों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया है। इसके अलावा मंत्री जोशी ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि प्रादेशिक सेना (टीए) की 127 एवं 130 पर्यावरण बल के भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु उत्तराखण्ड सरकार पर रुपये 135 करोड़ का बकाया ऋण को सहायता या अनुदान राशि के तौर पर समायोजित किये जाने एवं गढ़वाल / कुमाऊ में तैनात 127 तथा 130 ईको टाक्स फोर्स की राज्य वित्त पोषित कम्पनियों के कार्यकाल का विस्तारीकरण (01 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च 2028 तक) हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का आग्रह किया। जिसपर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र मामले में कार्रवाई की बात कही।बाजपुर में दो दिवसीय भारतीय जनता पार्टी काशीपुर जिले की कार्यसमिति की बैठक  में प्रतिभाग करते प्रभारी मंत्री गणेश जोशी।* | Dandi Kaanthi

 

भाजपा काशीपुर जिले की कार्यसमिति की बैठक : चुनावों को लेकर अभी से तैयारी करने का आह्वान

बाजपुर, जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी रविवार को बाजपुर में सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित दो दिवसीय भारतीय जनता पार्टी के काशीपुर जिले की कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है।उन्होंने कहा यही वजह है कि आज भारतीय जनता पार्टी में 18 करोड़ से अधिक सदस्य है। मंत्री जोशी ने कहा एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है और एक सैनिक का पुत्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बन सकता है। यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में संभव है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होना ही अपने आप में बड़ी बात है।
मंत्री जोशी ने कार्य समिति की बैठक के दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों चुनावों को लेकर अभी से तैयारी करने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। मंत्री जोशी ने भरोसा जताते हुए कहा कि आगामी आने वाले सभी चुनावों में आप सभी कार्यकर्ताओं के दम पर विजयी होगी।
मंत्री जोशी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्ग दर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृव में प्रदेश में दिन प्रतिदिन दिन विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश में स्वास्थ्य, सड़क एवं हवाई कनेक्टविटी, पर्यटन जैसे अनेक क्षेत्रों में निरंतर कार्य किया जा रहा है। मंत्री जोशी ने कहा कृषि के क्षेत्र में आज प्रदेश में अनेक कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि 2030 तक भारत विश्व के नंबर एक उत्पादक देश होगा।
इसके लिए प्रदेश में जैविक खेती और प्राकृतिक खेती पर लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही नई तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री किसान प्रोत्साहन राशि योजना शुरू करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। मंत्री जोशी ने कहा सैनिकों के सम्मान के लिए देहरादून के गुनियाल गांव में भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और अक्टूबर माह तक के अंत तक यह सैन्य धाम बनकर तैयार हो जाएगा। मंत्री जोशी ने कहा इसी प्रकार शीघ्र ही प्रदेश सरकार रूफ गार्डनिंग योजना शुरू करने जा रही है। जिससे लोग अपने छतों पर अब ऑर्गेनिक सब्जी का उत्पादन कर सकेंगे। मंत्री जोशी ने कहा राज्य सरकार एक विजन के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि हमारा संकल्प है कि जब राज्य 25 वर्ष का होगा तो हमारा प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा इस दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, जिला प्रभारी सुरेश भट्ट, पूर्व सांसद बलराज पासी, मेयर उषा चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

सैकड़ों भक्तों ने घंटाकर्ण धाम मंदिर पहुंचकर मांगी मन्नत, संक्रांति पर्व पर पूजा अर्चना के साथ भंडारे का किया जाता है आयोजन

