Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowउपलब्धि-नरकोटा से जवाड़ी बाईपास 3.2 किलोमीटर रेलवे टनल हुई आर-पार

उपलब्धि-नरकोटा से जवाड़ी बाईपास 3.2 किलोमीटर रेलवे टनल हुई आर-पार

“टनल निर्माण में जुटी मेघा कंम्पनी के महांप्रबंधक एच.एन सिंह ने बताया कि एक साल के भीतर जवाड़ी बाईपास से सुमेर पुर तक 6.2 किमी टनल को भी आर-पार करने का लक्ष्य है”

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में रेल विकास निगम को आज एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई। नरकोटा से जवाडी बाईपास तक 3.2 किमी की मुख्य टनल भी आर-पार हो गई है। कार्यदायी संस्था की इस उपलब्धि पर काम पर जुटे मजदूरों अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खुशी जताई है।
रेलवे विकास निगम से जुड़े अधिकारियों के अनुसार ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में दो टनल एक साथ बन रही है, एक मुख्य टनल बनाई जा रही है जिसमें रेल का आवागमन होगा, जबकि विपरीत परिस्थिति के लिए इसी से सटकर दूसरी टनल भी बनाई जा रही है। आज मंगलवार को टनल 13 मुख्य सुरंग को आर-पार करने में कामयाबी मिली है।
कंपनी के महाप्रबंधक एचएन सिंह ने बताया कि जवाडी बाईपास से नरकोटा तक 3.2 किमी मुख्य सुरंग को बीती रात आर-पार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेल विकास निगम के निर्देशों के अनुरूप रेल लाइन का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है। करीब एक साल के भीतर 6.2 किमी जवाडी बाईपास से सुमेरपुर की सुरंग को भी आर-पार दिया जाएगा। इस मौके मेगा कंपनी के महाप्रबंधक एचएन सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र आर्य, चीफ जियोलॉजिस्ट गोपाल शर्मा, सीनियर सर्वेयर शिवशंकर सिंह, टीम लीडर मुस्तफा एकम, सैक्शन इंजीनियर रेल विकास निगम उमेश दानी, साइड टीम कंस्ट्रक्शन मैनेजर अमरेंद्र सिन्हा, कंस्ट्रक्शन मैनेजर प्रकाश पांडेय सहित कई अधिकारी, कर्मचारी एवं मजदूर मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments