Sunday, April 28, 2024
HomeStatesUttarakhandविद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में नये सत्र व शैक्षणिक...

विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में नये सत्र व शैक्षणिक उन्नयन पर चर्चा

“माई गोविंद गिरि सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यालय प्रबंधन समिति, अभिभावकों व आचार्य गणों की बैठक में नये सत्र को लेकर चर्चाएं की गई । बैठक में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश देने पर जोर दिया गया साथ ही विद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन के लिये सभी अभिभावकों व हितकारियों से सहयोग की अपेक्षा की गई”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- सरस्वती विद्या मंदिर वेलणी रुद्रप्रयाग में विद्यालय प्रबंधन समिति व शिक्षक अभिभावकों की बैठक में विद्यालय से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में नये सत्र में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व शैक्षणिक माहौल को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर भारतीय शिक्षा समिति के संभाग निरिक्षक(गढ़वाल) नथ्थी लाल बंगवाल ने सभी हितकारियों को विद्यालय व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नये सत्र में अधिक से अधिक बच्चों के प्रवेश करने का लक्ष्य रखें जिसमें गरीब, निर्धन , असहाय बच्चों को भी अच्छा शैक्षणिक माहौल मिल सके। उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय की गतिविधियों में बड़ चड़कर भागीदारी करने व समय समय पर विद्यालय की उपलब्धियों को भी प्रचारित प्रसारित करने की बात कही।
भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश सह मंत्री पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर पुरोहित ने कहा कि विद्यालय के आचार्यों व अभिभावकों के समर्पण व आपसी सामंजस्य से विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं ने परिषदीय परीक्षा में विद्यालय का नाम प्रदेश भर में गौरवान्वित किया आने वाले समय में भी अधिक से अधिक बच्चे नई उपलब्धियां हासिल करे इसके लिये हम सभी को प्रयास करना होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिमोहन उनियाल ने बैठक में उपस्थित सभी आगन्तुकों व अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आश्वस्त किया कि आने वाले समय में दूर से आने वाले विद्यार्थियों को वाहन ब्यवस्था उपलब्ध कराने व शैक्षणिक गतिविधियों में ओर अधिक सुधार लाने के साथ साथ छात्रोँ के सर्वांगीण विकास की दिशा में विशेष प्रयास किये जाऐंगे। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नेगी,शेर सिंह कंडारी, कालिका प्रसाद सेमवाल, राय सिंह रावत, अभिभावक, शीला रावत, लक्ष्मी नेगी, घनश्याम पुरोहित आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments