Sunday, October 13, 2024
HomeStatesUttarakhandआखिरकार चला प्रशासन डंडा : काबुल हाउस पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

आखिरकार चला प्रशासन डंडा : काबुल हाउस पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

देहरादून, जनपद के ईसी रोड स्थित काबुल हाउस (शत्रु सम्पत्ति) को आखिरकार प्रशासन ने शनिवार को बुल्डोजर से ढहा दिया । प्रशासन की टीम ने सुबह फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और कार्यवाही को अन्जाम दिया।
देहरादून की डीएम डा. सोनिका द्वारा दिये गये आदेश के बाद प्रशासन द्वारा दो नवम्बर को ईसी रोड स्थित काबुल हाउस पहुंच कर उसमें निवास करने वाले 16 परिवारों को इस परिसर को खाली करने को कहा था।
जिसके बाद कुछ लोगों हल्के फुल्के विरोध के बाद काबुल हाउस को खाली कर दिया था। हालांकि आठ अवैध कब्जेदार काबुल हाउस खाली कराने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट गये थे। जिस पर न्यायालय ने उन्हे फौरी तौर पर राहत देते हुए उन्हे खाली करने के लिए एक माह की मोहलत दी थी। समय पूरा होने से पहले ही सभी परिवार वहां से कब्जा छोड़कर चले गये थे। इसके बाद शनिवार की सुबह प्रशासन की टीम फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और काबुल हाउस को तोडने की कार्यवाही शुरू कर दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments