Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 650

पटरी पर दौड़ने को तैयार देश की पहली रैपिड रेल, हवाई जहाज जैसी सुविधाओं से लैस हैं ये खास

0

नई दिल्ली, नए साल पर रेलवे अपने यात्रियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहा हैं। जी हां बहुत जल्द ही रेलवे अब रैपिड रेल की शुरुआत करने जा रहा है। नाम के हिसाब से आपने अंदाजा लगा ही लिया होगा कि ये रेल बाकी रेलगाड़ियों से तेज होगी। देश की पहली रैपिड रेल ट्रायल रन के बाद पटरियों पर दौड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं। इस रैपिड रेल में मेरठ से दिल्ली तक का सफर सिर्फ 45 मिनट में किया जा सकता हैं।

इसके पहले सेक्शन की शुरुआत अब किसी भी दिन हो सकती है। पहला सेक्शन गाजियाबाद के दुहाई से साहिबाबाद तक है जो 17 किलोमीटर है. इस बीच पांच स्टेशन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2025 में रैपिड रेल यात्रियों के लिए तैयार हो जाएगी। इतना ही नहीं प्रथम चरण में 13 रैपिड ट्रेनों के ही संचालन करने का प्लान हैं।

दुनिया के 10 लाख लोगों की जिंदगी खतरे में, शरीर और मानसिक रूप से होने वाले हैं बीमार

0

सियोल, दुनिया के 10 लाख लोग रेडिएशन के शिकार हो सकते हैं। इन लोगों में शरीर और मानसिक रूप से कई प्रकार के विकार उत्पन्न होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो दुनिया के लिए एक नई विकट समस्या पैदा हो सकती है। यह समस्या उस रेडिएशन से उत्पन्न होने वाली है जो रेडिएशन उत्तर कोरिया द्वारा बीते दिनों जमीन के अंदर किए गए न्यूक्लियर मिसाइल टेस्ट से हुआ। यह खुलासा सिओल स्थित मानवाधिकार संगठन की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक न्यूक्लियर टेस्ट से जमीन के भीतर मौजूद पीने के पानी में रेडिएशन का स्तर कई गुना बढ़ गया है।
रिपोर्ट में दावा है कि यह रेडिएशन हामयोंग प्रांत के आसपास के आठ शहरों में फैल सकता है। इससे उत्तर कोरिया में ही करीब दस लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं। यह रेडिएशन पीने के पानी, खेती लोगों को प्रभावित कर सकता है।

इस बार और तेवर दिखाएगी गर्मी! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0

नई दिल्ली, इस साल गर्मी ने फरवरी महीने में ही सभी रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से भी आने वाले दिनों के लिए चेतावनी जारी की गई हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इस मबार गर्मी सामान्य से ऊपर रहने वाली हैं। इतना ही नहीं फरवरी के ही आने वाले दिनों में गर्मी अपने पूरे तेवर दिखा सकती हैं। हालांकि कल से, इस बात की थोड़ी संभावना है कि उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में 1-2 डिग्री कम हो सकता हैं।

राजधानी दिल्ली में तापमान के बढ़ने ने 55 साल में 3 बार रिकॉर्ड कायम किया है। सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान के सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की भविष्यवाणी की है। उत्तरभारत में गर्मी का और अधिक असर देखने को मिल सकता हैं।

पीसीएस मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को निःशुल्क बस सेवा

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 23 फरवरी से 26 फरवरी 2023 को आयोजित की जाने वाली सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में किराये में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी।

सचिव परिवहन निगम अरविन्द सिंह ह्यांकी ने जानकारी दी कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रदेश के अन्दर और बाहर (परीक्षार्थी के गृह के स्थान से परीक्षा स्थान तक ) उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में आवागमन हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।

 

 

हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने सुमननगर व आन्नेकी रोशनाबाद क्षेत्र की पांच अवैध कॉलोनियों को किया सील

0

(शहजाद अली)

बहादराबाद, हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर सुमननगर व आन्नेकी रोशनाबाद क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए पांच कॉलोनियों को सील किया है। इन कॉलोनियों को बिना अनुमति के ही विकसित कर यहां प्लाट बेचे जा रहे थे, सभी को सील कर दिया गया है। सीज होने से यहां प्लाट खरीदने वालों को बड़ा नुकसान हुआ है। क्योंकि अब इनके प्लाट का नक्शा पास नहीं किया जा सकेगा, साथ ही कोई निर्माण करने पर भी मनाही होगी। सील की गई कालोनियों में निर्माण करने पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश एचआरडीए की ओर से दे दिए गये हैं।

वहीं अब तक सुमननगर आन्नेकी हेत्तमपुर सहित पूरे हरिद्वार में अबतक लगभग 150 से अधिक कॉलोनियां एचआरडीए के द्वारा सील कि गई हैं | हालांकि इन कॉलोनियों का समाधान निकालने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। अनुमान लगाया जा रहा हैं की सील की गई इन कालोनियों की कम्पाउंडिंग के तहत सभी पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
सूत्रों के हवाले से अनुमान है कि इसमें प्रोपर्टी डीलरों को कोई नुकसान शायद नहीं होगा क्योंकि ये प्रापर्टी डीलर आगे प्रापर्टी खरीदारों से पैसा निकालने के लिए एचआरडीए की सील और आदेश की भी जमकर धज्जियाँ उड़ा रहे है। कुल मिलाकर सील किये जाने से अवैध कॉलोनियों में प्लाट खरीदने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा

 

पुलिस ने एक किलो चरस और एक लाख रुपये नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार किया

May be an image of 6 people and people standing

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, कोतवाली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के साथ बड़ी मात्रा में नगदी बरामद की है मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर लालकुआँ पुलिस ने टीम बनाकर चैकिंग अभियान चलाया जिसमे बिन्दुखत्ता निवासी चरस तस्कर राजू बोरा को गिरफ्तार किया है जिसके पास से लाखो रुपये कीमत की एक किलो तीन सौ ग्राम चरस बरामद की है वही तलाशी लेने पर एक लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की गई है जिसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
वही अभियुक्त का जब पुराना इतिहास खंगाला गया तो उसके विरुद्ध दो मामले दर्ज है एक एनडीपीएस एक्ट का और दूसरा आबकारी एक्ट का दर्ज है वही पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है कि अभियुक्त की सम्पत्ति अवैध रूप से अर्जित की हुई है या फिर कोई अन्य कारोबार से सम्पत्ति अर्जित की है वही मामले का खुलासा किये जाने पर एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 5 हजार ईनाम दिये जाने की घोषणा की गई है ।

 

कथाओं के माध्यम से मिलते हैं संस्कार और बदलते हैं विचार : माता मंगलाMay be an image of 6 people and people standing

(शहजाद अली)

 

हरिद्वार, कथाओं के माध्यम से मिलते हैं संस्कार और बदलते हैं विचार, हरिद्वार के रामकिशन मिशन आश्रम में स्वामी राम अनुज द्वारा की जा रही नौ दिवसीय रामकथा का आज समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन की प्रमुख मंगला माता यह विचार व्यक्त किये | इस पुनीत अवसर पर ऋषिकेश परमार्थ आश्रम के प्रमुख चिदानंद मुनि महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि स्वामी विश्वेश्वरानंद स्वामी दया आदिपानंद सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए | नौ दिवसीय चली रामकथा में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं को राम के चरित्र के बारे में विस्तार से स्वामी राम अनुज द्वारा समझाया गया, हंस फाउंडेशन की प्रमुख मंगला माता का कहना है कि कथा आत्म शांति देती है राम कथा में पहुंचे भक्त काफी मंत्रमुग्ध नजर आए कथा के माध्यम से लोगों के विचार बदलते है और वह अपने जीवन के माध्यम को समझते हैं ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे तो इससे समाज में एक जागृति आएगी |

