Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 648

मुख्य विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी संभालेगें केदारनाथ यात्रा की अहम जिम्मेदारी

0

“आगामी केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिये मुख्य विकास अधिकारी सहित 43 नोडल व 25 सहायक नोडल अधिकारी बनाये गये है”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- 25 अप्रैल से प्रस्तावित केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से तैयारियों में जुटा है।केदार घाटी में सुब्यवस्थित यात्रा संचालन एंव आपदा न्यूनीकरण एवं प्रतिक्रिया तंत्र को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार को केदारनाथ यात्रा हेतु ओवर आल नोडल अधिकारी नामित किया है जबकि जिला विकास अधिकारी मंनविंदर कौर को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिये जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन तत्परता से करने के लिए आदेश निर्गत किए हैं। इसी क्रम में समस्त यात्रा मार्ग पर कानून एवं व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी तरह शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत को, यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन हर्षवर्धनी सुमन तथा हैलीकाॅप्टर से संबंधित व्यवस्थाओं हेतु जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जनपद के अंतर्गत समस्त उप जिलाधिकारियों को तहसील नोडल, केदारनाथ मंदिर परिसर व पूजा व्यवस्था हेतु मुख्य कार्याधिकारी बदरी-केदार मंदिर समिति योगेंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी गई है जबकि घोड़ा-खच्चर स्वास्थ्य जांच, उपचार बीमा व्यवस्था के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रभारी मुख्य अधिकारी प्रेम सिंह रावत को घोड़े-खच्चर मालिकों, श्रमिकों व हाॅकरों के पंजीकरण के लिए, परियोजना अधिकारी उरेड़ा राहुल पंत को घोड़े-खच्चर हेतु गरम पेयजल व्यवस्था तथा उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी को फोटोमैट्रिक पंजीकरण हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा हेतु कुल 43 नोडल अधिकारियों सहित 25 सहायक नोडल अधिकारियों की तैनाती के आदेश निर्गत किए गए हैं। उन्होंने सभी नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को उनसे संबंधित व्यवस्थाओं का पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि यात्रा के दौरान तैनात अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

टीबी मुक्त भारत अभियान को उच्च प्राथमिकता: डॉ ममता

0

हरिद्वार  (कुलभूषण) प्रधानमंत्री टीण्वीण् मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत एस एम जे एन पी जी कालेज में बुधवार को डा ममता डयूंडी नैथानी उप निदेशक उच्च शिक्षा व कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा द्वारा क्षय रोगियों हेतु नि.क्षय पोष्टिक फूडकिट की चतुर्थ किस्त को डा प्रदीप त्यागी को सौपी गयी।
इस अवसर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा डा ममता डयूंडी ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को उच्च प्राथमिकता देना तथा इस अभियान को जन.आन्दोलन बनाना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि टीबी के बारे में जागरूकता पैदा करनी होगी तथा उन्हें बताना होगा कि इस बीमारी की रोकथाम सम्भव है। कालेज द्वारा पिछले चार महीनों से की जा रही किट वितरण की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि एस एम जे एन कालेज अपनी सामाजिकता के कारण एक सकारात्मक संदेश प्रसारित कर रहा है।
कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की परिकल्पना सभी सामुदायिक हितधारकों को टीबी के इलाज में समर्थन देने और टीबी के उपचार की दिशा में देश की प्रगति में तेजी लाने के लिए की गयी है।
आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ प्रभारी डा संजय माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री टीण्वीण् मुक्त भारत अभियान के तहत नि.क्षय मित्र द्वारा टीण्वीण् रोगियों को 06 माह से 03 वर्ष तक पोषण सहायता नैदानिक सहायता और व्यवसायिक सहायता प्रदान की जा सकती है। कालेज में माह फरवरी हेतु 22 क्षय रोगियों हेतु नि.क्षय पोष्टिक फूडकिट का वितरण किये जाने में प्रो डा सुनील कुमार बत्रा प्रो तेजवीर सिंह तोमर डा संजय कुमार माहेश्वरी प्रोण् जेण्सीण् आर्य वन्दना सिंह मोहन चन्द्र पाण्डेय रिंकल गोयल आलोक शर्मा व डा शिवकुमार चौहान का योगदान रहा।

नगर निगम में बजट का टोटा, बजट के अभाव में करीब 34 करोड़ रुपये की लागत के कार्यों पर ब्रेक

0

देहरादून, मार्च आते आते जहां बजट को खपाने की कवायद हषशुरू हो जाती है, वहीं नगर निगम के वार्डों में बजट के न होने से विकास कार्यों पर करीब तीन माह से ब्रेक लग गया है। बजट के अभाव में करीब 34 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित नालियों, पुश्तों, सड़कों आदि का काम धरातल पर शुरू नहीं हो पाया। जिसे लेकर जनता और पार्षर्दों में नाराजगी बढ़ रही है।
अब जबकि राज्य में निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राजनैतिक दलों की ओर से बैठकें आयोजित कर रणनीति बनाई जा रही है। नगर निगम के वार्डों में 34 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित विकास कार्यों का काम शुरू होना था। जिसकी कवायद दिसंबर माह से चल रही है। सूत्रों के मुताबिक बजट के अभाव में निगम टेंडर जारी नहीं कर पा रहा। निगम पर करीब 70 करोड़ की देनदारी है। शासन की ओर से विकास कार्यों के लिए आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही। ऐसे में निगम ने फिलहाल विकास कार्यों पर बजट खर्च से हाथ खींच लिए हैं। नगर आयुक्त ने लोक निर्माण अनुभाग से अब तक हुए विकास कार्यों का पूरा ब्यौरा तलब किया है। ताकि पहले ठेकेदारों को पूर्व में हुए कार्यों का भुगतान हो सके और आगे योजनाबद्ध तरीके से कार्य हो सकें, नगर निगम के वार्डों में नई स्वच्छता समितियों में शामिल 900 से ज्यादा कर्मचारियों को वेतन का भुगतान पार्षदों के माध्यम से होता है। लेकिन जनवरी माह का वेतन मंगलवार सुबह तक भी जारी नहीं हो पाया था। इस बात को लेकर पार्षदों ने निगम आकर कड़ी नाराजगी जताई,धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी। जिसके बाद वित्त अनुभाग ने वेतन जारी करने की प्रक्रिया शुरू की, इधर
आईटीबीपी निरंजनपुर में मिनी झील के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास अक्तूबर 2021 में हो चुका है। पहले चरण का काम करीब 12 करोड़ रुपये के बजट से होना है। शासन को डीपीआर भेजी गई है, लेकिन बजट के अभाव में धरातल पर काम शुरू नहीं हो पा रहा। इसके साथ ही यमुना कालोनी में एक करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से पार्क का सौंदर्यीकरण होना है। इस साल दो जनवरी को इस योजना का शिलान्यास हुआ था। लेकिन बजट के अभाव में फिलहाल ये योजना भी कागजों पर ही दौड़ रही है, मेहूंवाला वार्ड में मछली तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य होना है। यहां 1 करोड़ 74 लाख के बजट से काम होने हैं। निगम के अधिकारियों का कहना है कि बजट प्राप्त होने के साथ ही इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया को जारी किया जाएगा।

 

प्रदेश में हुई तमाम भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग लेकर तीन बेरोजगार युवा उपवास पर बैठे

Unemployed fast on demand for CBI inquiry - सीबीआई जांच की मांग पर  बेरोजगारों का उपवास
देहरादून, बेरोजगार युवा लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुई तमाम भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग लेकर बुधवार को घंटाघर स्थित इंद्रमणि बडोनी के मूर्ति के नीचे उपवास पर बैठ गए।

उपवास पर बैठे तीन बेरोजगार युवाओं का कहना है कि शहीद स्थल से उनका धरना समाप्त हो गया था, लेकिन आंदोलन लगातार जारी है। बेरोजगार अभी भी दोनों आयोगों की सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हैं। उपवास पर बैठे सुरेश सिंह ने बताया कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार व देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल सहित जेल गए तमाम बेरोजगार नेताओं को धरना प्रदर्शन या उपवास की अनुमति नहीं है। ऐसे में युवा बेरोजगार अपने स्तर से उपवास या धरने प्रदर्शन कर आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं उपवास पर बैठे आशीष शाह और अभिषेक तोमर ने बताया कि वह बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपवास पर बैठे रहेंगे। इसके बाद गुरुवार को भी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपवास होगा। इस दौरान वे आंदोलन को आगे जारी रखने की रणनीति बनाएंगे।

