Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 626

हिमाचल व उत्तराखंड़ बॉर्डर के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, कार सवार चार लोगों की मौत

0

देहरादून, उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून से लगे हिमाचल बॉर्डर पर दर्दनाक हादसा हो गया। जिसके कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मरने वालों में दो हिमाचल और दो विकासनगर के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह विकासनगर से मीनस की ओर जा रही एक कार क्वानू-मीनस मार्ग पर हिमाचल व उत्‍तराखंड बॉर्डर के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और सीधे टोंस नदी में समा गई। बताया जा रहा है कार सवार चार लोग विकासनगर से हिमाचल के चौपाल जा रहे थे। हादसे की सूचना से एसडीएम चकराता युक्ता मिश्रा के निर्देशन में राजस्व पुलिस और एसटीएफ की टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल को रवाना हो गई।

कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से आसपास के ग्रामीण राहत एवं बचाव कार्य को मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कार सवार चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो हिमाचल के बताए जा रहे हैं और दो अन्‍य की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि उन्‍हें भी हिमाचल के नेरवा-चौपाल निवासी बताया जा रहा है। घटना के बाद से अभी तक स्थानीय प्रशासन की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची है।

मृतकों के नाम:

संदीप पुत्र आत्‍मा राम निवासी नेरवा शिमला हिमाचल उम्र 35 वर्ष

मनोज जिंटा पुत्र केवल राम निवासी हिमाचल उम्र 32 वर्ष

दो मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

बस्ती के बीच पहुंचा विभाग का बुलडोजर, अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंड़ा, मचा हड़कंप

0

‘अवैध बस्तियों को हटाए जाने को लेकर की शुरू हुई कवायद’

‘विभाग ने शक्ति नहर किनारे बसे 600 परिवारों को माना है अवैध कब्जाधारी’

‘लोगों ने खुद ही खाली कराने शुरू किए अपने घर’

 

विकासनगर(दे.दून), यूजेवीएनएल की जमीन पर प्रशासन ने ढ़करानी के शक्ति नहर किनारे शुरू की अवैध कब्जों पर ध्वस्तिकरण की बड़ी कार्यवाई शुरू कर दी। रविवार को सुबह सात बजे से प्रशासन ने ढकरानी में शक्ति नहर किनारे उत्तराखण्ड जल विधुत निगम की भूमि से अवैध कब्जों के ध्वस्तिकरण की कार्यवाई के प्रथम चरण को शुरू कर दिया है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कार्यवाई को चार चरणों में किया जायेगा।
प्रथम चरण में 52 चिन्हित मकानों को तोड़ा जा रहा है जिसके लिये 8 जेसीबी मशीन सहित 4 पल्टन पीएसी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कार्यवाई के लिये 52 परिवारों को 24 घंटे में कार्यवाई के अंतिम नोटिस जारी किये गये थे। शुरुआत में शक्ति नहर के दूसरे किनारे पर ढकरानी पुल तक बहरहाल ध्वस्तिकरण की कार्यवाई चलेगी।
सुबह से ही कब्जाधारीयों के बीच हड़कंप मचा हुआ है आनन फानन में अपना उपयोगी सामान खुद ही समेटते हुए देखे जा रहे हैं कब्जाधारी। पैनिक सिचुएशन में शक्ति नहर में किसी अनहोनी के दृष्टिगत जल पुलिस को भी संसाधनों के साथ मौके पर तैनात किया गया है साथ ही शक्ति नहर के पानी को भी कम किया गया है। प्रशासन द्वारा चारों चरणों में डाकपत्थर से कुल्हाल तक सैकड़ों अवैध मकानों को इस कार्यवाई में जमीदोज किया जायेगा।

