Saturday, May 3, 2025
Home Blog Page 647

नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, लंबे समय से कर रहा था बच्ची का शारीरिक शोषण

0

देहरादून, क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक को नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित लंबे समय से बच्ची का शारीरिक शोषण कर रहा था। उसके विरुद्ध दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह भाटी के अनुसार, बुधवार को क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनकी नौ साल की बेटी भारूवाला ग्रांट, बेल रोड में रहने वाले अनिल राणा से ट्यूशन पढ़ने के लिए उसके घर जाती थी। बीती 17 फरवरी को बच्ची ने पेट में दर्द की शिकायत की और ट्यूशन नहीं गई। अगले दिन बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। उसे चेकअप के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल से लौटने के बाद बच्ची ने मां को बताया कि ट्यूशन टीचर अनिल राणा लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। आरोपित उसे धमकी भी देता था कि इस बारे में किसी को बताया तो परिवार समेत जान से मार देगा |

जनपद की सुख समृद्धि की कामना के साथ लोगों रोपित किये विभिन्न प्रजातियों के 63 पौधे

0

पिथौरागढ़, जिले कि 63वीं वर्षगांठ पर विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा मानसरोवर वाटिका में पिथौरागढ़ जिले कि सुख समृद्धि की कामना करते हुये विभिन्न प्रजातियों के 63 पौधे लगाये गये।

इस अवसर पर बोलते हुये वक्ताओं ने कहा कि 24 फरवरी 1960 को पिथौरागढ़ जिले का गठन अल्मोड़ा जिले की 32 पहिया को अलग कर किया गया, बाद में चंपावत तहसील को भी इसमें मिला दिया। 7218 कि.मी क्षेत्रफल वाला यह जिला विकास के कई पायदानों को पार तो कर चुका है लेकिन स्वास्थ व शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी बहुत कुछ किये जाने कि आवश्यकता है। सभी ने इस बात पर बल दिया कि पिथौरागढ़ को बेहतर पिथौरागढ़ बनाने के लिये हमें पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करना होगा।

इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी दिनेश गुरुरानी ने कहा कि जिले की वर्षगाठ पर लगाये गये यह पौधे हमें कुछ खट्टी व मीठी यादों के साथ प्रेरणा देने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में चंचल भंडारी, जावेद खान, सभासद किशन खड़ायत, चन्द्रशेखर मखौलिया प्रकाश पाण्डे, वनदरोगा ब्रजेश विश्वकर्मा, गिरीश जोशी, वेद प्रकाश, भुवन पाण्डे, राकेश पुरी, पदमसिंह, हरसिंह, शेरसिह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जुगल किशोर पाण्डे ने किया । लोकगायक सुरेश प्रसाद ‘सुरीला’ व कन्या जूनियर हाईस्कूल मंडप के बच्चों ने लोकगीतों की प्रस्तुति दी।

प्रख्यात संस्कृतिकर्मी प्रो. दाता राम पुरोहित को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

0

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरूवार 23 फरवरी को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में देश भर से चयनित प्रख्यात संगीतकारों, नर्तकों, लोक एवं आदिवासी कलाकारों और रंगकर्मियों को उनके विशिष्ट योगदान हेतु वर्ष 2019, 2020, 2021 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया। भारत में प्रदर्शन कला वर्ग में दिए जाने वाला यह सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार है। श्रीनगर गढ़वाल निवासी प्रख्यात संस्कृतिकर्मी और शिक्षाविद प्रो दाता राम पुरोहित को उत्तराखंड की लोक कलाओं के संवर्धन में अमूल्य योगदान के लिए साल 2021 का संगीत नाटक अकादमी सम्मान प्रदान किया गया. देश के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार वितरण की परंपरा 1952 से चली आ रही है। जिसके तहत हर साल संगीत, नृत्य, रंगमंच, पारंपरिक कलाओं, कठपुतली कला और अन्य विविध प्रदर्शन कला के क्षेत्र में कलाकारों द्वारा दिए गए विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें रत्न सदस्यता और अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। प्रो डी आर पुरोहित ने अपना पूरा जीवन उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवम  उसके कलाकारों के संवर्धन के लिए समर्पित कर दिया. उत्तराखंड की लोक कलाओं को अपने शोध कार्यों के माध्यम से पूरी दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने के लिए प्रो पुरोहित ने जर्मनी की प्रतिष्ठित हाइडिलबर्ग युनिवर्सिटी से लेकर अमेरिका की प्रिंस्टन युनिवर्सिटी तक दुनियाभर की दर्जनभर विश्वविद्यालयों और संस्थानों में व्याख्यान दिए. प्रो पुरोहित ने उत्तराखंड की ढोल वाद्य शैली, पंडवाणी, भड़वार्ता, जागर, रम्माण, नंदा के गीत और बादी बदीणों के गीतों पर शोध कर उनके अकादमिक प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाई है. श्रीनगर के हेनब गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केन्द्र की अवधारणा एवम उसे मूर्त रूप देने का श्रेय भी प्रो डी आर पुरोहित को जाता है. प्रो पुरोहित अभी भी उत्तराखंड में लोक नाट्य कलाओं की जड़े सींचने के लिए निरंतर स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध कार्यों, लेखन, निर्देशन एवं नए कलाकारों के मार्गदर्शन में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस दौरान प्रो डी आर पुरोहित के अलावा शास्त्रीय गायक छन्नू लाल मिश्र, लोक गायिका तीजन बाई, भजन गायक अनूप जलोटा समेत देश के कई प्रतिष्ठित कलाकारों को भी सम्मानित किया. अकादेमी फेलो के सम्मान में तीन लाख की पुरस्कार राशि दी जाती है, जबकि अकादेमी पुरस्कार में एक ताम्रपत्र के अलावा एक लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है। केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्व विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और संगीत नाटक अकादेमी की चेयरपर्सन डॉ संध्या पुरेचा भी उपस्थित रहे.

कोतवाली रानीपुर का वार्षिक निरीक्षण : सेरीमोनियल गार्द की शानदार सलामी के पश्चात शुरु हुआ निरीक्षण

0

‘लंबे समय से लंबित मालों को लेकर की गई आपत्ति दर्ज , तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित को दिए निर्देश’

‘जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के दिए निर्देश’

हरिद्वार, एसएसपी अजय सिंह द्वाराकोतवाली रानीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
सेरिमोनियल गार्द की सलामी के साथ औपचारिक तौर पर शुरु हुए निरीक्षण के दौरान श्री अजय सिंह द्वारा कोतवाली के महत्वपूर्ण अभिलेखों, कर्मचारी मैस, मालखाना एवं शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए जो रजिस्टर अपडेट नहीं है उन रजिस्टरों को अपडेट करते हुए अनुपालन से अवगत कराएंगे l

माल खाना निरीक्षण के दौरान चेक किया कि तो कुछ माल काफी समय से लंबित है जिस के संबंध में माल खाना मोहरीर / प्रभारी निरीक्षक रानीपुर को उक्त के निस्तारण हेतु तत्काल रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गयाl

थाना कर्मचारीगण को सप्ताह मे एक दिन शस्त्र प्रशिक्षण देते हुए उनकी सफाई कराने हेतु भी प्रभारी निरीक्षक रानीपुर को निर्देशित किया गया।
सीसीटीएनएस कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि कोई भी कार्य ऑनलाइन करने से छूटना नहीं चाहिए टाइपिंग मै किसी भी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए किसी भी प्रकरण को अपडेट करने से पहले भली-भांति उसकी पूर्ण जानकारी के बाद ही ऑनलाइन अपडेट किया जाए l

जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु थाने पर प्रतिदिन दिवसअधिकारी एवं महिला डेस्क पर महिला उपनिरीक्षक या महिला आरक्षी को अवश्य नियुक्त रखा जाए l

निरीक्षण के बाद थाने में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मेलन कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया, साथ ही अवगत कराया गया कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह ऑफिस आकर भी नि:संकोच अपनी समस्या बता सकता है।

 

हिमालयन एकेडमी का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम : शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा का होना भी जरूरी : गणेश जोशी

