देहरादून, सचिवालय परिसर में डॉ. आर. राजेश कुमार, सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रम हेतु सप्लीमेंट्री पी.आई.पी. (प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन प्लान) भारत सरकार को प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु चर्चा की गई।
बैठक में डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संभावित तिथि से पूर्व बर्थ वेंटिग होम में राज्य के समस्त 13 जनपदों में स्थापित वन स्टॉप सेंटर एवं वर्किंग वुमेन हॉस्टल में रखे जाने हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिये गए। योजना के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकीय देखभाल समय पर प्राप्त होगी व प्रसव के पूर्व गर्भवती महिलाओं को सहूलियत होगी। यह कदम मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
सचिव द्वारा राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में संचालित 17 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम.एम.यू.) में पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे यूनिट स्थापित करने हेतु भारत सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किए जाने पर भी दिशा-निर्देश दिये गए। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही है। टी.बी. रोग उन्मूलन लक्ष्यों की प्राप्ती हेतु दूरस्थ क्षेत्रों के निवासियों के लिए टी.बी. जांच की सुविधा और भी सुलभ हो जाएगी।
राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय देहरादून व उप जिला चिकित्सालय मसूरी में आई ओटी हेतु उपकरणों की खरीद हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया। जनपद टिहरी गढ़वाल व पिथौरागढ़ हेतु कार्यक्रम के अंतर्गत एक-एक सचल नेत्र चिकित्सा वाहन का संचालन प्रस्ताव प्रेषित किया गया। जिसमें सूदूर क्षेत्रों में सचल चिकित्सा वाहन के माध्यम से नेत्र परीक्षण कर उपचार प्रदान किया जाएगा।
हीमोग्लोबिनोपैथी कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में जनजातीय समुदाय में सिकल सेल स्क्रीनिंग प्रारंभ किए जाने हेतु भारत सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया गया। जिसमें राज्य में जनजातीय समुदाय के लोग लाभन्वित होंगे तथा भविष्य में सिकल सेल उन्मूलन हेतु कार्य किया जा सकेगा। साथ ही जिला चिकित्सालय बागेश्वर व बेस चिकित्सालय हल्दवानी में स्थापित रक्तकोष के सुदृढ़ीकरण हेतु भारत सरकार से उपकरणों की मांग की गई।
बैठक में अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, निदेशक एनएचएम डॉ. सरोज नैथानी, प्रभारी अधिकारी डॉ. पंकज कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार नगरकर, डॉ. अर्चना ओझा, डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर, डॉ. मुकेश रॉय, आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के सप्लीमेंट्री बजट को लेकर अहम बैठक
केदारनाथ धाम में जो भी प्रसाद तैयार किया जाएगा उसको एक समान रूप में तैयार करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें : जिलाधिकारी
रुद्रप्रयाग, श्री केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को गुणवत्तायुक्त प्रसाद उपलब्ध कराए जाने के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को एक समान व गुणवत्तायुक्त प्रसाद उपलब्ध हो तथा जनपद में उत्पादित हो रहे उत्पाद का किसानों को उचित दाम उपलब्ध हो एवं जनपद के पंजीकृत महिला समूहों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने तथा उनकी आर्थिकी को मजबूत कराने के उद्देश्य से प्रसाद तैयार करने के लिए जो भी आवश्यक कार्यवाही की जानी हैं वह सभी आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण कर ली जाए जिसके लिए उन्होंने श्री केदारनाथ महाप्रसादम् स्वायत सहकारी संघ के पंजीकरण की कार्यवाही करने निर्देश दिए इसके लिए जो भी बैठकें आहूत की जानी हैं वह समय से सुनिश्चित कर ली जाएं।
जिलाधिकारी ने उपस्थित महिला स्वयं सहायता समूहों से कहा कि केदारनाथ धाम में जो भी प्रसाद तैयार किया जाएगा उसको एक समान रूप में तैयार करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि प्रसाद पैकेजिंग में प्लास्टिक का किसी भी दशा में प्रयोग न किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रसाद के वितरण के लिए मंदिर समिति, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं जिला पर्यटन विभाग एवं संबंधित समूहों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रसाद की गुणवत्ता की चैकिंग के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग को यह भी निर्देश दिए हैं कि महिला समूहों के पास उपलब्ध प्रसाद में उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री की भी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, परियोजना निदेशक केके पंत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, अभिहीत अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल, वरिष्ठ प्रबंधक डेयरी श्रवण कुमार शर्मा, भाष्कर पुरोहित, अध्यक्ष श्री केदारनाथ महाप्रसादम् स्वायत सहाकारी संघ सुनील झिंक्वाण, महिला स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के जिलाधिकारी ने दिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश
रुद्रप्रयाग, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल 2023 को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को मार्च माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा यात्रा मार्ग में किए जानी व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के लिए कार्य शुरू कर दिए गए हैं। यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुलभ शौचालय की कोई परेशानी न हो इसके लिए यात्रा मार्ग एवं विभिन्न पड़ावों में सुलभ इंटरनेशल द्वारा तैयार किए जाने वाले शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इंचार्ज सुलभ इंटरनेशनल धनंजय पाठक ने अवगत कराया है कि सीतापुर पार्किंग नंबर वन में 10 एवं 25 तथा पार्किंग नंबर दो में 25 सीट तथा गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव में 6 सीट का शौचालयों निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
अधिशासी अभियंता डीडीएमए प्रवीण कर्णवाल ने अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में जिन स्थानों में मार्ग क्षतिग्रस्त हैं एवं रैलिंग टूट गई है उनका मरम्मत कार्य गतिमान है तथा यात्रा मार्ग में चीरबासा हैलीपैड़ के पास क्षतिग्रस्त मार्ग एवं रैलिंग का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य निरंतर जारी है तथा आज बड़ी लिनचोली के आगे यात्रा मार्ग में बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री ने किया ‘उत्तराखण्ड स्वागत गीत’ का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में लेखक एवं गायक श्री मधुसूदन जोशी के उत्तराखण्ड की परम्पराओं एवं विशेषताओं को बढ़ावा देने वाले लोक भाषा पर अधारित गीत “उत्तराखण्ड स्वागत गीत“ का विमोचन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की विशेषताओं पर आधारित यह गीत उत्तराखंड की संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार होगा। “उत्तराखण्ड स्वागत गीत “ में उत्तराखण्ड के चार धामों के साथ राज्य पक्षी मोनाल, पुष्प ब्रह्मकमल, पशु कस्तूरी मृग, बुराँश, धार्मिक महत्व के स्थलों, त्यौहारों के साथ विभिन्न मन्दिरों एवं प्राकृतिक सौन्दर्य का चित्रण किया गया है।
इस अवसर पर गीत के लेखक एवं गायक श्री मधुसूदन जोशी, म्यूजिक एरेंजर स्टूडियो ऑन रिकॉर्ड म्यूजिक प्रड्यूसर एण्ड कम्पोजर अमित वी कपूर, गिरजा शंकर जोशी, किशोर भट्ट, हरीश कोठारी, इन्द्र सिंह कड़ाकोटी एवं भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा आदि उपस्थित रहे ।
दून के अनुराग ने जीती अमृतपेक्स 2023 डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता, केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने किया सम्मानित
देहरादून, जनपद के केवी ओएनजीसी के छात्र अनुराग रमोला ने सफलता की एक ओर इबारत अपने नाम लिख दी है। अनुराग ने आजादी का अमृत महोत्सव अमृतपेक्स 2023-राष्ट्रीय डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता जीत ली। इस प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। संचार मंत्री अश्वनी वैश्णव ने नई दिल्ली में उनको सम्मानित किया। अनुराग की इस उपलब्धि पर देहरादून में खुशी का माहौल है।
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अमृतपेक्स 2023-राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संचार राज्य मंत्री देवसिंह चौहान, डाक विभाग के सचिव विनीत पाण्डेय, महानिदेशक डाक सेवा आलोक शर्मा तथा मंत्रालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
अमृत महोत्सव पर किया गया डाक टिकट जारी
अमृतपेक्स 2023-राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया जो राष्ट्र स्तरीय डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता से डिजाइन किया गया जिसमें उत्तराखंड के 12वीं कक्षा के छात्र अनुराग रमोला विजेता है। मुख्य अतिथि द्वारा अनुराग को मेडल, चेक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता में देशभर के 5 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें अनुराग का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ । प्रतियोगिता में डाक टिकट डिजाइन का चयन पहले राज्य स्तर पर हुआ था जिसमें भी अनुराग को पुरस्कार मिला था । यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर डाक विभाग संचार मंत्रालय द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से अक्टूबर- दिसंबर 2022 में आयोजित की गई थी।