ऋषिकेश परमार्थ आश्रम के प्रमुख चिदानंद मुनि का कहना है कि आज के वक्त में लोगों में संस्कार कम देखने को मिलते हैं संस्कारों को जीवन में लाने के लिए कथाएं सबसे बड़ा माध्यम है बच्चों को कार और फैसिलिटी दो या ना दो मगर संस्कार जरूर दो, संस्कार होंगे तो परिवार भी सही चलेगा संस्कार नहीं होगे तो सब कुछ होने के बाद भी सब बेकार है |

https://www.facebook.com/100021696199768/videos/1237289033571930/

 

इस बार चारधाम यात्री चार तरह से करवा सकेंगे अपना पंजीकरण : महाराज

0

यात्रा से पूर्व ही जीएमवीएन को मिली 4 करोड़ की बुकिंग

बद्रीनाथ-केदारनाथ के लिए 9000 यात्रियों ने करवाया पंजीकरण

देहरादून, प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी विभागों को समय से अपना होमवर्क तैयार करने के निर्देश देने के साथ-साथ क्लाइमेटेशन और कैरिंग कैपेसिटी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे और बीआरओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि चारधाम रूट की सभी सड़कों को समय से दुरुस्त कर लें। उन्होंने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए 4 तरह से पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।
प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को तो बदरीनाथ के 27 अप्रैल को खुलेंगे जबकि परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद जारी अपने एक बयान में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह सात बजे खुला रहेगा। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट http://registrationandtouristcare-uk-gov-in  पद या व्हाट्सअप नंबर 8394833833 या टोल फ्री नंबर 1364 के जरिये भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए 4 तरह से पंजीकरण की व्यवस्था की गई है जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण, ऐप के माध्यम से पंजीकरण, ऑन कॉल पंजीकरण और व्हाट्सएप के माध्यम से पंजीकरण करवाया जा सकता है।

श्री महाराज ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस बार भी चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जीएमवीएन के गेस्ट हॉउसों के पिछले 4 दिनों में ढाई करोड़ की बुकिंग की बुकिंग की जा चुकी है। मंगलवार (आज) से प्रारंभ हुए पंजीकरण के तहत अब तक बद्रीनाथ एवं केदारनाथ के लिए 9 हजार यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। धामों में कतार प्रबंधन हेतु स्लॉट टोकन व्यवस्था की शुरुआत की गई है। यात्रियों के पंजीकरण तथा यात्रा संबंधित जानकारी हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं।
लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा से पूर्व यात्रा मार्ग की सभी सड़कों के सुधारीकरण, पैच वर्क और गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग, एनएच और बीआरओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। सड़कों की निगरानी के लिए लोक निर्माण विभाग को ऐप बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन स्थानों पर अधिकांश मार्ग अवरुद्ध होते हैं ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर जेसीबी आदि की तैनाती की व्यवस्था की जाएगी। मार्ग अवरुद्ध होने पर मार्ग खोलने की मशीनें तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। जेसीबी, पोकलैंड मशीन, रिकवरी वैन बुलडोजर की व्यवस्था के साथ-साथ सुपरवाइजर और चालकों के मोबाइल नंबर की उपलब्धता के भी निर्देश दिए गए हैं। यात्रा मार्गो में क्रैश बैरियर तथा साइनेज लगाए जाने की भी व्यवस्था की जा रही है।

उपलब्धि-नरकोटा से जवाड़ी बाईपास 3.2 किलोमीटर रेलवे टनल हुई आर-पार

0

“टनल निर्माण में जुटी मेघा कंम्पनी के महांप्रबंधक एच.एन सिंह ने बताया कि एक साल के भीतर जवाड़ी बाईपास से सुमेर पुर तक 6.2 किमी टनल को भी आर-पार करने का लक्ष्य है”

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में रेल विकास निगम को आज एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई। नरकोटा से जवाडी बाईपास तक 3.2 किमी की मुख्य टनल भी आर-पार हो गई है। कार्यदायी संस्था की इस उपलब्धि पर काम पर जुटे मजदूरों अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खुशी जताई है।
रेलवे विकास निगम से जुड़े अधिकारियों के अनुसार ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में दो टनल एक साथ बन रही है, एक मुख्य टनल बनाई जा रही है जिसमें रेल का आवागमन होगा, जबकि विपरीत परिस्थिति के लिए इसी से सटकर दूसरी टनल भी बनाई जा रही है। आज मंगलवार को टनल 13 मुख्य सुरंग को आर-पार करने में कामयाबी मिली है।
कंपनी के महाप्रबंधक एचएन सिंह ने बताया कि जवाडी बाईपास से नरकोटा तक 3.2 किमी मुख्य सुरंग को बीती रात आर-पार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेल विकास निगम के निर्देशों के अनुरूप रेल लाइन का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है। करीब एक साल के भीतर 6.2 किमी जवाडी बाईपास से सुमेरपुर की सुरंग को भी आर-पार दिया जाएगा। इस मौके मेगा कंपनी के महाप्रबंधक एचएन सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र आर्य, चीफ जियोलॉजिस्ट गोपाल शर्मा, सीनियर सर्वेयर शिवशंकर सिंह, टीम लीडर मुस्तफा एकम, सैक्शन इंजीनियर रेल विकास निगम उमेश दानी, साइड टीम कंस्ट्रक्शन मैनेजर अमरेंद्र सिन्हा, कंस्ट्रक्शन मैनेजर प्रकाश पांडेय सहित कई अधिकारी, कर्मचारी एवं मजदूर मौजूद थे।

कल से जनपद के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेगीं महिला सशक्तिकरण, बाल विकास मंत्री रेखा आर्य

0

रुद्रप्रयाग- प्रदेश की महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, खाद्य,नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या बुधवार से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगी।
जिला कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार कैविनेट मंत्री 22 फरवरी (बुधवार) को सायं 7ः40 बजे रुद्रप्रयाग पहुंचेंगी तथा रात्रि विश्राम जनपद रुद्रप्रयाग के जीएमवीएन गेस्ट हाउस में करेंगी। गुरुवार (23 फरवरी) को प्रातः 9ः50 बजे जीएमवीएन से प्रस्थान कर 10ः00 बजे गुलाबराय में स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगी। इसके पश्चात् 11ः55 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से प्रस्थान कर दोपहर 12ः00 बजे विकास भवन में मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल वितरण कार्यक्रम एवं संबंधित विभागों की विभागीय समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करेंगी। दोपहर 2ः00 बजे विकास भवन से जीएमवीएन गेस्ट हाउस हेतु प्रस्थान करेंगी। इसके पश्चात् दोपहर 2ः40 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी की संगठानिक लिस्ट : पूर्व सीएम हरीश रावत समेत 43 नाम हुए शामिल

0

देहरादून, प्रदेश कांग्रेस अब संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये अपने संगठानिक ढ़ाचे कई नये चेहरों को जगह दी है, सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बहुप्रतीक्षित लिस्ट जारी करते हुए, इसमें उत्तराखंड से 43 नेताओं को जगह दी है। इस लिस्ट में अध्यक्ष करन माहरा, नेता विपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल सहित सहित सभी प्रमुख चेहरे शामिल हैं।

सोमवार को एआईसीसी कार्यालय की ओर से जारी इस लिस्ट में पार्टी के 19 में से 14 विधायकों के नाम शामिल हैं। लिस्ट में पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत भी निर्वचित सदस्य के तौर पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत भी मनोनीत श्रेणी से सदस्य बनी हैं।
एआईसीसी सदस्यों में अन्य प्रमुख नेताओं के साथ ही भारत यात्री रहे राजपाल बिष्ट, वैभव वालिया, इशिता सेढ़ा के साथ ही कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ करीबी से काम करने वाले देहरादून निवासी गुरदीप सिंह सप्पल जैसे युवा चेहरों भी जगह मिली है। जबकि फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों को भी बतौर पदेन सदस्य जगह मिली है।

