Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 388

राजस्थान में शुरू हुई सीएम की रेस, सबसे आगे वसुंधरा राजे सिंधिया, बिरला, मेघवाल, शेखावत भी दाैड़ में शामिल

0

नई दिल्ली, भाजपा राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है। इसी के साथ राज्य में अगले मुख्यमंत्री को लेकर कयासों का दौर भी शुरू हो गया है। सूत्रों की माने तो, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया राज्य में मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रही हैं।

राज्य में तमाम कयासों को धत्ता बताते हुए, जिस तरह से भाजपा की शानदार जीत हुई है, उससे वसुंधरा राजे सिंधिया और ज्यादा मजबूत होकर उभरी हैं। वसुंधरा गुट के ज्यादातर उम्मीदवार चुनाव जीत कर आए हैं, सिर्फ भाजपा के टिकट पर ही नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे सिंधिया के कई करीबी नेता निर्दलीय भी चुनाव जीत रहे हैं और ऐसे में अगर मुख्यमंत्री चयन का दायित्व विधायक दल की बैठक पर छोड़ा जाएगा तो वसुंधरा राजे सिंधिया का मुख्यमंत्री बनना तय है।

सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा राजे सिंधिया ने सीएम पद को लेकर मतगणना से पहले ही लॉबिंग शुरू कर दी थी। पिछले 48 घंटों के दौरान वसुंधरा अपने करीबी 60 के लगभग नेताओं से बातचीत कर चुकी हैं। वसुंधरा आरएसएस के भी कई नेताओं से मुलाकात कर चुकी हैं। हालांकि, कोटा से लोकसभा सांसद एवं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और महंत बालकनाथ भी सीएम पद की रेस में बताए जा रहे हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, एक बड़े नेता ओम बिरला को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं तो वहीं पिछले कुछ वर्षों के दौरान पार्टी में एक ताकतवर नेता के रूप में उभरने वाले नेता महंत बालकनाथ को सीएम बनाने की वकालत कर रहे हैं।

भाजपा ने अलवर से लोकसभा सांसद होने के बावजूद महंत बालकनाथ को तिजारा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था और महंत बालकनाथ का कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवार इमरान खान को हराकर विधायकी का चुनाव जीतना लगभग तय हो गया है। महंत बालकनाथ ने शनिवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात भी की थी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह महंत बालकनाथ भी नाथ संप्रदाय से आते हैं और यूपी सीएम के काफी करीबी माने जाते हैं। सचिन पायलट की बगावत के समय पर ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भाजपा की तरफ से राज्य का सीएम बनाने का हिंट दिया गया था और ऐसे में यह बताया जा रहा है कि वह भी सीएम पद की रेस में बने हुए हैं।

राजस्थान से लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की रेस में है। हालांकि, पार्टी की परंपरा के अनुसार संसदीय बोर्ड की बैठक में यह तय होगा कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कैसे चुना जाए अथवा किसको चुना जाए?

इस योजना ने शिवराज चाैहान के सिर सजाया जीत का सेहरा, हिन्दुत्व और आरएसएस भी बने अहम फैक्टर

0

भोपाल, मध्य प्रदेश में भाजपा का किला और अपनी कुर्सी बचाने में एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज चाैहान सफल रहे। चुनाव के दाैरान उनकी हार के कई कयास लगाए जा रहे थे और भाजपा ने यहां पर केंद्रीय सिपाहसालार भी उतार दिए थे। सभी कयासों को दरकिनार कर भाजपा यहां प्रचंड जीत हासिल करने में कामयाब रही।

शिवराज चाैहान की जीत के कई कारण हैं लेकिन सबसे मुख्य कारण है लाडली बहना स्कीम। मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत 1.31 करोड़ महिलाओं को 1250 रुपये प्रतिमाह मिल रहे हैं। इस योजना ने शिवराज के लिए गेम चेंजर का काम किया। 7 करोड़ की आबादी वाले मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना की लाभार्थियों ने बीजेपी को जमकर वोट किया है।

मध्य प्रदेश आरएसएस का गढ़ रहा है। पूरे राज्य में आरएसएस कैडर की बहुत पैठ है। लोगों को प्रभावित करने और अपने पक्ष के वोटरों को पोलिंग बूथ तक लाने में इस कैडर की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। भाजपा सरकारों का जोर हिन्दू धार्मिक स्थलों को आध्यात्मिकता के साथ साथ आधुनिकता का कलेवर देने पर रहा। उज्जैन कॉरिडोर इसी का उदाहरण है। इसके अलावा शिवराज ने राज्य के चार मंदिरों- सलकनपुर में देवीलोक, ओरछा में रामलोक, सागर में श्री रविदास स्मारक और चित्रकूट में दिव्य वनवासी लोक के विस्तार और स्थापना के लिए 358 करोड़ रुपये का बजट दिया है। इन सभी योजनाओं ने हिन्दुत्व के पक्ष में माहौल बनाया, जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिला। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभाएं एवं अपील जनता के दिल को छू गईं और ये रुझान उसका परिणाम है। चौहान ने भोपाल में मीडिया से कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में भाजपा की यह शानदार विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति असीम श्रद्धा और अकाट्य विश्वास को दर्शाते हैं। उन्होंने (मोदी) जो सभाएं कीं, जनता से अपील की, वे जनता के दिल को छू गईं. उसी की वजह से यह परिणाम एवं रुझान आ रहे हैं।”

जनता-जनार्दन को नमन्, आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे : पीएम मोदी

0

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभाओं के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जीत के लिए रविवार को जनता के प्रति आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति के आधार पर काम करेगी।

मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है।” उन्होंने कहा, “भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं। मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे।” मोदी ने कहा,“ इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।

 

 

*पीएम मोदी पर जनता का भरोसा कायम भी है और बढ़ा भी है।*

*मुख्यमंत्री श्री धामी ने जहां की जनसभा,वहां खिला कमल।*

*भाजपा की जीत के लिहाज से 100% रहा मुख्यमंत्री धामी का स्ट्राइक रेट।*

*राजस्थान और मध्य प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर किया प्रचार, सभी में लहराया जीत का परचम।*

*जनहित में लिए गए तमाम साहसिक फैसलों ने मुख्यमंत्री धामी को बनाया जनप्रिय।*

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से तीन बड़े राज्यों में भाजपा को मिली जीत में ‘मोदी फैक्टर’ प्रमुख कारण रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पार्टी हाईकमान क्षमताओं के आधार पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपते रहे हैं। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी राजस्थान और मध्यप्रदेश में 9 विधानसभाओं में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिनमें सभी पर भाजपा प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई। मोदी जो भी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपते हैं, धामी अब तक उस पर खरे उतरते आए हैं।

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जलवा अब दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने राजस्थान और मध्यप्रदेश की कुल 9 विधानसभा सीटों पर धुआंधार प्रचार किया था जिनमें से सभी सीटों पर भाजपा ने जीत (फिलहाल निर्णायक बढ़त) हासिल की है। वह एक दिन में तीन-तीन जनसभाओं को संबोधित करते थे। उनके कई रोड शो भी हुए। जीत के लिहाज से धामी का स्ट्राइक रेट 100% रहा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों में सबसे युवा मुख्यमंत्रियों में से एक हैं। अपने जनहित से जुड़े कार्यों और धाकड़ फैसलों की वजह से मातृशक्ति और युवाओं के बीच उनकी खासी लोकप्रियता है। यही वजह है कि उत्तराखण्ड से बाहर अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों में भी उनकी काफी डिमांड रहती है। राजस्थान और मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा हाईकमान ने कई विधानसभा क्षेत्रों में धामी की जनसभाएं और रोड शो करवाए। उनके हर कार्यक्रम में बड़ी तादाद में भीड़ जुटी। राजस्थान में उन्हानें 6 विधानसभा क्षेत्रों सांगानेर, झोटवाड़ा, विराटनगर, सांगोद, रामगंज मंडी और डग विधानसभा सीटों पर धुआंधार प्रचार किया था। जनसभाओं के अलावा उन्होंने समाज के किसान और व्यापारी वर्ग से सीधा संवाद भी कायम किया था। उनके रोड शो भी सफल रहे। इन छह विधानसभाओं में भाजपा को शानदार जीत हासिल हुई है। इस जीत में धामी की मौजूदगी भी एक बड़ा फैक्टर माना जा रहा है। सांगानेर से भजना लाल शर्मा, झोटवाड़ा सीट से राज्यवर्धन राठौर, विराटनगर से कुलदीप, सांगोद से हीरालाल नागर, रामगंज मंडी से मदन दिलावर और डग से कालूराम को विजय प्राप्त हुई।

मध्य प्रदेश में भी पुष्कर सिंह धामी ने तीन विधानसभा सीटों के कई स्थानों पर चुनाव प्रचार किया। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में भी उन्होंने प्रतिभाग किया। उन्हें ऐसी विधानसभा सीटों पर प्रचार में उतारा गया जहां उत्तराखण्ड मूल के लोगों की संख्या अधिक है। मध्य प्रदेश में जिन तीन विधानसभा सीटों पर धामी ने चुनाव प्रचार किया उनमें इंदौर-2, खुरई और सागर विधानसभा सीटें शामिल हैं। जिनमें क्रमश: भाजपा प्रतयाशी रमेश मेंदोला, भूपेन्द्र सिंह और शैलेन्द्र कुमार जैन को जीत मिली।

दरअसल, पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्यमंत्री अभी तक के अपने लगभग ढाई वर्ष के कार्यकाल में जनहित में कई साहसिक और एतिहासिक फैसले लिए हैं। जिनमें नकल विरोधी कानून, सख्त धर्मांतरण कानून लागू करना शामिल हैं। इसके अलावा जमीन जेहाद के खिलाफ चलाया गया उनका बुल्डोजर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इतना ही नहीं समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर उनके द्वारा प्रदेश में की गई ठोस पहल को भी समूचे देश में सराहना मिली है। विस्तार ले रही रही उनकी लोकप्रियता की वजह से अन्य प्रदेशों के चुनाव में भी उनकी डिमांड बढ़ी है।

शिक्षकों के लिये अच्छी खबर : अब अनिवार्य तबादलों पर दुर्गम में बने रहने की छूट, आदेश जारी

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ शिक्षा विभाग शिक्षकों के तबादलों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने दुर्गम से सुगम क्षेत्र के विद्यालयों में तबादला पाने वाले वे शिक्षक जो दुर्गम में ही बने रहना चाहते हैं। विभाग ने उन्हें दुर्गम में ही बने रहने की सहमति दे दी है। विभाग ने आगामी तबादला सत्र के लिए भी इस तरह की छूट का प्रस्ताव मांगा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग में कई ऐसे शिक्षक हैं। विभाग ने जिनके दुर्गम से सुगम क्षेत्र के विद्यालयों में तबादले किए थे। तबादलों के बाद कई शिक्षक मनचाही जगह पर सुगम विद्यालय न मिलने पर दुर्गम क्षेत्र में ही बने रहना चाहते हैं। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की ओर से इस पर सहमति के बाद शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

अपर निदेशक गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को दिए आदेश में कहा गया है कि ऐसे शिक्षक जिनका दुर्गम से सुगम के इच्छित विद्यालयों से इतर अन्य विद्यालयों में तबादला हुआ है। यदि वे स्वेच्छा से दुर्गम के पूर्व के विद्यालयों में ही सेवा देना चाहते हैं, तो ऐसे शिक्षकों को उनके पूर्व तैनाती के दुर्गम स्थल पर ही पद खाली होने पर बने रहने दिया जाए। इसके अलावा आगामी तबादला सत्र के लिए भी इस तरह के प्रस्तावों को समिति के सामने प्रस्तुत किया जाए।

आखिरकार चला प्रशासन डंडा : काबुल हाउस पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

0

देहरादून, जनपद के ईसी रोड स्थित काबुल हाउस (शत्रु सम्पत्ति) को आखिरकार प्रशासन ने शनिवार को बुल्डोजर से ढहा दिया । प्रशासन की टीम ने सुबह फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और कार्यवाही को अन्जाम दिया।
देहरादून की डीएम डा. सोनिका द्वारा दिये गये आदेश के बाद प्रशासन द्वारा दो नवम्बर को ईसी रोड स्थित काबुल हाउस पहुंच कर उसमें निवास करने वाले 16 परिवारों को इस परिसर को खाली करने को कहा था।
जिसके बाद कुछ लोगों हल्के फुल्के विरोध के बाद काबुल हाउस को खाली कर दिया था। हालांकि आठ अवैध कब्जेदार काबुल हाउस खाली कराने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट गये थे। जिस पर न्यायालय ने उन्हे फौरी तौर पर राहत देते हुए उन्हे खाली करने के लिए एक माह की मोहलत दी थी। समय पूरा होने से पहले ही सभी परिवार वहां से कब्जा छोड़कर चले गये थे। इसके बाद शनिवार की सुबह प्रशासन की टीम फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और काबुल हाउस को तोडने की कार्यवाही शुरू कर दी।

हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच चलने वाली ये ट्रेनें 12 दिसंबर तक रहेंगी रद्द

0

देहरादून, मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर प्री नान इंटरलॉकिंग व इंटर लाकिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच चलने वाली हरिद्वार-ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल (अनारक्षित) पांच से 12 दिसंबर तक रद्द रहेंगी। जबकि कुछ ट्रेनों को हरिद्वार व कुछ को योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से चलाया जाएगा। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर पांच से 12 दिसंबर तक प्री इंटर लाकिंग व इंटर लाकिंग के लिए ट्रैफिक ब्लाक किया गया है।]

जिसके तहत गाड़ी संख्या 04361-62 हरिद्वार-ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल और 04363-64 हरिद्वार-ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल पांच से 12 दिसंबर तक रद रहेंगी। जबकि 04360-59 ऋषिकेश-चंदौसी एक्सप्रेस ऋषिकेश की जगह हरिद्वार तक चलेगी। इसके अलावा ऋषिकेश-श्री गंगानगर, ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा व ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस का संचालन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। बताया कि 12 दिसंबर को चंदौसी ऋषिकेश एक्सप्रेस को दो घंटे की देरी और ऋषिकेश-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल को 30 मिनट की देरी से संचालित किया जाएगा। लखनऊ मंडल के पटरंगा, रौजगांव व रुदौली रेलखंड पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस तीन से नौ दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ मार्ग से संचालित होगी।

 

अच्छी पहल : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सोमवार से ओपीड़ी फ्री

देहरादून, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन की ओर से मरीजों को सोमवार से निःशुल्क ओपीड़ी सेवाओं का लाभ मिलेगा। इसके अन्तर्गत 4 दिसम्बर सोमवार से मरीजों को निःशुल्क पंजीकरण एवम् चिकित्सकीय परामर्श का लाभ मिलेगा। जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों को अस्पताल के नियमानुसार 50 प्रतिशत का डिस्कांट भी दिया जाएगा। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल ने दी।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल ने जानकारी दी कि मेडिसिन विभाग, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग, सर्जरी विभाग, हड्डी रोग विभाग, नाक कान गला रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, त्वचा रोग विभाग, शिुशु एवम् बाल रोग, मनोरोग विभाग और छाती एवम् श्वास रोग विभाग में आने वाले सभी मरीज निःशुल्क ओपीडी कार्ड बनवा पाएंगे। प्रसव के लिए आने वाली आयुष्मान कार्ड धारक गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क डिलीवरी की सुविधा भी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में मिलेगी। काबिलेगौर है कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के आयुष्मान कार्ड भी स्वीकार्य हैं।

 

दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में
युवा पाठकों के लिए ‘सारगर्भित व्याख्यान’ का आयोजन