महिला पुलिसकर्मियों को दिये जा रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण के कार्यक्रम का हुआ समापन

0

देहरादून, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा आज पुलिस लाइन में गौरा शक्ति के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों को दिये जा रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस की थाना स्तर पर गठित टीम गौरा की 35 महिला पुलिस कर्मियों को Self Defence Master Training Programme के अन्तर्गत पुलिस लाईन देहरादून में दिनांक 20 फरवरी से दिनांक 22 फरवरी 2023 तक आत्मरक्षा तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अन्तर्गत महिला पुलिस कर्मियों को रोजमर्रा की वस्तओं जैसे पेन, मोबाइल, रूमाल, दुपट्टा, चूड़ी आदि को हथियार बनाकर आत्मरक्षा करने एवं Smart Self Defence के अन्तर्गत स्मार्ट स्किल से आत्मरक्षा करने हेतु प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों द्वारा अपने-अपने जनपदों में गौरा टीम में नियुक्त अन्य महिला कर्मियों के साथ-साथ स्कूल/कालेज/ग्राम/मौहल्लों में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने कहा कि मिशन गौरा शक्ति केवल एक पुलिस एप्प नहीं अपितु उत्तराखण्ड पुलिस एप्प का हिस्सा है। मिशन गौरा शक्ति के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिसमें महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रैनिंग देना, प्राप्त शिकायतें का समय से निस्तारण किया जाना, स्कूल/कालेजों में जाते वक्त जिन क्षेत्रों में महिलाओं/लडकियों के साथ छेडछाड होती है, उन क्षेत्रों में फोकस करना, वहां पैट्रोलिंग बढाना ये सब इस मिशन के पार्ट है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस के जूडो, कराटे, बांक्सिग, ताइक्वोंडो के खिलाड़ियों को भी इस प्रशिक्षण से जोड़ा जाएगा। साथ ही महिला पुलिस कर्मियों हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण का सेकंड लेवल एडवांस कोर्स का आयोजन किया जाएगा। आत्मरक्षा कोर्स में प्रतिभाग करने वाली महिला पुलिसकर्मी आत्मविश्वास से भरपूर है, परन्तु जब हमें दूसरे लोगों को प्रशिक्षण देना होता है, तो हमें एक लेवल उपर होना पडेगा। इसके लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण का सेकंड लेवल एडवांस कोर्स जल्द ही आयोजित किया जायेगा। इस प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त जनपदवार ट्रैनर्स का निर्धारण कर लिया जाये । जिससे कि एक जनपद में कम से कम 5-6 ट्रेनर्स प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध हो। स्कूल एवं कालेजों में भी आत्मरक्षा हेतु ऐसे प्रशिक्षण शिवरों का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र- श्री करन सिंह नगन्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून श्री दलीप सिंह कुँवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

देवबंद रेलवे स्टेशन पर काम के चलते आठ दिन प्रभावित रहेंगी दून, हरिद्वार और ऋषिकेश की 17 ट्रेनें

0

देहरादून, देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश की 17 ट्रेनें 23 फरवरी से दो मार्च तक प्रभावित रहेंगी। देवबंद रेलवे स्टेशन पर काम के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट तो कुछ का समय बदला है। कुछ ट्रेनों को रास्ते में कुछ देर रोककर चलाया जाएगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि दिल्ली मंडल देवबंद स्टेशन पर पूर्व नॉन इंटर लॉकिंग और नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य होना है। जिसके चलते मुरादाबाद मंडल की 19 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसमें 17 ट्रेनें देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश की हैं। ट्रेन संख्या 22917 ब्रांदा से हरिद्वार 22 फरवरी से एक मार्च तक निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली-शहादरा-नोली-शामली-टिपरी होकर आएगी। ट्रेन संख्या 14309 उज्जैन से देहरादून 22 को 70 मिनट, 23 को 100 मिनट और एक मार्च को 30 मिनट मोदीनगर-मुज्जफरनगर मार्ग में देरी से संचालित होगी। ट्रेन संख्या 14304 हरिद्वार से दिल्ली 23 से 26 फरवरी, एक और दो मार्च को टपरी-शामली होकर दिल्ली जाएगी। जबकि 27 और 28 फरवरी को यह ट्रेन रद रहेगी।