समर्पण व निष्ठा भाव से करें दायित्वों का निर्वहन-डीजीपी

0

“जनपद रुद्रप्रयाग में सृजित दो रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों के गांवों मे निरन्तर भ्रमण कर जनता के बीच पहुंचकर संवाद स्थापित करने के दिये निर्देश”।
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- आगामी चारधाम यात्रा की जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा व समर्पण भाव से करना सबका दायित्व है।चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी से तैयार रहना होगा। यह बात रुद्रप्रयाग पहुंचे उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस कर्मियों से संवाद करते हुये कहीं।
चारधाम यात्रा को देखते हुए पुलिस महा निदेशक ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर पुलिस अफसरों, कर्मचारियों एवं जवानों का हौसला बढ़ाया, ओर उन्हें चारधाम यात्रा के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। पुलिस कर्मियों से संवाद करते हुये डीजीपी ने कहा कि चारधाम यात्रा में समर्पण और निष्ठा भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
रविवार को रुद्रप्रयाग में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जनपद के पुलिस कार्मिकों से उनकी समस्याएं पूछी उन्होंने बताया कि अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों के वैलफेयर और मनोबल बढ़ाए जाने व पुलिस बल केआधुनिकीकरण की दिशा में भी अभूतपूर्व कार्य चल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य के अधिकांश जनपदों में हाल ही में कुल 6 थाने व 20 पुलिस चौकियां सृजित कर अधिक से अधिक क्षेत्र को पुलिस के अधीन सम्मिलित किया गया है। जनपद रुद्रप्रयाग में सृजित 2 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों के गांवों मे निरन्तर भ्रमण कर जनता के बीच पहुंचकर संवाद स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ऊखीमठ क्षेत्र के चोपता में खुली पुलिस चौकी का पर्यटन एवं तुंगनाथ धाम की यात्रा की दृष्टि से अत्यधिक महत्व है। अभी से तुंगनाथ क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग की जाए। जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ धाम में बीते कुछ सालों से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आ रहे हैं। ऐसे में नियुक्त होने वाले पुलिस बल द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से किया जाए।
पुलिस महानिदेशक ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, सीओ प्रबोध घिल्डियाल, सीओ सुवर्द्धनी सुमन के साथ यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यात्रा संबंधी प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही प्रशासन व पुलिस के नियुक्त होने वाले कार्मिकों की आवासीय व्यवस्था की जा रही है। पैदल मार्ग पर बर्फ हटाये जाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्य मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है। सोनप्रयाग व सीतापुर की स्थायी पार्किंगों के अलावा अन्य स्थानों पर भी अस्थायी पार्किंग व्यवस्थित की जा रही हैं। डीजीपी ने केदारनाथ धाम परिसर में भीड़ नियन्त्रण व सुगम दर्शन कराने के लिए सेक्टरों में विभाजित कर अनुभवी निरीक्षकों को नियुक्त कर आवश्यक पुलिस प्रबन्धन करने के निर्देश दिए। पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड स्थलों का चयन कर एसडीआरएफ व जरूरी पुलिस बल तैनाती, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के निकट पर्याप्त संख्या में जेसीबी, पोकलैंड मशीन रखने, पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इस बार की यात्रा के सफल संचालन के लिए विभिन्न दायित्वों के सम्पादन के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है।
यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन व भीड़ नियन्त्रण के लिए पुलिस स्तर से नियुक्त होने वाले सेक्टर पुलिस अधिकारियों की तर्ज पर प्रशासन स्तर से भी सेक्टर अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं। भीड़ नियत्रंण के लिए केदारनाथ धाम परिसर में बैरिकेडिंग कराई जा रही है। इस वर्ष धाम के लिए हेली सेवा देने वाली कंपंनियों को जरूरी निदेश दिए जारी किए जाने के लिए यूकाडा से अनुरोध किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से केदारनाथ हेलीपैड पर बैरिकेडिंग करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती, एक दिन के लिए निर्धारित क्षमता से अधिक संख्या में आने वाले यात्रयिों की सुरक्षा के लिए ऋषिकेश व आस पास के क्षेत्र में अस्थायी रूप से यात्रियों को रोकने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, विमल रावत, हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे ।

शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक

0

#ग्राम दंदेली में हुआ यह हादसा
#डीपी उनियाल, गजा। विकास खंड फकोट के #ग्राम दंदेली (पोखरी ) में बिध्या सिंह उम्र 38 वर्ष पुत्र रुप सिंह के मकान में कल शाम 7 बजे #बिजली शार्ट सर्किट होने से कमरे में रखा हुआ सारा सामान, गहने, नगद धनराशि,जलकर राख हो गया। ग्राम पंचायत दंदेली प्रधान भारती सजवाण ने बताया कि जिस समय शार्ट सर्किट हुआ उस समय विध्या सिंह का परिवार दूसरे कमरे में बैठा हुआ था जो कि रसोई घर के साथ है , कल शाम को हल्की बारिश होने के कारण पूरा परिवार रसोईघर वाले कमरे में था, अन्यथा भारी अनहोनी हो सकती थी,जैसे ही कमरे से धुआं उठता देखा तब तक सामान जल चुका था,बिजली का तार टूट जाने के बाद गांव वासियों व परिवार ने आग बुझाई, बिध्या सिंह ने सूचना ग्राम प्रधान श्रीमती भारती सजवाण के माध्यम से राजस्व उप निरीक्षक तथा पुलिस चौकी गजा को सूचना दी,चौकी गजा से अनिल कुमार सैनी तथा क्षेत्र राजस्व उप निरीक्षक श्रीमती प्रमिला पठोई ने सुबह आ कर स्थलीय निरीक्षण किया तथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, बिध्या सिंह के परिवार में पत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी उम्र 32वर्ष, पुत्र आयुष 13साल,पुत्री निकिता 11 साल हैं ,बिध्या सिंह ने रिपोर्ट में कहा कि कमरे का #सामान, विस्तर, 49 हजार 500 नगद, सोने के सारे गहने, अनाज, बच्चों की किताबें, प्रमाण पत्र जल कर राख हो गए हैं,

श्री बदरीनाथ धाम के सीसी टीवी कैमरा भी श्री केदारनाथ धाम की तरह वर्षभर लाइव रखने के निर्देश

0

चमोली, चारधाम यात्रा से पूर्व श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं पुलिस फोर्स की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अशोक कुमार आज श्रीबद्रीनाथ धाम पहुंचे l जहां उन्होंने श्री बदरीनाथ धाम में स्थित थाना बदरीनाथ एवं हनुमान चट्टी चौकी का निरीक्षण किया l उन्होंने विशेष रूप से श्री बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा हेतु स्थापित सीसी टीवी कैमरों को साल भर लाइव रखने के निर्देश दिए l सीसी टीवी कैमरा को लाइव रखने के लिए सोलर लाइट एवं अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए lMay be an image of 5 people, people standing and outdoors

आगामी चारधाम यात्रा के सुरक्षित एवं कुशल संचालन के लिए निम्न निर्देश दिए l

1. आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु निर्माणाधीन मंदिर परिसर में देख-रेख हेतु पुलिस चौकी एवं मंदिर सुरक्षा के लिए अलग से आवश्यक भवन की आवश्यकता पर बल देते हुए, शासन स्तर पर पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया।

2. माणा में भी पर्यटकों की गतिविधि बढ़ जाने के कारण बद्रीनाथ मन्दिर परिसर के साथ ही माणा में भी एक देखरेख चौकी खोले जाने की आवश्यकता है।

3. बद्रीनाथ धाम में व्यापक स्तर पर निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिनके मद्देनजर शीतकाल में मन्दिर एवं सुऱक्षा व्यवस्था हेतु तत्काल बद्रीनाथ थाना संचालित करने हेतु निर्देशित किया।

4. बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा के दृष्टिगत स्थापित CCTV कैमरों के वर्षभर लाइव फीड प्राप्त करने हेतु कैमरों के अपग्रेडेशन का कार्य ए0डी0जी पुलिस टेलीकॉम के निर्देशन में किया जाए l धाम के महत्वपूर्ण क्षेत्र बस अड्डा, साकेत तिराहा, ग्रिफ तिराहा, बामणी गाँव आदि को भी सी0सी0टी0वी से कवर किए जाने हेतु निर्देशित किया।

5. मास्टर प्लान के चलते पुलिस जवानों की पूर्व निर्धारित आवासीय व्यवस्था में बदलाव के दृष्टिगत मंदिर सुरक्षा गार्द के लिए 100 जवानों हेतु आवासीय सुविधा बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय ने श्री बद्रीनाथ धाम में नियुक्त पुलिस कर्मचारियों की आवासीय, मैस व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया l उन्होंने पुलिस कर्मियों से यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में भी महत्वपूर्ण फीडबैक प्राप्त किया l उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु देश-विदेश में उत्तराखंड पुलिस से मिले पॉजिटिव फीडबैक को प्रसारित करते हैं, जिससे पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है l भ्रमण के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय माणा स्थित आईटीबीपी कैम्प में पहुंचे और जवानों का उत्साहवर्धन किया। इसके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के द्वारा पांडुकेश्वर(श्री बद्रीनाथ जी का शीतकालीन घर )पहुंचे एवं आगामी चार धाम यात्रा के सफल एवं कुशल संचालन हेतु पूजा-अर्चना की l

इससे पूर्व उन्होंने दि0 17 मार्च 2023 को सीमान्त रिपोर्टिंग पुलिस चौकी मलारी का निरीक्षण कियाl जहां उन्होंने चौकी में सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित रूप से पुलिस बल तैनात करने के लिए निर्देशित किया l सामरिक सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण रिपोर्टिंग पुलिस चौकी मलारी में उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर पुलिस अधिकारियों को स्थानीय लोगों की हर संभव मदद करने के लिए निर्देशित कियाl

इस अवसर पर आईटीबीपी के कमाण्डेन्ट श्री अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल, पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह तथा मन्दिर समिती के उपाध्यक्ष श्री केशर सिंह आदि महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 35 महिलाओं को महिला आयोग ने किया सम्मानित

 

देहरादून, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सशक्त महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. सुरेखा डंगवाल, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना, पूर्व विधायक केदारनाथ श्रीमती आशा नौटियाल, पूर्व विधायक बद्रीनाथ महेंद्र भट्ट व महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल व उपाध्यक्ष ज्योति शाह, सायरा बानो ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी तथा अतिथियों को पुष्प गुच्छ व उत्तराखंड की पहचान गौरा देवी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम में पहुंची विभिन्न विभागों, सामाजिक संस्थाओं की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि जहां-जहां महिलाओं ने नेतृत्व किया वहां-वहां विजय पताका फहराई है। आज हमें अपनी ताकत को पहचान कर देश की सामाजिकता और आर्थिकी को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा महिलाओं को आज विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज की महिला स्वतंत्रता की परिभाषा को पश्चिम की सभ्यता के आधार पर देखती है। जहाँ महिला को केवल एक वस्तु समझा जाता है। और अगर बात भारत की करे तो यहां महिला को देवी समझा जाता है हमे आज आवश्यकता है कि अपने संस्कारों और सभ्यता को भी पहचाने। उन्होंने कहा कि पश्चिम में जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे उनकी इज्जत घट जाती है और भारत मे जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे महिलाओं का सम्मान और इज्जत बढ़ती है उन्हें घर में सबसे ऊंचा दर्जा दिया जाता है।

विशिष्ट अतिथि महेंद्र भट्ट ने भी राज्य महिला आयोग के इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि महिलाए हमारी संस्कृति की धरोहर है। आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में महिलाएं समाज के हर पहलू में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर आगे आ रही है। आज सरकार महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं ला रही है। जो कि महिलाओं के सशक्तिकरण में सहायक है। महिला आयोग आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है ।

महिला आयोग द्वारा नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही लगभग 35 महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें सरकारी विभाग, सामाजिक संस्थाओं, और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली उत्कृष्ट महिलाओं को आयोग द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दून विश्विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक स्वरचित व स्व लिखित नाटक – मिसाइल वुमन ऑफ इंडिया- डॉक्टर टेसी थॉमस का मंचन किया। इस नाटक का मुख्य उद्देश्य – जेंडर समानता एवं महिलाओं की टेक्नोलॉजी तक पहुंच थीम पर आधारित था।

प्रस्तुति के द्वारा उन्होंने डॉक्टर टेसी थॉमस के पूरी जीवन का वर्णन किया। उन्होंने संक्षिप्त में उपस्थित जनों को जानकारी दी कि कैसे बचपन से टेसी का रॉकेट साइंस की ओर रुझान ओर उनकी कड़ी मेहनत ने उन्हें मिसाइल वुमन ऑफ इंडिया की उपाधि दिलाई।