देहरादून, शहर के लैंसडौन चौक के समीप स्थित दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से युवा पाठकों के लिए परीक्षाओं की तैयारी व ज्ञानवर्धन के लिए निशुल्क सन्दर्भ सामग्री प्रदान करने की श्रंृखला के तहत आज पुस्तकालय में अध्ययनरत युवा पाठकों के लिए संघ लोक सेवा आयोग-सिविल सेवा परीक्षा: एक विहंगम दृश्य विषय पर एक सारगर्भित व्याख्यान का आयोजन किया गया। केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर के संयुक्त आयुक्त श्री सचिन सिंह ने यह महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। विविध प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अनेक युवा पाठको ने स्लाइड शो के चित्रों, ग्राफिक्स तथा व्यक्तिगत अनुभवों के माध्यम से इस सन्दर्भ में अनेक बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की। संघ लोक सेवा आयोग-सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी और उससे जुड़े अनेक सार्थक पहलुओं पर युवा पाठकों ने चर्चा भी की।
संयुक्त आयुक्त सचिन सिंह ने अपने व्याख्यान में प्रोफेशन, सेवाओं की सूची, परीक्षाओं के विविध चरण, परीक्षाओं के प्रतिरुप,प्रकार, रैंक लिस्ट, आयु सीमा, विषय व सैलेबस के साथ ही इस तरह की परीक्षाओं की उपलब्धियां और इसमें आने वाली चुनौतियों पर गहराई से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि सचिन सिंह जून 2022 से भारतीय राजस्व सेवा (सी एंड आईटी) में संयुक्त आयुक्त, सीजीएसटी, देहरादून के रूप में कार्यरत हैं। इससे पूर्व 4 वर्षों तक प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के सीईओ के रूप में कार्यरत रहे।
व्याख्यान सत्र के दौरान छात्रों ने इससे जुड़े अनेक प्रश्न पूछे एवं संयुक्त आयुक्त श्री सचिन सिंह ने उनका उत्तर दिया। इस सत्र में सभी छात्र काफी उत्साहित दिखे एवं उन्होंने ऐसे सेशन आयोजित किये जाने के के लिए निरन्तर अनुरोध किया । दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के प्रोग्राम एसोसिएट श्री चंद्रशेखर तिवारी ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत और अंत मे धन्यवाद दिया। इस दौरान डॉ.योगेश धस्माना, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एस एस रौतेला, सुंदर सिंह बिष्ट,पंकज शर्मा व जगदीश सिंह महर सहित बड़ी संख्या में युवा पाठक उपस्थित थे।

पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे : महेश जोशी

0

देहरादून, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आएंगे और पांचों राज्यों में कांग्रेस सरकार बना रही है ।
उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा के कुशासन एवं झूठे वायदों से उक ता चुकी है और भाजपा को सत्ता से उखाड़ना चाहती है । महेश जोशी ने कहा कि जनता को कांग्रेस की नीतियों एवं नीयत पर पूरा भरोसा है और जानती है कि कांग्रेस शासन में चहुमुखी विकास होता है ।
उन्होंने कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना है और लोगों का भरोसा । उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम भाजपा की कांग्रेस मुक्त भारत की सोच पर तमाचा है और हिमाचल से चला विजय रथ निरंतर आगे बढ़ता रहेगा और आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में कांग्रेस की सरकार होगी । नतीजे आने के बाद दोपहर एक बजे काली मंदिर चौक तपोवन से विजयी झूलूस निकालकर सहस्त्रधारा चौक पर आतिशबाजी की जायेगी ।

राज्य आंदोकारियों को हाउस टैक्स माफ का फैसला स्वागत योग्य

देहरादून, उत्तराखंड़ अंदोलनकारी संयुक्त समिति के अध्यक्ष विपुल नौटियाल ने नगर निगम बोर्ड के फैसले जिसमें राज्य आंदोंकारियों को हाउस टैक्स माफ करने का फैसला लिया है वह स्वागत योग्य है । समिति के संरक्षक नवनीत गुसाई ने फैसले पर हर्ष व्यक्त किया है और सही मायने में आंदोलंकारियों का सम्मान है । इस अवसर पर आंदोलंकारी सुरेश गुसाई विनोद असवाल प्रभात डंडरियाल ने भी हर्ष व्यक्त किया

 

लोहार गिरी से आजीविका बढ़ाने पर दिया गया प्रशिक्षण, प्रतिभागियों को दिए प्रमाण पत्र

