मुजफ्फरनगर, जिले की एक स्थानीय अदालत ने 14 वर्षीय लड़के का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में पांच लोगों को दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता ने यह जानकारी दी। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता अरुण शर्मा ने बताया कि अपर जिला सत्र न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने सोमवार को आरोपियों- अनुज, इकबाल, राजीव, सलीम और रवि को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 364, 302 और 201 के तहत दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उन पर 25,000-25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
उन्होंने बताया कि 14 वर्षीय हैदर कुरैशी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी और शामली जिले में बाबरी पुलिस थाना अंतर्गत बुतरादा गांव में एक नहर में उसका शव फेंक दिया गया था। आरोपियों की निशानदेही पर 24 जुलाई, 2007 को लड़के का शव बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था।
यूपी में नाबालिग की हत्या के दोषी पांच लोगों को आजीवन कारावास
अमित शाह से मिली विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, प्रदेश के विकास पर हुई चर्चा
देहरादून, उत्तराखंड़ विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों ने उत्तराखंड से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। ऋतु खंडूड़ी की ओर से मुलाकात के बाद बयान जारी किया गया। उन्होंने बयान में बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पूर्व सम्पन्न हुए विधानसभा के बजट सत्र के संचालन और कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। सफल संचालन के लिए उन्हें बधाई दी। इस दौरान दोनों के बीच उत्तराखंड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर भी बातचीत हुई।
धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा नारी शक्ति उत्सव
रुद्रप्रयाग- शासन के निर्देशों के अनुपालन में चैत्र नवरात्रों को नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाए जाने के लिए तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चैत्र नवरात्री को नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाए जाना है जिसके लिए जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए जनपद के प्रसिद्ध व सिद्धपीठ मंदिरों में चैत्र महानवरात्र कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विकास खंड जखोली के अंतर्गत सिद्धपीठ मठियाणा देवी मंदिर में, विकास खंड अगस्त्यमुनि के हरियाली देवी मंदिर तथा विकास खंड ऊखीमठ के सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर में तथा मुख्यालय के संगम घाट में अवस्थित चामुंडा देवी मंदिर में नवरात्र कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए जनपद स्तर पर जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। इसी तरह विकास खंड स्तर पर संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है जिसमें खंड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी बाल विकास, संबंधित क्षेत्र के सामाजिक व धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को समिति में शामिल किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को उनसे संबंधित तैयारियां एवं व्यवस्थाएं पूर्ण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक केके पंत, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अखिलेश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, बाल विकास अधिकारी शैली प्रजापति, हिमांशु बडोला, युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी कोटेश्वर महंत श्रीश्री शिवानंद गिरी महाराज, प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय डाॅ. भानू प्रकाश देवली, राजीव सिंह घरिया आदि उपस्थित थे।
पटवारी भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में पचास हजार का इनामी गिरफ्तार
हरिद्वार। बहुचर्चित पटवारी भर्ती प्रश्नपत्र लीककांड में फरार चल रहे पचास हजार के इनामी आरोपी डेविड को एसआईटी ने भगवानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूर्व में भी वन दारोगा भर्ती प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में ब्लूटूथ से नकल कराने के आरोप में जेल जा चुका है। एसटीएफ ने मामले में लोकसेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, उसकी पत्नी रितु, पॉलटेक्निक शिक्षक राजपाल, उसके भतीजे संजीव को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से चालीस लाख से अधिक की रकम बरामद की गई थी। इसके बाद प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई थी। एसआईटी अब तक प्रकरण में कई आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है, लेकिन आरोपी डेविड पुत्र साधु राम निवासी बाकरपुर लक्सर फरार चल रहा था, जिस पर पचास हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी डेविड ने अभ्यर्थियों से मोटी रकम एवं शैक्षणिक दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर बिहारीगढ़ सहारनपुर के एक रिजॉर्ट में प्रश्नपत्र पढ़वाया था। एसआईटी ने उसे रविवार देर रात भगवानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी वन दरोगा भर्ती प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में ब्लूटूथ से नकल कराने के आरोप में भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ लक्सर कोतवाली में नौकरी लगवाने के नाम पर रकम ठग लेने का मुकदमा भी दर्ज है।
ब्रैकिंग : बॉबी पंवार का बड़ा खुलासा, सरकार के दावे को किया फेल, दिखाए साक्ष्य
देहरादून, उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब पत्रकार वार्ता की गई। पत्रकार वार्ता में 25 फरवरी 2023 को हुए IELTS exam की गड़बड़ी के साक्ष्य प्रस्तुत किए गए।
पत्रकारों को संबोधित करते हुये बॉबी पंवार ने कहा कि उत्तराखंड में हुई पटवारी परीक्षा और कनिष्ठ सहायक परीक्षा में जो पेपर में सील टूटने वाले प्रकरण में जो उत्तराखंड प्रशासन का जो बयान (सड़कें खराब होने से पेपर की सील टूटी है) सामने आया इन साक्ष्यों के माध्यम से उस बयान का खंडन हुआ है और यह साबित हो गया है कि एक ऐसा गिरोह जो ट्रांसपोर्ट के दौरान ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर परीक्षाओं में धांधली करवाते हैं। उन्होंने यह बात जाहिर करते हुए कहा कि बेरोजगार संघ का कहना है कि पटवारी परीक्षा, कनिष्ठ सहायक परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं में जो पेपर में सील के प्रकरण सामने आए हैं वो एक गम्भीरता का विषय हैं।
इस जानकारी का उत्तराखंड बेरोजगार संघ की टीम ने जिलाधिकारी महोदय देहरादून को और जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार, विदेश मंत्रालय भारत सरकार, राज्यपाल महोदय उत्तरप्रदेश, राज्यपाल महोदय उत्तराखंड, मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखंड, मुख्यमंत्री महोदय उत्तरप्रदेश सरकार, पुलिस महानिदेशक उत्तरप्रदेश, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किया गया हैं। मामले की पूरी जानकारी ज्ञापन में उल्लिखित है।
पत्रकार वार्ता में उत्तराखण्ड़ बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॕबी पंवार ने बताया कि क्या है IELTS परीक्षा धांधली का पूरा प्रकरण :
पिछले माह 25 फरवरी 2023 को आयोजित IELTS परीक्षा में प्रथम दृष्टया बड़े स्तर की गड़बड़ी नजर आ रही है। रात्रि 11:50 के आस पास जो गाड़ी (DL1L AA8707) IELTS परीक्षा की Answer Sheets लेकर जा रही थीं उसे दो गाड़ियों, जिनमें एक UK07 देहरादून एवं UK08 रजिस्टर्ड नम्बर थी, द्वारा मोहण्ड के पास रोककर गाड़ी के Digital Lock तोड़े गए व उसमें से Answer Sheets निकाली गई ।
यह दोनों गाडियां गाजियाबाद तक कोरियर डाक ले जाने वाली गाड़ी के साथ चलती हैं और 6 घण्टे यात्रा के दौरान Answer Sheets में बदलाव करके वापस Answer Sheets को गाड़ी में रखकर डिजिटल लॉक पुनः लगा देते हैं। इन 6 घण्टों में (Answer Sheets) आदि में बदलाव किये जाने की पूरी संभावना प्रतीत हो रही है। आपको बताते चलें कि गाड़ी नंबर जो कुरियर लेकर चल रही थी वह ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लि० द्वारा अनुबन्धित थी, जिसमें IELTS परीक्षा Answer Sheets भी कुरियर की जा रही थी । इस गाड़ी को ही जितेन्द्र कुमार चला रहे थे, ₹30 लाख रुपये के लालच में आकर वह परीक्षा धांधली में संलिप्तता में सम्मिलित हो गये थे। जिसको जितेन्द्र द्वारा प्रारंभिक जाँच में ही स्वीकार कर लिया गया है।
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लि० कंपनी को जैसे ही दिनांक 27/02/2023 को डिजिटल लॉक से छेड़खानी की जानकारी मिली थी तो उन्होंने अनुबंधित मोटर मालिक श्री कुलदीप सिंह जी से संपर्क किया व इस संबंध में ALERT जारी किया श्री ढींगरा जी एवं उनके सहयोगी श्री देवेन्द्र कपूर जी द्वारा विषय की गम्भीरता का आंकलन करते हुए त्वरित कार्रवाई की और बाजार चौकी की सहायता 100 नंबर डायल करके प्राप्त की थी। सभी बिंदु प्रारम्भ में उल्लेखित कर दिये गये हैं, परन्तु इस बात पर खेद व आक्रोश है कि प्रारंभिक चौकी कांस्टेबलों के भरसक प्रयास व अति महत्वपूर्ण सूचना प्राप्ति के उपरान्त भी अग्रेत्तर कार्रवाई नहीं हुई है एवं धांधली परीक्षा घोटाला उजागर के प्रयास नहीं किये गये हैं। IELTS की परीक्षा विदेशों में नौकरी अथवा उच्चतर शिक्षा देने हेतु बेहद महत्वपूर्ण व गंभीर मानी जाती है। बेहतर एवं अंग्रेजी भाषा में दक्ष मानव संसाधन प्राप्त करने हेतु IELTS की परीक्षा के प्रति अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, UK जैसे राष्ट्र, वहाँ की कंपनियों, यूनिवर्सिटी में IELTS परीक्षा परिणामों पर भरोसा करती हैं एवं इसमें प्राप्त ग्रेड स्कोर को तवज्जो देती हैं।
इस प्रेस वार्ता के दौरान बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, उपाध्यक्ष राम कंडवाल, जितेन्द्र ध्यानी, नितिन दत्त, हरिओम भट्ट, मोहन कैंतुरा, कुलदीप डिंगा ( वकंटेनर मालिक), सुशील कैंतुरा, रमेश चौहान, संदीप चौहान, विशाल चौहान, सचिन खन्ना आदि लोग मौजूद थे।
कोरोना देश में फिर कर रहा वापसी, दुनिया भर में 24 घंटे के अंदर मिले 66 हजार नए मरीज, यहां बढ़ा खतरा
भारत समेत कई देशों में कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसारने लगा है. जैसे-जैसे गर्मी नजदीक आ रही है वैसे-वैसे कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारत के अंदर दिल्ली महाराष्ट्र और गुजरात समेत तमाम प्रदेशों में कोरोना के केस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. यदि पूरी दुनिया की बात करें तो पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के करीब 66000 मरीज अभी तक सामने आ चुके हैं. वहीं अब मेडिकल एक्सपर्ट की चिंता भी बढ़ती जा रही है. एक बार फिर से लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी गई है. भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को अपने को सुरक्षित रखना होगा.
दिल्ली में रविवार को 72 नए मामले आए सामने
राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर कोविड के 19 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 3.95 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक ओर जहां दिल्ली में H3N2 एंटीवायरस के साथ ही कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं शनिवार को कोरोना कि पॉजिटिविटी रेट 3.52 फीसदी, जबकि शुक्रवार को 3.13 फीसदी थी. महाराष्ट्र में रविवार को सबसे ज्यादा 144 नए केस सामने आए हैं. गुजरात में 85, कर्नाटक में 41, केरल में 39 केस सामने आए है.
पिछले 24 घंटे में तेजी से बढ़ा आंकड़ा
पूरे देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 918 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही सोमवार को एक्टिव केस का आंकड़ा 6350 हो गया है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 2.8% हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 92.03 करोड़ लोगों की कोविड की जांच की गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 44,225 टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में शहर से 479 मरीज ठीक हो गए हैं. रविवार को 129 दिनों बाद 1 दिन में 1000 से अधिक मरीज मिले हैं. पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़कर 5915 हो गए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में दाे राजस्थान, एक-एक महाराष्ट्र और केरल से हैं.
