Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 623

इंडिया फैशन टेक्स 2023 : प्रदर्शनी में 15 से अधिक देशों के 200 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय खरीदार होंगे शामिल

0

नयी दिल्ली, कपड़ा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से ऊनी वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने और ‘मेक इन इंडिया’ ऊनी वस्त्रों और परिधानों के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने में मदद करने के उद्देश्य से यहां तीन दिवसीय इंडिया फैशन टेक्स 2023- रिवर्स बायर सेलर मीट (आरबीएसएम) के तीसरे संस्करण की सोमवार से शुरुआत हुई।

प्रदर्शनी में 15 से अधिक देशों के 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार शामिल हो रहे हैं। उनके साथ 100 से अधिक भारतीय प्रदर्शक मौजूद रहेंगे। प्रदर्शनी में इम्पल्स, ली एंड फंग, ट्रिबर्ग, प्यूमा, एडिडास, आइकिया, न्यू टाइम्स ग्रुप, फलाबेला और कई अन्य स्थापित कंपनियों सहित कुछ अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों ने वस्त्रों और परिधानों का प्रदर्शन किया।

भारत में ऊनी निर्यात संवर्धन परिषद (डब्ल्यूडब्ल्यूइपीसी ) एवं पावर लूम डेवलपमेंट एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन परिषद (पीडीईएक्ससीआईएल) की ओर आयोजित इस प्रदर्शनी में व्यापार सलाहकार एवं विकास आयुक्त शुभ्रा ने अपने उद्घाटन भाषण के दौरान कहा, “भारत के कुल व्यापारिक निर्यात में कपड़ा निर्यात का हिस्सा लगभग 11 प्रतिशत रहा है और आगे बढ़ने की बहुत गुंजाइश है। ”

ऊन और ऊनी निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष रोमेश खजूरिया ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 की अवधि में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में आज ऊनी और ऊनी उत्पादों के निर्यात में 29 फीसदी की वृद्धि हुई है। ”

पावरलूम विकास एवं निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ आर अग्रवाल ने अपने भाषण के दौरान कहा, “भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, जिसके पास कपड़ा और परिधान में वैश्विक व्यापार का लगभग चार प्रतिशत हिस्सा है। पावरलूम क्षेत्र सभी प्रकार के बुने हुए कपड़े का उत्पादन कर रहा है तथा फैब्रिक और और मेड-अप्स का निर्यात लगभग 8.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। ”

तीन दिवसीय प्रदर्शनी में भारतीय बुनकरों और कारीगरों द्वारा तैयार किए गए यार्न और कपड़े के परिधान, कपड़े के नाइटवेअर, होजरी के सामान, पश्मीना शॉल, मफलर, कंबल, ब्लेज़र, होम टेक्सटाइल आदि शामिल हैं। इंडिया फैशन टेक्स ने एक आकर्षक फैशन शो भी आयोजित की, जिसमें शामिल होने वाली कंपनियों के नये संग्रह को रैंप पर प्रदर्शित किया गया। विभिन्न भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मॉडलों ने पारंपरिक भारतीय और पश्चिमी परिधानों में रैंप वॉक किया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर हाकम सिंह समेत नकल माफियाओं की संपत्ति जप्त करने की कार्यवाही शुरू

0

(शहजाद अली)

हरिद्वार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हाकम सिंह समेत नकल माफियाओं के खिलाफ संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है प्रदेश के बहुचर्चित यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह की हरिद्वार में चिन्हित की गई संपत्ति को आखिरकार गैंगस्टर एक्ट में कुर्क कर लिया गया है उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल की रिपोर्ट पर हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने हरिद्वार तहसीलदार को इस संपत्ति का रिसीवर नियुक्त किया है |

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि हाकम सिंह के खिलाफ यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले में मुकदमा पंजीकृत है, देहरादून जिलाधिकारी द्वारा गैंगस्टर एक्ट में उसकी प्रॉपर्टी जप्त करने के आदेश दिए हाकम सिंह की तीन प्रॉपर्टी हरिद्वार में थी, इसको लेकर देहरादून जिलाधिकारी का हमें पत्र प्राप्त हुआ उसमें लिखा था संपत्ति को कुर्क करने का आदेश मेरे द्वारा जारी किया जा चुका है, आप जिला स्तर से संपत्ति पर रिसीवर नियुक्त करें मेरे द्वारा इसमें पत्र जारी कर हाकम सिंह की तीन प्रॉपर्टी पर हरिद्वार तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त किया गया है
वहीं हरिद्वार तहसीलदार रेखा आर्य का कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा 16 मार्च को आदेश दिया गया था की हाकम सिंह की प्रॉपर्टी को कुर्क करके रिसीवर नियुक्त किया जाय उसी के तहत हमारे द्वारा आज यह कार्रवाई की गई है |

 

संस्कृत शिक्षक चेतावनी, 10 दिन में मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनीMay be an image of 9 people and people sitting

(शहजाद अली)

हरिद्वार, उत्तराखंड के संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यरत संस्कृत शिक्षकों ने राज्य सरकार से मानदेय में वृद्धि करने की मांग की है। 10 दिन में मांग पूरी न होने पर उन्होंने निदेशालय पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। हरिद्वार प्रेस क्लब में उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय प्रबंधकीय शिक्षा समिति से जुड़े शिक्षकों ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि साल 2017 में तत्कालीन सरकार ने उत्तराखंड के संस्कृत शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि का शासनादेश जारी किया था। शासन स्तर और निदेशालय स्तर पर हुई गलती के कारण 126 संस्कृत शिक्षक मानदेय में बढ़ोत्तरी से वंचित रहे गए थे। तब से लेकर वो आज तक संघर्ष करते चले आ रहे हैं। सीएम धामी के आश्वासन के बावजूद भी उनके मानदेय में वृद्धि नहीं हो पा रही है। यदि दस दिन में उनके मानदेय में वृद्धि नहीं की गई तो वो संस्कृत निदेशालय पर धरने पर बैठ जाएंगे।

 

ब्रैकिंग : अधिशासी अभियंता व छात्रसंघ पदाधिकारियों के बीच विवाद : माफी ना मांगने पर आंदोलन की चेतावनीMay be an image of 5 people and people standing

(अनिल कुमार गुरु)

पौड़ी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व छात्रसंघ पदाधिकारियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की अब छात्रसंघ पदाधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धन सिंह कुटियाल से माफी मांगने की मांग की है और माफी ना मांगने पर आंदोलन की चेतावनी लोक निर्माण विभाग को दे दी है।

पौड़ी छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल ने बताया कि वे वार्षिक अधिवेशन का निमंत्रण देने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के पास पहुंचे थे। इस दौरान अधिशासी अभियंता द्वारा उन्हें मार्च फाइनल होने की बात कहकर बाद में आने के लिए कहा गया। जिसका छात्र संघ द्वारा विरोध किया गया। छात्रसंघ ने आरोप लगाया अधिशासी अभियंता द्वारा अभद्र व्यवहार उनके साथ किया गया। जिसको कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से माफी मांगने की मांग की है और माफी मांगने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
वहीं इस पूरे मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धन सिंह कोटियाल का कहना है कि मार्च फाइनल होने की वजह से उनके द्वारा छात्र संघ के पदाधिकारियों से अगले दिन आने की बात कही गई थी मगर जब उन्होंने यह बात कही तो छात्र संघ के पदाधिकारियों द्वारा उन पर कुछ अभद्र टिप्पणी की गई, जो निंदनीय है, उन्होंने कहा कि माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता क्योंकि जब उन्होंने कोई गलती नहीं की है तो माफी क्यों मांगे। दोनों ही पक्ष झुकने को तैयार नहीं है तो किस तरह से तूल पकड़ते इस मामले को सुलझाया जाता है।

आबकारी नीति मामले में सिसोदिया ने दायर की जमानत याचिका, अब 24 मार्च को होगी सुनवाई

0

नई दिल्ली, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को रद्द कर दी गई आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के सिलसिले में एक अदालत में जमानत याचिका दायर की। राउज एवेन्यू कोर्ट ने केंद्रीय एजेंसी को नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च के लिए सूचीबद्ध कर दी।

अदालत ने 17 मार्च को इसी मामले में आप नेता की ईडी हिरासत 22 मार्च तक बढ़ा दी थी। अदालत ने सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा इसी मामले में सिसोदिया को 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

सीबीआई द्वारा 26 फरवरी को आप नेता को गिरफ्तार किए जाने के बाद ईडी ने भी उन्हें इसी मामले में नौ मार्च को गिरफ्तार किया था। मामले में पिछली सुनवाई के दौरान ईडी द्वारा अदालत को अवगत कराया गया था कि सिसोदिया की हिरासत के दौरान महत्वपूर्ण विवरण सामने आए हैं और उन्हें अन्य आरोपी व्यक्तियों के साथ आमने-सामने पूछताछ करनी है।

जांच एजेंसी ने अदालत को सूचित किया था कि पूर्व उपमुख्यमंत्री के ईमेल और मोबाइल से भारी मात्रा में डेटा का भी फोरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री गडकरी के घर और दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मामले की जांच में जुटा

0

नागपुर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर धमकी मिली है। फोन करने वाले शख्स ने उनका घर और ऑफिस उड़ाने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम जयेश पुजारी बताया है। उसने कहा है कि पिछली बार उसने 100 करोड़ रुपए मांगे थे। लेकिन इस बार केंद्रीय मंत्री को कम से कम 10 करोड़ रुपए देने होंगे। पश्चिमी नागपुर इलाके के खामला में स्थित नितिन गडकरी की ऑफिस ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद नागपुर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार यह फोन गडकरी की खामला ऑफिस में आया था। कॉल करने वाले ने इस बार गडकरी के बजाए उनके घर और ऑफिस को उड़ाने की धमकी दी है। इस कॉल के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल हुआ है, वह बेंगलुरू की एक लड़की का है। लड़की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती है और उसका दोस्त जेल में है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह फोन कॉल्स आखिर किसने किए थे।

गडकरी की खामला ऑफिस में बैठने वाले एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री ने कहा कि मंगलवार को हमने दो धमकी भरे फोन रिसीव किए। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री फिलहाल संसद सत्र को अटेंड करने के लिए दिल्ली में हैं। हमने धमकी भरे फोन आते ही स्थानीय पुलिस के यहां मामला दर्ज कर दिया है।

अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस : भूमि उपयोग और जैव विविधता” पर वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

0

‘अमेरिका के मोंटाना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एमेरिटस द्वारा “ऐतिहासिक भूमि उपयोग और जैव विविधता” पर दिया अतिथि व्याख्यान’

देहरादून, वन अनुसंधान संस्थान, में ‘अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर अमेरिका के मोंटाना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एमेरिटस द्वारा “ऐतिहासिक भूमि उपयोग और जैव विविधता” पर एक अतिथि व्याख्यान दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में सुश्री ऋचा मिश्रा, आईएफएस, प्रमुख, विस्तार प्रभाग, एफआरआई ने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया, जिसमें निदेशक, एफआरआई डॉ. रेनू सिंह, निदेशक आईजीएनएफएश. भारत ज्योति, श्री राजीव भर्तरी, अध्यक्ष, उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड, प्रोफेसर एमेरिटस स्टीफन सीबर्ट और उनकी पत्नी जिल बेल्स्की, मोंटाना विश्वविद्यालय के समाजशास्त्री, श्री एस.के. अवस्थी, अतिरिक्त निदेशक आईजीएनएफए, श्री अनुराग भारद्वाज, निदेशक, शिक्षा निदेशालय, वरिष्ठ अधिकारी IGNFA से, ICFRE-FRI के वैज्ञानिक, IFS प्रोबेशनर्स, CASFOS के अधिकारी प्रशिक्षु, Ph.D विद्वान, FRI डीम्ड यूनिवर्सिटी के परास्नातक छात्र और देहरादून क्षेत्राधिकार के तहत केंद्रीय विद्यालय के पुरस्कार विजेता छात्र।

