Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 625

किरसाली मार्ग पर महिंद्रा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने चालक की बचाई जान

0

उत्तरकाशी, जनपद के थाना बड़कोट द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि किरसाली मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 50 मीटर नीचे नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही एएसआई मनीष चौहान के हमराह एसडीआरएफ टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर महिंद्रा पिकअप वाहन यूके 07CA-0530 रोड से 50 मीटर नीचे खाई में गिरा जिसमें वाहन चालक ही सवार था। घायल व्यक्ति की पहचान वाजिद उम्र 22 साल निवासी विकासनगर के रूप में किया गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घायल वाहन चालक को स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुँचाया गया।

मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत के टनकपुर में आयोजित 10 दिवसीय सरस आजीविका मेला 2023 का शुभारंभ किया

0

चंपावत , मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तराखंड राज्य विकास ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में टनकपुर में आयोजित सरस मेला 2023 का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। शुभारंभ कार्यक्रम में नन्दा कावैन्ट स्कूल टनकपुर के बच्चों ने स्वागत गीत से श्री धामी का स्वागत किया। उसके बाद राजकीय बालिका इंटर कालेज, टनकपुर के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सरस आजीविका मेले में भारी संख्या में आय लोगों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि सरस आजीविका मेला अपने-आप में विशिष्ट है, क्योंकि इसका स्वरूप जहां एक ओर मेले जैसा है, वहीं यह व्यापारिक और स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं और महिलाओं को अपने कार्य का प्रदर्शन करने का एक मंच भी प्रदान करता है। प्रदेश का संपूर्ण विकास केवल तभी संभव है, जब प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपने-अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन करें। उन्होंने कहा की प्रदेश तभी आगे बढ़ सकता है जब लोग आगे बढ़े इसलिए इस बार गैरसैंण में प्रस्तुत सामान्य बजट को हर वर्ग के उत्थान के लिए रखा है, चाहे किसान हो, बागवानी करने वाला हो, स्वयं सहायता समूह के रूप में कार्य करने वाली महिलाएं हो, चाहे किसी भी क्षेत्र का व्यक्ति हो। इस प्रकार के आजीविका मेलों के माध्यम से जहां एक ओर स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए “आत्मनिर्भर भारत” मंत्र को भी मजबूती मिलती है। मेले के संचालन से जहां ग्रामीण उत्पादों के विपणन हेतु बाजार उपलब्ध होगा, वहीं देश-विदेश तक इन ग्रामीण उत्पादों के प्रचार प्रसार में सहायता भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेले हमारी एकता एवं संस्कृति को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही व्यापारियों, कलाकारों, कारीगरों आदि को परस्पर अनुभवों के आदान-प्रदान में भी सहायता मिलती है। एक और जहां सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर समूहों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास एवं आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अधिक से अधिक महिलाओं को अवसर प्रदान कर विकासात्मक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी हेतु उन्हें प्रेरित व प्रोत्साहित भी किया जा रहा है, जिसके चलते विभिन्न विकासात्मक कार्यक्रमों में आज महिलाओं की सहभागिता भी बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि सरस मेले में भी महिला समूहों द्वारा विभिन्न स्टालों का संचालन व गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का विपणन आर्थिक सशक्तता की ओर महिलाओं की रुचि को भी प्रदर्शित करता है। यहां उपस्थित महिला संगठनों की सक्रिय भागीदारी, स्थानीय उत्पादों से सजे उत्तराखण्ड राज्य के लगभग 100 से अधिक महिला समूहों के स्टालों का प्रदर्शन तथा महिलाओं का विपणन कौशल इस बात का संकेत है कि महिलाओं को प्रदेश की आर्थिकी से जोड़ने हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाऐं कारगर साबित हो रही हैं। इस ओर और अधिक कार्य किये जाने की आवश्यकता है, जिससे भविष्य में प्रत्येक क्षेत्र में महिलायें स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बन सकें। सरकार द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की व्यवसायिक गतिविधियों को गति देने, उनकी आर्थिक सशक्तता बढ़ाने व उन्हें स्थायित्व प्रदान करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य के सभी 13 जनपदों के 95 विकासखण्डों में “ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना” की शुरूआत की गयी है। इससे निश्चित ही स्वयं सहायता समूहों से जुड़े सदस्यों में व्यवसाय संचालन एवं विपणन कौशल के साथ साथ स्वावलंबन की भावना भी विकसित होगी और गरीब परिवार की आय में वृद्धि होगी। हमारे राज्य में 4 लाख 22 हजार परिवारों को संगठित कर 56 हजार 3 सौ 62 समूह तथा 5 हजार 7 सौ 18 ग्राम संगठन तैयार किये गये हैं। इन संगठनों को व्यवसायिक गतिविधियों से निरंतर जोड़े रखने के लिए 350 पंजीकृत सहकारिताओं का गठन किया गया है। जिनमें से आज यहां पर उत्तराखण्ड राज्य के सौ से अधिक तथा अन्य राज्यों के पैंतीस से अधिक स्वयं सहायता समूहों के हैंण्डी क्राफ्ट, हैण्डलूम, जैविक उत्पाद एवं स्थानीय व्यंजन आदि के स्टॉल प्रदर्शित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। राज्य के लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। ये प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व का ही कमाल है कि आज वैश्विक पटल पर हमारा देश विश्व को एक नई दिशा दिखाने का काम कर रहा है। प्रधानमंत्री जी का हमारी देवभूमि के प्रति विशेष लगाव रहा है और प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व से आज उत्तराखंड राज्य को जी-20 की तीन बैठके आयोजित करने का मौका मिला है, जिसकी प्रथम बैठक 28, 29 और 30 मार्च को रामनगर में होनी है। प्रधानमंत्री के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2023 को मिलेट वर्ष की संज्ञा दी है और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मीलेट मतलब मोटा अनाज जैसे मंडवा, झंगोरा जैसे आदि अनाजों की पारंपरिक खेती हमारे प्रदेश में होती है, इसे हम मीलेट अनाज ही नहीं पोष्टिक अनाज भी कह सकते है और मोटे अनाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हम प्रयासरत हैं। हमारी सरकार हर क्षेत्र में लगातार अपने कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पलायन जैसी वृहद समस्या के निराकरण के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। युवाओं और महिलाओं को यदि रोजगार के सही अवसर अपने प्रदेश में ही मिलने लग जाएं तो वे अपनी जन्म भूमि को छोड़कर प्रदूषण से भरे हुए अन्य नगरों की ओर पलायन कभी नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री जी ने जो हाल में जो “वोकल फॉर लोकल” का नारा दिया है, उसे धरातल पर उतारने हेतु हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और इस मेले में प्रदर्शित उत्पाद इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से इकोनॉमी विथ इकोलॉजी की बात करता हूँ, इसके अंतर्गत हम प्रदेश के समुचित विकास के साथ ही यहां के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। आपका यही सहयोग हमें दिन-रात मेहनत कर उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने विकल्प रहित संकल्प को पूर्ण करने की प्रेरणा देता है। मेरा मानना है कि एक समृद्धशाली उत्तराखंड के निर्माण के लिए यह आवश्यक है कि इस प्रकार के आयोजन प्रदेश में प्रत्येक स्थान पर निरंतर होते रहें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोकल उत्पादों को बढ़ावा/बाजार देने के लिए 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन अंतर्गत चंपावत नगर में हिमाद्री इंपोरियम केंद्र का जल्द निर्माण किए जाने, लोहाघाट में रामलीला मंदिर के समीप एक सांस्कृतिक मंच का निर्माण किए जाने, सरस मेले में विभिन्न संसाधनों हेतु विधायक निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आजीविका को मूल बिंदु रखते हुए आज इस मेले का आगाज हुआ है जिसकी सभी को बहुत बहुत बधाई। मेला सामाजिक एकता के प्रतीक ध्वजवाहक होते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेनू अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी पूर्व दर्जा मंत्री हयात सिंह महरा, शिवराज सिंह, शंकर पांडेय, दीपक पाठक, हर्षवर्धन रावत,श्याम नारायण पांडेय, सतीश पांडे, प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, विभिन्न विभागीय अधिकारी गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आरजे काव्य एवं हेमंत बिष्ट द्वारा किया गया।

 

अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिये चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, कई जगह लगा कर्फ्यूवारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब में चप्पे-चप्पे  पर पुलिस की तैनाती, कई जगह लगा कर्फ्यू, दो गाड़ियां बरामद - police ...