नव विवाहिता गंगा तट से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता, तलाश में जुटी पुलिस
ऋषिकेश, ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के शिवपुरी में स्थित पैराडाइज कैंप में पति के साथ ठहरी एक नव विवाहिता गंगा तट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। नव विवाहिता कैंप के पास ही वीडियो कालिंग पर ननद के साथ बात कर रही थीं। उसकी एक चीख सुनाई दी, जिसके बाद वह लापता हो गई। घटनास्थल से मोबाइल और चप्पल बरामद हुई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पैराडाइज कैंप में हिमांशु पचौरी और उनकी पत्नी नंदिनी (20 वर्ष) निवासी ग्राम ऊसायनी, फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश शनिवार से ठहरे थे। नंदिनी और हिमांशु का विवाह इस वर्ष 10 फरवरी को हुआ था।
शनिवार की रात दोनों ने खाना खाया। जिसके बाद नंदिनी ने रात करीब 11 बजे अपने पति को कोल्डड्रिंक लेने के लिए भेजा। वह खुद मोबाइल पर वीडियो कालिंग के जरिये ननद से बातचीत कर रही थीं। बात करते-करते वह गंगा तट की ओर चली गई। वहीं हिमांशु दुकान से लौट रहा था कि इस दौरान नंदिनी के चिल्लाने की आवाज सुनी। जिसके बाद आवाज खामोश हो गई। हिमांशु ने गंगा तट की ओर दौड़ लगा दी, मदद के लिए कैंप कर्मचारियों को भी बुला लिया। मौके पर एक पत्थर के ऊपर मोबाइल की लाइट चमक रही थी, थोड़ी दूरी पर एक चप्पल पड़ी थी, पर नंदिनी कहीं पर नहीं थीं।
हिमांशु का कहना है कि पास में पानी इतना भी ज्यादा नहीं था कि कोई इसमें डूब जाए। वहीं रविवार को सूचना पाकर हिमांशु के बड़े भाई विक्रम पचौरी, छोटी बहन व अन्य स्वजन पहुंच गए। पुलिस ने राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की मदद से नंदिनी की गंगा में तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पूछताछ के दौरान कैंप कर्मियों ने पुलिस को बताया कि यहां आस-पास क्षेत्र में हाथी की भी आमद होती है। जांच के दौरान हाथी के कोई भी पैरों के निशान फिलहाल पुलिस को नहीं मिले हैं। पुलिस आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है।
चीफ वार्डन पर लगाया छेड़खानी का आरोप, छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा
देहरादून, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में छात्राओं के एक हॉस्टल की वार्डन ने चीफ वार्डन पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। प्रबंधन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र-छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। परिसर में हंगामे के बाद हाईवे पर जाम लगाने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल उन्हें अंदर भेजा। इसके बाद पीड़ित वार्डन ने चीफ वार्डन के खिलाफ थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना बुधवार की बताई जा रही है। आरोप है कि दोपहर में महिला वार्डन को चीफ वार्डन ने एक कमरे में ले जाकर उनके साथ छेड़खानी की। इसकी शिकायत उन्होंने प्रबंधन से की लेकिन तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला वार्डन ने यह बात हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को बता दी।
छात्राओं के माध्यम से धीरे-धीरे यह बात पूरे यूनिवर्सिटी परिसर में फैल गई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन का आह्वान करते हुए एक मैसेज अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर डाल दिया। छात्रों का कहना था कि रविवार तक भी चीफ वार्डन के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। इससे नाराज छात्र प्रदर्शन करने लगे। परिसर में तोड़फोड़ करने पर भी प्रबंधन के लोग सामने नहीं आए तो छात्र सड़क पर उतर आए। नंदा की चौकी के पास हंगामा करते हुए सड़क जाम करने का प्रयास किया। लेकिन, समय रहते पुलिस फोर्स पहुंची और जैसे-तैसे छात्र-छात्राओं को वापस परिसर में भेजा। बाहर से गेट पर ताला जड़कर किसी को बाहर नहीं आने दिया गया। इसके बाद प्रबंधन ने महिला वार्डन को समझाते हुए चीफ वार्डन के खिलाफ तहरीर देने को कहा।