बताया कि ट्रेन संख्या 19565 ओखा से देहरादून 24 फरवरी को नई दिल्ली से तिलक ब्रिज-दिल्ली-शहादरा-नोली होकर आएगी। ट्रेन संख्या 14317 इंदौर से देहरादून 26 फरवरी को हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शहादरा-नोली-शामली-टपरी होकर आएगी। ट्रेन संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश 25 और 26 फरवरी परिवर्तित मार्ग से आएगी। ट्रेन संख्या 22660 योगनगरी ऋषिकेश-कोच्चुवेली 27 को अंबाला कैंट-पानीपत-नई दिल्ली-हजरत निजामुद्दीन होकर जाएगी। ट्रेन संख्या 1255 नई दिल्ली-देहरादून 27 और 28 फरवरी मोदीनगर-मुज्जफ्फरनगर मार्ग में देरी से संचालित होगी। ट्रेन संख्या 19020 हरिद्वार-ब्रांदा 27 और 28 फरवरी को हरिद्वार से परिवर्तित समय शाम पांच बजकर दस मिनट पर संचालित होगी। यही ट्रेन एक मार्च को टपरी स्टेशन से 60 मिनट देरी से चलेगी। ट्रेन संख्या 12911 वलसाड-हरिद्वार 28 फरवरी को हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शहादरा-नोली-शामली-टपरी होकर आएगी। ट्रेन संख्या 19032 योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद 27 और 28 फरवरी को ऋषिकेश से परिवर्तित समय शाम चार बजकर 25 मिनट पर चलेगी। ट्रेन संख्या 12171 लोक मान्य तिलक-हरिद्वार 27 और ट्रेन संख्या 14310 देहरादून-उज्जैन 28 को फरवरी को हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शहादरा-नोली-शामली-टपरी होकर आएगी।

चीफ इंजीनियर की 100 करोड़ की अवैध संपत्ति का पता चला, दूसरे दिन भी ईडी ने मारा छापा

0

रांची, आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता(चीफ इंजीनियर) वीरेंद्र राम के ठिकानों पर बुधवार को दूसरे दिन भी तलाशी जारी रखी है। इस दौरान ईडी ने 100 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति का पता लगाया है। अब तक 25 लाख रुपए कैश और डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा के गहने बरामद किए गए हैं। वीरेंद्र राम और उनके रिश्तेदार आलोक रंजन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

रांची के वसुंधरा एस्टेट स्थित उनके मकान को सीआरपीएफ और पुलिस ने घेर रखा है। इसके अलावा रांची कचहरी चौक के पास अभियंत्रण भवन में स्थित उनके कार्यालय और जमशेदपुर, दिल्ली, सिवान, सिरसा के 24 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बीरेंद्र राम के परिवार के कई सदस्यों, उनके दिल्ली स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश मित्तल और ठेकेदार अतिकुल्लाह अंसारी के यहां भी छापामारी की गई है।

ईडी सूत्रों के अनुसार, अवैध निवेश के जो दस्तावेज मिले हैं उनमें वीरेंद्र राम ने अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा कर्ज के तौर पर दिखाया है, लेकिन जांच के दौरान कर्ज देने वाली संस्थाओं का कोई अस्तित्व नहीं मिला। यह जानकारी भी मिली है कि सीए के जरिए उन्होंने कई शेल कंपनियों में निवेश कर रखा है।

दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में वीरेंद्र राम के परिवार के सदस्यों के नाम पर तीन आलीशान मकान है, जिनका बाजार मूल्य 40 करोड़ रुपए है। पिछले महीने उन्होंने अपने पिता गंगाराम के नाम पर दिल्ली के छतरपुर में चार करोड़ रुपए में एक मकान खरीदा है, जिसे तोड़कर नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है।