नई दिल्ली, पंजाब में कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह को भगौड़ा घोषित किए जाने के बाद ये कदम उठाया गया है। अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल सिंह के आवास के बाहर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस अमृतपाल सिंह के हर ठिकाने की तलाशी लेकर छापेमारी कर रही है। इसी बीच पुलिस को उसकी दो गाड़ियां बरामद हुई है।

 

इस बीच, पुलिस के अनुसार, खालिस्तानी हमदर्द संगठन प्रमुख फिलहाल फरार है। इससे पहले शनिवार देर शाम जालंधर के कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने पुष्टि की कि कट्टरपंथी नेता को “भगोड़ा” घोषित किया गया था। इसके बाद से ही अमृतपाल की खोज करने के लिए पंजाब पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। पंजाब पुलिस ने अमृत पाल सिंह के कई साथियों को सलाखों के पीछे डाल दिया है जिसमें उसका मार्गदर्शक और फाइनेंसर भी दलजीत कलसी शामिल है। पुलिस ने उसे गुरुग्राम से हिरात में लिया है।

 

इसी बीच पंजाब पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर रविवार रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी है। कई जगहों पर धारा 144 भी लागू की है। पंजाब के चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।

 

घर के बाहर तैनात है मिलिट्री

जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन ने उसके गांव के बाहर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की है। गांव को सील कर दिया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति गांव से अंदर या बाहर ना जा सके। इलाके में माहौल बिगड़ने की अधिक संभावना को देखते हुए अमृतसर, फाजिल्का, मोगा और मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है। इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

 

पंजाब सरकार के संपर्क में केंद्र सरकार

इस मामले में पंजाब सरकार की हर कार्रवाई पर गृह मंत्रालय भी नजर बनाए हुए है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ जारी अभियान पर गृह मंत्रालय पूरी जानकारी मांग रहा है। केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के कदम की निगरानी रखी जा रही है।

कुत्ते को बांधकर बाइक से 2.5 किलोमीटर तक घसीटा, आरोपी पुलिस के हवाले

0

गाजियाबाद, बाइक से कुत्ते को बांधकर घसीटने का वीडियो सामने आया है। इस्लाम नाम के व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग के पैर रस्सी से बांध दिए और फिर उसे बाइक से करीब ढाई किलोमीटर तक घसीटा। लोगों ने पीछा कर बाइक को रुकवाया और इस्लाम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही बाइक से कुत्ते को छुड़ाकर इलाज के लिए भेजा गया। यह घटना विजयनगर थाना क्षेत्र की चरन सिंह कॉलोनी में शनिवार की है। बताया जा रहा कि कुत्ते को डीएवी स्कूल से फूड फॉरेस्ट ढाबे तक घसीटा गया, जिसकी दूरी करीब ढाई किलोमीटर है। पकड़े गए व्यक्ति का कहना है कि कुत्ता पागल हो गया है और लोगों को लगातार काट रहा था। इसलिए वो इसे आबादी से दूर छोड़ने जा रहा था।

पीपल्स फॉर एनिमल (पीएफए) गाजियाबाद की अध्यक्ष सुरभि रावत ने बताया, ”विजयनगर थाना क्षेत्र की चरन सिंह कॉलोनी में इस्लाम रहता है। शनिवार को इस्लाम ने एक स्ट्रीट डॉग के सिर पर पहले ईंट मारी। इससे वो घायल हो गया और बेहोशी की अवस्था में पहुंच गया। इसके बाद उसने स्ट्रीट डॉग के हाथ-पैर बांधे। फिर उसको रस्सी के सहारे बाइक के पीछे बांधा और घसीटता हुआ ले गया। कुछ लोगों ने फूड फॉरेस्ट ढाबे के पास बाइक रुकवा ली।”

सुरभि रावत ने बताया, ”जब मुझे सूचना मिली तो मैं मौके पर पहुंच गई। स्ट्रीट डॉग बेहोश पड़ा था। उसके सिर से खून निकल रहा था। मैंने फोन करके विजयनगर चौकी पुलिस को मौके पर बुलाया और आरोपी व्यक्ति इस्लाम को उनके हवाले कर दिया। हमें आशंका है कि पकड़ा गया व्यक्ति इसे सुनसान इलाके में ले जाकर मार देता।”

एसीपी अंशु जैन ने बताया, सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ। इसमें एक व्यक्ति द्वारा एक कुत्ते को बाइक के पीछे बांधकर घसीटते हुए ले जाया जा रहा है। वीडियो की जांच करने पर यह थाना विजयनगर क्षेत्र से संबंधित होना पाया गया। उस व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अभिनेत्री काजोल बहन के साथ पहुंची ॠषिकेश, गंगा आरती देखकर हुई मंत्रमुग्ध

0

ॠषिकेश, मशहूर अभिनेत्री काजोल देवगन अपनी बहन तनीषा मुखर्जी संग तीर्थनगरी ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचीं। यहां उन्होंने संध्याकालीन गंगा आरती में शिरकत कर मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने काजोल देवगन, तनीषा मुखर्जी और उनके पारिवारिक मित्रों को रुद्राक्ष का पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया। अभिनेत्री काजोल ने कहा कि परमार्थ निकेतन की न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर एक उत्कृष्ट पहचान है। स्वामी चिदानंद ने भारतीय संस्कृति और संस्कारों की दिव्यता को बनाए रखने के लिए अद्भुत कार्य किए हैं। इस संदेश को आज हम सभी यहां से लेकर जा रहे हैं। शुक्रवार को अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभिनेत्री काजोल देहरादून एयरपोर्ट से बदरीनाथ मार्ग स्थित एक होटल में पहुंची थीं। इसके बाद काजोल अपनी बहन तनीषा मुखर्जी और अन्य पारिवारिक मित्रों संग परमार्थ निकेतन पहुंची और वहां स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि फिल्में समाज का दर्पण होती हैं। आज का युवा फिल्मों के माध्यम से बहुत कुछ ग्रहण करता है।

तांत्रिक ने इलाज के बहाने महिला को बनाया हवस का शिकार, कोर्ट ने महिला के जेठ समेत 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

0

उधमसिंह नगर, यूएस नगर के काशीपुर में अंधविश्वास के बीच महिला का तांत्रिक से इलाज के दौरान दुष्कर्म का मामला सामने आया, मामला काशीपुर का है। जहां एक विवाहिता की तबीयत बिगड़ने पर पति और जेठ ने उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय एक तांत्रिक को घर पर बुला लिया। आरोप है कि तांत्रिक ने महिला को कोई कपड़ा सुंघाकर बेहोश कर दिया। बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया। इलाज के बहाने तांत्रिक उसके साथ लगातार हैवानियत करता रहा। इतना ही नहीं जेठ ने भी महिला संग कई बार रेप किया। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक और महिला के जेठ समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर में दिए प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी 8 साल पहले मुरादाबाद के रहने वाले इसरार से हुई थी |
मिली जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले महिला की तबीयत बिगड़ी तो सास रहमत, ससुर रमजानी, जेठ इंतजार और पति ने एक तांत्रिक को घर पर बुलाया। तांत्रिक इलाज के बहाने महिला संग कई दिन तक दुष्कर्म करता रहा। जेठ इंतजार ने भी महिला के साथ गंदी हरकत की। जिसके बाद पीड़ित अपने मायके चली आई। यहां पर भी बीते 5 दिसंबर 2022 को जेठ ने उसकी अम्मी की गैर मौजूदगी में फिर दुष्कर्म किया। 13 दिसंबर 2022 को पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। इसके बाद पीड़िता ने धारा 156 (3) सीआरपीसी के तहत न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी पति इसरार, सास रहमत, ससुर रमजानी, जेठ इन्तजार और अज्ञात तांत्रिक के खिलाफ धारा 376, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही |

चार धाम यात्रा : जीएमवीएन के गेस्ट हाउस की बुकिंग का आंकड़ा पहुँचा 5 करोड़ पार

0

देहरादून, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारी जोरशोर से चल रही है, लेकि इसी बीच गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस की बुकिंग का आंकड़ा 5 करोड़ पार कर चुका है। जाहिर है कि 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा इस बार नए रिकॉर्ड तैयार करेगी। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी कहा है कि अभी तक चार धामों के लिए 4407289 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। सतपाल महाराज ने कहा कि अभी तक केदारनाथ के लिए 190584 लोग पंजीकरण करवा चुके हैं। बद्रीनाथ के लिए 156741 लोग, गंगोत्री के लिए 50806 और यमुनोत्री के लिए 50158 यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि यात्रा से पहले सभी सड़कों के सुधारीकरण करने के निर्देश दिए हैं। सड़कों की निगरानी के लिए ऐप बनाने की घोषणा की गई है। इस बार लग रहा है कि उत्तराखंड चार धाम यात्रा नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। इस दौरान यात्रियों की व्यवस्था करना सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती साबित होने वाला है।

 

केदारनाथ के लिए बढ़ा हेलीकॉप्टर का किराया, फाटा से केदारनाथ तक के लिए 5500 किराया तयChardham Yatra: केदारनाथ धाम की हेलीकॉप्टर सेवा का किराया बढ़ा, अब इतने  रुपये देने होंगे... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा

रुद्रप्रयाग, चारधाम यात्रा में हेली सेवाओं को सुविधाजनक बनाने की और सरकार प्रयासरत है। हर साल हजारों श्रद्धालु हेली सेवा के माध्यम से बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं। इस बार भी हेली सेवा को लेकर श्रद्धालुओं में खूब उत्साह दिख रहा है, लेकिन पिछले सालों की अपेक्षा इस बार उन्हें हेली सेवा के लिए ज्यादा किराया देना होगा। तीन साल बाद हेली सेवा देने वाली कंपनियों ने किराए में बढ़ोतरी की है। साल 2020 में 9 हेली सेवा कंपनियों के साथ अनुबंध किया गया था। जो कि 2022 में खत्म हो गया। इस बार नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई। फाटा व सिरसी हेलीपैड से चार कंपनियों को हेली संचालन की इजाजत दी गई है। सिरसी से हिमालयन हेली, कैट्रल एविएशन हेली सेवाएं देगी। जबकि फाटा से पवन हंस और कैट्रल एविएशन हेली सेवा का संचालन करेगी। अब किराए की नई दरों के बारे में भी बताते है, फाटा से केदारनाथ तक के लिए 5500 रुपये किराया तय किया गया है, पहले ये 4720 रुपये था। इसी तरह सिरसी से 5498 रुपये किराए के तौर पर देने होंगे। पहले किराया 4680 रुपये था। इस तरह पिछले साल की तुलना में फाटा से प्रति यात्री किराये में 780 रुपये और सिरसी से 818 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। गुप्तकाशी से संचालित होने वाली हेली सेवा की दोबारा टेंडर प्रक्रिया चल रही है। हेली सेवाओं के टिकट की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी से अनुबंध किया जाएगा। अप्रैल के पहले हफ्ते से केदारनाथ धाम के लिए हेली टिकट बुकिंग का काम शुरू हो जाएगा।

सीएम धामी को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

0

हरिद्वार, सीएम पुष्कर सिंह धामी को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। यूथ कांग्रेस अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती घोटाला और बेरोजगार संघ के युवाओं पर चलाई गई लाठीयो के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे थी, लेकिन प्रशासन द्वारा पहले ही उन्हें रोक लिया गया। कार्यकर्ताओं के नहीं मानने पर पुलिस ने सभी पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया। सीएम धामी आज रविवार को हरिद्वार दौरे पर हैं, जहां वह सबसे पहले हरिद्वार के ऋषि कुल आयुर्वेद महाविद्यालय में चल रही आयुर्वेदिक पशु चिकित्सा सेमिनार में पहुंचे।

इसके बाद कनखल के पास गौतम फार्म हाउस में वैश्य परिवार मिलन समारोह में प्रतिभाग करेंगे। वहीं इस दौरान पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए कांग्रेसी नेता नितिन तेशवर ने बताया कि उत्तराखंड में युवाओं की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जहां एक ओर भर्ती घोटाला हो रहे है वहीं इस बार के बजट में युवाओं की ओर ध्यान भी नहीं दिया गया है। ऐसे में उत्तराखंड का युवा जाए तो कहां। इसी के विरोध में आज यूथ कांग्रेस में काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हकीकत बताना चाहा लेकिन हर बार की तरह प्रशासन को आगे लाकर सरकार अपने आप को बचाने का काम कर रही है।

टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन : खेल सिखाता है जीवन जीने की कला : रेखा आर्या

0

ग्रामीण अंचलों और छोटे नगरों से निकलने वाले खिलाड़ियों के कल्याण और प्रोत्साहन के लिए सरकार ने लागू की हैं अनेक योजनाएं : रेखा आर्या