महिला ने चीफ वार्डन जोगेंद्र चंद के खिलाफ तहरीर दी। इस पर प्रेमनगर थाने में छेड़खानी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार जिस वक्त महिला ने इसकी शिकायत की थी, तभी मामले में अंदरूनी कमेटी ने जांच की। इसके बाद चीफ वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया। छात्र इस बात से नाराज थे कि उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. राजेश बहुगुणा ने बताया कि शिकायत आने के बाद ही चीफ वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया था। मामले में जांच कराई जा रही है। छात्रों ने हंगामा किया था। उन्हें सड़क पर जाम नहीं लगाने दिया गया। महिला वार्डन की शिकायत पर चीफ वार्डन के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने अपहरण व लूटकांड का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
(मुन्ना अंसारी)
यूएस नगर(लालकुआँ), नानकमत्ता घूमने जा रहे युवक का पुरानी रंजिश के चलते अपहरण कर बंधक बनाया, पुलिस ने अपहृत युवक को छुड़ाया वही चार आरोपियों को मौके से दबोच लिया, इस दौरान एक युवक भागने में सफल हो गया ।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि हल्द्वानी निवासी प्रियांशु सती अपनी बहन ईशु सती, आदित्य जोशी और ऋषभ सिंह के साथ घूमने के लिए नानकमत्ता जा रहे थे, जिन्हें लालकुआँ में दो मोटरसाइकिलों से पीछा कर रहे युवकों ने घेर कर ऋषभ का कैमरा छीन लिया वही जब प्रियांशु सती हल्द्वानी की ओर मोटरसाइकिल से भागने लगा तो युवकों ने पीछा कर उसे गुमटी के पास दबोच कर टांडा के जंगल में ले गए, जहां उसके हाथ पांव बांधकर 7 घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की, वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची | कोतवाली पुलिस ने अपहृत युवक को छुड़ा लिया और एक नाबालिक सहित चार आरोपियों को मौके से ही दबोच लिया है, इनके द्वारा लूटा हुआ कैमरा भी बरामद कर लिया गया है। पीड़ित की बहन ईशु सती द्वारा दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है जबकि आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 5 हजार ईनाम दिये जाने की घोषणा की है ।
काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल मंदिर की तर्ज पर होगा हरकी पैडी का गलियारा, पीपीपी मोड़ के तहत होगा तैयार
हरिद्वार, प्रदेश सरकार हरकी पैडी गलियारा तैयार करने के लिए उन कंपनियों से संपर्क साधेगी, जिन्होंने काशी विश्वनाथ और उज्जैन के महाकाल मंदिर गलियारा बनाया है। सरकार हर की पैड़ी प्रोजेक्ट को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत तैयार कराएगी। इसके लिए सरकार सीएसआर से फंड जुटाएगी। बता दें कि हरिद्वार, रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने हर की पैड़ी का नया गलियारा बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था।
इस प्रस्ताव पर प्रदेश मंत्रिमंडल अपनी सैद्धांतिक स्वीकृति दे चुका है। यह गलियारा कनखल, सती कुंड, संन्यास मार्ग, भूपतवाला को शामिल करते हुए बनाया जाना प्रस्तावित है। अभी सरकार को यह तय करना है कि इस परियोजना का काम कौन सा विभाग करेगा। वैसे प्रस्ताव आवास विभाग की ओर से शासन को प्राप्त हुआ है, लेकिन जरूरी नहीं कि निर्माण एजेंसी आवास विभाग ही हो। यह काम लोनिवि या पर्यटन विभाग में से किसी अन्य संस्था को दिया जा सकता है।
सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक, हर की पैड़ी गलियारा बनाने के लिए सरकार उज्जैन और काशी विश्वनाथ गलियारा बनाने वाली कंपनियों से भी संपर्क करेगी। यह कार्य बदरीनाथ-केदारनाथ में पुनर्निर्माण का कार्य कर रही कार्यदायी एजेंसी भी कर सकती है लेकिन इसके लिए बाकायदा निविदा की जाएगी। सरकार इस परियोजना के लिए सीएसआर से फंड जुटाएगी। परियोजना का निर्माण पीपीपी योजना के तहत होगा।
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान : व्यापारियों के पुनर्वास को लेकर एक नौ सदस्यीय कमेटी का किया गठन
यूएसनगर, रुद्रपुर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर व्यापारियों में भी आक्रोश है। आक्रोशित व्यापारियों ने भाजपा विधायक को यह तक कह डाला कि ‘कहा विधायक जी व्यापारियों ने आप पर विश्वास करके हमने क्या गुनाह किया’। प्रशासन के राम मनोहर लोहिया मार्केट की अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पर दुकानों को हटाए जाने के बाद शनिवार को व्यापारियों ने बैठक का अयोजन किया |
इसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष ने प्रशासन द्वारा व्यापारियों के प्रति किए उत्पीड़न की निंदा की गई। बैठक में व्यापारियों के पुनर्वास को लेकर एक नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इसके बाद व्यापारी भाजपा विधायक शिव अरोरा से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे।रुद्रपुर में व्यापार मंडल अध्यक्ष व्यापारियों का दर्द बता फूट-फूटकर रोने लगे।
कहा विधायक जी व्यापारियों ने आप पर विश्वास करके क्या गुनाह किया। व्यापारियों ने विधायक से फोन पर बात कर गांधी पार्क में जगह देने की मांग की। इस पर विधायक ने डीएम व मेयर को व्यापारियों के लिए जगह चिह्नित करने को पत्र भेजा है। शुक्रवार को प्रशासन ने राम मनोहर लोहिया और समोसा मार्केट की 166 दुकानों को अभियान चलाकर हटा दिया था।
इससे व्यापारियों में प्रशासन के प्रति काफी रोष था। शनिवार सुबह व्यापारियों ने अग्रवाल सभा में बैठक आयोजित की। इसमें व्यापारियों के पुनर्वास को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सभी व्यापारियों की संस्तुति के बाद पुनर्वास के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, व्यापार मंडल महामंत्री हरीश अरोड़ा के नेतृत्व में नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में आशु ग्रोवर, सुरेंद्र तनेजा, इंद्रजीत सिंह, राजू जोशी, अमरजीत सिंह, बलदेव ग्रोवर, विनोद श्रीवास्तव, मोनी जलोत्रा, रवि गुलाटी सदस्य बनाए गए हैं।
कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस का पुतला किया दहन
(मनीष गंगोली)
मसूरी, शहर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के घर पुलिस भेज कर डराने धमकाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के आहवान पर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस का पुतला दहन किया, भारी बारिश और कड़ाके की सर्दी के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए और केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी के घर पुलिस भेजने का विरोध किया और पुतला दहन किया |
इस मौके पर नव नियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि गत दिवस दिल्ली पुलिस ने केन्द्र सरकार की शह पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के घर जाकर कार्रवाई की उसका कांग्रेस कड़े शब्दों में विरोध और निंदा करती है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार को बताना चाहती है कि जिस तरह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अनाप शनाप कार्रवाई और जांचे की जा रही है उससे लगता है कि भाजपा राहुल गांधी से डरती है और इसी भय से भाजपा बौखला गई है | उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से जो जन समर्थन हासिल किया है उससे भाजपा डर गई है और उसी भय से इस तरह की कार्रवाई कर रही है उन्होने कहा कि 2024 में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनायेगी और तब कांग्रेस भी इसी तरह के सवाल जवाब भाजपा नेताओं से करेगी |
एमडी ने किया चीनी मिल का औचक निरीक्षण, व्यवस्था देख ईडी के कार्यो की हुई खूब प्रशंसा
(आरती वर्मा)
देहरादून, डोईवाला चीनी मिल की व्यवस्थाओं को देखने के लिए आज उत्तराखंड शुगर फेडरेशन प्रबंधन निदेशक अपर सचिव उत्तराखंड उदय राज सिंह ने डोईवाला चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने खुद चीनी मिल के पूरे प्रांगण में घूमकर मिल की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की इस दौरान उनके साथ महाप्रबंधक विजय पांडे भी मौजूद रहे | डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने खुद एमडी को चीनी मिल के सभी कार्य स्थलों का दौरा कराया और व्यवस्थाओं की जानकारी दी | व्यवस्थाओं को देखकर प्रबंधक निदेशक उदय राज सिंह ने बताया कि इस बार चीनी मिल में बहुत सी ऐसी व्यवस्थाएं बनी है जो पहले नहीं थी। उन्होंने खुद चीनी मिल में किसानों द्वारा सप्लाई हो रहे गन्ने को व प्लांट में बन रही चीनी का निरीक्षण किया और कई कार्यस्थल जैसे मिल हाउस, बुवाईल, ड्रायर हाउस, तोल कांटे बगास आदि का निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें किसी प्रकार की भी कमी नहीं पाई गई | उन्होंने बताया कि इस बार डोईवाला चीनी मिल में बहुत अच्छी व्यवस्था बनी है चीनी बेहतर बन रही है रिकवरी भी बहुत अच्छी आ रही है | किसानों द्वारा जो गन्ने की सप्लाई हो रही है वह भी बहुत साफ-सुथरी है, कर्मचारियों को भी वेतन समय से दिया जा रहा है जिससे कर्मचारी भी खुश है।