बता दें कि वर्ष 2019 में एसीबी की टीम ने वर्ष 2019 में जमशेदपुर में वीरेंद्र राम और जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद के ठिकाने पर छापेमारी की थी और इस दौरान उनके आवास से दो करोड़ 45 लाख रुपये बरामद किए गये थे। इस मामले में ईडी ने 2020 में सुरेश प्रसाद वर्मा और आलोक रंजन पर केस दर्ज किया था। एसीबी ने सुरेश प्रसाद और आलोक रंजन के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था। इसी आधार पर ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया था।

गैरसैंण में 13 मार्च से शुरु होगा विधानसभा का बजट सत्र, तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटा सचिवालय

0

देहरादून, ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 13 मार्च से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। पिछले सत्रों की भांति बजट सत्र का भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। यानी, प्रदेश के किसी भी कोने से लोग बजट सत्र को लाइव देख सकेंगे। इसके साथ गैरसैंण में भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन के सभामंडप में सदन की कार्यवाही भी अब स्पष्ट रूप से सुनाई देगी। इसके लिए साउंड सिस्टम को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। यही नहीं, बजट सत्र के लिए प्रश्न लगाने में विधायक काफी रुचि ले रहे हैं। विधानसभा को अब तक मिल चुके 529 प्रश्न इसका उदाहरण है।

गैरसैंण में भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में मार्च 2020 के बाद से कोई सत्र आयोजित नहीं हुआ। विपक्ष ने कुछ समय पहले वहां सत्र का आयोजन न होने को मुद्दा बनाया था। सरकार ने पिछले वर्ष देहरादून में हुए शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में घोषणा की थी कि बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा। 15 फरवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र गैरसैंण में 13 से 18 मार्च तक आयोजित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई थी। इसके साथ ही विधानसभा अब गैरसैंण में सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है।

भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन के सभामंडप में सदन की कार्यवाही के दौरान आवाज गूंजती है। ऐसे में वहां स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं देता। पूर्व में वहां हुए सत्रों के दौरान विधायकों के साथ ही विपक्ष भी यह विषय उठा चुका है। इसे देखते हुए विधानसभा ने जैम पोर्टल के जरिये टेंडर आमंत्रित कर सभामंडप के साउंड सिस्टम को दुरुस्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

उत्तराखंड़ में आगामी 22 अप्रैल से हो जाएगा चारधाम यात्रा का आगाज, पंजीकरण की अनिवार्यता आवश्यक

0

देहरादून, आगामी 22 अप्रैल से उत्‍तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। इसे लेकर सरकार ने कसरत शुरू कर दी है। गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल, केदारनाथ के 25 व बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य

वहीं चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। 21 फरवरी सुबह सात बजे से आनलाइन व आन काल माध्यमों से पंजीकरण शुरू हो गए हैं। आप भी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो जल्‍दी करें। आप चार तरीकों से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रथम चरण में केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के लिए पंजीकरण किए जाएंगे। दोनों धामों के लिए प्रतिदिन 55 से 60 प्रतिशत पंजीकरण होंगे। प्रथम चरण में केदारनाथ व बदरीनाथ के लिए प्रतिदिन क्रमश: नौ हजार व 10000 पंजीकरण किए जाएंगे।

इन माध्यमों से पंजीकरण :

वेबसाइट:- registrationandtouristcare.uk.gov.in

वाट्सएप नंबर 91-8394833833 (Yatra टाइप करें)

टोल फ्री नंबर 0135-1364

एप touristcareuttrakhand

श्रद्धालुओं से उन्हीं की भाषा में बात करेगी पुलिस

चार धाम यात्रा ड्यूटी में तैनात पर्यटन पुलिस को इस बार विभिन्न राज्यों की भाषाओं का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि दक्षिण भारत क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को भाषायी आधार पर समस्या का सामना न करना पड़े। पर्यटन पुलिस में नियमित पुलिस के ही कार्मिकों को शामिल किया जाएगा। इससे पूर्व इन्हें रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

हर वर्ष तमिलानाडू, आंध्र प्रदेश, केरल आदि राज्यों के श्रद्धालु यहां चार धाम यात्रा के लिए आते हैं, लेकिन इनमें ज्यादातर हिंदी व अंग्रेजी का ज्ञान नहीं होता है। वहीं, उनकी क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान यहां पुलिसकर्मियों को नहीं होता है। ऐसे में बातचीत के दौरान पुलिसकर्मी भी उन्हें सही से गाइड नहीं कर पाते हैं।