देहरादून, काबीना मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को देहरादून के टर्नर रोड़ स्थित हिमालयन एकेडमी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय भावी पीढ़ी के अध्ययन के साथ-साथ सांस्कृतिक तथा तथा शारीरिक परिवेश का भी विकास कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो।
मंत्री जोशी ने कहा शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा का होना भी जरूरी है। इसके अलावा मंत्री जोशी ने बच्चों को कुछ टिप्स भी दिए मंत्री जोशी ने कहा प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में कुछ प्रमुख सामाजिक तत्वों का होना आवश्यक है। अंग्रेजी के 5D-डी (जिसमें Determination, Dedication, Discipline, Diversity and Direction है) का होना अति आवश्यक है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की शिक्षा नीति में अहम बदलाव हुआ है। शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का मुख्य लाभ देश के लगभग 02 करोड़ बच्चों को फिर से शिक्षा की मुख्य धारा में लाना है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा प्रणाली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया है। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने सभी छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य मीरा कौशिक संस्थापक अरविंद कौशिक, रेशम फेडरेशन अध्यक्ष अजीत चौधरी, मैनेजमेंट कार्यकारिणी रविराज सिंह, समाज सेविका निधि राणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 

नकल विरोधी कानून से मिलेगी सख्त सजा, युवाओं को भड़का रही कांग्रेस : देवेंद्र भसीन

(शहजाद अली)

हरिद्वार, उत्तराखंड सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून बनाए जाने के बाद भाजपा नेता इसे बड़ी उपलब्धि मान रह है उत्तराखंड बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने हरिद्वार बीजेपी के जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर नकल विरोधी कानून को देश का सबसे मजबूत कानून बताया उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने नकल विरोधी कानून बनाकर सरकारी भर्तियों की तैयारी करने वाले युवाओं को एक सुरक्षा कवच प्रदान किया है वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उत्तराखंड में मुद्दा विहीन कांग्रेस पार्टी के लोग अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं |

देवेंद्र भसीन का कहना है कि हम उत्तराखंड के युवाओं को आश्वस्त करते हैं कि नकल विरोधी कानून बनाकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेहनत करके पेपर देने वाले छात्रों को एक कवच प्रदान किया है आगे पेपर में कोई भी धांधली नहीं होगी अगर कोई ऐसा कार्य करेगा तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस प्रदेश में मुद्दा विहीन है इसलिए अराजकता फैलाने का कार्य कर रही है और जांच होने तक परीक्षाओं को रोकने की बात कर रही है और युवा को भड़का रही है

जेई/एई भर्ती परीक्षा प्रकरण में एसआईटी को एक और सफलता : 50 हजार के इनामी सहित 03 आरोपी और दबोचे

0

‘इनामी अभियुक्त के बैंक खाते/एफडी (लगभग 13 लाख 41 हजार रुपए) फ्रीज किये गए है’

‘अभ्यर्थियों को किराए के घर में एकत्रित कर पेपर कराया था उपलब्ध,’एसआईटी द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या 09 हो गई हैं’

‘पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त राजपाल को लिया गया था रिमांड पर, जिसके बाद हुए कई और खुलासे’

‘भर्ती प्रकरण से कमाए रुपयों से आरोपी राजपाल द्वारा लक्सर स्थित ज्वेलर्स से खरीदी गई थी लगभग 3 लाख 60 हजार की ज्वैलरी’

जीएसटी से बचने के लिए ज्वेलर्स ने दिया था कच्चा बिल ज्वेलर्स के विरुद्ध भी होगी कार्यवाही

हरिद्वार, JE/AE भर्ती परीक्षा प्रकरण में थाना कनखल में दर्ज मुकदमें की विवेचना कर रही एसआईटी टीम को मुकदमे से सम्बन्धित 50 हजार के इनामी अभियुक्त सहित 03 अभियुक्तों दबोचने में सफलता हाथ लगी।

इनामी अभियुक्त अनुराग पांडे के बैंक खाते/एफडी (लगभग 13 लाख 41 हजार रुपए) फ्रीज की गई। जो अभियुक्त द्वारा अपने व अपनी बहन प्रियदर्शनी के नाम बैंक में एफडी और कैश जमा कराया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उदाहेड़ी मंगलौर में किराए के मकान में अभ्यर्थियों को एकत्रित कर पेपर उपलब्ध करा कर मोटी रकम ली गई थी।

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त राजपाल को रिमांड में लिया गया था जिसके द्वारा इन्ही अवैध धनराशि से लक्सर स्थित ज्वेलर्स से लगभग 3 लाख 60 हजार की ज्वैलरी खरीदी थी। जीएसटी से बचने के लिए ज्वेलर्स ने अभियुक्त राजपाल को कच्चा बिल दिया गया था। ज्वेलर्स के विरुद्ध कच्चा बिल देकर जीएसटी चोरी करने के संबद्ध में संबंधित को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

 

पुलिस ने पोपिन हत्याकांड का किया खुलासा, दोस्त ने ही की थी पोपिन की हत्याHaridwar Poppin Murder Case: 3200 रुपए के लिए दोस्त ने ही की थी हत्या, पुलिस  ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, police-arrested-friend-in-haridwar-poppin -murder-case

(शहजाद अली)

हरिद्वार, जनपद बीते कुछ दिन पूर्व सिडकुल थाना क्षेत्रांतर्गत हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद के पास एक शव मिला था जिसकी पहचान पोपिन पुत्र श्रवण कुमार निवासी हेतमपुर सिडकुल के रूप में हुई थी जिसके संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा थाना सिडकुल पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मामले के खुलासे हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर थाना क्षेत्र से अभियुक्त रविंद्र पुत्र पालू को लूटी गई धनराशि के साथ दबोचा गया।
एसएसपी ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा किया कि अभियुक्त द्वारा अपनी शराब की लत को पूरा करने के लिये मृतक पोपिन उपरोक्त से पैसे लूटने का प्रयास किया लेकिन मृतक के विरोध करने पर वहां पड़े पत्थर से उसके सर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी और जेब से 7000/- रुपये लूट कर फरार हो गया। अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद किया गया।

 

रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए गंगा से प्रार्थना करने पहुँचे विदेशी नागरिक

(शहजाद अली)

हरिद्वार, रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने और विश्व की शांति के लिए रशिया से हरिद्वार पहुंचे विदेशी दल ने गंगा से प्रार्थना की और गंगा घाट पर यज्ञ अनुष्ठान भी किया। पिछले 16 दिनों से रशिया का दल उत्तराखंड के भ्रमण पर है और आज यह दल हरिद्वार पहुँचा और गंगा के किनारे बैठकर इन्होंने विश्वशांति के लिए पूजा की।

गुरुवार को तीर्थ पुरोहित और ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने कनखल स्थित राजघाट (लोधिघाट) पर रशिया से पहुंचे 24 सदस्यीय दल के लोगों को गंगा घाट पर पूजा कराई। दल में शामिल लोगों ने गंगा घाट पर आहुति दी और विश्व मे शांति की कामना माँ गंगा से की। इस दौरान प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि विश्व में शांति के लिए और रशिया यूक्रेन युद्ध पर विराम की गंगा से प्रार्थना की गई। गंगा घाट पर पूजा, पाठ और अनुष्ठान का पूर्ण आहुति के साथ समापन हो गया। दल में शामिल लोग रशिया में विभिन्न कार्य करते है। इस विदेशी दल में डॉक्टर्स और इंजीनियर शामिल है। यूरोप में युद्ध के कारण सभी लोग परेशान है। दल में शामिल लोगों का मानना है। कि भारत शांति प्रिय देश है। और गंगा इन लोगों को शांति प्रदान कर सकती है। इन लोगों को ज्योतिष का ज्ञान भी है। इनको मालूम है कि ग्रह सही नही चल रहे है। इस कारण भी अनुष्ठान किया गया है।

दल के साथ मॉस्को से हरिद्वार पहुंची महिला डॉक्टर डारीवा सेवेलोवा का कहना है। कि वह भारत अपने देश के लिए प्रार्थना करने पहुंची है। गंगा से शांति की प्रार्थना की है। हरिद्वार से पहले ऋषिकेश और बैंगलोर में रुके थे। शिवरात्रि का पर्व सबके साथ धूमधाम से मनाया है। आहुति के दौरान सिरगी ड्रेगन, मारिना इमीनोवा, येलेना बोरोबीयोवाना रनों, निकोले मेडवीडेव, मेली जावेचा शेलेस्को, मेकटरीना, जेवना टोम्सक, मेवा लुडमीला, बाहरेवा बजान, नहातमा बसीना, नोवोसाक, क्रेट भेटरीना सेलीनोबा, मेकतरी नवर्ग रशिय, सलोना काश्कारोवा आदि विदेशी लोग शामिल रहे।

सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को दी राहत : द्वारका कोर्ट को अंतरिम जमानत देने का दिया निर्देश, 30 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

0

नई दिल्ली, दिल्ली एयरपोर्ट पर असम पुलिस ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा अन्य नेताओं के साथ रायपुर में हो रहे अधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि नियमों के तहत असम पुलिस की अपील पर कार्रवाई हुई है, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पवन खेड़ा का पहले मेडिकल कराया गया फिर उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पेश किया, जहां इस मामले में सुनवाई चली। पवन खेड़ा की ओर से मनु सिंघवी ने उनकी पैरवी की। उन्होंने सुनवाई के दौरान कोर्ट में खेड़ा की गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने की मांग की। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने खेड़ा को राहत देते हुए द्वारका कोर्ट को अंतरिम जमानत देने का निर्देश दिया।

गौरतलब हो कि गुरुवार को पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट में बैठने वाले थे। लेकिन उन्हें रायपुर जाने से रोक दिया गया। कांग्रेस ने पहले दावा किया कि पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लेने का प्रयास किया गया। लेकिन बाद में ट्वीट किया कि दावा किया कि पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

साथ ही कांग्रेस ने सवाल किया कि खेड़ा ने ऐसा कौन सा जुर्म कर दिया। ये तानाशाही नहीं तो क्या है। पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के नेता धरने पर बैठ गए। वहीं, दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट 6E-204 को भी रद्द कर दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद पवन खेड़ा ने बताया कि ये एक लंबी लड़ाई है और मैं लड़ने के लिए तैयार हूं।Pawan Khera:सात घंटे की उठापटक के बाद रिहा हुए पवन खेड़ा, Sc के निर्देश पर  द्वारका कोर्ट ने दी जमानत - Delhi Police Tried To Detain Congress Leader Pawan  Khera At Delhi

 

असम पुलिस के आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भुइयां ने कहा कि असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। असम पुलिस का कहना है कि खेड़ा के बयान से माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने बताया कि पवन खेड़ा को स्थानीय कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम दिल्ली गई है। कोर्ट के बाद खेड़ा को असम लाया जाएगा।

आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर भाजपा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

कांग्रेस का दावा-फ्लाइट से उतारा गया :
इससे पहले, कांग्रेस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर के लिए जा रहे थे। सभी लोग फ्लाइट में बैठ गए थे, उसी दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सबसे पहले ईडी छत्तीसगढ़ भेजी गई। अब कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहे पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। इस तानाशाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

पहले ईडी ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को रोका
उधर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले ईडी ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमित शाही है। मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

वहीं, पवन खेड़ा ने कहा कि मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे। मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान में सवार होने से रोक दिया गया क्योंकि असम पुलिस ने उन्हें रोकने का अनुरोध किया था।

पवन खेड़ा मामले में क्या-क्या हुआ सुप्रीम कोर्ट में :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी है. खेड़ा को असम पुलिस नहीं ले जा सकेगी | हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह एफआईआर खारिज नहीं कर सकते. जबकि असम पुलिस की ओर से पेश वकील ने कहा है कि देश की एकता के साथ पवन खेड़ा ने खिलवाड़ किया है. आइए अब आपको बताते हैं कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या हुआ |

इस मामले पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने सुनवाई की, पवन खेड़ा की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनको गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए. खेड़ा के खिलाफ असम, बनारस और लखनऊ में मामले दर्ज हैं. इन सभी मामलों को एक साथ जोड़ा जाए. वहीं असम सरकार की ओर से पेश वकील ने कोर्ट को वीडियो सौंपा और कहा कि कोर्ट देखे कि इस वीडियो में पीएम के खिलाफ क्या-क्या कहा गया है |

सुनवाई के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, मैं मानता हूं कि जो पवन खेड़ा ने कहा वह नहीं कहना चाहिए था, उनका खुद मानना है कि जुबान फिसल गई थी | लेकिन इतने गंभीर केस राजनीतिक बयानबाजी पर नहीं लगाए जा सकते. यह अभिव्यक्ति की आजादी का हनन है. गिरफ्तारी में भी प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ, सिंघवी ने आगे कहा, जो अपराध खेड़ा ने किया है, उसमें अधिकतम सजा ही 3 और 5 साल है. सीआरपीसी की धारा 41 के तहत असम पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए समन नहीं भेजा, बल्कि सीधे गिरफ्तारी के लिए आ गए |

इसके बाद चीफ जस्टिस ने सभी एफआईआर को एक जगह करने का आदेश दिया, ताकि वे राहत के लिए हाई कोर्ट का रुख कर सकें. कोर्ट ने कहा कि हम एफआईआर दर्ज नहीं कर सकते. सीजेआई ने वह बयान भी सुना जो खेड़ा ने पीएम मोदी पर दिया था, इसके बाद उन्होंने पूछा कि यह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मामला कैसे है |

अवैध नशे के कारोबार एवं गौकशी करने वालों के खिलाफ प्रशासन का चला चाबुक : दो गैंगस्टरों की 2.14 करोड़ की संपत्ति कुर्की

0

(राज सक्सैना)

किच्छा, अवैध मादक पदार्थों एवं गोकशी कर कमाई गई संपत्ति पर जिला प्रशासन ने चाबुक चलाकर संपत्ति को जब्त कर लिया है।

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के निर्देश पर पुलभट्टा थाना क्षेत्र के दो गैंगस्टरों की संपत्ति को कुर्की कर जब्त कर लिया है।इस दौरान तहसीलदार प्रशिक्षु आईएएस अनामिका के देखरेख में सीओ ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने क्षेत्र में मुनादी कराके संपत्ति को कुर्की कर लिया है। तहसीलदार प्रशिक्षु आईएएस अनामिका ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलभट्टा थाना क्षेत्र के गैंगस्टर फाजील खां पुत्र साद्दिक निवासी वार्ड नं 20 एवं वसीम पुत्र इब्राहिम निवासी वार्ड नंबर 18 की 2 करोड़ 14 लाख रूपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि टीम ने चार मकान,एक प्लॉट,एक टैम्पो,एक बाइक एवं एक पिकअप को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

तहसीलदार प्रशिक्षु आईएएस अनामिका ने बताया कि मुख्यमंत्री का सपना है कि प्रदेश को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के लिए अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों के कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वही एसओ कमलेश भट्ट ने कहा कि अवैध नशा एवं गौकशी करने वालों के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई है,भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

 

‘ग्रीनाथन-एक कदम पर्यावरण के नाम’ मैराथन में 26 फरवरी को दौड़ेगा दून

अमर उजाला स्थापना दिवस:26 को हरियाली के लिए दौड़ेगा दून, मैराथन में शामिल  होने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन - Amar Ujala 26th Foundation Day:  Dehradun Will Run For ...

देहरादून, अपने स्थापना 26वें वर्ष पर अमर उजाला 26 फरवरी को ग्रीनाथन-एक कदम पर्यावरण के नाम से मैराथन का आयोजन कर रहा है। यह मैराथन पवेलियन ग्राउंड से शुरू होकर वापस यहीं संपन्न होगी।

कार्यक्रम का आयोजन सुबह पांच बजे से शुरू होकर 11 बजे तक किया जाएगा। यह मैराथन पांच किमी की होगी। मैराथन में शामिल होने के लिए दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें या व्हाट्सएप नंबर 7617402224 पर अपना नाम, उम्र, जेंडर और मेल आईडी भेजें।
इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रथम 500 प्रतिभागियों को कार्यक्रम वाले दिन टी-सर्ट प्रदान की जाएगी। टी-शर्ट का वितरण सुबह पांच बजे से किया जाएगा। वहीं, सुबह सात बजे मैराथन शुरू हो जाएगी।

इसमें आयु वर्ग के हिसाब से नौ विजेताओं को नकद पुरस्कार, मैडल, सर्टिफिकेट और आकर्षक उपहारों से नवाजा जाएगा। सभी प्रतिभागियों के लिए ई-सर्टिफिकेट और जलपान की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

कार्यक्रम में फिटनेस से जुड़ी गतिविधियां जैसे जुम्बा डांस, पुस-अप्स आदि का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य स्पाेंसर सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी रहेंगे। जबकि पावर्ड बाई-ओएनजीसी, को-स्पोंसर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, को-स्पोंसर मेक माई कॅरियर अब्रॉड डाट कॉम, हॉस्पिटायलिटी पार्टनर-होटल क्लार्क क्लैक्सन, स्पोर्ट्स पार्टनर-डेकैथलॉन, फिटनेस पार्टनर-कल्टफिट, एडवेंचर पार्टनर-सरमांग एडवेंचर टूर, रेडियो पार्टनर-रेड एफएम, हैल्थ पार्टनर-कैलाश अस्पताल रहेंगे।

 

पवन खेड़ा की गिरफ्तारी की कांग्रेस ने की कठोर निन्दा, सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी पार्टी

देहरादून, उत्तराखण्ड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा के साथ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित कांग्रेस पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में प्रतिभाग करने हेतु प्रस्थान करते समय नई दिल्ली एयरपोर्ट पर मोदी सरकार के इशारे पर किये गये अभद्र व्यवहार एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निन्दा की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा के साथ की गई कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर इस प्रकार की कार्रवाई कर कांग्रेस पार्टी के महा अधिवेशन मे खलल डालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का भी इसी प्रकार कुप्रयास किया गया और अब श्री पवन खड़ा के साथ इस प्रकार का दुव्र्यवहार कर कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाय कम है। उन्होंने दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को भाजपा सरकार की तानाशाही बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के मुखिया नरेन्द्र मोदी हिटलर से भी आगे निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने ईडी और पुलिस जैसी सरकारी ऐजेंसियों के माध्यम कांग्रेस पार्टी के रायपुर अधिवेशन में व्यवधान उत्पन्न करने का जिस प्रकार प्रयास किया जा रहा है वह लोकतंत्र में कतई सहन करने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई का कांग्रेस पार्टी कठोर निन्दा करती है तथा इसके विरोध में सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरादत्त जोशी एवं महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने भी केन्द्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की निन्दा की है। महामंत्री विजय सारस्वत ने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्री पवन खड़ा के साथ की गई कार्रवाई का प्रदेशभर में विरोध करेगी तथा जिला एवं महानगर मुख्यालयों में कल दिनांक 24 फरवरी, 2023 को मोदी सरकार का पुतला दहन किया जायेगा।

 

इस पेराई सत्र में डोईवाला शुगर मिल में टूटे कई रिकॉर्ड, उत्साहित जनप्रतिनिधियों व किसानों ने अधिशासी निदेशक के सरहानीय कार्यों पर जताई खुशी

देहरादून (डोईवाला), कुछ सालों से डोईवाला शुगर मिल के बंद होने की खबरें लगातार सामने आ रही थी, जिसको लेकर कर्मचारी व डोईवाला के किसान मायूस थे लेकिन अधिशासी निदेशक के पद पर पीसीएस दिनेश प्रताप सिंह ने पदभार सम्भालते ही शुगर मील की सूरत ही बदल गयी। अब यह मिल पेराई व रिकवरी को लेकर पिछले कई दशकों के रिकार्ड तोड़ चुकी है। इसी को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पूरी तरह खुश हैं। और शुगर मिल के अधिशासी निदेशक का लगातार स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
आज ऋषिकेष भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रभारी राजेंद्र तड़ियाल के नेतृत्व में भी डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को मिल में किए जा रहे सरहानीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस दौरान राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह द्वारा मिल में पदभार ग्रहण करने के बाद शुगर मिल नए आयाम छू रही है, जबकि यही मिल पिछले दशकों से घाटे में चल रही थी। ओर लगातार ब्रेक डाउन की स्तिथि से गुजर रही थी, लेकिन अब यह मिल नई ऊंचाइयों को छू रही है। क्षेत्रीय किसान दरपान बोरा ने कहा कि इस सत्र में शुगर मिल में किसानों की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। जबकि पिछले सत्र में किसानों को 12 घण्टों से भी ज्यादा लाइन में लगकर अपने गन्ने का तोल कराना पड़ता था। इससे आम जन को भी जाम का सामना कर परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब स्थिति पूरी तह दुरस्त है, ओर यही वजह है कि ऐसे अधिकारी का जनप्रतिनिधि व किसान मिलकर लगातार सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
वहीं शुगर मिल के अधिशासी मिदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों के गन्ने का भुगतान भी समय पर किया जा रहा है, साथ ही चीनी का उत्पादन बढ़ाना उनकी प्राथमिकता थी, जिसमे अभी तक एक लाख 90 हजार कुंतल चीनी बना ली गयी है। जो कि पिछले सत्र की अपेक्षा अधिक है। और मिल में ब्रेक डाउन जैसी स्तिथि से भी मिल को निजात मिली है, जो कि मिल प्रशासन व किसानों के लिए राहत भरी खबर है।