-दशाई थल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

गंगोलीहाट, परियोजना के तहत विकासखंड के यूनिट कार्यालय दसाई थल में आयोजित तीन दिवसीय लोहार गिरी प्रशिक्षण का आज समापन हो गया है। प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को लोहार गिरी के नए हुनर को सिखाया गया।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जलागम परियोजना के द्वितीय यूनिट के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण यूनिट कार्यालय दसाई थल में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन जजूट की ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू देवी द्वारा किया गया।
समापन के अवसर पर यूनिट अधिकारी योगेंद्र चौधरी द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर कैलाश राम द्वारा आधुनिक तकनीकी से लोहार गिरी के कार्य किए जाने का प्रशिक्षण दिया गयाव उन्होंने बताया कि लोहार गिरी में कृषि यंत्रों के अलावा घरों में उपयोग किए जाने वाले लोहे के विभिन्न प्रकार के वर्तन बनाकर हम अपनी आजीविका को आगे बढ़ा सकते है।
इस अवसर पर सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया पिथौरागढ़ के प्रतिशक कुंदन सिंह बोरा तथा दीपक बोरा द्वारा सामुदायिक आधार पर आजीविका को बढ़ाने लक्ष्य के बारे में जानकारी दी गई।
सामाजिक विशेषज्ञ पुष्पा पांडे तथा कृषि विशेषज्ञ गोविंद सिंह लटवाल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर अवर अभियंता निर्मल चंद पुनेठा सहित दर्जनों प्रतिभागी उपस्थित रहे।

समर्थक की गाड़ी के चालान से आग बबूला हुये विधायक, अधिकारी को पीटने उठा दिया हाथ, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

0

कोटद्वार, भाजपा सरकार के एक विधायक की धमक इतनी कि वह अपने को कानून समझ बैठे, हुआ यूं कि उनके एक समर्थक की गाड़ी का चालान होने पर वह उस अधिकारी पर ऐसे आगबबूला हुए और अधिकारी को सरेआम सड़क पर पीटने के लिए हाथ ही उठा दिया। मौके पर मौजूद किसी ने विधायक की इस करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद लोग विधायक की खूब फजीहत कर रहे हैं।
घटना कोटद्वार के कोड़िया की है जहां एक भाजपा समर्थक की गाड़ी का चालान होने से लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दिलीप महंत ने परिवहन विभाग के अधिकारी को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। इतना ही नहीं भाजपा विधायक ने बीच सड़क पर ही अधिकारी को थप्पड़ मारने के लिए हाथ भी उठा दिया। अलबत्ता उन्होंने अधिकारी पर हाथ नहीं छोड़ा।
विधायक दिलीप महंत और परिवहन अधिकारी हरीश सती के बीच हुए इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो पर लोगों ने इसे सत्ता की हनक बताते हुए विधायक की आलोचना शुरू कर दी है। अपने किसी समर्थक की गाड़ी का चालान होने से भाजपा विधायक काफी गुस्से में लग रहे थे। वहीं विधायक के इस व्यवहार से अधिकारी एवं आमजन अचंभित हैं |

 

आपदा कार्यों का प्रस्तुतिकरण कर विस्तृत जानकारी दी- प्रोफेसर डा0 नरेश चौधरी

0

हरिद्वार( कुलभूषण) 6 वें आपदा प्रबन्धन वैश्विक सम्मेलन (World Congress Disaster Management) में उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय से प्रोफेसर डा0 नरेश चौधरी ने जून 2013 में केदारनाथ में आई भयानक आपदा में किये गये आपदा कार्यों का प्रस्तुतिकरण कर विस्तृत जानकारी दी।
चार दिवसीय छठ वें आपदा प्रबन्धन वैश्विक सम्मेलन (World Congress Disaster Management) ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय देहरादून के परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें प्रोफेसर डा0 नरेश चौधरी ने उत्तराखण्ड में आई हुई विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ मानव जनित आपदा यथा कुंभ मेला 1986 में हुई भगदड़ से जनहानि के कारणों एवं भविष्य में इस प्रकार की आपदा को कम किया जा सके इस पर भी अपने व्याख्यान के माध्यम से 51 देशों से आये प्रतिभागियों को विशेष जानकारियां दी, साथ ही साथ डा0 नरेश चौधरी ने विशेष रूप से जून 2013 में केदारनाथ में हुई भयानक त्रासदी पर भी विस्तृत ब्यौरावार आंकडों सहित स्वयं द्वारा किये गये जमी़नी अनुभवों को साझा किया। डा0 चौधरी ने कहा कि 2013 में उत्तराखंड में आपदा न्यूनीकरण के बहुत ही कम संसाधन थे जिसके कारण हजारों की संख्या में जनहानि हुई जिससे सीख लेकर उत्तराखंड सरकार ने केन्द्र सरकार से मिलकर आपदा से बचने के लिये और आपदा आने के बाद उससे निपटने के लिये तथा आपदा समाप्त होने के बाद पुनर्वास कार्यों के लिये आधुनिक तकनीकी संसाधन तैयार किये । जिसका उदाहरण हाल ही में सिल्क्यारा सुरंग (उत्तरकाशी) से बचाये गये 41 श्रमिकों को नया जीवन देना है। जिसके लिये उक्त चुनौतीपूर्ण बचाव राहत कार्यों के लिये उत्तराखंड सरकार एवं केन्द्र सरकार की सभी एजेंसियों एवं मानव संसाधनों की सम्पूर्ण विश्व में सराहना की जा रही है। डा0 नरेश चौधरी को आपदा प्रबंधन पर दिये गये प्रस्तुतिकरण के लिये विशेष रूप से प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया । उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अरुण कुमार त्रिपाठी ने डा0 नरेश चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर जो सम्मान डा0 नरेश चौधरी ने आपदा प्रबंधन वैश्विक सम्मेलन (World Congress Disaster Management) में प्राप्त किया, इससे उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है तथा उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का नाम भी देश विदेश से आये हुये प्रतिभागियों के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व में जाना जायेगा। जिसके लिये डा0 नरेश चौधरी की सम्पूर्ण आयुष विभाग भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सराहना कर रहा है

अधिग्रहण के बाद ब्रॉडकॉम करीब 1,300 वीएमवेयर कर्मचारियों की छंटनी करेगा

0

सैन फ्रांसिस्को ,। अमेरिका स्थित हार्डवेयर कंपनी ब्रॉडकॉम कथित तौर पर डेस्कटॉप वर्चुअलाइजेशन सॉफ्टवेयर प्रदाता वीएमवेयर से लगभग 1,267 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जिसे उसने पिछले महीने 69 अरब डॉलर में अधिग्रहित किया था।
ब्रॉडकॉम ने वीएमवेयर से करीब 1,300 कर्मचारियों को बर्खास्त करने की योजना के बारे में कैलिफोर्निया रोजगार विभाग को एक आवेदन दायर किया है। छंटनी 26 जनवरी 2024 से प्रभावी होगी, जिससे वीएमवेयर के पालो ऑल्टो कार्यालय के कर्मचारी प्रभावित होंगे। कंपनी में फिलहाल करीब 38,000 कर्मचारी हैं।
ब्रॉडकॉम में लागत कम करने में मदद के लिए अधिग्रहण के बाद नौकरी की भूमिकाओं को खत्म करने का एक पैटर्न है। चीन में विनियामक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद, पिछले महीने के अंत में ब्रॉडकॉम ने वीएमवेयर का 69 बिलियन डॉलर का अधिग्रहण पूरा कर लिया। वीएमवेयर के सामान्य स्टॉक का न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई) में कारोबार बंद हो गया।
ब्रॉडकॉम के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हॉक टैन ने कहा, हम ब्रॉडकॉम में वीएमवेयर का स्वागत करने और अपनी इंजीनियरिंग-फर्स्ट, इनोवेशन-केंद्रित टीमों को एक साथ लाने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि हम दुनिया की अग्रणी बुनियादी ढांचा प्रौद्योगिकी कंपनी के निर्माण में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।
ब्रॉडकॉम के पास स्थायी विकास के लिए हमारे द्वारा हासिल किए गए व्यवसायों में निवेश करने का एक लंबा ट्रैक रिकॉर्ड है। हम जिन हितधारकों की सेवा करते हैं, उनके लाभ के लिए वीएमवेयर के साथ यह जारी रहेगा।
अगस्त में यूके की प्रतिस्पर्धा और बाजार प्राधिकरण (सीएमए) ने गहन जांच के बाद ब्रॉडकॉम को वीएमवेयर की खरीद को मंजूरी दे दी थी। जुलाई में यूरोपीय आयोग (ईसी) ने कुछ शर्तों के साथ अधिग्रहण को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी थी।
मूल रूप से ब्रॉडकॉम वीएमवेयर क्लाउड फाउंडेशन में निवेश करेगा जोकि सॉफ्टवेयर स्टैक है जो निजी और हाइब्रिड क्लाउड की नींव के रूप में कार्य करता है।