निदेशक एफआरआई डॉ. रेनू सिंह ने उद्घाटन भाषण दिया। उन्होंने आईडीएफ 2023 वन और स्वास्थ्य विषय पर बात की। उन्होंने कहा कि वन दुनिया भर में लगभग 2.5 बिलियन लोगों को सामान, सेवाएं और रोजगार और आय प्रदान करते हैं और किस तरह लोग वनों द्वारा प्रदान की जाने वाली कई पर्यावरणीय सेवाओं से अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होते हैं, जैसे कि कार्बन प्रच्छादन, तापमान नियंत्रण और वायु शोधन। उन्होंने कहा कि वन भोजन और आजीविका और आय अर्जित करने के अवसर प्रदान करते हैं जो खाद्य सुरक्षा और पोषण में योगदान करते हैं। उन्होंने विभिन्न प्रकार के औषधीय उत्पादों के स्रोत के रूप में वनों की भूमिका पर प्रकाश डाला जो पारंपरिक चिकित्सा की रीढ़ हैं। उन्होंने शहरी और आस-पास के जंगलों के बारे में भी बात की और शहरी क्षेत्रों में रहने की कई कमियों जैसे बफरिंग शोर को कम करने में मदद करने के लिए पेड़ों की भूमिका; शहरी गर्म द्वीप प्रभाव को कम करना, व्यायाम, मनोरंजन और तनाव से उबरने के लिए हरित स्थान प्रदान करना और वनों का संरक्षण और निरंतर उपयोग करना हमारे ग्रह और खुद को बचाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है।
इसके बाद प्रोफेसर एमेरिटस, यूनिवर्सिटी ऑफ मोंटाना, यूएसए द्वारा “ऐतिहासिक भूमि उपयोग और जैव विविधता” पर एक अतिथि व्याख्यान दिया गया। प्रोफेसर सीबर्ट ने माया सभ्यता, भूमध्यसागरीय और ऑस्ट्रेलिया में आदिवासियों के उदाहरणों के माध्यम से जैव विविधता को बनाए रखने और एक हद तक बढ़ाने में मदद करने में पीढ़ियों के माध्यम से मनुष्यों की भूमिका पर विस्तार से बात की। उन्होंने वन प्रबंधन में विशेष रूप से ईंधन भार को कम करने में आग की भूमिका के बारे में भी बताया जिससे जंगल की आग के जोखिम को कम किया जा सके। सत्र बहुत अच्छी तरह से प्राप्त हुआ था और स्पीकर से कई प्रश्न पूछे गए थे। श्री राजीव भरतरी अध्यक्ष, उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड ने भी प्राकृतिक परिदृश्य को बनाए रखने में लोगों की भूमिका पर बात की।
कार्यक्रम के अंतिम भाग में, “वन और स्वास्थ्य” और “मानव जीवन में वनों का महत्व” विषयों पर एफआरआई में आयोजित चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता जीतने वाले केवी छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम की एंकरिंग सुश्री विजया रात्रे, आईएफएस सहायक सिल्वीकल्चरिस्ट, एफआरआई द्वारा की गई थी। विस्तार की टीम में डॉ. चरण सिंह, वैज्ञानिक डॉ. देवेंद्र कुमार, वैज्ञानिक श्री रामबीर सिंह, वैज्ञानिक, श्री, विजय कुमार, श्री पी.पी. सिंह, श्री. कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन चौहान, सुश्री अफशां जैदी, सुश्री गरिमा सहित अन्य पदाधिकारियों का भरपूर योगदान रहा।

यूकेपीएससी अपडेट : युवाओं के लिए बड़ी खबर, आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा के लिए डेट का ऐलान

0

देहरादून उत्तराखंड में वन विभाग के अन्तर्गत वन आरक्षी परीक्षा- 2022 से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि आयोग ने वन आरक्षी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की डेट का ऐलान कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से 31 मार्च , 2023 से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
मिली जानकारी के अनुसार यूकेपीएससी ने उत्तराखण्ड वन विभाग के अन्तर्गत वन आरक्षी परीक्षा- 2022 का आयोजन दिनाँक 09 अप्रैल , 2023 ( रविवार ) को एकल सत्र में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह 01:00 बजे तक उत्तराखण्ड राज्य के 13 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जायेगा ।
जारी आदेश में लिखा है कि उक्त परीक्षा के लिए औपबंधिक रुप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र दिनांक 31 मार्च , 2023 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in अथवा ukpse.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं । अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे । अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें ।

गढ़वाल रेंज के आईजी ने किया 15 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण

0

देहरादून, राज्य के गढ़वाल रेंज के आईजी करन नगन्याल ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए कई उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। एक जनपद में नियुक्ति की समय अवधि पूरी होने के बाद 15 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।
देहरादून और हरिद्वार जिलों में लंबे समय से डटे 15 दरोगाओं को टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी जनपद में तबादला किया है, जबकि एक दारोगा को पौड़ी से हरिद्वार भेजा है।

अभ्युदय वात्सल्यम संस्था ने विश्व वानिकी दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम : पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता के साथ अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का किया आह्वान

0

देहरादून, “अभ्युदय वात्सल्यम” का विश्व वानिकी दिवस पर विशेष आयोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया |
सहस्त्रधारा रोड़ में आज “पेड पंचायत व अभ्युदय वात्सल्यम” संस्था द्वारा हिम ज्योति स्कूल, देहरादून के परिसर में वन पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने , अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल, विशिष्ट अतिथि श्री विक्रांत भंडारी, प्रिंसिपल सुश्री रोमा मल्होत्रा, श्री हरप्रीत सिंह, डॉ. हरभजन सिंह, डॉ शैलेन्द्र डेविड, श्री मंजीत सिंह, कार्यक्रम आयोजक डॉ. एस एन मिश्रा (पेड़ बाबा) , अभ्युदय वात्सलयम संस्था कि अध्यक्ष गार्गी मिश्रा, विद्यालय के सभी अध्यापक आदि उपस्थित रहे।

“अभ्युदय वात्सल्यम” संस्था की अध्यक्ष व निदेशक डॉ. (श्रीमती) गार्गी मिश्रा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि गण, विद्यालय ‌के प्रधानाचार्य, गुरूजनों, सहयोगी स्टाफ, प्यारे विद्यार्थियों को स्वागत करते हुए कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने के लिए उनकी भूरि भूरि सराहना की, आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को ‘पंच शपथ’ दिलायी गयी |
1– राज्य को अग्रणी राज्य बनाने के लिए हम सब सदैव अपना श्रेष्ठतम योगदान देगें ।
2– साफ-सफाई , जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण में सदैव अपना योगदान देंगे ।
3-किसी भी नशीले पदार्थ का न तो सेवन करेंगे, न ही अपने आसपास किसी को करने देंगे।
4– हम सब सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे व दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे ।
5– अपने कार्यों और उपलब्धियों से माता-पिता, गुरूजनों व अपने देश, धरती माँ का सम्मान बढ़ाएँगे ।
कार्यक्रम इनमें हिम ज्योति स्कूल सहस्रधारा रोड स्थित देहरादून में औषधीय वाटिका लगायी गई है ।जिसमें कैंसर मधुमेह एवं जटिल रोगों में सहयोगी पौधों को लगाया गया है जिसमें से मुख्य सीता अशोक , गुड मार , इन्सुलिन , हरसिंगार , कृष्णा फल , गुलाब जामुन , सहजन , नीम , कटहल , गुलाब इत्यादी मुख्य हैं । गार्गी मिश्रा ने महिलाओं और लड़कियों की बीमारी पेंट उपयोगी औषधियों पौधों का महत्व बताया ।
सभी औषधियों पौधे के गुण और महत्व के बारे में डॉक्टर एस एन मिश्रा ( पेड़ बाबा ) ने विस्तारपूर्वक बच्चों को जागरूक किया ।

विनय विन्डलास मेमोरियल अखिल भारतीय बेसबॉल प्रतियोगिता का 23 से 26 मार्च तक होगा आयोजन