एस एम जे एन को मिली युवा उत्सव की मेजबानी

0

हरिद्वार 23 फरवरी (कुलभूषण)  नेहरू युवा केन्द्र संगठनए युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार 03 मार्चए 2023 को उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार  में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया रहा है जिसकी मेजबानी का उत्तरदायित्व एस एम जे एन पी जी कालेज को दिया है   उक्त जानकारी देते हुए कालेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में विकसित भारत का निर्माण गुलामी की हर सोच से मुक्ति विरासत पर गर्वएएकता.एकजुटता नागरिक कर्तव्य आदि शीर्षकों पर प्रतियोगिताओं को आयेाजित किया जायेगा।
युवा उत्सव में 15 वर्ष से 29 वर्ष आयु के छात्र.छात्रा प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेजबान कालेज द्वारा    द्वारा   प्रतियोगिता में युवाओं का मनोबल बढ़ाने हेतु जनपद के अनेक   विद्यालयो महाविद्यालयो  को पत्र के माध्यम से सूचित किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि इस युवा उत्सव में पेंटिंग कविता फोटोग्राफी मोबाइल  द्वारा एवं डिबेट ;भाषण प्रतियोगिताद्ध में प्रतिभाग कर सकते हैं इसके लिए एक घंटा की समयावधि निश्चित की गयी है।

200 मीटर दौड़ में वंश अनेजा व पूजा ने मारी बाजी

0

हरिद्वार (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजित हुई 1500 मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रतियोगिता में जौनी कश्यप ने प्रथम मोहित त्रिपाठी ने द्वितीय व विपुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रतियोगिता में मनीष कुमार ने प्रथम वंश अनेजा ने द्वितीय व जतिन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक छात्र वर्ग प्रतियोगिता में हिमांशु पाण्डे ने प्रथमए आयुष सिंह ने द्वितीय व राहुल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि छात्राओं ने भी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में बड़े उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया जिसमें 1500 मीटर दौड़ ;छात्रा वर्गद्ध प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथमए नेहा असनवाल ने द्वितीय व आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ ;छात्रा वर्गद्ध प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथमए नेहा असनवाल ने द्वितीय व रीबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। त्रिकूद ;छात्रा वर्गद्ध प्रतियोगिता में मोनिका ने प्रथमए पूजा ने द्वितीय व गीतिका नेग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा तेजवीर सिंह तोमर तथा उनकी टीम की प्रशंसा की। सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल तथा प्रमाण.पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

 

 

विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में नये सत्र व शैक्षणिक उन्नयन पर चर्चा

0

“माई गोविंद गिरि सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यालय प्रबंधन समिति, अभिभावकों व आचार्य गणों की बैठक में नये सत्र को लेकर चर्चाएं की गई । बैठक में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश देने पर जोर दिया गया साथ ही विद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन के लिये सभी अभिभावकों व हितकारियों से सहयोग की अपेक्षा की गई”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- सरस्वती विद्या मंदिर वेलणी रुद्रप्रयाग में विद्यालय प्रबंधन समिति व शिक्षक अभिभावकों की बैठक में विद्यालय से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में नये सत्र में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व शैक्षणिक माहौल को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर भारतीय शिक्षा समिति के संभाग निरिक्षक(गढ़वाल) नथ्थी लाल बंगवाल ने सभी हितकारियों को विद्यालय व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नये सत्र में अधिक से अधिक बच्चों के प्रवेश करने का लक्ष्य रखें जिसमें गरीब, निर्धन , असहाय बच्चों को भी अच्छा शैक्षणिक माहौल मिल सके। उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय की गतिविधियों में बड़ चड़कर भागीदारी करने व समय समय पर विद्यालय की उपलब्धियों को भी प्रचारित प्रसारित करने की बात कही।
भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश सह मंत्री पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर पुरोहित ने कहा कि विद्यालय के आचार्यों व अभिभावकों के समर्पण व आपसी सामंजस्य से विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं ने परिषदीय परीक्षा में विद्यालय का नाम प्रदेश भर में गौरवान्वित किया आने वाले समय में भी अधिक से अधिक बच्चे नई उपलब्धियां हासिल करे इसके लिये हम सभी को प्रयास करना होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिमोहन उनियाल ने बैठक में उपस्थित सभी आगन्तुकों व अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आश्वस्त किया कि आने वाले समय में दूर से आने वाले विद्यार्थियों को वाहन ब्यवस्था उपलब्ध कराने व शैक्षणिक गतिविधियों में ओर अधिक सुधार लाने के साथ साथ छात्रोँ के सर्वांगीण विकास की दिशा में विशेष प्रयास किये जाऐंगे। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नेगी,शेर सिंह कंडारी, कालिका प्रसाद सेमवाल, राय सिंह रावत, अभिभावक, शीला रावत, लक्ष्मी नेगी, घनश्याम पुरोहित आदि उपस्थित थे।