हरिद्वार (रूड़की), प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या आज रुड़की स्थित नगर निगम टाउन हॉल पहुंची जहां उन्होंने उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख़्य अतिथि शिरकत किया।
खेल मंत्री ने कहा है कि हमारे युवा समाज और देश की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तराखंड सरकार ग्रामीण अंचलों और छोटे नगरो से निकलने वाले खिलाड़ियों के कल्याण और प्रोत्साहन के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है। मंत्री रेखा आर्य ने रूडकी में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में देशभर से आये खिलाड़ियों और विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनके उज्ववल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार अखिल भारतीय टूर्नामेंट आयोजित हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम विंनर, उत्तराखंड की टीम रँनर, महाराष्ट्र की टीम तृतीय, उत्तर प्रदेश ब्लू टीम चौथे स्थान पर रही।वहीं महिला वर्ग में महाराष्ट्र टीम विनर,राजस्थान की टीम रनर, उत्तराखंड की टीम तृतीय स्थान पर रही जबकि उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी प्रतीक त्रिपाठी को मैन ऑफ द सीरीज़ घोषित किये गए। सभी खिलाड़ियो को खेल मंत्री रेखा आर्या ने सम्मानित किया। साथ ही खेल मंत्री ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है और इनके कल्याण और उत्साहवर्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो नीतियां बनाईं है उनसे नई प्रतिभागियों को अनेक अवसर मिलेंगे।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 20 टीमों ने प्रतिभाग किया।कहा कि निश्चित ही इस प्रकार की प्रतियोगिताएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम करते हैं।

खेल मंत्री ने कहा कि खेल हमें जीने की कला सिखाता है। खेल हमें सिखाता है कि गिरते-उठते, पीछे छूटने के बावजूद भी आगे बढ़ते हैं और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी आपस में गले मिलकर खेल को समाप्त करते हैं। कहा कि खेल जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जोकि हमें आशा-उमंग व शक्ति का संचार करता है और जीने की कला सिखाता है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों द्वारा बहुत अच्छा प्रदर्शन किया गया है।साथ ही कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से खेलों के विकास के साथ ही खिलाड़ियो को भी बहुत बड़ा लाभ मिलता है। कहा कि हमारे यहाँ प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,आज हमारा राज्य खेल के सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार ख्याति व पदक प्राप्त कर रहा है।इस अवसर पर खेल मंत्री ने सभी राज्यों की टीमों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छा खेल के प्रदर्शन करने की अपील की,साथ ही खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक देशराज कर्नवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव इमरान लारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, व्यापार मंडल महामंत्री कमल चावला, पार्षद विवेक चौधरी सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे।

मिला सुसाइड नोट : गरीबी और उधारी की वजह बनी मां और तीन बच्चों की आत्महत्या

0

बागेश्वर, बागेश्वर के जोशी गांव में हुई शादीशुदा महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ इस खौफनाक कांड से पूरा गांव दंग रह गया था। पुलिस ने विगत दो दिन पूर्व जोशी गांव में महिला और 3 बच्चों की आत्महत्या के मामले में कोतवाल को लाइन हाजिर किया गया है। इसके अलावा मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है।
इस मामले में मृतक महिला के पति भूपाल नाम से भी पूछताछ की जा रही है। घर की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कक्षा आठ में पढ़ने वाली मृतका अंकिता ने लिखा था कि आर्थिक तंगी और देनदारी की वजह से ही परिवार परेशान था। हालांकि पुलिस को कमरे से सल्फास नुमा कोई चीज भी मिली है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सभी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि इससे पहले भूपाल राम के घर कुछ लोग पैसे मांगने आ रहे थे। सुसाइड नोट में घर आकर पैसा मांगने वाले कुछ लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं। सुसाइड नोट की राइटिंग मिलाने के लिए आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली अंकिता की कॉपी भी ली गई है।

राइटिंग का मिलान एक्सपर्ट से कराया जाएगा। पिता भूपाल राम देनदारी को लेकर भागता रहा और उसने बच्चों का प्यार भी खो दिया। बताया जा रहा है कि घर पर लगातार लोग उधारी मांगने आ रहे थे। ऐसे में भूपाल राम की पत्नी नंदी देवी मानसिक दबाव में थी। भोपाल राम का परिवार बेहद गरीब है। लोगों से पैसा मांग कर अपना काम चला रहा था। भूपाल राम ढोल बजाने का काम भी करता था और टैक्सी भी चला लेता था। पहले भोपाल राम ने लोगों से उधार मांगा और फिर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने लगा। कमाई का कोई साधन नहीं होने के कारण वह इस खेल में नाकाम रहा। उसने परिवार को खुश रखने की काफी कोशिश की लेकिन देनदारी ही ज्यादा होने की वजह से उसे लोगों की धमकी मिलती रही है। ऐसे में भोपाल राम भाग गया और घर चलाने का सारा जिम्मा पत्नी के कंधे पर चला गया। ऐसे में पत्नी ने तीन मासूम बच्चों के साथ खुदकुशी करने की ठान ली और हमेशा के लिए दुनिया से चली गई।