 

निर्वाचित सदस्य :
करन माहरा, यशपाल आर्य, हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, काजी निजामुद्दीन, प्रदीप टम्टा, प्रकाश जोशी, मनोज तिवारी, हरीश धामी, ममता राकेश, फुरकान अहमद, राजेंद्र भंडारी, विक्रम सिंह नेगी, रवि बहादुर, सुमित हृदयेश, आदेश चौहान, भुवन कापड़ी, विरेंद्र जाती, रणजीत सिंह रावत, हीरा सिंह बिष्ट, हरक सिंह रावत, मनीष खंडूड़ी, सूर्यकांत धस्माना, गुरदीप सिंह सप्पल, ब्रहमस्वरूप ब्रह्चारी, आर्येंद्र शर्मा, वैभव वालिया, सुमित्तर भुल्लर, ज्योति रौतेला

मनोनीत सदस्य :
शूरवीर सिंह सजवाण, अनुपमा रावत, मथुरा दत्त जोशी, विजय सारस्वत, मनोज रावत, ललित फरस्वाण, अनुपम शर्मा, राजपाल बिष्ट, गरिमा दसौनी, सरोजनी कैंतुरा, हेमा पुरोहित, विकास नेगी, इशिता सेढ़ा।

दुर्गाधार में नवसृजित पुलिस चौकी का हुआ शुभारंभ

0

रुद्रप्रयाग। जनपद के तल्लानागपुर क्षेत्र के दुर्गाधार में नवसृजित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का भौतिक रूप से उद्घाटन कर दिया गया। अब पुलिस चौकी दुर्गाधार में कुल 80 राजस्व ग्राम नियमित पुलिस व्यवस्था के अधीन हो गए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं पर भी रोक लगेगी। सोमवार को केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने पूजा-अर्चना कर दुर्गाधार में पुलिस चौकी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। विधायक शैलारानी ने कहा कि स्वस्थ समाज को बनाए रखने व अव्यवस्था का वातावरण दूर किए जाने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना हुई है। कहा कि इससे अनुशासित तरीके से बाजार की व्यवस्थाओं में सुधार होने के साथ ही अतिक्रमण का भय नहीं रहता है। जनपद के इस क्षेत्र में पुलिस चौकी की स्थापना कर विकास की पहल को आगे बढ़ाया है। जनप्रतिनिधि का भी दायित्व बनता है कि वह भी पुलिस को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। पुलिस चौकी स्थापित होने से यहां की महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सकेगा। विधायक ने चोपता बाजार में 5 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने कहा कि जनसमुदाय की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो गई है। बताया कि यहां पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। उपनिरीक्षक योगेश कुमार को चौकी प्रभारी बनाया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार का सहयोग प्रदान किए जाने की अपेक्षा की। समाज और पुलिस के मध्य आपसी अच्छे सम्बन्ध से ही स्वस्थ और मजबूत समाज की नींव पड़ती है। हम सभी लोग किसी न किसी प्रकार से संविधान और कानून से बंधे हैं, इसलिए पुलिस को सहयोग प्रदान करना है। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि पुरातनकाल से चली आ रही राजस्व व्यवस्था अब नियमित पुलिस व्यवस्था में आ गई है। जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े इस प्रकार का कार्य करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी या क्षेत्राधिकारी को कॉल की जा सकती है। इसके अलावा क्षेत्र में साइबर अपराध, महिला अपराध, घरेलू हिंसा व अन्य समसामयिक विषयों पर निरन्तर जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर दुर्गाधार चोपता क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधि सहित पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।