किसानों के लिए इस बार बहुत सी व्यवस्था ऐसी की गई है जैसे किसान विश्राम गृह, शौचालय पीने के पानी की व्यवस्था किसानों व कर्मचारियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था और किसानों के गन्ने का सही समय पर भुगतान भी किया जा रहा है, पिछले वर्षो की अपेक्षा इस बार गन्ने में रिकवरी भी बहुत अच्छी आ रही है, प्रतिदिन चीनी के बोरे ज्यादा बन रहे हैं और साफ सफाई का भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है | उन्होंने अधिशासी निर्देशक दिनेश प्रताप सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी बहुत कम होते हैं जो ईमानदारी से अपने कार्य को अंजाम देते हैं | डोईवाला का किसान और कर्मचारी भी खुश है, अगर इसी प्रकार से 2022 2023 का पेराई सत्र चलता रहा तो आने वाले समय में चीनी मिल को बहुत से लाभ होंगे और चीनी मिल घाटे से उबर जाएगी, उन्होंने कर्मचारियों और किसानों से भी मुलाकात की | सभी ने अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के कार्यो की जमकर तारीफ की |
कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक हुई आयोजित
(शहजाद अली)
हरिद्वार, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न रोगों के निदान में अब तक की गयी कार्रवाई, उसकी प्रगति आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में निरन्तर पोषण किटों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जन-प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, कोआपरेटिव, कारपोरेट जगत, महन्त श्री रविन्द्र पुरी जी, शान्तिकुंज, स्वामी अवधेशानन्द फाउण्डेशन, दिव्य प्रेम सेवा मिशन, इण्डियन ऑयल कारपोरेशन आदि द्वारा समय-समय पर टीबी के मरीजों को गोद लिया जा रहा है तथा भारत को टीबी मुक्त बनाने में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी गरीबी, अशिक्षा का प्रतीक मानी जाती है। इसलिये इसे समूल नष्ट करने के लिये हम सभी को प्रधानमंत्री जी के टीबी मुक्त अभियान के तहत वर्ष 2025 तक पूरे भारत को टीबी मुक्त बनाने में अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा।
सेवाएं समाप्त करने के विरोध में काली पट्टी बांधकर उपनल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
देहरादून, सरकारी विभागों से सेवाएं समाप्त करने के विरोध में उपनल कर्मचारियों ने सोमवार को बांध पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। उपनल कर्मचारी महासंघ ने कहा कि सरकार ने उपनल कर्मचारियों को न हटाने का वादा किया था, लेकिन उस पर अमल नहीं हो रहा है।
महासंघ के प्रदेश महामंत्री विनय प्रसाद ने कहा वर्ष 2018 में हाईकोर्ट ने सरकार को उपनल कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन, चरणबद्ध तरीके से नियमितीकरण करने के आदेश दिए थे। सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई थी। यह मामला वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है। इसके बावजूद कर्मचारियों को लगातार हटाया जा रहा है। यह सुप्रीम कोर्ट की भी अवमानना है।
स्वास्थ्य विभाग में उपनल के जरिए कार्यरत 1500 से ज्यादा कर्मचारियों को पहले दूसरी एजेंसी के मार्फत नियुक्त किया गया। अब उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं। ईएसआई में भी करीब 120 कर्मचारियों की सेवाओं को 31 मार्च को समाप्त करने की तैयारी की जा रही है। टिहरी में यूपीसीएल, खाद्य विभाग और दून विश्वविद्यालय में भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। जबकि इन पदों पर उपनल कर्मचारी वर्षों से काम कर रहे हैं।
सीएम धामी की कैबिनेट बैठक, प्रदेश की आबकारी नीति 2023 क़ो सरकार ने दी मंजूरी
देहरादून, सीएम धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कैबिनेट ने अपनी संस्तुति दी। प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू और आबकारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गौला, नाधोर और कोसी नदी में वाहन स्वामियों को वाहनों के फिटनेस में शिथिलता दी गई है। इसके अलावा आवास विभाग के अनुसार एक मंजिला घर बनाने वाले क़ो सेल्फ सर्टिफिकेशन करने वालों के मकान के नक़्शे क़ो मंजूर मान लिया जाएगा। प्रदेश की आबकारी नीति 2023 क़ो सरकार ने मंजूरी दें दी है। अब यूपी से रेगुलर ब्रांड में 20 रूपए का अंतर होगा। महिला कल्याण, गोवंस संरक्षण, और खेल कूद कल्याण के लिए प्रति बोतल 3 रूपए अतिरिक्त सेस ली जाएगी। उन्होंने बताया कि पुरानी आबकारी नीति क़ो ही सरकार ने आगे बढ़ा दिया हैं। जिनकी दुकाने हैं वो 15 प्रतिशत की वृद्धि अधिभार में करके ही अपनी दुकान रख सकता हैं। इसके साथ ही जो दुकाने नहीं उठेंगी उसकी ही लॉटरी की जाएगी।