Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 313

गढ़वाल की जनता को झूठा दिलासा दे रहे हैं अनिल बलूनी : गरिमा मेहरा दसौनी

0

पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल बलूनी चुनाव प्रचार के दौरान गढ़वाल की जनता को झूठा दिलासा दे रहे हैं, यह कहना है उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का।
दसौनी ने भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी पर आरोप लगाते हुए कहा की उत्तराखंड गठन को 24 साल होने जा रहे हैं पर अनिल बलूनी ने इन 24 सालों में कभी मुड़कर भी उत्तराखंड की सुध नहीं ली। दसौनी ने कहा की कभी उत्तराखंड के बाहर के नेता सुंदर सिंह भंडारी के ओएसडी के रूप में कार्यरत रहे अनिल बलूनी, निशंक सरकार में दायित्वधारी तक बनाए गए परंतु तब भी बलूनी उत्तराखंड का रुख नहीं किया। तीर्थ रावत की अध्यक्षता में बलूनी 2012 में प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए लेकिन उत्तराखंड के सरकारों से उनका कुछ लेना-देना नहीं रहा। वर्ष 2014 में भाजपा द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बनाए जाने के बावजूद भी उत्तराखंड के लिए कोई कुछ खास नहीं कर पाए ,2018 से लेकर 2024 तक 6 साल के लिए राज्यसभा सांसद के रूप में उनके पास उत्तराखंड के लिए कोई कुछ कर दिखाने का अच्छा मौका था परंतु इस अवसर को भी वह गंवा बैठे और उत्तराखंड के लिए कोई सौगात केंद्र में अपनी सरकार होने के बावजूद नहीं ला पाए। दसौनी ने कहा कि कुल मिलाकर अनिल बलूनी का संघर्षों से कभी सामना नहीं हुआ, ना ही गढ़वाल की जनता के दुख कष्ट और परेशानी में वह सहभागी बने। भाजपा द्वारा इस बार पौड़ी गढ़वाल की जनता के बीच में एक पैराशूट कैंडिडेट की तरह चुनाव लड़ने के लिए उतार दिए गए अनिल बलूनी अब जगह-जगह जाकर पलायन के लिए काम करने की बात कर रहे हैं।
दसौनी ने कहा कि जिसका परिवार खुद पलायन का एक जीता जागता उदाहरण हो वह क्या पलायन रोकेंगे ? दसौनी ने हमला बोलते हुए कहा की 2018 की त्रिवेंद्र रावत सरकार में अनिल बलूनी ने अपने धर्मपत्नी का स्थानांतरण हल्द्वानी से दिल्ली करने का काम किया और स्वयं भी हमेशा दिल्ली वाले नेता ही बने रहे।
गरिमा ने कहा की यह हास्यास्पद ही है की आज अचानक उन्हें गढ़वाल की जनता का दर्द और मर्म उठ रहा है जो कि केवल और केवल चुनाव जीतने के लिए दिखावा मात्र है।
दसौनी ने कहा कि गढ़वाल की जनता ने भाजपा प्रत्याशी बलूनी को कभी अपने बीच में नहीं पाया और आधे से अधिक जनता तो अनिल बलूनी को जानती तक नहीं, ऐसे में गढ़वाल लोकसभा सीट पर चुनाव “बाहरी और पहाड़ी” के मुद्दे पर लड़ा जाएगा और निश्चित तौर पर जीत जनता के सेवक के तौर पर हमेशा जनता के बीच में रहने वाले पहाड़ी कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल की होगी।

कांग्रेस के वीरेंद्र रावत ने नामांकन के बाद कहा- सबसे पहले युवाओं को देंगे रोजगार

0

हरिद्वार, कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि सरकार बनते ही इंडिया गठबंधन देश में युवाओं को रोजगार देगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए महंगाई कम की जाएगी।
उन्होंने हरिद्वार से अपनी और राज्य में कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया। यह दावा उन्होंने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कही। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
उसके साथ भगवानपुर विधायक ममता राकेश, कलियर विधायक फुरकान अहमद, पूर्व महानगर अध्यक्ष ओपी चौहान, मनीष कर्णवाल, निर्दोष ममगाईं समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे। इससे पहले वीरेंद्र रावत ने परिवार के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया।