उन्होंने बहुत सुंदर तरीके से महिलाओं को प्रेरणा देने के संदर्भ मे एक नये नाम से अवगत करवाया। इसी के उपरान्त DAV कॉलेज की छात्रा कनिका द्वारा महिला सशक्तिकरण पर नृत्य व सांस्कृतिक विभाग की टीम द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन महिला आयोग की सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता व मीनाक्षी मैठाणी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार हरीश कोठारी, नीरू देवी, मधु भट्ट, साधना शर्मा, इंदुबाला, रजनी कुकरेती, सरिता गौड़, अनुराधा वालिया, माधवी गुप्ता व विभिन्न ग्राम प्रधान पूनम चौहान, पूजा पाल, सुमन ज्याला, प्रेमलता नंदन सहित महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग से DPO मोहित चौधरी, CDPO तरुणा चमोला, शिखा कण्डवाल अंजना गुप्ता, मीना बिष्ट, एस आई संगीता नौटियाल, दयाराम सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

लायंस क्लब का प्रतिनिधि मंडल ने रेल समस्याओं का ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक रवि शंकर सिंह को सौंपाMay be an image of 7 people and people standing

काशीपुर, यूएस नगर के काशीपुर क्षेत्र की आम जनता के हितो को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव के नाम संबोधित रेलवे से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक रवि शंकर सिंह को सौंपा। स्टेशन अधीक्षक ने लायंस क्लब काशीपुर सिटी को आश्वस्त किया कि वह ज्ञापन के बारे मे मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य सम्बंधित वरिष्ठ रेल अधिकारियों को अवगत करा कर शीघ्र ही भेज देंगे और सभी मांगे उचित एवं रेल यात्राओं के हित में है।

 

क्लब के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि एक ज्ञापन एवं अनुरोध पत्र सीधे रेल मंत्री अश्वनी वैश्णव जी को भी सीधे भेजा गया है। भेजे गए पत्र में काशीपुर से वाया लखनऊ गोरखपुर तक सीधी ट्रेन चलाई जाए, रामनगर से नई दिल्ली तक प्रातः कालीन जन शताब्दी ट्रेन चलाई जाए जो कि सुबह 5 बजे चलकर 10 बजे तक नई दिल्ली पहुंचे वापसी मे सांय 5 बजे नई दिल्ली से चलकर काशीपुर रात्रि दस बजे तक काशीपुर पहुंचे। रामनगर से काशीपुर से एक ट्रेन सुबह 5 बजे सीधी हरिद्वार देहरादून के लिए चलाई जाए जो सांय 5 बजे देहरादून से चलकर रात्रि दस बजे काशीपुर पहुंच सके।

 

रामनगर से हरिद्वार जाने वाली ट्रेनें संख्या 15034/15033 को फिर से शुरू किया जाए। तीर्थ स्थल अयोध्या एवं वाराणसी के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाए, रामनगर से मुरादाबाद के बीच कोरोना काल में बंद की गई सभी ट्रेनों को शीघ्र ही शुरू किया जाए, 22 मार्च से शुरू हो रहे चैती मेले में आने वाले हजारों यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जाए, काशीपुर स्टेशन के तीनो प्लेटफार्मो को हाई लेबल किया जाए जिससे कि यात्रियों को ट्रेनें मे चड़ने उतरने मे दिक्कत न हो, सभी ट्रेनों का ठहराव 5 मिंट किया जाए, स्टेशन परिसर में पानी के जगह जगह ऑटोमैटिक मशीनें लगाई जाए |

 

अर्न्तराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के अर्न्तगत ‘श्रीअन्न’ के विधिवत कार्यक्रम का शुभारम्भ

‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया उद्घाटन, केन्द्रीय कृषि मंत्री सहित कई अन्य देशों के कृषि मंत्री भी रहे उपस्थित’

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को नई दिल्ली कृषि मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित अर्न्तराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के अर्न्तगत श्रीअन्न के विधिवत शुभारम्भ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में दो दिवसीय ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन श्री अन्न का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीअन्न पर किताब का विमोचन सहित सिक्का एवं पोस्ट टिकिट भी जारी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जनसभा को भी संबोधित किया। दो दिन के इस सम्मेलन में उत्पादकों, उपभोक्ताओं और अन्य हितधारकों के बीच मोटे अनाज के प्रचार और जागरूकता सहित संबंधित मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर सत्र आयोजित होंगे।May be an image of 10 people and people standing
कृषि मंत्रियों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सुबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में मण्डुवा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3578 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा मोटा अनाज पौष्टिक रूप से धनी है क्योंकि इसमें उच्च मात्रा में प्रोटीन तथा विटामिन होते हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार मिलेट्स के उत्पादन तथा विपणन को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश स्टेट मिलेट मिशन के अंतर्गत मिड-डे मील और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से बच्चों और आम जनता को मोटा अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में मिलेट्स के उत्पादन एवं विपणन को बढ़वा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अमृत काल के इस बजट में मिलेट्स के लिए 15 करोड़ रुपए का अलग से भी प्रावधान किया गया है। मंत्री गणेश जोशी ने भरोसा जताते हुए कहा कि इससे निश्चित ही जो किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प है वह पूरा होगा। साथ ही प्रदेश की जनता को भी इसका लाभ अवश्य मिलेगा। सम्मेलन के समापन के बाद कृषि मंत्री ने प्रर्दशनी का भ्रमण किया और मिलेट्स के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं से भेंट की।
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर नाइजीरिया, गम्बिया, श्रीलंका, सूडान, गुयाना, सूरीनाम, मारीशस के कृषि मंत्री तथा उत्तर प्रदेश एवं देश के कई अन्य राज्यों के कृषि मंत्री उपस्थित रहे।

अप्रैल से बिजली दरों में 12 फीसदी तक हो सकती बढ़ोतरी, लाखों उपभोक्ता होंगे प्रभावित

0

देहरादून, उत्तराखंड में एक अप्रैल से बिजली दरों में 12 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इस पर मुहर लगा दी है। आयोग 23 मार्च को बढ़ी हुई दरें जारी कर देगा। इस बढ़ोतरी से प्रदेश के 27 लाख 50 हजार 872 उपभोक्ता प्रभावित होंगे। इस साल यूपीसीएल ने नियामक आयोग के सामने बिजली दरों में 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने करीब 2.43 प्रतिशत, और पिटकुल ने 9.27 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव नियामक आयोग के समक्ष रखा था।