इसी समस्या को देखते हुए पुलिस विभाग ने चार धाम यात्रा में तैनात पुलिसकर्मियों को कुछ क्षेत्रीय भाषा सिखाने की योजना बनाई है। वहीं वर्ष 2022 में यात्रा के दौरान 70 कार्मिकों की तैनाती पर्यटन पुलिस के लिए तौर पर की गई थी। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात करने की तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड में गोवा व केरल की तर्ज पर पर्यटन पुलिस का अलग ढांचा बनाने की भी योजना बनाई जा रही है। इसके लिए अलग एसओपी तैयार की जाएगी।

 

उत्तराखंड में गोल्डनकार्ड धारकों को एलोफैथी के साथ-साथ मिलेगी आयुर्वेदिक उपचार की भी सुविधाउत्तराखंड में गोल्डनकार्ड धारकों को एलोफैथी के साथ-साथ मिलेगी आयुर्वेदिक  उपचार की भी सुविधा, ओपीडी की कैशलेस सुविधा पर भी हुई चर्चा | Himalayan ...

‘ओपीडी की कैशलेस सुविधा पर भी हुई चर्चा, चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा होगी ऑनलाइन, समयबद्ध होगा भुगतान’

देहरादून, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अंतर्गत अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को एलोफैथी के साथ-साथ आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार कराने की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही गोल्डन कार्ड धारकों हेतु चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा को शीघ्र ही ऑनलाइन एवं समयबद्ध किया जायेगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत विधानसभा स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की समीक्षा बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को एलोपैथी के साथ-साथ आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार के बिलों का चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिया जायेगा। प्रथम चरण में गोल्डन कार्ड धारकों को आयुष उपचार से संबंधी दवा एवं जांच के बिलों का ही प्रतिपूर्ति दिया जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को समबद्धता सुनिश्चित करने के साथ ही एक माह के भीतर ऑनलाइन सिस्टम विकसित करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इस व्यवस्था के अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारकों के प्रतिपूर्ति दावों के परीक्षण के स्तर को कम कर बिलों के भुगतान हेतु कार्मिक के मूल विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग व डीडीओ तक समय सीमा निर्धारित कर दी जायेगी, ताकि कार्मिकों को समय पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ मिल सके और उन्हें अन्यत्र भटकना न पड़े |

बैठक में गोल्डनकार्ड धारकों को ओपीडी की कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराये जाने पर भी चर्चा हुई, जिस पर अंतिम निर्णय के लिये शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें मुख्य सचिव सहित वित्त विभाग के अधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे। विभागीय मंत्री ने बताया कि राजकीय पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड की सुविधा चाहे या नहीं इस व्यवस्था को उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर पूर्व में ही स्वैच्छिक कर दिया गया है।

बैठक में अपर सचिव आयुष डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे, अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं सीईओ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण अरूणेन्द्र सिंह चौहान, अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, अपर सचिव वित्त अमिता जोशी, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ0 विनीता शाह, निदेशक आयुष डॉ0 अमन कुमार त्रिपाठी, उप सचिव आयुष गजेन्द्र सिंह कफलिया, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 मीतू शाह, अनु सचिव स्वास्थ्य जसविंदर कौर, अतुल जोशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पीएम आवास योजना के तहत एचआरडीए के अन्तर्गत 528 आवासों का निर्माण तैयार हो चुका

0

हरिद्वार ( कुलभूषण शर्मा) । प्रदेश के शहरी विकास मंत्री डाॅ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की प्रगति की समीक्षा के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।

मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्राधिकरणों का निर्माण जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया जाता है जिसके तहत एचआरडीए भी निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि एचआरडीए ने वर्ष 2021-22 में जहां 36 करोड़ लक्ष्य राजस्व के सापेक्ष 30 करोड़ राजस्व प्राप्त किया था वहीं वर्ष 2022-23 के फरवरी माह तक यह 40 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 42 करोड़ 83 लाख राजस्व प्राप्त कर करने में सक्षम रहा है।

मंत्री ने बताया कि अवस्थापना के अन्तर्गत लगभग 38 करोड़ के कार्य एचआरडीए द्वारा कराये जाने हैं जिसमें 122 कार्यों को सम्पादित किया जा रहा है जो कि लगभग पूर्ण होने को हैं। उन्होंने कहा कि एचआरडीए के अन्तर्गत ही नगर क्षेत्र में 84 पार्कों का सुधारीकरण तथा उनमें सौलर लाइट, पाथ तथा जिम आदि की सुविधाओं की व्यवस्था सुचारू की जा रही है।

मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एचआरडीए के अन्तर्गत 528 आवासों का निर्माण किया जा चुका है जिसके सापेक्ष 896 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें सत्यापन की प्रक्रिया गतिमान है।

मंत्री ने कहा कि हरिद्वार एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जहां कई तीर्थयात्री आते हैं जिससे कि हरिद्वार में पार्किंग एक बड़ा महत्वपूर्ण पहलू है। पार्किंग की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एचआरडीए लगातार पर्यासरत है जिसके तहत शहर के 5 स्थानों पर मल्टीस्टोरीज पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।

मंत्री ने बताया कि नगर के प्रवेश द्वार नारसन में एक सुन्दर गेट का निर्माण भी एचआरडीए द्वारा जल्द ही कराया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनता को किसी भी काम में असुविधा नहीं होनी चाहिए।

मंत्री ने कहा कि नक्शे पास कराने की पद्धति में तेजी लाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया तथा एक हफ्ते के अन्दर वैध तथा अवैध निर्माणों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि आवासीय भवनों के नक्शे 15 दिन तथा व्यवसायिक भवनों के नक्शे 30 दिन के भीतर पास करने के प्रस्ताव पर कार्य करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

समीक्षा बैठक में विनय शंकर पाण्डे, उपाध्यक्ष, एचआरडीए, नीतू भंडारी मुख्य वित्त अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अमृत महोत्सव पर पोस्टर और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ निबंध प्रतियोगिता आयोजित : कंचन रावत और प्रिया चौहान रही प्रथम

0

नरेन्द्रनगर (टिहरी), धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालयय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आज़ादी का अमृत महोत्सव विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिनमें छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया I निबंध और पोस्टर प्रतिभागियों में कंचन रावत और प्रिया चौहान प्रथम स्थान प्राप्त करने में रही कामयाब I कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने विजेता प्रतिभागियों को मैडल और प्रमाण- पत्र प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र / छात्राओं में सामान्य पढ़ाई के इतर भी बहुत कुछ सिखाने को मिलता हैं जिससे उनका मनोबल बढने के साथ ही बौधिक विकास भी होता हैं I
संयोजक रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार ने बताया कि देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिसकी शुरुआत हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा हैं जिसका मुख्य उद्देश्य देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों और आज़ादी के आंदोलनों को कैसे किया गया उसकी जानकारी जन सामान्य तक पहुचना हैं Iवही बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित व उज्ज्वल बनाने हेतु जनजागरूकता बढ़ाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिससे इस इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से महिला सशक्तिकरण को और अधिक बल मिल सके I प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा करते हुए डॉ. संजय कुमार ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कंचन रावत बी.एस-सी प्रथम वर्ष की छात्रा ने हासिल किया जबकि दिव्तीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः प्रियान्शु पुंडीर और अंशिका मौर्य बी.ए.प्रथम वर्ष के छात्र हासिल करने में सफल रहेंIवही पोस्टर प्रतियोगिता में बी.ए.टी.एम. प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया चौहान प्रथम स्थान, नीतू नेगी बी.एस-सी प्रथम वर्ष दिव्तीय स्थान और तृतीय स्थान बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा अंशिका मौर्य ने हासिल किया I
निर्णायक मण्डल मे डॉ. चंदा नौटियाल, डॉ. राजपाल सिंह रावत, डॉ. शैलजा रावत, डॉ. नताशा, डॉ. हिमांशु जोशी, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. ज्योति शैली, डॉ.जितेंद्र नौटियाल जबकि श्री अजय, भूपेंद्र और श्रीमती रमा बिष्ट उक्त प्रतियोगिताओं के आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, कार्यक्रम में समस्त स्टाफ के साथ सभी छात्र/ छात्राएं शामिल रहे I