 

कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट से किया नामांकन, नेता प्रतिपक्ष रहे मौजूद

रूद्रपुर, लोकसभा चुनाव के नामांकन के आज आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल कर दिया।
नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित ह्रदयेश, आदेश चौहान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मौजूदा भाजपा सरकार पर कुशासन का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता इससे तंग आ चुकी है और बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी प्रकाश जोशी इस चुनाव में विजयी होंगे। कार्यकर्ताओं की एकजुटता और भाजपा का कुशासन कांग्रेस को जिताएंगे।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने भाजपा को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया। साथ ही उन्होंने मौजूदा सांसद अजय भट्ट को नाकाम सांसद बताया। उन्होंने कहा कि वह अपनी सांसद निधि का कुल 40 प्रतिशत ही खर्च कर पाये हैं। उन्होंने तंज कसा कि जो सांसद अपने क्षेत्र की जनता के हित के लिए मिलने वाली धनराशि को ही खर्च न कर पाए तो नाकाम ही कहलायेगा।

आज सुबह कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एक रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रकाश जोशी के साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश आदि मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने शुरू किया प्रचार अभियान

0

अल्मोड़ा, भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के प्रत्याशी अजय टम्टा ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है इससे तहत टम्टा ने ग्रामीण मंडल के कसार देवी डीनापानी कबड़खान में जनसंपर्क कर लोगों से वोट व सहयोग की अपील की।
उसके पश्चात ताकुला मंडल के बसौली डोटियाल गांव तथा ताकला में जनसंपर्क कर उन्होंने छोटे-छोटे नुक्कड़ सभा कर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए कहा उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाई जा रही जन- कल्याणकारी योजनाएं जिससे आम जनमानस लाभान्वित हुए हैं उससे आम जनमानस में भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास बड़ा हैं।
कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, गोविन्द पिलख्वाल, महिपाल बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम लटवाल,नगर अध्यक्ष अमित साह मोनु, ताकुला मंडल अध्यक्ष प्रदीप नगरकोटी, कृष्ण बहादुर सिंह, भूधर भाकुनी, अर्जुन बिष्ट, हरीश भट्ट, सुरेश लोहनी, चन्दन लाल टम्टा, कुन्दन मेहरा,बालम सिंह सुयाल, राजन सिंह भाकुनी, हंसी मेहरा, गोविन्द सिहं चौहान, प्रताप सिंह, पंकज भाकुनी,कन्हैया बिष्ट, शुभम चौहान,कनक पंत, पीयुष कुमार, दीवान रामआदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने की बैठक

0

हरिद्वार  (कुलभूषण) आयुर्वेदिक कर्मचारियों की मांगो और समस्याओं को लेकर एक आपात कालीन बैठक राजकीय गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय के परिसर में हुई जिसमें कर्मचारियों को वेतन न दिया जाना, कर्मचारियों के डी डी ओ कोड बहाली को लेकर चर्चा हुई जिसमे नर्सेज संवर्ग एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग शामिल थे उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगो के निस्तारण के लिए कुलपति और कुल सचिव से मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा उपशाखा अध्यक्ष ऋषिकुल छत्र पाल सिंह मंत्री दिनेश ठाकुर,अजय कुमार, गुरुकुल अध्यक्ष राकेश चंद्र नर्सेज संवर्ग से स्मिता कोठियाल एवं प्रियंका ने कहा कि कर्मचारियों को वेतन के लिए जूझना पड़ रहा है यहां तक आंदोलन करना पड़ता है विश्विद्यालय मानव अधिकारों का हनन कर रहा है जो कि न्यायोचित नही है इस संबंध में कर्मचारी गुरुकुल में कार्यक्रम में आये कुलपति एवं कुल सचिव से मिलकर वेतन एवं डी डी ओ कोड बहाली के लिए अनुरोध किया जिसका उनके द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया उनके द्वारा कहा गया कि जल्द ही वेतन मिल जाएगा और डी डी ओ कोड बहाली के लिए प्रक्रिया गतिमान है जल्द ही इस संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल विश्विद्यालय जाकर माननीय कुलपति एवं कुलसचिव से मिलकर समस्याओं और मांगो का निस्तारण कराने का अनुरोध करेगा।
बैठक में दिनेश लखेडा, स्मिता कोठियाल,छत्रपाल सिंह, राकेश चंद्र, दिनेश ठाकुर अजय कुमार,प्रियंका, कला नैनवाल, वंदना, ज्योति,अजय कुमार,दिनेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।

 

स्वच्छ भारत ही रखेगा सशक्त भारत की नींव

May be an image of 10 people, tree and text
हरिद्वार  (कुलभूषण) आज एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार में कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, रुड़की के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपने संदेश में कॉलेज के इस प्रयास के लिए आयोजको की प्रशंसा करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलायी गई इस मुहिम के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। श्री महंत ने कहा कि स्वच्छ भारत ही एक सशक्त भारत की नींव साबित होगा। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनील बत्रा ने स्वच्छता को बेहतर करने के लिए अपने विचार प्रतिभागियों के साथ साझा किए एवम कूड़े के प्रबन्धन के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज के पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा निरंतर पर्यावरण के संरक्षण हेतु सफल प्रयास किए जा रहे हैं। इन्ही प्रयासों के चलते भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उपक्रम द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान में सराहनीय कार्य करने हेतु कॉलेज को उत्तराखण्ड राज्य के शीर्ष 10 संस्थानों में नामित होने पर प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान से आए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ लक्ष्मी नारायण ठकुराल ने तकनीकी सत्र में समुचित कूड़ा प्रबंधन की वैज्ञानिक विधियों को समझाया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हो रहे प्रयासों की भी विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान से आए वैज्ञानिक डॉ रुचिर पाटीदार ने स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी देते हुए जल संसाधनों के समुचित संरक्षण तथा संवर्धन की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन पर्यावरण प्रकोष्ठ तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ विजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों के लिए पर्यावरण जागरूकता पर एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमे प्राध्यापकों में डॉ लता शर्मा तथा विद्यार्थियों में दिव्यांशु, मिथुन, श्रेया नामदेव, ईशा कश्यप, अंजलि परिहार को पुरस्कृत किया गया। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष ने विनय थपलियाल द्वारा
सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज परिसर में फलदार वृक्षों का पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ एल एन ठकुराल द्वारा सभी को पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता संवर्धन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डॉ ओमप्रकाश, अमित रावत, पदम कुमार शर्मा, राहुल कुमार, प्रदीप पंवार, डॉ आशा शर्मा, डॉ मोना शर्मा, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ पल्लवी, डॉ रजनी सिंघल, रश्मि डोभाल, सुगंधा वर्मा, आकांक्षा पांडे, विनीत सक्सेना, यादवेंद्र सिंह, प्रिंस श्रोत्रिय, रचना गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

 

संघर्ष ही जीवन का विमोचनMay be an image of 11 people, temple and text that says 'समारोह 'अम्बरीष कुमार, संघर्ष ही आधार'

हरिद्वार 27 मार्च (कुलभूषण) आर्यनगर चौक स्थित शुभारंभ बैंकेट हाल में पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार के जीवन पर आधारित ” पुस्तक को आर्यनगर चौक स्थित शुभारंभ बैंकेट हाल में पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार के जीवन पर आधारित “अम्बरीष कुमार, संघर्ष ही आधार” पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि विनोद अग्निहोत्री ने कहा अम्बरीष कुमार एक ऐसे राजनेता थे जिन्हें किसान, मजदूर, गांव ,गरीब के विषयों पर गहरी समझ थी, गांधी, नेहरू, अम्बेडकर, मौलाना आजाद जी के जीवन का उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन में दर्शन देखने को मिलता था,
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि अम्बरीष कुमार और मेरा 50 वर्ष का साथ रहा ,हमने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सफाई मजदूरों, रिक्शा चालक, लकड़ी मजदूरों की लड़ाई के संघर्ष के साथ की ,आज भी हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का काम कर रहे हैं,
पुस्तक विमोचन के अवसर पर लेखक अनंत मित्तल ने कहा इस पुस्तक में उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन के हर पहलुओं को छूने की हमने हर संभव कोशिश की है,
सभा का संचालन अमन गर्ग ने किया,इस मौके परप्रियम्वदा, डा.प्रतिमा कुमार,भव्य, सोमप्रकाश , अश्वनी, मुकुल जोशी, वरुण बालियान, सोम त्यागी, पार्षद राजीव भार्गव, वीना शास्त्री, इसरार सलमानी,अंकित चौहान, शहाबुद्दीन अंसारी, चंद्रशेखर यादव, रियाज अंसारी,नईम कुरैशी, संतोष चौहान, इरफान अंसारी, सत्यनारायण सचान, पार्षद सुहैल कुरैशी, मेहरबान खान, तहसीन अंसारी, संतोष मित्तल,महेश दास , संजीव नैय्यर, धर्मपाल सिंह ठेकेदार, रवि कुमार लड्डू, विजय प्रजापति, राजेंद्र चुटेला, राजेंद्र भारद्वाज, नरेश चनयाना, सुरेंद्र तेश्वर, नीरज मंगल, छम्मा ठेकेदार, अनिल शर्मा, अशोक गुप्ता, प्रदीप त्यागी, विनोद वर्मा, अजमोद मोदी, नंदलाल राणा, क्षेतपाल चौहान, बलराम कड़क, यागिक वर्मा, आदेश त्यागी, पवन शर्मा, विशाल सिखोला, अज्जू खान, जाशिद अंसारी, धनीराम शर्मा, नितिन तेश्वर, प्रशांत शर्मा, अवधेश यादव, नरेंद्र उपाध्याय, लक्ष्मण हांडा, राव अहमद, इदरीश, कुमार, संघर्ष ही आधार” पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि विनोद अग्निहोत्री ने कहा अम्बरीष कुमार एक ऐसे राजनेता थे जिन्हें किसान, मजदूर, गांव ,गरीब के विषयों पर गहरी समझ थी, गांधी, नेहरू, अम्बेडकर, मौलाना आजाद जी के जीवन का उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन में दर्शन देखने को मिलता था,
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि अम्बरीष कुमार और मेरा 50 वर्ष का साथ रहा ,हमने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सफाई मजदूरों, रिक्शा चालक, लकड़ी मजदूरों की लड़ाई के संघर्ष के साथ की ,आज भी हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का काम कर रहे हैं,
पुस्तक विमोचन के अवसर पर लेखक अनंत मित्तल ने कहा इस पुस्तक में उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन के हर पहलुओं को छूने की हमने हर संभव कोशिश की है,
सभा का संचालन अमन गर्ग ने किया,इस मौके परप्रियम्वदा, डा.प्रतिमा कुमार,भव्य, सोमप्रकाश , अश्वनी, मुकुल जोशी, वरुण बालियान, सोम त्यागी, पार्षद राजीव भार्गव, वीना शास्त्री, इसरार सलमानी,अंकित चौहान, शहाबुद्दीन अंसारी, चंद्रशेखर यादव, रियाज अंसारी,नईम कुरैशी, संतोष चौहान, इरफान अंसारी, सत्यनारायण सचान, पार्षद सुहैल कुरैशी, मेहरबान खान, तहसीन अंसारी, संतोष मित्तल,महेश दास , संजीव नैय्यर, धर्मपाल सिंह ठेकेदार, रवि कुमार लड्डू, विजय प्रजापति, राजेंद्र चुटेला, राजेंद्र भारद्वाज, नरेश चनयाना, सुरेंद्र तेश्वर, नीरज मंगल, छम्मा ठेकेदार, अनिल शर्मा, अशोक गुप्ता, प्रदीप त्यागी, विनोद वर्मा, अजमोद मोदी, नंदलाल राणा, क्षेतपाल चौहान, बलराम कड़क, यागिक वर्मा, आदेश त्यागी, पवन शर्मा, विशाल सिखोला, अज्जू खान, जाशिद अंसारी, धनीराम शर्मा, नितिन तेश्वर, प्रशांत शर्मा, अवधेश यादव, नरेंद्र उपाध्याय, लक्ष्मण हांडा, राव अहमद, इदरीश,उपस्थित रहे।

 

 

दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्नMay be an image of 13 people, dais and text

हरिद्वार 27 मार्च) कुलभूषण) को कक्षा 6 से 9 व 11 तक के छात्रों को सत्र 2023-24 में उनकी उपलब्धियों के सम्मान में प्रमाण पत्र, पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों (शिक्षाविदों, नृत्य, संगीत ,कला और100% उपस्थिति) में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि डॉ. रविंद्र सैनी व सुषमा का स्वागत किया, यह कार्यक्रम एक माध्यम है जो छात्रों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। छात्र ट्रॉफी , पदक और प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए रोमांचित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरस्कार वितरण का उद्देश्य कड़ी मेहनत से प्राप्त सफलता को स्वीकार करना है।उन्होंने सत्र में सभी बच्चों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी।कार्यक्रम के अंत  में विद्यालय की  प्रधानाचार्या  पूनम श्रीवास्तव ने छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं

ब्रैकिंग : सुबह सुबह हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, वाहनों की आपस में टक्कर, तीन लोगों की हुई मौत

0

देहरादून, सुबह सुबह दून में भयंकर सड़क दुर्घटना की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार 27 मार्च को सुबह समय करीब 6.00 बजे कुआंवाला जंगल शुरू होने पर दादेश्वर मन्दिर से पहले तीन वाहन मारुति Alto 800 UK07BQ7778, ECO Uk13TA1565 एवं ECO sports UK06AC 6499 की आपस में टक्कर हो जाने पर दुर्घटना ग्रस्त हो गए। जिनमें ECO Uk13TA1565 सवारी वाहन में कुल चालक सहित 07 लोग सवार थे, जिनमें 2 बच्चे 3 पुरुष 2 महिलाएं थीं। जिनमें से 1 महिला, 1 पुरुष व एक बच्चे की मौत हो चुकी है। शेष दोनों वाहन में एक एक लोग घायल है। घायल की कुल संख्या 6 है। जिन्हे 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा गया है। थाना डोईवाला को सूचना प्राप्त हुई कि कुआंवाला क्षेत्र में दड़ेश्वर मन्दिर से पहले कुछ वाहन आपस में टकरा कर दुर्घनाग्रस्त हो गये है, जिसमें वाहन सवार व्यक्तियों को गम्भीर चोटे आयी है, उक्त सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा राहत एंव बचाव कार्य प्रारम्भ किया, मौके से पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा 03 घायलो कोे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के सम्बंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि समय सुबह 06:00 बजे डोईवाला की तरफ से आ रही इको स्पोटर्स कार असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ देहरादून से डोईवाला की ओर जा रहे 02 वाहनो मारूती इको वाहन तथा आल्टो 800 कार से टकरा गई। दुर्घटना के कारणो की जांच की जा रही है।

नाम/पता मृतक :

गौरव कन्वासी पुत्र खुशाल सिंह, निवासी नागपुर पटटी दुर्गा धार, जिला रूद्रप्रयाग, उम्र 32 वर्ष
भुवनेश्वरी देवी पत्नी महादेव पुरोहित, निवासी ग्राम कुहेली, पोस्ट कुरूक्षण, जिला रूद्रप्रयाग,उम्र 30 वर्ष
गौरी पुत्री महादेव पुरोहित, निवासी उपरोक्त, उम्र 05 वर्ष

नाम/पता घायल :

जसमती देवी पत्नी चन्द्रसिंह नेगी, निवासी बालावाला, देहरादून उम्र 76 वर्ष
दिव्यांश नेगी पुत्र रविन्द्र नेगी, निवासी, बालावाला देहरादून, उम्र 07 वर्ष
मनोज पुत्र शिवराज सिंह, निवासी सेलाकुई, देहरादून, उम्र 31 वर्ष
बुद्विराम पुत्र केवल राम निवासी तिलवाडा, रूद्रप्रयाग, उम्र 78 वर्ष
आमिर पुत्र अजहर अली, निवासी प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष

पौड़ी में पाली हाउस में पानी लगा रहे व्यक्ति पर झपटा गुलदार

0

पौड़ी(आरएनएस)। नागदेव पौड़ी रेंज के तहत गडोली खंडाह मोटर मार्ग पर स्थित खरकोटा गांव में एक पॉली हाउस में नेपाली मूल के व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को खरकोटा गांव में मंगल सिंह रौथाण के पॉली हाउस में पानी लगा रहे नेपाली मूल के व्यक्ति 45 वर्षीय महेश थापा पर गुलदार ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि महेश थापा की नजर घात लगाए गुलदार पर पड़ गई और उसने शोर मचाते हुए गुलदार से बचने का प्रयास किया, लेकिन गुलदार ने उसके कान हाथ और पांव में खरौंच लगाते हुए उसे घायल कर दिया गया। महेश थापा को जिला अस्पताल लाकर उसका प्राथमिक उपचार करवाया गया। बताया कि घटना में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।

भाजपा सोशल मीडिया पदाधिकारियों के सम्मेलन दिव्य प्रेम सेवा मिशन, का हुआ आयोजन

0

हरिद्वार  (कुलभूषण )लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी सोशल मीडिया टीम को सक्रिय कर दिया है। इसके लिए भाजपा ने आज हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी के साथ सोशल मीडिया से जुड़े पदाधिकारियों की कार्यशाला और सम्मेलन दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार में आयोजित किया। सोशल मीडिया सम्मेलन में भाजपा के कई सोशल मीडिया एक्टिविस्ट मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सोशल मिडिया के प्रयोग के मूलमंत्र प्रदान किए। आपने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से विकास की बात कैंपेन से जुड़ने के लिए क्यू आर कोड के माध्यम से फेसबुक पेज को लॉन्च किया। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी कुलदीप कुमार ने सभी को सोशल मीडिया की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। संगठन महामंत्री अजय कुमार बताया कि चुनाव की दृष्टि से भाजपा के संगठन की रीति नीति के साथ हम सबको सोशल मीडिया का उपयोग करना है। प्रदेश संयोजक नवीन ठाकुर ने सोशल मीडिया के बारे में तकनीकी जानकारी देते हुए सबको सोशल मीडिया के सदुपयोग के बारे में बताया और कहा कि सोशल मीडिया दोधारी तलवार की तरह है जिसे बहुत सोच समझ के शालीनता के साथ करना है। नमो ऐप के प्रदेश संयोजक अनूप सिंह रावत ने नमो ऐप के बारे सबको जानकारी देते हुए बताया कि नमो ऐप नरेंद्र मोदी जी का एक आधिकारिक ऐप है जिसके माध्यम से मोदी जी के बारे में सारे अपडेट मिलते हैं। कार्यक्रम का संचालन हरिद्वार लोकसभा सोशल मीडिया संयोजक आशीष कुमार झा ने किया। उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर प्रचंड बहुमत से जितने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे उनके द्वारा सभी सोशल मीडिया पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन करने के लिए सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए थे। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सोशल मीडिया के उपयोग और दुर्पयोग के बारे में बताया। इस अवसर पर लोकसभा सह प्रभारी मयंक गुप्ता और आई टी सेल प्रदेश संयोजक अजीत नेगी भी मंच पर उपस्थित रहे। जिला संयोजक मनोज शर्मा, विकास प्रजापति, जयंत शर्मा के साथ लोकसभा की सभी विधान सभाओं और मंडलों के संयोजक, सह संयोजक और सदस्य भी उपस्थित रहे। प्रदेश महिला मोर्चा सोशल मीडिया संयोजक रंजना चतुर्वेदी, प्रदेश सदस्य प्रशांत चमोली, लोकसभा सह संयोजक भुवनेश कुकरेती, लोकसभा सदस्य उमेश पाठक, गौरव पुंडीर, सूरज नेगी, पी एन डिमरी, अंजू बघवार, नीति शर्मा, अमिता गुप्ता, आरती बहुखंडी, नीरज रंधावा, विकास गोयल, आलोक गौतम, विनय तिवारी, तरुण कुमार शुक्ला, शिव शंकर पांडेय, दिनेश पाल, अंश मल्होत्रा, अरुण आर्य, अनुज चौहान, रवीश सैनी, भोला शर्मा, नमन गोस्वामी, अजय कुमार, अरविंद गोयल, संजय गौड़, मोनिका गर्ग, निशा सिंह आदि उपस्थित रहे।

पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने किया अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को नमन

पुण्य तिथी पर पत्रकारों ने अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को किया नमन... -  shouryagatha

हरिद्वार (कुलभूषण )निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के प्रतीक अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्य तिथी पर प्रेस क्लब में पत्रकारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकार थे। कानपुर से प्रकाशित ‘प्रताप‘ के संपादक गणेश शंकर विद्यार्थी ने न सिर्फ पत्रकारिता के नए मानक प्रस्तुत किए और भारतीय समाज में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए निरंतर सक्रिय रहे। 25 मार्च 1931 को कानपुर में संपादायिक दंगे को शांत करने की कोशिश में वे शहीद हो गए थे। एनयूजे अध्यक्ष आदेश त्यागी और वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि अपनी लेखनी से पत्रकारिता के उच्च मुकाम स्थापित करने के साथ लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण अभियान में स्व.गणेश शंकर विद्यार्थी का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर शिवा अग्रवाल, राहुल वर्मा, मुकेश वर्मा, शिवकुमार शर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, संजय रावल, अमित शर्मा, विकास तिवारी, तनवीर अली, धर्मेन्द्र चैधरी, अमरीश कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

देसंविवि व शांतिकुंज में उत्साहपूर्वक मनाई गयी होली

0

हरिद्वार  (कुलभूषण) देवसंस्कृति विश्वविद्यालय तथा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में रंग, गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करते हुए होली के प्रेरणा गीतों के साथ रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शांतिकुंज के श्रीरामपुरम के मैदान में होलिका जलाई गयी। जिसमें सैकड़ों लोगों के प्रतिनिधि के रूप में गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या व शैलदीदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होली पर्व का पूजन सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि जाति, वर्ग भेद के उन्मूलन का महापर्व है- होली। होली के अवसर पर दुर्भावों को मिटाने के लिए आगे आने की जरुरत है। डॉ. पण्ड्या ने कहा कि समाज की ऊर्जा को कुयोग से बचाकर सुयोग में लगाने को विचार क्रांति अभियान का एक महत्त्वपूर्ण चरण मानकर इसे व्यापक रूप दिया जाना चाहिए। वहीं शांतिकुंंज अधिष्ठात्री स्नेहसलिला श्रद्धेया शैलदीदी ने शांतिकुंज के अंतेवासी, देवसंस्कृति विवि परिवार, ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान के वैज्ञानिक व परिवार सहित देश-विदेश से आये हजारों लोगों को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी।
इसके बाद श्रीरामपुरम् मैदान में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में होली का उत्सव मनाया गया। जहाँ देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या की अगुवाई में गुलाल, अबीर एक दूसरे को लगाये और संगीत विभाग के भाइयों ने प्रेरणागीत प्रस्तुत कर उत्साह को दोगुना कर दिया। होली आई आई रे, गुझिया लाई लाई रे, रंग बसंती प्रभा केसरी जैसे अनेक प्रेरणाप्रद गीतों में लोग झूमे। देसंविवि के विद्यार्थियों के साथ विदेशी मेहमान भी अबीर गुलाल के साथ होली के रंग में रंगे दिखाई दिये। पश्चात शांतिकुंज कार्यकर्ता एक-दूसरे के घर पहुंचे और गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी। बधाई देने का क्रम देर शाम तक जारी रहा।
शांतिकुंज मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार गायत्री चेतना केन्द्र पिस्कॉटवे, न्यूजर्सी, अमेरिका सहित देश विदेश में फैले प्रज्ञा संस्थानों में करोड़ों गायत्री परिवार ने अश्लीलता निवारण होली मनाई।

आठ अप्रैल से ही प्रारंभ हो जाएगा घर पर वोट के जरिए मतदान

0

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड में यूं तो मतदान 19 अप्रैल को सम्पन्न होना है, लेकिन घर पर वोट के जरिए मतदान आठ अप्रैल से ही प्रारंभ हो जाएगा। इस बार कुल 15690 मतदाताओं ने घर पर वोट देने के लिए आवेदन किया है।   अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इस बार 85 साल से अधिक उम्र वाले और दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं को घर पर मतदान का मौका दिया है। इसी क्रम में सीनियर सिटिजन श्रेणी में 65177 मतदाताओं में से 10390 और दिव्यांग श्रेणी के 30170 मतदाताओं में से 5576 ने घर पर मतदान के लिए आवेदन किया है। इसके लिए आवेदन की अंतिम समय सीमा 25 मार्च को समाप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस श्रेणी के मतदाताओं से दो चरणों में घर पर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाएगा। पहला चरण आठ से 10 अप्रैल और दूसरा चरण 10 से 12 अप्रैल के बीच होगा। यदि कोई मतदाता इस दौरान घर पर उपलब्ध नहीं हुआ तो फिर उन्हें तीसरा मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग ने इस श्रेणी के वोटर के लिए सक्षम एप भी जारी किया है, जिसमें मतदाता अपने बूथ पर मतदान के लिए डोली, व्हील चेयर, सहायक की मदद मांग सकते हैं।
इसी क्रम में अब तक 1524 ने व्हील चेयर, 994 ने डोली और 5910 ने सहायक के लिए आवेदन किया है। साथ ही नेत्रहीन श्रेणी के मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में भी बैलेट पेपर प्रकाशित किए जा रहे हैं। जोगदंडे ने बताया कि इस बार सरकार ने मतदान ड्यूटी के लिए उत्तराखंड आने वाले अन्य राज्यों के कार्मिकों को भी आयुष्कान के तहत कैशलेस इलाज देने की घोषणा की है। उन्हेांने बताया कि अब तक सी विजिल एप पर 9318 शिकायत दर्ज की जा चुकी ळे, जिसमें से 8930 का निस्तारण किया जा चुका है।

नामांकन के बाद बोले त्रिवेंद्र लक्ष्य 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार

0

-गंगा पूजन कर त्रिवेंद्र ने किया ऑफलाइन नामांकन

-22 मार्च को भाजपा प्रत्याशी ने किया था ऑनलाइन नामांकन

हरिद्वार, राज्य की हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को यहां रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में पहुंच कर ऑफलाइन नामांकन भी कर दिया। इससे पहले, रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के नारे 22 मार्च को ऑनलाइन नामांकन भी किया था।
आज सुबह हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंच कर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सबसे पहले परिवार सहित मां गंगा का पूजन किया और आशीर्वाद लिया। इसके बाद, उन्होंने भाजपा के चुनिंदा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ रोशनाबाद कलेक्ट्रेट पहुंच कर सादगी से ऑफ लाइन नामांकन भी कर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रावत ने चार सैट में नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले, 22 मार्च को ऑनलाइन नामांकन करने के बाद रावत ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के नारे से प्रभावित होकर ऑनलाइन नामांकन किया। उन्होंने तब ये जानकारी भी दी थी कि 26 मार्च को सादगी के साथ ऑफलाइन नामांकन भी किया जाएगा। आज नामांकन के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, राज्य सभा सदस्य कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, बृजभूषण गैरोला, आदेश चौहान. प्रदीप बत्रा पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, संजय गुप्ता, कुंवर प्रणव चैंपियन, स्वामी यतीस्वरानंद, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सादाब शम्स, भाजपा नेत्री रानी देवयानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रावतों की नहीं, विचारधारा की है ये लड़ाई :

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि यह लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है, ये रावतोंं की लड़ाई नहीं है। मैदान में भाजपा और कांग्रेस है। एक तरफ भाजपा की विचारधारा है, जो देश की मिट्टी से निकली हुई है और दूसरी विचारधारा कांग्रेस की है, जो पश्चिम से निकली है। सब जानते हैं कि कांग्रेस के संस्थापक अंग्रेज थे। रावत ने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का देश संकल्प ले चुकी है। आज दुनिया की सबसे पार्टी के कार्यकर्ता के साथ ही जनता भी मोदी जी के 400 पार के संकल्प को सिद्धि तक पहुँचाने जा रही है। चार जून को इसका पता लग जाएगा।