यूनिटी इन क्रिएटिविटी प्रतियोगिता जीती
यह भी संज्ञान में लाना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात द्वारा आवाहन पर संस्कृति मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के यूनिटी इन क्रिएटिविटी प्रतियोगिता 5 फरवरी 2023 को नेहरू पार्क, नई दिल्ली में ग्रैंड फिनाले में अनुराग रमोला को मीनाक्षी लेखी, विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया। यूनिटी इन क्रिएटिविटी प्रतियोगिता में अनुराग को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था जिसके तहत अनुराग को एक लाख रुपए एवं प्रमाण पत्र दिया गया। प्रतियोगिता में देशभर के 600 से अधिक जिलों में से 5.6 लाख से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त थी जिनमें विजेताओं को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के 2 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर अनुराग रमोला ने उत्तराखंड को गौरवान्वित किया।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से भी हो चुके हैं सम्मानित
देहरादून में केवी ओएनजीसी में कक्षा 12वीं के छात्र अनुराग रमोला को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भी सराहा जा चुका है। अब तक अनुराग को देश-विदेश के 300 से ज्यादा पुरस्कार मिल चुके हैं। अनुराग को कला एवं संस्कृति के लिए 2021 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। अनुराग मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर स्थित रमोल गांव के निवासी है। अनुराग के पिता चैत सिंह रमोला नगर निगम में कार्यरत हैं एवं मां सुनीता रमोला ग्रहणी है।
खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक : डाॅ. ममता डंयूडी नैथानी
हरिद्वार ( कुलभूषण शर्मा).एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्री महन्त राम रतन गिरि , इन्द्र मोहन बड़थ्वाल महासचिव, जिला किक्रेट एसोसिएशन, डाॅ. ममता डयूंडी नैथानी उप निदेशक उच्च शिक्षा, प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा व मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़कर किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्प माला व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी, उसके पश्चात प्रतियोगिता प्रारम्भ करने की घोषणा की गयी। पूर्व छात्र चैम्पियन जौनी कश्यप व छात्रा चैम्पियन प्रियंका सेमवाल व शिवानी ने मशाल लेकर खेलकूद मैदान का चक्कर लगाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री महन्त राम रतन गिरि ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। खेल से ही खिलाड़ी को अनुशासन की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि पूरी एकाग्रता के साथ अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर ही हम अपने प्रतिद्वन्दियों से आगे निकलकर उन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
डाॅ. ममता डयूंडी, उप निदेशक, उच्च शिक्षा ने सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि महाविद्यालय में प्रतिवर्ष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिससे कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास तथा बच्चों की खेलों में रूचि के अनुसार उनको अपने भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्लेटफार्म मिल सके। उन्होंने विशेषकर छात्राओं को खेलकूद एवं शैक्षिक उन्नयन में आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक आवश्यक कदम है।
प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल सामाजिक सद्भाव एवं सामाजिक समरसता में अहम भूमिका निभाते हैं। खेलकूद को बढ़ावा देने और प्रतिभावान व कुशल खिलाड़ियों को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में वार्षिक खेलकूद प्रतियेागिता का महत्वपूर्ण स्थान है। डाॅ. बत्रा ने समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ट
अतिथि इन्द्र मोहन बड़थ्वाल महासचिव, जिला क्रिकेट एसोएिशन ने कहा कि आज 21 फरवरी को सामाजिक न्याय दिवस भी है। अतः छात्र-छात्राओं को सामाजिक भेदभाव को दूर करने के लिए हरसम्भव प्रयास करना चाहिए। खेलकूद की गतिविधियां सामाजिक समरसता का एक महत्वपूर्ण अंग है।
महाविद्यालय के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि काॅलेज की ये खेलकूद प्रतियोगिता 24 फरवरी, 2023 तक चलेंगी जिसमें काॅलेज के छात्र चैम्पियन व छात्रा चैम्पियन का चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष छात्र-छात्राओं में खेलकूद प्रतियोगिता हेतु काफी उत्साह है प्रत्येक प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्रा बड़े ही जोश के साथ प्रतिभाग लेने के इच्छुक हैं। उन्होंने खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल व खेलकूद प्रशिक्षक योगेश कुमार ‘रवि’ व खेलकूद प्रशिक्षु मधुर अनेजा के सक्रिय सहयोग की प्रशंसा की। खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल ने बताया कि आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के उद्घाटन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें गोला फेंक छात्र वर्ग में शुभम शर्मा ने प्रथम, आयुष सिंह ने द्वितीय व अनीस अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद छात्र वर्ग में अमन ने प्रथम, मनीष ने द्वितीय व जतिन ने तृतीय, लम्बी कूद छात्रा वर्ग में प्रिया सिंह ने प्रथम, प्रीति ने द्वितीय तथा गीतिका सैनी ने तृतीय स्थान, 5000 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में जौनी कश्यप ने प्रथम, जतिन ने द्वितीय व विपिन पंवार ने तृतीय स्थान, 100 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में प्रिया सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खेलकूद अधीक्षक डाॅ. सुषमा नयाल ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। इस अवसर पर मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक रविन्द्र असवाल जिला युवा अधिकारी, धर्म सिंह रावत लेखा कार्यक्रम सहायक, सत्यदेव आर्य, नमामि गंगे आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने मुख्य रूप से डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जे.सी. आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, श्रीमती रिंकल गोयल, वैभव बत्रा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. मनेाज सोही, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, विनीत सक्सेना, डाॅ. लता शर्मा, अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द पाण्डेय एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
वन अनुसंधान संस्थान एवं भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के तकनीकी स्टाफ एसोसिएशन के चुनाव संपन्न
“अध्यक्ष सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश भट्ट, सचिव अमित कुमार सिंह, संयुक्त सचिव राहुल चौहान बने”
देहरादून, वन अनुसंधान संस्थान एवं भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् , देहरादून के तकनीकी स्टाफ एसोसिएशन के विभिन्न पदों हेतु चुनाव सम्पन्न हुए। इस चुनाव कायर्क्रम में तकनीकी स्टाफ एसोसिएसन के अधिकारियों एवं कमर्चारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विभिन्न पदों के लिए आयोजित चुनाव कायर्क्रम में अध्यक्ष पद के लिए सुरेश कुमार व उपाध्यक्ष पद हेतु मुकेश भट्ट चुने गए। सचिव पद के लिए अमित कुमार सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल की तथा संयुक्त सचिव के लिए राहुल चौहान विजेता घोषित किये गये। कोषाध्यक्ष में गोपाल सिंह बिष्ट को चुना गया। कैटेगिरी (सामान्य) के प्रतिनिधि पद हेतु जयपाल सिंह रावत व प्रशान्त पन्त निवार्चित घोषित किए गए। इसके अलावा रजत कुमार, विष्णु प्रसाद आचार्य, विश्वनाथ, पी.सी. पाण्डे को प्रतिनिधि के रूप में निविर्रोध चुना गया। तकनीकी स्टाफ एसोसिएसन का यह चुनाव डा. अरविंद कुमार चुनाव अधिकारी द्वारा विधिवत सम्पन्न कराया गया।
प्रदेश सरकार ने सात आईएएस और सात पीसीएस अधिकारियों के किये तबादले, बंशीधर वीसी एमडीडीए बने
देहरादून, प्रदेश सरकार ने आज शासन ने कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए, जारी आदेश के मुताबिक आईएएस बृजेश कुमार संत को खाद्य आयुक्त बनाया गया, मेहरबान सिंह बिष्ट से खाद्य आयुक्त का पदभार वापस किया गया |
वहीं बंशीधर तिवारी से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन हटाकर उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई जबकि सोनिका से वीसी एमडीडीए की जिम्मेदारी वापस ली गई, संजय कुमार को निदेशक कौशल विकास व प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई | नंदन कुमार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी और आशीष भट्टगई को निदेशक मंडी परिषद रूद्रपुर, निधि यादव को निदेशक समाज कल्याण, विनोद गिरी गोस्वामी को प्रबंध निदेशक जीएमवीएन, बीएल फिरमाल को निदेशक प्रशासन और मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय बनाया गया, अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव कार्मिक व सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई |
वहीं मोहन सिंह बर्निया से सचिव रेरा की जिम्मेदारी वापस, जबकि सुंदरलाल सेमवाल को सचिव रेरा की जिम्मेदारी दी गई |
मटर गली में नजूल भूमि में अवैध 8 दुकानों को प्राधिकरण ने किया ध्वस्त
(अतुल अग्रवाल)
हल्द्वानी, जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने मटर गली के पास व्यायामशाला में अवैध तरीके से बनाये गए आठ दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। प्राधिकरण की सचिव ऋचा सिंह ने बताया कि दुकानें पूरी तरह से अवैध थी, जिनको तोड़ने के निर्देश दिए गए थे, ऐसे में आज उनकी टीम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए 8 दुकानों को तोड़ा है।
मटरगली में व्यामशाला की आड़ में बनी अवैध दुकानों का यह मामला वर्ष 2018 से मंगतराम बनाम सरकार चल रहा था जिसमें प्राधिकरण से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने के आदेश जारी हुए थे पहले भी इस प्रकरण में कई शिकायतें दर्ज की थी |
आज उसी क्रम में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की गई है जिसमें बिना अनुमति के बनी 8 दुकानें अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया और व्यामशाला की जमीन पर अवैध रूप से जमीन पर बने एक बड़े हॉल को सील करने की कार्रवाई की गई है।
देहरादून के साथ अब हरिद्वार में लीजिए हाईस्पीड 5जी का मजा
हरिद्वार, । भारत की अग्रणी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज हरिद्वार में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं के शुरू करने की घोषणा की। एयरटेल की 5जी सेवाएं पहले से ही देहरादून में उपलब्ध हैं।
जैसे-जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है, एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। 5जी- सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज़ एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक न हो जाएं। हरिद्वार में अभी हर की पौड़ी, जगजीतपुर, शिवालिक नगर, ज्वालापुर, बहादराबाद, रानीपुर, खन्ना नगर और ब्रमपुरी में एयरटेल की 5जी सेवाएं उपलब्ध हैं।
लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए भारती एयरटेल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सीईओ सोवन मुखर्जी ने कहा, “देहरादून के बाद अब हरिद्वार में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। इन दोनों शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। हम पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा।”
सम्पूर्ण एयरटेल सर्विस पोर्टफोलियो को एयरटेल 5जी प्लस का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, यह एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और अन्य गतिविधियों के लिए अविश्वसनीय रूप से तेज़ एक्सेस सक्षम करेगा। इस लॉन्च के परिणामस्वरूप, एयरटेल 5जी प्लस भारत में मोबिलिटी, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
बीते एक वर्ष में विभिन्न प्रकार के उन बेहद असरकारक उपयोग के मामलों में एयरटेल ने 5जी की अपनी क्षमता प्रदर्शित की है, जो हमारे व्यक्तिगत जीवन और बिजनेस करने के तरीके दोनों को बदल देंगे। हैदराबाद में भारत के पहले लाइव 5जी नेटवर्क से लेकर बेंगलुरू में बॉश फैसिलिटी में भारत के पहले निजी 5जी नेटवर्क तक चाकन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ साझेदारी, भारत की पहली 5जी इनेबल्ड ऑटो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, हर जगह एयरटेल 5जी इनोवेशन के मामले में आगे रहा है।
पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणधीन सड़क मानकों के विपरीत, क्षेत्रवासी खासे नाराज, सड़क पर बैठकर किया विरोध
चमोली (कुंवर पुन्डीर), जनपद ग्रामीण गोगना मल्ला, कुनीगाड़, विकास खण्ड गैरसैंण में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणधीन सड़क मानकों के अनुरूप नहीं बनी है। जिससे क्षेत्रवासी खासे नाराज नजर आये और सड़क पर बैठकर अपना विरोध प्रकट किया | आज सड़क की ट्रायल हेतु जब एक बस UK04 PA 0645 सड़क मार्ग पाण्डूवाखाल से गोगना मल्ला मार्ग पर भेजी गयी जिसको स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा और बस को आगे जाने नहीं दिया गया, लोगों ने आरोप लगाया कि रोड़ का कार्य, पुस्ता, पेयजल लाईन, नाली व भू-धंसाव के कार्य पूर्ण नही किये गये अगर भारी ट्रक व बसें इस सड़क पर चलेंगी तो चढ़ाई व उतराई में मोड़ की कटिंग मानक के अनुसार नहीं होने दुर्घटना का अंदेशा बना रहेगा। बस चालक दीपकचन्द्र बुधोड़ी द्वारा भी स्वीकार किया गया कि सड़क मार्ग मानक के अनुरूप नहीं बना है और असुरक्षित है। इसी पीढ़ा को लेकर ग्रामवासियों के द्वारा बस को रोक कर भारी विरोध जताया गया | ग्राम पंचायत गोगना के प्रधान व ग्रामवासियों ने उप जिलाधिकारी को सड़क के निर्माण में की गयी त्रुटियों के निराकरण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग रखी की है एक पत्र भी प्रेषित किया है। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रेमबल्लभ जोशी, पुष्कर सिंह नेगी, बीरा देवी पूनम देवी, मुन्नी देवी, राधा देवी, आशा देवी, तुलसी देवी आदि उपस्थित थे।