शादीशुदा महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ इस खौफनाक कांड से पूरा गांव दंग रह गया था। कमरे में महिला समेत चार लोगों की लाशें मिलने के बाद पुलिस भी हैरान हो गई। हत्या और आत्महत्या की गुत्थी के बीच इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस पर भी काफी दबाव था। घटना के बाद से पति के लापता होने के बाद पुलिस हर एंगल पर फोकस कर जांच करने में जुटी हुई थी। लेकिन, दो दिन की कड़ी मेहनत और सुराग की मदद से पुलिस ने इस कांड का खुलासा करने में कामयाबी हासिल कर ली।

बागेश्वर के घिरौली जोशीगांव की महिला और उसके तीन बच्चों ने स्थानीय पुलिस और कर्ज वसूली वालों से त्रस्त होकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने महिला की बेटी की ओर से लिखे गए छह पेज का सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसमें स्थानीय पुलिस पर सहयोग नहीं करने और कर्ज वसूली के लिए घर पर आने वालों के नाम लिखे हैं। बागेश्वर के एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने बागेश्वर के कोतवाली प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसे महिला की तेरह साल की बेटी अंजलि ने लिखा है।

सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और देनदारी से परिवार के परेशान रहने जैसी बात लिखी है। अंजलि ने लिखा है कि उसकी मां नंदी देवी इसे लेकर मानसिक रूप से परेशान और दबाव में थी । पिता भूपालराम कर्ज वसूली के लिए घर पर आ रहे लोगों से परेशान थे। एसपी ने बताया कि मामले की विवेचना कपकोट कोतवाली और सीओ को सौंपी गई है। स्थानीय पुलिस के स्तर से लापरवाही के आरोप की विभागीय जांच की जा रही है। सुसाइड नोट की भी जांच कराई जा रही है।

अब एक अप्रैल से महंगा हो जाएगा पीने का पानी : चुकाने पड़ेंगे 150 से लेकर 200 रुपये तक अधिक

0

देहरादून, उपभोक्ताओं की जेब पर एक और मार पड़ने वाली है, अब एक अप्रैल से उत्तराखंड में पीने का पानी भी नौ से 15 फीसदी तक महंगा होगा। इस लिहाज से लोगों को हलक तर करने के लिए 150 से लेकर 200 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे। शासन की व्यवस्था के तहत हर साल एक अप्रैल से पानी के बिल में वृद्धि की जाती है। शहरी क्षेत्रों में पानी का बिल हाउस टैक्स के आधार पर तय होता है। यहां बिल में हर वर्ष 15 फीसदी के करीब बढ़ोतरी होती है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में लगे नलों की संख्या के आधार पर बिल और उसमें बढ़ोतरी का निर्धारण किया जाता है। दो नल होने पर बिल में नौ फीसदी और दो से अधिक नल होने पर 15 फीसदी तक की वृद्धि की जाती है। जल संस्थान हर तीन माह में पानी के बिल जारी करता है।

वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में तीन महीने में 1385 रुपये का बिल चुकाना पड़ रहा है। इस लिहाज से हर महीने 461 रुपये लोगों को चुकाना पड़ता है। लेकिन, एक अप्रैल से लोगों को प्रति बिल पर 150 से 200 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे। अभी तक जल संस्थान औसत के हिसाब बिल तय करता है। क्योंकि, कई जगह पानी के मीटर नहीं लगे हैं।

लेकिन, अब देहरादून में मेंहूवाला क्लस्टर योजना के तहत आने वाले क्षेत्रों के साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में पानी के मीटर लग गए हैं। लोगों को मीटर की रीडिंग के आधार पर बिल देना पड़ेगा। दूसरी ओर मीटर का भी 16 रुपये अतिरिक्त चुकाना पड़ेगा। इन क्षेत्रों में अधिक बिल चुकाना पड़ेगा।