सैकड़ों भक्तों ने घंटाकर्ण धाम मंदिर पहुंचकर मांगी मन्नत - Uk live  uttrakhand

टिहरी, नरेन्द्र नगर प्रखंड में घंटाकर्ण धाम मंदिर क्वीली डांडा पहुंच कर सैकड़ों भक्तों ने मांगी मन्नत | घंटाकर्ण धाम मंदिर में हर माह की संक्रांति पर्व पर पूजा अर्चना हवनयज्ञ व भंडारे का आयोजन किया जाता है, इस संक्रांति पर्व पर सैकड़ों लोग मंदिर में पहुंचे, जहां पर उन्होंने मंदिर के पुजारी दर्शन लाल विजल्वाण से पूजा अर्चना कराई तथा देवता के पश्वा दीपक विजल्वाण पर देवता अवतरित हुए व देवता से सभी लोगों ने आशीर्वाद लिया। मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अशोक विजल्वाण ने बताया कि हर माह संक्रांति पर्व पर घंटाकर्ण धाम में भंडारे का आयोजन भी किया जाता है, इस संक्रांति को वैभव खंडूरी सुपुत्र स्वर्गीय श्री माधव प्रसाद खंडूरी निवासी देहरादून के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया है,। सुबह से ही भक्तों का मंदिर में पहुंचना आरंभ हो गया था, प्रातः काल से ही देवता की पूजा , अर्चना की तथा मत्था टेक कर मन्नत मांगी |
अशोक विजल्वाण ने बताया कि प्रतिदिन भक्त मंदिर में दूरदराज क्षेत्रों से आते रहते हैं लेकिन संक्रांति पर्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, साथ ही गंगा दशहरा पर्व पर वृहद स्तर पर आयोजन किया जाता है,धाम में अब गौशाला निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा जिससे गौवंश संरक्षण के साथ साथ सनातन संस्कृति व धर्म संरक्षण भी होगा।

बसों का सफर हुआ महंगा : उत्तराखंड़ रोडवेज बसों में 16 फीसदी तक बढ़ा किराया

0

देहरादून, उत्तराखंड रोडवेज की 60 फीसदी से ज्यादा बसों में पांच से लेकर 16 फीसदी तक किराया बढ़ गया है। किराया दिल्ली, यूपी, हरियाणा के साथ ही कुमाऊं मंडल से गढ़वाल और गढ़वाल मंडल से कुमाऊं मंडल में आवाजाही करने वाली बसों में बढ़ा है। ऐसी बसें जो सिर्फ उत्तराखंड के भू-भाग में चलती हैं, उनके किराये में बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं यूपी की बसों का किराया अभी तक एक रुपये पांच पैसे प्रति किमी था, जिसे यूपी के रोडवेज प्रबंधन ने अपडेट कर दिया है। इसका सीधा असर उत्तराखंड रोडवेज की बसों पर भी पड़ा है। क्योंकि उत्तराखंड की 60 फीसदी से ज्यादा बसें यूपी के भू-भाग से आवाजाही करती हैं, जिसमें किराया बढ़ गया है। सभी साधारण बसों का किराया मशीनों में अपडेट हो चुका है। वॉल्वो और एसी बसों का किराया भी बुधवार सुबह तक अपडेट हो जाएगा।

उत्तराखंड के सभी स्टेशनों से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेरठ, रुड़की, सहारनपुर, आगरा, लखनऊ, कानपुर समेत सभी ऐसे स्टेशनों का किराया बढ़ गया है, जिन तक पहुंचने के लिए यूपी का भू-भाग भी आता है।

उत्तराखंड रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन के अनुसार देहरादून से हिमाचल, चंडीगढ़ और पंजाब जाने वाली बसों के किराये में इजाफा नहीं हुआ। दून से टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी से नैनीताल आदि तक जाने वाली बसों में किराया नहीं बढ़ा है।
उत्तराखंड के भीतर यात्री किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। यह किराया सिर्फ उन बसों का ही बढ़ा है, जो यूपी से होकर चलती हैं। सभी साधारण बसों में नया किराया मशीनों में अपडेट हो गया है। हाईटेक बसों का किराया भी रात तक अपडेट हो जाएगा।

यात्री किराये का ब्योरा :

स्टेशन पहले अब
देहरादून से दिल्ली 375 420
देहरादून से रुड़की 115 120
दे. दून से सहारनपुर 100 110
ऋषिकेश से दिल्ली 380 420
हरिद्वार से दिल्ली 330 365
हल्द्वानी से दिल्ली 390 450
हल्द्वानी से देहरादून 500 530
कोटद्वार से दिल्ली 290 345
पिथौरागढ़ से दिल्ली 850 905
पिथौरागढ़ से दे.दून 955 985
रामनगर से दिल्ली 350 400
कोटद्वार से देहरादून 240 255
टनकपुर से दिल्ली 515 575
देहरादून से लखनऊ 765 890
देहरादून से कानपुर 745 870

सेवा समाप्ति के नोटिस पर भड़के एम्स सुरक्षा कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

0

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में कार्यरत ठेका सुरक्षा कर्मियों को 28 फरवरी के बाद सेवा समाप्ति का नोटिस जारी होने पर हंगामा हो गया। आक्रोशित कर्मचारियों ने संस्थान परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और निदेशक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। हंगामा देख एम्स में अफसरों के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में पुलिस को बुलाना पड़ा। वहीं, मौके पर सामाजिक और छात्र संगठन से जुड़े नेताओं ने भी सुरक्षा कर्मियों के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है। सोमवार को सेवा समाप्ति के नोटिस से भड़के ठेका सुरक्षा कर्मी एम्स गेट नंबर 2 पर एकत्रित हुए। यहां एम्स संस्थान और ठेका एजेंसी प्रिंसीपल सिक्योरिटी कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। यहां से जुलूस की शक्ल में एम्स निदेशक कार्यालय के समक्ष पहुंचे और सेवा पूर्व की तरह सुचारु रखने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। आक्रोशित कर्मियों के हंगामे से एम्स प्रशासन में खलबली मच गई। लिहाजा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा। ऋषिकेश कोतवाल केएस पांडेय और रानीपोखरी थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह राणा अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे और धरने पर डटे ठेका सुरक्षा कर्मियों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन ठेका कर्मी सेवा समाप्त नहीं करने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस की एम्स प्रशासन से वार्ता हुई, लेकिन बेनतीजा रही। धरना प्रदर्शन में सोनू कुमार, राकेश कुमार, मुकेश मिश्रा, अरविंद, सोनू शर्मा, अंकित चौहान, राहुल पाल, सुंदर लाल भट्ट, राहुल शर्मा, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, संदीप राणा, उदय सिंह, अजय कुमार, इंद्र बहादुर, लक्ष्मी कश्यप, रेखा ठाकुर आदि मौजूद रहे।

सरकार की सख्ती आहत बेरोजगार युवा : पहले लाठी खाई और अब धरना प्रदर्शन किया तो दर्ज हुआ मुकदमा

देहरादून, प्रदेश की राजधानी में बीते कुछ दिन पहले बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों पर सख्ती शुरू कर दी है। सरकार के इस रूख से युवा आक्रोशित हैं, क्या अपने प्रदेश रोजगार पाने के लिये धरना प्रदर्शन करना गुनाह है, एक के बार एक पेपर लीक मामले सामने आने से बेरोजगारों के साथ उनके अभिभावक भी आहत हैं, इधर कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर धरने पर डटे उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं पर पुलिस और प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किया है। इनपर बिना अनुमति धरने देने और धारा-144 के उल्लंघन का आरोप है।

पुलिस दरोगा विवेक कुमार राठी की तहरीर पर देहरादून कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक में धरने पर बैठे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्य जसपाल ग्राम टयूटार त्यूणी, अंकित नेगी ग्राम डाबरा कालसी, अनिल सिह समोग थाना चकराता, सुरेश सिह ग्राम डोब हिंडोलाखाल, समेत अन्य 50-60 सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया है।
इसमें कहा गया कि देहरादून के समस्त शहरी क्षेत्र में धारा-144 लागू है। धारा 144 के अनुपालन में शहीद स्मारक कचहरी परिसर देहरादून में धरना पर बैठे करीब सभी प्रदर्शनकारीयों को बार-बार धारा 144 के लागू होने के संबंध में बताया गया, परंतु उक्त लोगों द्वारा इसका पालन नहीं किया गया। राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की। बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थान पर एकत्र होकर विधि विरूद्व जमावकर राज्य सरकार के दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने को 188 भादवि के तहत अपराध बताया है।
वहीं पुलिस ने अंदर शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे युवाओं की रविवार को वीडियोग्राफी कराई। इस दौरान उनके नाम और पते भी दर्ज किए गए। दिनभर धरना स्थल पर भारी पुलिसफोर्स को लेकर यह चर्चा चलती रही कि पुलिस युवाओं को किसी भी वक्त उठा सकती है। हालांकि रात तक युवा शहीद स्मारक पर डटे हुए थे।