आयोग ने इन सभी प्रस्तावों पर प्रदेशभर में जनसुनवाई कर हितधारकों और तीनों ऊर्जा निगमों की बातें सुनीं। अब आयोग ने बोर्ड की बैठक कर सभी के प्रस्तावों पर मंथन किया है। सूत्रों के मुताबिक, नियामक आयोग ने यूपीसीएल के टैरिफ में करीब 12 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। खास बात ये है कि इस बार नियामक आयोग 23 मार्च को ही नई दरें जारी करने जा रहा है। यह दरें प्रदेश में एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। इसी प्रकार, यूजेवीएनएल और पिटकुल के प्रस्तावों के सापेक्ष भी नियामक आयोग कुछ बढ़ोतरी कर सकता है।

श्रेणी- उपभोक्ता

बीपीएल- 4,30,201
घरेलू- 19,64,440
व्यावसायिक- 2,89,867
एलटी इंडस्ट्री- 14,071
एचटी इंडस्ट्री- 2,402
प्राइवेट ट्यूबवेल- 42,718
मिक्स लोड- 81
अन्य राज्य- 04
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन- 03
स्ट्रीट लाइट- 2963
राजकीय सिंचाई- 1924
वाटर वर्क्स- 2196
रेलवे ट्रैक्शन- 02
कुल- 27,50,872
जनसुनवाई में आने वाले उपभोक्ताओं, उद्योग प्रतिनिधियों, कृषकों ने फिक्स चार्ज को लेकर भारी विरोध जताया था। सूत्रों के मुताबिक, नियामक आयोग फिक्स चार्ज पर भी कोई निर्णय ले सकता है। गौरतलब है कि प्रदेश में वर्ष 2003 से 2008 के बीच कोई फिक्स चार्ज नहीं वसूला जाता था। इसके बाद आयोग ने दोबारा फिक्स चार्ज की शुरुआत की थी। आयोग इस पर भी कोई निर्णय ले सकता है। वर्तमान में फिक्स चार्ज 18 रुपये प्रति किलोवाट से लेकर 430 रुपये तक है।

इस बार जनसुनवाई में प्रदेशभर के मछली पालकों ने अपना दर्द बयां किया था। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री उन्हें कृषक का दर्जा दे चुके हैं। बावजूद इसके उन्हें कॉमर्शियल कनेक्शन दिया जाता है जो कि बहुत महंगा पड़ता है। प्रदेश में ऐसे करीब 7000 मत्स्य पालकों को नियामक आयोग इस बार नए टैरिफ में कुछ राहत दे सकता है। नियामक आयोग की बैठक में टैरिफ पर चर्चा हुई है। अभी फाइनल ऑर्डर जारी नहीं हुआ है। आयोग 23 मार्च को टैरिफ जारी करेगा। उसके बाद ही बढ़ोतरी पर कुछ कह सकते हैं।

 

बहुचर्चित वनंतरा रिसेप्‍शनिस्‍ट हत्याकांड मामले में तीनों आरोपियों पर तय हुए आरोप

अंकिता हत्याकांड मामले में तीनों आरोपियों पर एडीजे कोर्ट में तय हुए अरोप, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी गिरफ्तार |
कोटद्वार। बहुचर्चित वनंतरा रिसेप्‍शनिस्‍ट हत्याकांड मामले में आज तीनों आरोपितों को एडीजे कोर्ट में पेश किया गया। इसके लिए कोटद्वार को छावनी में बदल दिया गया। पुलिस तीनों आरोपितों पुलकित, अंकित और सौरभ को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लेकर पहुंची। कोर्ट में तीनों पर आरोप तय कर दिए गए। वहीं इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे, जिन्‍हें गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई।

वनंतरा प्रकरण में आरोपित पुलकित आर्य अंकित व सौरभ भास्कर को आरोप पत्रों पर सुनवाई के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में लाया गया। अदालत में पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट पर बहस हुई। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र रावत ने बताया कि सुनवाई के बाद न्यायालय ने सौरभ भास्कर व अंकित पर दर्ज छेड़छाड़ की धारा 354 को हटा दिया। पुलकित पर धारा 354 यथावत रखी गई है। इसके अलावा तीनों धारा 302, 201 व देह व्यापार अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए हैं। बताया कि मामले की अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी।

अपर जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में शनिवार को पुलकित व अंकित की जमानत याचिका पर भी सुनवाई हुई। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र रावत ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने दोनों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय परिसर में शनिवार सुबह से ही भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। न्यायालय के मुख्य गेट को बंद रखा गया तथा न्यायालय में मामलों से संबंधित व्यक्तियों को ही जाने की अनुमति प्रदान की गई।

 

एई और जेई प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआईटी ने 50 हजार के इनामी संजय धारीवाल के भाई को किया गिरफ्तार

हरिद्वार, सहायक अभियंता (एई) और अवर अभियंता (जेई) के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में एसआईटी ने 50 हजार के इनामी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसआईटी की दसवीं गिरफ्तारी है। आरोपी ने करनाल में अपने आवास पर अभ्यर्थियों को पेपर रटवाया था। फरार चल रहे संजय को भी घर में शरण दी थी। पूर्व मंडल अध्यक्ष अभी फरार चल रहा है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद एई-जेई भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक का भी खुलासा हुआ था। एसआईटी ने अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एई-जेई पेपर लीक प्रकरण में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल, लक्सर निवासी डेविड का नाम सामने आया था।

दोनों ने लीक पेपर को बाजार में उतारने में भूमिका निभाई थी। एसआईटी ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में दबिश दी थी मगर दोनों हत्थे नहीं चढ़ पाए थे। जिसके बाद पहले 25 फिर 50 हजार रुपये इनाम घोषित किए गए थे। जांच कर रही एसआईटी को धारीवाल के भाई के बारे में कुछ सुराग हाथ लगे थे। जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था।

एसआईटी प्रभारी एवं एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि आरोपी संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जट मंगलौर हाल पता नमस्ते चौक के पास प्लेट नंबर 752 सेक्टर चार करनाल हरियाणा को पूछताछ के बाद एसआईटी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुधीर ने फरार संजय धारीवाल को छिपाने में मदद की थी, जबकि एई की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अपने करनाल स्थित आवास पर पेपर रटवाया था।
एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि आरोपी संजय धारीवाल और डेविड की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। दोनों के हाथ न आने पर चल-अचल संपित्त की कुर्की की कार्रवाई के लिए धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई के तहत नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई जा चुकी है जबकि धारा 83 सीआरपीसी के तहत कोर्ट में अग्रिम कार्रवाई की जा चुकी है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

बीते जनवरी माह में पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक का भंडाफोड़ हुआ था। जिसमें एसटीएफ ने लोक सेवा आयोग के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, उसकी पत्नी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एसआईटी गठित हुई। एसआईटी ने एई-जेई पेपर लीक का भी खुलासा किया। इसमें दूसरे अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। दोनों प्रकरण में अब तक 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पटवारी पेपर लीक में 15 और एई-जेई पेपर लीक प्रकरण में अब दसवें आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

 

कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार पुलिस तैयार : मेला क्षेत्र में ग्राउण्ड जीरो पर पहुंचे पुलिस कप्तान अजय सिंह

(शहजाद अली)May be an image of 5 people, people standing and outdoors

‘हरिद्वार सिटी क्षेत्र में तमाम पुलिस ऑफिसर्स के साथ एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने पार्किंग स्पॉट तथा कावड यात्रा पटरी रूट का किया स्थलीय मुआयना’

 

हरिद्वार, इस वर्ष कांवड़ मेला 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समय रहते आवश्यक प्रबंध एवं तैयारियां करने हेतु आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा एसपी क्राइम श्रीमती रेखा यादव तथा नगर क्षेत्र के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में यात्रा मार्ग तथा पार्किंग स्थलों का स्थलीय मुआयना किया।

इस दौरान कांवड़ यात्रा के दौरान सामने आने वाली समस्याओं एवं उसके निस्तारण/निवारण के लिए मौजूद विकल्पों पर चर्चा करते हुए आवाजाही सुचारू रखने के लिए अन्य विकल्पों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान अजय सिंह ने सी.सी.आर., दीनदयाल पार्किंग, अलकनंदा तिराहा, बैरागी कैंप, बूढ़ी माता तिराहा एवं ज्वालापुर क्षेत्र के यातायात मार्गों का निरीक्षण करते हुए अधिनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान ASP संचार विपिन कुमार, सीओ सिटी/सदर जूही मनराल, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत के साथ ही स्थानीय थाना प्रभारी एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसअधिकारी मौजूद रहे।May be an image of 6 people and outdoors

उत्तराखंड में बदला मौसम : बारिश से पहाड़ों में लौटी ठिठुरन, ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी

0

देहरादून, उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज के बीच मैदानों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि दुश्वारी बढ़ा रही है। पहाड़ों में हल्की वर्षा और बर्फबारी से ठिठुरन लौट आई है। वहीं शनिवार तड़के से ही देहरादून सहित राज्‍य के अधिकतर इलाकों में बारिश जारी रही। बदरीनाथ धाम सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। जिससे ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मसूरी में देर रात ढाई बजे बारिश शुरू हुई। रुड़की में भी शुक्रवार रात से बारिश जारी है। पौड़ी, कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। बारिश के कारण तापमान गिरा है। वहीं बारिश से आम और लीची की फसल को नुकसान पहुंचा है। रुद्रप्रयाग जिले में घने बादल छाए हुए हैं।

यहां भी बारिश की संभावना बन रही है। शुक्रवार दोपहर से देहरादून में बादलों ने डेरा डाला और शाम को अंधड़ चलने लगी। देर शाम हल्की बूंदाबांदी हुई और रातभर झमाझम वर्षा दर्ज की गई। शनिवार की सुबह भी बारिश जारी रही। दून के बाहरी क्षेत्रों और मसूरी के आसपास कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। दून में रात को हुई झमाझम वर्षा से तापमान ने गोता लगाया और ठिठुरन महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार दून में रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक एक घंटे के भीतर 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में देवीधुरा, जखोली, नैनीताल, धनोल्टी, चकराता, भीमताल, मुक्तेश्वर ज्योलीकोट आदि स्थानों पर सर्वाधिक वर्षा हुई।

अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा व चोटियों पर हिमपात के आसार हैं। निचले इलाकों में अंधड़े और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। शुक्रवार को चमोली और उत्तरकाशी में भी हल्की वर्षा दर्ज की गई। जबकि, केदारनाथ में शाम को हल्का हिमपात हुआ। नैनीताल समेत कुमाऊं के कुछ इलाकों में भी जोरदार ओलावृष्टि हुई। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रहने का अनुमान है। जबकि, शुक्रवार को प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि और मैदानों में अंधड़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है।

उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज से वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर वर्षा-ओलावृष्टि से जंगल की आग की घटनाएं फिलहाल थम गई हैं। बीते दो दिन से प्रदेश में जंगल की आग की कोई घटना दर्ज नहीं की गई। हालांकि, इससे पहले जंगल की आग की 103 घटनाओं में करीब 165 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है। 71 प्रतिशत वन क्षेत्र वाले प्रदेश में जंगल की आग सबसे बड़ी चुनौती है। शीतकाल में वर्षा कम होने के कारण इस बार चुनौती और बड़ी होने की आशंका है। इस बार शीतकाल में सामान्य से करीब 60 प्रतिशत कम वर्षा हुई। ज्यादातर शुष्क मौसम रहने के कारण फरवरी में ही गर्मी का एहसास होने लगा है।

साथ ही वन क्षेत्रों में भी नमी कम होने से आग लगने का खतरा बढ़ गया है। मौसम के मौजूदा मिजाज को देखते हुए अगले कुछ माह भारी पड़ सकते हैं। वर्षा कम होने के साथ ही चोटियों पर भी बर्फ न के बराबर बची है। मार्च के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत के बाद से वन विभाग के लिए कुछ राहत है। वर्षा-ओलावृष्टि होने से ज्यादातर क्षेत्रों में सुलग रही आग बुझ चुकी है। साथ ही फिलहाल कोई नई घटना सामने नहीं आई है

रात भर हुई बारिश : पहाड़ों में बर्फबारी से ठिठुरन लौट आई

राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में रात भर हुई बारिश से
पहाड़ों में बर्फबारी से ठिठुरन लौट आई, मौसम विभाग के अनुसार दून में रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक एक घंटे के भीतर 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई |

प्रदेश में देवीधुरा, जखोली, नैनीताल, धनोल्टी, चकराता, भीमताल, मुक्तेश्वर ज्योलीकोट आदि स्थानों पर सर्वाधिक वर्षा हुई, मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं और पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा व चोटियों पर हिमपात के आसार हैं | निचले इलाकों में आंधी और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि
हो सकती है।

उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में 21 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने ऐसा पूर्वानुमान जारी किया है राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी, निचले इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका जाहिर कर येलो अलर्ट जारी किया है। बिजली चमकने, ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 21 मार्च तक प्रदेश में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 18, 19 और 20 को ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट भी है। कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान मान की हानि, ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। राज्य में इस समय पश्चिमी विछोभ सक्रिय है। जिस वजह से मौसम में तब्दीली आई है।

देहरादून में हवा तूफान के बाद झमाझम बारिश देहरादून में शुक्रवार को शाम के समय तेज हवाएं चली। तूफानी हवाएं चलने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। देर शाम तक आसमान में काले बादल छाए और राजधानी देहरादून के विभिन्न इलाकों में जमकर बारिश हुई। दून का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था। मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों दून, मसूरी में दिन में गर्मी रहती है और शाम को मौसम बारिश के अनुकूल हो जाता है। इसीलिए बारिश होती है। मार्च से मई तक ऐसा मौसम रहने का अनुमान है।

अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालक को किया गिरफ्तार, होटल लीला किया सीज

0

देहरादून, अलग राज्य बनने के बाद दून में बाहरी लोगों का आना जाना पहले अपेक्षा अब बढ़ गया, जहां एक तरफ विकास की दौड़ के शहर में व्यापार बढ़ रहा, वहीं अनैतिक धंधे भी तेजी से बढ़े, इसके साथ साथ देह व्यापार भी तेजी से दून में अपने पांव पसार रहा है। हाल ही में ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने देहरादून में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बीती 16 मार्च 2023 को टीम को कुछ होटलों में अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई थी। उनको जानकारी मिली कि हरिद्वार बायपास फ्लाईओवर के नीचे होटल लीला के संचालक द्वारा होटल में आने वाले ग्राहकों को हाई प्रोफाइल सेक्स सर्विस उपलब्ध कराई जा रही है। सूचना मिलने के बाद बिना किसी देरी के टीम ने देर रात को होटल में छापा मारा मौके पर होटल संचालक, एक महिला के साथ मिला, तथा मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली,
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह तलाकशुदा है और उस पर चार बच्चों की जिम्मेदारी है। आर्थिक तंगी की वजह से वह मजबूरन यह घिनौना काम करती है। जब होटल संचालक द्वारा उसे सेक्स सर्विस देने के बदले अच्छे पैसे देने की बात कही तो मजबूरी में उसके द्वारा हामी भर दी और काफी समय से होटल संचालक के बुलाने पर होटल में आए ग्राहकों को यह सर्विस दे रही थी। वहीं जब पुलिस ने होटल संचालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे होने की वजह से उसके पास ग्राहकों की भारी कमी थी जिस वजह से उसे मजबूरन देह व्यापार का संचालन करना पड़ा। मौके से पीड़ित महिला को रेस्क्यू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार के जुर्म में होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त होटल को सील किया गया।

इस बार की चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड करेगी ध्वस्त : सतपाल महाराज

0

चारधाम यात्रा से पूर्व जीएमवीएन की बुकिंग का आंकडा 5 करोड़ के पार

चारधाम के लिए अभी तक 422861 लाख यात्रियों ने करवाया पंजीकरण

देहरादून, पंजीकरण की लगातार बढ़ती संख्या और गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउसों की बुकिंग का हर रोज बढ़ता आंकडा इस बात का प्रमाण है कि इस बार चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए सभी विभाग समय से व्यवस्थाओं को चाकचौबंद कर लें।

उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश के सभी विभागों को अलर्ट करते हुए कही है। पंजीकरण की लगातार बढ़ती संख्या और गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउसों की बुकिंग का हर रोज बढ़ता आंकडा इस बात का प्रमाण है कि इस बार चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी। उन्होने कहा कि 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है चारधाम यात्रा के तहत केदारनाथ-184057, बद्रीनाथ-151955, यमनोत्री-43132 और गंगोत्री धाम के लिए 43717 यात्री अभी तक अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। इतना ही नहीं जीएमवीएन के गेस्ट हॉउसों के लिए 16 फरवरी 2023 से अभी तक कुल 50749105 करोड़ रुपये की बुकिंग की जा चुकी है।

केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को तो बदरीनाथ के 27 अप्रैल को खुलेंगे जबकि परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। कैबिनेट मंत्री महाराज ने लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, नेशनल हाईवे, बीआरओ, पंचायत, पेयजल, खाद्य आपूर्ति और स्वास्थ्य विभाग सहित प्रदेश के सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि चारधाम रूट की सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त कर लें।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ है। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in या व्हाट्सअप नंबर 8394833833 या

टोल फ्री नंबर 1364 के जरिये भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

महाराज ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस बार भी चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए धामों में कतार प्रबंधन हेतु स्लॉट टोकन व्यवस्था की शुरुआत की गई है। यात्रियों के पंजीकरण तथा यात्रा संबंधित जानकारी हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं। चारधाम यात्रा से पूर्व यात्रा मार्ग की सभी सड़कों के सुधारीकरण, पैच वर्क और गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग, एनएच और बीआरओ को स्पष्ट निर्देश भी दिए गए हैं। सड़कों की निगरानी के लिए एक ऐप बनाने की भी घोषणा की गई है। जिन स्थानों पर अधिकांश मार्ग अवरुद्ध होते हैं ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर जेसीबी आदि की तैनाती की व्यवस्था की जाएगी।

कई देशों में फैला एच5एन1 इन्फ्लूएंजा, ये बनेगा नई महामारी? जानें एक्सपर्ट की राय

0

इस समय भारत में इन्फ्लूएंजा के H3N2 वायरस के केस बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ अमेरिका समेत कई देशों में इन्फ्लूएंजा का ही
कहर बरपा रहा है.
अमेरिका में इस वायरस की वजह से लाखों पक्षियों की मौत हो चुकी है. वैज्ञानिकों को चिंता है कि एच-5एन-1 का वायरस इंसानों को भी तेजी से चपेट में ले सकता है. ऐसा अंदेशा इसलिए जताया जा रहा है क्योंकि कुछ देशों में ये वायरस पक्षियों के साथ-साथ जानवरों में भी फैल रहा है. वायरस में म्यूटेशन हो रहा है. ऐसे में इंसानी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. डॉक्टर बताते हैं कि H5N1 मुख्य रूप से पक्षियों और खासतौर पर मुर्गियों और बत्तखों में फैलता है. इसकी चपेट में आने से पक्षियों की मौत भी हो जाती है. ये वायरस पक्षियों से इंसानों में भी फैल सकता है. दुनियाभर में मानव संक्रमण के कुछ केस भी दर्ज किए गए हैं. इस वायरस से इंसानों में मृत्युदर 50 फीसदी तक है.
अमेरिका में कहर बरपा है एच5एन 1 इन्फ्लूएंजा

अमेरिका में एच5एन 1 तेजी से फैल रहा है. इसका संक्रमण कई पक्षियों में हो रहा है. साल 2021 से ही अमेरिका में ये वायरस फैल रहा है. चिंता की बात यह है कि ये वायरस पक्षियों से स्तनधारी जीवों में फैलने लगा है. अमेरिका के अलावा स्पेन में भी ऐसे काफी केस आ रहे हैं. पेरू में ये वायरस सी लायन में फैल रहा है. ऐसे में चिंता जताई जा रही है कि जानवरों में बड़े लेवल पर इस वायरस का संक्रमण फैल सकता है. इससे इंसानों को भी खतरा है.
क्या इंसानों के लिए खतरा बनेगा

राजस्थान में वेटरिनरी डॉ. एनसी गुर्जर बताते हैं कि एच5एन1 इन्फ्लूएंजा जिसे बर्ड फ्लू कहते हैं ये एक संक्रामक वायरस है और इन्फ्लूएंजा परिवार का हिस्सा है. साल 1996 में ये बत्तखों में पाया गया था. तब से आजतक हर साल दुनियाभर में इसके केस दर्ज किए जाते हैं भारत में भी इस वायरस के केस आते हैं और इससे पक्षियों की मौत भी होती है. हालांकि इंसानों में इसका संक्रमण होने की आशंका काफी कम रहती है. दुनियाभर में इंसानों में इस वायरस के फैलने के 1 हजार से भी कम मामले ही हैं. हालांकि अगर इसका संक्रमण इंसानों में फैलता है तो ये घातक बन जाता है. अन्य वायरस की तुलना में इसमें मृत्युदर काफी अधिक है. राहत की बात यह है कि एच5एन1 का संक्रमण एक से दूसरे इंसान में आसानी से नहीं होता है. लेकिन फिर भी सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि इस वायरस का कोई टीका नहीं है और न ही पहले से ही वैक्सीन बनाई जा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी यह पता नहीं है कि अगर इंसानों में वायरस का संक्रमण हुआ तो ये कैसे लक्षण देगा और इसके जीन में कितना बदलाव देखा जाएगा.
भारत में क्या चिंतित होने की जरूरत है

डॉ गुर्जर कहते हैं कि भारत में हर साल बर्ड फ्लू के केस आते हैं, लेकिन इनमें इंसानों में संक्रमण के मामले दर्ज नहीं किए जाते हैं. ऐसे में यहां ज्यादा खतरा नहीं है. बस इस बात का ध्यान रखना है कि जब बर्ड फ्लू के केस आएं तो लोग संक्रमित पक्षियों से अपना बचाव करें.(साभार -TV9 Bharatvarsh)