0

देहरादून, उत्तराखंड़ बेसबॉल संघ द्वारा 23 से 26 मार्च तक देहरादून में बेसबॉल खेल में अब तक कि सबसे बड़ी इनामी राशि वाली विनय विन्डलास मेमोरियल अखिल भारतीय बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है | राजधानी के दो मैदानों में आयोजित इस प्राइज मनी बेसबॉल प्रतियोगिता में देश की सर्वश्रेष्ठ 8 टीमें भाग ले रही है जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है |
उत्तराखंड बेसबॉल संघ के संरक्षण यू एन चुल्लू ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि विजेता टीम को एक लाख पचास हजार एवं उपविजेता टीम को एक लाख का नगद पुरष्कार दिया जाएगा , इसके अतिरिक्त बेस्ट पिचर,बेस्ट स्कोरर,बेस्ट हिटर और बेस्ट आल राउंडर के खिताब से भी खिलाड़ियों को नवाजा जाएगा !
प्रतियोगिता में ग्रैंड स्लैड्ड क्लब दिल्ली, हरियाणा बेसबॉल क्लब, नाइन फेमस क्लब चंडीगढ़, राजे राणा मराठा महाराष्ट्र, रोहीनो क्लब असम, बेसबॉल स्टाफ क्लब एनसीआर, दून स्ट्राइकर उत्तराखंड एवं मिशन क्लब चंडीगढ़ भाग ले रहे है, प्रतियोगिता का उदघाटन मुकाबला 23 को सुबह 11 बजे परेड ग्राउंड में खेला जाएगा, लीग आधार पर खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा |
इस अवसर पर आयोजक सचिव सतीश आनंद, अध्यक्ष विमल हरनाल, बृजेन्द्र राणा, गुरचरण सिंह ,राहुल विंडलास, अशोक कुमार गुप्ता, संजीव डोभाल,पी जे एस ओबराय एवं बी बी मल्होत्रा उपस्थित थे |

उमेश पाल हत्या के आरोपी मोहम्मद गुलाम के पुश्तैनी मकान पर चला बुलडोजर

0

लखनऊ, प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद गुलाम के पुश्तैनी मकान पर सोमवार को बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। हालांकि, मोहम्मद गुलाम के भाई और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, महानगर के पूर्व अध्यक्ष राहिल हसन ने दावा किया कि इस पुश्तैनी मकान में उनके भाई मोहम्मद गुलाम ने अपना हिस्सा बेच दिया था। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि इस मकान का नक्शा पास नहीं था और इसे अवैध तरीके से बनाया गया था |

उन्होंने बताया कि प्रशासन की टीम दोपहर करीब 12:00 बजे शिवकुटी थाना अंतर्गत तेलियरगंज के रसूलाबाद में स्थित गुलाम के मकान पर पहुंची। प्रशासन ने मकान खाली करवाने के बाद मकान के सामने सड़क के दोनों रास्तों पर बैरिकेड लगा दिया और दो बुलडोजर को मकान ढहाने के काम में लगाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करीब चार घंटे में पूरी हुई। इस दौरान भारी संख्या में लोग अपनी छतों से और बैरिकेड के दूसरी ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देखते रहे। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

राहिल हसन ने मीडिया को बताया, “हम हाउस टैक्स और बिजली का बिल समय से जमा करते रहे हैं। भाई (गुलाम) ने बहुत गलत काम किया है और हमारा पूरा परिवार उनके खिलाफ है। हमने तय किया है यदि ऐसा कुछ (मुठभेड़ में मारे जाने) होता है तो हम उनका शव भी नहीं लेंगे।”

उन्होंने कहा, “हमारा परिवार निर्दोष है, लेकिन इस घटना के लिए पूरे परिवार को दोषी माना जा रहा है। भाई ने इस पुश्तैनी मकान में अपना हिस्सा बेच दिया था, और उन्होंने यह कहते हुए कि जब वह अपना मकान बनवा लेंगे, तो शिफ्ट हो जाएंगे, कुछ समय तक रहने के लिए जगह मांगी थी। उन्हें रहने के लिए एक कमरा दिया गया था।”

राहिल हसन ने कहा, “लेकिन ऐसा हो ना सका और आज हमारे सिर से छत हट रही है। उनके किए की सजा पूरा परिवार भुगत रहा है।” उल्लेखनीय है कि उमेश पाल हत्याकांड में मोहम्मद गुलाम के शामिल होने की बात सामने आने पर तीन मार्च को भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष पद से राहिल हसन को हटाते हुए इस मोर्चे को भंग कर दिया था। मोहम्मद गुलाम उन प्रमुख पांच आरोपियों में से एक है जिस पर सरकार ने पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।